Haryana Ration Card

Ration cards of these families started getting cut in Haryana, do these things to avoid trouble

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम

Haryana Ration Card : हरियाणा में हजारों परिवारोे के राशन कार्ड कटने लगे हैं। हरियाणा में हस्ताक्षर दस्तावेज सत्यापन नहीं होने के कारण फतेहबाद जिले के 1,552 परिवारों का परिवार पहचान पात्र (PPP) बंद हो गया है, जिसके चलते पात्र परिवारों के राशन कार्ड कट गए हैं। अब इस समस्या को ठीक करवाने के लिए लोग नगर परिषद व सीएचसी सेंटर के चक्कर काट रहे हैं।

राशन कार्ड से किन परिवारों को मिलता है लाभ ?

 

बता दें कि, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड (Haryana Ration Card)  की सुविधा मिलती है, पर अब PPP बंद होने के कारण लोगों को राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है। अधिकतर लोगों को इस समस्या के बारे में तब पता चला, जब वे राशन लेने डिपो पर पहुंचे और वहां बॉयोमिट्रिक लगाने पर PPP नॉट फाउंड पाया गया।

फतेहबाद जिले में 1.86 लाख राशनकार्ड

 

बता दें कि, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास मार्च में गुलाबी 17 हजार 155, बीपीएल 1.68 लाख राशन कार्ड (Haryana Ration Card) सहित कुल 1.86 राशन कार्ड थे, हालांकि, अप्रैल माह में गुलाबी 16 हजार 645 तो बीपीएल 167 लाख रह गए। इस महीने 1552 लोगों का राशन बंद हो गया है।

 

ऐसे करवाएं दोबारा रिकवर PPP को

 

  • यदि किसी की आईडी पोर्टल से डिलीट हो रही है तो, सीएचसी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साइन सहित करवाएं।
  • इसके लिए PPP में मौजूद सभी मेंबर के आधार कार्ड चाहिए, तमाम कागजात- दस्तावेज अपलोड हाेंगे।
  • इसके बाद आपको अपलोड किए गए कागजातों से संबंधित जानकारी को वेरिफाई करना होगा
  • इसके बाद आपको वेरिफाई के लिए प्रिंट निकाला जाएगा और PPP आईडी में मुखिया को उस पर हस्ताक्षर कर उसे अपलोड करवाना होगा।

 

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम Read More »

New rules will be applicable for ration card holders from May 1

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम 

Haryana Ration Card : हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड में 1 मई को नए नियम लागू किये जायेंगे। यदि, आप भी राशन कार्ड धारक हो तो आपको मुफ्त में राशन का फायदा हरियाणा सरकार द्वारा दिया जायेगा।  फ्री गेहूं और चावल उपभोक्ताओं को नए नियमों द्वारा तौल में अधिक दिया जाएगा । ऐसे में केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केंद्रों के लिए एक नई नीति बनाई।

सूचना के अनुसार , कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन योजना चलाई थी । अब लाखों लोग ऐसे फ्री राशन का फायदा भी उठा रहे है। बता दें कि, इस योजना का फायदा वो भी लोग उठा रहे है, जो राशन कार्ड (Haryana Ration Card) के पात्र ही नहीं हैं। ऐसे में परिवार भी फ्री राशन लेने पहुंच जाते है। 

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन करने की पात्रता 

  •  आवेदक का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  •  परिवार की पात्रता के मुताबित राशन कार्ड भी जारी कराया जायेगा।

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. राशन कार्ड 2024 के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  2.  परिवार के सभी लोगों का Aadhar card होगा।
  3.  पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ।
  4.  पहचान पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
  5.  पैन कार्ड।
  6.  बैंक पासबुक।
  7.  जाति प्रमाण पत्र
  8.  आय प्रमाण पत्र।

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम  Read More »