Haryana lasted news

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं

Self help group Jind : महिलाओं का एक रूप या उनकी एक भूमिका अन्नपूर्णा की भी होती है। इस भूमिका को महिलाओं के एक समूह ने रेखांकित ही नहीं किया वरन व्यापक अर्थ दिया है। जींद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कैंटीन चलाकर और टिफिन वाली बन कर लोगों का पेट भर रही हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर इन्होंने अपने घर की दहलीज पार की और फिर स्वयं सहायता समूह बनाकर कैंटीन खोला। इसके बाद टिफिन सर्विस शुरू कर करीब 300 लोगों को घर जैसा भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ये महिलाएं खुद भोजन बनाती हैं और फिर खुद ही ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर (self help group jind) सरकार से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित किया। अब इनका रोजगार अच्छे तरीके से चलने लगा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

आत्मनिर्भर (self help group jind) बनने वाली महिलाओं के काम-काज काे चलाने वाली बरसोला गांव निवासी पिंकी और रामराय निवासी सरिता बताती हैं कि पांच से छह साल पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और खुद का काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ जोड़ा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उन महिलाओं को साथ लेकर खुद का रोजगार स्थापित किया।

 

पिंकी और सरीता के निर्देशन में जींद के राजकीय कालेज, राजकीय आइटीआइ और नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जिन पर 50 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही है। इसके अलावा जींद में पुराने बस अड्डे के सामने की श्योराण कालोनी में टिफिन सर्विस भी शुरू की हुई है। यहां खाना बनाने से लेकर टिफिन वितरित करने का काम स्वयं महिलाएं कर रही हैं। हर कैंटीन पर पांच से सात महिलाएं काम करती हैं। कैंटीन से होने वाली कमाई से ये महिलाएं कैंटीन का किराया, लोन की किस्त के अलावा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत भी कर रही हैं।

 

चार बच्चों की परवरिश के लिए शुरू किया काम : पिंकी

बरसोला गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उस पर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी और उस समय घर के आर्थिक हालात कमजोर थे, इसलिए उसने दहलीज पार कर खुद का रोजगार करने की सोची। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और काम सीखा। दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया। अब वह कैंटीन और टिफिन सर्विस के काम का मैनेजमेंट करती है कि किस प्रकार से आय बढ़ाई जा सकती है। 1100 रुपये प्रतिमाह की आय के साथ उसने शुरूआत की थी, जो आज 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है।

 

300 से ज्यादा टिफिन जा रहे, महिलाएं खुद करती हैं वितरित : सरिता

रामराय गांव की सरिता बताती हैं कि रोजाना 300 से ज्यादा टिफिन का वितरण हो रहा है। मात्र 50 रुपये में खाना तैयार कर पैकिंग करती हैं और महिलाएं खुद ही इसे वितरित करके आती हैं। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी ली हुई है। सरिता बताती हैं कि आसपास के गांवों से महिलाएं उनके पास काम करने आती हैं। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। सात साल पहले तक बच्चे छोटे थे और आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए सिलाई करती थी लेकिन 2017 में उसने स्वरोजगार की सोची और स्वयं सहायता समूह (self help group jind)  से जुड़कर आगे बढ़ती चली गई। अब उनका सर्कल बढ़ने लगा है।

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं Read More »

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा सरकार लोक सभा चुनाव के बाद हरियाणा कौशल रोजगार तहत भर्तियों में नौकरियां की बहार लाने वाली है। ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार के अंदर एक नई भर्ती का आवागमन होने जा रहा है।

आप सब आवदकों को अनुरोध करते हैं कि, आप सब लोग तैयार हो जाए जो भी भाई हरियाणा (Haryana koushal Rojgar bharti) के उम्मीदवार है, वह थोड़ी बहुत पढ़ाई स्टार्ट कर दे, क्योंकि अबकी बार हरियाणा कौशल रोजगार के पैटर्न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

 

चपरासी से लेकर शिक्षक तक के पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सरकार लाने जा रही है ऐसे कई भर्तियां, जिसमें चपरासी से लेकर शिक्षक तक की भर्ती की जाएगी। बढ़ती बेरोजगारी में छोटे बड़े भाई बहनों को इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और हरियाणा कौशल रोजगार की (Haryana koushal Rojgar bharti) इस भर्ती में अपना पद सुनिश्चित कर ले और सरकारी नौकरी ले ले और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आप इस बार हरियाणा कौशल रोजगार की इस भर्ती प्रक्रिया में लग जाए।

 

भर्ती में उम्र सीमा क्या रहेगी ?

इस प्रति प्रक्रिया में उम्र सीमा की बात करें तो, इसमें भी 18 साल से लेकर 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। और आवेदन प्रक्रिया ऐसे जल्दी ही रहेगी, जैसे पहले जल्दी रही है।

Haryana koushal Rojgar bharti : हरियाणा कौशल रोजगार में 10वीं पास के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, आएं जानें किन पदों भी की जाएगी भर्ती Read More »

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी

Haryana Education Board : जब आपकी डीएमसी या सर्टिफिकेट जल जाता है, या घर पे अलमारी में चूहों दुवार कुत्तरी जाती है, तो आप अपने भविष्य को लेकर बहुत घबरा जा जाते हो। तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच आप लोगों के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने खुश खबर दी है। हरियाणा बोर्ड (Haryana Education Board) ने इसके लिए भी व्यवस्था कर दी है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है।

 

कटे फटे डीएमसी या सर्टिफिकेट पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कही ये बात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board) ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सर्टिफिकेट खो जाने, जल जाने या फट जाने की स्थिति में दोबारा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास अपने क्षतिग्रस्त सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी होनी चाहिए। इस फोटोकॉपी के माध्यम से आप प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने के लिए दिए गए आधिकारिक प्रारूप को सही ढंग से भर सकेंगे।

दिए गए प्रारूप को भरने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रमाण पत्र में उल्लिखित आवेदक का नाम, जन्मतिथि और माता- पिता का नाम वही होना चाहिए जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र में उल्लेखित है।

आपको बता दें की, आवेदन पत्र को प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी की सहायता से अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी में भरें, या उस स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल से भरवाएं जहां छात्र ने पढ़ाई की थी। जबकि इसे विद्यालय से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।

अगर विद्यालय बंद है, तो आवेदन पत्र को उस ब्लॉक के उच्च शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। अगर सर्टिफिकेट खो जाए या चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में प्रमाणित करने वाला अधिकारी आवेदक से FIR की मांग भी कर सकता है।

 

नए सर्टिफिकेट के लिए कैसे करें अप्लाई

नए सर्टिफिकेट से समंधित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरने और उसको देखने के बाद saralharayana.gov.in की मुख्य वेबसाइट पर लॉग इन करेंगे और इसके बाद आप Apply For Services -View All Services-Search-Duplicate सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Haryana Education Board) पर क्लिक करेंगे। यहां आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र भरना अनिवार्य होगा।

जान लें की, फैमिली आईडी के जरिए खुलने वाले इस फॉर्म में कुछ जानकारी मांगी जाती है। जो आपके आवेदन पत्र पर भी लिखी होती है। फॉर्म भरने के बाद आपसे दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और फिर आप यूपीआई के माध्यम से सभी प्रमाणपत्रों (Haryana Education Board) के लिए अलग- अलग फार्म फीस पेमेंट कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए कहीं भी किसी भी प्रकार की ऑपरेटर आईडी या कियोस्क आईडी की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज की आवश्यकता है।

Haryana Education Board : आपकी डीएमसी कट, फट या जल गई हो या चूहे कुतर गए है, तो आपको मिलेगी अब घर बैठे नई डीएमसी Read More »

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला

HSSC vacancy : आप सभी को पता होगा कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC का पद बीते पिछले एक महीने से खाली था। क्योंकि पूर्व एचएसएससी अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। परंतु इस्तीफा देने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

आपको बता दें की, पिछले महीने ही हरियाणा सरकार के एक्स सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तभी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

एचएससीसी का पद किसको सौंपा गया ?

हरियाणा सरकार के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कई सारी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसमें हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC vacancy) की भी जिम्मेदारी ने नायब सिंह सैनी को सौंप दी थी। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष का खाली पड़ा पद, भर दिया है।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन HSSC अध्यक्ष का पद के बारें में सूचना देते हुए नव निर्वाचन सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC vacancy) के पद को अब भर दिया गया है। अनुराग रस्तोगी को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

 

नए अध्यक्ष नियुक्त करने से अब क्या होगा ?

एचएससीसी नए अध्यक्ष पद नियुक्त होने के बाद ख्यास लगाएं जा रहें है की, कई सारी नई भर्तियां आने की उम्मीद है क्योंकि 1 महीने से करीब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC vacancy) का पद खाली पड़ा था और अब वह पद भर चुका है तो अब युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है कि अब नौकरियों की बहार आने वाली है।

HSSC vacancy : हरियाणा में बम्पर भर्तियों की उम्मीद, सरकार ने HSSC का अध्यक्ष बदला Read More »

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी

School bus accident case kanina : महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है।

 

हरियाणा, चंडीगढ़ परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने नारनौल में डीटीओ-सह-सचिव, आरटीए, महेंद्रगढ़ के कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन को आदेश में कहा लिखा गया है कि, सहायक सचिव जिले के भीतर वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने में विफल रहे हैं।

 

जिसके कारण स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस (School bus accident case kanina) पंजीकरण संख्या एचआर-66A-7514, जो वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चल रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और घायल हो गए।

हालांकि उन्हें हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम -5 के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता मिलेगा।

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी Read More »

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा

HBSE result information  : हरियाणा बोर्ड के एग्जाम अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए है। इसी बीच हरियाणा बोर्ड को लेकर अभी-अभी एक खुश खबरी आई है। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने अभी-अभी घोषणा करते हुए बताया है किए हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उतर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने के लिए तारिखों की समीक्षा की जाएगी।

 

कब होगा रिजल्ट जारी ?

गौरतलब है कि, हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) के अध्यक्ष ने बताया कि, रिजल्ट आज से करीब 50 से 60 दिन के अंदर आ जाएगा यानी कि, हिसाब लगाया जाए तो आपका रिजल्ट 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा और दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून को घोषित होगा और वही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) की 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट अभी जल्द जारी होने वाला है, क्योंकि हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने की तारिखों पर समीक्षा की जाएगी।

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा Read More »