Haryana lasted news

ACB raid in Haryana, GST inspector arrested for taking bribe of Rs 9 thousand

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Sonipat ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो  की टीम भ्रष्ट अधिकारियों पर रेड मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। हरियाणा के सोनीपत में ACB की टीम ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता से कंपनी के जीएसटी वेरिफिकेशन के लिए संदीप कुमार रिश्वत मांग रहा था। हालांकि, सोनीपत एसीबी की टीम गिरफ्तार जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार से पूछताछ कर रही है।

 

 

 

शिकायतकर्ता ने एसीबी रिर्पोट में क्या बताया ?

शिकायतकर्ता ने एसीबी (Sonipat ACB raid) रिर्पोट में बताया कि, हमारी कंपनी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम करती है और हमारी कंपनी में संदीप नरवाल नाम का व्यक्ति आया था। जिन्होंने हमें बताया कि, उनके जीएसटी का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है और हमें जहां तक जानकारी थी। हमें पता था कि, वेरिफिकेशन हो चुकी है और कोई भी डॉकोंमेंट ऐसा नहीं है जो पूरा नहीं हुआ इंस्पेक्टर ने पहले हमसे एक लाख मांगे और हमने उन्हें देने से मना कर दिया बाद में कम कर दिए और फिर हम इन्होंने 10 हजार मागे थे कंपनी को भेजने के लिए उन्होंने हमें 1 हजार रुपए दिए थे और हजार बाद में देने की बात कही थी जिसके बाद विजिलेंस में शिकायत दी गई और उसको रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया।

 

 

 

मामले पर सोनीपत एसीबी अधिकारी सचिव ने क्या कहा ?

हरियाणा के सोनीपत एसीबी (Sonipat ACB raid) अधिकारी सचिव ने बताया कि, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि जीएसटी विभाग सोनीपत में कार्यरत जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा शिकायतकर्ता की कंपनी का जीएसटी वेरिफिकेशन करने के बदले में 9 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और आरोपी संदीप कुमार को  9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया गया। इस मामले में सभी जरूरी सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार Read More »

In this district of Haryana, a fine of Rs 10,000 was imposed for double charging in 24 hours at the toll plaza.

Haryana news : हरियाणा के इस जिले में टोल प्लाजा पर 24 घंटे में डबल चार्ज करने पर 10 हजार रुपये ठोका जुर्माना

Haryana News : हरियाणा के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, रेवाड़ी (हरियाणा) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार खंडूजा और श्री राजेंद्र प्रसाद (सदस्य) की खंडपीठ ने कठुवास टोल प्लाजा को 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के लिए दो बार चार्ज करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। डबल चार्जिंग में टोल नियमों का उल्लंघन शामिल था, जो यह व्याख्या करता है कि, टोल प्लाजा 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के लिए टोल टैक्स का केवल आधा हिस्सा है।

 

 

 

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि, शिकायतकर्ता ने अपना वाहन चलाते समय एक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कठुवास (राजस्थान) टोल प्लाजा पर टोल शुल्क के रूप में 65/- रुपये का भुगतान किया। बाद में, उसी दिन रात 8:17 बजे, रेवाड़ी की वापसी यात्रा के दौरान, उन्होंने फिर से टोल प्लाजा पार किया और 65/- रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि, नियमों के अनुसार, टोल प्लाजा कंपनी 24 घंटे के अंतर वापसी सफर के दौरान टोल टैक्स का सिर्फ आधा हिस्सा वसूलने की लिए जिम्मेदार है। शिकायतकर्ता ने कई संचार किए और टोल प्लाजा को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। व्यथित महसूस करते हुए, शिकायतकर्ता ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, रेवाड़ी, हरियाणा (Haryana News) में टोल प्लाजा के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत दर्ज की।

 

शिकायत के जवाब में, टोल प्लाजा ने तर्क दिया कि शिकायतकर्ता ने लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन किया है। इसमें आरोप लगाया गया कि, शिकायतकर्ता लेन नंबर 6 से भटक गया और उसी लेन से जबरदस्ती से टोल पार कर गया। इसके अतिरिक्त, यह तर्क दिया गया कि, शिकायतकर्ता ने न तो टोल कार्यालय से संपर्क किया और न ही टोल-फ्री नंबर 1033 का उपयोग किया।

 

 

 

 

हरियाणा के रेवाड़ी जिला आयोग द्वारा अवलोकन

हरियाणा (Haryana News) के रेवाड़ी जिला आयोग ने संदेश के स्क्रीनशॉट का उल्लेख किया, जिसमें डुप्लिकेट टोल भुगतान का संकेत दिया गया था। यह देखा गया कि, शिकायतकर्ता ने टोल प्लाजा पर दो बार 65/- रुपये का भुगतान किया, पहले शाम 6:17 बजे और फिर उसी दिन रात 8:17 बजे। जिला आयोग ने नोट किया कि कानूनी नोटिस प्राप्त होने के बाद टोल प्लाजा द्वारा शिकायतकर्ता को अतिरिक्त राशि वापस कर दी गई थी। जबकि शिकायतकर्ता ने वाफिस की गई राशि की प्राप्ति को स्वीकार किया, यह तर्क दिया कि यह कानूनी नोटिस दिए जाने के बाद ये राशि आई थी।

 रेवाड़ी जिला आयोग (Haryana News) ने शिकायतकर्ता के तर्क से स्वीकार व्यक्त की और कहा कि, लीगल नोटिस के बाद ही अतिरिक्त भुगतान वापस करने की टोल प्लाजा की कार्रवाई सेवा में कमी और उसकी ओर से अनुचित व्यापार व्यवहार का संकेत देती है। यह माना गया कि इस तरह की प्रथाओं के परिणामस्वरूप टोल प्लाजा उपयोगकर्ताओं की कीमत पर टोल प्लाजा द्वारा राशि का अन्यायपूर्ण संचय हो सकता है।

नतीजतन, जिला आयोग ने टोल प्लाजा को शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा, उत्पीड़न और शिकायतकर्ता द्वारा बर्दाश्त किए गए मुकदमेबाजी के खर्च के लिए 10,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।

Haryana news : हरियाणा के इस जिले में टोल प्लाजा पर 24 घंटे में डबल चार्ज करने पर 10 हजार रुपये ठोका जुर्माना Read More »

Through this option, you can easily withdraw Haryana Jamabandi online sitting at home.

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी 

Haryana Jamabandi Copy : हरियाणा सरकार ने हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर वैरीफाईड नकल का (Verified copy) विकल्प (Option) जोड़ दिया है। इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से वेरीफाई जमाबंदी नकल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं और यह नकल पूरी तरह से मान्य होगी। हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं, अगर आप वैरीफाईड नकल निकालना चाहते हैं तो, उसके लिए ऑनलाइन ही शुल्क भर कर वैरीफाईड नकल डाउनलोड कर सकते है और अगर आप शुल्क नहीं देना चाहते तो आप सामान्य जमाबंदी नकल भी निकाल सकते हैं।

हरियाणा के लोग भूलेख हरियाणा (Bhulekh Haryana) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भू- नक्शा , ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। इसके लिए उनको आधिकारिक वेबसाइट Jamabandi.nic.in पर जाना होगा।

 

हरियाणा जमाबंदी नकल 2024

 

यदि आप अपनी जमीन की फर्द, जमाबंदी नकल (Haryana Jamabandi Copy) ऑनलाइन जांच करना चाहते हैं, उसके लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है और साथ में आप जमाबंदी वेरीफाई नकल डाउनलोड कर पाएंगे, जो की पूरी तरह से मान्य होगी अथार्थ आपको पटवारी के दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जैसे आप पहले पटवारी से वेरीफाई नकल निकलवाते थे, वैसे ही अब आप ऑनलाइन जमाबंदी वेरीफाई नकल निकाल सकते हैं। राज्य के नागरिक ऑनलाइन ही “खाता खतौनी” अन्य सूचना देख सकते हैं और वह डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा जमाबंदी नकल @Jamabandi nic in

 

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा काफी ही अच्छी शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आम व्यक्ति को बहुत ही आसानी हो गई है। अब वह अपना घर बैठे आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में आम व्यक्ति इसके लिए उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, उससे उनको छुटकारा मिल गया है | अगर बात करें कि इस पोर्टल पर क्या-क्या हमें सुविधा मिलेगी तो वह इस प्रकार हैं :

  • डीड रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट
  • डीड रजिस्ट्रेशन चेकलिस्ट
  • स्टांप ड्यूटी एंड रजिस्ट्रेशन फीस
  • कलेक्ट्रेट रेट
  • रजिस्टर्ड डिड देख सकते हैं
  • स्टे आर्डर देख सकते हैं
  • जमाबंदी नकल चेक कर सकते हैं
  • वेरीफिएबल जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं

 

 

 

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

हरियाणा सरकार द्वारा जारी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और जमाबंदी (Haryana Jamabandi Copy) नकल के विकल्प (Option) को सेलेक्ट करें। इसके बाद पूछी गई अपनी तमाम सूचना भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी जमीन की सूचना आ जाएगी और अब आप इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी  Read More »

The mother of 7 children became a bride again! Married to the father of 5 children, requested for protection

Haryana marriage News : 7 बच्चों की मां फिर बनी दुल्हन ! 5 बच्चों के पिता से रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार

Haryana marriage News : शादी- विवाह की बहुत सी ऐसी खबरें अक्सर आपने सुनी होंगी जिन्हें सुनकर या तो हंसी आए या फिर हैरानी हो जाए । ऐसी ही एक खबर हरियाणा के नूंह से सामने आई है, जहां एक महिला ने पति की मौत के बाद घर से भागकर शादी कर ली। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि, महिला 7 बच्चों की मां है, पर जिस व्यक्ति से उसने शादी की वो 5 बच्चों का पिता है। इस प्रकार अब दोनों के कुल 12 बच्चे हैं।

 

 

 

हाई कोर्ट से लगाई सुरीक्षा की गुहार

बता दें कि, दोनों ही मुस्लिम समुदाय से आते हैं और उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की है। शादी (Haryana marriage News) के बाद कुछ दिन तक वे पुलिस के प्रोटेक्शन होम में रहे। दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को किन्हीं कारणों से खारिज कर दिया। साथ ही दोनों पर 50 हजार का जुर्माना भी ठोका है। जबकि, बाद में उनकी आर्थिक स्थिति को देखकर जुर्माना माफ कर दिया है।

 

 

 

दोनों ने मार्च में रचाई थी शादी

पुलिस रिपोर्ट की सूचना के अनुसार, महिला के पति की मौत के बाद वो व्यक्ति के संपर्क में आई। उस व्यक्ति के खुद के 5 बच्चे हैं, इस कारण से उसे 7 बच्चों की मां से शादी (Haryana marriage News) करने में कोई एतराज नहीं हुई। ऐसे में दोनों ने घर से भाग कर मार्च महीने में शादी कर ली। क्योंकि दोनों के घर वालों को शादी कबूल नहीं थी। इसलिए इन दोनों ने भागकर शादी करनी पड़ी।

 

 

 

दोनों की शादी से कोर्ट का जज भी हुआ हैरान

हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जज भी हैरान रह गए। जज ने कहा कि, इस बात पर अपनी आंखें नहीं मूंद सकते हैं। दोनों के पहली शादी (Haryana marriage News) के कुल 12 बच्चे हैं। जबकि, देश की जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, इसका ख्याल नहीं कर रहे, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य का तो ख्याल करो। बाद में दोनों ने अपनी याचिका को वापस ले ली।

Haryana marriage News : 7 बच्चों की मां फिर बनी दुल्हन ! 5 बच्चों के पिता से रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार Read More »

Haryanvi boy made 4 thousand square feet painting of Hanuman using coffee powder, created a world record

Haryana News : हरियाणवी छोरे ने कॉफी पाउडर से बना डाली 4 हजार स्क्वायर फीट हनुमान की पेंटिंग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Haryana News : अगर इंसान कुदरत की दुनिया में अपने हुनर को पहिचान ले तो, तो इंसान बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड चरखी दादरी के दुकानदार का बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ रहा मनुज सोनी ने बनाया है, जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

चरखी दादरी (Haryana News) के मनुज सोनी ने कॉफी और कपड़े से वैश्य स्कूल के बरामदे में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत कर 4 हजार स्क्वॉयर फुट आकार की बालाजी हनुमान की कलाकृति बना डाली। ऐसे में छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है। परिजनों और स्कूल विभाग ने बेटे की उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए उम्मीद जताई है कि, मनुज सोनी को वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब जरूर मिलेगा।

 

 

 

रंगोली और पेंटिंग बनाने की शिक्षा कहां से ली ?

बता दें कि, चरखी दादरी (Haryana News) के दुकानदार अनिल सोनी का बेटा मनुज सोनी ने बचपन से ही कुछ करने की मन में इच्छा थी। दादरी के वैश्य स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र मनुज ने यूट्यूब से पेंटिंग की शिक्षा ली और मन में कुछ नया करने की शपथ ली। दो साल पहले भी रंगोली बनाकर छात्र मनुज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई सम्मान अपने नाम किए। यहीं से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना लेते हुए परिजनों से प्रेरणा मिली और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

 

 

 

छात्र ने किस तरह 72 घंटे में पेंटिंग बनाई

छात्र मनुज ने स्कूल के आंगन में कपड़े पर काफी पाऊडर व पानी की मदद से 4 हजार स्क्वॉयर फुट आकार की बाला जी हनुमान की कलाकृति बनाई है। ये विशाल पेंटिंग करीब 72 घंटे की मेहनत के बाद स्कूल के आंगन में तैयार की गई है। इस कलाकारी की बदौलत मनुज ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

 

 

 

छात्र को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

प्रतिभावान छात्र मनुज को वैश्य स्कूल परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्य विमल सिंह ने बताया कि छात्र मनुज सोनी को नया कुछ करते हुए रिकार्ड बनाने की धुन सवार रहती है। इस बार मनुज ने स्कूल प्रांगण में 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की बाला जी हनुमान की कलाकृति बनाई है। जिसको बनाने में उसे करीब 72 घंटे की मेहनत लगी और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हुआ है। आशा है कि, बेटे को वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलेगा।

Haryana News : हरियाणवी छोरे ने कॉफी पाउडर से बना डाली 4 हजार स्क्वायर फीट हनुमान की पेंटिंग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड Read More »

Ration cards of these families started getting cut in Haryana, do these things to avoid trouble

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम

Haryana Ration Card : हरियाणा में हजारों परिवारोे के राशन कार्ड कटने लगे हैं। हरियाणा में हस्ताक्षर दस्तावेज सत्यापन नहीं होने के कारण फतेहबाद जिले के 1,552 परिवारों का परिवार पहचान पात्र (PPP) बंद हो गया है, जिसके चलते पात्र परिवारों के राशन कार्ड कट गए हैं। अब इस समस्या को ठीक करवाने के लिए लोग नगर परिषद व सीएचसी सेंटर के चक्कर काट रहे हैं।

राशन कार्ड से किन परिवारों को मिलता है लाभ ?

 

बता दें कि, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड (Haryana Ration Card)  की सुविधा मिलती है, पर अब PPP बंद होने के कारण लोगों को राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है। अधिकतर लोगों को इस समस्या के बारे में तब पता चला, जब वे राशन लेने डिपो पर पहुंचे और वहां बॉयोमिट्रिक लगाने पर PPP नॉट फाउंड पाया गया।

फतेहबाद जिले में 1.86 लाख राशनकार्ड

 

बता दें कि, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास मार्च में गुलाबी 17 हजार 155, बीपीएल 1.68 लाख राशन कार्ड (Haryana Ration Card) सहित कुल 1.86 राशन कार्ड थे, हालांकि, अप्रैल माह में गुलाबी 16 हजार 645 तो बीपीएल 167 लाख रह गए। इस महीने 1552 लोगों का राशन बंद हो गया है।

 

ऐसे करवाएं दोबारा रिकवर PPP को

 

  • यदि किसी की आईडी पोर्टल से डिलीट हो रही है तो, सीएचसी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साइन सहित करवाएं।
  • इसके लिए PPP में मौजूद सभी मेंबर के आधार कार्ड चाहिए, तमाम कागजात- दस्तावेज अपलोड हाेंगे।
  • इसके बाद आपको अपलोड किए गए कागजातों से संबंधित जानकारी को वेरिफाई करना होगा
  • इसके बाद आपको वेरिफाई के लिए प्रिंट निकाला जाएगा और PPP आईडी में मुखिया को उस पर हस्ताक्षर कर उसे अपलोड करवाना होगा।

 

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम Read More »

Will have to wait for three months to travel on Delhi-Katra Expressway

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार

Haryana Sonipat News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा फिर बढ़ाई गई है। जबकि, पहले इसे जनवरी तक पूरा करना था। अब कार्य पूरा नहीं होने पर मार्च और अब फिर समयसीमा बढ़ाकर जून कर दिया गया है। एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद वाहन 120 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल सकेंगे। एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से कटरा जाने का समय में 12 से 14 घंटे से घटकर 6 से 7 घंटे रह जाएगा।

 

भारत माला परियोजना के मुताबिक, 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 39 हजार करोड़ रुपये से किया जा रहा है। ये एक्सप्रेस-वे जिले के गोहाना उपमंडल (Haryana Sonipat News) से गुजर रहा है। एक्सप्रेस-वे झज्जर के गांव निलौठी से शुरू होगा और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। वहीं झज्जर जिले के गांव निलौठी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 397.712 किलोमीटर और गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस-वे 122.288 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे 99 किलोमीटर तक बन रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से कटरा तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

 

 

 

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा 

जनवरी 2022 में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे काम शुरू हुआ था। अब यह जून 2024 में बनकर तैयार होगा। वहीं ये एक्सप्रेस-वे 670 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। यह चार लेन का होगा। एक्सप्रेस-वे पर अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब आएंगे। एक्सप्रेस-वे से जीटी रोड की तुलना में दिल्ली से कटरा जाने में लगेगा आधा टाईम।

गोहाना उपमंडल से गुजरेगा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे

हरियाणा के (Haryana Sonipat News) रोहतक, सोनीपत के गोहाना उपमंडल, जींद और कैथल से होते हुए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पंजाब में प्रवेश करेगा और पंजाब से जम्मू कश्मीर में कटरा तक जाएगा। जिले के गांव रुखी के निकट से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे सिवानामाल गांव तक बनेगा। जबकि, एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में 26.8 किलोमीटर लंबा बन रहा है। वहीं इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के प्रवेश और निकासी की दो जगह व्यवस्था होगी।

बता दें कि, यह एक्सप्रेस वे पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे 71 ए और जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे 352ए से भी जुड़ेगा और एक्सप्रेस वे को गोहाना-महम-भिवानी स्टेट हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। एनएचएआई झज्जर के गांव निलौठी से जिले के गांव सिवानामाल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबाई में एक्सप्रेस-वे तैयार करवा रहा है, जिसका काम जनवरी 2024 तक पूरा करने का टारगेट था। इसके बाद मार्च तक समय सीमा को बढ़ाई गई थी लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते अब दोबारा समय सीमा जून 2024 निर्धारित की गई है।

 

 

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार Read More »

New rules will be applicable for ration card holders from May 1

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम 

Haryana Ration Card : हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड में 1 मई को नए नियम लागू किये जायेंगे। यदि, आप भी राशन कार्ड धारक हो तो आपको मुफ्त में राशन का फायदा हरियाणा सरकार द्वारा दिया जायेगा।  फ्री गेहूं और चावल उपभोक्ताओं को नए नियमों द्वारा तौल में अधिक दिया जाएगा । ऐसे में केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केंद्रों के लिए एक नई नीति बनाई।

सूचना के अनुसार , कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन योजना चलाई थी । अब लाखों लोग ऐसे फ्री राशन का फायदा भी उठा रहे है। बता दें कि, इस योजना का फायदा वो भी लोग उठा रहे है, जो राशन कार्ड (Haryana Ration Card) के पात्र ही नहीं हैं। ऐसे में परिवार भी फ्री राशन लेने पहुंच जाते है। 

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन करने की पात्रता 

  •  आवेदक का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  •  परिवार की पात्रता के मुताबित राशन कार्ड भी जारी कराया जायेगा।

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. राशन कार्ड 2024 के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  2.  परिवार के सभी लोगों का Aadhar card होगा।
  3.  पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ।
  4.  पहचान पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
  5.  पैन कार्ड।
  6.  बैंक पासबुक।
  7.  जाति प्रमाण पत्र
  8.  आय प्रमाण पत्र।

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम  Read More »

Minor girl could not bear the shock of dog's death, took this dreadful step

Yamuna Nagar news : कुत्ते की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई नाबालिग लड़की, उठाया ये खौफनाक कदम

Yamuna Nagar news : जानवरों से प्यार कई बार इतना भारी पड़ जाता है कि, अपनी जान देकर इंसान को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हरियाणा के यमुनानगर में ये मामला सामने आया है। शहर के कैंप एरिया में कुछ दिन पहले पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसके जहन में आकर सदमें में  13 वर्षीय किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

नाबालिग मृतिका चांदनी की माँ ने क्या कहा ?

नाबालिग चांदनी की माँ ने पुलिस रिर्पोंट में कहा की,  तीन महीने से चांदनी ने कुत्ता पाल रखा था और वह हर समय उसके साथ ही हस्ती खेलती रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसके कुत्ता की मौत हो गई, तब से ही वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई और तनाव में चली गई थी। ना तो वह किसी से बात करती थी और गुमसुम सी रहने लगी थी।

माँ को बोला कि, मुझे और कुत्ता ला कर दें नहीं तो मैं मर जाऊंगी। माँ ने बताया कि, वह कल शाम किसी काम के लिए बाजार गई थी तो पीछे से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

Yamuna Nagar news : कुत्ते की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई नाबालिग लड़की, उठाया ये खौफनाक कदम Read More »

Haryana JJP news : घायल जेजेपी को 2 और लगे झटके, प्रेस प्रवक्ता और वार्ड पार्षद ने दिया ईस्तीफा

Haryana JJP news : जब से भाजपा  से गठबंधन टूटा है, तब से जजपा की हालात दिन- प्रतिदिन बदत्तर होती जा रही है। इसी दौरान रविवार को जींद जजपा के प्रैस प्रवक्ता मुकेश चहल व वार्ड 17 की पार्षद सुशीला चहल ने जजपा की प्राथमिक सदस्यता व पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है।

 

 

दोनों नेताओं ने इस्तीफा जजपा (Haryana JJP news) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला को भेजा है। इसी दौरान दोनों नेताओं ने त्याग पत्र देदे हुए कहा कि, जजपा में कुछ लोग पार्टी का विनाश करने में लगे हुए है, ऐसे में इन लोगों ने हमेशा आप कार्यकर्ताओं का शोषण किया।

 

 

वही इन लोगों ने नेता व कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम पैदा करने का काम किया। इसी कारण पार्टी का कार्यकर्ता हतास हैं। आज उन्होंने ने भी अपनी अनदेखी के चलते पार्टी से त्यागपत्र दिया है। चहल ने कहा कि, अभी ओर नेता भी अपनी अनदेखी से दुःखी  होकर जजपा पार्टी (Haryana JJP news) को अलविदा कहने वाले है।

Haryana JJP news : घायल जेजेपी को 2 और लगे झटके, प्रेस प्रवक्ता और वार्ड पार्षद ने दिया ईस्तीफा Read More »