8 Congress MLAs out of 11 join BJP in Goa

गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल

पणजी। गोवा में पूवी सीएम सहित कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल .. गोवा में कांगे्रस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। बड़ी बात यह है कि इन पर दलबदल कानून नहीं लागू होगा, क्योंकि 11 में से बहुमत यानि 8 एमएलए पार्टी छोड़ गए हैं। बागी विधायकों की संख्या कुल विधायकों की दो-तिहाई से ज्यादा हो गई है।

सभी विधायक आज मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के साथ विधानसभा में पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस पार्टी छोडऩे का पत्र सौंप दिया। इसके बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने कांग्रेस से आए सभी विधायकों को भाजपा में शामिल कर दिया। कांग्रेस छोड़कर आने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, राजेश फलदेसाई, देलियो लोबा, माइकल लोबो, एलेक्सो स्काइरिया, केदान नाइक, रोडोल्फो फर्नांडीज, संकल्प अमोलकर शामिल हैं।

ALSO READ  सोनाली फौगाट मामला: परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

आपको बता दें कि मार्च में ही गोवा विधानसभा में चुनाव के नतीजे सामने आए थे, गोवा में 40 में से कांग्रेस 11 सीटें ही ले पाई और अब इनमें से भी 8 विधायक चले गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *