विधायक दुड़ाराम ने विधानसभा में फतेहाबाद हल्का के चहुंमुखी विकास कार्यों के लिए अनेक मांगे रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लाल डोरा में मालिकाना हक दिलाने का काम किया है उसी प्रकार फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव भट्टू जो कि पंचायत समिति की जगह में बसा हुआ है उस गांव के लोगों को भी मालिकाना हक दिलाने का काम करे ताकि लोगों को बिजली मीटर कनेक्शन व अन्य सुविधाएं लेने में कोई परेशानी ना हो। फतेहाबाद में पुराने एसडीएम निवास की खाली जगह पर नगर परिषद का नया कार्यालय बनाने की भी मांग रखी।
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला का जलघर काफी पुराना है इसलिए जलघर का नवीनीकरण करवाया जाए ताकि लोगों को हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर, गोरखपुर, दहमन सहित भट्टू के कई गांवों में सेम की समस्या है। सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में सोलर ट्यूबवेल लगाया जाए ताकि किसानों को सेम की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने फतेहाबाद का रजबाहा नया बनाने के लिए अनुरोध किया ताकि टेल तक पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने भुना शहर में बाईपास व नई अनाज मंडी बनाये जाने की मांग रखी। फतेहाबाद से दरियापुर रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा सरकार से अनुरोध किया कि नहरी खालों के लिए 20 वर्ष की अवधि को घटाकर 10 वर्ष की अवधि की जाए ताकि किसानों को दिक्कत ना आए।
उन्होंने बाढ़ से खराब हुए जलघर को नए व दुरस्त करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि एचएसआईडीसी के द्वारा फतेहाबाद में नया प्रोजेक्ट लगा जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले।
तीन आरोपियों को पुलिस ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया,वही महिला आरोपियों को भेजा हिसार जेल
फतेहाबाद, 17 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने ठुईया गांव के कालूराम हत्या मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश,कृष्ण कुमार, बलवान सिहं व एक महिला सावित्री निवासी ठुईयां के तौर पर हुई है। पुलिस ने कल इन्हें बस अड्डा भट्टूकलां से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जहां से आरोपी ओमप्रकाश,कृष्ण कुमार व बलवान सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वही आरोपियां सावित्रि को न्यायिक हिरासत मे हिसार में भेजा गया।
रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से वारदात बारे पुछताछ हत्या मे प्रयुक्त हथियार व अन्य आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। बता दे कि 15 दिसम्बर को मृतक के पिता गंगाराम ने थाना भट्टू कलां में अपने लड़के कालूराम की हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
आरोप था कि जब मृतक कालूराम ने आरोपी ओमप्रकाश को गाली गलौज करने से मना करने लगा तो उसके साथ ओम प्रकाश, कृष्ण, योगेश, दविन्द्र, राहुल, बलवान, सावित्री व अजय ने मिलकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और उसी मारपीट के तहत इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत केस दर्ज कर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए वारदात मे शामिल एक महिला सहित चार आरोपियों को बस अड्डा भट्टू कलां से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश मे पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फतेहाबाद। पंजाब के समाना क्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबे युवक का शव आज फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से बरामद हो गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पंजाब से शव लेने के लिए परिजन पहुंच चुके हैं।
परिजनों ने बताया कि पंजाब के जिला संगरूर के गांव कमालपुर निवासी 21 वर्षीय रमनदीप समाना के पास एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री के पास से ही भाखड़ा नहर गुजरती है और नहर की पटरी पर काफी तरह की सूप और फास्ट फूड की रेहडिय़ां लगती हैं।
रमनदीप दो-तीन दिन पहले रोजाना की भांति वहीं पटरी पर बैठकर खा-पी रहा था तो अचानक वह नहर में गिरा। तब से नहर में उसकी तलाश जारी थी। अब उसका शव फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से मिला है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री को 19 अक्टूबर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला था। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हें ई-मेल आया। आरोपी ने इसमें 10 लाख रुपए की मांग की थी। छतरपुर जिले की बमीठा पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे। सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह गांव का रहने वाला है और हाल में कंकरबाग पटना में रह रहा था।
19 अक्टूबर को आया था धमकी भरा ईमेल पुलिस ने बताया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल 19 अक्टूबर 2023 को भेजा गया था। आरोपी ने ये ईमेल लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा था। इसमें धीरेंद्र शास्त्री को एक दिन का समय दिया था और जान बचाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की गई थी। पहले ईमेल पर कोई जवाब नहीं मिलने पर आरोपी ने 22 अक्टूबर को दूसरा ईमेल भेजा।
धीरेंद्र शास्त्री की ओर से 20 अक्टूबर को बमीठा थाने में धमकी भरे ईमेल को लेकर सूचना दी गई थी। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने पर तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
दीपावली 12 नवंबर को है। इस बार लक्ष्मी पूजा के लिए 6 मुहूर्त हैं, जो दोपहर 1.15 से रात 2.32 तक रहेंगे। इनमें हर वर्ग के लोग (घर, दुकान, ऑफिस और कारखाने में) अपने हिसाब से खास मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं।
इस बार दीपावली पर कई ऐसे शुभ योग भी बन रहे हैं, जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ रहेंगे। दीपावली पर आठ शुभ योग बन रहे हैं। इनमें पांच राजयोग और अन्य 3 शुभ योग रहेंगे। ऐसा संयोग पिछले 700 साल में नहीं बना।
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: शाम 5:40 बजे से रात 8: 16 बजे तक घर पूजा के लिए : शाम 5:41 बजे से रात 8:57 बजे तक दुकान, ऑफिस और कारखानों के लिए : दोपहर 1:15 बजे से 2:58 बजे व शाम 5:41 बजे से रात 8:57 बजे तक प्रतियोगी परीक्षा के लिए : रात 9 बजे से रात 10:34 बजे तक सन्यासियों और साधकों के लिए : रात 12:19 बजे से 2: 32 बजे तक
समृद्धिदायक अष्टमहायोग में लक्ष्मी पूजन… दीपावली पर गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बन रहे हैं। जो शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति से बनेंगे। इनके अलावा महालक्ष्मी, आयुष्मान और सौभाग्य भी बन रहे हैं। लक्ष्मी पूजा के वक्त ऐसा संयोग सदियों में बना है।
उद्योगपति-व्यापारियों के लिए शुभ… दीपावली पर बन रहे शुभ योग उद्योगपति और व्यापारियों के लिए बेहद शुभ माने जा रहे हैं। आज बन रही ग्रह-स्थिति समृद्धि देने वाली होगी। जिससे दूरसंचार, शेयर मार्केट, सर्राफा, कपड़ा, तेल और लोहे से जुड़े मशीनरी काम करने वालों को फायदा होगा। चंद्रमा और बुध राहु-शनि के नक्षत्र में रहेंगे। जिससे उद्योग और टेली-कम्युनिकेशन फील्ड वालों के लिए बड़े बदलाव वाला समय रहेगा और उम्मीद से ज्यादा मिलने के भी योग बनेंगे।
पुराणों में दीपावली का जिक्र… स्कंद और पद्म पुराण के मुताबिक इस दिन दीपदान करना चाहिए। ब्रह्म पुराण कहता है कि कार्तिक अमावस्या की आधी रात में लक्ष्मी अच्छे लोगों के घर आती हैं इसलिए घर की सफाई और सजावट के बाद दीपावली मनाने की परंपरा है।
श्रीमद्भागवत और विष्णुधर्मोत्तर पुराण के मुताबिक समुद्र मंथन से कार्तिक महीने की अमावस्या पर लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। इसके बाद लक्ष्मी पूजन की परंपरा शुरू हुई।
ब्रह्म पुराण की कथा के मुताबिक महाराज पृथु ने पृथ्वी दोहन कर इसे धन-धान्य से समृद्ध बनाया, इसलिए दीपावली मनाते हैं।
मार्कंडेय पुराण कहता है, जब धरती पर सिर्फ अंधेरा था तब एक तेज प्रकाश के साथ कमल पर बैठी देवी प्रकट हुईं। वो लक्ष्मी थीं। उनके प्रकाश से ही संसार बना इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की परंपरा हैं। वहीं, श्रीराम के अयोध्या लौटने के स्वागत में दीपावली मनाने की परंपरा है।
चंडीगढ़। नौकरी के लिए प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32000 पदों में से 9 ग्रुपों के 11990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग की तरफ से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील दायर कर इन ग्रुपों के पेपर करवाने की अनुमति मांगी जाएगी।
दरअसल इन ग्रुपों में 4 गुना से कम उम्मीदवार हैं, इसलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिन्हें यह अंक नहीं मिलने हैं।
भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि तीन ग्रुप ऐसे हैं जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट जरूरी है, इनमें स्टेनोग्राफर दोनों भाषाओं, स्टेनोग्राफर इंग्लिश और स्टेनोग्राफर हिंदी के पद शामिल हैं, इसलिए आयोग की तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर कर कहा जाएगा कि इन तीनों ग्रुपों के सभी उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए जो चार गुना उम्मीदवार बुलाने की शर्त है उसे स्किल टेस्ट पास उम्मीदवारों में पूरा किया जाए।
हाई कोर्ट की सिंगल बैच की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द करने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वैरिफिकेशन करने के बाद सीईटी स्कोर संशोधित जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया हुआ है।
हाईकोर्ट के सिंगल बैच के फैसले के खिलाफ आयोग ने डबल बैंच में अपील दायर की हुई है, जिसमें ग्रुप 56 और 57 के पहले से तय पेपर लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी, डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी, लेकिन अन्य बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाईकोर्ट से नहीं मांगी थी। पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से बचे हुए ग्रुपों के पेपर करने की अनुमति देने का आग्रह किया था लेकिन तब तक आयोग की तरफ से छंटनी का काम नहीं किया हुआ था।
अब आयोग ने इन ग्रुपों को छांट लिया है, जिनमें सीईटी अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान अनुसार चार गुना से कम उम्मीदवार हैं।
फतेहाबाद। फतेहाबाद के पूर्व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक प्रमोद शर्मा की पुत्री जया शर्मा ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा पास कर डीएसपी बनी है। प्रदेश सरकार द्वारा गत दिवस घोषित एचपीएसई के परीक्षा परिणाम में जया शर्मा ने जहां ओवरऑल 8वां स्थान प्राप्त किया वहीं लड़कियों में वह टॉप पर रही। फिलहाल जया शर्मा यूपीएससी की तैयारी में जुटी हैं। बता दें कि जया शर्मा के पिता प्रमोद शर्मा कई सालों तक फतेहाबाद में डीएफएससी के पद पर रहे है और वर्तमान में वे चण्डीगढ़ में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जया शर्मा ने एचपीएससी में आठवें रैंक के साथ डीएसपी बनकर अपने माता-पिता का सपना साकार किया है और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। जया शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएसई गणित और आईआईटी दिल्ली से एमएससी गणित की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एक निजी कम्पनी की जॉब छोडक़र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। हिसार के पीएलए निवासी जया शर्मा ने सेल्फ स्टडी कर फस्र्ट अटेंप्ट में एचपीएसई का एग्जाम क्लीयर किया है। परीक्षा की तैयारी के दौरान जया ने प्रोडक्टिव स्टडी को फोलो किया।
उसका फोकस समय पर सिलेबस को पूरा करना और स्ट्रेस फ्री पढ़ाई करना रहा। जब कभी पढ़ाई में मन नहीं लगा तो मां नीतू ने हमेशा उनका साथ दिया। वह अक्सर मां के साथ बातें करती थी, नोवल पढ़ती, फिल्में देखती थी। इससे उसका स्ट्रेस दूर होता था, जिसके बाद वह पढ़ाई को पूरा समय देती।
विशेष बातचीत में जया शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरा दिन पढक़र स्ट्रेस लेकर नहीं की जा सकती। पढ़ाई के दौरान जरूरी है कि जितना समय सिलेबस को दिया जाए, उसमें पूरा फोकस केवल पढ़ाई पर होना चाहिए। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा रूद्रमणी शर्मा, पिता प्रमोद शर्मा जो चण्डीगढ़ में जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के पद पर कार्यरत है व माता नीतू शर्मा को दिया है। कुल 61 में से जया शर्मा ने 8वां रैंक हासिल किया है।
फतेहाबाद। ग्राम पंचायत अहलीसदर के कार्यकारी सरपंच के चुनाव को लेकर आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रशोतम कुमार को गांव अहलीसदर का कार्यकारी सरपंच चुना गया। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसईपीओ रिशी गोयल, सैक्ट्री शमशेर सिंह, ब्लाक समिति चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से कार्यकारी सरपंच चुने गए प्रशोतम कुमार को अधिकारियों, ब्लाक समिति व पंचायत सदस्यों ने बधाई दी।
बता दें कि ग्राम पंचायत अहलीसदर के सरपंच रमन कुमार की जेबीटी टीचर के तौर पर नियुक्ति हुई है। इसके बाद रमन कुमार द्वारा जून 2023 में सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया गया था। इसके बाद से अहलीसदर सरपंच का पद खाली पड़ा था। कार्यकारी सरपंच के चुनाव को लेकर आज बीडीपीओ कार्यालय में पंचों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधिकारियों ने सभी पंचों से इसको लेकर उनकी राय जानी।
बैठक में मौजूद सभी पंचों ने सर्वसम्मति से प्रशोतम कुमार को गांव का कार्यकारी सरपंच बनाने का निर्णय लिया, जिस पर अधिकारियों द्वारा मोहर लगाई गई। कार्यकारी सरपंच चुने गए प्रशोतम कुमार ने कहा कि गांव के पंचों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सभी पंचों को साथ लेकर गांव में विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी। गांव की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर ब्लाक समिति चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय बरसीन, कालू बरसीन, ब्लाक समिति मैम्बर ब्रह्मजीत करनौली, संदीप भोडिय़ाखेड़ा, राजू खाराखेड़ी, गांव दरियापुर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार, हरिपुरा सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप के अलावा गांव अहलीसदर के पंच मुख्तयार सिंह, हंसराज, सतप्रकाश, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार, हरकिशन, सुरेन्द्र बाला, शकुंतला रानी, सतविन्द्र कौर, उषा रानी, सरोज रानी व शीला रानी भी मौजूद रही।
फतेहाबाद, 5 अक्टूबर। आम जनता को जमीनी स्तर पर परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता और इससे जुड़ी भ्रांतियों, डर और गलतफहमियों के साथ-साथ देश भर के परमाणु विद्युत घरों के सुरक्षित प्रचालन के बारे में एक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यूक्लियर पावर ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की एटम ऑन व्हील्स नामक वातानुकूलित प्रदर्शनी बस को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने झंडी दिखाकर फतेहाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के आसपास आने वाले गांवों में जन जागरूकता के लिए रवाना किया। यह चलित प्रदर्शनी के माध्यम से अगले 4 महीनों तक लगभग 240 गांवों के लोगों को जागरूक करेगी।
एनपीसीआईएल ने सामाजिक सरोकार के तहत करवाए 53 करोड़ रुपये के विकास कार्य:- गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना एनपीसीआईएल का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। गोरखपुर प्लांट व अग्रोहा टाउनशिप के 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में एनपीसीआईएल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि वर्ष 2014-15 से एनपीसीआईएल यह विकास कार्य करवा रही है और अब तक प्लांट व अग्रोहा टाउनशिप के 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में 53 करोड़ 83 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाए गए है।
उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में 12 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित है, जिनमें से 8 करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं। इस वित्त वर्ष में गांव बैजलपुर में एस्ट्रोट्रफ हॉकी ग्राउंड, अग्रोहा टाउनशिप के साथ लगते गांव में मोबाइल क्लीनिक सुविधा एनपीसीआईएल द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। साबरवास, कुम्हारिया व गोरखपुर में फिरनी रोड का निर्माण, गांवों के स्कूलों में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को वन टाइम अवार्ड, गांवों के स्कूलों व ग्राम पंचायत में वाटर कूलर तथा सभी स्कूलों में फर्नीचर आईटम उपलब्ध करवाए गए है। कुछ विकास कार्यों पर अभी काम चल रहा है।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि वर्ष 2014-15 में एनपीसीआईएल के द्वारा दस करोड़, वर्ष 2015-16 में 2.6 करोड़ रुपये, वर्ष 2016-17 में 87.60 लाख रुपये, वर्ष 2017-18 में 45 लाख, वर्ष 2018-19 में 2.25 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2.45 करोड़ रुपये, वर्ष 2020-21 में 6.78 करोड़ रुपये, वर्ष 2021-22 में 5.66 करोड़ रुपये, वर्ष 2022-23 में 10.75 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाए गए है।
एनपीसीआईएल के अधिकारियों ने बताया कि एटम ऑन व्हील्स नामक वातानुकूलित प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को परमाणु ऊर्जा से जुड़ी बातों को बहुत ही सरल और रोचक तरीके से बताना है। प्रदर्शनी का मकसद न केवल लोगों के मन से परमाणु ऊर्जा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों, डर को दूर करना है बल्कि उन्हें इसके दैनिक जीवन से जुड़ी बहुपयोगी एवं सकारात्मक पहलुओं से भी अवगत कराना है ताकि वे आगे चलकर परमाणु ऊर्जा के प्रति एक बेहतर सोच विकसित कर देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें।
एनपीसीआईएल ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में एक शैक्षिक ग्रामीण एकीकरण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस प्रदर्शनी के उद्देश्य ऐसे सभी गांवों से विभिन्न लोगों को आमंत्रित करना है, ताकि वे परमाणु ऊर्जा के वास्तविक स्वरूप और इसके व्यवहार, उपयोग और सुरक्षा से जुड़ी बातों को समझ सकें। यह चलित वैन अणु विद्युत परियोजना के आस पास आने वाले प्रत्येक गांव में पंचायत भवन, स्कूलों, चिकित्सा केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों, तहसील भवन आदि जैसे प्रमुख स्थानों पर खड़ी की जाएगी जिनमें स्कूली छात्र, महिलाएं, युवा, कारीगर, ग्राम पंचायत सदस्य, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य व स्थानीय ग्रामीण को इसके बारे में देखने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रदर्शनियों में आंगतुकों को परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा के वैज्ञानिक पक्षों पर बहुत सी शैक्षिक फिल्में दिखाई जाएगी। इसके साथ ही वैन पर लगाई गई प्रदर्शनी की वस्तुएं व पैनल स्थानीय भाषा में तैयार किए गए है, जिससे लोग आसानी से परमाणु ऊर्जा के संदेश को ग्रहण कर सके। इस अवसर पर लोगों को पुस्तिका के रूप में विकसित रचनात्मक साहित्य भी वितरित किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी के समन्वयक प्रदर्शनी में आने के लिए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने और उसे परमाणु ऊर्जा की व्यावहारिकता के बारे में बताने तथा परमाणु ऊर्जा के बारे में उसकी जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान के लिए वे अथक प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शनी में ऊर्जा उत्पादन के पारंपारिक माध्यमों के मुकाबले परमाणु ऊर्जा की अधिक आवश्यकता, उपयोग की सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा के माध्यम से बिजली के उत्पादन की कम लागत एवं आपूर्ति की निंरतरता जैसे परमाणु ऊर्जा के विभिन्न लोगों के बारे में बताने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना (जीएचवीपी) परियोजना निदेशक आरएस बरवाल, अपर मुख्य अभियंता उमेद यादव, उप महाप्रबंधक पुतन सिंह तोमर व अमृतेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
फतेहाबाद, 5 अक्टूबर। शहर सीमा में स्थित खेवट नंबर 48 में अब रजिस्ट्री व इंतकाल करवाना आसान कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ मुख्यालय से इस खेवट में रजिस्ट्री व इंतकाल के समय आ रही दिक्कतों का समाधान कर दिया है। खेवट की तकनीकी खराबी को दुरूस्त किया गया है।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर के प्रयासों से यह समस्या दूर हुई है। शहर सीमा में स्थित खेवट नंबर 48, जिसका रकबा 297 कनाल 6 मरले हैं, उसमें तकनीकी खराबी थी। इंतकाल में बहुत ज्यादा समय लगता था और कागजों की भी संख्या ज्यादा थी।
रकबा के अंतर्गत शहर की आरके कॉलोनी, न्यू आरके कॉलोनी, डीसी कॉलोनी व सूर्या एनक्लेव क्षेत्र आता है। नागरिकों को इस क्षेत्र में रजिस्ट्री व इंतकाल कराने में पिछले काफी सालों से समस्या आ रही थी। लोगों को फर्द लेने में भी काफी ज्यादा वित्तीय फीस अदा करनी पड़ती थी। एसडीएम राजेश कुमार के माध्यम से इस समस्या को नागरिकों ने उपायुक्त अजय सिंह तोमर के समक्ष रखा। उपायुक्त ने इसके समाधान के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय से तकनीकी समस्या को हल करने का प्रयास किया और अब जाकर यह समस्या हल हो गई है।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि अब इस खेवट में रजिस्ट्री व इंतकाल में नागरिकों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। खाते को छोटा कर दिया गया है और इंतकाल में समय भी कम लगेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले खेवट नंबर 47 में भी तकनीकी खराबी थी, उसे भी दुरूस्त कर नागरिकों को राहत दी गई थी।