Google Photo AI feature : गूगल फोटो यूजर्स अब अपनी पिक्चर को फ्री मे बना सकेेगें परफेक्ट, सबके लिए मुफ्त हुआ यह फीचर

Google Photo AI feature : पहले गूगल फोटो यूजर्स को अपनी पिक्चर को इमेंजिक या परफेक्ट बनाने के लिए सब्सक्राईब्सन लेना पड़ता था। अब गूगल ने गूगल फोटो यूजर्स को खुश खबरी दी है कि, वें अपनी पिक्चर को अब अपने हिसाब से कई फिल्टर स्टाईल से मस्त बना सकेगें। बता दें कि गूगल फोटो यूजर्स अब एआई ऑपरेटेड मैजिक एडिटर (Google Photo AI feature)  को फ्री में यूज कर सकेंगे। यह सर्विस पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज और पेड सब्सक्राइबर्स को ही मिलती थी।

गूगल ने यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया बनाने के लिए गूगल फोटोज में एक नये अपडेट की घोषणा की है। इस नये अपडेट का असर यह होगा कि गूगल फोटोज यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Google Photo AI feature) आधारित एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल अब निशुल्क कर सकेंगे। गूगल ने बताया है कि नया अपडेट 15 मई से लागू होगा और इसके बाद यूजर्स मुफ्त में फोटो अनब्लर, मैजिक इरेजर और पोर्ट्रेट लाइट आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ALSO READ  Viral News : ड्राईवर ने हेलमेट बगैर चलाई ऑडी कार तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, आए जानें क्या है मामला

 

गूगल फोटो अपग्रेड के बाद मैजिक एडिटर करेगा मस्त काम

मैजिक एडिटर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी तस्वीर में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। गूगल फोटोज के मैजिक एडिटर फीचर को गूगल ने पिछले साल पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो के लॉन्च के साथ पेश किया था। (Google Photo AI feature) जेनरेटिव एआई आधारित यह टूल किसी फोटो में गैप भरने, सब्जेक्ट को दोबारा पोजिशन करने और फोटो के फोरग्राउंड या बैकग्राउंड में एडिटिंग करने में सक्षम है।

 

हर महीने मिलेंगे 10 मैजिक एडिटर

गूगल ने अपनी नई अपडेट के बारे में बताया है कि, एआई एडिटिंग टूल्स पिक्सेल टैबलेट सहित ज्यादातर डिवाइसेज के साथ काम करेंगेए जिससे अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स तक इसकी पहुंच बढ़ जाएगी। इसके अलावाए एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म पर गूगल फोटोज यूजर्स प्रतिमाह 10 मैजिक एडिटर प्राप्त करेंगेए जिससे फोटो एडिटिंग में एक्सपेरिमेंट और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता रहेगा। बता दें कि, गूगल आगामी 15 मई से यह अपडेट अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने लगेगी।

ALSO READ  Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता

गूगल फोटोज ऐप को यूज करने के लिए डिवाईस में कितना रैम की जरूरत होगी ?

बता दें कि, गूगल फोटोज के एआई बेस्ड इन फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है, जिसका वर्जन 8.0 या उससे ऊपर का हो। वहीं, IOS 15 या उससे ऊपर के वर्जन वाले आईफोन को यह सपोर्ट करेगा। इसके साथ हीए जिस डिवाइस पर आप गूगल फोटोज ऐप यूज कर रहे हैं। उसमें कम से कम 3 GB रैम होनी चाहिएए ताकि आप HDR एफेक्ट, मैजिक इरेजर और सिनेमैटिक फोटोज जैसे फीचर्स का फायदा उठा पाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *