2024

Due to extreme heat in Haryana, the condition of people will become worse, Meteorological Department has issued yellow alert.

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

फतेहाबाद। मई के तीसरे सप्ताह में हरियाणा तपने लगा है। 10 जिलों में तो भीषण गर्मी पड़ रही है। सिरसा में दूसरे दिन भी 47 डिग्री के पार पारा रहा। साथ लगते फतेहाबाद में भी लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। राज्य के 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां का तापमान 46 डिग्री पार हो चुका है।

 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने हालात खराब किए हैं। यही कारण है कि राजस्थान से सटे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी भयंकर लू की चपेट में हैं। संभावना है कि आज या कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

 

हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 12 जिलों में भी हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को अलर्ट किया है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बेवजह घर से बाहर न निकलें। इस दौरान हीट वेव यानी लू की वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी में आज का तापमान

 

राजस्थान

बाड़मेर 46.9℃
टोंक 46.7℃
पिलानी 46.3℃
लूनकरनसर 46.3℃
श्रीगंगानगर 46.2℃
जैसलमेर 46.2℃
करौली 46.2℃
जालौर 46.2℃
फतेहपुर 46.1℃
फालोदी 46.0℃
पोखरण 46.0℃
पिलानी 45.9℃
धौलपुर 45.9℃
नोहर 45.9℃
जोधपुर 45.8℃
बारां 45.6℃
चूरू 45.5℃
कोटा 45.5℃
नागौर 45.5℃
बीकानेर 45.5℃
सँगरिया 45.3℃
सादुलशहर 45.2℃
प्रतापगढ़ 45.1℃
अलवर 44.8℃
डूंगरपुर 44.7℃
जयपुर 44.4℃
अजमेर 43.8℃
सिरोही 43.8℃
चित्तौड़गढ़ 43.6℃
सीकर 43.5℃
जयपुर एग्रो 42.2℃
माउंट आबू 35.9℃

हरियाणा

सिरसा 47.2℃
नूह 46.5℃
सिवानी 46.4℃
बालसमंद 46.2℃
जींद 46.0℃
फरीदाबाद 45.8℃
झज्जर 45.4℃
पेहोवा 45.4℃
हथीन 45.3℃
हिसार 45.3℃
चरखी दादरी 45.2℃
बावल 45.2℃
रोहतक 45.2℃
सांपला 45.0℃
गोहाना 45.0℃
सोनीपत 44.9℃
मानेसर 44.9℃
महेंद्रगढ़ 44.9℃
HAU हिसार 44.8℃
उचानी करनाल 44.8℃
पलवल 44.6℃
भिवानी 44.5℃
गुडगांव 44.4℃
ओट्टू हैड सिरसा 44.3℃
अंबाला 43.9℃
इंद्री 43.7℃
पानीपत 43.7℃
पंचकूला 42.7℃
हथिनीकुंड 42.1℃

चंडीगढ़ शहर 43.7℃

पंजाब

लुधियाना 45.1℃
दसूया 44.3℃
फ़िरोज़पुर 44.2℃
बरनाला 44.2℃
आनंदपुर साहिब 44.0℃
फरीदकोट 44.0℃
गुरुदासपुर 44.0℃
भटिंडा 44.0℃
मोहाली 43.9℃
अमृतसर 43.9℃
जालंधर 43.8℃
लुधियाना Aws 43.8℃
भाखड़ा डैम 43.8℃
लुधियाना PAU 43.4℃
बल्लोवाल 43.3℃
रोपड़ 43.0℃
बलाचौर 42.9℃
रंजीत सागर डैम 42.3℃

दिल्ली

मुंगेशपुर 46.8℃
जनकपुरी 46.8℃
नजफगढ़ 46.7℃
CRPF कैंपस 46.4℃
IGNOU 46.2℃
पीतमपुरा 46.1℃
पूसा 46.0℃
जफरपुर 45.6℃
रिज 45.5℃
आयानगर 45.2℃
नारायणा 45.0℃
उजवा 44.9℃
लोधी रोड़ 44.6℃
पालम 44.2℃
प्रगति मैदान 43.8℃
राजघाट 43.8℃
सफदरजंग 43.7℃

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद 46.3℃
झाँसी 46.2℃
मथुरा 46.1℃
हाथरस 45.6℃
बागपत 45.6℃
नोएडा 45.6℃
प्रयागराज 45.4℃
फुरसतगंज 44.8℃
कानपुर 44.8℃
चित्रकूट 44.7℃
मैनिपुरी 44.7℃
हरदोई 44.5℃
कन्नौज 44.4℃
अलीगढ़ 44.4℃
लखनऊ 44.2℃
सुल्तानपुर 44.0℃
शामली 44.0℃
वाराणसी 43.8℃
बहराइच 43.6℃
सहारनपुर 43.5℃
फरुखाबाद 43.5℃
सीतापुर 43.5℃
गाज़ियाबाद 43.5℃
बुलन्दशहर 43.3℃
जौनपुर 43.3℃
हापुड 43.3℃
गोरखपुर 43.2℃
गाजीपुर 43.1℃
मोरादाबाद 43.0℃
शाहजहांपुर 42.9℃
BHU वाराणसी 42.6℃
बरेली 42.5℃
मेरठ 42.6℃
बिजनौर 42.4℃
मुज़फ्फरनगर 42.0℃
लखीमपुर खीरी 41.0℃
नजीबाबाद 41.0℃
कुशीनगर 39.4℃

हरियाणा में पारा 47 डिग्री पार : फतेहाबाद सहित 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट Read More »

Motorola's new 5G phone is getting the best in the range of up to Rs 20 thousand, amazing look and features are the best

Motorola G84 5G Launch : मोटोरोला का नया 5G फोन, 20 हजार रुपये तक की रेंज में बेस्ट मिल रहा है, जबर्दस्त लुक और फीचर्स है बेस्ट

Motorola G84 5G Launch : मोटो G सीरिज का नया स्मार्टफोन Motorola G85 5G आजकल ग्राहको की जेहन में सुर्खिंयों में छाया हुआ है। जल्द ही कंपनी इस फोन को बाजार में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग डेट के बारें में अभी कोई अधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। बता दें कि इस फोन को हाल ही के दिनों में कुछ यूरोपियन रिटेलर्स की वेबसाइट पर देखा गया है।

 

 

इस फोन को मार्केट में कितने पॉइंट मिले हैं ?
माई स्मार्ट प्राइस कि रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन में ” माल्मो ” कोडनेम वाला प्रोसेसर देने वाली है। ऐसे में यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 हो सकता हैं। गीकबेंच लिस्टिंग के सिंगल-कोर टेस्ट में फोन में फोन को 939 पॉइंट मिले है। वहीं, मल्टी- कोर टेस्ट में फोन को 2092 पॉइंट मिले हैं।

 

 

फोन की कितनी किमत होने के आसार है ?
गीकबेंच लिस्ट के मुताबिक, फोन 8GB रैम से लैस में मिलेगा। इस फोन (Motorola G84 5G Launch) का ओएस ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। यूरोपियन रिटेलर्स की लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिेएंट की कीमत लगभग 27,200 रुपये होगी। लेकिन भारत में यह फोन 20 हजार रुपये के करीब के साथ एंट्री कर सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटोरोला G84 5G के हिसाब से बाजार में एंट्री करेगा।

 

 

Motorola G84 के खासियत फीचर्सों के बारें में जानें

यदि आप इस फोन (Motorola G84 5G Launch) को खरीदना चाहते हो तो, आप इसके फीचर्स के बारें अवश्य जानें

  • कंपनी आपकों इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। साथ ही डिस्प्ले ऑफर के तौर पर 120Hz रिप्रेश रेट को सपोर्ट कर रही है।
  • आपको यह फोन 12GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज में मिल रहा है।
  • आपको इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल रहा है।
  • आपको इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मिलेगा।
  • वहीं आपको इस फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलेगा।
  • आपको इस फोन में बैटरी 5000mAh और फास्ट चार्जिंग 30W मिलेगी।
  • आपको इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरफ्रिंट सेंसर मिलेगा।

Motorola G84 5G Launch : मोटोरोला का नया 5G फोन, 20 हजार रुपये तक की रेंज में बेस्ट मिल रहा है, जबर्दस्त लुक और फीचर्स है बेस्ट Read More »

This Haryanvi song of Sapna Choudhary has been viewed more than one billion times on YouTube, come see which song it is.

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना 

Haryanvi Song Viral : जिस तरह बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग, डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार कहलाती है। वैसे ही सपना चौधरी हरियाणवीं इंडस्ट्री में एक्टिंग और डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार हैं। तकरीबन एक दशक तक सपना चौधरी ने हरियाणा के लोकगीतों के प्रोग्रामों में जाकर हरियाणा इंडस्ट्री में अपनी पहिचान बनाई है। इसलिए तब भी उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है।

 

 

सपना का वो कौनसा गाना है जिसे 1 अरब व्यूज मिले

सपना चौधरी ने एक गाना जो ” तेरी आंख्या का यो काजल ” के बाद से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसलिए जब भी उनका गाना रिलीज होता है तो वायरल (Haryanvi Song Viral) हो जाता है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि सपना चौधरी के गाने शादी-विवाह और हर पार्टी में बजते हैं। हालांकि उनका एक ऐसा गाना है जिसके व्यूज सुनकर आप चौंक जाएंगे !  लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में इस गाने को व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का नाम है ” चटक- मटक “। इस गाने को हरियाणा कि जानमानी लोकप्रिय गायिका रेणुका पंवार ने गाया है।  रेणुका पंवार का एक ओर गाना 52 गज का दामन यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले है।

 

 

कब रिलिज हुआ था ” चटक-मटक ” गाना

सपना चौधरी का ये ” चटक- मटक ” गाना तीन साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने में सपना चौधरी देशी अंदाज में कभी-कभी घंघूट निकालकर डांस कर रही हैं। सपना चौधरी का ये देशी अंदाज इतना अदाकार था कि हर कोई उनके डांस की तारीफ करते लगा था। अब ये गाना इतना वायरल (Haryanvi Song Viral) हो गया है कि, इसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ये गाना 2020 में रिलीज हुआ था। बता दें कि, म्यूजिक और इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी के हैं और इस गाने के डयरेक्टर कुलदीप राठी हैं।

 

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना  Read More »

HBSE announces summer holidays in schools, schools will open again on this day after 1 month

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल

School Summer Vacation Holiday release :  दिन पर दिन बढ़ता जा रहा गर्मी का मौसम आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी बद्हाल बनता जा रहा है। दोपहर की कड़ी तपती धूप में स्कूल से लौटते समय एलकेजी यूकेजी की क्लास के बच्चे अपने मॉं-पापा के ऑंचल की छाया में आईसक्रीम खाते हुए लौटते है। इसी बीच एचबीएसई ने स्कूली बच्चों को गर्मी कि छुट्टियों को लेकर एक खुशखबरी दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का नोटिस जारी किया है।

 

 

कब और कितने दिन छुट्टी होगी ?

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस 1 माह बाद अगले सत्र के साथ 1 जुलाई के दिन सोमवार को स्कूल दोबारा खुलेंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, गर्मीयों की छुट्टी को लागू करने के लिए हरियाणा के सभी शिक्षा विभागों के साथ ही सभी जिला शिक्षा आधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। 

School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल Read More »

सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आस्था मोदी

फतेहाबाद 18 मई। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने निर्धारित है। चुनाव आयोग से मिले दिशा-निर्देशों की अनुपालना के तहत जिला में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का परम दायित्व है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अवसर पर असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का भी सहारा लेते है, तथा सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट डालकर व प्रचार करके आमजन को गुमराह कर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस प्रकार की झूठी व सनसनी फैलाने वाली पोस्ट से समाज में असंतोष की भावना को बढ़ावा मिलता है, वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब होने की संभावना बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को उकसाने का प्रयास करते हैं। इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों से ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखने व खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फेक व लोगों में सनसनी फैलाने वाली पोस्टों पर सख्ती से अंकुश लगाने व ऐसी पोस्ट अथवा अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होने कहा कि भ्रामक व झूठी खबरों/पोस्टो से क्षेत्र में माहौल खराब होता है, वहीं कानून व्यवस्था के लिये भी खतरा पैदा होता है ।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि वे बिना सच्चाई जाने किसी भी पोस्ट व वीडियो को फॉरवर्ड ना करे व अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आमजन, युवाओं व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हे भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते है, ऐसे लोगों से सावधान रहे। एसपी ने जिला में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करवाने की जिला पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जिला के लोगों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को ये भी निर्देश जारी किया गये है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार को रोकने के लिये इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों व युवाओं को जागरूक किया जाए।

सोशल मीडिया पर झूठे व भ्रामक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आस्था मोदी Read More »

Now the darshan of Mata Vaishno Devi will be possible in a short time, this big service for the devotees will start from June.

Mata Vaishno Devi Darshan News : अब माता वैष्णो देवी के दर्शन कम ही समय में होंगे, श्रद्धालुओं के लिए जून से शुरू होगी ये बड़ी सेवा

Mata Vaishno Devi Darshan News :  माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के कम ही समय में विशेष दर्शन करवाने के लिए तैयारी कर रहा है। बता दें कि, माता दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आने वाले जून माह से जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, एक दिन में माता के के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू से सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। 

 

 

हेलीकॉप्टर सेवा में होगा ईतने रुपये का पैकज

श्राइन बोर्ड के मुताबिक, सुविधा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Darshan News) से 2.5 कि.मी दूर पंछी हेलीपैड पर छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष दर्शन की सुविधा भी की जाएगी। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि, श्राइन बोर्ड ” सेम डे रिटर्न ” (एसडीआर) 35 हजार रुपए और ” नेक्सट डे रिटर्न ” (एनडीआर) 50 हजार रुपए प्रति शक्स के हिसाब से दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा। पंछी हेलीपैड पहुंचने पर श्रद्धालुओं को मंदिर तक बैटरी कार सेवा, एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, भैरों मंदिर में प्रार्थना करने के लिए प्राथमिकता टिकट केबल कार और बैटरी कार प्रदान की जाएगी। एनडीआर में भवन और ” अटका आरती ” के कमरे भी सभी एसडीआर सुविधाओं में शामिल हैं।

 

 

 

हेलिकॉप्टर का किराया जानें ?

हालांकि, हेलीकॉप्टर की सर्विस सिर्फ कटरा और सांझीछत के बीच के लिए ही ऑप्शन है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए प्रति शक्स है। बता दें कि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले ही जम्मू और भवन के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस की ईजाजत दे दी है। जबकि श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Darshan News) श्राइन बोर्ड परेशानी मुक्त और सुचारू श्रद्धायात्रा के लिए सेवा शुरू होने से पहले सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है। 

Mata Vaishno Devi Darshan News : अब माता वैष्णो देवी के दर्शन कम ही समय में होंगे, श्रद्धालुओं के लिए जून से शुरू होगी ये बड़ी सेवा Read More »

Big negligence of employees on election duty in Haryana! Votes were put in the ballot box without sealing, villagers created ruckus.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई को होना है, पर चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम तथा विगलांगों एवं बजुर्गों का वोट उनके घर पर कलेक्ट करने का नियम बनाया है। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी लोगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से वोट कलेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान एक मामला सामाने आया है कि, वोट कलेक्ट करते समय चुनावी ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही की हैं।

 

 

 

कैथल में बैलट पेपर बॉक्स को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हरियाणा में कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की एक टीम गांव में विकलांगों व बुजुर्गों के पोस्टल वोट कलेक्ट करने के लिए पहुंची। जहां बैलट पेपर बॉक्स पर सील नहीं लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने का कहना चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये नियमों का चुनाव कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। 

इस तरह ग्रामीणों के हंगामा करने पर एक राजनीतिक दल के लोग भी वहॉं पहुंच गए और मामला बढ़ गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि, जिस बॉक्स में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। उन्हें  विरोध करते हुए कहा है कि, यदि बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की आशंका बनी रहती है।

 

 

 

गांव में पड़ने से पहले कर्मचारियों ने सरपंच को नही दी सूचना

कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने पहुंचे कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के कई नियमों की अवेहलना की है। जैसे गांव के सरपंच को सूचित किये बिना ही गांव में मत कलेक्ट करने घुस गए। ऐसे में मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि, कम से कम जनप्रतिनिधियों को तो इस बारे में पहले सूचित करना चाहिए। इस तरह से चुपचाप आना कहीं ना कहीं गड़बड़ होने के आरोप तो लगेंगे।

मामले पर कैथल के एआरओ अधिकारी ने क्या कहा ?

गांव का ये मामले सामने आने पर एआरओ कैथल सुशील कुमार ने कहा कि, ये पहली बार है ! जब इस तरह से मत कलेक्ट किए जा रहे हैं। कुतुबपुर गांव से ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है। इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से बातचीत करके, जैसे ही ऊपर से आदेश होगा प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगी।

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा Read More »

Sony company launches two best designed smartphones, features will do magic on your heart

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू

Sony New Smart Phone launch : स्मार्टफोन कि दुनिया में लोग उलझे रहते हैं कि, कौन-सा फोन सही दाम मे अच्छा रहेगा और कितनो दिन तक उसकी बैटरी काम करेगी। कुछ ऐसे ही फीचरों को देखकर लोग फोन को पसंद करते हैं। वैसे तो स्मार्टफोन की दुनिया में सोनी ने भी अपना एक अलग कदम रख दिया है। हाल ही में सोनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप फोन सोनी एक्सपीरिया 1 VI,सोनी एक्सपीरिया 10 VI को लॉन्च कर दिया है।

 

 

 

दोनो फोनों के बारे में कुछ काम की बातें
कंपनी दोनों फोन (Sony New Smart Phone launch) को यूरोपीय मार्केट में पेश किया है। दोनो फोनों को दमदार कैमरा, डिस्प्ले और बेस्ट डिजाईन है। फ्लैगशिप सोनी एक्सपीरिया 1 VI में 12Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच OLED डिस्प्ले है, साथ ही इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है। इसके विपरीत, सोनी एक्सपीरिया 10 VI अच्छी कीमत में आता है। इसमें 6.1 इंच की छोटी स्क्रीन मिलती है।

 

 

 

जानें दोनों फोनों की कीमत
दोनों फोनों (Sony New Smart Phone launch) का डिजाइन दिखने में एकदम दमदार है। सोनी एक्सपीरिया 1 VI की स्टार्टिंग कीमत लगभग 1,17,400 रुपये है। जबकि सोनी एक्सपीरिय 10 VI के 8GB RAM + 128GB मॉडल की स्टार्टिंग कीमत लगभग 31 हजार रुपये है। दरअसल, अब तक यें भारत में लॉन्च नहीं किये गये हैं।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 1 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2340 pixel) OLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+12MP+12MP है और फ्रंट कैमरा 12MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

 

 

 

सोनी एक्सपीरिया 10 VI के खास फीचर्सो के बारें में

इस फोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 है।
इस फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट है।
इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और 60Hz रिफ्रेश रेट है।
इस फोन का रैम और स्टोरेज 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज है।
इस फोन का रियर कैमरा 48MB+8MP है और फ्रंट कैमरा 8MP है।
इस फोन की बैटरी 5,000 mAh है और फास्ट चार्जिंग 30W है।

Sony New Smart Phone launch : सोनी कंपनी ने लॉन्च किए बेस्ट डिजाईंनिंग वाले दो स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपके दिल पे जादू Read More »

Canadian government gave a big order! If anyone wants to go to Canada then definitely go for these proofs

Canada Citizen News : कनाडा सरकार ने दिया बड़ा आदेश ! अगर किसी कनाडा में रहना है, तो दिखाने होगी ये प्रमाणिकता

Canada Citizen News :  कनाडा सरकार ने कनाडा में बसने के प्रति निष्टा रखने वाले लोगों के लिए एक आदेश जारी किया है। कनाडा सरकार ने कनाडा की नागरिता के लिए एक अधिकारिक घोषणा की है कि, 28 मई, 2024 से एक्सप्रेस एंट्री के लिए संपत्ति के नए प्रमाण दस्तावेजों की जरुरत होगी। कनाडा के नए नियमों के मुताबिक, नागरिकों को बसने के लिए और संपत्ति दिखाने के लिए धन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि, मतलब उनके पास कनाडा में बसने के लिए आवश्यक पर्याप्त धन है या नहीं।

 

कनाडा मे बसने के लिए नए नियमों में क्या जिग्र किया गया है ?

अगर आवेदक बसने के लिए कनाडा सरकार का निमंत्रण अनुरोध स्वीकार करता है, तो अपने पास मौजूद धन का आवश्यक लिखित प्रमाण देना होगा। वहीं अपडेट के कारण फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम और फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदक प्रभावित होंगे। ऐसे में कनाडा सरकार धन के प्रमाण की मांग करती है। क्योंकि वो यह सुनिश्चित करती है कि आवेदकों के पास देश में आगमन पर खुद का समर्थन करने के लिए वित्तीय संसाधन हों।

कनाडा में बसने के लिए प्रोफाइल को अपडेट करें

कनाडा बसने में वाले नागरिको (Canada Citizen News) को कनाडा सरकार ने अपनी प्रोफाइल को भी अपडेट करने के भी आदेश जारी किये है। कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री के आवेदकों को 27 मई, 2024 तक फंड के नए प्रमाण के साथ अपने प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए कहा है। हालांकि, अपडेट से पूल में रैंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और प्रोफाइल जमा करने की तारीख और समय वही रहेगा।

अगर कोई कनाडा का नागरिक (Canada Citizen News) अनुभव वर्ग के अनुसार आवेदन जमा किया है, या फिर कनाडा में काम करने के लिए अधिकृत है और उसके पास वैध नौकरी की पेशकश है ! तो नागरिकों को यह दिखाने की जरुरी नहीं है। अगर उनके पास अपने और अपने परिवार का समर्थन करने के लिए आवश्यक राशि है, तभी वें नियमों के तहत आवेदन करने के बाद भी कनाडा में रह सकते हैं।

प्रमाणिकता में कितने पैसे की आवश्यकता होगी

  • single applicant को कैनेडियन डॉलर (CAD) 14,690 रुपये का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रमाण प्रस्तुति में दो व्यक्तियों के परिवार के लिए CAD 18,288 रुपये का होना आवश्यक है।
  • तीन व्यक्तियों के परिवार के लिए CAD 22,483 रुपये का होना आवश्यक है।
  • चार लोगों के परिवार के लिए CAD 27,297 रुपये का होना आवश्यक है।
  • पाँच लोगों के परिवार के लिए CAD 30,690 रुपये का होना आवश्यक है।
  • छह लोगों के परिवार के लिए CAD 34,917 रुपये का होना आवश्यक है। 
  • सात लोगों के परिवार के लिए CAD 38,875 रुपये का होना आवश्यक है।
  • प्रमाण प्रस्तुति में सात से अधिक सदस्यों वाले परिवार के लिए, प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य के पास CAD 3,958 होना चाहिए।

 

Canada Citizen News : कनाडा सरकार ने दिया बड़ा आदेश ! अगर किसी कनाडा में रहना है, तो दिखाने होगी ये प्रमाणिकता Read More »

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी

HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders
Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?

स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर  शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

 

 

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी Read More »