April 2024

Haryana news: Big news for drivers in Haryana, challan of Rs 10 thousand will be issued for these vehicles from today

Haryana news ; हरियाणा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, आज से इन गाड़ियों का कटेगा 10 हजार रुपये का चालान

बचाव के लिए ये है उपाय

Haryana news : हरियाणा में एक अप्रैल से लागू किए गए नियम के अनुसार उन वाहन चालकों को सवाधान रहने की जरूरत है, जो अपनी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म यानि काले शीशे लगाकर चलते हें। वाहनो पर काले चश्मे (Black film challan) का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ एक से सात अप्रैल तक हरियाणा पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया जाएगा और उनका 10 हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

 

इसकी जिम्मेदारी डी.जी.पी. कार्यालय (Haryaan news) से जिलों में तैनात डी. एस. पी. और ए. सी. पी. को दी गई है, एसपी को मामले की जांच करने का भी निर्देश दिया गया हैं। वहीं पुलिस महानिदेशक शत्रुघ्न कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ऐसे चालकों पर कार्रवाई करने जा रही है, जो वाहनों के चश्मे पर काली फिल्म (Black film on car) लगाकर इधर-उधर घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ हैं, हरियाणा पुलिस ऐसे ही चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

डीजीपी कपूर ने आम जनता से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और उनकी अनदेखी नहीं करने की अपील की, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दंडित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से ये भी अपील की हैं कि अगर कोई नागरिक बुलेट पर पटाखे (Bullet bike shhot challan) फोड़ता या वाहनों पर काली फिल्म डालता पकड़ा गया, तो इसकी सूचना हरियाणा-112 को दी जानी चाहिए ताकि उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।

दरअसल निर्भया पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और अन्य राज्यों में काले चश्मे पहनने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया हैं, तब से, आवधिक ड्राइव किए गए है, जिसके कारण रंगीन कांच वाली कारों को रोक दिया जाता हैं और उनके चालान काटने के साथ-साथ चश्मे पर लगी फिल्म को भी हटा दिया जाता हैं। वहीं ये सुनिश्चित करने के लिए कि लोग भविष्य में ऐसा न करें, इसके लिए पुलिस द्वारा चालकों के खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया जाता हैं।

 

Haryana news ; हरियाणा में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, आज से इन गाड़ियों का कटेगा 10 हजार रुपये का चालान Read More »

The passport of this country is the most powerful, see how the strength of the passport is decided

Most Powerful Passport Of 2024 : इस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल, देखें कैसे तय की जाती है पासपोर्ट की ताकत

Most Powerful Passport Of 2024 : दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची हाल ही में जारी हुई है। इस सूची में फ्रांस का नाम टॉप पर है। फ्रांस के अलावा जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी शीर्ष में स्‍थान बनाया है। लेकिन भारत के प्रदर्शन ने भारतीयों को निराश किया है।

 

इस लिस्‍ट में भारतीय पासपोर्ट एक नंबर और फिसल गया है। भारतीय पासपोर्ट अब 84वें नंबर से खिसककर से 85वें नंबर पर आ गया है। बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) समय-समय पर इस लिस्‍ट को जारी करता है। इसका पिछला संस्‍करण जनवरी में आया था।

 

दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर आंकी जाती है कि उस देश के पासपोर्ट का इस्‍तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2006 से लगातार सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है। जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (International Air Transport Authority – IATA) के डेटा पर आधारित होती है।

 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की वेबसाइट पर लिखा है कि उनके पास विभिन्न देशों के पासपोर्ट का पिछले 19 साल का डेटा है। वेबसाइट के मुताबिक ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स IATA के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र Index है। इस सूचकांक में 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं। ये इंडेक्‍स मासिक रूप से अपडेट होता है।

 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स की लिस्‍ट में फ्रांस के साथ-साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी टॉप पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देश घूम सकते हैं। दूसरे नंबर पर 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया हैं। 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, ब्रिटेन और लक्‍जमबर्ग हैं।

 

इस लिस्‍ट में पिछली बार की अपेक्षा अमेरिका और चीन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है । अमेरिका का पासपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मजबूत हुआ है। पिछले साल अमेरिका 7वें स्थान पर था लेकिन इस साल यह 6वें स्थान पर आ गया है। वहीं चीन का पासपोर्ट साल 2023 में 66वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह दो अंक उछाल के साथ 64वें स्थान पर आ गया है।

 

भारत के पासपोर्ट से कितने देशों की वीजा फ्री यात्रा?

85वीं रैंक के साथ भारत के पासपोर्ट से 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। वहीं इस लिस्‍ट में सबसे निचले पायदान पर इराक, सीरिया और अफगानिस्‍तान हैं। पाकिस्‍तान को लिस्‍ट में इस बार भी 106वां स्थान मिला है। वहीं मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

 

Most Powerful Passport Of 2024 : इस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल, देखें कैसे तय की जाती है पासपोर्ट की ताकत Read More »

Loksabha election: Colors of politics: Once there was a figure of 36 among themselves, now Devi Lal, Bhajan Lal and Jindal will seek votes for the same BJP

Loksabha election : राजनीति के रंग : कभी आपस में था 36 का आंकड़ा, अब देवीलाल, भजनलाल और जिंदल की पढ़ी उसी भाजपा के लिए मांगेगी वोट

देखें क्या कहते हैं हरियाणा की राजनीति के समीकरण

Loksabha election : कहते हैं समय बलवान है और किसी को इतनी बड़ी बात भी नहीं करनी चाहिए कि उसे वापस लेनी पड़ी। हरियाणा की राजनीति की ही बात कर लो। कभी जिन पार्टियों का आपस में 36 का आंकड़ा था और दोनों के बीच हमेशा राजनीतिक प्रहार चलते रहते थे, आज उन्हीं के लिए वोट मांगने पड़ रहे हैं। इसका उदाहरण देख भी सकती हैं। चौधरी देवीलाल, भजनलाल और जिंदल परिवार की पीढ़ी इस बार भाजपा के लिए वोट मांगती नजर आएगी, जबकि इनका कभी भाजपा के साथ 36 का आंकड़ा था।

भाजपा के रणनीतिकारों ने प्रदेश में सभी दस की दस लोकसभा (Loksabha election) सीटें जीतने के पिछले सुखद अतीत को दोहराने के लिए आपस में धुर विरोधी कहलाने वाले इन परिवारों को एक-दूसरे के लिए मतदाताओं के बीच जाने की अनूठी युक्ति निकाली है। इसका सबसे बड़ा दृश्य हिसार लोकसभा सीट पर दिखाई भी देने लगा है। चौधरी देवीलाल के पुत्र और हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के लिए उस जिंदल परिवार के वारिस मतदाताओं से अपील करेंगे, जिन्हें कुरुक्षेत्र के चुनावी मैदान में अक्सर देवीलाल के ही परिवार से ही चुनौती मिलती रही।

यही नहीं, प्रदेश की राजनीति में परस्पर कट्टर विरोधी देवीलाल और भजनलाल के पुत्र भी इस बार साथ चलेंगे। मन से अथवा बेमन, भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई देवीलाल के पुत्र रणजीत सिंह चौटाला के लिए वोट की अपील करेंगे। इस संयोग पर राजनीति के विशेषज्ञ भी हैरान हैं।

 

26 साल पहले ओपी जिंदल और रणजीत चौटाला थे आमने-सामने
विशेषज्ञों की हैरानी यूं ही नहीं है। यह लोकसभा चुनावी वाकया 26 साल पहले का है जब जिंदल हाउस के आदर्श और प्रसिद्ध उद्योगपति ओमप्रकाश जिंदल और रणजीत सिंह हिसार सीट पर आमने-सामने थे। हालांकि ओपी जिंदल बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी से प्रत्याशी थे जबकि रणजीत सिंह कांग्रेस से। दोनों ही हार गए थे। इस चुनाव में हरियाणा लोकदल के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बरवाला की जीत हुई थी। ओपी जिंदल दूसरे स्थान पर और रणजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे थे।

 

जिंदल परिवार को देवीलाल परिवार से मिलती रही चुनौती
वर्ष 1998 का इकलौता लोकसभा चुनाव (Loksabha election) नहीं था जब ओपी जिंदल अथवा उनके वारिस को देवीलाल परिवार से चुलौती मिली। देवीलाल के पुत्र ओमप्रकाश चौटाला की अगुवाई वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जिंदल परिवार के बीच कुरुक्षेत्र के चुनावी संग्राम में खूब घमासान हुआ। कभी कैलाशो देवी, कभी अभय सिंह चौटाला तो कभी अशोक अरोड़ा उनके सामने रोड़ा अटकाते रहे। हालांकि, एक बार ओपी जिंदल और दो बार उनके पुत्र नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र का मैदान मारा है।

 

भजनलाल से स्पर्धा में हुड्डा के साथ थे जिंदल
नब्बे के दशक का दौर कांग्रेस में कलह की शुरुआत का था। बंसीलाल ने अलग बंसी बजाई तो भजनलाल और भूपेंद्र हुड्डा के बीच प्रतिद्वंद्विता परवान चढ़ रही थी। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं, इन दोनों के बीच कुर्सी की होड़ के दिनों में ओमप्रकाश जिंदल हुड्डा के साथ थे। सैद्धांतिक रूप से जिंदल और भजनलाल परिवार के बीच कभी नहीं बनी। ओपी जिंदल के परिवार ने पिछले लोकसभा चुनाव तक भूपेंद्र हुड्डा का साथ दिया।

Loksabha election : राजनीति के रंग : कभी आपस में था 36 का आंकड़ा, अब देवीलाल, भजनलाल और जिंदल की पढ़ी उसी भाजपा के लिए मांगेगी वोट Read More »

Bees attack on student: Bees attack on training institute in Haryana, more than 40 students injured, students chased for 11 kilometers

Bees attack on student : हरियाणा में ट्रेनिंग संस्थान में मधुमक्खियों का हमला, 40 से ज्यादा विद्यार्थी घायल, 11 किलोमीटर तक किया विद्यार्थियों को पीछा

Bees attack on student : हरियाणा में डाइट ट्रेनिंग संस्थान में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें 40 से ज्यादा विद्यार्थियों को मक्खियों ने काटकर घायल कर दिया और करीब 11 किलोमीटर तक भाग रहे विद्यार्थियों का पीछा किया। मामला हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बिरही स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) का है। 40 से अधिक विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

 

डाइट में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से जेबीटी के विद्यार्थियों की दो दिवसीय स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहा था। काफी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे हुए थे। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अफरा-तफरी मच गई और मधुमक्खियों की संख्या भी बढ़ गई। काफी संख्या में घायल अपने स्तर पर तो कई को एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। मधुमक्खियां पीछा करते हुए अस्पताल तक पहुंच गई। यहां पर एक छोटे बच्चे सहित कई लोगों को (Bees attack on student) काटा। कर्मचारियों को इमरजेंसी ब्लॉक के दरवाजे तक बंद करने पड़े।

 

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन छात्र महेश ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से वह बेहोश हो गया था। वहीं, अभिभावक महेंद्र सिंह ने बताया कि वह बेटी के साथ जैसे ही डाइट में एंट्री गेट पर पहुंचे तो मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उसके बावजूद वहां पर हाजिरी लगवाने की कोशिश की जा रही थी। न ही समय पर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, प्राचार्य ज्ञानेंद्र ने बताया कि किसी विद्यार्थी के शरारत करने पर ही मधुमक्खियों (Bees attack on student) ने हमला किया है।

Bees attack on student : हरियाणा में ट्रेनिंग संस्थान में मधुमक्खियों का हमला, 40 से ज्यादा विद्यार्थी घायल, 11 किलोमीटर तक किया विद्यार्थियों को पीछा Read More »

IPL 2024 Poonam Pandey came in support of Mumbai Indian captain Hardik Pandya, asked a question to the troller

IPL 2024 : मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडया की स्पोर्ट में आई पूनम पांडे, ट्रोल करने वाले से पूछा लिया सवाल

टवीटर पर लिखी ये बात

 

IPL 2024 : देश में इस समय चुनावों के अलावा आईपीएल (IPL) भी चल रहा है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीज़न में अभी तक पहली जीत हासिल नहीं कर पाई है। मुंबई इंडियन को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में भी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी अच्छी खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाई और अपने बल्लेबाजों ने फैंस को मायूस कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को (IPL 2024) हासिल करने में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली।

 

PunjabKesari

हार्दिक पंड्या के खिलाफ ट्रोलिंग
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान चुने जाने के बाद से ही फैंस खुश नजर नहीं आ रहे थे। उन्हें लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को लेकर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं।

पूनम पांडे ने उठाए सवाल
मॉडल पूनम पांडे (Poonam panday) ने भी हार्दिक पंड्या की बेइज्जती पर अपनी राय रखी। मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने के बावजूद पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपनी दुखद भावना जाहिर की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि वानखेड़े में मुंबई और राजस्थान मैच के दौरान उन्हें जो दशकों से छपरी सुनने को मिल रहा है, उससे उन्हें काफी हैरानी हुई। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा किसे कहा जा रहा था, लेकिन दरअसल फैंस के निशाने पर हार्दिक पंड्या थे।

जिस तरह राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से हराकर उनकी जीत के सफर को और भी कठिन बना दिया है। जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उनके नेतृत्व में टीम को बचाने के लिए अपनी प्रयासों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

 

ये भी पढ़ें : ⇓

NHAI Toll rate back : नेशनल हाईवे ने टोल रेट बढ़ाने के फैसले पर लगाई रोक, नहीं बढ़ेंगे टोल रेट, 5 प्रतिशत तक बढ़ने थे रेट

IPL 2024 : मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडया की स्पोर्ट में आई पूनम पांडे, ट्रोल करने वाले से पूछा लिया सवाल Read More »

NHAI Toll rate back: National Highway put a stop to the decision to increase toll rate, toll rate will not increase, rates were to increase by 5 percent

NHAI Toll rate back : नेशनल हाईवे ने टोल रेट बढ़ाने के फैसले पर लगाई रोक, नहीं बढ़ेंगे टोल रेट, 5 प्रतिशत तक बढ़ने थे रेट

जानिए कब लागू हो सकता है टोल बढ़ाने का फैसला

 

NHAI Toll rate back : वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर ये है कि एक अप्रैल से जो टोल रेट बढ़ने थे, उन पर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा रोक लगा दी गई है। रविवार रात 12 बजे से नए रेट लागू होने थे लेकिन आगामी आदेशों तक पुराने रेट ही लागू रहेंगे।

बताते चलें कि एनएचएआई (NHAI) की तरफ से हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी टोल टैक्स के रेट में पांच प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर के नई लिस्ट तैयार कर दी गई थी और इसे टोल प्लाजा पर चस्पा भी कर दिया गया था। रविवार को सभी स्थानीय अधिकारियों के पास सूचना आई कि नए टोल टैक्स रेट को रोक लिया जाए और इसे अभी लागू नहीं किया जाए। हालांकि अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी क्यों रोकी गई है। इसके अलावा अधिकारी अभी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि नए रेट कब से लागू होंगे।

हरियाणा के जींद में जींद-नरवाना रोड पर खटकड़ टोल प्लाजा (Khatkar toll plaza) के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि एनएचएआई के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगामी आदेशों तक टोल रेट नहीं बढ़ेंगे। एक अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली थी लेकिन रविवार को उनके पास फोन आया कि अभी टोल रेट नहीं बढ़ाए जाएं। पुरानी दरों के हिसाब से ही टाेल वसूला जाए।

NHAI Toll rate back : नेशनल हाईवे ने टोल रेट बढ़ाने के फैसले पर लगाई रोक, नहीं बढ़ेंगे टोल रेट, 5 प्रतिशत तक बढ़ने थे रेट Read More »