Case of one and a half year old innocent being shot, accused who provided weapon arrested

Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Haryana Crime news : गांव लाठ में डेढ़ साल के मासूम को संदिग्ध अवस्था में गोली लगने के मामले में सीआईए टीम ने आरोपी पिता को हथियार उपलब्ध कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव मोहाना निवासी अमन उर्फ सूखा है। उसे न्यायालय में पेश करने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

 

12 अप्रैल की रात को गांव लाठ (Haryana Crime news) में अजय की उनके पिता जोरा सिंह के साथ कहासुनी हो गई थी। अजय ने अपने पिता पर गोली चला दी। अजय की पत्नी हिमांशी ने बीच-बचाव किया तो गोली बेटे अयांश की बाजू में लग गई। गोली लगने के बाद अजय हथियार लेकर भाग गया।

 

 

वहीं हिमांशी व उनके ससुर घायल अवस्था में अयांश को खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Haryana Crime news) में ले गए। जहां पर घायल का इलाज कराया गया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

ALSO READ  Prostitution in spa centre : हरियाणा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड तो इस हालत में मिली 17 युवतियां

 

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अजय को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने अजय को अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोपी अमन को बड़ौता के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *