Haryana

Electricity production decreased in thermal plants, demand increased due to heat

Electricity thermal Plant News : थर्मल प्लांटों में घटा बिजली का उत्पादन, गर्मी के चलते बढ़ी डिमांड  

Electricity thermal Plant News : राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ (हिसार), पानीपत थर्मल पावर प्लांट और यमुनानगर दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में गर्मी के चलते तीनों प्लांटों में बिजली के उत्पादन पर असर पड़ने लगा है। तीनों प्लांट 2510 मेगावाट के हैं, जबकि मौजूदा समय में इन प्लांटों से करीब 1956 मेगावाट ही उत्पादन हो रहा है। भिन्न -भिन्न प्लांट खेदड़ में स्थापित 1200 मेगावाट प्लांट से 900, पानीपत के 710 मेगावाट से 538 और यमुनानगर के 600 मेगावाट से करीब 502 मेगावाट रोजाना बिजली उत्पादन हो रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी की तपिश संग बिजली खपत भी बढ़ने लगी है। इस तरह का बिजली का उत्पादन भी कम होने लगा है।

 

 

 

हरियाणा के किन हिस्सो से बिजली आती है ?

पानीपत, हिसार के खेदड़ और यमुनानगर में लगे थर्मल पावर प्लांट से हरियाणा के अन्य हिस्सों में आवश्यक के मुताबिक रोजाना बिजली आपूर्ति की जाती है।  यमुनानगर में रोजाना करीब 5 करोड़ रुपये की बिजली का उत्पादन होता है जबकि खेदड़ में 10 करोड़ की बिजली का (Electricity thermal Plant News) उत्पादन होता है। यमुनानगर  थर्मल के 600 मेगावाट यूनिटों में बने स्विच यार्ड से चार डबल सर्किट बने हुए हैं।

 

जबकि बकाना वन, बकाना टू, जोड़ियों वन, जोड़ियो टू, अब्दुलापुर वन, रामपुर सर्किट, नीलोखेड़ी वन और नीलोखड़ी टू सर्किट जुड़े हैं। इन्हीं सर्किटों से थर्मल की इन और आउट बिजली की सप्लाई होती है और स्विच यार्ड से डिमांड के अनुसार रोजाना बिजली की सप्लाई होती है। 

 

बता दें कि, यमुनानगर की तरह हिसार के राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट (Electricity thermal Plant News) खेदड़ में भी स्विच यार्ड से चार सर्किट बने हुए हैं। इनमें किरोड़ी वन, किरोड़ी टू, फतेहाबाद के गांव मताना और सिरसा के नुईयावाली में 400 केवी के सर्किट हैं। यहां भी बिजली इन और आउट की अंतर्गत सप्लाई होती है।

 

 

 

प्रदेश में बिजली की मांग मौसम के हिसाब से ईतनी बढ़ती है

एमडी मोहम्मद साइन के मुताबिक, मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 10 हजार 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जून-जुलाई में 12 हजार मेगावाट तक मांग बढ़ जाती है, जबकि सर्दियों में 6 से 7 हजार मेगावाट तक मांग रहती है। प्रोडक्शन HPGCL की मांग 2.5 हजार मेगावाट है।

 

 

 

किस थर्मल पावर प्लांट से कितना बिजली उत्पादन

 

पानीपत थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट राजीव गांधी खेदड़ थर्मल पावर प्लांट
यूनिट                         मेगावाट यूनिट                         मेगावाट यूनिट                         मेगावाट
यूनिट–6 (210)            170 यूनिट–1(300)            216 यूनिट–1(600)            363
यूनिट–7(250)            183 यूनिट–2(300)             235 यूनिट–2(600)             534
यूनिट–8(250)             180    
कुल बिजली उत्पादन :– 537 मेगावाट कुल बिजली उत्पादन:–451 मेगावाट कुल बिजली उत्पादन:–897 मेगावाट 

Electricity thermal Plant News : थर्मल प्लांटों में घटा बिजली का उत्पादन, गर्मी के चलते बढ़ी डिमांड   Read More »

भाजपा की कल्याणकारी नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करें कार्यकर्ता और विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान करें लोगों को : अशोक तंवर

सिरसा। सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने आज हुडा सैक्टर 20 स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की। इस दौरान उनकी बैठक को संबोधित करते तंवर ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ लोगों का भविष्य स्वर्णिम बनाने का वक्त है।

आप सब लोग एकजुट होकर भाजपा की कल्याणकारी नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करें और 25 मई के दिन कमल के निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधूरे सपने का पूरा करने की अपील जनमानस से करें।

उन्होंने कहा कि हम सबने मिल जुलकर इस बार बीजेपी को 400 पार करना है। तंवर ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर बढ़ाया है और अंतोदय की भावना से काम किया है।

 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। लोगों को गुमराह कर, उन्हें बरगलाने में जुटे हैं। इसलिए घर घर जाकर विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहने बारे भी लोगों को जागरूक करें। अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग रूठे हुए हैं, उन्हें मनाने का काम करें। प्रचार अभियान के दौरान कोई भी क्षेत्र, कोई भी घर ना छूटे, इसका पूरा ध्यान रखें। लोगों को यह बताएं कि 2047 में अगर विकसित भारत का सपना यदि कोई पूरा कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी है। हमारी तरक्की तभी होगी जब एक एक वोट कमल के फूल पर जाएगा।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव : अवंतिका तंवर

 

फतेहाबाद। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को पंजाबी समाज का खुला समर्थन मिला है। ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की महिला जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़ द्वारा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शहर में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका तंवर आज महिला जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़ के निवास पर पहुंची जहां समाज के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

 

राखी मक्कड़ ने भी अवंतिका तंवर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने एक स्वर में सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने और उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया। पंजाबी समाज द्वारा दिए गए समर्थन से अभिभूत अवंतिका तंवर ने कहा कि यह चुनाव अकेले अशोक तंवर का न हो, सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता का चुनाव है। पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। आपका एक-एक वोट अशोक तंवर को नहीं बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी को जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने विश्व में देश को मान-सम्मान दिलवाया है। देश में रिकार्ड विकास कार्य करवाए है। भाजपा राज में लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। पीएम मोदी का सपना भारत देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। राखी मक्कड़ ने अवंतिका तंवर का स्वागत करते हुए कहा कि सिरसा लोकसभा में चुनावी माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है। पंजाबी समाज का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा और अशोक तंवर यहां से जीत का नया रिकार्ड बनाएंगे।

 

इस अवसर पर भाजपा की महिला विंग हिसार से लोकसभा प्रभारी जसविन्द्र पिंकी, पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, नगरपरिषद चेयरमैन राजेन्द्र खिची, पूर्व नगरपरिषद प्रधान दर्शन नागपाल की पत्नी स्वीटी नागपाल, महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा दत्ता, पार्षद किरण नारंग, पार्षद पिंकी ग्रोवर, पार्षद अर्जुन कटारिया, पार्षद सुरेन्द्र डींगवाल, रूप मालती, अमर ज्योति मंदिर के ऑडिटर साहिब दयाल वधवा, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश चुघ, अशोक बाघला, राधेश्याम नारंग, डॉ. मनोहर मेहता, डॉ. महेन्द्र मेहता, अंजनी कामरा, ममता रहेजा, समीक्षा, राशि ललित, सीमा सेठी, मंजू मित्तल, मुकेश देवगण, राजू ग्रोवर, साहिल अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

भाजपा की कल्याणकारी नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करें कार्यकर्ता और विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान करें लोगों को : अशोक तंवर Read More »

Dushyant Chautala takes action against the attackers, demands suspension of Uchana police station in-charge

Jind Political News : दुष्यंत चौटाला ने की हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई, उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग

कहा नैना चौटाला ने किया था उचाना थाना प्रभारी को फोन किया था, मौके पर नहीं आए

Jind Political News : हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर पथराव, महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार मामले के बाद शाम साढ़े छह बजे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उनकी डीजीपी से बात हुई है, जिसमें उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने, हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नैना चौटाला घोघड़ियां गांव में कार्यक्रम के बाद जब उचाना की तरफ जा रही थी तो रोजखेड़ा गांव (Jind Political News) में उन्हें रोका गया। कुछ तथाकथित किसान नेता पहले से ही डीजे लगाकर उनका पीछा कर रहे थे। रोजखेड़ा गांव में आकर कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए गए। दो महिलाओं समेत छह कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इस मामले में उन्होंने एसपी सुमित कुमार से बात की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। नैना चौटाला ने पथराव के बाद उचाना थाना प्रभारी को मामले से अवगत करवाया तो उचाना थाना प्रभारी ने कहा कि जितने भी कार्यकर्ता हैं, सभी थाने में आकर रिपाेर्ट दर्ज करवाएं। घटना के दौरान मौके पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। डीजीपी से उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की गई है।

 

 

दुष्यंत चौटाला ने (Jind Political News) हरियाणा, उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं को भी कहा कि अगर उनके आदेश या इशारे पर ऐसा हुआ है तो बताएं और अगर किसानी के नाम पर लोग हैं तो ये भी क्लीयर करें। इस तरह का घटनाक्रम पहली बार तीन-चार साल में देखने को मिला है। इस तरह की घटना से पूरा हरियाणा अपमानित है। अभी तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है लेकिन उनकी मांग है कि शनिवार तक घटना में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए।
दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि यह कांगेस से संबंधित लोग हैं। हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी का तो पुराना रिकार्ड रहा है और आदमपुर में वह पिट भी चुके हैं।

Jind Political News : दुष्यंत चौटाला ने की हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई, उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग Read More »

Great news for 4 states including Haryana! This time there will be no shortage of irrigation and drinking water in Bhakra Dam.

Bhakra Nangal Dam News : हरियाणा समेत 4 राज्यों के लिए आई बड़ी खुशखबरी ! सिंचाई व पीने के पानी को लेकर भाखड़ा बांध में अबकी बार नहीं होगी किल्लत

Bhakhra Nangal Dam News : बैशाख के दिन गुजरने वाले है और ज्येष्ठ माह लगने वाला है। ऐसे में लू के साथ गर्मी का भी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है, जिससे शहर के लोगों से लेकर गांव के ग्रामीण किसानों का जीवन गर्मी से बदहाल हो रहा है। लेकिन शहर के लोगों केे लिए शुद्ध पेयजल और ग्रामीण किसानों की कृषि सिंचाई व्यवस्था के लिए भाखड़ा बांध से राहत भरी खबर आ रही है।

 

हरियाणा समेत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लोगों के लिए अबकी बार पानी की किल्लत की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। टाईम से पहले ग्लेशियर पिघलने से इस बार नंगल स्थित भाखड़ा बांध (Bhakra Nangal Dam News) में पर्याप्त जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलने वाली है।

 

भाखड़ा प्यास मैनेजमेंट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया की, हिमालय पहाड़ियों में ग्लेशियर पिघलने से नंगल स्थित भाखड़ा बांध (Bhakra Nangal Dam News) में पानी आना शुरू हो गया है। इस समय भाखड़ा बांध का जलस्तर 1561.44 फीट चल रहा है, जो कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में सिंचाई व पीने के लिए पानी पर्याप्त है। यहां से कुछ जल पेयजल के लिए दिल्ली भी पहुंचाए जाता है। 

 

भाखड़ा बांध (Bhakra Nangal Dam News) में पानी की पर्याप्त जल स्तर के चलते हरियाणा में सिंचाई के लिए नहरों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। बता दें कि, प्रत्येक ग्रुप को 16- 16 दिन पानी मिलता है। पहले यहां पानी की किल्लत के चलते तीन ग्रुप बना दिए गए थे, पर अब भयंकर गर्मी के कारण लोगों की सिंचाई व्यवस्था के लिए नहरों में पानी 16 दिन मिल रहा है।

 

 

भाखड़ा बांध (Bhakra Nangal Dam News) से पानी नंगल हाईडल चैनल से आता है। इसके बाद, यहां से भाखड़ा की मेन नहर निकलती है। भाखड़ा मेन नहर से पानी नरवाना ब्रांच नहर, दिल्ली व करनाल पहुंचता है। यहां से पानी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के कुछ ईलाकों में जाता है। औसत रुप से यहां से रोजाना 17,770 क्यूसेक पानी निकासी की डिमांड रहती है।

Bhakra Nangal Dam News : हरियाणा समेत 4 राज्यों के लिए आई बड़ी खुशखबरी ! सिंचाई व पीने के पानी को लेकर भाखड़ा बांध में अबकी बार नहीं होगी किल्लत Read More »

To avoid election duty, a man became a female teacher and was also pregnant.

Jind News : चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए पुरूष शिक्षक बन गया महिला और साथ में गर्भवती भी

डीसी ने बैठाई जांच, जानिए पूरा मामला

 

Jind News : चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए व्यक्ति कैसे-कैसे तरीके अपना सकते हैं, इसका हम अंदाजा भी नही लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला जींद में शिक्षा विभाग का सामने आया है। जिला के गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार को न केवल महिला कर्मचारी दर्शाया बल्कि गर्भवती होना भी दर्शाया गया है।

 

यह मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष आया तो उन्होंने न केवल आश्चर्य प्रकट किया बल्कि तुरंत प्रभाव से जांच बैठाई है। इस मामले को निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा जाएगा।

 

 

उल्लेखनीय है कि चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर क्लास वन तक के अधिकारी भी शामिल होते हैं। कर्मचारियों के पीठासीन अधिकारीए सहायक पीठासीन अधिकारी के अलावा एसएसटी, एफएसटी, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो वीविंग टीम, फ्लाइंग स्क्वेड आदि अनेक टीमों में ड्यूटी होती है।

 

चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह की जरूरी कार्यशालाओं का भी आयोजन करवाया जाता है। जिसमें उनको ईवीएम के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाती है ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक ना रहे।

 

इसी बीच जिला प्रशासन के पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा चुनावी ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए सिफारिश पहुंचती हैं लेकिन चुनावी ड्यूटी से छूट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप केवल किसी विशेष परिस्थिति में ही दी जाती है।

सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को नही उठाता

जींद के गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में यहां पर कार्यरत पीजीटी शिक्षक सतीश कुमार को महिला कर्मचारी होने के साथ-साथ गर्भवती होना भी दर्शाया गया है। चूंकि चुनावी ड्यूटी लगाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को नही उठाता।

 

ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नही लगी। जब यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष रखा गया तो डीसी ने इस मामले पर आश्चर्य प्रकट करते हुए ठोस कार्रवाई शुरू की। डीसी ने वीरवार को इस केस में सीधे रूप से जुड़े पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को अपने ऑफिस में तलब किया और उनसे कई बार इस आश्चर्यजनक मामले के बारे में यह पूछा कि यह सब कैसे हुआ है लेकिन तीनों ने इसमें अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। इस दौरान डीसी ऑफिस में मौजूद डीआईओ सुषमा देशवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोगों ने उनके पास आकर इस केस की मौखिक रूप से जानकारी दी थी और मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने डाटा देखा तो यह सही पाया गया।

 

डीसी ने बैठाई जांच कमेटी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए इस तरह का कदम भी उठा सकते हैंए इसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। यह अपने आप में एक अनूठा और आश्चर्यजनक मामला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमिता कुमारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बैठाई गई है।

 

जांच कमेटी द्वारा इस सारे मामले की छानबीन की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ इस केस की रिपोर्ट शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के पास में ही भेजी जाएगी।

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भूमिका जरूरी है : उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद रजा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 लोकतंत्र का महापर्व है। इसका थीम चुनाव का पर्व देश का गर्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी की अहम भूमिका होती है। चुनावी ड्यूटी में शामिल होना अपने आप में एक गर्व की बात है। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को चुनावी ड्यूटी से बचना नहीं चाहिए। यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए गैर जिम्मेदाराना या गलत रास्ता अपनाते हैं तो वह ड्यूटी में लापरवाही और कोताही मानी जाती है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सख्त कार्रवाई होती है।

Jind News : चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए पुरूष शिक्षक बन गया महिला और साथ में गर्भवती भी Read More »

Dushyant Chautala wrote a letter to the Governor, demanding to call a special session of the Assembly.

Dushyent Write Letter to Haryana Governor : राज्यपाल को पत्र लिख, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की दुष्यंत चौटाला ने

Dushyent Write Letter to Haryana Governor : हरियाणा के एक्स डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। उन्होंने पत्र देने के बाद मीडिया से कहा कि, हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने के पक्ष में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।

 

 

 

दुष्यंत चौटाला ने क्या लिखा पत्र में ?

दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को सौंपते हुए पत्र (Dushyent Write Letter to Haryana Governor) में लिखा है कि, तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापिस लिया है। उन्होंने राज्यपाल से लिखित पत्र में मांग की है की। सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा, इसलिए राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार का फ्लोर टेस्ट पास करें। 

PunjabKesari

 

 

 

दुष्यंत के समर्थन पर हुड्डा ने क्या कहा ?

बता दें कि, भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जजपा के सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देने का ऐलान किया है। दुष्यंत के ऐलान के बाद तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जजपा को भाजपा की बी टीम बताया है। हुड्डा ने कहा कि, यदि सरकार को गिराने में जजपा समर्थन देने की बात कह रही है तो वो लिखित में दे, तभी जाकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगी। इसके साथ ही हुड्डा ने दावा किया कि, 40 के करीब पूर्व विधायक और सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

 

 

 

हुड्डा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि, नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि, अब तक 40 से ज्यादा पूर्व विधायक व सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। 

Dushyent Write Letter to Haryana Governor : राज्यपाल को पत्र लिख, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की दुष्यंत चौटाला ने Read More »

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया: अशोक तंवर

भाजपा प्रत्याशी ने ऐलनाबाद हलके के अनेक गांवों में की विशाल जनसभाएं, नरेंद्र मोदी अगले पांच सालों में देश को दुनिया की तीन नंबर अर्थव्यवस्था बना देंगे
भाजपा शासन में चैन व खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रहा आम आदमी: कैप्टन मीनू बैनीवाल

सिरसा/ऐलनाबाद, 9 मई। भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने हाथ उठाकर एक स्वर में भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया। मल्लेकां, उमेदपुरा, कुत्ताबढ़ा, मैहनाखेड़ा, चिलकनीढाब, पोहडक़ा, मिठी सुरेरां, खारी सुरेरां, बुढ़ीमेड़ी, मौजूखेड़ा, ढाणी बचन सिंह, ठोबरिया, वार्ड 13 व टिब्बी अड्डा के पास जनसभाओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में पूरे देश को जहां संगठित रखा तो वहीं इन्हीं मजबूत हाथों में देश होने के कारण आज भारत पूरे विश्व में एक विश्वगुरु के तौर पर जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। हर क्षेत्र में देश ने पिछले 10 सालों में अभूतपूर्व तरक्की की है। देश में सुशासन का ये सिलसिला अनवरत जारी रखने के लिए तीसरी बार भाजपा का सत्तासीन होना बेहद जरूरी है। अशोक तंवर ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अगले पांच सालों में देश को दुनिया की तीन नंबर अर्थव्यवस्था बना देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में गरीबों का जीवन स्तर सुधरा है। गरीबों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। अब गरीबों को इलाज के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। आयुष्मान योजना के तहत गरीब 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बुलंदियों तक पहुंचाया: मीनू बैनीवाल

ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनभलाई के लिए काम किया है। बिना किसी भेदभाव के सरकार ने सभी वर्गांे के कल्याण के लिए नीतियां बनाई हैं। इन नीतियों का ही परिणाम है कि आज आम आदमी भाजपा शासन में चैन व खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई बुलंदियां प्रदान की है। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे देश की भलाई व अपने बेहतर कल के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

सबका जीवन खुशहाल बनाने के लिए दिन-रात काम किया प्रधानमंत्री ने: निताशा

भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि पार्टी की नीतियों को लेकर जनता में बेहद उत्साह का माहौल है। सरकार ने किसी भी वर्ग को निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका जीवन खुशहाल बनाने के लिए दिनरात काम किया है। इसलिए आज भारत का हर मतदाता नरेंद्र मोदी को ही एक बार फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहता है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मजबूत होकर उभरें और बहुमत के साथ भाजपा फिर से देश की सेवा के लिए सत्तासीन हो सके।

 

ये थे मौजूद

पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, अमीरचंद मेहता, मंडल अध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल, दिनेश गोदारा, मंडल महामंत्री लखविंद्र सिंह, प्रगट सिंह, हरविंद्र सिंह, हरीश चंद्र जोशी, मंडल महामंत्री एवं सरपंच सुखदेव सिंह, जिला मंत्री किसान मोर्चा त्रिलोचन सिंह लाली, मैंबर पंचायत मल्लेकां हरजिंद्र सिंह बराड़, सलवेर प्रधान, निर्मल महंत, मक्खन सिंह खालसा, पंचायत मैंबर जरनैल सिंह, बलजिंद्र सिंह सेखो, गुरुघर प्रधान सुखदेव सिंह सेखो, जगसीर सिंह गिल, जगसीर सिंह मंडेर, पंचायत मैंबर मल्लेकां जगसीर सिंह, डा. गुरचरण सिंह, सरपंच सुरेंद्र इंदलिया, पूर्व सरपंच विजय सिंह कस्वां, पूर्व पंच राजेंद्र, बंसीलाल शीला, रामेश्वर चिड़दिया, प्रदीप चिड़दिया, महेंद्र भार्गव, महावीर सुथार, हरीश जोशी, अंकित शीला, बलवंत शीला, अशोक शर्मा, कृष्ण ढाका, बुटा यमला, सरपंच मनोज सिहाग, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह, कृष्ण सोनी, भीम सिंह राजपूत, काशीराम मेघवाल, मांगेराम, सोहन लाल धानक, विनोद धानक, सतपाल प्रजापत, मदन सहारण, पालाराम मेघवाल, हाकम चंद सेतिया, हेतराम, राजेंद्र सोनी, मदन सुभार, अमर सिंह खोरड़, सुभाष काकड़, हनुमान स्वामी, धर्मबीर पारीक सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया: अशोक तंवर Read More »

किसानों औैर आमजन के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है भाजपा सरकार:कुमारी सैलजा

कहा-दस साल में राजनीति में बहुत कुछ बदला, अब संविधान और लोकतंत्र बचाने की जंग है

रानियां, 09 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि दस साल की राजनीति में बहुत बदलाव आया है, आज देश में अब संविधान और लोकतंत्र बचाने की जंग जारी है, सरकार आमजनता के हित में कोई काम करने के बजाए जनता और किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है, किसानों को बरबाद हुई फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया जाता और धनाड्यों के लाखों-करोडों के कर्जे माफ कर दिए जाते हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने जब सरपंचों के सारे को अधिकार ही छीन लिये तो गांवों में कैसे विकास होगा, इस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाए जनता को मुद्दों से भटकाकर देश और समाज में धर्म के नाम पर बंटवारे की बात करती है।

कुमारी सैलजा ने वीरवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कार्यक्रमों में भाग लिया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सैलजा ने गांव भंभूर से चुनावी दौरा शुरू किया, वे जिस जिस गांवों में गई वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं में उत्साह देखते ही बनता था, महिलाओं और बुजुर्गो ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उनके साथ चूरू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला,  पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, मलकीत सिंह खोसा, कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र एडवोकेट संदीप नेहरा, जसवंत सिंह कस्वां, हरिओम कौशिक, राजेश चाड़ीवाल, रतन गेदर, विशाल वर्मा, गुरदेव सिंह विर्क, रवि कंबोज, विनीत कंबोज, आम आदमी पार्टी नेता हैप्पी कंबोज आदि मौजूद थे।

गांव मंगाला में जनसमुह को संबोधित मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं किया, कभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कहकर गुमराह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश और समाज में बंटवारे जैसा माहौल बना दिया है, देश में लोकतंत्र तो रहा ही नहीं सरकार तानाशाह बनी हुई है, लोग अपने सम्मान और अधिकारियों की लड़ाई लड़ रहे हैं, अब हमें किसानों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखकर कल के बारे में सोचना है आज समय आ गया है जहां लोकतंत्र को बचाना भी है और उसे मजबूत करना भी है। युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है और उनको रोजगार उपलब्ध करवाना है। जिस देश में बेरोगारों की कतार लगी हुई है वहां विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है पर सरकार के पास उनको मुआवजा तक देने के लिए पैसे नहीं है पर सरकार के साथ चलने वाले दो चार धलाड्यों के लाखों-करोडों के कर्ज माफ किए जाते है क्या इसी को सबका साथ सबका विकास कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र उनका अपना घर परिवार है, उनके पिता चौ दलबीर सिंह का इस क्षेत्र से लगाव रहा है इसी भूमि से उन्होंने राजनीति की शुरूआत की, मेरा इस क्षेत्र से गहरा नाता रहा है, उनका सिरसा आना जाना रहा है वे लोगों के सुख दुख में शामिल होती रही है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के कहने पर ही वे चुनाव लड़ रहा है सच तो ये है कि यहां से सैलजा नहीं बल्कि सिरसा की जनता चुनाव लड़ रही है। भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लडाई लड़नी होगी, अगर पार्टी जिंदा है तो हम जिंदा हैं। हम सभी को मिलकर बीजेपी के मंंसूबों को पूरा नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता असली मुद्दों पर बात नहीं करता बल्कि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि इस बार जनता उसके बहकावे में आने वाली नहीं है ऐसे में भाजपा धर्म की बात करती है।

 

सैलजा का सिरसा विधानसभा क्षेत्र का दौरा 10 मई को

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी (इंडिया गठबंधन) कुमारी सैलजा 10 मई को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। वे 10 मई को 09.00 बजे भगवान परशुराम चौक पर पहुंचकर मल्यार्पण करेंगी इसके बाद में 09.15 बजे – सोनी धर्मशाला (बेगूं रोड, सिरसा),  09.30 बजे – शाहपुर बेगू,  10.00 बजे – बाजेकां,  10.15 बजे – सरदार दलजीत सिंह रियाड के निवास स्थान बाजेकां में, 10.30 बजे – फुलकां, 11.00 बजे – कंवरपुरा,  11.30 बजे – कसुंभी,  12.00 बजे – जोधकां,  12.30 बजे – मोचीवाला,  01.00 बजे – डिंग मंडी, 01.30 बजे – कुक्कड़ थाना,  02.00 बजे – शेरपुरा, 02.30 बजे – गदली,  03.00 बजे – नारायण खेड़ा,  03.30 बजे – नहराणा, 03.45 बजे – माखोसरानी,  04.15 बजे – कैरावाली, 04.45 बजे – साहुवाला द्वितीय, 05.15 बजे – ताजियाखेड़ा, 05.45 बजे – चाड़ीवाल,  06.15 बजे – अलीमोहम्मद, 06.30 बजे – नेजिया खेड़ा,  07.00 बजे – बेगूं रोड़, नजदीक रिद्धि सिद्धि होटल,  07.30 बजे – कीर्ति नगर, कंगनपुर रोड़ और 08.00 बजे – सुभाष चौक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कांगे्रस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी।

किसानों औैर आमजन के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है भाजपा सरकार:कुमारी सैलजा Read More »

Haryana Education Board committed the biggest negligence! 10th class students put in trouble

HBSE Big Mistake on 10th class exam : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की सबसे बड़ी लाफरवाही ! 10वीं के छात्रों को डाला मुसीबत में

HBSE Big Mistake on 10th class exam :  एचबीएससीई के द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। बता दें कि, इस समय 10 वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने का काम चल रहा है। जबकि इस बीच 10वीं कक्षा की एग्जाम देने वाले 30,3869 छात्रों की आंसर शीटों की मार्किंग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में छात्रों को मुसीबत में डाल दिया है।

 

 

एचबीएससीई ने ईन टीचरों को जिम्मेदारी सौंपकर की बड़ी लाफरवाही

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 200 ऐसे टीचरों को 10वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले 3 साल से 10वीं क्लास को नहीं पढ़ाने का अनुभव नहीं है। इस दौरान उन्होंने 18 हजार आंसर शीट भी चेक की हैं। हालांकि इस तरह खबर सामने आने पर बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए टिचरों को हटा दिया है।

गौरतबल है कि, हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) के द्वारा 71 एग्जाम सेंटरों की पहचान की गई है, जिन पर 10वीं की आंसर शीटों को चेक करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में इन सेंटरों में 6 हजार टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेंटर पर 80 से 100 टीचर आंसर शीटों को चेक करने का काम कर रहे हैं। एक दिन में एक टीचर 30 आंसर शीटों को चेक करता है। 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से टीचरों को डाटा मांगा था

हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) ने  10वीं की आंसर शीटों को चेक करने से पहले पोर्टल पर टीचरों का डाटा मांगा था। हरियाणा के सभी स्कूलों की ओर से टीचरों के एक्सपीरियंस की सूचना देने वाला डाटा तो बोर्ड को भेज दिया गया, पर स्कूलों ने यह सूचना नहीं दी कि ये टीचर कितने वर्षों से 10वीं कक्षा को नहीं पढ़ा रहे हैं। इसके बाद में जब यह डाटा बोर्ड के निगाहों में आया तो ऐसे 200 टीजरों को तुरंत आंसर शीटों को चेक करने से हटा दिया गया।

दोबारा चेक नहीं होंगी आंसर शीट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Big Mistake on 10th class exam) के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने मीडिया के सामने आंसर शीट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि, 10वीं कक्षा की आंसर शीटों को चेक करने का काम 71 सेंटरों पर चल रहा है। जिन टीचरों ने 10वीं कक्षा में पढ़ाया है या नहीं। ऐसे शिक्षकों ने करीब 18 हजार आंसर शीटों को चेक किया हैं। परंतु आंसर शीटों को तो आंसर की ( Answer key ) से चेक किया जा रहा है। इसलिए दोबारा चेक करने की आवश्यकता नहीं है।

 

 

HBSE Big Mistake on 10th class exam : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने की सबसे बड़ी लाफरवाही ! 10वीं के छात्रों को डाला मुसीबत में Read More »

MDU imposed heavy fine for non-payment of fees, withheld admit cards of about 15 students

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके

Rohtak MDU News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक यानी एमडीयू एक बार फिर से छात्रों पर कार्रवाई को लेकर सु्र्खियों में आ गया है। विवि के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से छात्रों पर भारी जुर्माना लगाया गया है और करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्डों पर रोक लगाई है। ऐसे में एमडीयू के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में छात्र धरना प्रर्दशन पर बैठ गए।

 

 

एक छात्र पर लगाया इतना जुर्माना

एमडीयू (Rohtak MDU News) के होटल प्रबंधन विभाग ने एक छात्र पर एक रुपये फीस नहीं भरने पर 10 हजार 740 रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया। ऐसे में विभाग की कार्रवाई का विरोध जताते हुए छात्र एकता मंच ने मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया। ईस दौरान छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि, विवि प्रशासन ने जुर्माने के रूप में छात्र पर भारी भरकम राशि लगा दी है। ऐसे में विवि प्रशासन छात्रों से सीधी लूट मचा रहा है। विरोध को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए कमेटी बैठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के तुरंत बाद धरना बंद कर छात्र वापस लौट गए। 

 

 

इसलिए जुर्माना लगाया
गौरतलब है कि, होटल प्रबंधन विभाग (Rohtak MDU News) में एग्जाम से रिलेडिट फीस ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में दोनों जमा करनी/करवानी होती है। यह फीस लॉकल क्लास के छात्रों के लिए 1500 रुपये है, जबकि एससी छात्रों के लिए एक रुपया है। दरअसल, छात्रों ने यह फीस ऑन लाइन जमा कराई। लेकिन, तकनीकी कारणों से फीस एमडीयू के अकाउंट में डिपोजिट नहीं हो पाई। ऐसे में इस सूचना से छात्र अनजान रहे।

छात्र अपने एग्जाम से पहले वह अपना एडमीट कार्ड लेने विभाग पहुंचे तो उन्हें फीस जमा नहीं होने की सूचना देकर तुरंत वापस लौटा दिया। छात्रों की शिकायत है कि, फीस से संबंध में विभाग की ओर से न तो कोई जानकारी अपडेट की और न ही छात्रों को अवगत कराया गया, इसलिए फीस डिपोजिट नहीं हो पाई। 

Rohtak MDU News : एमडीयू ने फीस जमा न करने पर लगाया भारी जुर्माना, करीब 15 छात्रों के एडमीट कार्ड रोके Read More »