Haryana

Two accused taken into custody in separate cases of vehicle theft

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में

Jind Crime news : पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने बारे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जींद पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानों से मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

पकड़े गए आरोपियों की पहिचान

पुलिस (Jind Crime news) द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश वासी पोली तहसील जुलाना व नवाज अली वासी फ्रंशवाला जिला कैथल के रूप में हुईं है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया, कि अजय वासी गढ़ी सराय तहसील गोहाना जिला सोनीपत ने जुलाना थाना में एक शिकायत दी की, उसकी बाइक गांव पोली में एक मकान के सामने खड़ी की थी वह मकान के अंदर मेहनत मजदूरी के काम से गया हुआ था। जब वह वापस आया तो उसे उसकी बाइक वहां नहीं मिला जिस पर थाना जुलाना में मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

तत्परता से कार्रवाई करते हुए जुलाना थाना में तैनात मुख्य सिपाही लखविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकुश को काबू करके आरोपी से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके जिला जेल जींद (Jind Crime news) भेज दिया गया है।

 

 

 

 

दूसरे मामले में बैंक मैनेजर की हुई स्कूटी चोरी

इसी प्रकार दूसरे मामले में प्रवीण वासी खरल तहसील नरवाना ने थाना शहर नरवाना में अपनी शिकायत में बताया कि, वह एक्सिस बैंक में बतौर मैनेजर काम करता है दिनांक 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को वह अपनी स्कूटी पर बैंक में गया था। जब वह ड्यूटी खत्म करके बाहर आया तो उसने देखा कि, उसकी स्कूटी वहां नहीं मिला, जिस पर थाना नरवाना में स्कूटी चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवाज अली को कैथल पुलिस ने चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया था जिसको आज जींद पुलिस ने अदालत से आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है अदालत से आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से जनता से पूछताछ करके अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा।

Jind Crime news : व्हीकल चोरी के अलग – अलग मामलों में 2 आरोपियों को लिया हिरासत में Read More »

CIA Safdies caught three drug smugglers with 2.563 kg opium

Jind news : सीआईए सफीदों ने 2.563 किलो ग्राम अफीम के साथ तीन नशा तस्करों किया काबू

Jind news : जिला पुलिस जींद नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस कप्तान सुमित कुमार आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों ने थाना पीलूखेड़ी के अंतर्गत 152 डी हाईवे से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को काबू करके तलाशी के दौरान उसमें से 2 किलो 563 ग्राम अफीम बरामद की है।

 

 

 

आरोपियों की पहिचाण

पुलिस रिपोर्ट (Jind news) के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान समरेज खान देवी नगर पोटा साहिब जिला सिरमौर, शामिल वासी मतरालियो पोटा साहिब जिला सिरमौर पंजाब व मेहताब वासी जसोवाला तहसील विकास नगर जिला देहरादून के रूप में हुई है।

 

 

 

 

आरोपियों का ट्रक कैसा पकड़ा गया ?

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ (Jind news) सफीदों इंचार्ज एएसआई कमल सिंह ने बताया कि, सीआईए स्टाफ सफीदों (Jind news) की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए टोल प्लाजा 152 D पिल्लूखेड़ा पर मौजूद थी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी नंबर HP 17G 6125 ट्रक नारनौल से अंबाला की तरफ जाएगा जिसमे काफी मात्रा में नशीला पदार्थ अफीम या चुरा पोस्त पोस्त बरामद हो सकता है।

सूचना के आधार पर तत्परता से एक टीम का गठन करके हाईवे 152 D पर नाकाबंदी शुरू की गई। करीब 15-20 मिनट बाद उपरोक्त गाड़ी आती दिखाई दी जिसको इशारा करके रुकवाया गया जिसमें तीन आदमी बैठे दिखाई दिए तीनों से पूछताछ करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजदीप भाटिया को मौके पर बुलाया गया जिनकी हाजिरी में ट्रक की तलाशी ली गई।

 

 

 

 

ट्रक की तलाशी के दौरान क्या मिला ?

तलाशी (Jind news) के दौरान ट्रक की पीछे बॉडी में बंधे रसों को खोलकर तिरपाल हटाकर चैक किया तो गाड़ी में नीले रंग के शील्ड ड्राम भरे हुए थे बॉडी के अगले हिस्से में एक ड्रम के ऊपर एक थैला रखा मिला जिसको खोल कर देखा तो अंदर तीन पारदर्शी थैलियां मिली सभी के मुंह लाल रंग के परांदे से बंधे हुए थे। तीनों थैलियों को खोलकर चैक किया तो तीनों थैलियों में अफीम बरामद हुई अफीम का वजन किया गया एक थैली का वजन 1 किलो 40 ग्राम दूसरी थैली का वजन 1 किलो 20 ग्राम तीसरी थैली का वजन 503 ग्राम मिला।

 

 

 

 

आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया

आरोपियों से बिना परमिट बिना लाइसेंस के नशीला पदार्थ बरामद होने पर उनके खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसआई विनोद कुमार ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व कड़ी दर कड़ी जोड़कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों के संलिप्त होने बारे पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Jind news : सीआईए सफीदों ने 2.563 किलो ग्राम अफीम के साथ तीन नशा तस्करों किया काबू Read More »

Home guard caught taking bribe of Rs 2.5 lakh from Sarpanch in blackmail, know what threat was given

Jhajjar Blackmail News : ब्लैकमेल में सरपंच से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेता होमगार्ड काबू, जानिए क्या दी थी धमकी

Jhajjar Blackmail News : हरियाणा के झज्जर में सरपंच से पैसे हड़पने के लिए पुलिस होमगार्ड ने रचाया गंदा षड्यंत्र। बता दें की, झज्जर पुलिस के होमगार्ड ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत भिड़ावास गांव के सरपंच को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

 

 

 

 

होमगार्ड ने सरपंच को लाखों की रंगदारी के लिए धमकी दी

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि, छुछकवास चौकी में तैनात झज्जर पुलिस के सत्येंद्र नामक होमगार्ड द्वारा भिड़ावास गांव के सरपंच दारा सिंह को धमकी दी की , आपने सुनीता नामक एक महिला के पास अश्लील फोटो और वीडियो भेजे हैं, जिसकी शिकायत छुछकवास चौकी में दी गई है।

 

 

 

 

सुनिए पूरा मामले की कहानी

होमगार्ड ने सरपंच को शिकायत का और बदनामी का भय दिखाकर मामले को दबाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांग की। सरपंच ने बदनामी के डर से आरोपी होमगार्ड को फरवरी के महीने में डेढ़ लाख रुपए दे दिए थे। कुछ दिन बाद आरोपी होमगार्ड द्वारा सरपंच को कहा गया कि, आपकी शिकायत डीएसपी के पास पहुंच गई है और इसको रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपए लगेंगे।

 

शिकायतकर्ता सरपंच द्वारा समाज में बदनामी के डर से आरोपी होमगार्ड को मार्च के महीने में 5 लाख रुपए दे दिए। आरोपी होमगार्ड का लालच इतना बढ़ गया कि, उसने कुछ दिन बाद फिर शिकायतकर्ता सरपंच से कहा कि आपकी शिकायत एसपी साहब के पास पहुंच चुकी है और इस मामले को निपटने के लिए 10 लाख रुपए लगेंगे, फिर से शिकायतकर्ता ने बेइज्जती के डर से आरोपी होमगार्ड को मार्च महीने के आखिरी दिनों में 8 लाख रुपए दिए थे, लेकिन इससे भी आरोपी होमगार्ड का पेट नहीं भरा तो उसने शिकायतकर्ता सरपंच से कहा कि आपकी शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास जा चुकी है और और इस मामले को निपटने के लिए 25 लाख रुपए लगेंगे। सरपंच ने आरोपी होमगार्ड से परेशान होकर होमगार्ड की शिकायत रोहतक विजिलेंस की टीम को दी थी।

 

 

 

मामला फर्जी निकला

डीएसपी के नेतृत्व में रोहतक विजिलेंस की टीम ने आरोपी होमगार्ड को झज्जर के गांव भिड़ावास के पास से शिकायतकर्ता से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और आरोपी होमगार्ड से रिश्वत के ढाई लाख रूपये भी बरामद किए है। विजिलेंस की टीम द्वारा आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और इस मामले में शामिल सुनीता नामक महिला को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। विजिलेंस की टीम द्वारा जब मामले की जांच की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला है और महिला द्वारा कोई भी ऐसी शिकायत नहीं दी गई है।

Jhajjar Blackmail News : ब्लैकमेल में सरपंच से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेता होमगार्ड काबू, जानिए क्या दी थी धमकी Read More »

In Haryana, maternal uncle killed his nephew, you will be surprised to know the reason

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान

Haryana Crime News : हरियाणा के पानीपत जिले में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मामा ने सोते हुए सिर और मुंह पर वार किए। घटना खोतपुर गांव की है। 30 अप्रैल यानी मंगलवार सुबह युवक का शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जिस कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, वह भी एक तरफ ही पड़ी थी। वहीं शव पर मक्खियां भिनभिना रही थीं, जैसे ही वारदात जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने वारदात जगह से सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

 

 

 

 

मामा ने इस शक के आधार पर उतारा भांजे को मौत के घाट

पुलिस रिपोर्ट (Haryana Crime News) के अनुसार, प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से रैकवार गांव, दमोह खास, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसका मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। प्रीतम पुरुषोत्तम खोतपुरा गांव में संदीप संधु के मुर्गी फार्म पर काम करता था। उसने नूरवाला में किराए पर कमरा लिया था। यहां उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। 6 महीने पहले प्रीतम पुरुषोत्तम अपने भांजे प्रकाश को मध्यप्रदेश से लेकर आया था। उसने इसको भी फार्म पर नौकरी दिला दी।

 

दोनों अलग-अलग फार्म पर काम करते थे। पिछले चार दिन से प्रीतम व प्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। प्रीतम को शक था कि, प्रकाश का उसकी मामी के साथ प्रेम संबंध है। इस बात को लेकर प्रकाश व प्रीतम का मंगलवार रात को भी झगड़ा हुआ था। मालिक संदीप ने दोनों को समझाकर अलग अलग फार्म पर भेज दिया था। रात को प्रीतम कुल्हाड़ी लेकर प्रकाश के पास पहुंच गया। यहां प्रकाश खाट पर बरामदे में सो रहा था। मामा प्रीतम ने सो रहे भांजे प्रकाश पर कुल्हाड़ी से एक के बाद कई वार किए, इसमें उसकी मौत हो गई।

Haryana Crime News : हरियाणा में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, कारण जानके आप हो जाएंगे हैरान Read More »

House caught fire due to mosquito incense sticks, four people burnt, injured referred to Rohtak PGI

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर

Rohtak News : रोहतक के सांपला कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई, जिसकी लपटों में आने से परिवार के चार लोग झुलस गए। दुर्घटना के दौरान घर का सामान आग में जलकर भस्म हो गया। चारों घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर कराया गया है।

 

 

 

 

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा ?

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मकान मालिक सत्यवान, उसकी पत्नी सुमन, बेटी प्रतिभा व बेटा प्रवीण बुधवार की सुबह गहरी नींद सोए हुए थे। अचानक घर के अंदर आग की लपटें उठने लगी। झुलसे से परिवार के लोगों की नींद टूटी। बचाव के लिए शोर मचाया। पड़ोसियों ने आकर किसी तरह आग बुझाई और झुलसे लोगों को घर से बाहर निकला। इसके बाद निजी वाहन से रोहतक (Rohtak News) पीजीआई में रेफर कराया गया।

 

 

 

 

आग कैसे लगी ?

आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि, परिवार के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए रात को अगरबत्ती जलाई थी, जिसके चलते चादर ने आग पकड़ ली। थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि, परिजनों के बयान लेने के लिए पुलिस रोहतक (Rohtak News) पीजीआई गई है। वहां झुलसे लोगों के बयान दर्ज होने के बाद ठोस कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Rohtak News : मच्छर अगरबत्ती से मकान में लगी आग, चार लोग झुलसे, घायलों को रोहतक पीजीआई में कराया रैफर Read More »

After 12th answer sheet, now 10th marking starts, 10th class result will come on this day

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट

HBSE 10th Results 2024 : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम की घोषित किया हैं। वहीं 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग के बाद अब 10वीं कक्षा (HBSE 10th Results 2024) के आंसर शीट की मार्किंग का काम शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से 15 मई तक रिजल्ट आने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

 

एक्जामिनरों को अवॉर्ड भेजने शुरू

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग लगभग पूरी हो चुकी है। इनके अवार्ड भी एग्जामिनरों ने बोर्ड को भेज दिए हैं। ऐसे में सभी शिक्षक भी रिलिव कर दिए है।  दूसरी ओर, बोर्ड ने 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) की आंसर शीट की मार्किंग भी शुरू करवा दी है।

 

10वीं कक्षा की मार्किंग करने का आदेश
10 वीं कक्षा की मार्किंग को लेकर हिसार जिले में दो मार्किंग सेंटर बनाए हैं, जिनमें गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पटेल नगर जीएसएसएस शामिल है। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो गई है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है। सभी शिक्षक भी सेंटरों पर पहुंच गए है।

 

10 मई तक परिणाम देने की तैयारी

सूचना के मुताबिक इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) का परिणाम 10 मई तक जल्द दिया जाएगा। इसलिए सभी विषयों की एक साथ मार्किंग करवाई जा रही है। जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, साइंस, सामाजिक, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, ड्राइंग आदि विषय शामिल हैं।

आंसर शीट की कितनी कॉपियां पहुंची सेंटरो पर ?

10 वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) के सभी सब्जेक्टों की आंसर शीट भी सेंटरों पर पहुंच चुकी हैं। सभी सब्जेक्टों की लगभग 2400 कॉपियां हैं। 10वीं में विद्यार्थी भी ज्यादा है तो सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मार्किंग सेंटर का जायजा लिया तो सभी शिक्षक आंसर शीट की जांच करते मिले। सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक है। 6 सब्जेक्ट अनिवार्य है तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी सब्जेक्टों की कम है।

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट Read More »

ACB raid in Haryana, GST inspector arrested for taking bribe of Rs 9 thousand

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Sonipat ACB raid : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो  की टीम भ्रष्ट अधिकारियों पर रेड मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। हरियाणा के सोनीपत में ACB की टीम ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को 9000 रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। शिकायतकर्ता से कंपनी के जीएसटी वेरिफिकेशन के लिए संदीप कुमार रिश्वत मांग रहा था। हालांकि, सोनीपत एसीबी की टीम गिरफ्तार जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार से पूछताछ कर रही है।

 

 

 

शिकायतकर्ता ने एसीबी रिर्पोट में क्या बताया ?

शिकायतकर्ता ने एसीबी (Sonipat ACB raid) रिर्पोट में बताया कि, हमारी कंपनी मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम करती है और हमारी कंपनी में संदीप नरवाल नाम का व्यक्ति आया था। जिन्होंने हमें बताया कि, उनके जीएसटी का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है और हमें जहां तक जानकारी थी। हमें पता था कि, वेरिफिकेशन हो चुकी है और कोई भी डॉकोंमेंट ऐसा नहीं है जो पूरा नहीं हुआ इंस्पेक्टर ने पहले हमसे एक लाख मांगे और हमने उन्हें देने से मना कर दिया बाद में कम कर दिए और फिर हम इन्होंने 10 हजार मागे थे कंपनी को भेजने के लिए उन्होंने हमें 1 हजार रुपए दिए थे और हजार बाद में देने की बात कही थी जिसके बाद विजिलेंस में शिकायत दी गई और उसको रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया गया।

 

 

 

मामले पर सोनीपत एसीबी अधिकारी सचिव ने क्या कहा ?

हरियाणा के सोनीपत एसीबी (Sonipat ACB raid) अधिकारी सचिव ने बताया कि, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि जीएसटी विभाग सोनीपत में कार्यरत जीएसटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा शिकायतकर्ता की कंपनी का जीएसटी वेरिफिकेशन करने के बदले में 9 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और आरोपी संदीप कुमार को  9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया गया। इस मामले में सभी जरूरी सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।

Sonipat ACB raid : हरियाणा में ACB की रेड, 9 हजार की रिश्वत लेता GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार Read More »

Hbse 12th Result chek: 12th board result released in Haryana, more girls passed than boys, rural children were more successful than urban children.

Hbse 12th Result chek : हरियाणा में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास, शहरी से ज्यादा कामयाब रहे ग्रामीण बच्चे

Hbse 12th Result chek official link : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा ने आज कक्षा 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर परिणाम (Hbse Result Link)देख सकते हैं। बोर्ड 12वीं के रिजल्ट और मार्कशीट डिजिलॉकर एप और SMS पर भी अपलोड करता है। छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। जो अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे 20 दिनों के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

 

प्रदेश भर में 1484 केंद्रों पर एग्जाम (Hbse Result Link) हुए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1484 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे। 12वीं के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।  12वीं की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य बीते शनिवार को ही पूरा हुआ था। हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 85.31 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने PC कर रिजल्‍ट जारी किया।

शहरी से ज्यादा कामयाब रहे ग्रामीण बच्चे
हरियाणा इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कों की बजाय लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है, जहां बोर्ड परीक्षा में 88.14 % लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 82.52 प्रतिशत लड़के ही पास हो पाए हैं। हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में सरकारी की बजाय निजी स्कूलों के बच्‍चे आगे रहे। निजी स्कूलों का रिजल्‍ट जहां 88.12% रहा, वहीं सरकारी स्कूलों के 83.34% बच्चे पास हुए। हरियाणा बोर्ड के (12th Result) रिजल्‍ट में ओवरऑल शहरी की बजाय ग्रामीण बच्‍चे ज्‍यादा कामयाब रहे।

 

Clik Here⇓

hbse result official link, HBSE result check: 12th board result released in Haryana

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बाद दोपहर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट Www.Bseh.Org.In पर देख सकते हैं। डॉ० यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 प्रतिशत तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 % रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

 

डॉ यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए और 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 ही पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।  बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में  ( (Hbse 12th Result) ) राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही, प्राईवेट विद्यालयों में पासिंग प्रतिशत 88.12 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 86.17 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

 


ये खबर भी पढ़ें :

Hope to make Brijendra Singh CM : बांगर के चौधरी बीरेंद्र सिंह की 40 साल तक खुद CM बनने की लालसा रही, अब अब बेटे बृजेंद्र सिंह को सीएम बनाने की उम्मीद

Hbse 12th Result chek : हरियाणा में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास, शहरी से ज्यादा कामयाब रहे ग्रामीण बच्चे Read More »

Through this option, you can easily withdraw Haryana Jamabandi online sitting at home.

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी 

Haryana Jamabandi Copy : हरियाणा सरकार ने हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर वैरीफाईड नकल का (Verified copy) विकल्प (Option) जोड़ दिया है। इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से वेरीफाई जमाबंदी नकल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं और यह नकल पूरी तरह से मान्य होगी। हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं, अगर आप वैरीफाईड नकल निकालना चाहते हैं तो, उसके लिए ऑनलाइन ही शुल्क भर कर वैरीफाईड नकल डाउनलोड कर सकते है और अगर आप शुल्क नहीं देना चाहते तो आप सामान्य जमाबंदी नकल भी निकाल सकते हैं।

हरियाणा के लोग भूलेख हरियाणा (Bhulekh Haryana) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भू- नक्शा , ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। इसके लिए उनको आधिकारिक वेबसाइट Jamabandi.nic.in पर जाना होगा।

 

हरियाणा जमाबंदी नकल 2024

 

यदि आप अपनी जमीन की फर्द, जमाबंदी नकल (Haryana Jamabandi Copy) ऑनलाइन जांच करना चाहते हैं, उसके लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है और साथ में आप जमाबंदी वेरीफाई नकल डाउनलोड कर पाएंगे, जो की पूरी तरह से मान्य होगी अथार्थ आपको पटवारी के दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जैसे आप पहले पटवारी से वेरीफाई नकल निकलवाते थे, वैसे ही अब आप ऑनलाइन जमाबंदी वेरीफाई नकल निकाल सकते हैं। राज्य के नागरिक ऑनलाइन ही “खाता खतौनी” अन्य सूचना देख सकते हैं और वह डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा जमाबंदी नकल @Jamabandi nic in

 

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा काफी ही अच्छी शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आम व्यक्ति को बहुत ही आसानी हो गई है। अब वह अपना घर बैठे आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में आम व्यक्ति इसके लिए उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, उससे उनको छुटकारा मिल गया है | अगर बात करें कि इस पोर्टल पर क्या-क्या हमें सुविधा मिलेगी तो वह इस प्रकार हैं :

  • डीड रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट
  • डीड रजिस्ट्रेशन चेकलिस्ट
  • स्टांप ड्यूटी एंड रजिस्ट्रेशन फीस
  • कलेक्ट्रेट रेट
  • रजिस्टर्ड डिड देख सकते हैं
  • स्टे आर्डर देख सकते हैं
  • जमाबंदी नकल चेक कर सकते हैं
  • वेरीफिएबल जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं

 

 

 

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

हरियाणा सरकार द्वारा जारी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और जमाबंदी (Haryana Jamabandi Copy) नकल के विकल्प (Option) को सेलेक्ट करें। इसके बाद पूछी गई अपनी तमाम सूचना भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी जमीन की सूचना आ जाएगी और अब आप इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी  Read More »

The mother of 7 children became a bride again! Married to the father of 5 children, requested for protection

Haryana marriage News : 7 बच्चों की मां फिर बनी दुल्हन ! 5 बच्चों के पिता से रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार

Haryana marriage News : शादी- विवाह की बहुत सी ऐसी खबरें अक्सर आपने सुनी होंगी जिन्हें सुनकर या तो हंसी आए या फिर हैरानी हो जाए । ऐसी ही एक खबर हरियाणा के नूंह से सामने आई है, जहां एक महिला ने पति की मौत के बाद घर से भागकर शादी कर ली। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि, महिला 7 बच्चों की मां है, पर जिस व्यक्ति से उसने शादी की वो 5 बच्चों का पिता है। इस प्रकार अब दोनों के कुल 12 बच्चे हैं।

 

 

 

हाई कोर्ट से लगाई सुरीक्षा की गुहार

बता दें कि, दोनों ही मुस्लिम समुदाय से आते हैं और उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की है। शादी (Haryana marriage News) के बाद कुछ दिन तक वे पुलिस के प्रोटेक्शन होम में रहे। दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को किन्हीं कारणों से खारिज कर दिया। साथ ही दोनों पर 50 हजार का जुर्माना भी ठोका है। जबकि, बाद में उनकी आर्थिक स्थिति को देखकर जुर्माना माफ कर दिया है।

 

 

 

दोनों ने मार्च में रचाई थी शादी

पुलिस रिपोर्ट की सूचना के अनुसार, महिला के पति की मौत के बाद वो व्यक्ति के संपर्क में आई। उस व्यक्ति के खुद के 5 बच्चे हैं, इस कारण से उसे 7 बच्चों की मां से शादी (Haryana marriage News) करने में कोई एतराज नहीं हुई। ऐसे में दोनों ने घर से भाग कर मार्च महीने में शादी कर ली। क्योंकि दोनों के घर वालों को शादी कबूल नहीं थी। इसलिए इन दोनों ने भागकर शादी करनी पड़ी।

 

 

 

दोनों की शादी से कोर्ट का जज भी हुआ हैरान

हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान जज भी हैरान रह गए। जज ने कहा कि, इस बात पर अपनी आंखें नहीं मूंद सकते हैं। दोनों के पहली शादी (Haryana marriage News) के कुल 12 बच्चे हैं। जबकि, देश की जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है, इसका ख्याल नहीं कर रहे, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य का तो ख्याल करो। बाद में दोनों ने अपनी याचिका को वापस ले ली।

Haryana marriage News : 7 बच्चों की मां फिर बनी दुल्हन ! 5 बच्चों के पिता से रचाई शादी, सुरक्षा की लगाई गुहार Read More »