Haryana update

Big negligence of employees on election duty in Haryana! Votes were put in the ballot box without sealing, villagers created ruckus.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 25 मई को होना है, पर चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम तथा विगलांगों एवं बजुर्गों का वोट उनके घर पर कलेक्ट करने का नियम बनाया है। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी लोगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से वोट कलेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान एक मामला सामाने आया है कि, वोट कलेक्ट करते समय चुनावी ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही की हैं।

 

 

 

कैथल में बैलट पेपर बॉक्स को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हरियाणा में कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त कर्मचारियों की एक टीम गांव में विकलांगों व बुजुर्गों के पोस्टल वोट कलेक्ट करने के लिए पहुंची। जहां बैलट पेपर बॉक्स पर सील नहीं लगने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने का कहना चुनाव आयोग द्वारा तय किये गये नियमों का चुनाव कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। 

इस तरह ग्रामीणों के हंगामा करने पर एक राजनीतिक दल के लोग भी वहॉं पहुंच गए और मामला बढ़ गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि, जिस बॉक्स में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। उन्हें  विरोध करते हुए कहा है कि, यदि बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की आशंका बनी रहती है।

 

 

 

गांव में पड़ने से पहले कर्मचारियों ने सरपंच को नही दी सूचना

कैथल के कुतुबपुर गांव में वोट कलेक्ट करने पहुंचे कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के कई नियमों की अवेहलना की है। जैसे गांव के सरपंच को सूचित किये बिना ही गांव में मत कलेक्ट करने घुस गए। ऐसे में मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने कहा कि, कम से कम जनप्रतिनिधियों को तो इस बारे में पहले सूचित करना चाहिए। इस तरह से चुपचाप आना कहीं ना कहीं गड़बड़ होने के आरोप तो लगेंगे।

मामले पर कैथल के एआरओ अधिकारी ने क्या कहा ?

गांव का ये मामले सामने आने पर एआरओ कैथल सुशील कुमार ने कहा कि, ये पहली बार है ! जब इस तरह से मत कलेक्ट किए जा रहे हैं। कुतुबपुर गांव से ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है। इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से बातचीत करके, जैसे ही ऊपर से आदेश होगा प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगी।

Haryana Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी पर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही ! बिना सील लगाए बैलेट बॉक्स में डलवाए विंकलागों से वोट, ग्रामीणों ने किया हंगामा Read More »

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी

HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders
Due to heat wave in Haryana, time table of all schools changed, Directorate of Education issued orders

 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?

स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर  शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

 

 

HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी Read More »

Big raid of ACB in Sonipat, JE arrested red handed while taking bribe

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई

Sonipat ACB team raid : पिछले कई महीनों से हरियाणा की एसीबी टीम बड़े-बड़े विभागों में रंगदारी घूसकोर और अन्य मामलो में भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। मगर हरियाणा सरकार जाने माने नेता तब भी मीडिया से बात करते हैं। उनकी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है, पर हरियाणा सरकार में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार के इस दावे को फेल करते आ रहे हैं। आज फिर सोनीपत की एसीबी टीम (Sonipat ACB team raid) ने बिजली विभाग के जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

एसीबी टीम कि (Sonipat ACB team raid) सूचना के मुताबिक,  बहालगढ़ सोनीपत के रहने वाले मोहित नाम के युवक ने सोनीपत एसीबी की टीम को दर्खास्त दी कि, सेक्टर-14 के बिजली विभाग के कार्यालय में नियुक्त जेई जोगेंद्र सिंह उससे बिजली का खंभा ठीक करवाने के बदले में 35 हजार रुपए की रंगदारी रिश्वत की मांग कर रहा है। क्योंकि उसकी गाड़ी से खंभा जराजर तथा टूट गया था, जबकि जेई जोगेंद्र अपनी रिपोर्ट में उसे कई दिन पहले आए तूफान में गिरा हुआ दिखा रहा है। ऐसे में इस दर्खास्त पर एसीबी टीम ने जांच की और एक टीम की नियुक्ति करके जेई जोगेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मामले के बारे में एसीबी इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?

रिश्वत वाले मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, एसीबी इंस्पेक्टर भक्त सिंह ने बताया कि सेक्टर-14 बिजली कार्यालय में तैनात जेई जोगेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वह मोहित नाम के युवक से रिश्वत की मांग कर रहा था। यह रिश्वत बिजली के खंभे को ठीक करवाने को लेकर मांगी जा रही थी।

Sonipat ACB team raid : सोनीपत में ACB की बड़ी रेड, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ जेई Read More »

High Court gives big relief to mid-day meal workers, workers will get salary for 2 months holidays

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन

Haryana Mid-Day Mill Workers News : वेतन के लिए मिड-डे-मील महिला वर्करों ने हरियाणा में भिन्न-भिन्न जगहों पर धरने-प्रर्दशन किए। इस तरह लंबा संघर्ष के बाद महिला मिड डे मील वर्करों को हाईकोर्ट से खुशखबरी मिली। प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे मिड-डे मील वर्कर्स को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 2 महिने की छुट्टियों का वेतन भी देने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा सरकार वर्करों को सिर्फ 10 महीनों का वेतन ही देती थी। मिड-डे मील वर्कर्स के संघ ने पूरे साल का वेतन की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

 

 

हाईकोर्ट ने अपने फैसले मेंं क्या कहा ?

बता दें कि, हाईकोर्ट की एकल पीठ ने संघ की याचिका को स्वीकारते हुए मिड-डे मील वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) को 19 महीने की जगह 12 महीने का वेतन दिए जाने के आदेश जारी किये थे। इन आदेशों को सरकार ने खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी, लेकिन इस सरकार की चुनौती को न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि मिड-डे मील वर्कर्स को पूरे वर्ष का वेतन उनके खाते में डालें। जबकि हरियाणा सरकार ने कोर्ट के आदेश पर तर्क देते हुआ कहा है कि, यह केंद्र सरकार की योजना है, इसलिए हरियाणा सरकार इस योजना के तहत अपने स्तर पर इन्हें पूरे वर्ष का वेतन नहीं दे सकती।

 

 

कोर्ट ने खारिज कि हरियाणा सरकार की दलील 

कोर्ट ने हरियाणा सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा है कि, जब हरियाणा सरकार अपने स्तर पर इन वर्कर्स (Haryana Mid-Day Mill Workers News) के वेतन को बढ़ा सकती है तो पूरे वर्ष का वेतन क्यों नहीं दे सकती। वहीं याचिका में आरोप लगाया गया था कि, शिक्षा विभाग प्रार्थी यूनियन के साथ भेदभाव कर रहा है। शिक्षा विभाग में कार्यरत गैर-शिक्षक कर्मचारियों को भी पूरे वर्ष का वेतन दिया जाता है, पर उन्हें 10 ही महीने का वेतन ही दिया जा रहा है।

हाईकोर्ट ने अपने फैसला में कहा है कि, शिक्षा विभाग मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता। क्योंकि, यह संविधान के अनुच्छेद 14 का सरासर उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसला का हवाला देते हुए कहा है कि, मिड-डे मील वर्कर्स 10 महीनों की जगह 12 महीनों के वेतन की हकदार हैं। कोर्ट ने इसे घृणित भेदभाव का मामला बताते हुए टिप्पणी कि जब शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों और गैर-शिक्षकों को लाखों रुपए पूरे वर्ष अदा करता है तो उस स्थिति में मिड-डे मील वर्कर्स के साथ भेदभाव नहीं कर सकता।

Haryana Mid-Day Mill Workers News : हाईकोर्ट ने मिड-डे मील वर्कर्स को दी बड़ी राहत, वर्करों को 2 महीने की छुट्टियों का मिलेगा वेतन Read More »

Due to fear of defeat, this party is making its angry leaders! BJP is making big claims regarding many MLAs.

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा 

Haryana Political News : 2024 के लोकसभा के कुछ अंत्तिम चरण पर आ पहुंचा है। वहीं हरियाणा की राजनीति भीषण गर्मी में बद्हाल होकर ज्यादा गर्माने लगी है। सियासी पारा इस कदर चढ़ा है कि लोकसभा में ही विधानसभा की राजनीति का समीकरण बैठाया जा रहा है। हरियाणा (Haryana Political News) की हर लोकसभा सीट का उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा हैं, मगर कुछ सीटें ऐसी हैं, जीत की डगर में बागी उनकी बाजी न बिगाड़ दें। दरअसल, टिकट वितरण और अन्य मसलों पर भिन्न- भिन्न दलों के अब तक नेता नाराज चल रहे हैं। 

बिखर रहे है जजपा के विधायक 

भाजपा (Haryana Political News) से दुष्यंत वाली जजपा की पार्टी का जब से गठबंधन टूटा है, तब से पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है।  10 विधायकों वाली जजपा में पांच विधायक नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाला से जोगीराम सिहाग, गुहला से ईश्वर सिंह, सिरसा से देवेंद्र बबली व नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा नाराज चल रहे हैं। ये सभी विधायक अलग-अलग वजहों से नाराज हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा उम्मीदवारों के प्रचार से दूर हैं। 

 

 

कई विधायकों का संपर्क को लेकर भाजपा ने किया दावा

विपक्ष के गुट मे बिखराव फैलने से भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। ऐसे में भाजपा दावा कर रही है कि, जजपा के छह विधायक उनके संर्पक में हैं। इन नाराज विधायकों में से भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेंद्र बबली तो जजपा (Haryana Political News) पर अपना दावा ठोंकने की तैयारी में दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक बूथ बनाकर सुझाव पेटी लगाई है, जिसमें वे इस संदर्भ में समर्थकों का सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। बता दें कि, जजपा के बागी विधायकों की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गुप्त मींटिग भी हो चुकी है। ऐसे में जजपा उम्मीदवारों को इन बागी नेताओं से अंत्तरघात का भय सता रहा है। 

कांग्रेस के अंतर भी चल रहा है, बड़े नेत्ताओं का मनमुटाव
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Political News) में भी लोकसभा टिकटो के वितरण के बाद बडे़ नेता नाराज चल रहे है। हिसार सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सांसद जयप्रकाश (जेपी) को मैदान में उतारा है। इस सीट पर हाल ही में भाजपा को बेटे के साथ अलविदा कहकर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलवाना चाहते थे, परंतु वें सफल नहीं हो पाए।
पिछले एक दो दिन से बीरेंद्र सिंह ने जेपी को समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा भी हिसार में कई जगह जेपी को अपनों का विरोध झेलना पड़ रहा है। मंगलवार को भी भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान जेपी को कांग्रेसियों की ही हूटिंग का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने मंच से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांटा और समझाया भी।
किरण और अजय पर कांग्रेस का संशय
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह मैदान में हैं। यहां बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट कटने से उनकी मां पूर्व मंत्री किरण चौधरी नाराज चल रही हैं। हालांकि, किरण चौधरी ने नाराजगी भुलाकर राव दान सिंह का साथ देने का दावा किया है, पर मां-बेटी का साथ राव दान सिंह के लिए जीत की राह कितनी आसान करता है, यह देखने की बात अभी बाकि है। 
वहीं गुरुग्राम सीट (Haryana Political News) पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का टिकट काटा तो वह नाराज हो गए। यहां से पूर्व सांसद और अभिनेता राज बब्बर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मान मनौव्वल के बाद राज बब्बर ने कैप्टन को मना तो लिया है, परंतु कैप्टन का प्रभाव राज बब्बर को जीत दिलवा पाता है या नहीं, यह  ताे आने वाला समय ही बताएगा।
 

Haryana Political News : हार के डर से ये पार्टी बना रही है, अपने रुठे नेताओं को ! वहीं कई विधायकों को लेकर भाजपा कर रही है बड़ा दावा  Read More »

JJP leader dies in road accident in Haryana, accident happened on NH-9

JJP Leader Accident News : हरियाणा में सड़क हादसे में JJP नेता की मौत, NH-9 पर हुआ हादसा

JJP Leader Accident News : हरियाणा के सिरसा में नेशनल हाईवे-9 पर 2 कारों की टक्कर हो गई। हादसे में गंगा गांव के पूर्व सरपंच एवं जननायक जनता पार्टी (JJP) किसान सेल के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह की मौत हो गई। हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है।

 

 

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला, जबकि दूसरी डिवाइडर पर पलटी हुई थी। पुलिस ने गुरपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर बाद गुरपाल सिंह अपनी ऑल्टो कार से सिरसा से डबवाली की तरफ जा रहे थे। उनकी कार के आगे एक दूसरी मारुति कार जा रही थी। नेशनल हाईवे 9 पर मीरपुर गांव से थोड़ी आगे मारुति कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इसके वजह से पीछे आ रही गुरपाल सिंह की कार मारुति कार से टकराकर पलट गई।

 

 

दूसरे युवक की हालत गंभीर
हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने दोनों कारों में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान ऑल्टो कार में सवार पूर्व सरपंच गुरपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं, मारुति कार में सवार सिरसा की कांडा कॉलोनी निवासी सतपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

JJP Leader Accident News : हरियाणा में सड़क हादसे में JJP नेता की मौत, NH-9 पर हुआ हादसा Read More »

Jai Prakash bowed down in the court of Chaudhary Birendra, former Union Minister JP

Haryana Political News : चौधरी बीरेंद्र के दरबार में नतमस्तक हुए जय प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेपी 

Haryana Political News : हरियाणा में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों नई लिस्ट आने के बाद हरियाणा के बड़े नेताओं में सियासी खमासान मचा था और टिकट न मिलने पर नाराजगी भी जताई थी। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट के आने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और हिसार कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार जय प्रकाश यानी जेपी एक साथ दिखे। दरअसल बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा हिसार लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश ने भी भाग लिया। इस मीटिंग के माध्यम से जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह एवं उनके समर्थकों से वोट की अपील की।

 

 

बीरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी का कोई स्टैंड नहीं है। वो एक स्टैंड पर रहे तो शायद वोट मिल जाए। वो हर रोज बदलते रहते हैं। कभी मंगलसूत्र ताे कभी हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि, पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम की एकता की बात करते हैं। जबकि, आज से दस दिन पहले कह रहे थे कि, ये तो मुस्लिम समाज को आरक्षण दे रहे हैं। इन सभी बातों के कारण से उनके प्रति लोगों का झुकाव कम हो रहा है। उनको लगता है कि ये बिल्कुल खत्म न हो जाए, इसलिए नया नारा निकाल कर लाते है।

 

 

बीरेंद्र और जेपी एक मंच पर आए साथ

हरियाणा (Haryana Political News) कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस का कुछ मनोबल सा टूट गया था। लेकिन बीरेंद्र और जय प्रकाश का एक मंच पर साथ आना दिखाता है कि, कांग्रेस अब चुनावों को लेकर मैदान पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि, मेरे समर्थकों की इच्छा थी कि जो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं वो उनके बीच आएं और वोट की अपील करने के साथ चुनाव में काम करने की अपील करें। इसलिए ये बहुत जरूरी मीटिंग थी। इसका अच्छा संदेश लोगों में जाएगा, कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ेगा।

 

नेताओं का विरोध करना अशोभनीय है

हरियाणा (Haryana Political News) में लोकसभा चुनावों में किसानों द्वारा भाजपा, जेजेपी के नेताओं के हो रहे विरोध पर बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस तरह की कोई बात शोभनीय नहीं है। ये जो हमारे सामाजिक स्तर में जो गिरावट आ रही है ये उसका प्रतीक है। मैं इस बात की पूरे तौर पर निंदा करता हॅूं। ऐसेे आदमियों को राजनीति नहीं बल्कि सामाजिक तौर पर जो महत्वपूर्ण खाप, पंचायतें है इनको चाहिए कि इन चीजों के खिलाफ आवाज उठाए। चुनाव में जिसको वोट देना है उसको दे, पर इस तरह की बाधा डालना गलत है। ये हमारे सामाजिक रिश्तों में खटास पैदा करता है।

Haryana Political News : चौधरी बीरेंद्र के दरबार में नतमस्तक हुए जय प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेपी  Read More »

Meteorological Department's alert in Haryana, Punjab-Chandigarh regarding hit wave and severe heat

Haryana Heatwave weather : हिट वेव और भीषण गर्मी को लेकर हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट

Haryana Heatwave weather : दिन पर दिन मौसम विभाग मौसम के मिजाज को लेकर जानकारियां मीडिया के माध्यम से जनता साझा करता ही रहता है। क्योंकि इन दिनों गर्मी का कहर लोगों पर बरसने लगा है। ऐसे में मौसम केंद्र ने दो दिन के लिए यैलो और 18 व 19 के लिए अरिंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी मुताबिक, इसी तरह तापमान बढ़ता रहा तो ऑरेंज अलर्ट को भी यैलो या रैड में परिवर्तन हो सकता है।

 

 

हरियणा और पंजाब चंडीगढ़ में कितना तापमान दर्ज किया गया ?

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब-चंडीगढ़ में  बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह 11.30 बजे अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज गया था। सुबह से मौसम साफ रहा, जबकि दोपहर होते-होते तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू गया।

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक ए.के. सिंह का कहना है कि, स्थिति बिल्कुल लू की बनी हुई है। ऐसे में हिटवेव के मद्देनजर रखते हुए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। लू घोषित करने का विभाग का अपना मानक है। अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है, तो हीट वेव्स के कारण ऐसे ही हालात अभी बने हुए हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।

 

 

बुधवार को सामान्य तापमान से 3 डिग्री ज्यादा रहा
बता दें कि, बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया था। बीती रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से शहर में लू अनुभव की जा सकेगी। 18 तारीख को सीवियर हीट वेव्स के भी संभावना जताई जा रही हैं।

Haryana Heatwave weather : हिट वेव और भीषण गर्मी को लेकर हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट Read More »

Haryana's Soyalini government approves new Sanchi policy, quota of country liquor increased, only 2400 notebooks will be left

New excise policy : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, देशी शराब का कोटा बढ़ा, ठेके 2400 ही रहेंगे

New excise policy : चुनाव निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई। इस दौरान हरियाणा सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। आयेाग की शर्तों के चलते पुरानी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। इस तरह नई नीति के तहत देशी शराब के कोटे मे बढ़ोतरी की मंंजूरी दी गई है।

 

 

नई आबकारी नीति कब तक लागू रहेगी 

बता दें कि, पुरानी आबकारी नीति (New excise policy) 12 मई को समाप्त हो चुकी है, इसके चलते नई नीति को उसी दिन से लागू माना जाएगा। जबकि, नई नीति 11 मई, 2025 तक के लिए लागू रहेगी। वहीं, देशी शराब के कोटे में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कितनी, यह संपूर्ण जानकारी में क्लियर होना बाकी है। 

हालांकि, हरियाणा में शराब ठेकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं कि गई है। ऐसे में ठेके पहले की तरह 2400 ही रहेंगे। हरियाणा और भारत में बनी शराब की तर्ज पर अब विदेशी शराब भी ट्रैक एंड ट्रेसिंग सिस्टम के दायरे में आएगी। शराब को सीसे की बोतलों में ही बेचने को लेकर पूर्व में हो चुके विवाद के चलते कैबिनेट ने दोनों तरह के विकल्प रखे हैं। यानी कांच और प्लास्टिक दोनों तरह की बोतलों का उपयोग किया जा सकेगा।

 

 

शराब की हर बोत्तल पर क्यू आर कोड होगा
नई आबकारी नीति (New excise policy) में सरकार ने क्लियर कर दिया है कि शराब बनाने वाली डिस्टलरी में 31 जुलाई तक फ्लो मीटर आवश्यक रूप से लगाने होंगे। इसके साथ ही पूरा प्लांट सीसीटीवी कैमरों से कवर करना होगा। इसका नियत्रंण विभाग के पास भी रहेगा। बता दें कि, शराब की हर बोतल पर क्यू आर कोड होगा, ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सकते और पारदर्शिता बनी रहे।

 

 

शराब के ठेकों का खुलने का टाईम टेबल

नई आबकारी नीति (New excise policy) के तहत हरियाणा सरकार द्वारा ठेको का खुलने का टाईम टेबल भी जारी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकों का खुलने का समय अप्रैल से अक्टूबर के दौरान सुबह 8 से रात 11 बजे तक रहेगा। नवंबर से मार्च तक 8 बजे से रात 10 बजे तक ठेके खुले रहेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्रों में शराब के ठेके सुबह 8 से आधी रात 12 बजे तक खुल रह सकेंगे।

 

 

चुनाव के बाद अलॉट होंगे ठेके
चुनाव निर्वाचन आयोग ने इस शर्त के साथ सरकार को नई आबकारी नीति (New excise policy) लागू करने की मंजूरी दी है कि और सरकार को दो-टूक कहा है कि, राजनीतिक फायदे के लिए इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा। नए ठेकों की अलॉटमेंट चुनाव के बाद होगी।

New excise policy : हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, देशी शराब का कोटा बढ़ा, ठेके 2400 ही रहेंगे Read More »

New update for students who could not appear in Secondary and Senior Secondary exams or compartment students, check immediately

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक

Hbse latest update : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके अथवा जिनका परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ है, या जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से सन्तुष्ट नहीं है, वे आशिंक/पूर्ण विषयों की परीक्षा हेतु तथा सैकेण्डरी के जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है वे फ्रैश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून/जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की  केवल कम्पार्टमैंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई, 2024 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी/सैकेण्डरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जून/जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 900/- रू० के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई, 2024 निर्धारित की गई है।* उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई, 2024 रहेगी।

 

इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 01 जून से 05 जून, 2024 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 से 10 जून, 2024 तक रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं ई-मेल [email protected][email protected]  के माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Hbse latest update : सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा नहीं दे पाए विद्यार्थियों या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए नया अपडेट, फटाफट करे चेक Read More »