विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप

फतेहाबाद। विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप .. विधायक दुड़ाराम के पीए पर लगाए जा रहे आरोपों के मामले में 16 तारीख को होने वाली महापंचायत से पहले ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को आज बड़ा झटका लगा है। विधायक का पूर्व चालक एक बार फिर अपने आरोपों से मुकर गया और बोला कि उसने राजनीतिक दबाव में आकर यह आरोप लगाए थे, जो बिलकुल बेबुनियाद थे, उसने सरकारी नौकरी के लिए ना तो किसी को रुपये दिए न किसी से रुपये लिए।

कटघरे में विपक्षी दल के नेता

सुभाष का यह बयान अब सरकार की विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा करने वाला है। पिछले एक हफ्ते में शहर में इस मामले को लेकर पूरा हंगामा हुआ। पीए मामले को लेकर विपक्ष लगातार हावी था। यहां तक कि आम आदमी पार्टी का हिसार से नेता यहां काफी बड़बोले बयान दिए थे। वहीं अब सुभाष टोपी का जो बयान सामने आया है, उससे एक नया सवाल पैदा हो गया है कि आखिर कौन वो राजनीतिक ताकतें हैं, जिनका दबाव सुभाष टोपी पर था।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं वो लोग जिन्होंने उसे यह आरोप लगाने के लिए दबाव बनाया। विधायक और उनके पीए के बयान सामने आए थे कि शिकायतकर्ता हंगामे की बजाए लिखित में पुलिस को शिकायत दे, पुलिस कार्रवाई में वे उनके साथ हैं, दूध का दूध पानी का पानी होगा।

एसपी को लिखित में दी शिकायत

आज एसपी को बयान दर्ज करवाने पहुंचे विधायक के पूर्व चालक कुम्हारिया निवासी सुभाष ने लिखित दर्खास्त दी कि उसने पीए राजबीर पर जो आरोप जड़े थे, वे बेबुनियाद हैं। उसने ना तो किसी से सरकारी नौकरी लगवाने के लिए रुपये लिए और न ही किसी को रुपये दिए। सारी कहानी राजनीतिक दबाव के कारण कही गई थी। अब वह पूरे होश हवास में बिना दबाव के यह दर्खास्त दे रहा है। इसलिए उसके बयान दर्ज करवाए जाएं। साथ ही उसने यह भी कहा है कि उसे विधायक से गलत फहमी हो गई थी, जो अब दूर हो गई है। जो पहले दर्खास्त विचाराधीन हैं, उन पर कार्रवाई न की जाए।

क्या हुआ था घटनाक्रम

आपको बता दें कि करीब दो माह पहले सुभाष ने अपने ऊपर जहरीला पदार्थ छिड़क लिया था और उसका सुसाइड नोट वायरल हुआ। जिसमें विधायक के पीए पर उसने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये लेने के आरोप जड़े। बाद में वह मुकर गया कि गलती से उसके ऊपर जहरीला पदार्थ गिरा था और सुसाइड नोट बारे पता नहीं।

अब पिछले हफ्ते इसी मामले को लेकर उसने परिजनों व ग्रामीणों के साथ विधायक के घर के बाहर धरना दे दिया, जमकर हंगामा किया। दूसरे दिन पुलिस ने जबरन लोगों को उठाया और पुलिस लाइन ले गई। इसके बाद राजनीति शुरू हुई और विपक्षी दलों के नेता इस लड़ाई में कूद पड़े। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी। 16 सितंबर को महापंचायत होनी थी, उससे पहले ही सुभाष का अब नया बयान सामने आ गया।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

विधायक का पूर्व चालक बोला: राजनीतिक दबाव में लगाए आरोप Read More »

8 Congress MLAs out of 11 join BJP in Goa

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल

पणजी। गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल .. गोवा में कांगे्रस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बड़ी बात यह है कि इन पर दलबदल कानून नहीं लागू होगा, क्योंकि 11 में से बहुमत यानि 8 एमएलए पार्टी छोड़ गए हैं। बागी विधायकों की संख्या कुल विधायकों की दो-तिहाई से ज्यादा हो गई है।

सभी विधायक आज मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के साथ विधानसभा में पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस पार्टी छोडऩे का पत्र सौंप दिया। इसके बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कांग्रेस से आए सभी विधायकों को भाजपा में शामिल कर दिया। कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, राजेश फलदेसाई, देलियो लोबा, माइकल लोबो, एलेक्सो स्काइरिया, केदान नाइक, रोडोल्फो फर्नांडीज, संकल्प अमोलकर शामिल हैं।

आपको बता दें कि मार्च में ही गोवा विधानसभा में चुनाव के नतीजे सामने आए थे, गोवा में 40 में से कांग्रेस 11 सीटें ही ले पाई और अब इनमें से भी 8 विधायक चले गए।

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल Read More »

A mysterious light like a train seen in the sky of Fatehabad

फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी

फतेहाबाद। फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी .. बीते दिन यूपी के कई शहरों के आसमान में देखी जाने वाली ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी जैसी आज फतेहाबाद के आसमान पर भी देखने को मिली। करीब 7.40 के आसपास ढिंगसरा, बनगांव के आसमान पर यह रोशनी देखने को मिली। इसके बाद हिजरावां में भी ऐसी ही बात सामने आई। खाराखेड़ी, चुघे अहली, बोदीवाली सहित जिले भर के गांवों के अलावा जींद के घोघडिय़ा आदि गांवों में भी यह रोशनी देखने को मिली।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके बाद यह रोशनी बेहद तेज गति से आगे गुजर गई। लोग इसको लेकर काफी अचरज में हैं कि आखिर यह ट्रेन जेसी रोशनी क्या है। बीते दिन यूपी में भी यह देखने को मिली तो लोगों हैरान हो गए। कोई बोला कहीं यूएफओ तो नहीं, लेकिन आपको बता दें कि यह रोशनी दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट है।

फरवरी माह में भी पंजाब और राजस्थान में ऐसी रोशनी देखने को मिली थी। अब यह यूपी के बाद फतेहाबाद में दिखी। जानकारी सामने आ रही है कि इस हफ्ते में कई बार यह देखी जा सकती है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

फतेहाबाद के आसमान में दिखी ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी Read More »

डॉक्टर दंपत्ति के घर दिनदहाड़े चोरी, खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर शक

फतेहाबाद के मॉडल टाउन में आज दिनदहाड़े एक डॉक्टर दंपत्ति के निवास पर लाखों रुपए की चोरी हो गई। चोरी का शक यहां मकानों में खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर है। घटना की दो तीन सीसीटीवी फुटेज भी आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई, जिसमें दो महिलाएं घर से निकलती हुई दिख रही हैं और उनके साथ एक बच्चा भी है।

यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें

सन्देह जताया रहा है कि चोरी इन्होंने ही की है। इन महिलाओं की पहचान मकान मालिक ने अक्सर मकानों में खाना मांगने के लिए आने वाली महिलाओं के रूप में की है और बताया कि यह महिलाएं टेलीफोन एक्सचेंज के आस पास रहती हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही एक बच्चे को भी पूछताछ की गई तो उसने सीसीटीवी में दिख रही महिला को अपनी बहन बताया। बच्चे की बुआ को बुलाकर जब पूछा गया तो वह उक्त महिला को पहचानने से इंकार कर गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डॉ अजय नारंग और डॉ. इला नारंग के घर दोपहर 2:00 बजे के आसपास करीब 12 लाख रुपए की चोरी हो गई। डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में थे पीछे से घर पर कोई नहीं था। दोपहर 2:00 बजे के आसपास वह घर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।

जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी देखे तो घर से दो महिलाएं निकलती हुई दिखी, दूसरे सीसीटीवी फुटेज में वहां से भागती हुई थी, जिसके बाद उन्हें संदेह हो गया कि इन्हीं महिलाओं ने घर में चोरी की है। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। साथ ही उन महिलाओं के साथ अक्सर इस मकान में खाना मांगने वाले बच्चे को बुलाकर जब उससे पूछा तो उसने बताया कि कैमरे में दिखने वाली महिला उसकी बहन है। वह दूसरी महिला और बच्चे को भी पहचान रहा है।

इसके बाद पुलिस ने बच्चे की बुआ को बुलाकर पूछा तो उसने बताया कि यह बच्चा उसके भाई का है लेकिन कैमरे में दिखने वाली महिला को वह नहीं जानती पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

डॉक्टर दंपत्ति के घर दिनदहाड़े चोरी, खाना मांगने आने वाली महिलाओं पर शक Read More »

Electric Scooty showroom caught fire, reached hotel upstairs, 8 killed

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत

हैदराबाद। इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत .. राजधानी के साथ लगते शहर सिकंदराबाद में देर रात भयंकर हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लग गई। आग ऊपर बने होटल तक फैल गई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 4-5 लोग झुलस भी गए।

आग से बचने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे। आग की खबर लगने पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो गया। काफी लोगों को बचाया भी गया है। हैदराबाद के डीसीपी ने बताया कि शोरूम पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज हो रही थी।

इसी दौरान शार्ट सर्किट हो गया और शोरूम में आग लग गई। शोरूम के ऊपर ही होटल लॉज बना हुआ था। जिसमें आग फैल गई और आग की चपेट में आने से 8 लोगों की जान चली गई, जबकि कई को बचा लिया गया। हादसे के बाद होटल व शोरूम मालिक फरार हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टवीट कर इस हादसे पर दुख जताया। मृतकों के परिवारों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार का मुआवजा मिलेगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लगी, ऊपर होटल तक पहुंची, 8 की मौत Read More »

Doctor Govind Nand Kumar ran for three kilometers to save the patient's life, traffic was jammed Bangluru

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक

बेंगलुरू। मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक … डॉक्टर भगवान का रूप होता है, इस बात को सच कर दिखाया है बेंगुलरू के सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार ने। उन्होंने जो कदम उठाया, वो दूसरों के लिए मिसाल कायम कर गया। डॉ.नंदकुमार को इमरजेंसी एक सर्जरी करनी थी, लेकिन वे ट्रैफिक में फंस गए, उन्होंने अपनी कार ट्रैफिक में छोड़ दी और तीन किलोमीटर तक दौड़कर अस्पताल पहुंच गए। अब तेजी से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

AmPm News

आपको बता दें कि मणिपाल हस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ.गोविंद नंदकुमार को 30 अगस्त को एक महिला की इमरजेंसी लैप्रोस्कोपिक गॉलब्लैडर की सर्जरी करनी थी, जब वे जा रहे थे तो सरजापुर से मराठल्ली के रास्ते पर वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। वे कार पर थे। लेकिन उन्हें अपनी मरीज की चिंता सताए जा रही थी और उन्हें पता था कि जितना समय खराब होता जाएगा, उतना खतरा मरीज की जान को बढ़ता जाएगा।

इसलिए उन्होंने ट्रैफिक जाम में ही अपनी कार ड्राइवर के पास छोड़ी और दौडऩा शुरू कर दिया। करीब तीन किलोमीटर तक वे दौड़ते रहे और अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर रोजाना सरजापुर से ट्रैवल कर अस्पताल पहुंचते हैं।

डॉक्टर नंद कुमार की टीम पहले ही एनेस्थिसिया के लिए तैयार थी और उनके पहुंचते ही टीम ने काम शुरू कर दिया, डॉक्टर ने अपनी डे्रस पहनी और आपरेशन में जुट गए। नतीजा ऑपरेशन भी सफल रहा। डॉक्टर ने दौडऩे के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने अब 12 दिन बाद टविटर पर सांझा किया।

मरीज की जान बचाने तीन किलोमीटर पैदल दौड़े डॉक्टर, जाम था ट्रैफिक Read More »

Problem finally solved now roadways buses will pass through Fatehabad city

आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें

फतेहाबाद। आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें .. नया बस स्टैंड शुरू हुए आज हफ्ते से एक दिन ऊपर हो गया है, जब से नया बस स्टैंड शुरू हुआ है, लोगों के लिए दुविधा ही बनी हुई है। बस स्टैंड शुरू होने के 8 दिन के भीतर आज चौथी बार विद्यार्थियों ने रोड जाम किया और प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए डीसी को अपनी समस्या बताई। इसके बाद डीसी जगदीश शर्मा ने रोडवेज जीएम को निर्देश दिए कि रोडवेज बसें शहर के अंदर से ही गुजारी जाएं। रोडवेज जीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब रोडवेज बसें शहर से ही गुजारी जाएंगी।

वहीं उन्होंने यह भी बताया चूंकि अब बसें शहर से ही गुजरेंगी तो किलोमीटर के हिसाब से पुराना बस स्टैंड तक वही किराया लगेगा, यानि रोडवेज ने जो नए बस स्टैंड तक का किराया बढ़ाया था, वो पुराना बस स्टैंड तक नहीं लगेगा।

आपको बता दें कि आज सुबह आज फिर विद्यार्थियों को गुस्सा फूटा और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाल बत्ती चौक पर आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना है कि रोडवेज बसें शहर के बीच से ही गुजारी जाएं, ताकि न तो उन्हें आर्थिक हानि हो, न ही उन्हें बस सेवा से वंचित रहकर स्कूल कॉलेज जाने में देरी हो। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी लघु सचिवालय पहुंचे।

यहां जजपा नेता डॉ.विरेंद्र सिवाच, जिंदगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने संबोधित किया और रोष प्रकट किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि गांवों से आने वाले विद्यार्थी या तो नए बस स्टैंड पर उतरें और वहां से पहले आने के 20 रुपये ऑटो को दें फिर वापसी समय भी 20 रुपये दें, या फिर शहर के बाहर बाईपासों पर उतरकर वहां से पैदल अपने कॉलेज, स्कूल जाएं, यही चारा उनके पास बचा है।

इस प्रकार 40-50 रुपये उनका किराये में जाएगा तो वे आम घर के विद्यार्थी हर माह 1500-2000 रुपये कैसे भरें। इस बारे में प्रशासन क्यों नहीं सोच रहा। यही नहीं इसी प्रकार की ही दिक्कत आम आदमी को भी है। पहले किसी शहर से फतेहाबाद आने के लिए ज्यादा किराया दें और फिर बस स्टैंड से शहर आने के लिए अलग से किराया दें। यह आर्थिक बोझ आम आदमी सहन नहीं कर सकता। प्रशासन अब तक सिटी बसें भी मुहैया नहीं करवा पाया। इसी बात को लेकर लगातार विद्यार्थी रोड जाम कर रहे हैं।

आखिर हल हुई समस्या: अब फतेहाबाद शहर से होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें Read More »

Fatehabad Ayan Vihan

थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर

फतेहाबाद। थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर .. थैलेसीमिया से पीडि़त नन्हें बच्चे विहान और आयान की अपील पर बीते दिन आयोजित ब्लड स्टेमसेल दाता पंजीकरण अभियान में शहर के लोग भारी संख्या में उमड़ेे। इस अवसर पर 2 हजार लोगों ने पहुंचकर अपनी लार का सैंपल दिया।

अब इन सैंपलों की जांच की जाएगी और जिसके सैंपल मैच हुए, वह व्यक्ति ब्लड स्टेम सेल डोनेट कर दोनों बच्चों की सहायता कर सकते हैं। इसको लेकर बच्चों के पिता अंकित मल ने मीडिया के सभी प्लेटफोर्म पर सामने आकर लोगों से अपील की थी। कैंप ब्लड स्टेम सेल डोनर संस्था दात्री द्वारा जूनियर रेडक्रॉस संस्था द्वारा मिलकर आयोजित किया गया। संस्था थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए अभियान चला रही है। विहान और आयान को ठीक करने के लिए तुरंत ब्लड डोनर की आवश्यकता है।

अभियान के बारे में बात करते हुए अनुराधा टंडन सीनियर एसोसिएट दात्री संस्था ने कहा कि जितने भी डोनर का ब्लड स्टेम मैच करेगा वह अयान और विहान जैसे बच्चों को बचाने के लिए बहुत उपयोगी होगा। इस कैंप में जूनियर रेडक्रॉस से जेआरसी कृष्ण कुमार कुक्कड़, नीतू डुडेजा, कुलविंद्र, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश कंबोज, विकास, राजकुमार ने अपना योगदान दिया।

थैलेसीमिया पीडि़त आयान-विहान की सहायता के लिए उमड़ा शहर Read More »

CBI will investigate Sonali murder case Goa CM

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम … सोनाली फौगाट मामले में गोवा से बड़ी खबर आ रही है। गोवा सरकार अब इस केस की सीबीआई जांच करवाएगी और आज ही सीबीआई को केस सौंप दिया जाएगा।

यह जानकारी गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है और लोगों की डिमांड लगातार आ रही है कि मामले की जांच सीबीआई से हो, इसके अलावा सोनाली की बेटी यशोधरा भी लगतार मांग उठा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, पुलिस जांच सही दिशा में जा रही है और पुलिस को कई अच्छे क्लू भी हासिल हुए, लेकिन लोगों और उनकी बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए यह केस अब सीबीआई को दिया जा रहा है। आज ही सीबीआई को यह केस दे दिया जाएगा और वे होम मिनिस्टर को पत्र लिखेंगे।

सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम Read More »

Road jam on Red Light Fatehabad

नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम

फतेहाबाद। नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम .. नया बस स्टैंड शुरू हुए आज हफ्ते से एक दिन ऊपर हो गया है, जब से नया बस स्टैंड शुरू हुआ है, लोगों के लिए दुविधा ही बनी हुई है और रोडवेज प्रशासन इस दुविधा का हल नहीं निकाल पाया है। आज फिर विद्यार्थियों को गुस्सा फूटा और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लाल बत्ती चौक पर आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

विद्यार्थियों का कहना है कि रोडवेज बसें शहर के बीच से ही गुजारी जाएं, ताकि न तो उन्हें आर्थिक हानि हो, न ही उन्हें बस सेवा से वंचित रहकर स्कूल कॉलेज जाने में देरी हो। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसी से मिलकर समस्या का हल करने की मांग करेंगे।

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि गांवों से आने वाले विद्यार्थी या तो नए बस स्टैंड पर उतरें और वहां से पहले आने के 20 रुपये ऑटो को दें फिर वापसी समय भी 20 रुपये दें, या फिर शहर के बाहर बाईपासों पर उतरकर वहां से पैदल अपने कॉलेज, स्कूल जाएं, यही चारा उनके पास बचा है।

इस प्रकार 40-50 रुपये उनका किराये में जाएगा तो वे आम घर के विद्यार्थी हर माह 1500-2000 रुपये कैसे भरें। इस बारे में प्रशासन क्यों नहीं सोच रहा। यही नहीं इसी प्रकार की ही दिक्कत आम आदमी को भी है। पहले किसी शहर से फतेहाबाद आने के लिए ज्यादा किराया दें और फिर बस स्टैंड से शहर आने के लिए अलग से किराया दें।

्रयह आर्थिक बोझ आम आदमी सहन नहीं कर सकता। प्रशासन अब तक सिटी बसें भी मुहैया नहीं करवा पाया। इसी बात को लेकर लगातार विद्यार्थी रोड जाम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बस स्टैंड शुरू होने के बाद आज चौथी बार रोड जाम किया गया है। हालांकि आज के रोड जाम के दौरान विद्यार्थी सड़क पर बैठे रहे, लेकिन आने-जाने वाले वाहनों को जाने दिया गया।

नए बस स्टैंड का 8वां दिन, चौथी बार रोड जाम Read More »