प्रशोतम कुमार सर्वसम्मति से चुने गए अहलीसदर के कार्यकारी सरपंच

फतेहाबाद। ग्राम पंचायत अहलीसदर के कार्यकारी सरपंच के चुनाव को लेकर आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रशोतम कुमार को गांव अहलीसदर का कार्यकारी सरपंच चुना गया। बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, एसईपीओ रिशी गोयल, सैक्ट्री शमशेर सिंह, ब्लाक समिति चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा भी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से कार्यकारी सरपंच चुने गए प्रशोतम कुमार को अधिकारियों, ब्लाक समिति व पंचायत सदस्यों ने बधाई दी।


बता दें कि ग्राम पंचायत अहलीसदर के सरपंच रमन कुमार की जेबीटी टीचर के तौर पर नियुक्ति हुई है। इसके बाद रमन कुमार द्वारा जून 2023 में सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया गया था। इसके बाद से अहलीसदर सरपंच का पद खाली पड़ा था। कार्यकारी सरपंच के चुनाव को लेकर आज बीडीपीओ कार्यालय में पंचों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधिकारियों ने सभी पंचों से इसको लेकर उनकी राय जानी।

ALSO READ  नया बस स्टैंड: फतेहाबाद से यहां-यहां के किराये घटे-बढ़े

बैठक में मौजूद सभी पंचों ने सर्वसम्मति से प्रशोतम कुमार को गांव का कार्यकारी सरपंच बनाने का निर्णय लिया, जिस पर अधिकारियों द्वारा मोहर लगाई गई। कार्यकारी सरपंच चुने गए प्रशोतम कुमार ने कहा कि गांव के पंचों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सभी पंचों को साथ लेकर गांव में विकास कार्यों को नई गति दी जाएगी। गांव की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर ब्लाक समिति चेयरमैन पूजा चराईपौत्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय बरसीन, कालू बरसीन, ब्लाक समिति मैम्बर ब्रह्मजीत करनौली, संदीप भोडिय़ाखेड़ा, राजू खाराखेड़ी, गांव दरियापुर सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार, हरिपुरा सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप के अलावा गांव अहलीसदर के पंच मुख्तयार सिंह, हंसराज, सतप्रकाश, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार, हरकिशन, सुरेन्द्र बाला, शकुंतला रानी, सतविन्द्र कौर, उषा रानी, सरोज रानी व शीला रानी भी मौजूद रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *