Fatehabad

भूना मामला: मृतक का शव सड़क पर रख लगाया जाम, यह कर रहे मांग

भूना/कुलदीप। चंदननगर में पुलिस की मौजूदगी में हुई गुंडागर्दी की भेंट चढ़े मुकेश कुमार के परिजनों और लोगों में भारी रोष व्याप्त है। आज लोगों ने मृतक का शव पुराना बस स्टैंड के सामने सड़क पर रखकर चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। गुस्साए लोग लगातार हत्यारों को फांसी देने और पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग उठा रहे हैं। वहीं आज पूरे कस्बे में अधिकतर दुकानें भी बंद हैं। सब्जी व फल विक्रेताओं ने अपनी रेहडिय़ां भी नहीं लगाईं। सूचना पाकर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। लोगों की मांग है कि मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी या अन्य सरकारी विभाग में नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, पुलिस सुरक्षा, परिवार को आम्र्स लाइसेंस बनाकर देने व इस घटनाक्रम में नामजद 40 बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

 

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। प्रशासन द्वारा आम्र्स लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। वहीं बताया है कि 9 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। लेकिन परिजन अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। चंदन नगर निवासी मुकेश केले की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे 12 वर्षीय बेटा विशाल तथा 10 वर्षीय बेटी काकुल को छोड़ गया। पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की।

आपको बता दें कि चंदननगर में रविवार को हुई हिंसक घटना में घायल मुकेश कुमार ने बीते दिन हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद से ही लोगों में गुस्सा व्याप्त था, जो युवक की मौत के बाद और भड़क गया। बीती शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया, जिसका संस्कार नहीं करवाया गया बल्कि शव को कुम्हार धर्मशाला में ले गए और आज रोड जाम करने की चेतावनी दी थी। सुबह होते ही लोग शव लेकर पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचे और सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया।

 

ज्ञात रहे कि चंदननगर में रविवार रात को एक युवक द्वारा दुकानदार गरीबदास के 8 वर्षीय बेटे शिवम द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर अपने साथियों को बुलाकर जमकर उत्पात मचाया था। दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई और चाकू चलाए। चाकू लगने से दुकानदार का बड़ा बेटा मुकेश और उसका चाचा रमेश घायल हुए, जबकि कई अन्य को चोटें लगी थी। दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था। मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद उपद्रवियों द्वारा मचाए गए खूनी आतंक का शिकार बेकसूर मुकेश को होना पड़ा। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही उकलाना से डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम के सामने भी घरों में पथराव जारी रखा और इस पथराव के दौरान करीब 8 लोगों को गंभीर चोटें आई थी। वहीं बीते दिन इसी मामले में एक महिला ने नामजद दो आरोपियों पर उससे रेप के प्रयास के आरोप जड़े थे। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

भूना मामला: मृतक का शव सड़क पर रख लगाया जाम, यह कर रहे मांग Read More »

बदमाशी की भेंट चढ़ गया बेकसूर, घायल ने तोड़ा दम

भूना। आखिरकार भूना में हुई बदमाशी की घटना ने एक मासूम की जिंदगी लील ली। चंदन नगर में कुछ बदमाशों द्वारा मचाए गए उपद्रव में गंभीर रूप से घायल हुए 32 वर्षीय मुकेश ने वीरवार सुबह दम तोड़ दिया है। युवक पिछले 4 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। परिवार पहले ही एक मौत के शोक में डूबा हुआ था और अब मुकेश की मौत के बाद परिजनों में फिर मातम पसर गया। पूरा मोहल्ला शोक संतप्त है।

लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। यह लाजमी भी है क्योंकि बदमाशी का यह पूरा नंगा नाच पुलिस की उपस्थिति में हुआ था। कई लोग इस घटना में घायल हुए थे। चंदन नगर निवासी मुकेश केले की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी पत्नी कमलेश का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। वहीं मृतक अपने पीछे 12 वर्षीय बेटा विशाल तथा 10 वर्षीय बेटी काकुल को छोड़ गया। विशाल सातवीं कक्षा व काकुल छठी कक्षा में पढ़ रही है।

ज्ञात रहे कि चंदननगर में रविवार रात को एक युवक द्वारा दुकानदार गरीबदास के 8 वर्षीय बेटे शिवम द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर अपने साथियों को बुलाकर जमकर उत्पात मचाया था। दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई और चाकू चलाए। चाकू लगने से दुकानदार का बड़ा बेटा मुकेश और उसका चाचा रमेश घायल हुए, जबकि कई अन्य को चोटें लगी थी। दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था। वहीं बीते दिन इसी मामले में एक महिला ने नामजद दो आरोपियों पर उससे रेप के प्रयास के आरोप जड़े थे। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद उपद्रवियों द्वारा मचाए गए खूनी आतंक का शिकार बेकसूर मुकेश को होना पड़ा। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही उकलाना से डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम के सामने भी घरों में पथराव जारी रखा और इस पथराव के दौरान करीब 8 लोगों को गंभीर चोटें आई थी। उपरोक्त उपद्रवियों को पुलिस का भी कोई भय नहीं था जिसके चलते हुए पुलिस टीम के सामने भी घरों पर पथराव करते रहे। मोहल्लावासियों ने बताया है कि चंदन नगर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही । जिसके चलते पिछले दो माह में तीन बार उपद्रवी लोग अपना आंतक मच चुके हैं। उपरोक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी काशी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

बदमाशी की भेंट चढ़ गया बेकसूर, घायल ने तोड़ा दम Read More »

दूध के चक्कर में लौटे में सिर फंसा बैठी बिल्ली

फतेहाबाद। टोहाना क्षेत्र में एक बिल्ली को घर में घुसकर दूध पीना महंगा पड़ गया। जिस लौटे में दूध पड़ा था, बिल्ली ने उसमें अपना सिर फंसा लिया। घबराई बिल्ली पूरे मोहल्ले में फिरती रही। लोग भी उसे देखकर हैरत में पड़ते रहे कि आखिर माजरा क्या है। फिर किसी शख्स ने गौ रक्षा दल को सूचना दी, सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और बिल्ली को पकड़कर उसका सिर लौटे से बाहर निकाला।

मामला टोहाना की गुप्ता कॉलोनी का है, जहां एक घर में स्टील के लौटे में दूध रखा हुआ था। बिल्ली घर में पहुंची तो दूध देखकर ललचा गई और दूध पीने लगी। पूरा दूध सफाचट करने के चक्कर में वह अपना सिर लौटे में फंसा बैठी। इसके बाद वह पूरे मोहल्ले में इधर उधर भागती रही। थक हार कर वह एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई। लोगों ने गौ रक्षा दल टीम नवजोत ढिल्लों को सूचित किया। टीम के सुमित और विक्रम मौके पर पहुंचे और बिल्ली को काबू कर उसका सिर सुरक्षित तरीके से लौटे से बाहर निकाला और उसे खुले में छोड़ दिया। लोगों ने टीम की काफी सराहना की।

दूध के चक्कर में लौटे में सिर फंसा बैठी बिल्ली Read More »

बीड़ी का बंडल ना देने पर युवकों की गुंडागर्दी, जमकर मचाया उत्पात, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

भूना। चंदन नगर में बीती देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल ना देने पर गुस्साए युवकों ने दुकानदार के घर पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन पुलिस के सामने भी गुंडागर्दी जारी रही। इतना ही नहीं मौके पर चाकू भी चलाए गए और दुकानदार का बेटा व भाई चाकू लगने से घायल हो गए। साथ ही कई अन्य लोगों को भी चोटें लगी हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दुकानदार के बेटे को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। डायल 112 को सूचित किया गया लेकिन पुलिस कर्मचारी की मौजूदगी में सब कुछ होता रहा।

जानकारी के अनुसार चंदन नगर में गरीबदास नामक दुकानदार की दुकान पर रात को एक अज्ञात युवक बीड़ी का बंडल लेने आया जिस पर दुकानदार ने उसे कहा कि उसके भाई की मृत्यु के चलते दुकान बंद है किसी और दुकान से सामान ले ले। बताया जा रहा है कि इतने में युवक तैश में आ गया और उसने अपने दर्जनभर साथियों को बुला लिया और दुकानदार के घर पर ईंट और डंडों से हमला शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दुकानदार के बेटे मुकेश व भाई रमेश ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमले में रवि, केलो देवी, कांता व 4-5 अन्य लोग घायल हो गये। मुकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हमला करने का आरोप पिंटू काकू कालिया काशी व अन्य लोगों पर लगा है। घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें कुछ युवक एक मकान पर इंटे बरसाते दिख रहे हैं और यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता दिख रहा है।

बीड़ी का बंडल ना देने पर युवकों की गुंडागर्दी, जमकर मचाया उत्पात, पुलिस बनी रही मूकदर्शक Read More »

खेत में पराली भरते समय ट्राली बिजली के तार से भिड़ी, पांच मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत

फतेहाबाद। गांव नखाटिया में खेत में पराली भरते समय ट्राली ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्राली पर सवार एक खेत मजदूर को जोरदार झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। जानकारी के अनुसार नखाटिया में एक किसान के खेत में पराली भरने के लिए ट्राली लगी हुई थी। ट्राली में गुरमुख सिंह व अन्य मजदूर पराली भरने के काम में लगे हुए थे। ट्राली के लोहे के एंगल काफी ऊंचे थे, जो खेत से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों के संपर्क में आ गए।

 

जिससे ट्राली में सवार सभी मजदूरों को करंट के जोरदार झटके लगे। इस दौरान गुरमुख सिंह ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, वहीं चार अन्य लोग झुलस गए, जिन्हें टाटा एस में तुरंत फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।

खेत में पराली भरते समय ट्राली बिजली के तार से भिड़ी, पांच मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत Read More »

सरकार की अनोखी परंपरा : इस प्रकार जनप्रतिनिधियों ली शपथ

फतेहाबाद। पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आज अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की। फतेहाबाद में जिला परिषद कार्यालय में सभी 18 वार्डों के सदस्यों को डीसी जगदीश चंद्र ने शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस अवसर पर वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने-अपने संदेश दिए। वहीं जिले के सभी 7 ब्लाकों के खंड कार्यालयों में ब्लाक समिति सदस्यों को एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारियों तथा गांवों में ग्राम स्तर पर सरपंचों व पंचों को पद ग्रहण करवाकर शपथ दिलवाई गई। पंच व सरपंचों को संबंधित ग्राम पंचायत घर, ग्राम सचिवालय व स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम संरक्षकों ने शपथ दिलाई गई।

 

जिला के 18 जिला परिषद सदस्यों, 143 ब्लॉक समिति सदस्य, 257 सरपंचों व 2600 पंचों को शपथ दिलाई गई। भट्टू कलां खंड के गांव किरढ़ान में हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने ग्राम पंचायत किरढ़ान के सरपंच व पंचों को पद की शपथ दिलाई। पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरपंचों व पंचों को ग्राम स्तर पर शपथ दिलाई गई है।

 

साथ ही एक और अनूठी परंपरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा सामूहिक रूप से जनप्रतिनिधियों को शपथ दिला दी जाती है, लेकिन नहीं, इस बार एक-एक करके सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी, ताकि जो पद और प्रतिष्ठा की प्रतिज्ञा वे करेंगे, उस एक-एक शब्द को वे हमेशा याद रखें। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों को वार्डवाइज शपथ दिलाई गई।

वार्ड 10 के जिप पार्षद नहीं बोल पाए हिंदी

आज वार्डवाइज सभी जिला पार्षदों को उनके पद की शपथ दिलाई गई, इस दौरान जिला परिषद वार्ड 10 से वकील की बारी आई तो वे शुद्ध हिंदी के शब्दों को पूरी तरह पढ़ नहीं पाए। अटक-अटक कर बोलने पर डीसी ने उन्हें रोका। जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बुखार है। जिसके बाद डीसी ने शपथ पत्र पढ़ा और पार्षद वकील पीछे-पीछे बोलते रहे। जिसके बाद उनकी शपथ पूरी हुई।

सरकार की अनोखी परंपरा : इस प्रकार जनप्रतिनिधियों ली शपथ Read More »

खेत मजदूर ने पीया कीटनाशक, सरपंची चुनाव में हारे खेत मालिक के लोगों पर दबाव बनाने का आरोप 

फतेहाबाद। गांव झलनिया में एक खेत मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मजदूर के परिवार वालों ने खेत मालिक और हाल ही में गांव से सरपंच पद का चुनाव लडऩे वाले शख्स के लोगों पर खेत मजदूर पर उसे चुनाव में वोट न देने पर दबाव बनाने का आरोप जड़ा है। परिवार वालों का कहना है कि इसी दबाव में आकर खेत मजदूर ने आज जहर पी लिया। उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया।

 

वहीं दरियापुर में एक युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला और उसके हाथ की नस कटी हुई थी। झलनिया निवासी सोहन लाल ने बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय जगदीश गांव के ही राजेंद्र के यहां खेत मजदूर का काम करता है। राजेंद्र चुनाव में खड़ा हुआ था और 400 वोटों से रामचंद्र लोहमरोड़ से हार गया था। उसके भाई ने अपनी वोट रामचंद्र को डाल दी थी। उनका आरोप है कि तब से राजेंद्र के लोग उस पर दबाव बनाए हुए था कि उसे वोट क्यों न दी, जिसके चलते आज उसने यह कदम उठा लिया।

 

उसने बताया कि जगदीश ने स्प्रे पीने के बाद उसके बेटे सुनील को फोन कर बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है, जिसके बाद परिवारवाले खेत पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले आए। वहीं दरियापुर में एक 21 वर्षीय युवक खाली प्लाट में बेसुध हालत में पड़ा मिला, उसके हाथ की नस कटी हुई थी। फिल्हाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

खेत मजदूर ने पीया कीटनाशक, सरपंची चुनाव में हारे खेत मालिक के लोगों पर दबाव बनाने का आरोप  Read More »

सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान

फतेहाबाद/सुदर्शन। बीती देर रात धांगड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करनौली के पास हुए हादसे में शादी से लौट रहे युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार देर रात खैराती खेड़ा निवासी एक बलेरो गाड़ी में 11 लोग सवार होकर हांसी के गंव गुजरान में एक शोकसभा में गए थे। देर शाम वे वापस लौट रहे थे। धांगड़ के पास अज्ञात गाड़ी से बलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

 

घायलों में खैराती खेड़ा निवासी विक्रम, सुमित, दशरथ, मावा देवी, कृष्णा रानी व कृष्ण शामिल रहे। बाद में कृष्ण ने दम तोड़ दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से हिसार रेफर कर दिया गया था। जहां आज सुबह विक्रम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं करनौली के पास एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कार में सवार ढाणी ईस्सर निवासी 32 वर्षीय रविंद्र की जान चली गई।

 

जानकारी के अनुसार रविंद्र सिरसा में एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था तो पतली डाबर से करनौली के बीच उसकी कार एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह खेती बाड़ी करता था। मृतक के पिता हनुमान ङ्क्षसह के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान Read More »

फतेहाबाद के इस गांव में अनोखी परंपरा: हारे उम्मीदवार को किया जाता है सम्मानित, आज 71 लाख रुपये की राशि दी

फतेहाबाद/मनोज, बजरंग। पंचायत चुनाव के दौरान गांव नाढोड़ी में एक वोट से हारे प्रत्याशी के लिए गांव द्वारा लाखों रुपये की बारिश करने की खबर अभी तक सामने आई थी, आज हम आपको फतेहाबाद जिले के एक ऐसे गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जहां करीब 35 वर्ष से एक परंपरा चली आ रही है, जहां चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी को हमेशा लाखों रुपये जुटाकर सम्मानित किया जाता है।

बात कर रहे हैं भट्टू खंड के गांव पीलीमंदौरी की जहां 200 वोटों से हारे प्रत्याशी हनुमान कूकना को पूरे गांव में 71 लाख रुपये की बड़ी राशि जुटाकर प्रोत्साहन के रूप में भेंट की। आज गांव में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और नोटों की मालाएं पहनाकर हनुमान कूकणा को सम्मानित किया। गांव के बड़े बुजुर्गों ने बताया कि 1988 से यह परंपरा चली आ रही है। भले ही कम वोटों से प्रत्याशी हारे या ज्यादा से, हारने वाले को इसी प्रकार सम्मानित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि एक माह का चुनावी मेला जा चुका है, लेकिन चुनाव के बाद गांव का प्रेम प्यार न बिगड़े, हारने वाले को द्वेष भावना न आए, वह हतोत्साहित न हो, इसलिए पूरा गांव अपनी भावनानुसार नगदी देता है और राशि इकट्ठी कर हारे उम्मीदवार को दी जाती है। वही हनुमान कूकणा ने इस प्यार और समर्थन पर गांव का आभार जताया और कहा कि चुनाव में भी पूरा गांव उनके साथ था और आज भी तन, मन और धन से उनके साथ है, इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते।

 

 

फतेहाबाद के इस गांव में अनोखी परंपरा: हारे उम्मीदवार को किया जाता है सम्मानित, आज 71 लाख रुपये की राशि दी Read More »

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा मर्डर: पत्नी और पुत्र ने हत्या कर शव के 10 टुकड़े, रोजाना रात को फेंकने जाते

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर जैसी हत्या की घटना सामने आई है। इस वारदात में महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शरीर के 10 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखा। बाद में इन टुकड़ों को रोजाना आसपास के इलाकों में फेंकती रही। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें एक युवक बैग में कुछ ले जाता दिख रहा है और उसकी मां पीछे दिख रही है। पुलिस ने इसके बाद मृतक के शव के टुकड़ों की फोटो भी जारी कर दिए हैं, जिनमें कई टुकड़े और सिर नजर आ रहा है।

 

पुलिस ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि त्रिलोकपुरी निवासी अंजन दास की हत्या की गई है और हत्या करने वाली कोई और नहीं उनकी दूसरी पत्नी है, साथ ही उसका पुत्र यानि अंजन का सौतेला बेटा दीपक भी वारदात में शामिल है, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 5 जून को दिल्ली के पांडव नगर में पुलिस को झाडिय़ों में एक बैग में इंसान के शरीर के टुकड़े मिले थे। बाद में अंजन दास के कई माह से लापता होने की खबर सामने आई, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पूनम और दीपक ने कहीं दर्ज नहीं करवाई थी।

पता चला है कि अंजन पर बेटी और बहू पर बुरी नजर रखने का शक था। पूनम व दीपक ने बताया कि उन्हें शक था कि अंजन दीपक की पत्नी और उनकी तलाकशुदा बेटी पर बुरी नजर रखता था, जो उनके साथ ही रह रही थी। पूनम ने बताया कि उसके पति कल्लू की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अंजन के साथ रहने लगी थी। मार्च और अप्रैल् में हत्या की साजिश रचनी शुरू की और 30 मई को अंजन को शराब व नींद की गोलियां दी गई। बेहोश होने पर उसके गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

 

वारदात के बाद शव को वहीं छोड़ दिया, दूसरे दिन लहू साफ किया और फिर शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। रोजाना रात को वे टुकड़े बैग में भरकर आसपास इलाकों में फेंक आते थे। बदबू रोकने के लिए उन्होंने घर पर नया पेंट करवाया, सिर को गड्ढ़े में दबा दिया।

आपको बता दें कि बीते दिनों श्रद्धा का मर्डर कांड सामने आया था, जहां उसके लिव इन पार्टनर आफताब द्वारा मई माह में उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक जंगलों में फेंकने की बात सामने आई थी। दोनों हत्याओं के मामले मई के आसपास के सामने आए और दोनों मामलों में महीनों बाद खुलासा होने पर जांच शुरू की गई।

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा मर्डर: पत्नी और पुत्र ने हत्या कर शव के 10 टुकड़े, रोजाना रात को फेंकने जाते Read More »