May 2024

In Haryana, maternal uncle killed his nephew, you will be surprised to know the reason

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान

Haryana Crime News : हरियाणा के पानीपत जिले में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मामा ने सोते हुए सिर और मुंह पर वार किए। घटना खोतपुर गांव की है। 30 अप्रैल यानी मंगलवार सुबह युवक का शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जिस कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, वह भी एक तरफ ही पड़ी थी। वहीं शव पर मक्खियां भिनभिना रही थीं, जैसे ही वारदात जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने वारदात जगह से सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

 

 

 

 

मामा ने इस शक के आधार पर उतारा भांजे को मौत के घाट

पुलिस रिपोर्ट (Haryana Crime News) के अनुसार, प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से रैकवार गांव, दमोह खास, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसका मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। प्रीतम पुरुषोत्तम खोतपुरा गांव में संदीप संधु के मुर्गी फार्म पर काम करता था। उसने नूरवाला में किराए पर कमरा लिया था। यहां उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। 6 महीने पहले प्रीतम पुरुषोत्तम अपने भांजे प्रकाश को मध्यप्रदेश से लेकर आया था। उसने इसको भी फार्म पर नौकरी दिला दी।

 

दोनों अलग-अलग फार्म पर काम करते थे। पिछले चार दिन से प्रीतम व प्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। प्रीतम को शक था कि, प्रकाश का उसकी मामी के साथ प्रेम संबंध है। इस बात को लेकर प्रकाश व प्रीतम का मंगलवार रात को भी झगड़ा हुआ था। मालिक संदीप ने दोनों को समझाकर अलग अलग फार्म पर भेज दिया था। रात को प्रीतम कुल्हाड़ी लेकर प्रकाश के पास पहुंच गया। यहां प्रकाश खाट पर बरामदे में सो रहा था। मामा प्रीतम ने सो रहे भांजे प्रकाश पर कुल्हाड़ी से एक के बाद कई वार किए, इसमें उसकी मौत हो गई।

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान Read More »

House caught fire due to mosquito incense sticks, four people burnt, injured referred to Rohtak PGI

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर

Rohtak News : रोहतक के सांपला कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई, जिसकी लपटों में आने से परिवार के चार लोग झुलस गए। दुर्घटना के दौरान घर का सामान आग में जलकर भस्म हो गया। चारों घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर कराया गया है।

 

 

 

 

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा ?

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मकान मालिक सत्यवान, उसकी पत्नी सुमन, बेटी प्रतिभा व बेटा प्रवीण बुधवार की सुबह गहरी नींद सोए हुए थे। अचानक घर के अंदर आग की लपटें उठने लगी। झुलसे से परिवार के लोगों की नींद टूटी। बचाव के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर किसी तरह आग बुझाई और झुलसे लोगों को घर से बाहर निकला। इसके बाद निजी वाहन से रोहतक (Rohtak News) पीजीआई में रेफर कराया गया।

 

 

 

 

आग कैसे लगी ?

आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि, परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए रात को अगरबत्ती जलाई थी, जिसके चलते चादर ने आग पकड़ ली। थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि, परिजनों के बयान लेने के लिए पुलिस रोहतक (Rohtak News) पीजीआई गई है। वहां झुलसे लोगों के बयान दर्ज होने के बाद ठोस कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर Read More »

Supreme Court's big decision on Hindu marriage, Hindu marriage is invalid without seven rounds

Hindu wedding news : सुप्रीम कोर्ट का हिंदू विवाह पर आया बड़ा फैसला, सात फेरों के बिना हिंदू विवाह अमान्य

Hindu wedding news : जिस तरह समाज में परिवर्तन की लहर आती है तो, उसमें धार्मिक विवाहों परंपराओं पर भी प्रभाव पड़ता है। कुछ खास परंपराओं को बचाने के लिए समाज के वर्गों को कोर्ट के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अपने इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, हिंदू विवाह एक संस्कार है और यह “सॉन्ग-डांस”, “वाइनिंग-डायनिंग” का आयोजन नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि, अगर अपेक्षित सेरेमनी नहीं की गई है तो हिंदू विवाह (Hindu wedding news) अमान्य है और पंजीकरण इस तरह के विवाह को वैध नहीं बताता है। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत हिंदू विवाह की कानूनी आवश्यकताओं और पवित्रता को स्पष्ट किया है।

 

 

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह पर कैसाफैसला दिया ?

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह (Hindu wedding news) पर टिप्पणी करती हुआ कि, हिंदू विवाह को वैध होने के लिए पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे के सात चरण जैसे उचित संस्कार और समारोहों के साथ किया जाना चाहिए और विवादों के मामले में इन समारोह का प्रमाण भी मिलता है।

कोर्ट में जस्टिस बी. नागरत्ना ने अपने फैसले में कहा, हिंदू विवाह एक संस्कार है, जिसे भारतीय समाज में एक महान मूल्य की संस्था के रूप में दर्जा दिया जाना चाहिए। ऐसे में इसी कारण हम युवा पुरुषों और महिलाओं से आग्रह करते हैं कि, वो विवाह की संस्था में प्रवेश करने से पहले इसके बारे में गहराई से सोचें और भारतीय समाज में उक्त संस्था कितनी पवित्र है, इस पर विचार करें।

 

 

 

 

कोर्ट ने कहा, शराब पीना और नाचना गाने से शादी नहीं होती

सुप्रीम कोर्ट ने आज के समय की मॉडर्न शादियों (Hindu wedding news) को लेकरी तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा, विवाह ‘गीत और नृत्य’ और ‘शराब पीने और खाने’ का आयोजन नहीं है या अनुचित दबाव द्वारा दहेज और उपहारों की मांग करने और आदान-प्रदान करने का अवसर नहीं है। जिसके बाद किसी मामले में आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत हो सकती है।

विवाह कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है, यह भारतीय समाज का एक ऐसा विवाहिक (Hindu wedding news) महत्वपूर्ण संदर्भ है, जो एक पुरुष और एक महिला के बीच संबंध स्थापित करने के लिए परिवार मनाया जाता है, जो भविष्य में एक विकसित होते परिवार के लिए पति और पत्नी का दर्जा प्राप्त करते हैं।

Hindu wedding news : सुप्रीम कोर्ट का हिंदू विवाह पर आया बड़ा फैसला, सात फेरों के बिना हिंदू विवाह अमान्य Read More »

After 12th answer sheet, now 10th marking starts, 10th class result will come on this day

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट

HBSE 10th Results 2024 : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम की घोषित किया हैं। वहीं 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग के बाद अब 10वीं कक्षा (HBSE 10th Results 2024) के आंसर शीट की मार्किंग का काम शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से 15 मई तक रिजल्ट आने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

 

एक्जामिनरों को अवॉर्ड भेजने शुरू

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग लगभग पूरी हो चुकी है। इनके अवार्ड भी एग्जामिनरों ने बोर्ड को भेज दिए हैं। ऐसे में सभी शिक्षक भी रिलिव कर दिए है।  दूसरी ओर, बोर्ड ने 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) की आंसर शीट की मार्किंग भी शुरू करवा दी है।

 

10वीं कक्षा की मार्किंग करने का आदेश
10 वीं कक्षा की मार्किंग को लेकर हिसार जिले में दो मार्किंग सेंटर बनाए हैं, जिनमें गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पटेल नगर जीएसएसएस शामिल है। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो गई है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है। सभी शिक्षक भी सेंटरों पर पहुंच गए है।

 

10 मई तक परिणाम देने की तैयारी

सूचना के मुताबिक इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) का परिणाम 10 मई तक जल्द दिया जाएगा। इसलिए सभी विषयों की एक साथ मार्किंग करवाई जा रही है। जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, साइंस, सामाजिक, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, ड्राइंग आदि विषय शामिल हैं।

आंसर शीट की कितनी कॉपियां पहुंची सेंटरो पर ?

10 वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) के सभी सब्जेक्टों की आंसर शीट भी सेंटरों पर पहुंच चुकी हैं। सभी सब्जेक्टों की लगभग 2400 कॉपियां हैं। 10वीं में विद्यार्थी भी ज्यादा है तो सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मार्किंग सेंटर का जायजा लिया तो सभी शिक्षक आंसर शीट की जांच करते मिले। सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक है। 6 सब्जेक्ट अनिवार्य है तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी सब्जेक्टों की कम है।

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट Read More »

भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन

फतेहाबाद और रतिया मेें हवन यज्ञ के साथ हुआ शुभारंभ, तंवर बोले-जीत पक्की, देखना होगा कितने लाखों से होगी

फतेहाबाद/रतिया। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने आज रतिया और फतेहाबाद में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया व अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने डॉ. तंवर का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बुके देकर, पगड़ी पहनाकर और पुष्पमालाएं पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, चेयरमैन भारतभूषण मिढ़ा, वेद फुलां, सुरेंद्र आर्य, टेकचंद मिढ़ा, भवानी सिंह, पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, अशोक जाखड़, नरेश सरदाना, जगदीश शर्मा, विजय गोयल, राधाकृष्ण नारंग, नप चेयरमैन राजेंद्र खिची, वाइस चेयरपर्सन सविता टुटेजा सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।

रतिया में पुराने मोदी पेट्रोल पंप के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का मतलब देश के कोटि-कोटि लोगों के कल्याण का सपना पूरा करना है। डॉ. अशोक तंवर ने फतेहाबाद में आईडीबीआई बैंक के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस भव्य शुभ मुहूर्त के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और लोगों को लड्डू बांटे गए। उन्होंने ठाकर बस्ती के हनुमान मंदिर के पास कालू राम चेयरमैन द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इसके बाद पुराना बस स्टैंड फतेहाबाद के पास व संजय कुमार धींगड़ा के निवास स्थान गीता धर्मशाला के पास नुक्कड़ सभा में शिरकत की। डॉ. तंवर ने विचार आश्रम मंदिर के पास रवि कुमार द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने मदन लाल गिल्होत्रा के निवास और श्री रामशरणम आश्रम इंडस्ट्रियल एरिया फतेहाबाद में जलपान किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रधान किशोरी लाल नारंग पंचनद सेवा ट्रस्ट, राजेश जांगड़ा के निवास रतिया चुंगी फतेहाबाद में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। वे भोडिय़ाखेड़ा गल्र्स स्कूल के सामने एक सेवानिवृत्ति समारोह में भी शामिल हुए। राजीव बत्रा के निवास स्थान जीटी रोड पर रात्रि भोजन के लिए डॉ. तंवर पहुंचे।

इलाके की समृद्धि और विकास के लिए दें कमल पर वोट

डॉ. अशोक तंवर ने फतेहाबाद में आईडीबीआई बैंक के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस भव्य शुभ मुहूर्त के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और लोगों को लड्‌डू बांटे गए। उन्होंने ठाकर बस्ती के हनुमान मंदिर के पास कालू राम चेयरमैन द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इसके बाद पुराना बस स्टैंड फतेहाबाद के पास व संजय कुमार धींगड़ा के निवास स्थान गीता धर्मशाला के पास नुक्कड़ सभा में शिरकत की। डॉ. तंवर ने विचार आश्रम मंदिर के पास रवि कुमार द्वारा आयोजित सभा को संबोधित किया।

उन्होंने मदन लाल गिल्होत्रा के निवास और श्री रामशरणम आश्रम इंडस्ट्रियल एरिया फतेहाबाद में जलपान किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रधान किशोरी लाल नारंग पंचनद सेवा ट्रस्ट, राजेश जांगड़ा के निवास रतिया चुंगी फतेहाबाद में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। वे भोड़ियाखेड़ा गर्ल्स स्कूल के सामने एक सेवानिवृत्ति समारोह में भी शामिल हुए। राजीव बत्रा के निवास स्थान जीटी रोड पर रात्रि भोजन के लिए डॉ. तंवर पहुंचे।\

वंदन, अभिवादन, अभिनंदन, माल्यार्पण

मां भारती के वंदन, लोगों के अभिवादन, अपने अभिनंदन और माल्यार्पण के साथ डॉ. अशोक तंवर का काफिला लगातार आगे बढ़ रहा है। सिरसा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम विधानसभा क्षेत्रों को वे कवर कर चुके हैं और निरंतर लाखों लोगों से संपर्क कर रहे हैं। अपने लिए वोट की अपील करते हुए डॉ. तंवर कहते हैं कि वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नए नहीं हैं बल्कि उन्होंने इसे अपनी कर्मभूमि मानकर काम किया है। हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट इस क्षेत्र को लाकर दिए हैं। दिन रात जनता के लिए संघर्ष किया है।

मैंने आपके इलाके के विकास के लिए जो लड़ाई लड़ी है, जाे परिश्रम किया है उसका मेहनताना देने का वक्त आ गया है। आप सब लोग एकजुट होकर भाजपा के चुनाव निशान कमल पर बटन दबाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ताबीर लिख दें। आपके बच्चों के लिए रोजगार, लोगों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, देश की सुरक्षा, आम नागरिकों के कल्याण के लिए यह जरूरी है कि फिर एक बार मोदी सरकार देश में स्थापित हो।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन Read More »

Difficulties for Indian students increase in Canada, Trudeau government cuts income along with studies

Canada News : कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ी मुश्किल, पढ़ाई के साथ इनकम पर ट्रूडो सरकार की चली कैंची

Canada News : भारतीय समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कनाडा में आर्थिक मुश्किले झेलनी पड़ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ कमाई पर ट्रूडो सरकार ने कैंची चला दी है। यानी कैंपस या पढ़ाई के बाद काम करने के उनके घंटो में कमी कर दी गई है। कनाडा के नए नियमों के मुताबिक, अब छात्र सितंबर माह से पर हफ्ता 24 घंटे ही परिसर से बाहर रहकर काम कर सकेंगे। आने वाले दिनों में इस संबंध में नया नियम प्रभाव में आएगा।

 

 

 

 

कनाडा के नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने छात्रों पर क्या कहा ?

कनाडा (Canada News) के आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि, छात्रों को प्रति सप्ताह परिसर से बाहर 20 घंटे से अधिक काम करने की ईजाजत देने वाली अस्थायी नीति 30 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, हम छात्रों द्वारा प्रति सप्ताह परिसर से बाहर काम करने के घंटों की संख्या को बदलकर 24 घंटे करना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

छात्रों को कोविड-19 महामारी में मिली थी छूट

कनाडा (Canada News) के पीएम जस्टिन ट्रूडो सरकार ने देश में कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए काम के घंटों की 20 घंटे की सीमा को अस्थायी रुप से माफ कर दिया था। इसी कारण से छात्र प्रति सप्ताह 20 घंटे से ज्यादा तकरीबन 40 घंटे तक यानि पूर्ण समय काम कर रहे थे और उससे अतिरिक्त इनकमिंग कर रहे थे। लेकिन एक मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, यह छूट मंगलवार को समाप्त हो रही है।

 

 

 

 

कनाडा में कितने छात्र पढ़ते है ?

भारतीय छात्रों के हिसाब से कनाडा सबसे पसंदीदा गंतव्य है। कनाडाई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ब्यूरो की 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा (Canada News) में उस साल 3,19,130 भारतीय छात्र थे। कनाडा में कॉलेजों और विश्नविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय बहुतायत में हैं।

सीएएसए के एडवोकेसी निदेशक माटेउज सलमासी ने कहा, ” इस घोषणा के बाद 200,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को हर साल अपनी जेब से औसतन, कम से कम 5,000 डॉलर यानी 4.17 लाख रुपये का नु्कसान होगा। “

 

Canada News : कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ी मुश्किल, पढ़ाई के साथ इनकम पर ट्रूडो सरकार की चली कैंची Read More »

आज का राशिफल 01 मई 2024

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपने कार्यों में सफल होने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कोई तीसरा आपके काम को प्रभावित कर सकता है। समय का सदुपयोग कैसे हो , इस पर विचार कर पाएंगे। कारोबारी लोगों को किसी डील के लिये शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिये अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक घर में खुशी का माहौल बन सकता है। कुछ रिश्तेदार भी आपके घर पर आ सकते हैं। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। प्रेमी के लिए दिन मिठास से भरा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। इससे आपको बहुत अच्छा लगेगा। परिवार के साथ बातचीत करके किसी मामले का हल भी निकाल सकते हैं।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। आप अपने सहपाठियों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। करियर में तरक्की के मामले में कुछ रूकावटें आ सकती है। आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचना चाहिए। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में कुछ नया ट्राई करने से आपको बचना चाहिए।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। सभी काम में आपको सफलता हासिल होने के योग हैं। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। वहां पर आपकी किसी बचपन के मित्र से मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं। कुछ नए अनुभवों के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। इस राशि के छात्रों का ध्यान पढ़ाई-लिखाई पर केन्द्रित रहेगा। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सोचे हुए ज्यादातर काम धीरे-धीरे करके पूरे होंगे। आप दोस्तों के साथ किसी खास मामले पर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को लेकर अभी भी थोड़ी संभाल कर रहने की जरूरत है। आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में जरूरी कामों की योजना बना सकते हैं। अपनी कार्यक्षमता में निखार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको दूसरे लोगों से कुछ सीखने का मौका मिल सकता है।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है। दोस्त से मिलकर आप पूरा दिन खुश रहेंगे। कार्यालय में काम करते समय बचपन की कोई याद ताजा हो सकती है। काम को लेकर आपका आत्मविश्वास भी बढे़गा। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। प्रेमी किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। बिजनेसमैन को अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। किसी खास व्यक्ति से आपको कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आपकी परेशानियों का समाधान पूर्ण रूप से निकलेगा। आपको करियर से संबंधित कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत बनेगा। आपका आत्मविश्वास पहले से और बढ़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यालय में कुछ दोस्तों के सहयोग से आपका प्रोजेक्ट पूरा होगा। विद्यार्थीयों को शिक्षकों से पढ़ाई में मदद भी मिलेगी। पूरे दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। करीबी लोगों को आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी। बिजनेस से जुड़ी कोई यात्रा हो सकती है। आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बढिया रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिल सकती है। साथ ही दोस्त से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें पूरा करने में आप पूरी तरह से सफल होंगे। अपने करियर में सफलता के बेहद करीब होंगे। कार्यालय में साथ काम करने वाले लोगों से आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सेहत में सुधार होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। आपको किसी अजनबी से अपनी बातों को शेयर करने से बचना चाहिए। आपके कुछ कामों में रूकावट आ सकती है, जिससे आप थोड़े परेशान भी हो सकते हैं। आपको बच्चों के साथ कुछ पल बिताने चाहिए। जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे। किसी काम में रूके हुए पैसों को पाने के लिए कोई नया प्लान दिमाग में आ सकता है, संतान सुख प्राप्त होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन आपके पक्ष में रहेगा। अपनी काबिलियत से आप सभी काम को सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। आप सेहतमंद बने रहेंगे। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आप में सकारात्मक ऊर्जा की अधिकता रहेगी। आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सेहत बढिया रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगायेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। बच्चों को दोस्तों के साथ बेहतरीन समय बिताने का मौका मिलेगा । किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर आप माता-पिता से सलाह ले सकते हैं। उनकी सलाह आपके बहुत काम आयेगी। पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, तो दिन मुनाफा दिलाने वाला हो सकता है। सफलता आपके कदम चूमेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

आज का राशिफल 01 मई 2024 Read More »