Yogesh Kumar

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads : हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे।

अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है।

एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत

सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25

नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा (Jind marketing board roads)  जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।
इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन

मार्केटिंग बोर्ड (Jind marketing board roads) के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च Read More »

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं

Self help group Jind : महिलाओं का एक रूप या उनकी एक भूमिका अन्नपूर्णा की भी होती है। इस भूमिका को महिलाओं के एक समूह ने रेखांकित ही नहीं किया वरन व्यापक अर्थ दिया है। जींद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कैंटीन चलाकर और टिफिन वाली बन कर लोगों का पेट भर रही हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर इन्होंने अपने घर की दहलीज पार की और फिर स्वयं सहायता समूह बनाकर कैंटीन खोला। इसके बाद टिफिन सर्विस शुरू कर करीब 300 लोगों को घर जैसा भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ये महिलाएं खुद भोजन बनाती हैं और फिर खुद ही ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर (self help group jind) सरकार से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित किया। अब इनका रोजगार अच्छे तरीके से चलने लगा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

आत्मनिर्भर (self help group jind) बनने वाली महिलाओं के काम-काज काे चलाने वाली बरसोला गांव निवासी पिंकी और रामराय निवासी सरिता बताती हैं कि पांच से छह साल पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और खुद का काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ जोड़ा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उन महिलाओं को साथ लेकर खुद का रोजगार स्थापित किया।

 

पिंकी और सरीता के निर्देशन में जींद के राजकीय कालेज, राजकीय आइटीआइ और नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जिन पर 50 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही है। इसके अलावा जींद में पुराने बस अड्डे के सामने की श्योराण कालोनी में टिफिन सर्विस भी शुरू की हुई है। यहां खाना बनाने से लेकर टिफिन वितरित करने का काम स्वयं महिलाएं कर रही हैं। हर कैंटीन पर पांच से सात महिलाएं काम करती हैं। कैंटीन से होने वाली कमाई से ये महिलाएं कैंटीन का किराया, लोन की किस्त के अलावा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत भी कर रही हैं।

 

चार बच्चों की परवरिश के लिए शुरू किया काम : पिंकी

बरसोला गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उस पर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी और उस समय घर के आर्थिक हालात कमजोर थे, इसलिए उसने दहलीज पार कर खुद का रोजगार करने की सोची। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और काम सीखा। दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया। अब वह कैंटीन और टिफिन सर्विस के काम का मैनेजमेंट करती है कि किस प्रकार से आय बढ़ाई जा सकती है। 1100 रुपये प्रतिमाह की आय के साथ उसने शुरूआत की थी, जो आज 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है।

 

300 से ज्यादा टिफिन जा रहे, महिलाएं खुद करती हैं वितरित : सरिता

रामराय गांव की सरिता बताती हैं कि रोजाना 300 से ज्यादा टिफिन का वितरण हो रहा है। मात्र 50 रुपये में खाना तैयार कर पैकिंग करती हैं और महिलाएं खुद ही इसे वितरित करके आती हैं। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी ली हुई है। सरिता बताती हैं कि आसपास के गांवों से महिलाएं उनके पास काम करने आती हैं। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। सात साल पहले तक बच्चे छोटे थे और आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए सिलाई करती थी लेकिन 2017 में उसने स्वरोजगार की सोची और स्वयं सहायता समूह (self help group jind)  से जुड़कर आगे बढ़ती चली गई। अब उनका सर्कल बढ़ने लगा है।

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं Read More »

14 april Today horoscope : इस राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, उलझे काम सुलझेंगे, विदेश योग भी बन रहा

14 april, Today horoscope : पढ़िए आज का राशिफल, क्या कहते हैं आपके सितारे 

 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका दिन अच्छा रहेगा।आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने का या बात करने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपकी भौतिक सुख – सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सफलता के कई नए मार्ग खुलेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को हारे हुए से महसूस करेंगे लेकिन स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)
आज रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी पूरानी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला भी ना लें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।

 

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। छात्रों को अपने गुरु से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

 

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स के छात्र को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको पैसे कमाने के लिये नए उपाय मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है लेकिन संयम से बात करने पर बात संभल भी सकती है। नए लोगों से मिलने से आपको फायदा हो सकता है।

 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगें। बिजनेस के मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

 

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये दिन फेवरेबल रहेगा। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।

 

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन बेहतर है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।

 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे, प्रमोशन होने के भी योग बन रहे है। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।

 

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए ।परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। बाहर का खाने से बचें।

 

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। 

 

 

14 april Today horoscope : इस राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, उलझे काम सुलझेंगे, विदेश योग भी बन रहा Read More »

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम आज हो सकते है फाइनल, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में आज लोकसभा उम्मीदवारों पर फाइनल मुहर लग सकती है। आज शाम 4 बजे कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है।

बात करें हरियाणा की तो हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दे सकती है। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा का नाम फाइनल माना जा रहा है।

 

इससे पहले शनिवार देर शाम तक कांग्रेस मुख्यालय में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके कारण टिकट के इंतजार में बैठे कांग्रेस नेताओं का इंतजार और लंबा हो गया।

 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैठक में हरियाणा की कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। जिसको लेकर दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और उसके बाद लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

 

हरियाणा की तरफ से इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, किरण चौधरी, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला हुए।

 

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ। बैठक के बाद बाबरिया ने कहा था कि लगभग सभी 10 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल कर लिए गए हैं। लेकिन आज की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल किए गए नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि उदयभान ने यह भी कहा कि कई सीटों पर सहमति बन गई है कुछ पर नहीं बनी है।

 


ये भी पढ़ें :- 

Haryana Politics ; राजनीति के रंग : कभी आपस में था 36 का आंकड़ा, अब देवीलाल, भजनलाल और जिंदल की पढ़ी उसी भाजपा के लिए मांगेगी वोट

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम आज हो सकते है फाइनल, इन चेहरों को मिल सकता है मौका Read More »

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads: हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे। अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

 

 

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है। एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

 

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25
नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।

 

 

इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

 


Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती 👇👇

Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च Read More »

Success story ; घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं

-स्वयं सहायता समूह से जुड़कर सरकार से लोन ले शुरू किया था काम, आज कमा रहीं हजारों रुपये

Success story jind ladies : महिलाओं का एक रूप या उनकी एक भूमिका अन्नपूर्णा की भी होती है। इस भूमिका को महिलाओं के एक समूह ने रेखांकित ही नहीं किया वरन व्यापक अर्थ दिया है। जींद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कैंटीन चलाकर और टिफिन वाली बन कर लोगों का पेट भर रही हैं।

 

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर इन्होंने अपने घर की दहलीज पार की और फिर स्वयं सहायता समूह (Self help group Jind) बनाकर कैंटीन खोला। इसके बाद टिफिन सर्विस शुरू कर करीब 300 लोगों को घर जैसा भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ये महिलाएं खुद भोजन बनाती हैं और फिर खुद ही ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर (self help group jind) सरकार से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित किया। अब इनका रोजगार अच्छे तरीके से चलने लगा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं के काम-काज काे चलाने वाली बरसोला गांव निवासी पिंकी (Pinki) और रामराय निवासी सरिता (Sarita sharma)  बताती हैं कि पांच से छह साल पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और खुद का काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ जोड़ा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उन महिलाओं को साथ लेकर खुद का रोजगार स्थापित किया।

 

पिंकी और सरीता के निर्देशन में जींद के राजकीय कालेज, राजकीय आइटीआइ और नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जिन पर 50 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही है। इसके अलावा जींद में पुराने बस अड्डे के सामने की श्योराण कालोनी में टिफिन सर्विस भी शुरू की हुई है। यहां खाना बनाने से लेकर टिफिन वितरित करने का काम स्वयं महिलाएं कर रही हैं। हर कैंटीन पर पांच से सात महिलाएं काम करती हैं। कैंटीन से होने वाली कमाई से ये महिलाएं कैंटीन का किराया, लोन की किस्त के अलावा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत भी कर रही हैं।

 

चार बच्चों की परवरिश के लिए शुरू किया काम : पिंकी
बरसोला गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उस पर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी और उस समय घर के आर्थिक हालात कमजोर थे, इसलिए उसने दहलीज पार कर खुद का रोजगार करने की सोची। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और काम सीखा। दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया। अब वह कैंटीन और टिफिन सर्विस के काम का मैनेजमेंट करती है कि किस प्रकार से आय बढ़ाई जा सकती है। 1100 रुपये प्रतिमाह की आय के साथ उसने शुरूआत की थी, जो आज 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है।

 

Pinki jind success story self help group
Pinki jind success story self help group

300 से ज्यादा टिफिन जा रहे, महिलाएं खुद करती हैं वितरित : सरिता
रामराय गांव की सरिता बताती हैं कि रोजाना 300 से ज्यादा टिफिन का वितरण हो रहा है। मात्र 50 रुपये में खाना तैयार कर पैकिंग करती हैं और महिलाएं खुद ही इसे वितरित करके आती हैं। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी ली हुई है। सरिता बताती हैं कि आसपास के गांवों से महिलाएं उनके पास काम करने आती हैं। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। सात साल पहले तक बच्चे छोटे थे और आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए सिलाई करती थी लेकिन 2017 में उसने स्वरोजगार की सोची और स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आगे बढ़ती चली गई। अब उनका सर्कल बढ़ने लगा है।

Sarita sharma jind success story self help group
Sarita sharma jind success story self help group

 


ये भी पढ़ें :- 

Froud UPI ID Payment : अगर पैसा ट्रांसफर गलत यूपीआई आईडी पे हो जाता है, तो ये करें काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस

Success story ; घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं Read More »

Jind JJP update : जींद में दिग्विजय चौटाला ने कहा -2019 में विस चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पहली पेशकश हुड्ड को की थी, पूर्व CM हुड्डा ने मना कर दिया था

Jind JJP update : लोकसभा चुनाव को लेकर किया इशारा, दुष्यंत लड़ सकते हैं लोस चुनाव

हरियाणा के जींद जेजेपी (Jind JJP update) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जब भाजपा और कांग्रेस में किसी को बहुमत नहीं मिला था, और जजपा किंग मेकर की भूमिका में थी, तब जजपा ने समर्थन देकर सरकार बनाने के लिए पहला ऑफर भूपेंद्र हुड्डा को दिया था।

इस मसले पर वह भूपेंद्र हुड्डा के साथ आमने-सामने बैठकर सारे सबूत भी रख देंगे। दो बार प्रदेश के सीएम रहे भूपेंद्र हुड्डा को दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम के अपने साढ़े चार साल के शासनकाल में डिप्टी सीएम के पद की ताकत का एहसास करवा दिया, जिस पद को भूपेंद्र हुड्डा झुनझुना बताते थे।

 

दिग्विजय चौटाला (Jind JJP update) ने प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा कि लगभग साढ़े 9 साल प्रदेश के सीएम रहने के बावजूद खट्टर जनता के दिलों पर राज नहीं कर पाए। उनका जनता से कनेक्ट नहीं था। जजपा और भाजपा के बीच गठबंधन फ्रेंडली तरीके से टूटा या नहीं, इस पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जजपा ने भाजपा से लोकसभा की दो सीटों की मांग की थी। भाजपा ने एक भी सीट नहीं दी।

 

इसके बाद दुष्यंत चौटाला (Jind JJP update) ने प्रदेश सरकार से मांग की कि बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए महीना कर दी जाए। यह बात भी मनोहर लाल सरकार ने नहीं मानी, तो दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में दुष्यंत चौटाला और खुद विरोध को लेकर से जुड़े सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विरोध करने वाले आम लोग नहीं होकर कांग्रेस और इनेलो के कार्यकर्ता हैं।

 

अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा या भारतीय किसान यूनियन में से किसी ने भी ऐसे विरोध की कॉल नहीं दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इन चुनावों में दुष्यंत चौटाला जैसी आवाज लोकसभा में जरूरी है, जो हरियाणा और हरियाणवी का प्रतिनिधित्व करे। उनके साथ विधायक अमरजीत ढांडा, कुलदीप पिंडाराभी थे।

 

 

चौटाला परिवार के एक होने पर दिया सधा हुआ जवाब

दिग्विजय चौटाला से जब जजपा (Jind JJP update) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा चौटाला परिवार के एक होने का फैसला इनेलो सुप्रीमो पर छोड़े जाने और जवाब में अभय चौटाला द्वारा इससे मना किए जाने पर सवाल किया गया तो दिग्विजय ने कहा कि इसका फैसला न तो अजय चौटाला कर सकते हैं, और न अभय चौटाला कर सकते हैं। इस मामले में गेंद इनेलो सुप्रीमो के पाले में है।

उन्होंने दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला को इनेलो से बाहर किया था। अपने पिता के आदेश को उनके पिता अजय चौटाला ने सिर झुकाकर स्वीकार किया था। आगे भी दादा ओमप्रकाश चौटाला का जो फैसला होगा, वह उनके पिता अजय चौटाला और उनके परिवार को स्वीकार होगा।

Jind JJP update : जींद में दिग्विजय चौटाला ने कहा -2019 में विस चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पहली पेशकश हुड्ड को की थी, पूर्व CM हुड्डा ने मना कर दिया था Read More »

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग

Jind News : गांव निडाना और ललित खेड़ा को जुलाना तहसिल में जोड़ने के विरोध में गोहाना रोड 152 डी फ्लाईओवर के नीचे धरने पे बैठे ग्रामीण

जींद। हरियाणा के जींद (Jind News ) में पीछले कुछ महीने पहले जिला प्रशासन द्वारा जिला तहसील के कुछ गांवों की सूची तैयार कि जिन्हें बाद में जुलाना तहसील में जोड़ दिया गया। अब जहां इसके विरोध में कई गांवों में विरोध चल रहा है। इसी तरह जींद-गोहाना रोड पर स्थित गांव निडाना और ललित खेड़ा के ग्रामिणों ने अपने गांवों को जुलाना तहसिल में  जोड़ने पर विरोध किया और आज सुबह धरने पर बैठ गए।

 

जुलाना तहसील में जोड़ने पर क्यों कर रहे है ग्रामीण विरोध प्रदर्शन

जींद जिले (Jind News ) की तहसील के कुछ गांवों को जोड़ने पर ग्रामीणों का जोरदार विरोध दिखने को मिल रहा है। इसी तरह निडाना और ललितखेड़ा गांव को भी जींद तहसील से हटाकर नए बने उपमंडल के साथ जुलाना तहसील से जोड़ा गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 152-डी के फ्लाईओवर के नीचे शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीणों से बात करने पर पता चलेगा कि, उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निडाना और ललित खेड़ा गांव को नए उपमंडल जुलाना में जोड़ने को पूरी तरह गलत ठहराया। निडाना ग्रामीण अनिल मलिक नंबरदार ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा हमारें गांव को नए तहीसल जुलाना में जोड़ा गया है, जो बेहद ही अन्यायपूर्ण फैसला है।

जबकि हमारें गांव जींद तहसील (Jind News ) के करीब है, जो कम ही दूरी और मैन रोड़ पर है और जुलाना तहसील में जोड़ने से हमारे गांव की सुविधाओं पर असर पडे़गा। इसलिए जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार अपना फैसला तुरंत वाफिस लें।

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेद्रं मलिक ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा नए उपमंडल जुलाना में निडाना और ललित खेड़ा को शामिल करने के प्रति हमारा ये अनिश्तिकालिन विरोध प्रदर्शन है। जिला प्रशासन के द्वारा ये जानबूझकर इस समय लिया गया फैसला है। क्योंकि इस समय ग्रामिण किसान अपने खेतों के कामों में व्यस्त हैं।

ताकि ग्रामीण किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का समय ना मिले। लेकिन प्रशासन नहीं जानता कि गांव के सभी युवा से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव के प्रति हर फैसले पर जागरूक रहते है और गलत फैसलों पर गांव की पंचायत के साथ निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हैं।

 

समाजसेवी एंव जिला चेयरपर्सन प्रतिनिधित्व कुलदीप रंधावा भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे

समाजसेवी कुलदीप रंधावा गांव निडाना मे चल रहा रोष प्रदर्शन धरने पहुंचकर ग्रामीणों का मांगों का समर्थन किया। कुलदीप रंधावा ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि, किसानों और ग्रामीण लोगों का कहना है कि उनके गांवों को जीन्द (Jind News ) तहसील से हटाकर नये उपमंडल जुलाने में शामिल किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग जायज है और इसके लिए हम जिला प्रशासन और डीसी से बात करके ग्रामीणों की मांगों का हल करवाने प्रयास करेगंे।

 

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन ग्रामीण शामिल हुए ?

नए उपमण्डल जुलाना में जोड़ने के लिए जींद तहसील (Jind News ) से हटाए गांव निडाना और ललित खेड़ा को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दोनों गांव के स्थानीय ग्रामीण जैसे:- सरपंच भूपेन्द्र मलिक, सत्यवान, अनिल नंबरदार, अजमेर पहलवान, जगमंेद्र मलिक, रोहतास, रोमियो मलिक, बिजेद्रं आदि ग्रामीण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग Read More »

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव

Haryana Rain alert : हरियाणा में शनिवार रात से मौसम बदल जाएगा। एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 16 अप्रैल तक मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

इस दौरान चलने वाली हवा की स्पीड भी 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश (Haryana Rain alert) की भी संभावना बन रही है, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने, लेकिन रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इसको देखते हुए मौसम विभाग (Haryana Rain alert) ने यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद में ऑरेंज अलर्ट और पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखीदादरी में यलो अलर्ट जारी किया है।

 

किसानों के लिए अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल सूखी खड़ी हुई है। हरियाणा (Haryana Rain alert) में संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि जहां तक संभव हो वहां तक सूखी हुई फसलों की कटाई कर सुरक्षित कर लें।

13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली मध्यप्रदेश सहित उतरी भारत में तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। कुछ स्थानों पर जबरदस्त ओलावृष्टि व तुफानी बारिश की संभावना है।

इस कारण से गेहूं कटाई में देरी

इस साल लंबे समय तक ठंड मौसम रहने की वजह से हरियाणा (Haryana Rain alert) में गेहूं कटाई में देरी हो रही है।हालांकि, राज्य में 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मंडियों में अभी तक गेहूं के एक भी दाने की आवक नहीं हुई है।

कई मंडियों में तो सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद कटाई में तेजी आने की संभावना है। उनके मुताबिक, गर्मी शुरू होने में देरी से गेहूं की पैदावार 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।

 

39 डिग्री पार हुआ पारा

हरियाणा में फिलहाल गर्मी (Haryana Rain alert) का दौर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। सिरसा में दिन का पारा 39.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सिरसा के बाद महेंद्रगढ़ का 39.3 और फरीदाबाद का 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

वहीं प्रदेश में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 19.5 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, वहीं भिवानी का 19.3 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया।

Haryana Rain alert : हरियाणा के 8 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना ; ऑरेंज अलर्ट जारी, 40 KM स्पीड से चलेंगी हवाएं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव Read More »

Choutala Political Family fight : भतीजे दुष्यन्त की चाचा अभय को चुनौती: बोले- INLD सभी 10 सीटों पर कैंडिडेट उतार कर दिखाएं, गठबंधन की बात सिर्फ ओपी चौटाला करेंगे

Choutala Political Family fight : जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक होने की चर्चा के बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय सिंह चौटाला पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर उनकी दम हो तो वह सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारकर दिखाएं।

साथ ही उन्होंने चाचा को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया। वहीं परिवार के एक होने की पहल पर दुष्यंत सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) ने कहा कि यह अजय सिंह चौटाला के लेवल पर नहीं हो सकती है।

इसकी वजह यह है कि परिवार के मुखिया ओपी चौटाला साहब हैं, उनके लेवल पर ही यह पहल हो सकती है। डिप्टी सीएम ने यह भी खुलासा किया कि INLD और JJP के एक होने पर कभी भी चर्चा नहीं हुई है।

 

INLD को 2% वोट शेयर की चिंता

जननायक जनता पार्टी लोक सभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अगर इंडियन नेशनल लोकदल में दम है तो वह भी 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़े। डिप्टी सीएम ने कहा कि INLD को घबराहट है कि वो चुनाव में यदि 2% वोट न ले पाएं, तो उनका पार्टी सिंबल चला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर रोज़ बयान बदलने वाला पॉलिटिशियन जनता के सामने साफ़ हो जाता है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अभय चौटाला (Choutala Political Family fight ) अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी के साथ कर लें। उनकी मंशा साफ़ है अगर उनके पास उम्मीदवार नहीं है तो चुनाव न लड़वाने के बहाने क्यों ढूंढते हैं।

 

BJP को नई कांग्रेस बताया

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 लोकसभा सीटों पर मज़बूत उम्मीदवार उतारेगी और करनाल का उपचुनाव भी मज़बूती से लड़ेगी। नायब सिंह सैनी को हराना हमारा टारगेट है, अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने की जिसको भी ज़िम्मेदारी देंगे वो चुनाव लड़ेगा, चाहे वो मैं भी क्यों ना हूं।

आज BJP भी नई कांग्रेस है, 10 में से छह उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर ही आए हैं। चुनाव में सबको पता लग जाएगा कि भाजपा की B टीम कौन है और C टीम कौन है।

 

एक होने के बयान पर INLD नेता सुना चुके खरी-खरी

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) के इनेलो और जेजेपी के एक होने के बयान इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला (Choutala Political Family fight ) खरी-खरी सुना चुके हैं। अभय चौटाला कह चुके हैं कि ये स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे, लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े-बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपए हजम कर गए।

इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं। उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है। ये चौ. देवीलाल (Choutala Political Family fight ) के नाम पर कलंक हैं। इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला साफ कर चुके हैं कि ये इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और इन गद्दारों की इनेलो पार्टी में कोई जगह नहीं है।

Choutala Political Family fight : भतीजे दुष्यन्त की चाचा अभय को चुनौती: बोले- INLD सभी 10 सीटों पर कैंडिडेट उतार कर दिखाएं, गठबंधन की बात सिर्फ ओपी चौटाला करेंगे Read More »