Yogesh Kumar

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना

PM Vishwa Karma Yojana Update : महिलाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रूपये तक की राशि अनुदान दी जाती है। इस योजना के तहत अनुदान धन प्राप्त करने के लिए महिला को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, अब इस योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update) में परिवर्तन यानि बदलाव किया जाएगा, यानि आवेदिका को एक ही ई-वाउचर दिया जाएगा। वहीं पहले इस योजना के तहत लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सहायक राशि दे जानी थी। लेकिन अब आपको ई- वाउचर के माध्यम से 15000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 

फ्री सिलाई मशीन के लिए टूलकिट ई-वाउचर

टाईटल फ्री सिलाई मशीन टूल किट ई-वाउचर
योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update)
किसके द्वारा षुरू की देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने
लाभार्थी देश की महिलाएं
उद्देश्य टूल किट के लिए 1500 रूपये की सहायक राशि प्रदान करना
आवदेन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Pmvishwakarma.gov.in

 

सिलाई मशीन टूलकिट ई-वाउचर के लिए कैसे करें आवदेन

 आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से भीम यूपीआई ऐप Bhim UPI App को डाउनलोड कर लेना है।
 अब आपको इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक मॉबाईल नंबर Sign up कर लेना है।
 अब आपको ऐप के होम पेज पर सर्विसज के सेक्षन में ई-वाउचर के Option पर क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज सामने आ जाएगा।
 अब आपको इस पेज पर कंटीन्यू एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानकारी देखनें को मिलेगी।
 इसके बाद अब आपको एक्टिव वाउचर को सेलेक्ट करना है।
 तुरंत इसके बाद आपके सामने मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15000 रूपये का ई वाउचर दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने QR Code Scan करने का Option खुल जाएगा।
 अब आप QR Code को Scan  करके सीधे दुकानदार को पेमेंट कर सकते है।

 

ध्यान दें, आप फ्री सिलाई मशीन के तहत ई-वाउचर का उपयोग कर सकते है। लेकिन आप इस ई-वाउचर को खुद के बैंक खाते में राशि नहीं भेज सकते। इसी प्रकार आप वाउचर का उपयोग सिलाई मशीन के अलावा अन्य खरीददारी के लिए भी नहीं कर सकते।

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना Read More »

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन

SSC CHSL Vacancy 2024 : एससी सीएचएसएल यानी केंद्र ने क्लर्कों के पदो के लिए बंपर भर्ती निकली हुई है। युवाओं के पास फिर से सुनेहरा अवसर है, अपने करियर को सपनों की उड़ान देने के लिए।

बता दें कि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न पदों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के माध्यम से अधिसूचना जारी करने जा रहा है। (SSC CHSL Vacancy 2024) अधिसूचना 8 अप्रैल 2024 को SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी हो गई है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC CHSL 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने 12वीं पास कर ली है और अभी अच्छी नौकरी की तलाश में है तो केंद्र सरकार की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

 

एसएससी सीएचएसएल पदों का समीकरण इस प्रकार

भर्ती संगठन कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
विज्ञापन संख्या SSC CHSL 2024
रिक्तियों की संख्या 3712
नौकरी करने का स्थान सभी भारत
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 8 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

 

 

एसएससी सीएचएसएल 2024 पदों की डिटेल्स

पद का नाम Qualification
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 12वीं पास मैथ में साइंस के साथ
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 12वीं पास
विभिन्न पद 12वीं पास

 

उम्र सीमा

इस भर्ती (SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। आयु की गणना की महत्वपूर्ण तिथि 1.8.2024 है। आयु की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

आवेदन की फीस

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस:- रुपये 100/-
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी:- रुपये 0/-
  • भुगतान का तरीका:- ऑनलाइन

 

भर्ती का प्रोसेस

(SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं :

  • टियर-1 लिखित परीक्षा
  • टियर-2 लिखित परीक्षा
  • टियर-3 स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

 

एग्जाम पैटर्न

  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): 1/4वां
  • समय अवधि: 1 घंटा
  • परीक्षा का मोड: ऑनलाइन (सीबीटी)
विषय प्रश्न अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता/तर्क 25 50
सामान्य जागरूकता/जीके 25 50
मात्रात्मक योग्यता/गणित 25 50
अंग्रेजी भाषा 25 50
कुल 100 200

 

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन Read More »

Today Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा आपका सितारा, काम से खुश होंगे अधिकारी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

15 april 2024 : आज का राशिफल (rashifal)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। प्रेमी के साथ विचारों को साफ प्रकट करने से गलतफ़हमियां दूर होंगी। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं और बढ़ सकती हैं। कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको जल्द ही मिल सकती हैं। बेरोजगार हैं तो आपको अपनी मनपसंद की कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। आपके जीवन की बहुत सारी परेशानियों का हल निकलेगा। दिन में व्यस्त , शाम तक आराम के साथ स्वास्थ्य सुधार भी होगा।

 

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश हो जायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी। आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। आपको लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिता सकते हैं। आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन हो सकता है। आपका पैसा कहीं अटक सकता है। बढ़ता खर्च आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कोई मन की बात शेयर कर सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत अच्छा है, आपका पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आपको पारिवारिक विवादों से बचने की कोशिश करना चाहिए। बातचीत करते समय आपको अपने वाणी पर संयम रखना चाहिए। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। मेहनत करने पर आपका काम सफल हो जायेंगे। धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी।

 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। आपको किसी सामाजिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। मेहनत से काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के विद्यार्थियों को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। किसी निजी काम पर अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं या कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है। इसलिए किसी भी तरह के लेन देन से बचें।

 

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के जो लोग समाज सेवा से जुड़े हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। दोस्तों की मदद से आपकी प्लानिंग सक्सेस होगी। प्रेमी से उपहार मिलेगा, जिससे रिश्तें और मजबूत होंगे। बिजनेस में मनचाही सफलता मिलेगी।

 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश कर सकते हैं। आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में आपकी मदद करेगा। पैसों की चिंता आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। आपके कुछ काम समय से पूरे ना होने में परेशानी आ सकती है, इसलिए अपना पूरा ध्यान काम पर बनाये रखें। ऑफिस में कामकाज थोड़ा ज्यादा हो सकता है, इससे बिल्कुल परेशान ना हो। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। सेहत का खास ख्याल रखें।

 

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगो के प्रमोशन की बात हो सकती है। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी। अगर आप डेकोरेशन बुकिंग का काम करते हैं, तो आपको किसी बड़ी पार्टी से बुकिंग का आदेश मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होगा। दिन बहुत अच्छा बीतेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन बढ़िया है आपको साथ समय बिताने का मौका मिलगा। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर आपको प्राप्त होगा। कार्यों में माता-पिता सहयोग आपको तरक्की की राह पर ले जायेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका दिन उत्तम रहेगा। आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन शुभ है। आप दोस्तों के साथ खुशियां मनाएंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। आपके सारे काम एक के बाद एक बनते जायेंगे। ऑफिस में प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपका दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। कार्यालय में अधिकारी आपके काम को देखकर खुश होंगे। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। ऑफिस में कार्य समय से पूरा कर लेंगे। आपको काम के नए अवसर जल्दी ही मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही दूसरों से उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी। दिन खुशी भरा बीतेगा।

 

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए। आपका काम आसानी से सफल हो जायेगा। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। किसी काम में की गई मेहनत का पूरा फल आपको नहीं मिल पायेगा, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए आपको मेहनत कर के सफलता हासिल करनी चाहिये।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Today Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा आपका सितारा, काम से खुश होंगे अधिकारी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे Read More »

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं

Char-Dham Yatra Update : जो भी नागरिक चार धाम घूमने की इच्छा रखता है। वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप घूमने जा रहे हो, तो आपको ई-पास के लिए पंजीकरण करवाना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा ई-पास की व्यवस्था बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट के निर्देशिका के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए या़ित्रयों की संख्या को निर्धारित किया गया है। इसलिए, सभी यात्रीगण को चार धाम यात्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकृत करवाना आवश्यक है।

 

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे करें ?

बता दें कि, पहले चार धाम यात्रा के लिए सभी यात्रियों को ई-पास बनवाना आवश्यक था, लेकिन अब सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। अब सभी यात्रियों को सुविधा के लिए पंजीेकरण करवाना होगा। अगर आप सभी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रियों (Char-Dham Yatra Update) पर घूमना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए पंजीकृत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले लोग चार धाम यात्रा के लिए ई-पास बुक बनवाने के लिए दर्शन के लिए जाना पड़ता था। पर अब सरकार के अनुसार, आपको केवल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

 

चार धाम यात्रा का ऑनलाईन पंजीकरण का समीकरण इस प्रकार

1. आर्टिकल में जानकारी:- चार धाम पंजीकरण
2. लाभार्थीः- श्रद्धालु
3. राज्यः- उत्तराखंड
4. आवेेदन प्रक्रियाः- ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनों
5. टोल फ्री नंबरः- उत्तराखंड निवासियों के लिए 1364 वहीं अन्य राज्यों के लिए 01351364
6. अधिकारिक वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

 

पंजीकरण केंद्रों की सूची इस प्रकार

राज्य के जिलों के नाम और उनके स्थित पंजीकरण केंद्र जैसेः-

हरिद्वार-राही होटल
उत्तरकाशी-हिना
उत्तरकाशी-जन की चट्टी
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-पाखी
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ
देहरादून-गुरूद्वारा, ऋषिकेश
देहरादून-आरटीओ
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-हेमकुंड
हरिद्वार-रेलवे स्टेशन
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
उत्तरकाशी-डोबट्टा, बड़कोट
चमोली-गोविंदा घाट
चमोली-जोशीमठ
चमोल-हेमकुंडा साहिब
रूद्रप्रयाग-फट्टा
रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड
देहरादून-आईएसबीटी, ऋषिकेश
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ

 

दस्तावेज वेरिफिकेशन केंद्रों की लिस्ट इस प्रकार

दस्तावेज सत्यापन केंद्र के स्थानों के नाम जैसेः- उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, गंगोत्री, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ।

 

इमरजेंसी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस विभाग: 112
फायर ब्रिगेड: 101
एम्बुलेंस: 108
महिला हेल्पलाइन: 1090
टूरिज्म हेल्पलाइन यात्रा नियंत्रण रूम: 01352559898
टूरिज्म जानकारी सेवाएं: 1364

 

चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
चालक लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड

 

चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण इस प्रकार करें

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
होम पर जाने के बाद आप रजिस्टर या लोग-ईन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
अब यहां आप इंडियन पीलग्रीम Indian Pilgrim का चयन करें। यदि आप विदेश से हैं तो Foreign Pilgrim का चयन करें।
इसके बाद अब पंजीकरण आवेदन मे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब अपना नया पासवर्ड दर्ज या करेट करें।
पासवर्ड बनने के बाद अब आप साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप चार धाम या़त्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकरण कर सकतें हैं।

 

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं Read More »

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप को लेकर आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो अब मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम कंपनी एक सुनहरा अवसर आप लोगों को दे रही है। अब आप चाहे तो रिलायंस पेट्रोलियम के डीलर बन सकते हैं।

 

देशभर में कंपनी के कितने पेट्रोल पंप है ?

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनियों में से एक रिलायंस कंपनी (Reliance Petrol Pump Offer) भी है, जो गुजरात में स्थित है। कंपनी प्रतिदिन लगभग 1.24 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करती है। कंपनी देश भर में 64,000 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित करती है। जिनमेें से 1,300 एडवांस टेक्नोलॉजी ईंधन सर्विस देते हैं। आइये आपको बताते है कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है।

 

पेट्रोल पंप का डीलर बनने के लिए आवेदन इस प्रकार करें

आपको सबसे पहले जीयो-बीपी JIO-BP के अधिकारिक लिंक http://partner.jiobp.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मांगी गई अपनी सारी सूचना या जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर आदि सही से दर्ज करनी होगी।

आपको इसके बाद आगे की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आप चाहे तो इसके लिए हेल्प के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे अपने व्यवसाय के लिए उचित भूमि और स्थान का चयन होगा।

मॉबाईल नंबर और ईमेल आईडी सहित पर्सनल सूचना यानि जानकारी आपको प्रदान करनी होगी। पर आपको सभी जानकारी एकदम सही देनी होगी।

इसके बाद आप जब फॉर्म जमा कर देते हैं तो कंपनी इसका वेरिफिकेशन करेगी और आगे की प्रक्रिया के लिए एक अधिकारी को आपके पास भेजेगी।

 

पेट्रोल पंप खोलते समय इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप रिलायंस कंपनी का पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump Offer) खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और तीन पंप मैनेजर होने चाहिए। वहीं इसके लिए आपकोे एक स्वच्छ शौचालय की आवश्यकता होगी और कम से कम 70 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो इसके लिए 1500 वर्ग फुट जगह होना आवश्यक है। जबकि हवा भरने के लिए दो कर्मचारियों की जरूरत होगी और ईंधन भरने के लिए कम से कम 8 कर्मचारियों की आश्यकता होगी।

इसके साथ ही आपको वाहनों के लिए फ्री हवा और नाइट्रोजन गैस की उपलब्ध करवानी होगी। बजट की बात करें तो आपको भूमि की लागत या किराया 23 लाख रूपये की रिफंडेबल जमा राशि और 3.5 लाख रूपये का सिग्नेचर शुल्क देना होगा।

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में Read More »

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये

Google Chrome Update : गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है जिसका दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन वगैरह की जरूरत नहीं होती है और फ्री में ही सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि गूगल क्रोम (Google Chrome Update) इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जेब से पैसे देने होंगे।

 

गूगल क्रोम में क्या फीचर जोड़ा गया है।

क्रोम में एंटरप्राइज प्रीमियम (Enterprise Premium) नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि पेड है। हालांकि ये फीचर खासतौर से ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार, ये फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। जिससे इनकी सिक्योरिटी और भी टाइट हो जाएगी।

 

इन यूजर्स के लिए आया फीचर

कंपनी के अनुसार, फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देगा। ये भी कहा गया है कि इसे इस्तेमाल करने वालों के साथ स्पैम, हैकिंग और फिशिंग जैसे अटैक भी नहीं होंगे। साफ है की ,जो यूजर अपने बिजनेस से रिलेटेड कार्य करता है । उसको ऑनलाइन सिक्योरिटी (Google Chrome Update) लेने के लिए उसे सबक्रिब्शन लेना होगा।

 

सामान्य यूजर्स के लिए फ्री ही रहेगा क्रोम

बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर का आम क्रोम यूजर्स से कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इसे बिजनेस चलाने वाले, ऑर्गेनाइजेशन रन करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बताया गया है कि फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसमें कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। यह नया फीचर आईटी डिपार्टमेंट के लिए परफेक्ट काम कर सकता है। यह मशीनों पर इंस्टॉल किए गए सभी क्रोम ब्राउजर्स (Google Chrome Update) को मैनेज करने का भी काम करता है। जबकि आम यूजर के लिए फ्री ही रहेगा।

इतने चुकाने होंगे पैसे

आपको बता दें की, एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर के लिए यानी यह एडवांस फीचर 6 डॉलर (500 रुपये लगभग) प्रतिमाह के हिसाब से लिया जा सकता है। सब्सक्रिप्शन (Google Chrome Update) को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है।

Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये Read More »

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर

Smart Meter Update : हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में बिचली चोरी करने के कई केस सामने आते है। क्योंकि अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में नंगे तारों से डोरी डालना या पुराने मीटरों प्रचलन है। इस प्रकार हरियाणा में बिजली चोरी की समस्या को हल करने के लिए बिजली निगम बड़ी योजना पर काम कर रहा है।

इस पहल के तहत राज्य के 10 जिलों में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को गति दी गई है। योजना पहले कुछ चुनिंदा जगहों पर ट्रायल की गई थी। अब इसके लिए सिरसा, फतेहबाद और जींद सहित कई जिलों में बडे़ निवेश के साथ टेंडर लगाए गए हैं जिनकी कुल राशि 681 करोड़ रूपये है। स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल से बिजली चोरी में कमी आने की उम्मीद हैं और यह व्यवस्था उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली उपयोग को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित करनें में मदद करेगी।

 

स्मार्ट मीटर के विशेष रूप से क्या लाभ है ?

आपकों बता दें कि, अगर आपके घर या ऑफिस में स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगने के बाद, आप अपने मॉबाईल फोन से ही बिजली की खपत की निगरानी कर सकेंगे। इस तकनीकि प्रगति से बिजली के उपयोग का सहि आंकलन हो सकेगा और अनावश्यक बिलों से मुक्ति मिलेगी। बिजली लोड का सही अनुमान लगाने में स्मार्ट मीटर हेल्प करते है।

ऐसी प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को उनकी वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल भेजा जा सके। इससे बिजली निगम को भी बिल वसूली में सुविधा होगी और बिजली चोरी पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

 

स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया

गौरतलब है कि मार्च से ही स्मार्ट मीटर ( Smart Meter Update ) लगाने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद थी। दरअसल की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, विभाग ने गुरूग्राम व फरीदाबाद के लिए 546 करोड़ रूपये, हिसार भिवानी जिलों के लिए 548 करोड़ रूपये और पलवल, नारनौल और रेवाड़ी के लिए 579 करोड़ रूपये के टेंडर भी जारी किए गए हैं। इन टेंडरों के माध्यम से उम्मीद है कि हरियाणा में आगामी महीनों में स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा प्रत्येक जिले मेें लागू हो जाएगी।

 

Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर Read More »

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर

Google Photo AI feature : पहले गूगल फोटो यूजर्स को अपनी पिक्चर को इमेंजिक या परफेक्ट बनाने के लिए सब्सक्राईब्सन लेना पड़ता था। अब गूगल ने गूगल फोटो यूजर्स को खुश खबरी दी है कि, वें अपनी पिक्चर को अब अपने हिसाब से कई फिल्टर स्टाईल से मस्त बना सकेगें। बता दें कि गूगल फोटो यूजर्स अब एआई ऑपरेटेड मैजिक एडिटर (Google Photo AI feature)  को फ्री में यूज कर सकेंगे। यह सर्विस पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज और पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलती थी।

गूगल ने यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नये अपडेट की घोषणा की है। इस नये अपडेट का असर यह होगा कि गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Google Photo AI feature) आधारित एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल अब निशुल्क कर सकेंगे। गूगल ने बताया है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा और इसके बाद यूजर्स मुफ्त में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेजर और पोर्ट्रेट लाइट आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

गूगल फोटो अपग्रेड के बाद मैजिक एडिटर करेगा मस्त काम

मैजिक एडिटर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी तस्वीर में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर फीचर को गूगल ने पिछले साल पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो के लॉन्च के साथ पेश किया था। (Google Photo AI feature) जेनरेटिव एआई आधारित यह टूल किसी फोटो में गैप भरने, सब्जेक्ट को दोबारा पोजिशन करने और फोटो के फोरग्राउंड या बैकग्राउंड में एडिटिंग करने में सक्षम है।

 

हर महीने मिलेंगे 10 मैजिक एडिटर

गूगल ने अपनी नई अपडेट के बारे में बताया है कि, एआई एडिटिंग टूल्स पिक्सेल टैबलेट सहित ज्यादातर डिवाइसेज के साथ काम करेंगेए जिससे अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स तक इसकी पहुंच बढ़ जाएगी। इसके अलावाए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर गूगल फोटोज यूजर्स प्रतिमाह 10 मैजिक एडिटर प्राप्त करेंगेए जिससे फोटो एडिटिंग में एक्सपेरिमेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता रहेगा। बता दें कि, गूगल आगामी 15 मई से यह अपडेट अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने लगेगी।

गूगल फोटोज ऐप को यूज करने के लिए डिवाईस में कितना रैम की जरूरत होगी ?

बता दें कि, गूगल फोटोज के एआई बेस्ड इन फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है, जिसका वर्जन 8.0 या उससे ऊपर का हो। वहीं, IOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन वाले आईफोन को यह सपोर्ट करेगा। इसके साथ हीए जिस डिवाइस पर आप गूगल फोटोज ऐप यूज कर रहे हैं। उसमें कम से कम 3 GB रैम होनी चाहिएए ताकि आप HDR एफेक्ट, मैजिक इरेजर और सिनेमैटिक फोटोज जैसे फीचर्स का फायदा उठा पाएं।

Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर Read More »

Bike thief caught; jind Police caught inter state bike theft gang, two arrested along with 11 stolen bikes, also carried out theft incidents in other states including Kaithal, Kurukshetra

Bike thief caught ; पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह, चोरी की 11 बाइक समेत दो काबू, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों में भी दिया चाेरी की वारदात को अंजाम

Bike thief caught : जींद में नरवाना सीआईए स्टाफ पुलिस ने ने इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 11 बाइकों के साथ काबू किया है। आरोपितों ने जींद के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों से भी बाइकें चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला तथा ढाकल गांव निवासी हाकिम खान के रूप में हुई है। जाेगेंद्र पर करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी अमित कुमार और नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना और उचाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के चलते सीआईए की स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम जांच कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और वह चोरी की बाइक पर सिंसर से हथो रोड पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी की तो बाइक सवार दो युवक उन्हें देखकर वापस भागने लगे। पुलिस ने दोनों को काबू कर सख्ती से पूछताछ की।

 

 

इसमें आरोपितों ने कबूल किया कि नशे की पूर्ति के लिए जोगिंद्र उर्फ काला बाइकें चोरी करता था और इसे आगे हकिम खान की मार्फत सस्ते दामों में बेच देता था। सीआईए टीम ने आरोपित के मकान पर छापेमारी कर यहां से आठ बाइकों को बरामद कर दिया। इसके बाद हकिम खान के घर से दो बाइक और एक बाइक मौके से बरामद की। पुलिस ने बताया कि जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है और उसके खिलाफ बाइक चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं।

 

आरोपियान से बरामदा मोटरसाइकिलों का विवरण –

1. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर नंबर HR80D9082
FIR No. Date U/S 379 IPC थाना
2. मोटरसाइकिल बजाज CT100 काला रंग नंबर HR31D1998
U/S 102 CrPC

 

3. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर Nil
U/S 102 CrPC
4. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR08Y8912
FIR No. 503 Date12.12.23 U/S 379 IPC थाना सिविल लाइन कैथल ।
5. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर A/F
FIR No. 209 Date 13.7.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
6. मोटरसाइकिल हीरो HF Deluxe काला रंग नंबर HR831427
FIR No. 430 Date 19.12.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
7. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR90B7591

FIR No. 69 Date 05.4.24 U/S 379 IPC थाना राजौंद ।

 

8. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR32K4805
FIR No. 248 Date 29.6.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
9. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR 07X9564
FIR No. 341 Date 17.7.23 U/S 379 IPC थाना KUK
10. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सिल्वर रंग नंबर HR08Q3896
U/S 102 CrPC

11. मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स काला रंग नंबर HR80D9082
FIR No.424 Date 01.10.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

 

गिरफ्तार आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला का आपराधिक रिकॉर्ड –
1. मुकदमा नंबर 116 दिनांक 11.5.16 धारा 323, 324, 307, 447, 506 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 260 दिनांक 24.9.13 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
3. मुकदमा नंबर 199 दिनांक 10.9.10 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
4. मुकदमा नंबर 237 दिनांक 30.10.09 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
5. मुकदमा नंबर 157 दिनांक 05.6.12 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
6. मुकदमा नंबर 336 दिनांक 14.12.12 धारा 148, 149, 335, 302 IPC थाना शहर नरवाना ।
7. मुकदमा नंबर 430 दिनांक 17.11.22 धारा 379, 411 IPC थाना कलायत ।
8. मुकदमा नंबर 265 दिनांक 16.10.20 धारा 457, 380 IPC थाना सदर नरवाना ।

 

9. मुकदमा नंबर 90 दिनांक 03.5.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
10. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 14.3.17 धारा 174 IPC थाना शहर नरवाना ।
11. मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10.2.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
12. मुकदमा नंबर 18 दिनांक 13.1.19 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
13. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 04.10.22 धारा 379 IPC थाना जी आर पी जींद ।
14. मुकदमा नंबर 342 दिनांक 26.9.22 धारा 379 IPC थाना उचाना ।
15. मुकदमा नंबर 303 दिनांक 09.10.22 धारा 379 IPC थाना सिविल लाइन जींद ।
16. मुकदमा नंबर 311 दिनांक 17.8.23 धारा 174 A IPC थाना शहर नरवाना ।

आरोपी हाकिम खान का आपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं है ।

 


Read Also : 

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Bike thief caught ; पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह, चोरी की 11 बाइक समेत दो काबू, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों में भी दिया चाेरी की वारदात को अंजाम Read More »