2024

Bhupendra Hooda is the real boss of Congress in Haryana, ticket was given to the one who advocated on 7 out of 10 seats, shock to SRK faction

Haryana Congress : भूपेंद्र हुड्डा ही हरियाणा में कांग्रेस के असली बाॅस, 10 में से 7 सीटों पर जिसकी पैरवी की, उसी को टिकट, एसआरके गुट को झटका

Haryana Congress : कांग्रेस हाईकमान ने साफ कर दिया है हरियाणा में कांग्रेस के असली बॉस भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ही हैं। कांग्रेस उनके ही नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। क्योंकि कांग्रेस ने गुरुवार देर रात हरियाणा में 8 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की चली है। 8 में से 7 प्रत्याशी भूपेंद्र हुड्डा समर्थक हैं।

इससे सैलजा-सुरजेवाला और किरण गुट को झटका लगा है। सिरसा की सीट कुमारी सैलजा (Haryana Congress) को अपने प्रभाव से मिली है, बाकी पर हुड्डा समर्थकों को टिकट मिले हैं। फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, करनाल, हिसार, रोहतक और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर टिकट हुड्‌डा अपने करीबियों को दिलाने में कामयाब रहे।

भिवानी-महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का टिकट कटवाने में भी हुड्‌डा कामयाब रहे। दोनों ही हुड्‌डा के विरोधी माने जाते हैं। वहीं गुरुग्राम सीट पर भी हुड्‌डा फिल्म स्टार राज बब्बर को टिकट दिलवाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। यहां से कैप्टन अजय यादव भी टिकट मांग रहे हैं।

 

 

 

बेटे के लिए सेफ की रोहतक सीट

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा (Haryana Congress) को पिछली बार की तरह रोहतक से ही टिकट दिलवाया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में पंजाबी, सोनीपत में ब्राह्मण और भिवानी-महेंद्रगढ़ में अहीर को टिकट दिलवाकर बेटे दीपेंद्र हुड्डा की रोहतक सीट सुरक्षित कर ली है। रोहतक की सीट पर इन सभी जातियों का दबदबा रहा है। पिछली बार पंजाबी, ब्राह्मण और अहीर वोटों को साधने में दीपेंद्र हुड्‌डा कामयाब नहीं हो पाए थे और थोड़े अंतर से भाजपा के डॉ. अरविंद शर्मा से हार गए थे।

 

 

 

भिवानी महेंद्रगढ़, अंबाला, सोनीपत और हिसार में भी हुड्‌डा की चली

ऐसा माना जा रहा था कि अंबाला, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार (Haryana Congress) में सीट सैलजा-सुरजेवाला और किरण गुट की चलेगी। मगर हाईकमान ने इन सभी दरकिनार कर दिया। अंबाला से हुड्‌डा के खास समर्थक माने जाने वाले वरुण चौधरी को टिकट मिला है। वरुण अंबाला की मुलाना सीट से मौजूदा विधायक हैं। यहां हुड्‌डा विरोधी गुट रेणु बाला को मैदान में उतारना चाहता था।

 

हिसार से हुड्‌डा जयप्रकाश उर्फ जेपी को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे। सैलजा-सुरजेवाला और किरण गुट जयप्रकाश के नाम का लगातार विरोध कर रहे थे। वह हिसार से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह और चंद्रमोहन का नाम आगे बढ़ा रहे थे, मगर हाईकमान ने हुड्‌डा की पसंद से हिसार से तीन बार के सांसद रहे जयप्रकाश को टिकट दिया है। इसी तरह सोनीपत (Haryana Congress) से सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया है। यहां हालांकि हुड्‌डा कुलदीप शर्मा के लिए भी लॉबिंग कर रहे थे, मगर सतपाल भी उनकी पसंद हैं।

 

 

 

लोकसभा चुनाव के बहाने हुड्‌डा ने निकाले अपने कांटे

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने लोकसभा चुनाव के बहाने अपनी राह के सभी कांटे निकाल दिए हैं। कुमारी सैलजा विधानसभा से टिकट मांग रही थीं और हुड्‌डा चाहते थे वह लोकसभा आए ताकि अगर सैलजा की जीत या हार होती है तो दोनों सूरत में हुड्‌डा को फायदा होगा। दोनों ही सूरत में वह मुख्यमंत्री पद (Haryana Congress) की दावेदारी से दूर रहेंगे। इसी तरह भिवानी-महेंद्रगढ़ से अपनी पसंद के प्रत्याशी राव दान सिंह को टिकट दिलवाकर बंसीलाल परिवार के प्रभाव को कांग्रेस में कम कर दिया है। किरण चौधरी भी समय-समय पर भूपेंद्र हुड्‌डा को चुनौती देती रही हैं।

इसी तरह चौधरी बीरेंद्र सिंह बेटे बृजेंद्र सिंह के बहाने कांग्रेस में दोबारा मजबूती से एंट्री लेना चाहते थे। वह खुद को गांधी परिवार का नजदीकी बताते हैं। चर्चा थी कि बृजेंद्र सिंह को हिसार या सोनीपत से टिकट मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां भी हुड्‌डा की चली।

Haryana Congress : भूपेंद्र हुड्डा ही हरियाणा में कांग्रेस के असली बाॅस, 10 में से 7 सीटों पर जिसकी पैरवी की, उसी को टिकट, एसआरके गुट को झटका Read More »

Udaybhan's statement on the cancellation of Brijendra Singh's ticket, Rao Dan Singh is taking Dharamveer lightly in Bhiwani.

Haryana Congress news : बृजेंद्र सिंह का टिकट कटने पर उदयभान का आया बयान, भिवानी में धर्मवीर को हल्के में ले रहे राव दान सिंह

Haryana Congress news : हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने कई दौर चले बैठकों के बाद आखिरकार लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कई प्रत्याशी टिकट की रेस में डार्क हॉर्स साबित हुए हैं। कयासों के मुताबिक टिकट की रेस में आगे चल रहे लोगों को पीछे छोड़ते 8 नामों की जारी हुई सूची में अपना नाम शामिल करवाने में सफल रहे।

 

 

 

 

कहां किसका कटा टिकट ?

कांग्रेस (Haryana Congress news) के टिकट बंटवारें में महेंद्रगढ़-भिवानी और हिसार लोकसभा सीट पर उम्मीदों के विपरीत टिकट मिला है। जारी टिकट को लेकर तर्क दिया गया कि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, कोई कोटा सिस्टम नहीं चला है।

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी का टिकट काट कर भिवानी लोकसभा सीट से राव दान सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं हिसार से लगभग बृजेंद्र सिंह का टिकट लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन वहां भी कांग्रेस ने सभी को चौकाते हुए जय प्रकाश(जेपी) टिकट दिया है।

 

 

 

कांग्रेस की लिस्ट पर उदयभान ने क्या कहा ?

इस दौरान हरियाणा के प्रदेश (Haryana Congress news) अध्यक्ष चौधरी उदयभान से टिकट बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में बहुत लोग शामिल होते हैं। सभी को टिकट नहीं दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, हम प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटें जीत रहे हैं।

टिकट बंटवारे में श्रुति को पीछे छोड़ते हुए टिकट हांसिल करने वाले राव दान सिंह दिल्ली स्थित भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। हुड्डा से मुलाकात के बाद राव दान सिंह ने कहा कि, हमारी तैयारी पूरी है और हम चुनाव जीतेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कोई चुनौती नहीं है।

Haryana Congress news : बृजेंद्र सिंह का टिकट कटने पर उदयभान का आया बयान, भिवानी में धर्मवीर को हल्के में ले रहे राव दान सिंह Read More »

Unemployed youth will contest against the Chief Minister in Karnal by-election, independents will file nomination.

Berojgar election candidate : करनाल उपचुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बेरोजगार युवा, निर्दलीय भरेंगे नामांकन

जींद में बैठक कर लिया फैसला, जल्द ही करेंगे उम्मीदवार का फैसला

 

Berojgar election candidate : जींद की जाट धर्मशाला में शुक्रवार को प्रदेश भर के सभी जिलों से बेरोजगार युवाओं ने एकत्रित होकर बैठक की। इसमें फैसला लिया गया कि करनाल में होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री के सामने बेरोजगार युवा भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। चुनावी रण में उतरने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम मांगे गए हैं और जल्द ही उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया जाएगा।

बैठक के बाद बात करते हुए दिनेश ढांडा, प्रियंका खरकरामजी, सुमित लाठर, अक्षय नरवाल, रोहतक से अमर दांगी, सोनीपत से राजेश, जसबीर ढांडा, भिवानी से रविंद्र फौजी, दादरी से कुशल, करनाल से दीपक, कैथल से सौरभ, यमुनानगर से अमित ने बताया कि केंद्र सरकार में 9 लाख सरकारी पद खाली हैं तो हरियाणा में दो लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। वर्ष 2014 से हरियाणा में ग्राम सचिव, पटवारी की भर्ती लंबित है।

 

 

 

हरियाणा सरकार 2021 में सीइटी की नीति लेकर आई लेकिन उसके बाद युवाओं (Berojgar election candidate) की सुविधा की बजाय समस्या और अधिक बढ़ा दी। जब यह बदलाव हुआ तब से एक भी भर्ती पूरी नहीं हुई है, सारी भर्ती कोर्ट में लटकी हुई हैं। हरियाणा सरकार ठीक से कोर्ट में पैरवी नहीं कर रही है।

इसकी नाराजगी 23 अप्रैल की सुनवाई के बाद युवाओं में और अधिक बढ़ गई है। अगस्त 2023 से लगभग 15 सुनवाई कोर्ट में हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। टीजीटी 7471 भर्ती के अभ्यार्थी भी अपनी ज्वाइनिंग को लेकर हरियाणा में पैदल यात्रा कर रहे हैं।

 

 

इस सरकार ने युवाओं को विदेश जाने के लिए मजबूर कर रखा है। युवा अगर छोटे उद्योग की सोचे तो सरकार के पास उचित बजट नहीं है। पूरे देश में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में सिर्फ 4 प्रतिशत रोजगार है। ना तो वर्तमान सरकार के पास सरकारी नौकरी, ना प्राइवेट सेक्टर में उचित रोजगार (Berojgar election candidate) और ना बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहन और खेती करने के लिए ना जमीन रही और करे तो फसल का उचित दाम नहीं। इस वर्तमान स्थिति में देश और प्रदेश का युवा करे तो क्या करे।

प्रियंका खरकरामजी ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक लोकसभा समेत हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के सामने उपचुनाव में चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जो भी बेरोजगार युवा (Berojgar election candidate) चुनाव लडना चाहता है चुनाव लड़ने के लिए अपने नाम देने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया। बेरोजगार युवाओं का प्रतिनिधिमंडल प्रत्येक विपक्षी पार्टी के मुख्य नेताओं से मिल चुनाव में समर्थन की अपील करेगा।

 

 

 

युवाओं ने एक स्वर में अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा है कि जिस सरकार ने हमें घर बिठाया है युवा मिलकर उस सरकार के राजा को घर बिठाने का काम करेगा क्योंकि आज देश में युवाओं की 65 प्रतिशत जनसंखा है। हर युवा को रोजगार के मुद्दे पर एकजुट करेंगे और चुनाव को जीतने का काम करेंगे।

युवाओं ने एक स्वर में अपनी आवाज को बुलंद करते हुए कहा है कि जिस सरकार ने हमें घर बिठाया है युवा मिलकर उस सरकार के राजा को घर बिठाने का काम करेगा क्योंकि आज देश में युवाओं की 65 प्रतिशत जनसंखा है। हर युवा को रोजगार के मुद्दे पर एकजुट करेंगे और चुनाव को जीतने का काम करेंगे।

Berojgar election candidate : करनाल उपचुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बेरोजगार युवा, निर्दलीय भरेंगे नामांकन Read More »

Election contest on Sirsa Lok Sabha seat is exciting, there will be a tough fight between two former Congress state presidents Kumari Selja and Ashok Tanwar.

Haryana political news : सिरसा लोकसभा सीट पर अशोक तंवर व सैलजा आमने सामने, सैलजा को भीतरघात का खतरा

Haryana political news : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बार सिरसा लोकसभा में चुनावी मुकाबला रोमांचक होने वाला है। कांग्रेस ने सिरसा से कुमारी सैलजा और भाजपा ने डा. अशोक तंवर को टिकट दिया है। रोमांचक बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। तंवर काफी समय पहले ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और इसका उन्हें बेनिफिट मिलेगा। सैलजा को कल टिकेट मिली है और अब उनके पास महीने से भी कम समय प्रचार का बचा है। इसमें भी भीतरघात का खतरा बन रहा है।

 

लंबे समय से उम्मीदवार तलाश रही कांग्रेस पार्टी में सिरसा लोकसभा के लिए जब कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाया गया तो कांग्रेस का एक पूरा धड़ा उनसे अलग नजर आने लगा है। हुड्डा ग्रुप के नेताओं ने पूरी तरह से अपनी पार्टी की ही उम्मीदवार से दूरी बना ली है, जो सैलजा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कांग्रेस भवन में बीती शाम सैलजा की उम्मीदवारी तय होने के बाद पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा और नवीन केडिया आदि नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके खुशी जाहिर की वहीं हुड्डा गुट के नेताओं ने इससे दूरी बना ली है। फ़तेहाबाद में बलवान सिंह और टोहाना में बलज़ींद्र ठरवी ने ही टिकट का स्वागत किया है, लेकिन अन्य कांग्रेसी नेता दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।

 

खबर है कि कांग्रेस के कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, डबवाली के विधायक अमित सिहाग, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, राजकुमार शर्मा की चुप्पी ने सैलजा की उम्मीदवारी पर ही एक तरह से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। एक बात तो कंफर्म है अगर हुड्डा गुट ने साथ ना दिया तो सैलजा की राह आसान नजर नही आती।

 

गौरतलब है की, कुमारी सैलजा 1991 और 1996 में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। साल 1998 में हुए संसदीय चुनाव में डा. सुशील इंदौरा से पराजित होने के बाद सैलजा ने अंबाला का रुख कर लिया था। अब सैलजा की फिर से सिरसा में वापसी हो गई है। 1996 के बाद अब वह 2024 में सांसद का चुनाव सिरसा से लड़ रही हैं।

कुमारी सैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह दिग्गज राजनीतिक रहे हैं। वे चार बार सिरसा से सांसद रह चुके हैं। 1966 को हरियाणा केस्थापना के बाद 1967 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार वह सिरसा लोकसभा से सांसद बने थे। इसके बाद 1971, 1980 और 1984 में भी सांसद बने।

 

 

 

वहीं सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने 2009 के लोकसभा चुनाव सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ा था और यह सीट उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी INLD के डा. सीता राम को 35499 मतों के अंतर से हरा कर जीती थी। 2014 में डा. अशोक तंवर इस सीट पर इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी से हार गए थे। 2019 में उनको भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने हराया था।

 

सिरसा में कब कौन बना सांसद

सांसद साल
चौधरी दलबीर सिंह 1967, 1971, 1980 और 1984
चांदराम 1977
हेतराम 1988 और 1989
कुमारी सैलजा   1991 और 1996
सुशील इंदौरा  1998 और 1999
आत्मा सिंह गिल 2004
अशोक तंवर  2009
चरणजीत सिंह रोड़ी  2014
सुनीता दुग्गल 2019

 

 

 

 

 

 

 

 

Haryana political news : सिरसा लोकसभा सीट पर अशोक तंवर व सैलजा आमने सामने, सैलजा को भीतरघात का खतरा Read More »

Due to increasing heat, Haryana government issued orders in schools, bell will ring 3 times to remind to drink water, programs will not be held in sunlight

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम

Heatwave alert : प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और लू से बच्चों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए तीन बार घंटी बजेगी।

इसके साथ-साथ विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्कूल में कोई भी प्रोग्राम धूप (Heatwave alert ) में नहीं होगा और इसके साथ ही खिड़कियों को भी किसी कपड़े या फिर पर्दे से ढका जाएगा, ताकि बच्चों को राहत मिल सके।

 

 

एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा स्कूल स्टाफ को दी हितायतें

इस एडवाइजरी के जारी होते ही आज यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि, सख्ती से इनका पालन करवाया जाए। इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों (Heatwave alert ) में ओआरएस के गोल भी प्रर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम Read More »

Case of one and a half year old innocent being shot, accused who provided weapon arrested

Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Haryana Crime news : गांव लाठ में डेढ़ साल के मासूम को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में सीआईए टीम ने आरोपी पिता को हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव मोहाना निवासी अमन उर्फ सूखा है। उसे न्यायालय में पेश करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

 

12 अप्रैल की रात को गांव लाठ (Haryana Crime news) में अजय की उनके पिता जोरा सिंह के साथ कहासुनी हो गई थी। अजय ने अपने पिता पर गोली चला दी। अजय की पत्नी हिमांशी ने बीच-बचाव किया तो गोली बेटे अयांश की बाजू में लग गई। गोली लगने के बाद अजय हथियार लेकर भाग गया।

 

 

वहीं हिमांशी व उनके ससुर घायल अवस्था में अयांश को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Haryana Crime news) में ले गए। जहां पर घायल का इलाज कराया गया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

 

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अजय को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने अजय को अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोपी अमन को बड़ौता के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार Read More »

The man swallowed rat poison and returned home from work at night. Police is investigating the matter

Haryana news : व्यक्ति ने निगली चूहे खाने की दवाई, रात को काम से लौटा था घर ! पुलिस कर रही मामले की जांच

Haryana news : गांव गोलागढ़ में चूहे मारने की दवा निगलने से एक मौत हो गई। जूई कलां पुलिस थाना ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की वहीं शव का वीरवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

 

 

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि गांव गोलागढ़ (Haryana news) निवासी विक्रम (28) रात को बाहर काम के लिए गया हुआ था। वह अल सुबह घर लौटा और उसने चूहे मारने की दवा को निगल लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे उसे तत्काल जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता रोडवेज में बतौर चालक लगे हैं। वहीं वे दो भाई थे। विक्रम दो बच्चों का पिता था । जूई कलां पुलिस थाना की महिला जांच अधिकारी रेनू ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

 

Haryana news : व्यक्ति ने निगली चूहे खाने की दवाई, रात को काम से लौटा था घर ! पुलिस कर रही मामले की जांच Read More »

Even Bollywood actresses fail in front of these dancers from Haryana, people get fascinated by their beauty.

Haryana Cinema Update : हरियाणा की इन डांसर्स के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, खूबसूरती पर फिदा हो जाते है लोग

Haryana Cinema Update : हरियाणवीं डांसर्स की एक अलग दीवानगी दर्शको में दिखाई देती है। जब कोई हरियाणवीं डांसर स्टेज पर परफार्म करने पहुंचती है तो दर्शकों की भीड़ को काबू करना मुश्किल हो जाता है। यहीं वजह है कि दिन ब दिन हरियाणवीं डांसर की पॉपुलेरिटि बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी हो या फिर गोरी नागोरी स्टेज पर इनका अलग जलवा देखने को मिलता है। 

 

 

इसी बीच आज हम आपको हरियाणा की कुछ ऐसी मशहूर डांसर के नाम बताएंगे, जिनके आगे बॉलीवुड भी फेल है। दर्शकों में इन डांसर्स का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है। 

1.    सपना चौधरी : इसमें सबसे पहले नंबर पर नाम आता है, सपना चौधरी का। मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस के लिए काफी पापुलर है। सपना चौधरी के स्टेज शो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। 

 

2.  गोरी नागोरीः   इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती गोरी नागोरी आती है। गोरी नागोरी (Haryana Cinema Update) का डांस भी देखने लायक होता है। गोरी नागोरी के ठुमके दर्शकों को उनका दीवाना बना देते है।

3.  प्रांजल दहियाः  वहीं तीसरे नंबर पर प्रांजल दहिया का नाम है।  प्रांजल दहिया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बात डांस की करें तो प्रांजल दहिया डांस में सपना चौधरी को भी टक्कर देती हुई नजर आती है। 
4. प्रांजल दहियाः  वहीं  लिस्ट में मुस्कान बेबीका नाम भी शामिल है। मुस्कान बेबी (Haryana Cinema Update) इन दिनों अपने डांस को लेकर काफी लोकप्रिय है। स्टेज पर मुस्कान बेबी के ठुमके देखने लायक होते है। मुस्कान बेबी के धमाकेदार डांस की दीवानगी अकसर दर्शकों में देखने को मिलती है। 

Haryana Cinema Update : हरियाणा की इन डांसर्स के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, खूबसूरती पर फिदा हो जाते है लोग Read More »

Congress tried to remove the thorn from the thorn, Know the intentions of giving ticket to Satpal Brahmachari

Sonipat Lok Sabha Congress Candidate : कांग्रेस ने चला कांटे से कांटा निकालने का दांव, जानिए सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के इरादे

Sonipat Lok Sabha Congress Candidate : हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने में भले ही कांग्रेस ने थोड़ी देर की है, लेकिन कांटे से कांटा निकालने का बड़ा दांव चलकर पार्टी ने मुकाबले को दिलचिस्प बना दिया है। सतपाल ब्रह्मचारी के रूप में कांग्रेस ने जिन धर्मगुरु को मैदान में उतारा है, उन्होंने अपने प्रबंधन वाली धर्मशालाओं और आश्रमों के जरिए इलाके के लोगों की सेवा और मदद का काम पहले से हाथ में ले रखा है।

 

हरिद्वार, पांडु पिंडारा और गांगोली मंदिर जाने वाले सोनीपत और जींद के श्रद्धालुओं के लिए ब्रह्मचारी चिर-परिचित नाम हैं और पूरे क्षेत्र में उनके प्रशंसक मौजूद हैं।

 

 

सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने से कॉग्रेंस को क्या होगा फायदा ?

अयोध्या में राम मंदिर के भावनात्मक मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के नए उम्मीदवार मोहनलाल बड़ाैली के सामने हरिद्वार के श्री राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने एक साथ कई तीर (Sonipat Lok Sabha Congress Candidate) साधने की कोशिश की है।

 

1.  सोनीपत क्षेत्र के ब्राह्मण वोट अब दोनों उम्मीदवारों में बंटेंगे।

2. ब्रह्मचारी को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ मिलने से जाट वोटों का ध्रुवीकरण भी उनके पक्ष में हो सकता है।

3. मोहनलाल बड़ौली सोनीपत के राई क्षेत्र से विधायक हैं तो ब्रह्मचारी का रिश्ता भी संसदीय क्षेत्र के सफीदों से रिश्ता है।

4. सतपाल के नाम पर कांग्रेस के सभी धड़े एकमत होने से पार्टी को एक करने में मदद मिलेगी।

5. उनके पक्ष में हरिद्वार से कई दूसरे आश्रम के महंत और संत प्रचार करने सोनीपत आ सकते हैं।

6. वो मूलरूप से जींद के गांगोली के रहने वाले हैं। यह क्षेत्र सफीदों विधानसभा में आने के साथ सोनीपत लोकसभा में भी आता है।

 

 

 

 हरिद्वार नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके है

गौरतलब है कि, सतपाल ब्रह्मचारी ने साल 2022 में हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। हार के बावजूद उन्हें मार्च 2023 में हरिद्वार महानगर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने सियासी पारी की शुरुआत 2003 में कर दी थी, जब वह हरिद्वार नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए थे।

इसके बाद 2012 में वह विधानसभा का चुनाव लड़े। 2017 में टिकट नहीं मिला तब भी वह सक्रिय रहे और 2022 में फिर विधानसभा का टिकट ले आए। इस बार उन्होंने सोनीपत लोकसभा का टिकट हासिल कर कांग्रेस में अपनी पकड़ का परिचय दिया है।

 

 

किसी बैंक या संस्था का कोई कर्ज नहीं है , न आपराधिक केस

बता दें कि, साल 2022 में हरिद्वार विधानसभा का चुनाव लड़ते समय उन्होंने अपने नामांकन में जानकारी दी थी कि, वह राधाकृष्ण ब्रह्मचारी के शिष्य हैं। उन पर किसी बैंक या संस्था का कोई कर्ज नहीं है। उन्होंने ब्रह्मचारी होने के साथ अपने पास एक वाहन होने की जानकारी दी थी। हालांकि वह हरिद्वार में दो आश्रमों से जुड़े हैं।

 

Sonipat Lok Sabha Congress Candidate : कांग्रेस ने चला कांटे से कांटा निकालने का दांव, जानिए सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के इरादे Read More »

What happens to the liquor seized during the Code of Conduct, can anyone use it?

Seized liquor in election : आचार संहिता के दौरान जब्त होने वाली दारू का क्या होता है, क्या उसे कोई यूज कर सकता है ?

Seized liquor in election : लोकसभा ईलेक्शन 2024 के दूसरे चरण ( 2nd Phase )  का ईलेक्शन 26 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है। बता दें कि, 18 वीं लोकसभा ईलेक्शन  के लिए मतगणना  चार जून को होगी। इसके अलावा देश में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है। लेकिन सवाल ये है कि ईलेक्शन के दौरान जब्त दारू और पैसों का क्या होता है।

 

 

 

जब्त की गई शराब का क्या होता है ?

बता दें कि, ईलेक्शन के दौरान कैश के अलावा भारी मात्रा में दारू भी जब्त (Seized liquor in election ) की जाती है। अक्सर नेता ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने का काम करते हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी जांच के दौरान अवैध तरीके से लाई गई दारू को जब्त कर लेते हैं। हालांकि अगर शराब कानूनी तरीके से बिल और सही मात्रा के साथ खरीदी जाती है, तो उसे छोड़ दिया जाता है।

 

लेकिन बिना कागजों के लेकर जाने पर उसे जब्त कर लिया जाता है। बता दें कि चुनाव के दौरान मिली सभी दारू को सबसे पहले तो एक जगह जमा कर दिया जाता है। जिसके बाद उसे एक साथ नष्ट कर दिया जाता है। आप ऐसी कई फोटोज देखी होगी, जिसमें एक स्थान पर भारी संख्या में बोतलों (Seized liquor in election ) को मैदान में रखा जाता है और रोडरोलर से उन्हें कुचल कर नष्ट किया जाता है।

 

 

 

कैश जब्त का क्या होता है ?

बता दें कि, चुनाव के दौरान अधिकतर काले धन का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए पुलिस छापे और जांच के दौरान काले धन को जब्त करती है। इसके अलावा पुलिस संदिग्ध गाड़ियों और लोगों की जांच करती है. इस दौरान लिमिट से ज्यादा कैश लेकर जाने पर पुलिस उन्हें (Seized liquor in election ) जब्त कर लेती है।

 

हालांकि इस दौरान जो पैसे वैध तरीके से निकाले जाते हैं और उनका बिल और रशीद होता है, उसे पुलिस छोड़ भी देती है। बता दें कि, चुनाव के दौरान पुलिस जो भी कैश या नगदी जब्त करती है, उसे आयकर विभाग को सौंप दिया जाता है। हालांकि पुलिस जिस व्यक्ति से कैश बरामद करती है, वह बाद में इसके लिए क्लेम कर सकता है। पैसा वैध होने पर पैसा उसे वापस कर दिया जाता है।

 

 

Seized liquor in election : आचार संहिता के दौरान जब्त होने वाली दारू का क्या होता है, क्या उसे कोई यूज कर सकता है ? Read More »