Siddhu Moosewala

खुशखबरी ! हरियाणा में 11990 पदों पर भर्ती की तैयारी

चंडीगढ़। नौकरी के लिए प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32000 पदों में से 9 ग्रुपों के 11990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग की तरफ से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में अपील दायर कर इन ग्रुपों के पेपर करवाने की अनुमति मांगी जाएगी।

दरअसल इन ग्रुपों में 4 गुना से कम उम्मीदवार हैं, इसलिए सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक मिलने के बावजूद उन उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जिन्हें यह अंक नहीं मिलने हैं।

भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि तीन ग्रुप ऐसे हैं जिनकी लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट जरूरी है, इनमें स्टेनोग्राफर दोनों भाषाओं, स्टेनोग्राफर इंग्लिश और स्टेनोग्राफर हिंदी के पद शामिल हैं, इसलिए आयोग की तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर कर कहा जाएगा कि इन तीनों ग्रुपों के सभी उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लेने की अनुमति दी जाए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए जो चार गुना उम्मीदवार बुलाने की शर्त है उसे स्किल टेस्ट पास उम्मीदवारों में पूरा किया जाए।

हाई कोर्ट की सिंगल बैच की तरफ से ग्रुप सी के सीईटी स्कोर को रद्द करने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक देने से पहले वैरिफिकेशन करने के बाद सीईटी स्कोर संशोधित जारी करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया हुआ है।

हाईकोर्ट के सिंगल बैच के फैसले के खिलाफ आयोग ने डबल बैंच में अपील दायर की हुई है, जिसमें ग्रुप 56 और 57 के पहले से तय पेपर लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी, डबल बेंच ने यह अनुमति दे दी थी, लेकिन अन्य बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति आयोग ने हाईकोर्ट से नहीं मांगी थी। पिछली सुनवाई पर एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने खंडपीठ से बचे हुए ग्रुपों के पेपर करने की अनुमति देने का आग्रह किया था लेकिन तब तक आयोग की तरफ से छंटनी का काम नहीं किया हुआ था।

अब आयोग ने इन ग्रुपों को छांट लिया है, जिनमें सीईटी अधिसूचना के मुताबिक कुल पदों की संख्या का चार गुना उम्मीदवार बुलाने के प्रावधान अनुसार चार गुना से कम उम्मीदवार हैं।

खुशखबरी ! हरियाणा में 11990 पदों पर भर्ती की तैयारी Read More »

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी

चंडीगढ़। प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को तीन माह हो गए हैं। इसी बीच अब लारेंस गैंग के शूटर द्वारा मूसेवाला के पिता को ईमेल भेजकरजान से मारने की धमकी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि उनके गैंग के शूटर जगरूप रूपा व मनप्रीत कुस्सा मन्नू का एन्काऊंटर भी मूसेवाला के पिता के दबाव में हुआ। इस धमकी के बाद पंजाब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिद्धू मूसेवाला के ईमेल पते पर शूटर एजे लॉरेंस नाम के पते से ईमेल आई है। जिसमें शुरूआत में ही लिखा है ‘चेतावनी सोपू ग्रुप से’। सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, तू लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो तेरा तो पता भी नहीं लगेगा। तुसे मार कर चले जाएंगे। तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए बुड्ढे, क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है। सौ बात की एक बात, अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा खतरनाक भयानक होगा। ओके
गौरतलब है कि बलकौर सिंह कई बार लारेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी की बात पर बयान दे चुके हैं। उनका मानना है कि आम आदमी के लिए बने कानूनों का फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं, इतने मामले दर्ज होने पर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता को ईमेल पर धमकी Read More »