Haryana weather update

After the introduction of Agneepath scheme, soldiers' villages distance themselves from the army, and after not getting visa, they reach abroad by stinging.

Haryana Agni-veer Riport : अग्निपथ योजना आने के बाद फौजियों के गांव में सेना से दूरी, वीज़ा न मिलने पर डंकी मारकर पहुँचते हैं विदेश

Haryana Agni-veer Riport : जब से केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में अग्निपथ योजना लागू कि है, तब से हरियाणा में किशोर एंव युवाओं का सेना के प्रति जोश घट गया है और किसी कारणों से वीजा न मिलने पर डंकी मारकर विदेश  पहुँचते हैं। इसी प्रकार हरियाणा के कुछ मशहुर फौजी गांवों से किशोर और युवाओं के पलायन पर एक मीडिया रिपोर्ट ( द वायर ) द्वारा कुछ जमीनी कहानियां तैयार की है। इसी गधांश के माध्यम से इन्ही जमीनी कहानियों में युवाओं की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे।

 

 

पश्चिमी हरियाणा के हिसार ज़िले के बास गांव के निवासी यशपाल मौर्य भावुक हो जाते हैं। उन्होंने अपने बेटे ललित मौर्य को सिर्फ़ 18 साल की उम्र में इस फरवरी विदेश भेज दिया। ललित सेना में जाना चाहते थेउम्र भी बची थीलेकिन उनका जुनून खत्म हो चुका था।

फोन में बेटे की फौज की तैयारी के दिनों की तस्वीर दिखाते यशपाल मौर्य. (फोटो: ऋषिकेश कुमार)

यह देश भर के कई गांवों की कहानी है, जिन्हें फौजियों का गांव कहा जाता रहा है। पिछले कई दशकों से यहां के लड़कों के लिए सेना एक जुनून, एक सपना, एक बड़ा करिअर रहा है। इन गांवों से हज़ारों युवकों ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की है। इन इलाकों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक सरंचना को सेना के जीवन ने दिशा दी है, लेकिन अग्निपथ योजना के बाद स्थिति झटके से बदल गई है।

 

 

लगभग हर घर से कोई न कोई सेना मेंमगर लड़के छोड़ चुके तैयारी 

हरियाणा से युवाओं का विदेशों में पलायन कोई नई बात नहीं है। मगर हरियाणा के जींदहिसार और भिवानी ज़िले के कई गांवों के निवासियों को विदेश ने नहीं लुभाया। आजाद हिंद फौज के समय से यहां के युवा सेना में जाते रहे हैं। बड़ौदा, भोंगरा, करसिंधु और बास जैसे गांवों के प्रवेश-द्वार शहीद सैनिकों के स्मारक दिखाई देते हैं जो भीतर कदम रखने से पहले ही इलाके की कथा सुना देते हैं। दो साल पहले तक इन गांवों  के लड़के दसवीं पास करने के बाद सेना जाना चाहते थे। मगर अग्निपथ योजना आने के बाद यह रिवायत बदलने लगी है।

हरियाणा के एक गांव में बना शहीद स्मारक (फोटो: ऋषिकेश कुमार)

इन गांवों के सरपंचों के अनुसार बीते दो सालों में एक हजार से भी ज्यादा युवा विदेश चले गए हैंजिनमें से अधिकांश सेना की तैयारी करते थे। इनके अलावा कई युवा पासपोर्ट बनवाकर वीजा का इंतजार कर रहे हैं या डंकी रूट की तलाश में हैं, यानी देश की सीमाओं को अवैध तरीके से पार करना चाहते हैं। कई सालों से पंजाब और हरियाणा से लोग बड़ी संख्या में जंगलपहाड़ और नदियों के रास्ते अमेरिकाब्रिटेनऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अवैध तरीके से पहुंचते रहे हैं।

जींद के भोंगरा गांव के चौक पर दस लोगों के साथ ताश खेल रहे 62 वर्षीय रणवीर सिंह ने गर्व से बताया कि ‘यहां सब फौज में जाते हैं। मैं खुद जाट रेजिमेंट में रहा हूं.‘ उन्होंने चार अन्य लोगों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि वे भी सेना में रहे हैं।

अब क्या स्थिति है ?

यह सुनते ही महफिल में निराशा छा जाती है।

रणवीर सिंह बताते हैं कि, दो साल पहले तक यहां दोपहर में भी बच्चे मैदानों और सड़कों पर दौड़ते दिखते थेअब सुबह-शाम भी कोई नहीं मिलेगा। अब लड़के पासपोर्ट बनवाकर विदेश निकल रहे हैं।

 

 

 

 

हर दिन वेरिफ़िकेशन के लिए 2-3 पासपोर्ट, बीते दो साल में एक बड़ी खेप जा चुकी है

जींद के बड़ौदा गांव की आबादी 20 हजार से ऊपर है. 50 वर्षीय सरपंच रेशम सिंह बताते हैं कि आजाद हिंद फौज से लेकर अभी तक इस गांव के लगभग एक हजार से भी ज़्यादा निवासी सेना में रह चुके हैं। सेना के प्रति प्रेम के चलते अग्निवीर आने के बाद भी बच्चों ने पैरा-मिलिट्री या हरियाणा पुलिस का विकल्प नहीं चुना।

वह बताते हैं कि उनके पास ‘ रोजाना एक-दो पासपोर्ट वेरिफ़िकेशन के लिए आते हैं। बीते दो सालों में इस गांव से लगभग 500 लड़के विदेश निकल चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या सेना भर्ती  की तैयारी करने वाले युवाओं की थी

रेशम सिंह के अनुसार अधिक संख्या डंकी रूट से जाने वालों की होती है। बेरोजगारी को इसका कारण बताते हुए वे कहते हैं कि ‘अगर नहीं जाएंगे तो यहीं भूखे मरेंगे

बड़ौदा गांव और सरपंच रेशम सिंह (फोटो: ऋषिकेश कुमार)

बास गांव के बादशाहपुर पंचायत की सरपंच ज्योति मौर्य बताती हैं, ‘ सेना में किसान मजदूर परिवार के बच्चे जाते हैं. दसवीं के बाद यह एक अच्छी नौकरी थी। अब ये क्या करेंगेसिर्फ मेरी पंचायत से अब तक 30 बच्चे विदेश निकल चुके होंगे

लगभग 35 हज़ार से ऊपर की आबादी वाले बास गांव में लगभग हज़ार लोग सेना में अपनी सेवाएं दे चुके या दे रहे हैं. इस गांव से बड़े अधिकारी भी सेना में रहे हैं। मगर अब यहां स्थिति बदल गई है।

तलवार सिंह के दोनों बेटे सेना की तैयारी करते थे।  अग्निवीर का भी फॉर्म डाला था लेकिन तलवार सिंह ने खुद मना कर दिया। फिर दोनों अमेरिका चले गए. आज उनका बड़ा बेटा वहां ट्रक ड्राइवर है और छोटा दिहाड़ी मजदूरी करता है। जब उनसे पूछा कि इतनी जल्दी कैसे वीजा मिल गयावह मुस्कुराकर बोले, ‘ पता लगा लो कैसे गया होगा !

स्पष्ट है कि जो लड़के कभी सेना में जाना चाहते थे, आज डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं।

हालांकि, द वायर से बात करते हुए जींद के डिप्टी कमिश्नर ने इसे सिरे से नकार दिया।  ‘मेरे पास ऐसी कोई जानकारी या शिकायत नहीं आई है, कि किसी स्कीम की वजह से युवा विदेशों में पलायन कर रहे हैं. यह बिल्कुल आधारहीन बात है. हमारे पास इसका कोई भी डेटा उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. यहां से युवाओं में पहले से ही विदेश जाने की दिलचस्पी रही है। इसलिए ये नहीं कह सकते कि अग्निवीर की वजह से ही ऐसा है,’ जींद के डिप्टी कमिश्नर मो. इमरान रज़ा ने कहा।

इसके विपरीत हिसार के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दहिया संकेत देते हैं कि ये युवक पलायन कर रहे हैं. ‘मैंने हाल ही अपना प्रभार संभाला है, तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. न ही कभी किसी फोरम पर हमसे ये चीज़ें डिस्कस हुई हैं. जहां तक बात है पलायन की तो उसके कई कारण हो सकते हैं. लोग बेहतर संभावनाओं की तलाश में पलायन करते ही हैं. तैयारी करने वाले भी कर ही रहे हैं.’

 

 

 

‘स्थगित’ भर्ती की दरकती उम्मीद 

अग्निवीर लागू होने के बाद सेना की जब भर्ती रुकी थीउसने इन युवाओं के सपने एक झटके से तोड़ दिए. बड़ौदा गांव के निवासी सुरेश चहल बताते हैं कि, उनके 22 वर्षीय बेटे अंकित चहल पढ़ाई में अच्छे थे. सेना की तैयारी छोड़कर उन्होंने स्टडी वीजा लिया और अमेरिका चले गए।

2020-21 की सेना भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली थी. थल सेना के लिए लिखित परीक्षा होनी थी और नेवी/वायुसेना के चुने हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना थामगर कोविड के कारण देरी होती रही. फिर जून 2022 में अग्निपथ योजना की घोषणा हुई, और वह परीक्षा अधूरी रह गई। 

सुनील चहल.

जब अभ्यर्थी अदालत में गए, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि यह भर्ती रद्द नहीं हुई है, बल्कि स्थगित हुई है। इसलिए अभ्यर्थियों को थोड़ी उम्मीद आज भी है। इन गांवों में दर्जनों युवा हैं, जो सेना की उस भर्ती की बहाली का इंतजार कर रहे हैं।

उस भर्ती के लिए भोंगरा गांव के 23 वर्षीय सुनील चहल मेडिकल परीक्षा पास कर चुके थे. चूंकि वे एनसीसी कैडेट थेलिखित परीक्षा में छूट मिल जाती. बचपन का सपना पूरा होने ही वाला था कि अग्निपथ स्कीम आ गईभर्ती रद्द हो गई और सपना बिखर गया। अब वह अपना पासपोर्ट दिखाते हुए कहते हैं कि ‘आखिरी विकल्प अब विदेश है। जो साथी चले गए हैं उनसे बात कर रहा हूं कि कौन-सा देश बेहतर होगा

यही स्थिति भोंगरा के निवासी अंकित चहल की है. उन्होंने सेना की तैयारी की थी. चयन भी हुआ मगर भर्ती रद्द हो गई। अंकित अब वीजा लेने का प्रयास कर रहे हैं।

जींद के उचाना गांव के राजीव गांधी कॉलेज के मैदान में पड़ोसी गांवों के सैकड़ों युवा दौड़ने का अभ्यास कर सेना में भर्ती हुए हैं. फरवरी की इस शाम सिर्फ़ दसेक लोग यहां हैं. ग्राउंड का रखरखाव संभालने वाले रमेश चहल ने बताया कि ‘यहां रोज 250-300 बच्चे दौड़ने आते थे. मगर बीते दो सालों में सब बदल गया. आज जो 5-10 लोग दिख रहे हैंवे भर्ती वाले नहीं हैं. फिटनेस बनाने आए हैं

उचाना के एक गांव का मैदान, जो अमूमन फ़ौज में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं से भरा रहता था, वहां अब कम ही युवा आते हैं।

 

 

 

 

अग्निवीर आने के बाद हरियाणा की भागीदारी 75% कम हुई 

रक्षा मंत्रालय द्वारा फरवरी 2022 में लोकसभा में जारी आंकड़े के अनुसार, 2019-20 में हुई सेना भर्ती में हरियाणा के 5,097 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। हरियाणा भारत की कुल आबादी का सिर्फ 2% हैमगर सेना भर्ती में राज्य की भागीदारी 6% थी। उस बरस सिर्फ तीन राज्यों का अनुपात हरियाणा से बेहतर था- हिमाचल प्रदेशउत्तराखंड और पंजाब।

हिमाचल प्रदेश की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ प्रतिशत हैमगर इसकी भागीदारी 7% रही. इसी तरह उत्तराखंड ने 1% आबादी के बावजूद सेना में 5% की भागीदारी दी. पंजाब की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 2% हैमगर पंजाब की भागीदारी 10% रही थी।

स्थानीय अनुमान के मुताबिक, हरियाणा के जींदभिवानी और हिसार जैसे जिलों में यह औसत राज्य के औसत के दोगुने से भी अधिक है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने द वायर  से कहा कि वह राज्यसभा में अग्निवीर का मुद्दा उठा चुके हैं।

हुडा ने बताया कि, अग्निवीर आने के बाद से सेना में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी 70% से भी कम हो गई है. उन्होंने इस फरवरी राज्य सभा में अपने भाषण में हरियाणा में व्याप्त बेरोजगारी का ज़िक्र करते हुए कहा था कि इस राज्य का बेरोजगार युवक बाध्य होकर विदेश पलायन कर रहा है. इसके बाद उन्होंने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि पहले हर वर्ष हरियाणा से ‘5,500 पक्की भर्तियाँ हुआ करती थीं, अब केवल 900 भर्ती किए जा रहे हैं ’

 

रक्षा मंत्रालय से आरटीआई के तहत सवाल पूछा कि अग्निवीर भर्तियों में वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान किस राज्य से कितने लोगों का चयन हुआ है मगर मंत्रालय ने यह आंकड़ा यह कहते हुए देने से इनकार कर दियाकि उनके पास ‘यह सूचना मांगे गए फॉर्मेट में उपलब्ध नहीं है ‘, और ‘इस जानकारी को एकत्र करना वक्त और संसाधन की बर्बादी है

वायुसेना ने जवाब में लिखा, ‘ आरटीआई में मांगी गई जानकारी ‘सशस्त्र बल के सामर्थ्य से संबंधित है. यह संवेदनशील जानकारी है और इसका खुलासा भारत की संप्रभुताअखंडता और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है और यह व्यापक सार्वजनिक हित में नहीं है

वहीं, नौसेना ने जवाब दिया कि ‘सशस्त्र बलों में कर्मियों की नियुक्ति/भर्ती/जॉइनिंग से संबंधित आंकड़ा सुरक्षा कारणों को देखते हुए सार्वजनिक नहीं किया जा सकता

अंबाला हेडक्वार्टर से बीते सालों में चयनित अभ्यर्थियों की संख्या मांगीलेकिन कोई जवाब नहीं मिला

आरटीआई आवेदनों के जवाब

 

 

 

सेना की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर बंद हुए 

रोहतक के निवासी मिल्खा ग्रेवाल सेना भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर चलाते थे। अब उन्होंने अपनी कोचिंग बंद कर दी है. वह बताते हैं कि अग्निवीर आने के महीने बाद सिर्फ 15-20 अभ्यर्थी उनकी कोचिंग में रह गए थे। पहले ये संख्या 200-250 तक होती थी। इस घाटे में कोचिंग चलाना मुमकिन नहीं था।

यही हाल कई अन्य कोचिंग का हुआ, कुछ कोचिंग अभी भी बचे हुए हैंजहां बहुत मुश्किल से 30-40 लड़के मिलेंगे. अब सेना की तैयारी छोड़कर सब IELTS के पीछे लग गए हैं। उनमें अब विदेश जाने की होड़ ज्यादा है,’ वह कहते हैं।

करनाल में अपना इमीग्रेशन ऑफिस चलाने वाले गौरव कुमार इसकी पुष्टि करते हैं। गौरव बताते हैं, ‘पहले गांव-देहात में युवा 10वीं, 12वीं के बाद सेना में भर्ती की तयारी करते थेअब IELTS और PTE करते नजर आ रहे हैं

 

 

 

बीते डेढ़ साल में लाख से ऊपर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट 

विदेशों में पलायन को लेकर किसी संस्था के पास सटीक आंकड़ा नहीं है। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला और आसपास के 6-7 जिलों जींदहिसारभिवानी,अंबालारोहतककैथलकरनाल में बीते डेढ़ साल में कम से कम लाख से ऊपर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिया गया होगा

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट उन लोगों को दी जाती हैजो विदेशों में नौकरी या लंबी अवधि के वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। मगर इससे बड़ी संख्या अवैध रूप से जाने वालों की हैजिसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

इमीग्रेशन ऑफिस चलाने वाले एजेंट्स बताते हैं कि, पासपोर्ट बनाने के लिए अंबाला में प्रतीक्षा-सूची इतनी लंबी होती है कि लोग जयपुरचंडीगढ़ और दिल्ली तक निकल जाते हैं. ‘अंबाला और चंडीगढ़ में रोजाना पासपोर्ट के लिए 835 अपॉइंटमेंट होते हैं। किसी को बहुत जल्दी चाहिए तो वो जयपुर या दिल्ली की तरफ रुख करते हैं,’ एक एजेंट ने कहा।

(फोटो: ऋषिकेश कुमार)

 

 

डंकी रूट से विदेश जाने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ी 

ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट पेश की हैजिसमें उन्होंने बताया है कि डंकी रूट से उनके देश आने वाले भारतीयों में तेजी से इजाफा हुआ है।

2022 में 748 भारतीय इंग्लिश चैनल पार कर के ब्रिटेन आए थेजबकि 2023 में यह संख्या 50% तक बढ़कर 1,192 हो गई. 2022 में जहां 2,612 भारतीयों ने शरण मांगी थी, 2023 में यह संख्या 5,253 हो गई।

इसी तरह अमेरिका में भी यह संख्या तेजी से बढ़ी है । 2022 में 65 हजार भारतीय अवैध रूप से अमेरिका की सीमा में घुसे थे, 2023 में यह संख्या लाख के पार चली गई. डंकी रूट से विदेश जानेवाले लगभग 60% से अधिक युवा होते हैं।

Haryana Agni-veer Riport : अग्निपथ योजना आने के बाद फौजियों के गांव में सेना से दूरी, वीज़ा न मिलने पर डंकी मारकर पहुँचते हैं विदेश Read More »

Due to increasing heat, Haryana government issued orders in schools, bell will ring 3 times to remind to drink water, programs will not be held in sunlight

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम

Heatwave alert : प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और लू से बच्चों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए तीन बार घंटी बजेगी।

इसके साथ-साथ विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्कूल में कोई भी प्रोग्राम धूप (Heatwave alert ) में नहीं होगा और इसके साथ ही खिड़कियों को भी किसी कपड़े या फिर पर्दे से ढका जाएगा, ताकि बच्चों को राहत मिल सके।

 

 

एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा स्कूल स्टाफ को दी हितायतें

इस एडवाइजरी के जारी होते ही आज यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि, सख्ती से इनका पालन करवाया जाए। इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों (Heatwave alert ) में ओआरएस के गोल भी प्रर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम Read More »

Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज

India Heatwave Alert : आईएमडी ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगााना सहित आसपास के कई जगहों पर हीटवेव चलने की आशंका है। ऐसे में लोग सतर्क रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान भीषण हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भी उष्ण लहर चल सकती है।

 

 

मौसम विभाग (India Heatwave Alert) ने झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पूर्वोत्तर भारत में 23 और 24 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

 

 

आईएमडी (India Heatwave Alert) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश हो सकती है। वहीं नगालैंड, असम और मणिपुर में आंधी तूफान चलने की आशंका है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।

Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana
Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

 

 

मौसम कार्यालय (India Heatwave Alert) ने कहा कि, दिल्ली में बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल के बुलेटिन में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज Read More »

There will be rain in some areas of Haryana, Punjab and Rajasthan along with possibility of strong wind.

Haryana Rain Alert : हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश साथ ही तेज हवा चलने की संभावना

Haryana Rain Alert : हरियाणा एंव पंजाब में किसानों की गेंहू की फसलें पक गई है और कटाई भी चली हुई है। इस बीच आसमां में छाते हुए काले बादल किसानों की चिंता बढा देती है। कहीं उनकी फसलों को नुकशान ना पहुंच जाए। पंजाब में मौसम विभाग के मुताबिक 23 अप्रैल से मौसम दोबारा बदलेगा।

 

 

 

किन इलाकों में मौसम खराब रहेगा ?

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल यानि आज पंजाब के कुछ शहरों में मौसम खराब रहने की आशंका हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि, हरियाणा-पंजाब (Haryana Rain Alert) और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी और इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।

 

 

 

आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा ?

आईएमडी के मुताबिक, आगामी दिनों में मौसम भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करेेगा। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज गर्मी से लू की स्थिति जारी रहने की आशंका है, इसके बाद धीरे-धीरे लू कम हो जाएगी।

 

 

 

23 से 26 अपै्रल कैसा रहेगा मौसम ?

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 23 से 26 अप्रैल के मध्य अगले 24 घण्टों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की आशंका है। 23 अप्रैल के मध्य उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा (Haryana Rain Alert) में गरज, बिजली और तेज हवाएं (30 से 40 कि.मी प्रति घण्टे की रफ्तार से) के साथ बारिश होने की आशंका है।

Haryana Rain Alert : हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बारिश साथ ही तेज हवा चलने की संभावना Read More »

Good news: IMD alert issued, this year there will be more monsoon rain than normal, this is the weather forecast

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान

IMD Monsoon alert : किसानों और लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय कृषि और किसानों लिए आईएमडी की तरफ से आज एक अच्छी खबर आई है। मानसून 2024 को लेकर किए गए अपने पूर्वानुमान नें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि इस बार देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। यूं कहें कि इस बार देश में मॉनसून अनियमित नहीं रहेगा और झमाझाम बारिश होगी. आईएमडी ने अनुमान जताया है कि इस बार 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि ढ्ढरूष्ठ ने सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के मॉनसून की जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि इस साल सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होगी. बारिश का अनुमान 104 परसेंट तक जताया गया है. आईएमडी ने कहा कि इस साल अल नीनो की स्थिति मॉडरेट यानी कि मध्यम रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अल-नीनो धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा और मॉनसून की शुरुआत तक न्यूट्रल हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की शुरुआत से ला-नीना एक्टिव हो जाएगा जो कि अल-नीनो के विपरीत प्रभाव दिखाता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अल-नीनो को रोकने वाला आईओडी यानी कि इंडियन डाइपोल ओशन अच्छी स्थिति में रहेगा. इससे बारिश की अच्छी मात्रा दर्ज की जाएगी. देश के पूर्वी और अन्य कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो इस बार बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की जाएगी. अच्छी बारिश के लिए आईओडी का पॉजिटिव होना बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम के आगे बढ़ने पर आईओडी एक्टिव होगा जिससे बारिश बढ़ेगी.

110 प्रतिशत से अधिक होगी बारिश
आईएमडी ने इस साल 104 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है जो कि सामान्य से अधिक है. अगर बारिश 90 परसेंट से कम हो तो कम, 90-96 को सामान्य से कम, 96-104 को सामान्य, 104 से 110 को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अधिक मॉनसूनी बारिश में दर्ज किया जाता है. मौसम विभाग ने कहा है कि केवल उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो सब जगह सामान्य से अधिक बारिश होगी. हालांकि उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर के हिस्सों में इस बार कम बारिश हो सकती है.

 

अच्छी खबर : IMD का Monsoon Alert जारी, इस साल सामान्य से अधिक होगी मानसून की बरसात, ये है मौसम को लेकर पूर्वानुमान Read More »

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव

Haryana Rain alert : हरियाणा में शनिवार रात से मौसम बदल जाएगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 16 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

इस दौरान चलने वाली हवा की स्पीड भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश (Haryana Rain alert) की भी संभावना बन रही है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इसको देखते हुए मौसम विभाग (Haryana Rain alert) ने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में ऑरेंज अलर्ट और पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखीदादरी में यलो अलर्ट जारी किया है।

 

किसानों के लिए अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल सूखी खड़ी हुई है। हरियाणा (Haryana Rain alert) में संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जहां तक संभव हो वहां तक सूखी हुई फसलों की कटाई कर सुरक्षित कर लें।

13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली मध्यप्रदेश सहित उतरी भारत में तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। कुछ स्थानों पर जबरदस्त ओलावृष्टि व तुफानी बारिश की संभावना है।

इस कारण से गेहूं कटाई में देरी

इस साल लंबे समय तक ठंड मौसम रहने की वजह से हरियाणा (Haryana Rain alert) में गेहूं कटाई में देरी हो रही है।हालांकि, राज्य में 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मंडियों में अभी तक गेहूं के एक भी दाने की आवक नहीं हुई है।

कई मंडियों में तो सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है। उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी से गेहूं की पैदावार 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।

 

39 डिग्री पार हुआ पारा

हरियाणा में फिलहाल गर्मी (Haryana Rain alert) का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

वहीं प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं भिवानी का 19.3 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव Read More »

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा मौसम का बदलता मिसाज हरियाणा के किसानों के लिए आफत बन सकता है। उम्मीद है कि, किसानों के फसलों को नुकशान ना हो। लेकिन 13 अप्रैल से मानसून हरियाणा में तेज आंधी के साथ दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियणा के सभी जिलों को मौसम के प्रति अलर्ट किया है।

 

13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार 13 अप्रैल से कई जिलों में बारिश (Haryana weather update) और ओले गिरने की संभावना बताई गई है। जिसके कारण, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी। क्योंकि हरियाणा में सभी किसानों की गेंहू की फसल पकने की तैयार पे खड़ी है। बारिश होने से गेंहू की फसलों को भारी नुकशान हो सकता है।

 

किन जिलों मेें तेज बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विभाग (Haryana weather update) ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और रोहतक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए 13 अप्रैल को बदलने वाला मौसम किसानों की परेशानी बढ़ा सकता है।

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »

India Weather update ; हरियाणा, पंजाब, UP समेत 4 राज्यों में तेज आंधी और बिजली गरज के साथ बारिश की संभावना, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम

India weather update : देशभर में जगह-जगह पर मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी जारी है, तो दक्षिण में हीट वेव का कहर बना हुआ है। वहीं उत्तर भारत में ही इस दौरान गर्मी का सितम है। भारतीय मौसम विभाग  (India weather update) के अनुसार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 अप्रैल के बाद मौसम बदलने वाला है। हरियाणा में 12 अप्रैल से तो पंजाब में 13 अप्रैल से बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयाए जो अप्रैल की शुरुआती दिनों में अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

 

इसी प्रकार पंजाब में भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा तो, राजस्थान के मरुस्थली इलाकों में तापमान 38 डिग्री पर पहुंच चुका है। भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भारत के दक्षिणी राज्यों में हीट वेव बन सकती है। वही मध्य प्रदेश पश्चिम बंगालए बिहार, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

12 को मौसम हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश तक सर्द रहेगा

पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है। वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में बूंदाबांदी हो सकती है। इन क्षेत्रों में हवा (India weather update news) की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी रहेगी।

 

13 अप्रैल को गरज.चमक के साथ बारिश (India weather update news) होने की संभावना है। हरियाणाए पंजाब, राजस्थान दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा। लेकिन 12 अप्रैल के बाद मौसम बदल जाएगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार पूरे एक सप्ताह के दौरान दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

 

एजेंसी स्काईमेट का मौसम पूर्वानुमान

बदलते मौसम के बीच भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम (India weather news) का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। वहीं उतरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण भी बना हुआ है।

 

इन दोनों का असर उत्तर भारत में भी दिखाई देगा। इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक एक टर्फ रेखा बनी हुई है। जो समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर असम और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में है। इसी प्रकार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

India Weather update ; हरियाणा, पंजाब, UP समेत 4 राज्यों में तेज आंधी और बिजली गरज के साथ बारिश की संभावना, देखें आगे कैसा रहेगा मौसम Read More »

Haryana weather update ; हरियाणा में 3 दिन बूंदाबांदी के आसार, इस तारीख से बढ़ेगी गर्मी, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा में 3 दिन बूंदाबांदी के आसार, इस तारीख से बढ़ेगी गर्मी, जानें आगे का मौसम अपडेट

 

Haryana weather update : हरियाणा में बुधवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम आमतौर पर 5 अप्रैल तक परिवर्तनशील रहने और बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। 3 अप्रैल रात्रि को हवाएं के साथ पश्चिमी हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है।

4 व 5 अप्रैल को हल्के बादल छाएंगे, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 6 अप्रैल से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क होगा। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मंगलवार को दिन के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। नारनौल में पारा 36.0 डिग्री तक पहुंच गया। करनाल में रात का पारा 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम है।

Haryana weather update ; हरियाणा में 3 दिन बूंदाबांदी के आसार, इस तारीख से बढ़ेगी गर्मी, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »