2024

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव

Haryana Rain alert : हरियाणा में शनिवार रात से मौसम बदल जाएगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 16 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

इस दौरान चलने वाली हवा की स्पीड भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश (Haryana Rain alert) की भी संभावना बन रही है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इसको देखते हुए मौसम विभाग (Haryana Rain alert) ने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में ऑरेंज अलर्ट और पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखीदादरी में यलो अलर्ट जारी किया है।

 

किसानों के लिए अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल सूखी खड़ी हुई है। हरियाणा (Haryana Rain alert) में संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जहां तक संभव हो वहां तक सूखी हुई फसलों की कटाई कर सुरक्षित कर लें।

13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली मध्यप्रदेश सहित उतरी भारत में तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। कुछ स्थानों पर जबरदस्त ओलावृष्टि व तुफानी बारिश की संभावना है।

इस कारण से गेहूं कटाई में देरी

इस साल लंबे समय तक ठंड मौसम रहने की वजह से हरियाणा (Haryana Rain alert) में गेहूं कटाई में देरी हो रही है।हालांकि, राज्य में 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मंडियों में अभी तक गेहूं के एक भी दाने की आवक नहीं हुई है।

कई मंडियों में तो सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है। उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी से गेहूं की पैदावार 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।

 

39 डिग्री पार हुआ पारा

हरियाणा में फिलहाल गर्मी (Haryana Rain alert) का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

वहीं प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं भिवानी का 19.3 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव Read More »

Choutala Political Family fight : भतीजे दुष्यन्त की चाचा अभय को चुनौती: बोले- INLD सभी 10 सीटों पर कैंडिडेट उतार कर दिखाएं, गठबंधन की बात सिर्फ ओपी चौटाला करेंगे

Choutala Political Family fight : जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक होने की चर्चा के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय सिंह चौटाला पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर उनकी दम हो तो वह सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारकर दिखाएं।

साथ ही उन्होंने चाचा को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया। वहीं परिवार के एक होने की पहल पर दुष्यंत सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) ने कहा कि यह अजय सिंह चौटाला के लेवल पर नहीं हो सकती है।

इसकी वजह यह है कि परिवार के मुखिया ओपी चौटाला साहब हैं, उनके लेवल पर ही यह पहल हो सकती है। डिप्टी सीएम ने यह भी खुलासा किया कि INLD और JJP के एक होने पर कभी भी चर्चा नहीं हुई है।

 

INLD को 2% वोट शेयर की चिंता

जननायक जनता पार्टी लोक सभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अगर इंडियन नेशनल लोकदल में दम है तो वह भी 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़े। डिप्टी सीएम ने कहा कि INLD को घबराहट है कि वो चुनाव में यदि 2% वोट न ले पाएं, तो उनका पार्टी सिंबल चला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर रोज़ बयान बदलने वाला पॉलिटिशियन जनता के सामने साफ़ हो जाता है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अभय चौटाला (Choutala Political Family fight ) अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी के साथ कर लें। उनकी मंशा साफ़ है अगर उनके पास उम्मीदवार नहीं है तो चुनाव न लड़वाने के बहाने क्यों ढूंढते हैं।

 

BJP को नई कांग्रेस बताया

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 लोकसभा सीटों पर मज़बूत उम्मीदवार उतारेगी और करनाल का उपचुनाव भी मज़बूती से लड़ेगी। नायब सिंह सैनी को हराना हमारा टारगेट है, अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने की जिसको भी ज़िम्मेदारी देंगे वो चुनाव लड़ेगा, चाहे वो मैं भी क्यों ना हूं।

आज BJP भी नई कांग्रेस है, 10 में से छह उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर ही आए हैं। चुनाव में सबको पता लग जाएगा कि भाजपा की B टीम कौन है और C टीम कौन है।

 

एक होने के बयान पर INLD नेता सुना चुके खरी-खरी

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) के इनेलो और जेजेपी के एक होने के बयान इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) खरी-खरी सुना चुके हैं। अभय चौटाला कह चुके हैं कि ये स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे, लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े-बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपए हजम कर गए।

इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं। उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है। ये चौ. देवीलाल (Choutala Political Family fight ) के नाम पर कलंक हैं। इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला साफ कर चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है।

Choutala Political Family fight : भतीजे दुष्यन्त की चाचा अभय को चुनौती: बोले- INLD सभी 10 सीटों पर कैंडिडेट उतार कर दिखाएं, गठबंधन की बात सिर्फ ओपी चौटाला करेंगे Read More »

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों पर आज फाइनल मुहर लगेगी। दिल्ली में होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में 9 नामों पर चर्चा के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले हुई हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में बनाए गए पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा की रोहतक सीट (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के साथ अन्य सीटों के प्रचार पर फोकस करेंगे। इसकी पुष्टि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने खुद की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 2 सीटों पर पार्टी महिला उम्मीदवार उतार रही है।

ये होंगी कांग्रेस की महिला उम्मीदवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। सैलजा को कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) के कुछ नेता अंबाला से चुनाव लड़वाना चाहते थे, मगर सैलजा ने सिरसा में रुचि दिखाई है। माना जा रहा है कि सैलजा का सिरसा से टिकट लगभग तय है।

पार्टी का दूसरा महिला चेहरा श्रुति चौधरी होंगी। उन्हें पार्टी भिवानी-महेंद्रगढ़ से टिकट देगी। इससे पहले वह यहां से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि भिवानी में महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह की वजह से पेंच फंसा था।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) नेतृत्व श्रुति को टिकट देने के पक्ष में था, लेकिन हुड्डा गुट ने यहां राव दान सिंह को लेकर अड़ा था, लेकिन बाद में श्रुति के नाम पर सहमति बन गई।

 

हिसार से बृजेंद्र ही लड़ेंगे चुनाव

लंबी जद्दोजहद के बाद हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का टिकट लगभग तय है। बृजेंद्र सिंह इससे पहले भी इस सीट से भाजपा की टिकट पर सांसद रह चुके हैं, हाल ही में वह इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं फरीदाबाद से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, अंबाला (Haryana Congress Lok Sabha candidate Update) से विधायक वरुण मुलाना, भिवानी महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के नाम तय माने जा रहे हैं।

गुरुग्राम में राज बब्बर को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन यहां पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नाम पर भी चर्चा हुई है। सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया जा सकता है। कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह राठौर व पानीपत निवासी बुल्ले शाह के नामों पर भी चर्चा हुई है।

 

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट बनी चुनौती

हरियाणा कांग्रेस के लिए करनाल सीट अभी भी चुनौती बनी हुई है। यहां NCP नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा को टिकट मिलना संभव है, लेकिन यहां पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई है। इससे पहले इस सीट से फिल्म अभिनेता संजय दत्त के चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी, लेकिन इस चर्चा को संजय दत्त ने खुद ही खारिज कर दिया था।

यहां से भाजपा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को प्रत्याशी बनाया है। खट्‌टर 2014 और 2019 से लगातार 2 बार विधायक रह चुके हैं।

Haryana Congress Lok Sabha candidate Update : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की हुई फाइनल लिस्ट तैयार , भूपेंद्र हुड्‌डा नहीं लड़ेंगे चुनाव, 2 महिला कैंडिडेट को टिकट संभव Read More »

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Meta WhatsApp AI : एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने जबसे कदम रखा है, तभी इंसानों के मन में एक डर सताया हुआ है। कहीं ये हमारी नौकरी न खा जाएं। दरअसल , टेक कंपनियां पहले ही क्लियर कर चुकी है कि, AI कभी भी इंसानों की नौकरी नहीं खा पाएगा।

कई बड़ी टेक कंपनियां ये क्लेम कर चुकी हैं कि, AI कितना भी आगे चला जाए, लेकिन इंसानों जितना दिमाग नहीं ला पाएगा। लेकिन ये AI हर जगह पहुंच चुका है। पहले फोन, फिर लैपटॉप, उसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, लेकिन अब ये आ चुका है। Meta के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप WhatsApp पर जी हां AI अब आपके WhatsApp में भी आ गया है।

मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब आप AI से वॉट्सऐप (Meta WhatsApp AI ) पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं। कंपनी ने एड चैट के आइकन के ऊपर AI के आइकन को जोड़ा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि, कैसे ये AI सपोर्ट करेगा।

 

कैसे काम करेगा WhatsApp का एआई ?

जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, ‘Ask Meta AI anything’

👉 ‘Get answer to any queries’- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।

👉 ‘Express Yourself’- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर

👉 ‘Personal Messages Stay Private’- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी (Meta WhatsApp AI ) को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे।

 

Terms & Conditions को पढ़ने के बाद ही कंट्यूइन करें

व्हाट्स ऐप के सभी Terms & Conditions को पढ़ने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान रहे आप कंटीन्यू तभी करें, जब आपको Meta की तरफ से दी गई डीटेल्स (Meta WhatsApp AI ) स्वीकार हो। इसके बाद आपको वहां फिर से ‘Ask Meta AI anything’ ऑप्शन नजर आएगा, जहां मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं।

जैसे की Draft a fashion podcast, Let’s play 90’s trivia, Renewable Energy, Music streaming recs. हमने क्लिक किया Music के ऑप्शन पर, जहां AI ने ये जवाब दिया।

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ? Read More »

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा

Jind Unemployed Youth Protest :  सीईटी की भर्ती को पूरा करवाने समेत सरकार द्वारा वायदे के अनुसार 60 हजार भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार युवा जींद में जुटे। यहां जाट धर्मशाला से लेकर शहर से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय तक बैंड-बाजे, रथ के साथ बारात निकाली गई और कार्यालय में पहुंचकर मांग पत्र तथा दूल्हे का सेहरा कार्यालय में सौंपा।

 

युवा नेता दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, दीपक लाठर, प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि पिछले चार साल से प्रदेश में कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई है। यहां तक की पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले दस साल से लंबित है। लंबे समय से प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर है।

 

हरियाणा सरकार (Jind Unemployed Youth Protest) ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो दिया लेकिन विडंबना यह है कि वही बेटियां आज पेपर देने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो वह सरकार का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे और गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे।

 

युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) की मांग है कि सरकार जल्दी से जल्द सभी भर्तियों को निकाला जाए। जिन भर्तियों का पेपर हो चुका जैसे ग्रुप 56-57 उनको जल्दी से पूरा कर नई भर्ती निकाली जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, लेकिन वह अपने इस वादे से पीछे हटे।

 

फिर उन्होंने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं किया। उन्होंने फिर कहा कि ग्रुप 56-57 की और ग्रुप सी की बाकि भर्ती ग्रुप डी से पहले करने की बात कही थी, लेकिन वह फिर से अपनी बात से पलट गए। वहीं अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में युवाओं (Jind Unemployed Youth Protest) में काफी रोष है।

Jind Unemployed Youth Protest : जींद में जुटे प्रदेश भर के बेरोजगार युवा, निकाली बेरोजगारों की बारात, भाजपा कार्यालय में रखा दूल्हे का सेहरा Read More »

electricity Bill waived : सरकार द्वारा सभी लोगों का बिजली बिल माफ हो रहा है, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

electricity Bill waived : मिडिल क्लास के लोगों के लिए यूपी सरकार बिजली बिल कटौती या बिजली बिल माफी का एक तोहफा दिया है। बता दें की, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मध्यम आय वर्ग के नागरिकों के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू की गई है। जिसके तहत नागरिकों को केवल ₹200 बिजली बिल (electricity Bill waived) का भुगतान करना होगा और यदि बिजली बिल ₹200 से कम है, तो नागरिकों को मूल बिल का ही भुगतान करना होगा।

 

किन नागरिकों को नहीं मिलेगा योजना (electricity Bill waived) का लाभ

गौरतलब है की, इस योजना का लाभ उन नागरिकों को नहीं मिलेगा जो 1000 वॉट से अधिक का एसी या हीटर का उपयोग करते हैं। योजना का लाभ केवल पंखा, ट्यूब लाइट और टीवी आदि का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ही दिया जाएगा। यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं।

आए जानें बिजली बिल माफ़ी (electricity Bill waived) योजना क्या है ?

योजना के तहत नागरिकों को केवल ₹200 बिजली बिल का भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 1000 वॉट से कम बिजली की खपत करते हैं। घरेलू उपभोक्ता जो केवल 2 किलोवाट या उससे कम बिजली मीटर का उपयोग करते हैं। जिसका लाभ मध्यम आय वर्ग के नागरिकों को दिया जाएगा।

वे इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं और योजना का लाभ छोटे जिलों और गांवों के नागरिकों को दिया जाएगा। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि, योजना के तहत 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं को बिजली माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। ताकि नागरिकों को बिजली बिल (electricity Bill waived) में राहत मिल सके और उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके।

 

बिजली बिल माफी (electricity Bill waived) योजना के लाभ एवं पात्रता

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना शुरू की गई है जिसमें नागरिकों को बिजली बिल के लिए केवल ₹200 तक का भुगतान करना होगा।

यदि उपभोक्ता का बिजली बिल 200 रुपये से कम है, तो उसे केवल मूल बिल (electricity Bill waived) का भुगतान करना होगा।

अगर उपभोक्ता 1000 वॉट से अधिक के एसी या हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

बता दें की, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो पंखा, ट्यूब लाइट और टीवी का उपयोग करते हैं।

2 किलो वॉट या उससे कम बिजली मीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।

योजना का लाभ केवल छोटे जिलों और गांवों के नागरिकों को ही दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के 1.70 करोड़ उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना यूपी 2024 का लाभ मिलेगा।

यूपी बिजली बिल माफी योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी ही उठा सकेंगे।

यूपी बिजली बिल माफी (electricity Bill waived) योजना 2024 के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार हैं

आयु प्रमाण पत्र
राशन पत्रिका
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी।
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पुराना बिजली बिल

electricity Bill waived : सरकार द्वारा सभी लोगों का बिजली बिल माफ हो रहा है, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन Read More »

Froud UPI ID Payment : अगर पैसा ट्रांसफर गलत यूपीआई आईडी पे हो जाता है, तो ये करें काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस

Froud UPI ID Payment : आजकल डिजीटल पेमेंट का जमाना है। गांव के मोहले से लेकर शहर के बड़े बाजार तक लोग सामान खरीदते समय कैस देने की जगह यूपीआई स्कैन करके पेमेंट करते है। लेकिन पेमेंट करते समय लोग कई बार जल्दबाजी में भी कई बार गलती कर बैठते है। क्योंकि लोग गलत यूपीआई आईडी (Froud UPI ID Payment) पर पैसे ट्रांसफर कर बैठते है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं हैं। अब एक ऐसी स्कीम आ गई हैं, जिससे गलत आईडी पर भेजे हुए पैसे जल्द वाफिस आ जाते है।

देशभर में डिजिटल इंडिया का रूतबा जमा हुआ है। यही कारण है कि, देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक क्रांति की तरह काम कर रहा है। ऐेसें में इसने लेनदेन की आदत को पूरी तरह से बदल दिया हैं।

आपको बता दें कि यूपीआई ने सबकुछ बेहद आसान और तेज कर दिया है। आप कुछ क्षण में क्यूआर स्कैन करके पूरी सुरक्षा के साथ आपका पैसा ट्रांसफर और पेमेंट हो जाता है। दरअसल कि, कई बार लोग गलती से लोग किसी और के खातों में पैसा भेज देते हैं। उसके बाद परेशान होते हैं कि हमारे साथ स्कैम या धोका हो गया है।

मगर अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। अगर आपके साथ कुछ ऐसा होता है, तो आप ये काम करें। जिससे आपके पैसे वाफिस आ सकते हैं। आपको इसके लिए बैंक के सर्विस कॉल सेंटर में फोन करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाईन एनपीसीएल पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

क्या करें जब आपका पैसा गलत आईडी पर ट्रांसफर हो जाता है

अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। अब आपको बस अब ये काम करना हैं। जैसे ही गलत यूपीआई आईडी (Froud UPI ID Payment) पर पेमेंट हो जाए तो सबसे पहले बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर को कॉल करें। आप चाहे तो यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर 18001201740 पर फोन करके भी शिकायत की जा सकती है। जिसमें पेमेंट की पूरी जानकारी देनी होगी। आरबीआई ने भी इस बारे में लोगों को जानकारी देनी होगी।

आरबीआई के नियमों के अनुसार अपने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को सबसे पहले गलत पेमेंट की जानकारी देकर रिफंड जल्दी हासिल कर सकते हैं। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पे या यूपीआई (Froud UPI ID Payment) ऐप के कस्टमर केयर सपोर्ट में कॉल करके फॉर्ड मामले की जानकारी देनी होगी।

 

एनपीसीएल पोर्टल पर कैसें करे कंप्लेंट ?

अगर फिर भी आपको कहीं कस्टमर सर्विस से मदद नहीं मिल पाती है तो आप एनपीसीएल पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। सबसे पहले आप एनपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पर आप गेट इन टच पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसमें नाम, ईमेल आईडी जैसी तमाम जानकारी भरना होगा। इसे अब सबमिट कर दें।

अब आगे बढ़ने पर Dispute Redressal Mechanism को सेलेक्ट करें। कंप्लेंट सेक्शन के तहत ट्रांजेक्शन डिटेल्स को एंटर करें। अब जिसमें यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी, वर्चुअल पेमेंट पता, अमाउंट ट्रांसफर्ड, डेट ऑफ ट्रांजेंक्शन, ईमेेल आईडी और मॉबाइल नंबर शामिल होगा। जहां कारण पूछा जाएगा वहां पर Incorrectly transferred to another account को सेलेक्ट करें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें।

 

ट्रांजेक्शन के बाद कितने दिन में करें शिकायत ?

जब गलत ट्रांजेक्शन होता है तो तुरंत शिकायत करना होगा। ट्रांजेक्शन के तीन दिन के अंदर शिकायत करना आवश्यक हैं। अगर तीन दिन के बाद आप लेट हो जाते हो, शिकायत करने पर पैसा वापस आने की कोई गारंटी नहीं होती है।

Froud UPI ID Payment : अगर पैसा ट्रांसफर गलत यूपीआई आईडी पे हो जाता है, तो ये करें काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस Read More »

Anaaj Mandi rate update : राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव, कहां सबसे महंगी सरसों और ग्वार मिलेगी , आये जानें

Anaaj Mandi rate update : रायसिंहनगर अनाज मंडी अपडेट

ग्वार अराइवल 40 क्विंटल भाव 4950 से 5050 रुपये, जौ अराइवल 15,000 क्विंटल भाव 1625 से 1670 रुपये, चना अराइवल 1500 क्विंटल भाव 5700 से 5885 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

 

श्री गंगानगर मंडी का रेट

श्री गंगानगर मंडी का रेट 12/04/2024 : सरसों 3950-4966 रुपये, जौ 1575-1811 रुपये, ग्वार 4535-4647 रुपये, चना 5681-5926 रुपये, गेहूं 2101-2406 रुपये/क्विंटल के रहे।

 

नोहर अनाज मंडी के भाव (Anaaj Mandi rate update )

नोहर अनाज मंडी के भाव 12 अप्रैल 2024 : ग्वार 5080-5200 रुपये, चना 5770-6000 रुपये, अरंडी 5000-5665 रुपये, सरसों 4600-4900 रुपये, जौ 1400-1750 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका।

 

श्री विजयनगर मंडी के भाव

श्री विजयनगर मंडी 12 अप्रैल 2024 : सरसों 4294-4839 रुपये, जौ 1650-1717 रुपये, गेंहू 2314-2447 रुपये, ग्वार 4600-4811 रुपये, चना 5401-5671 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

 

संगरिया कृषि उपज मंडी समिति के भाव

संगरिया कृषि उपज मंडी समिति दिनांक 12.04.2024: ग्वार 4871 से 4991 रुपये, जौ 1300 से 1731 रुपये, सरसो 4340 से 4882 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।

 

सरदारशहर मंडी के भाव

सरदारशहर मंडी भाव 12/04/2024: सरसो 38 lab 4500-4625 रुपये, 40 lab 4650- 4750 रुपये, ईसबगोल 10000-11500 रुपये, जौ 1600-1725 रुपये, ग्वार 5000-5150 रुपये, गेहूं 2300-2450 रुपये, चुगा 5000-5500 रुपये, मुंगफली खळा 4500-5500 रुपये, मोठ 5400-5901 रुपये, मूंग 7500-8501 रुपये, चणा 5500-5750 रुपये, मेथी 4800-5300 रुपये, जीरा 19000-21000 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।

 

आदमपुर अनाज मंडी के भाव (Anaaj Mandi rate update )

आदमपुर अनाज मंडी का भाव 12/04/2024: सरसों बोली (Leb 42.25 + 5.50) 5025 रुपये, ग्वार 4600-5136 रुपये, नरमा 6001-6826 रुपये, चना 5640-5862 रुपये, जौ 1300-1786 रुपये प्रति क्विंटल का बोला गया।

 

ऐलनाबाद मंडी के भाव

ऐलनाबाद मंडी भाव 12 अप्रैल 2024 : नरमा 6401-6850 रुपये, सरसों 4400-5080 रुपये, गुवार 4700-4950 रुपये, चना 5800-5900 रुपये, जौ 1300-1750 रुपये प्रति क्विंटल।

 

फतेहाबाद मंडी के रेट

फतेहाबाद मंडी का रेट 12 अप्रैल 2024 : जो भाव 1800 रुपये, सरसों भाव 4800 रुपये, नरमा 6000 से 6800 रुपये, कपास 6300 रुपये/क्विंटल।

 

बरवाला मंडी के भाव

बरवाला मंडी भाव 12-04-2024: जौ भाव 1791 रुपये, नरमा 6900 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

 

सिरसा अनाज मंडी के भाव

सिरसा अनाज मंडी भाव 12–04-2024: नरमा भाव 5500-6900 रुपए, कपास भाव 6200-6580 रुपए, गेहूं भाव 2200-2235 रुपए (Pvt.), गेहूं भाव 2275 रुपए (Govt.) जौ भाव 1500-1700 रुपए, PB-1 धान भाव 3400-3700 रुपए, 1401 धान भाव 3800-4200 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।

Anaaj Mandi rate update : राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव, कहां सबसे महंगी सरसों और ग्वार मिलेगी , आये जानें Read More »

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : आज आपका दिन उदारवादी रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

🔅 कृपया ध्यान दें👉
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

Aaj ka Rashfal 13 April 2024 : आज आपका दिन उदारवादी रहेगा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी Read More »

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

 

आज का राशिफल 13 अप्रैल 2024 Read More »