Digital India update

These farmers will not get the 17th installment of PM Kisan Fund! But why, let's find out

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इन किसानों को पीएम किसान निधि की 17वीं किश्त नहीं मिलेगी ! मगर क्यों, आए जानें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : कुछ सालों पहले भारतीय किसानों काे आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई। इस योजना के जरिये किसानों को सालाना पेंशन के रुप में 6,000 रुपये वित्तीय मदद मिलती है। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है, जैसे:- अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च। मगर अबकी बार लाभार्थी किसान 17वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, किंतु बताया जा रहा है कि कुछ किसानों को इस बार किश्त नहीं मिलेगी।

 

 

 

किन किसानों काे नहीं मिलेगी किस्त ?

पाठकों को पीएम किसान समान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 17वीं किस्त के बारे में सूचित कर दें कि, जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन का वैरिफिकेशन पूरा नहीं किया है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त, जिनके परिवार के सदस्य केंद्र या राज्य सरकार में कार्यरत हैं, पेंशनर हैं, या टैक्सपेयर हैं, उन्हें भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

वहीं प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट के परिवार के किसान सदस्य भी इस योजना में पंजीकरण नहीं करा सकते हैं। वहीं बाकी लाभार्थी किसानों के लिए लोकसभा चुनाव के कारण 1 जून तक वोटिंग और 4 जून को नतीजे आने तक ये योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की किश्त स्थगित  है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इन किसानों को पीएम किसान निधि की 17वीं किश्त नहीं मिलेगी ! मगर क्यों, आए जानें Read More »

New driving license rules will come into effect from June 1! Be alert otherwise you will have to pay such a heavy fine

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना

Driving License New Rules news : समाज में लोगों का जीवन आजकल यातायात के साधनों से इतना गतिशील बन गया है कि, जिनके बिना कल्पना करना मुमकिन नहीं है। मगर क्या आप जानते हैं कि 1 जून से नए चालक परिवहन नियम लागू हो रहे हैं ? इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए आपको ट्रैफिक नियमों का ताक पर लगाकार नहीं चल सकते, वरना आपको हर्जाने के रुप में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आपको परिवहन और ड्राइविंस लाइसेंस से जुड़े नए नियम के बारे में पूर्ण रुप से जागरुक और पालनकर्ता होना चाहिए।

25 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना

यदि आप परिवहन से जुड़े नये नियमों (Driving License New Rules news) का सुचारु रुप से पालन नहीं करते हैं तो, आपको इसके लिए भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। हाल ही के दिनों में सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) 1 जून 2024 से वाहन के नए नियमों को जारी करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें की, नए नियमों के जरिए 18 साल से कम उम्र से लेकर तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नागरिकों को 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इन लापरवाह लोगों पर लगेगा जुर्माना

  • यदि कोई तेज़ गति से गाड़ी चला रहा है, तो उसके ऊपर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • ध्यान दें कि, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना लगेगा।
  • यदि कोई बिना लाइसेंस गाड़ी चला रहा है, तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  • हेलमेट न पहनने पर भी100 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • यदि गाड़ी में कोई सीट बेल्ट न पहनतो है, तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा।

वहीं, 18 साल से कम उम्र के नाबालिकों पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस (Driving License New Rules news) रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना आवश्यक नहीं

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) के लेने या अप्लाई करने के बारें में सोच रहे हैं। मगर आपको अब RTO में टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार अब इस प्रोसेस को सरल बना रही है। मान लीजिए आप ड्राइविंग सीखना चाहते हैं और उसके लिए आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, मगर टेस्ट देने से हिचकिचाते हैं ! तो जान लें कि अब टेस्ट सिर्फ आरटीओ में ही टेस्ट नहीं देना होगा, अब से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके के पास एक अलग विकल्प होगा। 

दरअसल आपको बता दें कि, परिवहन के नए नियमों के मुताबिक 1 जून से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। यदि आप लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो इस नए विकल्प को चुन सकते हैं। इससे लाइसेंसी ड्राइवर बनने की यात्रा थोड़ी सरल हो सकती है।

16 साल के व्यक्ती का भी बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र का है, तो वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) बनवा सकता है। मगर किसी व्यक्ति को यह शायद ही मालूम होगा कि, 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल के लिए 16 साल की उम्र में भी लाइसेंस बनवाया जा सकता है। दरअसल, 18 साल होने पर इस लाइसेंस को अपडेट कराना होगा। बता दें कि, ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड  होता है। किसी भी व्यक्ति को अपने लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद अपडेट कराना होगा।

लाइसेंस को रिन्यू कराना आवश्यक

किसी भी वाहन के ड्राईवर को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules news) की वैधता खत्म होने पर या उसी दिन उसे रिन्यू कराना आवश्यक है। इसके लिए आपको अपने आसपास के स्थानीय RTO (ज़ोनल ऑफिस) जाना होगा। सामान्य तौर पर गाड़ी चलाने का लाइसेंस दो तरह के होते हैं। जैसे

 

प्राईवेट लाइसेंस : यदि आप निजी गाड़ी चलाते हैं तो ये लाइसेंस आपके लिए है। इसे बनवाने के बाद 20 साल तक या आप 50 साल के होने तक (इनमें से जो भी पहले हो) रिन्यू कराने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

कमरर्शियल लाइसेंस : पाठकों को बता दें कि ये लाइसेंस टैक्सी, ट्रक आदि व्यावसायिक गाड़ियां चलाने वालों के लिए होता है। इसे हर तीन साल में रिन्यू कराना आवश्यक होता है। यदि आपका कमर्शियल लाइसेंस है या आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है, तो लाइसेंस रिन्यू कराते टाईम आपको डॉक्टर से स्वास्थ्य चेकअप करवाना होगा और मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

Driving License New Rules news : 1 जून से लागू होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम ! हो जाएं सतर्क वरना देना होगा, इतना भारी जुर्माना Read More »

New Maruti Alto 800 with new look, powerful engine and better mileage, know when it will be launched

Maruti Suzuki Alto 800 Car : नई मारुति ऑल्टो 800 नए लुक में, पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Alto 800 Car : मारुति सुजुकी कंपनी के कई ऐसी कारें जाे कुछ लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनती हैं। दरअसल, मारुति ऑल्टो 800 भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने के कारण ही यह है कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसको सबसे ज्यादा पसंद करने की एक वजह यह भी है कि, यह अच्छे फीचर्स और सुफर माइलेज के साथ मार्केट में उतरती है। भारत में लोगों के द्वारा खूब पसंद करने की वजह से कंपनी अपनी नई मारुति ऑल्टो 800 को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। 

 

 

कार के इंजन और पावर के बारे में जानें

  • आपको इस मारुति ऑल्टो में 796CC का इंजन मिलेगा।
  • आपको इस कार में तीन सिलेंडरों के साथ आने वाला यह इंजन 35.3 किलोवाट पावर और 69mm टार्क जनरेट सपोर्ट में मिलेगा।
  • आपको इस कार में 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक की माइलेज सपोर्ट मिलेगी।
  • आपको इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और आटोमेटिक गियर भी मिलेगा।

इस तरह इन फीचरों के साथ देश के बाजार में नई ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto 800 Car) का मुकाबला कई गाड़ियों के साथ होने वाला है। जिसमें टाटा पंच, टाटा टियागो, हुंडई एक्सटर रेनॉल्ट क्विड, एमजी कॉमेट जैसी गाड़ियों के साथ टक्कर होगी। कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई हैं। मगर पिछले मॉडल के मुकाबले नई ऑल्टो की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Maruti Suzuki Alto 800 Car : नई मारुति ऑल्टो 800 नए लुक में, पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च Read More »

Elon Musk can start Starlink internet service in Sri Lanka! Let us know how this internet will work.

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें

Star Link Internet Service News : दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में से एक एलन मस्क इंटरनेट की दुनिया में एक और कारनामा करने जा रहे है। दरअसल, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को श्रीलंका में शुरु कर सकतें है। एलन मस्क हाल ही के दिनों में बाली में 10वें वर्ल्ड वाटर फोरम में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात से कयास लगाये जा रहे हैं कि, श्रीलंका में मौक की तलाश में है।

 

 

 

एलन मस्क ने स्टारलिंग पर क्या कहा है ?
बता दें कि, 20 मई सोमवार एलन मस्क ने कहा है कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) की इंटरटनेट सेवाएं अब फिजी में भी उपलब्ध हैं। एक दिन पहले यानी 19 मई को स्टारलिंक की ओर से इंटोनेशिया में इंटरनेट सर्विस शुरु की गई थी। स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस फिजी के 300 से ज्यादा आईलैंड पर उपलब्ध हैं। फिजी 99 वां देश है, जहां स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस हुई हैं।

 

 

स्टारलिंक के बारें में जाने ?
पाठकों को बता दें कि, स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है ! जो धरती के बहुत करीब 550 कि.मी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और वर्ल्ड को कवर करते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट (Orbit) में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है।

 

 

 

स्टारलिंक इंटरनेट ऐसे करता है काम
पाठकों को स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) के काम के बारें में सूचित कर दे हैं कि, आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक हाई-फ्लाइंग सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है ! जो इसे आपके तहत स्थापित एंटिना से बाउंस करता है। फिर सिग्नल एक मॉडेम को भेजा जाता है, जो आपके मकान में स्थापित है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को चालू कर देता है। स्टारलिंक में कोई केबल नहीं होने के कारण से दूरदराज के क्षेत्रों में इसका उपयोग हो सकता है।

 

 

 

जानें स्टारलिंक की स्पीड
स्टारलिंक (Star Link Internet Service News) का उपयोग करने वाले सामान्यतौर पर 25 और 220 Mbps के मध्य डाउनलोड स्पीड पाते हैं। ज्यादातर यूजर्स 100 Mbps से अधिकत्तर की स्पीड भी पाते हैं। स्टारलिंक का दावा है कि, अपलोड स्पीड सामान्यतौर पर 5 से 20 Mbps के मध्य होती है।

 

 

 

महंगा पड़ता हैं स्टारलिंक इंटरनेट
बता दें कि, स्टारलिंक इंटरनेट (Star Link Internet Service News) की सेवाएं राशि के रुप में महंगी होती है। अमेरिका में स्टारलिंक 120 डॉलर पर महिने से आरंभ होतो है और प्लान के अनुसार यह 5 हजार डॉलर तक जा सकता है। इक्विपमेंट बजट 500 डॉलर से आरंभ होती है और 25 सौ डॉलर तक जाती है।

 

Star Link Internet Service News : एलन मस्क स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा श्रीलंका में शुरु कर सकते हैं ! यह इंटरनेट कैसे काम करेगा, आए जानें Read More »

Take advantage of Atal Pension Yojana, by investing only Rs 7, you will get pension of Rs 5,000 per month in old age.

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन

Atal Pension Yojana 2024 : यदि आप अपना बुढ़ापा आराम से बिताना चाहते है, तो आप अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार यह अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को ध्यान में रखते हुए लायी  थी। सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में इस योजना की शुरुआत की थी। दरअसल इस योजना में निवेशक को 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार या 5 हजार रुपये प्रति महीने की गांरटीड पेंशन 60 साल की उम्र से मिलती है। पेंशन (Atal Pension Yojana 2024) की राशि सब्सक्राइबर द्वारा दिये जाने वाले योगदान पर निर्भर करती है। कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।

निवेशक की योग्यता

सब्सक्राइबर यानि निवेशक की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। यानी पेंशन का लाभ पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।

निवेशक के पास एक सेविंग्स बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता होना चाहिए।

केवल 7 रुपये महीने करना होगा निवेश

यदि कोई निवेशक 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का सब्सक्राइबर बनता है, तो उसे रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए सिर्फ 210 रुपये महीने निवेश करना होगा। यानी हर दिन का सिर्फ 7 रुपया। वहीं, 1000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए महीने में सिर्फ 42 रुपये निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इस योजना का फायदा पति-पत्नी भी उठा सकते हैं

 

  • पाठकों को बता दें कि, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का फायदा पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं।
  • इस तरह घर में हर माह अधिकतम 10,000 रुपये महीने की पेंशन आएगी।
  • यदि पति या पत्नी में से किसी की मौत हो जाती है, तो दूसरे को पेंशन का फायदा मिलेग।
  • वहीं, दोनों की मौत हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी को वापस मिल जाएगा।

(Atal Pension Yojana 2024) अकाउंट खुलवाएं 

  • जिस बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता हो, वहां जाएं या खाता नहीं है, तो एक सेविंग खाता खुलवाएं।
  • बैंक खाता नंबर या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता नंबर देकर बैंक स्टाफ की सहायता से अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन कम्युनिकेशन की सुविधा के लिये ठीक रहता है।
  • सेविंग बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता में जरूरी पैसा सुनिश्चित करें, जिससे मंथली/तिमाही/छमाही/सालाना योगदान ट्रांसफर हो सके।

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन Read More »

The hassle of power cuts is over, this inverter will run AC, cooler and fridge, also charging through solar.

Daewoo Pawer Solution Inverter : बिजली कटने का झंझट खत्म, इस इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग

Daewoo Pawer Solution Inverter : शहरों में बिजली की व्यवस्था पूर्ण रूप से समय-प्रणाली के मुताबिक अच्छी रहती है। मगर गांवों में अभी भी बिजली की समस्या बनी हुई, दिनभर कई कट लगते ही रहते है, जिससे ग्रामीणों को गर्मियों के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब गांवों में कुछ घरों में इन्वर्टर और सोलर पैनल लगने लगे है, जिससे बिचली की समस्याओं से कुछ हद तक निजात पाया जाता है। अब हम उस इन्वर्टर के बारे में बात करते हैं, जो घर के बड़े उपकरणों को चलाने में सक्षम हो।

हाल ही के दिनों में  Daewoo ने नया पावर सोल्यूशन (Daewoo Pawer Solution Inverter) पेश किया है। यह एक इन बिल्ड बैटरी फिटेड इन्वर्टर है। दरअसल, इसमें आपको अलग से बैटरी लेने की आवश्यकता ही नहीं है। साथ ही यह इन्वर्टर मेंटेनेंस फ्री लिथियम इनवर्टर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, यह इतना पावरपुल इन्वर्टर है, जिसकी सहायता से घर में एसी, कूल और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को चला पाएंगे।

 

 

बैटरी दौड़ेगी 15 साल तक
पाठकों सूचित कर दें कि, इस इनर्वटर (Daewoo Pawer Solution Inverter) को दीवार पर लगाया जा सकता है। इस इनवर्टर को सौर पैनल के माध्यम से सौर ऊर्जा से चार्ज किया जा सकता है। इनवर्टर में बिल्ट इन मैकेनिज्म के साथ 5 साल की वॉरंटी मिलती है, जबकि इसकी बैटरी लगभग 15 साल तक चलती है।

 

 

सोलर पैनल से कर पाएंगे बैटरी को चार्ज

  • यदि आप गांव से हो तो, आपके लिए पावर इनवर्टर (Daewoo Pawer Solution Inverter) के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है,
  • यदि आप इस इन्वर्टर को घर में लगवाते हैं तो, बिजली की कटौती समस्या बेहद कम हो जाएगी।
  • आपको इस पावर इनवर्टर को सोलर पैनल से चार्ज करना होगा । साथ ही इसमे आपको सौर पैनल से चार्ज होने के लिए इनबिल्ट चार्जिंग कंट्रोलर दिया जाएगा।

 

 

ओवरलोड होने पर होगा शार्ट सर्किट
गांवों में बिचली का स्तर से तौर पर लोड-ओवरलोडिंग की समस्या सामान्य बात है। ऐसे मेंं बैटरी की डायरेक्ट करंट (डीसी) की पावर को एसी पावर में बदलने वाला यह इनवर्टर एसी की रिकवरी के लिए ऑटो स्टार्ट की क्षमता से लैस है। यह ओवरलोड होने, ज्यादा बिजली आने पर या शार्ट सर्किट की स्थिति (Daewoo Pawer Solution Inverter) में बचाता है। इनवर्टर बड़ा होने के कारण भी वजन में भारी नहीं है। यह घर और दफ्तर में बिजली न आने पर बेरोकटोक बिजली सप्लाई का काम भी करता है।

 

 

 

इनवर्टर की कीमत के बारे में जाने

  • 0.5 किलोवॉट एंपीयर इनवर्टर – 31,274 रुपये
  • 1.0 केवीए मॉडल – 50,229 रुपये
  • 2.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 74,871 रुपये
  • 3.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 1,51,639 रुपये
  • 5.0 केवीए मॉडल इनवर्टर – 2,89,480 रुपये
  • 10 केवीए मॉडल इनर्टवर – 5,23,938 रुपये

Daewoo Pawer Solution Inverter : बिजली कटने का झंझट खत्म, इस इन्वर्टर से चलेंगे AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से भी चार्जिंग Read More »

Holiday for all government and private schools of Haryana from 23rd May to 26th May due to Lok Sabha elections and scorching heat.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी

Haryana Lok Sabha Election 2024 : एक दो दिन पहले भीषण गर्मी के काऱण हरियाणा शिक्षा विभाग ने हरियाणा के अधिकांश जिलों में गर्मी का पारा चढ़ते ही 20 मई से 24 मई तक स्कूलों की छूट्टी कर दी थी। क्योंकि हरियाणा के कुछ शहरों में हिटवेव के कारण गर्मी का दोपहर को तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया और अब तक ये तापमान कुछ जिलों में दर्ज होने को मिल रहा है।  अब चुनाव निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) को लेकर तीन दिन की छुट्टी का एलान किया है।

 

 

क्यों रहेगी इन दिनों स्कूलो में छूट्टी ?

पाठकों को बता दें कि, एक कारण तो भीषण गर्मी है। दूसरा ये है कि, हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण में प्रदेश की सभी लोकसभा की 10 सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। इसलिए चुनाव आयाेग द्वारा चयनित हरियाणा के राजकीय और प्राईवेट स्कूलों को मतदान केंद्र में बदला जाएगा। इस मतदान के दौरान राजकीय स्कूलों का स्टाफ और प्राईवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। इसलिए चुनाव आयोग ने हरियाणा के सभी स्कूलों की छूट्टी 23 मई से 26 मई तक घोषित की है।

 

 

वीसी मींटिंग में चुनाव आयोग ने क्य़ा निर्देश दिया ?

पाठकों को बता दें कि, हरियाणा चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल द्वारा वीसी मीटिंग में सभी ज़िलो के डीसी को 24 मई को छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिये है। साथ ही बताया है कि, राजकीय स्कूलों का स्टाफ़ और प्राइवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी लगाया जाएगा l

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी Read More »

EPFO amended its rules, now money will be easily given to the nominee on the death of the PF account holder.

EPFO New Rules News : ईपीएफओ ने किया अपने नियमों में संशोधन, PF खाताधारक की मौत पर अब आसानी से नॉमिनी को दिया जाएगा पैसा  

EPFO New Rules News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए एक विशेष खबर है। पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए डेथ क्लेम (Death Claim) के नियम में संशाेधन किया गया है। इस तरह नियम में संशोधन होने से खाताधारकों परेशानियों को कुछ हद तक निजात दिया है। इस तरह नियम के तहत कर्मचारी संगठन नें डेट क्लेम सेटलमेंट का सरल बना दिया है।

 

 

नियम संशोधन से क्या होगा ?

पाठकों को बता दें कि, ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है की, नए नियम के तहत अगर किसी ईपीएफओ (EPFO New Rules News) सदस्य की किसी कारणवश मौत हो जाती है और उसका आधार पीएफ अकाउंट (PF Account) से लिंक नहीं है या फिर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई सूचना, पीएफ अकाउंट के साथ दिया गया विवरण से मिलान नहीं करता हैं। फिर भी उस अकाउंट होल्डर के पैसों का डिपोजिट नॉमिनी को कर दिया जाएगा। इस नियम संशोधन के तहत संगठन ने डेथ क्लेम सेटलमेंट को आसान बना दिया है।

 

 

नया नियम कई त्रुटियों को दूर करेगा और नया बदलाव लाएगा
पाठकों को ईपीएफओ (EPFO New Rules News) के नये नियम के बारे में सूचित करते हैं कि, इससे पहले आधार के डिटेल्स में कोई त्रुटि यानि गलती हो गई हो या कोई तकनीकी दिक्कत की वजह से आधार संख्या निष्क्रिय हो गई हो, फिर इस स्थिति में डेथ क्लेम में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। दरअसल, इसका प्रभाव ये होता था कि, पीएफ खाताधारक की मृत्यु के बाद कर्मचारियों को उसकी आधार विवरण का मिलान करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ती थी और इसके साथ ही नॉमिनी को पीएफ के पैसों के लिए लंबा वेट भी करना पड़ता था। इसलिए ईपीएफओ के द्वारा नियम संशोधन कई त्रुटियों को दूर करेगा और नया परिवर्तन आएगा।

 

 

पीएफ भुगतान के लिए किसकी मंजरी आवश्यक होगी
EPFO (EPFO New Rules News) के मुताबिक है कि, किसी कारणवश शक्स या कर्मचारी की मौत के बाद आधार विवरण को नहीं सुधारा जा सकता है, इसलिए भौतिक सत्यापन के आधार पर पैसों का डिपोजिट नॉमिन को किया जायेगा। मगर इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी की मंजूरी लेना आवश्यक होगा। क्षेत्रीय अधिकारी के मुहर के बिना पीएफ का पैसा का डिपोजिट नॉमिनी को नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ईपीएफओ ने विशेष ध्यान रखा है, इस नए नियम संशोधन के जरिए जो नॉमिनी या फैमली के मेंबर हैं ! उनकी भी सत्यता की पूरी जांच की जाएगी, उसके बाद पीएफ के पैसे का डिपोजिट किया जायेगा। 

 

 

यदि विवरण में नॉमिनी का नाम नहीं है तो ?
यदि ऐसा कोई केस सामने आता है कि, पीएफ खाता धारक ने अपनी विवरण में नॉमिनी का नाम नहीं दिया है और उसकी किसी कारणवश मौत हो जाती है, तब पीएफ के पैसों का डिपोजिट नियमों के तहत से मृत व्यक्ति के उत्तराधिकारी को किया जायेगा। इसके लिए उसे अपना अपना आधार कार्ड जमा करना होगा। 

EPFO New Rules News : ईपीएफओ ने किया अपने नियमों में संशोधन, PF खाताधारक की मौत पर अब आसानी से नॉमिनी को दिया जाएगा पैसा   Read More »

If there is humidity in the room due to cooler air, then adopt these methods to remove humidity.

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके

Best trick to Water Cooler :  पिछले कुछ दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ने लोगों का हाल-बद्हाल बद्तर हो चुका है। और हालात ऐसे बन चुके हैं कि, लोगों को अब कूलर से भी आराम नहीं मिल पा रहा है। मई से जुलाई तक का महीना लोगों को भीषण गर्मी के चक्कर में बहुत कुछ चेलना बाकि है। वैसे तो लोगों को इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने का भी मन नहीं होता है। मगर कमरे में पूरी दिन कूलर के आगे गुजारना भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि कूलर की हवा की वजह से कमरे में बहुत उमस उत्पन्न होने लगती है। हद से ज्यादा उमस होने के कारण हमारा शरीर चिपचिपा होने लगता है और कमरे में रहने का भी मन नहीं करता है।तो इस तरह यदि आप भी कूलर (Best trick to Water Cooler) की हवा से कमरे में हो रही उमस से परेशान हैं, तो आए जानें कमरे में से उमस को खत्म करने के तरीके।

उमस खत्म करने का पहला तरीका 

पाठकों को बता दें कि, कूलर (Best trick to Water Cooler) से हो रही उमस के कारण रात में नींद आना बेहद कठिन होता है। ऐसे में कई लोग उमस की वजह से पूरी रात बस करवट ही बदलते रह जाते हैं। ऐसे लोगों को उमस खत्म करने के लिए सबसे पहले कमरे से कूलर को बाहर रखना चाहिए। कूलर को या तो आप खिड़की से बाहर की तरफ रखें या दरवाजे के बाहर रखें। क्योंकि ऐसे करने से कमरे में हो रही गर्मी से होने वाली उमस कम हो जाएगी। दरअसल, कमरे में कूलर चलाने से उमस इसलिए होती है कि, कमरे की गर्माहट बस बंद कमरे में ही घूमती रहती है। जबकि गर्मी ज्यादा होने और कूलर से निकल रहा पानी, हवा में नमी बना देता है, जिससे कमरे में आपको चिपचिपा जैसा महसूस होने लगता है।

उमस खत्म करने का दूसरा तरिका

पाठकों को कूलर (Best trick to Water Cooler) के उमस खत्म करने के प्रति दूसरा तरीका बतातेे है कि, यदि कूलर कमरे से बाहर नहीं रख सकते हैं। फिर इस दौरान कूलर में पानी वाला पंप बंद कर दें और आपको सिर्फ कूलर का पंखा ही चलाना होगा। क्योंकि कूलर से निकल रहा पानी ही कमरे में उमस बनाता है। यदि आपके कमरे में खिड़की नहीं है और कमरा पूरी तरह से बंद है, तो आपको कूलर बिना पानी के चलाना चाहिए। ताकि, इससे कमरे में उमस नहीं बन पाए।

 

 

 

तीसरा तरीका

यदि आपके कमरे में खिड़की है तो, कमरे से उमस खत्म करने के लिए आप कूलर (Best trick to Water Cooler) के साथ पंखा जरूर चलाएं और खिड़की खुली रखें। इससे कमरे में उमस भी कम होगी और आपको चिपचिपा भी महसूस नहीं होगा। क्योंकि पंखे से कूलर की पानी वाली हवा कमरे में चारों तरफ फैल जाएगी। जिससे कमरा भी ठंडा रहेगा और उमस भी खत्म हो जाएगी।

 

चौथा तरीका 

कूलर (Best trick to Water Cooler) से कमरे में हो रही उमस कम करने के लिए आप एडजेस्ट फैन तथा रोशनदान में लगे पंखे को भी चला सकते हैं। अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है, तो किचन में एडजेस्ट फैन लगवा लें। इससे कमरे में हो रही उमस एडजस्ट फैन की मदद से लू जैसी गर्म हवा कमरे से बाहर चली जाएगी।

 

 

 

पांचवा एवं आखिरी तरीका

पाठको के लिए उमस खत्म करने के लिए पांचवा एवं आखिरी तरीका यह है कि, कमरे में उमस कम करने के लिए आप कूलर के एक तरफ के दरवाजे को खुला रख सकते हैं। कूलर में जहां से आप पानी भरते हैं, उस तरफ के दरवाजे पर लगे पाइप को हटा कर आप कूलर के मध्य में कर दें, ताकी पानी बाहर की तरफ न गीरे। कूलर (Best trick to Water Cooler) का एक तरफ का दरवाजा खुला रखने पर, कमरे में उमस कम होगी। साथ ही, कूलर बाहर की हवा को खींचकर आपके कमरे में फेकेगा, जिससे आपको चिपचिपाहट से राहत मिलेगी।

Best trick to Water Cooler : कूलर की हवा की वजह से कमरे में है तो उमस, तो अपनाएं उमस निकालने के ये तरिके Read More »

Maruti's new model Alto car with 35 Kmpl mileage and hi-tech features launched, price similar to e-rickshaw auto

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान

Maruti Alto 800 Car Launch News : मारुति कंपनी की न्यू मॉडल ऑल्टो कार का तगड़ा फोर व्हीलर ई रिक्शा की कीमत पर लॉन्च हो चुकी है। दरअसल, इस फोर व्हीलर के अंदर 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दिया गया है और 796 सीसी की 3 सिलेंडर वाला बुलडोजर पावर की पावरफुल इंजन भी दिया गया है। 4 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी इस वाहन में दी गई है।

 

 

भारतीय बाजारों में क्यों हैं इस कार कि डिमांड

पाठको को कार के बारे कुछ जानकारी सूचित कर दें हैं कि, मारुती कंपनी (Maruti Alto 800 Car Launch News) की इस न्यू अल्टो फोर व्हीलर में जो पावरफुल इंजन लगा हुआ है वह 40.36 bhp का पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm का टोर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करने में सक्षम है। जबकि, इस धमाकेदार फोर व्हीलर में एयर कंडीशनर भी दिया गया है। इसलिए भारतीय बाजारों के अंदर इस फोर व्हीलर की काफी ज्यादा डिमांड है। क्योंकि इस फोर व्हीलर में एडवांस फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्ट्रिंग, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

मारुति ऑल्टो 800 कार की कुछ विशेषताओं के बारे में

 

इस चार पहिये वाहन का नाम Maruti Alto 800 Car
माईलेज 30 – 35 Kmpl
ईंधन क्षमता  60 लीटर
ईंजन 796 cc
पॉवर यानि शक्ति 40.36 bhp
तेज रफ्तार 140 Km/h
ब्रेक्स Disc, Drum
टायर्स Tubeless
ईंधन विकल्प CNG
लंबाई 3445 mm

मारुति ऑल्टो 800 के स्फेसिकेशन और फीचर के बारें में

 

  • इस न्यू फीचर्स वाले तगड़े कार में आपको 796 सीसी का 3 सिलिंडर वाला पावरफुल इंजन मिलेगा, जो 40.36 bhp की पावर 6000 आरपीएम पर तथा 60 Nm की टॉर्क 3500 आरपीएम पर पैदा करता है।
  • आपको इस कार में 30 – 35 Kmpl की तक तगड़ी माइलेज मिलेगी। 
  • तगड़ी चेचिस आपको इस फोर व्हीलर में देखने को मिलेगा। जबकि इस कार की कुल लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, व्हील बेस 2360 mm, कुल वजन 850Kg तोल और पैमाना है।
  • आप इस ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स वाली कार में पहिए में Disc Brake, पिछले पहिए में Drum Brakes फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस फोर व्हीलर में आपको एडवांस Brake System, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, डिजिटल फ्यूल गेज, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर और Side Air Bag, डिस्प्ले जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
  • आपको इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) में 140 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 5 स्पीड गियर बॉक्स सभी देखने को मिलेगा। 
  • आपको बता दें कि, इस कार में Steel का व्हील दिया गया है, Chain Drive फीचर्स भी मौजूद है। इस फोर व्हीलर को कुल 6 कलर में लॉन्च किया गया है।

 

भारत में इस कार कीमत

हमारे दैनिक पाठकों को इस कार के बारे में सूचित कर दें कि,  हाल ही के दिनों में भारतीय बाजारों में इस कार (Maruti Alto 800 Car Launch News) की एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख के मध्य हो सकती है। जबकी RTO, Insurance, Other खर्च मिलकर इस वाहन की ऑन रोड कीमत 3.50 लाख के मध्य हो जाती है।

 

 

Maruti Alto 800 Car Launch News : लॉन्च हुई मारुति की 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फिचर्स वाली न्यू मॉडल ऑल्टो कार, कीमत ई-रिक्शा ऑटो के सामान Read More »