April 2024

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें

pollution certificate update : आपको पता ही केंद्र सरकार ने यातयात के नियमों को सख्त बनाने के लिए संसद में कई बिल पारित कर रखें है। यहीं कारण है आपको सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। नियमों का पालन न करने पर पुलिस भारी चालान काटती है।

इसलिए आपको बाइक चलाते या चलाते समय बहुत सारे दस्तावेज़ अपने साथ रखने पड़ते हैं, जो यातायात नियमों के अनुसार आवश्यक होते हैं। जैसे इसमें ड्राइवर का लाइसेंस, आरसी और कार बीमा जैसी चीजें शामिल हैं।

 

कैसे कटेगा 10 हजार रूपिए का चालान

यदि अब आप कार या बाइक चलाते हैं तो आप समझ गए होंगे कि हम यहां किस सर्टिफिकेट (pollution certificate update ) की बात कर रहे हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं पीयूसी सर्टिफिकेट की, जिसे देशी बोलचाल की भाषा में प्रदूषण पर्ची कहा जाता है। यदि आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपका 10,000 रुपये का चालान कट सकता है। मोटर वाहन अधिनियम में इसका प्रावधान है और जब भी प्रदूषण प्रमाणपत्र समाप्त हो जाता है, तो इसे तुरंत प्रस्तुत करना आवश्यक हो जाता है।

पीयूसी सर्टिफिकेट की वाहनों में कितने दिन की वैधता होती है

आपको बता दें की, प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) बनाने में मात्र पांच से दस मिनट का समय लगता है। इसलिए आपको भारी चालान से बचने के लिए बनवा लेना चाहिए। ऐसे में पीयूसी सर्टिफिकेट कारों के लिए एक साल के लिए वैध होता है, जबकि बाइक के लिए यह तीन महीने के लिए वैध होता है। हर तीन महीने में एक नया पीयूसी बनाना होगा।

अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पुलिस आपका भारी चालान काट सकती है। एक कार के लिए शुल्क लगभग 100 रुपये और बाइक या स्कूटर के लिए लगभग 70 या 80 रुपये है।

 

पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहां जाना होता है ?

यदि आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो, आपको प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) पाने के लिए पीयूसी सेंटर जाना होगा, जो सभी पेट्रोल स्टेशनों पर उपलब्ध है। यहां आपकी कार की जांच की जाती है और फिर प्रदूषण प्रमाणपत्र दिया जाता है। उच्च प्रदूषण स्तर वाले वाहनों के लिए पीयूसी नहीं बनाए जाते हैं। यदि आपने अभी तक यह प्रमाणपत्र नहीं बनाया है, तो तुरंत बनाएं या भारी जुर्माना अदा करें।

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें Read More »

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली और कहा ‘ ये तो सिर्फ ट्रेलर था ‘

Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। बता दें की, लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में मौजूद है। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग (Salman Khan House Firing Case ) का जिम्मा लिया है। साथ ही कहा है कि सलमान हमने ये हमला तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया था। ये हमारी पहली और आखिरी वार्निंग है।

 

सलमान खान के घर पर कितने बजे फायरिंग हुई ?

आपको बता दें की, पुलिस फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan House Firing Case ) के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की, इसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। सलमान का घर इसी अपार्टमेंट में है।

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गैंगस्टर अनमोल ने क्या कहा ?

गैंगस्टर अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा, ” ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत, हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही, सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो, यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी ”

पोस्ट में अनमोल ने आगे कहा की, “तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप ”

 

सलमान को धमकी से समंधित ईमेल कब आया था ?

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए।

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली और कहा ‘ ये तो सिर्फ ट्रेलर था ‘ Read More »

Haryana news: Auto filled with school children meets with accident, one student dies, 6 children injured

Haryana news : स्कूली बच्चों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा की मौत, 6 बच्चे घायल

Haryana news : महेंद्रगढ़ के बाद अब यमुनानगर में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो सड़क हादसे का शिकार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटों और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई है। वहीं 6 बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं। 

 

हादसे में मृतक छात्रा की की पहचान हिमानी के रूप में हुई है। वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी। हादसे के बाद सभी को यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हिमानी की मौत हो गई। यह हादसा यमुनानगर के कमानी चौक पर रेड लाइट जंप करते समय हुआ है।  

 

Haryana news : स्कूली बच्चों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा की मौत, 6 बच्चे घायल Read More »

Good news: IMD alert issued, this year there will be more monsoon rain than normal, this is the weather forecast

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान

IMD Monsoon alert : किसानों और लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय कृषि और किसानों लिए आईएमडी की तरफ से आज एक अच्छी खबर आई है। मानसून 2024 को लेकर किए गए अपने पूर्वानुमान नें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि इस बार देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। यूं कहें कि इस बार देश में मॉनसून अनियमित नहीं रहेगा और झमाझाम बारिश होगी. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि इस बार 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि ढ्ढरूष्ठ ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के मॉनसून की जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि इस साल सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होगी. बारिश का अनुमान 104 परसेंट तक जताया गया है. आईएमडी ने कहा कि इस साल अल नीनो की स्थिति मॉडरेट यानी कि मध्यम रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अल-नीनो धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा और मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की शुरुआत से ला-नीना एक्टिव हो जाएगा जो कि अल-नीनो के विपरीत प्रभाव दिखाता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अल-नीनो को रोकने वाला आईओडी यानी कि इंडियन डाइपोल ओशन अच्छी स्थिति में रहेगा. इससे बारिश की अच्छी मात्रा दर्ज की जाएगी. देश के पूर्वी और अन्य कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो इस बार बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की जाएगी. अच्छी बारिश के लिए आईओडी का पॉजिटिव होना बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम के आगे बढ़ने पर आईओडी एक्टिव होगा जिससे बारिश बढ़ेगी.

110 प्रतिशत से अधिक होगी बारिश
आईएमडी ने इस साल 104 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है जो कि सामान्य से अधिक है. अगर बारिश 90 परसेंट से कम हो तो कम, 90-96 को सामान्य से कम, 96-104 को सामान्य, 104 से 110 को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अधिक मॉनसूनी बारिश में दर्ज किया जाता है. मौसम विभाग ने कहा है कि केवल उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो सब जगह सामान्य से अधिक बारिश होगी. हालांकि उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के हिस्सों में इस बार कम बारिश हो सकती है.

 

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान Read More »

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना

PM Vishwa Karma Yojana Update : महिलाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रूपये तक की राशि अनुदान दी जाती है। इस योजना के तहत अनुदान धन प्राप्त करने के लिए महिला को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, अब इस योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update) में परिवर्तन यानि बदलाव किया जाएगा, यानि आवेदिका को एक ही ई-वाउचर दिया जाएगा। वहीं पहले इस योजना के तहत लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सहायक राशि दे जानी थी। लेकिन अब आपको ई- वाउचर के माध्यम से 15000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 

फ्री सिलाई मशीन के लिए टूलकिट ई-वाउचर

टाईटल फ्री सिलाई मशीन टूल किट ई-वाउचर
योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update)
किसके द्वारा षुरू की देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने
लाभार्थी देश की महिलाएं
उद्देश्य टूल किट के लिए 1500 रूपये की सहायक राशि प्रदान करना
आवदेन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Pmvishwakarma.gov.in

 

सिलाई मशीन टूलकिट ई-वाउचर के लिए कैसे करें आवदेन

 आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से भीम यूपीआई ऐप Bhim UPI App को डाउनलोड कर लेना है।
 अब आपको इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक मॉबाईल नंबर Sign up कर लेना है।
 अब आपको ऐप के होम पेज पर सर्विसज के सेक्षन में ई-वाउचर के Option पर क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज सामने आ जाएगा।
 अब आपको इस पेज पर कंटीन्यू एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानकारी देखनें को मिलेगी।
 इसके बाद अब आपको एक्टिव वाउचर को सेलेक्ट करना है।
 तुरंत इसके बाद आपके सामने मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15000 रूपये का ई वाउचर दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने QR Code Scan करने का Option खुल जाएगा।
 अब आप QR Code को Scan  करके सीधे दुकानदार को पेमेंट कर सकते है।

 

ध्यान दें, आप फ्री सिलाई मशीन के तहत ई-वाउचर का उपयोग कर सकते है। लेकिन आप इस ई-वाउचर को खुद के बैंक खाते में राशि नहीं भेज सकते। इसी प्रकार आप वाउचर का उपयोग सिलाई मशीन के अलावा अन्य खरीददारी के लिए भी नहीं कर सकते।

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना Read More »

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन

SSC CHSL Vacancy 2024 : एससी सीएचएसएल यानी केंद्र ने क्लर्कों के पदो के लिए बंपर भर्ती निकली हुई है। युवाओं के पास फिर से सुनेहरा अवसर है, अपने करियर को सपनों की उड़ान देने के लिए।

बता दें कि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न पदों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के माध्यम से अधिसूचना जारी करने जा रहा है। (SSC CHSL Vacancy 2024) अधिसूचना 8 अप्रैल 2024 को SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी हो गई है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC CHSL 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने 12वीं पास कर ली है और अभी अच्छी नौकरी की तलाश में है तो केंद्र सरकार की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

 

एसएससी सीएचएसएल पदों का समीकरण इस प्रकार

भर्ती संगठन कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
विज्ञापन संख्या SSC CHSL 2024
रिक्तियों की संख्या 3712
नौकरी करने का स्थान सभी भारत
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 8 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

 

 

एसएससी सीएचएसएल 2024 पदों की डिटेल्स

पद का नाम Qualification
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 12वीं पास मैथ में साइंस के साथ
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 12वीं पास
विभिन्न पद 12वीं पास

 

उम्र सीमा

इस भर्ती (SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। आयु की गणना की महत्वपूर्ण तिथि 1.8.2024 है। आयु की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

आवेदन की फीस

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस:- रुपये 100/-
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी:- रुपये 0/-
  • भुगतान का तरीका:- ऑनलाइन

 

भर्ती का प्रोसेस

(SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं :

  • टियर-1 लिखित परीक्षा
  • टियर-2 लिखित परीक्षा
  • टियर-3 स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

 

एग्जाम पैटर्न

  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): 1/4वां
  • समय अवधि: 1 घंटा
  • परीक्षा का मोड: ऑनलाइन (सीबीटी)
विषय प्रश्न अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता/तर्क 25 50
सामान्य जागरूकता/जीके 25 50
मात्रात्मक योग्यता/गणित 25 50
अंग्रेजी भाषा 25 50
कुल 100 200

 

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन Read More »

Today Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा आपका सितारा, काम से खुश होंगे अधिकारी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

15 april 2024 : आज का राशिफल (rashifal)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। प्रेमी के साथ विचारों को साफ प्रकट करने से गलतफ़हमियां दूर होंगी। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं और बढ़ सकती हैं। कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको जल्द ही मिल सकती हैं। बेरोजगार हैं तो आपको अपनी मनपसंद की कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। आपके जीवन की बहुत सारी परेशानियों का हल निकलेगा। दिन में व्यस्त , शाम तक आराम के साथ स्वास्थ्य सुधार भी होगा।

 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश हो जायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी। आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। आपको लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिता सकते हैं। आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन हो सकता है। आपका पैसा कहीं अटक सकता है। बढ़ता खर्च आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कोई मन की बात शेयर कर सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत अच्छा है, आपका पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आपको पारिवारिक विवादों से बचने की कोशिश करना चाहिए। बातचीत करते समय आपको अपने वाणी पर संयम रखना चाहिए। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। मेहनत करने पर आपका काम सफल हो जायेंगे। धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी।

 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। आपको किसी सामाजिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। मेहनत से काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के विद्यार्थियों को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। किसी निजी काम पर अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं या कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है। इसलिए किसी भी तरह के लेन देन से बचें।

 

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के जो लोग समाज सेवा से जुड़े हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। दोस्तों की मदद से आपकी प्लानिंग सक्सेस होगी। प्रेमी से उपहार मिलेगा, जिससे रिश्तें और मजबूत होंगे। बिजनेस में मनचाही सफलता मिलेगी।

 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश कर सकते हैं। आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में आपकी मदद करेगा। पैसों की चिंता आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। आपके कुछ काम समय से पूरे ना होने में परेशानी आ सकती है, इसलिए अपना पूरा ध्यान काम पर बनाये रखें। ऑफिस में कामकाज थोड़ा ज्यादा हो सकता है, इससे बिल्कुल परेशान ना हो। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। सेहत का खास ख्याल रखें।

 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगो के प्रमोशन की बात हो सकती है। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी। अगर आप डेकोरेशन बुकिंग का काम करते हैं, तो आपको किसी बड़ी पार्टी से बुकिंग का आदेश मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होगा। दिन बहुत अच्छा बीतेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन बढ़िया है आपको साथ समय बिताने का मौका मिलगा। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर आपको प्राप्त होगा। कार्यों में माता-पिता सहयोग आपको तरक्की की राह पर ले जायेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका दिन उत्तम रहेगा। आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन शुभ है। आप दोस्तों के साथ खुशियां मनाएंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। आपके सारे काम एक के बाद एक बनते जायेंगे। ऑफिस में प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। कार्यालय में अधिकारी आपके काम को देखकर खुश होंगे। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। ऑफिस में कार्य समय से पूरा कर लेंगे। आपको काम के नए अवसर जल्दी ही मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही दूसरों से उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी। दिन खुशी भरा बीतेगा।

 

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए। आपका काम आसानी से सफल हो जायेगा। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। किसी काम में की गई मेहनत का पूरा फल आपको नहीं मिल पायेगा, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए आपको मेहनत कर के सफलता हासिल करनी चाहिये।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Today Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा आपका सितारा, काम से खुश होंगे अधिकारी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे Read More »

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं

Char-Dham Yatra Update : जो भी नागरिक चार धाम घूमने की इच्छा रखता है। वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप घूमने जा रहे हो, तो आपको ई-पास के लिए पंजीकरण करवाना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा ई-पास की व्यवस्था बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट के निर्देशिका के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए या़ित्रयों की संख्या को निर्धारित किया गया है। इसलिए, सभी यात्रीगण को चार धाम यात्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकृत करवाना आवश्यक है।

 

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे करें ?

बता दें कि, पहले चार धाम यात्रा के लिए सभी यात्रियों को ई-पास बनवाना आवश्यक था, लेकिन अब सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। अब सभी यात्रियों को सुविधा के लिए पंजीेकरण करवाना होगा। अगर आप सभी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रियों (Char-Dham Yatra Update) पर घूमना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए पंजीकृत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले लोग चार धाम यात्रा के लिए ई-पास बुक बनवाने के लिए दर्शन के लिए जाना पड़ता था। पर अब सरकार के अनुसार, आपको केवल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

 

चार धाम यात्रा का ऑनलाईन पंजीकरण का समीकरण इस प्रकार

1. आर्टिकल में जानकारी:- चार धाम पंजीकरण
2. लाभार्थीः- श्रद्धालु
3. राज्यः- उत्तराखंड
4. आवेेदन प्रक्रियाः- ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनों
5. टोल फ्री नंबरः- उत्तराखंड निवासियों के लिए 1364 वहीं अन्य राज्यों के लिए 01351364
6. अधिकारिक वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

 

पंजीकरण केंद्रों की सूची इस प्रकार

राज्य के जिलों के नाम और उनके स्थित पंजीकरण केंद्र जैसेः-

हरिद्वार-राही होटल
उत्तरकाशी-हिना
उत्तरकाशी-जन की चट्टी
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-पाखी
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ
देहरादून-गुरूद्वारा, ऋषिकेश
देहरादून-आरटीओ
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-हेमकुंड
हरिद्वार-रेलवे स्टेशन
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
उत्तरकाशी-डोबट्टा, बड़कोट
चमोली-गोविंदा घाट
चमोली-जोशीमठ
चमोल-हेमकुंडा साहिब
रूद्रप्रयाग-फट्टा
रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड
देहरादून-आईएसबीटी, ऋषिकेश
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ

 

दस्तावेज वेरिफिकेशन केंद्रों की लिस्ट इस प्रकार

दस्तावेज सत्यापन केंद्र के स्थानों के नाम जैसेः- उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, गंगोत्री, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ।

 

इमरजेंसी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस विभाग: 112
फायर ब्रिगेड: 101
एम्बुलेंस: 108
महिला हेल्पलाइन: 1090
टूरिज्म हेल्पलाइन यात्रा नियंत्रण रूम: 01352559898
टूरिज्म जानकारी सेवाएं: 1364

 

चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
चालक लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड

 

चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण इस प्रकार करें

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
होम पर जाने के बाद आप रजिस्टर या लोग-ईन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
अब यहां आप इंडियन पीलग्रीम Indian Pilgrim का चयन करें। यदि आप विदेश से हैं तो Foreign Pilgrim का चयन करें।
इसके बाद अब पंजीकरण आवेदन मे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब अपना नया पासवर्ड दर्ज या करेट करें।
पासवर्ड बनने के बाद अब आप साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप चार धाम या़त्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकरण कर सकतें हैं।

 

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं Read More »

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप को लेकर आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो अब मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम कंपनी एक सुनहरा अवसर आप लोगों को दे रही है। अब आप चाहे तो रिलायंस पेट्रोलियम के डीलर बन सकते हैं।

 

देशभर में कंपनी के कितने पेट्रोल पंप है ?

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनियों में से एक रिलायंस कंपनी (Reliance Petrol Pump Offer) भी है, जो गुजरात में स्थित है। कंपनी प्रतिदिन लगभग 1.24 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करती है। कंपनी देश भर में 64,000 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित करती है। जिनमेें से 1,300 एडवांस टेक्नोलॉजी ईंधन सर्विस देते हैं। आइये आपको बताते है कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है।

 

पेट्रोल पंप का डीलर बनने के लिए आवेदन इस प्रकार करें

आपको सबसे पहले जीयो-बीपी JIO-BP के अधिकारिक लिंक http://partner.jiobp.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मांगी गई अपनी सारी सूचना या जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर आदि सही से दर्ज करनी होगी।

आपको इसके बाद आगे की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आप चाहे तो इसके लिए हेल्प के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे अपने व्यवसाय के लिए उचित भूमि और स्थान का चयन होगा।

मॉबाईल नंबर और ईमेल आईडी सहित पर्सनल सूचना यानि जानकारी आपको प्रदान करनी होगी। पर आपको सभी जानकारी एकदम सही देनी होगी।

इसके बाद आप जब फॉर्म जमा कर देते हैं तो कंपनी इसका वेरिफिकेशन करेगी और आगे की प्रक्रिया के लिए एक अधिकारी को आपके पास भेजेगी।

 

पेट्रोल पंप खोलते समय इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप रिलायंस कंपनी का पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump Offer) खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और तीन पंप मैनेजर होने चाहिए। वहीं इसके लिए आपकोे एक स्वच्छ शौचालय की आवश्यकता होगी और कम से कम 70 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो इसके लिए 1500 वर्ग फुट जगह होना आवश्यक है। जबकि हवा भरने के लिए दो कर्मचारियों की जरूरत होगी और ईंधन भरने के लिए कम से कम 8 कर्मचारियों की आश्यकता होगी।

इसके साथ ही आपको वाहनों के लिए फ्री हवा और नाइट्रोजन गैस की उपलब्ध करवानी होगी। बजट की बात करें तो आपको भूमि की लागत या किराया 23 लाख रूपये की रिफंडेबल जमा राशि और 3.5 लाख रूपये का सिग्नेचर शुल्क देना होगा।

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में Read More »