Haryana education news

In HBSE 10th result, Visakha secured first rank in Gurugram with 99.2 percent.

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक

Gurugram topper Girl Story : अबकी बार एचबीएसई 10 वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बहुत अच्छा रहा था। अब हम बात करेंगे गुरुग्राम की लाडली विशाखा की,जिन्हें अपने जिले में प्रथम रैंक लेकर परचम लहराया है। गुरुग्राम शिक्षा विभाग के अनुसार गांव पथेरड़ी में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10 वीं परिक्षा परिणामों में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 फीसदी अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

 

विशाखा के अलग-अलग विषयों में अंक

विषय कुल अंक प्राप्तांक अंक
हिंदी 100 100
गणित 100 100
फिजिकल एजुकेशन 100 100
एसएसटी 100 97
साइंस 100 99
कुल परिणाम 500 496

 

विशाखा आगे क्या पढ़ाई करना चाहती है और क्या बनना चाहती है ?
विशाखा 10 वीं पढ़ाई के बाद अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। ऐसे मे आईपीएस अफसर बनना चाहती है। विशाखा आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल विषय के साथ करेंगी और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर देंगी।

 

 

विशाखा ने अपनी पढ़ाई के बारे में क्या बताया ?
विशाखा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, उन्होंने ये अंक बिना ट्यूशन से ही प्राप्त किये है। कभी भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को घंटे में नहीं बांटा, जितना उसका मन करता था। उतनी देर तक पढ़ाई करती थी। बस परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे पढ़ाई की बाकी पूरे साल विषय के तहत पढ़ती रहती थी।

Gurugram topper Girl Story : HBSE 10 वीं के रिजल्ट में विशाखा ने 99.2 फीसदी के साथ गुरुग्राम में हासिल की प्रथम रैंक Read More »

MDU imposed heavy fine for non-payment of fees, withheld admit cards of about 15 students

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके

Rohtak MDU News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक यानी एमडीयू एक बार फिर से छात्रों पर कार्रवाई को लेकर सु्र्खियों में आ गया है। विवि के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया गया है और करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्डों पर रोक लगाई है। ऐसे में एमडीयू के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में छात्र धरना प्रर्दशन पर बैठ गए।

 

 

एक छात्र पर लगाया इतना जुर्माना

एमडीयू (Rohtak MDU News) के होटल प्रबंधन विभाग ने एक छात्र पर एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10 हजार 740 रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया। ऐसे में विभाग की कार्रवाई का विरोध जताते हुए छात्र एकता मंच ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। ईस दौरान छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, विवि प्रशासन ने जुर्माने के रूप में छात्र पर भारी भरकम राशि लगा दी है। ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों से सीधी लूट मचा रहा है। विरोध को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के तुरंत बाद धरना बंद कर छात्र वापस लौट गए। 

 

 

इसलिए जुर्माना लगाया
गौरतलब है कि, होटल प्रबंधन विभाग (Rohtak MDU News) में एग्जाम से रिलेडिट फीस ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में दोनों जमा करनी/करवानी होती है। यह फीस लॉकल क्लास के छात्रों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी छात्रों के लिए एक रुपया है। दरअसल, छात्रों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। लेकिन, तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के अकाउंट में डिपोजिट नहीं हो पाई। ऐसे में इस सूचना से छात्र अनजान रहे।

छात्र अपने एग्जाम से पहले वह अपना एडमीट कार्ड लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की सूचना देकर तुरंत वापस लौटा दिया। छात्रों की शिकायत है कि, फीस से संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई जानकारी अपडेट की और न ही छात्रों को अवगत कराया गया, इसलिए फीस डिपोजिट नहीं हो पाई। 

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके Read More »

Haryana Education Board announced the date of 10th result, now the exam result will come on this day instead of 15th May.

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम

HBSE 10th Class Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट (HBSE) ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, लेकिन हाईस्कूल के परिक्षार्थी अब भी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब 10 वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार समाप्त होने वाला है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10वीं के एग्जाम रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) को जल्दी घोषित करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

 

इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 

बता दें कि, 10वीं कक्षा के परीक्षा रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) के लिए बोर्ड ने 15 मई का दिन तय किया था, पर अब रिजल्ट को 10 मई तक जारी करने की बात कही जा रही है। चुनाव के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के आदेश जारी किए हैं। और 10 मई को दसवीं का रिजल्ट (HBSE 10th Class Result) जारी करने की डेट निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए गए हैं। सभी सब्जेक्टों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

HBSE 10th Class Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताई 10वीं के रिजल्ट की DATE, 15 मई की जगह अब इस दिन आएगा परीक्षा परिणाम Read More »

Haryana Board issued two marksheets of the same student

HBSE News : हरियाणा बोर्ड ने एक ही छात्र की जारी कर दी दो मार्कशीट

HBSE News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12 वीं कक्षा के परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर गांव फुलपुरा के एक छात्र की दो-दो मार्कशीट और कुछ अलग-अलग अंकों की मार्कशीट वायरल हो रही हैं। इसमें छात्र के अलग-अलग अंकों के साथ उसके सब्जेक्ट भी बदल गए हैं।

 

इस मामले में बोर्ड अधिकारियों का तर्क है कि, वेबसाइट से अपलोड की गई बोर्ड के अपडेट डाटा से किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक कुछ शरारती तत्व अंक तालिका के अंकों से छेड़छाड़ कर इस तरह के मजाक कर रहे हैं,

 

लेकिन बोर्ड के समक्ष प्रत्येक छात्र का रिजल्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। एचबीसीई ने 12 वीं कक्षा के एग्जाम रिजल्ट को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया है। इस पर छात्र अपना रिजल्ट देखते हैं, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं गुगल ट्रांसलेशन के जरिये बदल गई हैं।

 

Haryana Board issued two marksheets of the same student

 

 

 

 

इन छात्रों को समस्या आ रही हैं।

हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि, वेबसाइट या रिजल्ट से किसी तरह की छेड़छाड़ या गड़बड़ी की कोई आशंका ही नहीं हैं। पिछले वर्ष भी इस तरह की शिकायतें बोर्ड के समक्ष आई थी, जिसके बाद बोर्ड की IT टीम ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि कुछ शरारती तत्व गुगल ट्रांसलेशन के जरिये अंक तालिका के अंकों से छेड़छाड़ की थी।

 

12वीं कक्षा के रिजल्ट से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है। अंक तालिका में बदलाव गुगल ट्रांसलेशन के जरिये की जा रही है, ये महज एक तरह का मजाक है। बोर्ड के समक्ष प्रत्येक विद्यार्थी का रिजल्ट पूरी तरह से सुरक्षित और अपडेट है।

HBSE News : हरियाणा बोर्ड ने एक ही छात्र की जारी कर दी दो मार्कशीट Read More »

Good news for 10th and 12th students! Government will give smartphones on this day next month

HBSE Smart Phone : 10वीं 12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार अगले महीने इस दिन देगी स्मार्टफोन

HBSE Smart Phone : हरियाणा में सरकारी स्कूलों में आई अधिगम के तहत दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन (HBSE Smart Phone) उपलब्ध कराए जाएंगे पिछले शासन में जो विद्यार्थी इन कक्षाओं में थे। उनसे टैबलेट एकत्रित कर लिए गए हैं।

अब की अधिगम के तहत दसवीं से 12वीं कक्षा को दिए गए टैबलेट (HBSE Smart Phone) सफल में वापस जमा करवा लिए गए हैं, अब विभाग ने सभी टैबलेट को रिसेट करने के आदेश दे दिए हैं।

छात्रों को कब दिए जाएंगे टैबलेट ?

 

टैबलेट रिसेट होने के बाद 3 मई को सभी छात्रों को वापस टैबलेट (HBSE Smart Phone) दे दिए जाएंगे और 3 मई से पहले सभी टैबलेट को अपडेट करवाना आवश्यक है। वहीं छात्रों को बोला हैं सॉफ्टवेयर का लगातार इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैबलेट एवं सिम मांग के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

 

 

 

जिले में कितने छात्रों को मिलेगा टैबलेट ?

जारी SOP के मुताबिक नई शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट (HBSE Smart Phone) दिया जानना है। ऐसे में अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी राजकीय सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय को निर्देश जारी करने को कहा गया है।

शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक जिले में दसवीं से 12वीं के लगभग 16000 विद्यार्थियों को टैबलेट बनते जा चुके हैं। पानीपत की अधिगम नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र दत्त ने कहा कि, विभाग ने टैबलेट बांटने के लिए आदेश जारी कर दिया है। अप्रैल के अंत तक सभी टैबलेट को रिसेट कर दिया जाएगा और 3 मई तक बच्चों को दे दिया जाएगा।

 

HBSE Smart Phone : 10वीं 12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार अगले महीने इस दिन देगी स्मार्टफोन Read More »

Due to increasing heat, Haryana government issued orders in schools, bell will ring 3 times to remind to drink water, programs will not be held in sunlight

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम

Heatwave alert : प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और लू से बच्चों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए तीन बार घंटी बजेगी।

इसके साथ-साथ विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्कूल में कोई भी प्रोग्राम धूप (Heatwave alert ) में नहीं होगा और इसके साथ ही खिड़कियों को भी किसी कपड़े या फिर पर्दे से ढका जाएगा, ताकि बच्चों को राहत मिल सके।

 

 

एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा स्कूल स्टाफ को दी हितायतें

इस एडवाइजरी के जारी होते ही आज यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि, सख्ती से इनका पालन करवाया जाए। इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों (Heatwave alert ) में ओआरएस के गोल भी प्रर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।

Heatwave alert : गर्मी बढ़ने से हरियाणा सरकार ने स्कूलों में किए आदेश जारी, पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम Read More »

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी

Haryana Education Board : जब आपकी डीएमसी या सर्टिफिकेट जल जाता है, या घर पे अलमारी में चूहों दुवार कुत्तरी जाती है, तो आप अपने भविष्य को लेकर बहुत घबरा जा जाते हो। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच आप लोगों के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने खुश खबर दी है। हरियाणा बोर्ड (Haryana Education Board) ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

 

कटे फटे डीएमसी या सर्टिफिकेट पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे।

दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है।

आपको बता दें की, आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें, या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी। जबकि इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।

अगर विद्यालय बंद है, तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है।

 

नए सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें अप्लाई

नए सर्टिफिकेट से समंधित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बाद saralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और इसके बाद आप Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Haryana Education Board) पर क्लिक करेंगे। यहां आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र भरना अनिवार्य होगा।

जान लें की, फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है। जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है। फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों (Haryana Education Board) के लिए अलग- अलग फार्म फीस पेमेंट कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज की आवश्यकता है।

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी Read More »