टेक ज्ञान

टेक ज्ञान

Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 message will empty your account, take these precautions as soon as you receive the SMS

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी

Fraud Message News : स्कैमर्स के द्वारा लोगों को ठगने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये स्कैम।जिस तरह ऑनलाइन की दुनिया का दायरा बढ़ रहा है। उसी तरह स्कैम और फ्रॉड्स की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों के साथ फिशिंग के मामले में सामने आते रहते हैं। फिशिंग अटैक कई तरह के होते हैं फिशिंग अटैक में से एक SMS phishing है। जिसमें आए दिन लोगों को चूना लगता है।

अकाउंट क्रेडिटेड वाला मैसेज से स्कैम को देते है अंजाम

यदि आपके पास खाते में बहुत सारी राशि है तो, अपने खाते को अच्छे तरह से जांच करें। कहीं एक मैसज (Fraud Message News) से आपका खाता खाली नी हो जाए। आपको बता दें कि, स्कैमर्स की दुनिया में स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है।

स्कैमर्स के द्वारा आपके पास एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज आएगा। इस मैसेज के तुरंत बाद कॉल आयेगा और स्कैर्मस आप से कहेगा की, आपके अकाउंट में गलती से मेरे पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आपसे कहा जाएगा कि, एक अलग नंबर पर ये मेरे पैसे वापस भेज दें।

 

ऐसे में अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपका पर्सनल डाटा इनके पास पहुंच जाएगा। इस तरह आपका डाटा चुराकर ये स्कैम को अंजाम देते हैं।

मैसेज आने पर यें बरतें सावधानी

  • यदि आपके पास भी इस तरह का धोकाधड़ी (Fraud Message News) का मैसेज आता है तो, सबसे पहले अच्छी तरह से जांच कर लें 
  • आपके पास स्कैमर्स पैसा नहीं भेजते हैं बल्कि, असली मैसेज की तरह दिखने वाला एक एसएमएस भेजते हैं, जो आपको कन्फ्यूज डाल सकता है।
  • आपको बता दें कि, बैंक की तरफ से अकाउंट क्रेडिटेड का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता है।
  • यदि आपके पास स्कैर्मस का मैसज आता है तो, उसके मोबाइल नंबर से आता है। ऐसे में पहचान करने का यह सबसे आसान तरीका है।
  • यदि आपके पास ऐसा मैसेज आया है तो समझ जाएं कि ये मैसेज बैंक की तरफ से नहीं बल्कि स्कैमर के द्वारा भेजा गया है।
  • इस मैसेज में अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन टाइप, अमाउंट और बैलेंस जैसी चीजें भी लिखी होती हैं, जो कन्फ्यूज कर सकती हैं।
  • यदि आपके पास ऐसे स्कैम भरा मैसज आता है तो, आपको मैसेज को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि आपको किसी मैसेज पर संदेह होता है तो बैंक से सूचित जरूर कर लें कि, क्या वाकई असल में ऐसा कोई ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी Read More »

If there is no network connection in your smart phone, then follow this method for connection.

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका

Smart Phone Network Connection Problem : कभी-कभार स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रोब्लम आती है। ऐसे में यूजर को नेटवर्क से जुड़े कामों  में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर यूजरों को स्मार्टफोन के नेटवर्क से संबंधित कुछ क्षेत्रों मेंं प्रोब्लम आती रहती है। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है।

 

 

 

फोन में नेटर्वक ऐसे चलेगा (Smart Phone Network Connection Problem)

  • सबसे पहले आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें
  • इसके बाद आप अपने डिवाइस को स्लीप करें और कुछ देर तक इंतजार करके इसे फिर से वापस चालू करें।
  • इसके बाद कई अस्थायी गड़बड़ी को दूर करने के लिए डिवाइस की सेंटिक में नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप नेटर्वक को दो तीन बार रिफ्रेस करें
  • इसके अलावा आप अपने फोन को रीबूट करने के लिए एयरप्लेन मोड को एक्टिव कर सक

 

 

 

 सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

  • बता दें कि, फोन में समस्या होने पर कंपनियां समय-समय सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती रहती है।
  • सॉफ़्टवेयर को अपडेट न करने से अक्सर परफॉर्में, संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें नेटवर्क स्पीड संबंधी समस्याएं भी सामने आती हैं।
  • ऐसे में अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि, आपके पास लेटेस्ट फिक्स और कस्टमाइज हैं। अगर हैं तो, इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हो सकता हैं।
  • इसके लिए आप सेटिंग्स अबऑउट या फिर सिस्टम अपडेट पर जाएं।
  • अब आप अपडेट की जांच करें और कोई भी उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें।

Smart Phone Network Connection Problem : अगर आपके स्मार्ट फोन में नेटवर्क कनेक्शन नी हो पा रहा है, तो कनेक्शन के लिए अपनाए ये तरिका Read More »

Mutual Fund can make people millionaires by giving returns of crores of rupees, come know how

Mutual Fund Scheme News : करोड़ों रूपए का रिटर्न देकर Mutual Fund बना सकता है लोगों काे करोड़पति, आए जानें कैसे

Mutual Fund Scheme News : बीते कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड ने बड़ी मात्रा में निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यही कारण है, इसमें निवेशकों काफी रुचि बढ़ती जा रही है और इससे उन्हें फायदा भी मिल रहा है। म्यूचुअल फंड्स का एक मुख्य कारण यह भी है कि, ये अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में जबरदस्त रिटर्न आम जोखिम के साथ दिया है। ऐसे में निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न से करोड़ों रुपये का भी फायदा हो रहा है।

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

सबसे पुरानी म्युचुअल फंड योजनाओं (Mutual Fund Scheme News ) में से एक एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड का नाम आपने अवश्य सुना होगा। जबकि, इस फंड को लांच हुए करीब 29 वर्ष हो चुके है। बता देें कि, पिछले 29 वर्ष के अंत्तराल में इस फंड ने अपने स्थानतरिंत निवेशकों के लिए निवेशित पैसे को 150 गुना तक बढ़ा दिया है। यही कारण है कि, लंबे समय अंतराल में यह फंड 18.87% रिटर्न देने सफल रहा है। 

16.5 करोड़ रुपए का फंड

यदि निवेशक लंबे समय तक अपने पैसों का सही तरह से निवेश करें तो, उसे कई वर्षों के अवधि के बाद फायदा मिल ही जाता है। किसी निवेशक द्वारा 1 जनवरी 1995 से इस फंड में  10 हजार रुपए की मासिक SIP आरंभ की गई होती तो 31 दिसंबर 2023 तक उस निवेशक द्वारा कुल 34.80 लाख रुपए का निवेश किया गया होता। इस अवधि में प्राप्त रिटर्न की राशि को जोड़ा जाए तो 10 हजार की मासिक एसआईपी आज 16.5 करोड़ रुपए में चेंज होती। इस तरह की नियोजना से निवेशकों यानी लोगों को करोडंपति बनने का सपना साकार हो सकता है।

Mutual Fund Scheme News : करोड़ों रूपए का रिटर्न देकर Mutual Fund बना सकता है लोगों काे करोड़पति, आए जानें कैसे Read More »

Be it job or business, AI training is necessary for everyone! Know why?

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ? 

Generative AI training News : आज की दुनिया में डिजीटल मार्केट का ट्रेंड है, जिसका बिना व्यापार और नौकरी करना सिर्फ कल्पनापू्र्ण ही समझ सकते हैं। वैसे भी आजकल व्यापार तेजी से परिवर्तन कर रहा है और बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा दिखने को मिल रही है। ऐसे में कर्मचारियों को Generative AI का उपयोग करके ट्रेनिंग देना कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद होरा है। जबकि, व्यापारी और कर्मचारियों के लिए भी AI टूल्स सीखना बेहद आवश्यक हो गया है। 

Generative AI भारत के लिए क्यों आवश्यक है?

दुनिया की अर्थव्यवस्था तेजी से परिवर्तन कर रही है और भारत इस परिर्वतन में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बता दें कि, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। ऐसे में भारतीय आर्थिक व्यापार के कामों में एआई की अहम भूमिका रहेगी। जैसे एआई जटिल कामों को अपने आप कर सकता है तथा काम की प्रक्रिया अपने आप हो जाती है। इससे न सिर्फ लागत कम होती है बल्कि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भी कम होगा।

 

AI Training के लाभ

  • AI की सहायता से दी जाने वाली ट्रेनिंग से कर्मचारी हमेशा अपने क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों से जागरुक रहेंगे और दूसरों से आगे अपडेट रहेंगे।
  •  AI training से कर्मचारी मानसिक रुप से मजबूत होंगे। दिक्कतों को सुलझाने की उनकी क्षमता मजबूत होगी और वे मार्केट के नए परिणामों को समझ पाएंगे।
  •  AI training से कर्मचारियों को AI की मदद से रचनात्मकता बढ़ाने के तरीके सीखने को मिलेंगे। इससे कंपनी में नई चीजें विकसित करने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता बढ़ेगी।
  • AI की मदद से कई बार होने वाले कामों को स्वयं कराया जा सकता है। इससे कर्मचारी ज्यादा महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान लगा सकेंगे।
  • Generative AI  का उपयोग करके कंपनियां ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के हिसाब से सर्विस दे सकती हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा में आगे रहने में सहायता मिलेगी।
  • यदि कंपनी में कर्मचारी एआई टेक्नोलॉजी में दक्ष हैं, तो वो तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ स्वयं को आसानी से ढाल सकते हैं और कारोबार में हमेशा आगे रह सकते हैं।

 

AI  की समस्याएं

AI का उपयोग कर दूसरों से आगे निकलने की कोशिश में कंपनियों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे :-

  • मशीन लर्निंग की पहल
  • डेटा मैनेजमेंट जैसी समस्याएं
  • AI में पूर्वाग्रह (bias)
  • सरकार द्वारा AI को नियंत्रित करना

Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ?  Read More »

You can also take back UPI payment made by mistake, learn this trick

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक

Get back UPI payment trick : UPI आज देश का सबसे बड़ा ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम बन गया है। आज के दौर में UPI Payment का चाय की दुकान से लेकर हवाई जहाज की टिकट तक बुक करने में इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल UPI के साथ एक समस्या ये है कि, किसी के पास हम अपनी लापरवाह के कारण पैसे कम या ज्यादा भेज देते है। ऐसे में हमें पेमेंट पाना मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं आसानी से UPI Payment को वापस पाने का तरीका ।

 

ये वेबसाइट करेगी आपकी सहायता

अगर आपके साथ भी कभी ऑनलाईन UPI Payment भेजने में धोकाधड़ी होती है या फिर पैसे किसी के गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, तो आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको (Get back UPI payment trick) पैसे वापस मिल जाएंगे।

ऐसे करें शिकायत दर्ज

  • सबसे पहले आप आधिकारिक (NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप UPI Complain पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक Menu ओपन होगा जिसमें कई सारे विकल्प (Options) होंगे।
  • अब आपको इन सब विकल्पों में से एक विकल्प को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं।
  • अगर आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो आप शिकायत में ट्रांजेक्शन के विकल्क पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपनी आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • शिकायत दर्ज करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे।

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक Read More »

You won't have to stumble from door to door! Check your PF account with just one message, know the method

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका

PF balance trick : लोगों के पास पीएफ खाता हैं, उनके खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया उसको समय-समय पर चेक करते रहते हैं। जबकी इसके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें की, ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स चार तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं। आप उमंग ऐप के द्वारा, ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आप, EPFO वेबसाइट पर जाकर इंप्लॉई सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ में कर्मचारी और नियोक्ता का कंट्रीब्युशन दिखाया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको पीएफ ट्रांसफर का कुल औऱ जमा हुए पीएफ ब्याज की रकम दिख जाएगी।
  • आप चाहें ताे, ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देख सकतें है।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैंलेस

पीएफ बैंलेस को जानने के लिए या चेक करने के लिए आप 7738299899 नंबर पर एक मैसेज सेंड करें और इसके साथ ही अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में नया कंट्रीब्यूशन जान सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेज देना है। ईएनजी यहां पर इंग्लिश को दर्शाता है, अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो उसी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पीएफ बैलेंस

यदि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की सूचना ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से मैसेज आएगा और आपको पीएफ खाते का बैलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको सूचित कर दें कि, केंद्र सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सारी सर्विस देने के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। आपउमंग ऐप का इस्तेमाल करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं। आप इसमें अपने EPF पासबुक को देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर भी दर्ज करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करें।

 

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका Read More »

People with low CIBIL score will now get loan from Rs 1.5 lakh to Rs 10 lakh, apply here

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल वालों को मिलेगा अब 10 लाख ₹ तक का लोन। अगर आपका क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड यानी CIBIL स्कोर कम है, तो बैंक आपके लिए खर्च स्वीकार करने में परहेज कर सकते हैं। पर, लोन देने में नहीं।

 

कैसे कम होता सिबिल स्कोर ?

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी, आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई यह पूरी तरह से स्वीकार करता है। बता दें की, कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग या समय पर ईएमआई भुगतान न करने के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

बार-बार सिबिल स्कोर जांचने से भी आपका स्कोर कम हो सकता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

 

 

कम सिबिल स्कोर के बावजूद लोन कैसे प्राप्त करें

लोन प्राप्त करने के लिए, आपको अपने कम सिबिल स्कोर की वजह से थोड़ी जरूरतों को पूरी करना होगा। खराब स्कोर के साथ भी, लोन के लिए आवेदन करते टाइम अन्य आर्थिक तथ्यों पर विचार किया जाता है।

जैसे अपनी कमाई की क्षमता पर ध्यान दें और खराब सिबिल स्कोर के साथ भी सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छी कमाई की क्षमता है। यदि आपकी आय स्थाई है, तो भी आप लोन प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • वेतन पर्ची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • व्यावसायिक डेटा

 

खराब सिबिल स्कोर वाले लोन के लिए इन विभिन्न ऐप पर आवेदन करें

 

Faircent App : 12-28% इन्वेस्ट पर 30,000₹ से 10₹ लाख तक का लोन

Paysense App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक का लोन 1.4-2.3% इन्वेस्ट पर

Money-view App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक कालोन 1.33% इन्वेस्ट पर

Lendit App : 0.1-0.4% इन्वेस्ट पर 10,000₹ से 50,000₹ तक का लोन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन Read More »

Download ration card from home in 2 minutes from mobile

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड 

E-Ration Card Download : राशन कार्ड के खों जाने या फिर फट जाने के कारण राशन कार्ड धारकों को सरकारी सुविधाओं पाने के प्रति कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार राशन कार्ड धारकों की समस्याओं का हल करने के लिए ई राशन कार्ड जारी कर रही है। 

 

इस प्रकार एनएफएसए या फिर स्टेट राशन पोर्टल पर जाकर अब आप आपका राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप आपके फोन में डीजी-लॉकर की मदद से भी ई राशन कार्ड डाउनलोड के सकते है।

ई राशन कार्ड डाउनलोड (E-Ration Card Download)

 

यदि आप भी आपके परिवार का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करे-

  • सबसे पहले आपको NFSA की अधिकारी वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाएं ।
  • इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल के विकल्प (option) को सेलेक्ट करें।
  • यहां पर आने के बाद आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राशन कार्ड पोर्टल का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अब यहां पर आपके राज्य के पोर्टल लिंक का सेलेक्ट करें।

 

  • इसके बाद अब आपके सामने नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको आपके जिले का सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के राशन कार्ड आ जाएंगे और इनमें से आपको शहरी या ग्रामीण में से एक सेलेक्ट करना है।

 

  • इसके फौरन बाद आपको तहसील फिर पंचायत तथा आखिर में आपका गांव चुनना है।
  • अब आपके सामने आपके गांव के सभी परिवारों की राशन कार्ड जानकारी आ जाएगी।

 

  • अब आपको आपके नाम या राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड की जानकारी सर्च करनी है।
  • इसके बाद आपको दिए गए राशन कार्ड नंबर को चुनना है, जिससे आपके परिवार की राशन कार्ड डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी।
  • अब आप इस ई राशन कार्ड को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

ई- राशन कार्ड डीजी लॉकर से करें डाउनलोड (E-Ration Card Download)

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से डीजी लॉकर एप्पलीकेशन को डाउनलोड करें तथा इसमें लॉग इन करें।
  • अब आपको सर्च के विकल्प (option) में जाकर राशन कार्ड सर्च करें।
  • इसके बाद आपके राज्य के राशन कार्ड के विकल्प को चुनें।
  • दिए गए बॉक्स में आपके राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

 

  • अब केप्चा कोड दर्ज करे तथा सबमिट करें।
  • अब आपका राशन कार्ड आपके डीजी लॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा जिसे आप कभी भी डाउनलोड कर सकते है।

 

E-Ration Card Download : घर बैठे मोबाईल से 2 मिनट में राशन कार्ड करें डाउनलोड  Read More »

Last opportunity to update Aadhar card for free, fees will have to be paid from next month

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस

Free Aadhar Card update news : सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना और नागरिक पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने के लिए इस महिने तक अन्तिम अवसर है। अगले महिने से नागरिक को आधार कार्ड अपडेट करने पर शुल्क देना होगा। सभी नागरिक आवश्यक जानते होंगे, सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। आधार के बिना हमारी नागरिक पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ अनुचित है। ऐसे में आधार में नाम, स्थान-पता, बायोमेट्रिक डाटा और बाकी सूचना अपडेट रखना आवश्यक है।

 

 

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट

यदि आप फ्री में अपनी आधार (Free Aadhar Card update news) की सभी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून तक आपके पास ये अवसर है। 14 जून तक आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में आधार कार्ड की सभी सूचनाएं अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार जानकारी अपडेट करने के लिए आपको शुल्क चुकाना होगा।

 

 

आधार अपडेट कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद रजिस्टर्ड मॉबाइल पर आने वाले OTP की सहायता से आप लॉग ईन कर पाएंगे।
  • इसके बाद अगले पेज पर डेमोग्राफिक डीटेल्स में आपको आवश्यक बदलाव करने होंगे और ‘Submit Update Request’ पर क्लिक करने से पहले संबंधित दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद अन्त में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आपको SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।

Free Aadhar Card update news : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का अन्तिम अवसर, अगले महीने से भरनी पड़ेगी फीस Read More »

Challan of Rs 10,000 will be deducted at petrol pump itself, get this certificate made immediately

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट

PUC Challan : सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के यातायात के नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। अब ऐसे लोगों से निपटने के लिए सिस्टम को और कड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें ऐसा करने वालों को सख्ती से कार्रवाई होगी। अब ऐसी तैयारी की जा रही है कि पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी का चालान खुद ही कट जाएगा।

 

 

10 हजार रुपये कटेगा चालान

अक्सर लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि पुलिस उन्हें नहीं रोकती है, ऐसे में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) के बिना ही गाड़ी चलाते हैं। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाना जरूरी होता है और बिना इसके गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये का चालान किया जाता है। इसके बावजूद कई लोग इस जरूरी सर्टिफिकेट को नहीं बनवाते हैं। ऐसे लोगों की अब अलग से पहचान भी की जा रही है और गाड़ी को ब्लैकलिस्ट में डाला जा रहा है।

 

 

पेट्रोल पंप पर कटेगा चालान

अब ऐसे ही लोगों के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप पर ही उनका चालान हो जाएगा। क्योंकि हर किसी को पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाना ही होता है।

पेट्रोल पंप पर ऐसे हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे गाड़ी का नंबर ट्रेस होगा। अगर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC Challan) रिन्यू नहीं हुआ है तो ऐसे में उसी कैमरे से चालान आपके फोन पर आ जाएगा। जबकि इसमें कुछ घंटों की मोहलत भी आपको दी जाएगी।

मैसेज में बताया जाएगा कि, आज शाम या कल तक आप अपना पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Challan) बनवा लें, नहीं तो आपका चालान काट लिया जाएगा। इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाया तो अगला मैसेज 10 हजार रुपये के चालान का होगा।

PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट Read More »