Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं

Char-Dham Yatra Update : जो भी नागरिक चार धाम घूमने की इच्छा रखता है। वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप घूमने जा रहे हो, तो आपको ई-पास के लिए पंजीकरण करवाना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा ई-पास की व्यवस्था बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट के निर्देशिका के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए या़ित्रयों की संख्या को निर्धारित किया गया है। इसलिए, सभी यात्रीगण को चार धाम यात्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकृत करवाना आवश्यक है।

 

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे करें ?

बता दें कि, पहले चार धाम यात्रा के लिए सभी यात्रियों को ई-पास बनवाना आवश्यक था, लेकिन अब सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। अब सभी यात्रियों को सुविधा के लिए पंजीेकरण करवाना होगा। अगर आप सभी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रियों (Char-Dham Yatra Update) पर घूमना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए पंजीकृत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले लोग चार धाम यात्रा के लिए ई-पास बुक बनवाने के लिए दर्शन के लिए जाना पड़ता था। पर अब सरकार के अनुसार, आपको केवल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

ALSO READ  Haryana news : हरियाणा में एक ही संपत्ति पत्र पर कई जमीनों की हो रही रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के नाम पर खुलेआम हो रही है रंगदारी

 

चार धाम यात्रा का ऑनलाईन पंजीकरण का समीकरण इस प्रकार

1. आर्टिकल में जानकारी:- चार धाम पंजीकरण
2. लाभार्थीः- श्रद्धालु
3. राज्यः- उत्तराखंड
4. आवेेदन प्रक्रियाः- ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनों
5. टोल फ्री नंबरः- उत्तराखंड निवासियों के लिए 1364 वहीं अन्य राज्यों के लिए 01351364
6. अधिकारिक वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

 

पंजीकरण केंद्रों की सूची इस प्रकार

राज्य के जिलों के नाम और उनके स्थित पंजीकरण केंद्र जैसेः-

हरिद्वार-राही होटल
उत्तरकाशी-हिना
उत्तरकाशी-जन की चट्टी
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-पाखी
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ
देहरादून-गुरूद्वारा, ऋषिकेश
देहरादून-आरटीओ
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-हेमकुंड
हरिद्वार-रेलवे स्टेशन
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
उत्तरकाशी-डोबट्टा, बड़कोट
चमोली-गोविंदा घाट
चमोली-जोशीमठ
चमोल-हेमकुंडा साहिब
रूद्रप्रयाग-फट्टा
रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड
देहरादून-आईएसबीटी, ऋषिकेश
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ

 

दस्तावेज वेरिफिकेशन केंद्रों की लिस्ट इस प्रकार

दस्तावेज सत्यापन केंद्र के स्थानों के नाम जैसेः- उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, गंगोत्री, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ।

 

ALSO READ  221 वर्षों से पेंडिंग है देश का सबसे पुराना कोर्ट केस

इमरजेंसी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस विभाग: 112
फायर ब्रिगेड: 101
एम्बुलेंस: 108
महिला हेल्पलाइन: 1090
टूरिज्म हेल्पलाइन यात्रा नियंत्रण रूम: 01352559898
टूरिज्म जानकारी सेवाएं: 1364

 

चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
चालक लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड

 

चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण इस प्रकार करें

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
होम पर जाने के बाद आप रजिस्टर या लोग-ईन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
अब यहां आप इंडियन पीलग्रीम Indian Pilgrim का चयन करें। यदि आप विदेश से हैं तो Foreign Pilgrim का चयन करें।
इसके बाद अब पंजीकरण आवेदन मे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब अपना नया पासवर्ड दर्ज या करेट करें।
पासवर्ड बनने के बाद अब आप साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप चार धाम या़त्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकरण कर सकतें हैं।

ALSO READ  ध्वस्त होगा कर्लीज क्लब, इसी में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *