Viral news

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’

Haryanvi language wedding card : हमारे देश में, खासकर उत्तर भारत के हिन्दी बोलने वाले राज्यों में आमतौर पर शादी के कार्ड इंग्लिश या हिन्दी में ही छपते हैं। प्रांतीय भाषाओं में भी कार्ड छपते हैं पर छेत्रीय बोली में छपे कार्ड

 

शादियों में छोटी-बड़ी इतनी चीजों की तैयारी पहले से करनी पड़ती है कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है। शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) छपवाना भी ऐसा ही एक काम है। पहले कार्ड सेलेक्ट करो, फिर उसके लिए संदेश लिखो, फिर उसे छपवाओ और उसके बाद छपे कार्ड्स को फोल्ड कर उनके ऊपर मेहमानों के नाम लिखो और अपने पहचान वालों को बांटो।

कहीं अगर कार्ड में कुछ गलत छप जाए तो बार-बार गलती लोगों की नजर में आने लगती है ! इन दिनों एक शादी का कार्ड (Haryanvi language wedding card) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गलती नहीं लिखी है, पर फिर भी लोगों के नजर में आ रही है। वो इसलिए क्योंकि ये कार्ड हरियाणवी बोली में छपा है।

 

 

 

कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी कार्ड इसी वजह से वायरल होता रहता है, जो देखने को कम मिलता है। इस कार्ड (Haryanvi language wedding card) में शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ हरियाणवी बोली में लिखा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिनट्रेस्ट पर Shailendra Tokas नाम के शख्स ने इस कार्ड को शेयर किया है।

Wedding card printed in Haryanvi dialect, made 'Chhaura-Chhauri' for the bride and groom, sent 'invitation' to all the 'family'
Wedding card printed in Haryanvi dialect, made ‘Chhaura-Chhauri’ for the bride and groom, sent ‘invitation’ to all the ‘family’

 

 

 

“छौरा-छौरी का शुभ विवाह टेक दिया है”

कार्ड पर लिखी जानकारी से पता चल रहा है कि, ये साल 2015 का है। दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ ‘छौरा और छौरी’ लिखा है, क्योंकि हरियाणा में लड़का-लड़की को छौरा और छौरी कहते हैं। दूल्हे का नाम सुनील और दुल्हन का नाम आरती है। कार्ड (Haryanvi language wedding card) के शुरू में लिखा है, “बड़े चाव ते न्यौंदा देरे, सब काम छोड के आणा होगा”

नामों के नीचे लिखा है, “दूल्हा-दुल्हन का शुभ विवाह टेक दिया है। अर इस खुशी के मौके पे थारा सारे कुणबे का न्यौता सै अर म्हारा सारा कुणबा थारे आण की गाम हैबतपुर जिला जीन्द में कसृनी तै कसूती अर ऐडी ठा-ठा कै बाट देखेगा”

 

 

 

(Haryanvi language wedding card)  हरियाणवी में लिखी है जानकारी

अंत में शादी में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट दी है, इसे भी हरियाणवी बोली में लिखा गया है। इसमें लिखा है- “खाने पै टूट पड़न का टेम, छड़दम तारण का टेम ” सबसे रोचक है बच्चों की तरफ से लिखी गई लाइन। कार्ड के नीचे लिखा है- “मेरे पै दौबारा आण का टेम कोनी, कदे मेरी बाट मैं रह ज्यो, मेरे भाई के ब्याह मैं थारि सारां का आणा घणा जरूरी सै- कोमल, आशु ”

Haryanvi language wedding card : हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड, दूल्हा-दुल्हन को बनाया ‘छौरा-छौरी’, सारे ‘कुणबे’ को भेजा ‘न्यौता’ Read More »

Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

Google Pixel 7 Pro price : 21 हजार रुपए की बचत में घर लाएं Google Pixel 7 Pro, यहां मिल रही क्रेजी डील

Google Pixel 7 Pro price : आपको सूचित साझा करते हुए बता रहे है की, इस समय ई कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर Month End Mobile Fest sale चल रही है। जहां आपको Google का पॉवरफुल फोन खरीदने को मिल रहा है। इस साइट से आप गूगल Pixel 7 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

वहीं आप इसे खरीदने पर 21,000 रुपए की बचत भी कर सकते हैं। अगर आप कस्टमर्स इस (Google Pixel 7 Pro price) हैंडसेट को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट डील बनकर हाजिर हुआ है। जिसका फायदा आप अभी उठा सकते हैं, क्योंकि ये लिमिटेड समय तक के लिए ही उपलब्ध है।

 

 

(Google Pixel 7 Pro price) फोन को कम दाम में कैसे खरीदें ?

गौरतलब है की, इस फोन (Google Pixel 7 Pro price) की कीमत और ऑफर्स 84,999 रुपए में खरीदारी के लिए लिस्टेड किया गया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 20% की छूट में 67,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

जबकि, बैंक ऑफर के जरिए आप इसे ICICI बैंक कार्ड से 4000 रुपए की छूट में खरीद सकते हैं। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड पर भी 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। वैसे कंपनी के इस मॉडल पर आप ग्राहकों को 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन आपको पुराने फोन की तभी वैल्यू मिलेगी जब आप इसके टर्म और कंडीशन को पूरा करेंगे।

Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here
Bring home Google Pixel 7 Pro for a saving of Rs 21 thousand, crazy deal available here

 

 

क्या खासियत है इस फोन में

👉बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें आपको 12GB की RAM और 128GB का Storage साथ में प्राप्त मिल रहा हैं।

👉 इसमें आपको 6.7 Inch का Quad HD+ डिस्प्ले साथ दिया गया है।

👉 प्रोसेसर के लिए इसमें Google Tensor G2 का प्रोसेसर दिया गया है।

👉वहीं इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है।

👉वहीं इस हैंडसेट में 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें आपको एक बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

👉पावर के लिए इस हैंडसेट में ग्राहकों को 4926 mAh की Battery भी साथ मिल रही है। जिसे सेविंग मोड पर करने के बाद 72 घंटे इस्तेमाल कर सकते है।

Google Pixel 7 Pro price : 21 हजार रुपए की बचत में घर लाएं Google Pixel 7 Pro, यहां मिल रही क्रेजी डील Read More »

If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?

Short Business Idea : यदि आपके पास 10, 20 या 100 रूपये के नोट हैं! तो आप बन सकते हैं, घर बैठे करोड़पति ?

Short Business Idea : यदि आप खास नोटों को छुपाके रखते हैं, तो आप बन सकते हैं ! करोड़पति। बता दें कि, आप 10, 20 और 100 रूपये के नोटों में छिपे खास नंबर के साथ ऑनलाईन कमाई कर सकतें हैं। अब आप आसानी से 10, 20 और 100 रूपये के नोटों में छिपे 786 नंबर के साथ कमाई कर सकतें हैं। ये नोट और सिक्कों (Short Business Idea) में छिपे खास नंबर मार्केट में काफी डिमांड है, जिससे लोग अज्ञात रूप से धनवान हो सकते हैं।

 

 

 

इस खास नंबर का पुराना नोट ऑनलाईन जमा करें और बने करोड़पति

अगर आप पुराने नोट और सिक्कों को जमा करने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए कमाई का एक अच्छा अवसर हैं। आपकी तरह कई लोग पुराने सिक्कों या नोटों (Short Business Idea) को संभालकर रखते हैं।

पर आजकल लोग 10, 20 और 100 रूपये के नोट में छपे 786 नंबर के बारे में चर्चा करते हैं, जिसे बेचकर आप करोड़पति बन सकते हैं। यदि आपके पास घर में 5, 10, 20, 50 और 100 रूपए के कोई भी नोट हैं, तो उसमें 786 का नंबर है, तो आप घर बैठे रातों रात करोड़पति बन सकते हैं।

If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?
If you have 10, 20 or 100 rupee notes! So you can become a millionaire sitting at home?

 

 

 

किस वेबसाईट पर बेचे नोट ?

यदि आपके पास 786 नंबर वाला नोट है और आप इसे बेचना चाहते हैं, तो आप coin-bazzar, Quicker, OLX जैसी वेबसाइटों पर जाकर बेच सकते हैं। यदि आपके पास ऐसे नोट (Short Business Idea) नहीं हैं, तो आप किसी मित्र से मांग सकते हैं! जो आपको इसे बेचने में सहायता कर सकता है।

 

 

वेबसाईट पर कैसे बेचे नोट ?

गौरतलब है कि, आपको सबसे पहले उपर बताई गई वेबसाइट में से किसी पोर्टल (Short Business Idea) पर जाना होगा। वहां पर आपको विक्रेता के रूप में रजिस्टर करना होगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर दर्ज करना होगा।

फिर इसके बाद आपको अपने नोट की फोटो और कीमत डालनी होगी। जब कोई खरीददार इच्छुक होगा, तो उन्हें आपके द्वारा डाला गया ऐड दिखाया जाएगा और वे आपके नोट को खरीदेंगेे।

 

Short Business Idea : यदि आपके पास 10, 20 या 100 रूपये के नोट हैं! तो आप बन सकते हैं, घर बैठे करोड़पति ? Read More »

RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट

RBI Holiday List : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कि गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मई 2024 में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

मई में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, नजरूल जयंती, अक्षय तृतीया जैसे कई त्यौहार हैं जिनके कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक सभी राज्यों में एक साथ बंद नहीं होंगे। छुट्टियों (RBI Holiday List) के दिनों में इंटरनेट बैंकिग सर्विस मिलती रहेंगी।

 

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Holiday List) द्वारा जारी मई के महीने में छुट्टीयों की लिस्ट

छुट्टी मई की तारीख
महाराष्ट्र दिन / मई दिवस  (मजदूर दिवस) 1
लोकसभा आम चुनाव 2024  7
रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती  8
बसव जयंती / अक्षय त्रितीया 10
राज्य दिवस  16
लोकसभा आम चुनाव 2024  20
बुद्ध पूर्णिमा  23
नजरूल जयंती  25

 

बता दें कि, अप्रैल से जून के बीच होने वाले लोकसभा स्थानीय चुनाव 2024 के लिए 20 मई को बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक (RBI Holiday List) बंद रहेंगे।

 

 

23 मई: बुद्ध पूर्णिमा

आरबीआई (RBI Holiday List) द्वारा छुट्टियों की लिस्ट में सूचित किया गया है, अगरत्तला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर राज्यों में सभी बैंक बुद्ध पूर्णिमा अवकास के अवसर बंद रहेंगे।

RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट Read More »

Infinix Note 50 Pro 5G phone will be launched in the Indian market with 200MP camera quality.

Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन

Infinix Note 50 Pro 5G : भारतीय मार्केट में आज कल प्रीमियम लुक और धांसू कैमरा क्वालिटी वाले phone की मांग अधिक बढ़ती जा रही उसी को नजर में रखते हुए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix अपना धांसू स्मार्टफोन Infinix Note 50 Pro 5G को मार्केट में पेश करने जा रही। ये सॉलिड कैमरे के साथ दमदार बैटरी भी दिखाई देगी।

 

 

 

इस फोन की खासियत

Infinix Note 50 Pro में आपको 6.5 इंच अमोलेड डिस्प्ले फुल के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा। अब ये बेहतर गेमिंग के लिए ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 वाला तगड़ा प्रोसेसर धांसू phone भी दिखाई देता है।200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन।

 

 

 

Infinix Note 50 Pro का सॉलिड कैमरा

Infinix Note 50 Pro smartphone में आपको 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा। साथ ही ये phone में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

 

 

 

स्मार्ट फोन की बैटरी

Infinix Note 50 Pro फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद भी बताई जा रही है। जिसके साथ ही फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दिया जायेगा। 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन।

 

 

फोन का प्राइस रेट

Infinix Note 50 Pro smartphone की रेंज लगभग 20 हजार से लेकर 30 हजार रूपए तक प्राइस रेट बताया जा रहा है।

Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन Read More »

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार

IPL Game update : आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है।

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love
Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

 

 

 

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया। इससे पहले अब तक आईपीएल (IPL Game update) में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है। चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल (IPL Game update) के 153वें मैच में लिया है।

 

 

 

वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार

युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 (IPL Game update) के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं। इसके साथ ही धनश्री ने लिखा – “वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं।”

 

 

 

चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर

आईपीएल (IPL Game update) में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है। चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया।

 

 

चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं, इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं।

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं।

चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं।

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार Read More »

Slogans of freedom and independence raised in America, demonstration in support of Palestine at Columbia University

America News : अमेरिका में लगे आजादी-आजादी के नारे, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

America News : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है। दुनिया भर में दो धड़े बटे हुए हैं। एक जो इजरायल का समर्थक है, तो वहीं दूसरा फिलिस्तीन (America News) का समर्थक है।

न्यूयॉर्क(New York)की कोलंबिया (Colmbia) यूनिवर्सिटी भी इस समय फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन का केंद्र बनी हुई है। 108 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद भी आइवी लीग यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Colmbia university) में ‘आजादी-आजादी’ के नारे लग रहे हैं।

ट्विटर अकाउंट कैंपस यहूदी हेट की ओर से एक्स पर इससे जुड़ा वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें एक महिला स्वतंत्र फिलिस्तीन (Free philistine) के लिए हिंदी में नारे लगाते हुए सुनी जा सकती है। वहीं उसके साथी कोरस में आजादी के नारे लगा रहे हैं। महिला नारा लगाते हुए कहती है, ‘अरे हम क्या चाहते, आजादी फिलिस्तीन की ! आजादी! अरे छीन के लेंगे आजादी है ! हक हमारा आजादी।’ वीडियो में प्रतिष्ठिक लो मेमोरियल लाइब्रेरी (Memorial Libarary) को देखा जा सकता है।

 

 

आजादी के नारे लगाए गए

नारेबाजी करने वाली महिला ने बिंदी लगा रखी है और बेहद साफ हिंदी बोल रही है, जिससे माना जा रहा है कि उसका संबंध भारत से है। वीडियो में वह कहती है, ‘बाइडेन सुन ले, आजादी ! नेतन्याहू सुन ले आजादी’। हालांकि, अब यह वीडियो भारत में ज्यादा (America News) चर्चा में आ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के आजादी के नारे दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में कई मौकों पर लगते रहे हैं।

 

 

भारत में लगे थे आजादी के नारे

साल 2016 में कथित तौर पर लेफ्ट छात्रों की ओर से अफजल गुरू की फांसी की सालगिरह के मौके पर एक कार्यक्रम में भी इसी तरह के नारे लगे थे। अफजल गुरू 2001 के संसद हमले में शामिल आतंकी था। इससे पहले गुरुवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Colmbia university) से कम से कम 108 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कई छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें यूनिवर्सिटी के बर्नार्ड कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों में इसरा हिरसी भी शामिल थीं, जो विवादास्पद डेमोक्रेट नेता इल्हान उमर की बेटी हैं।

America News : अमेरिका में लगे आजादी-आजादी के नारे, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन Read More »

Don't cross the red line! Israeli PM Benjamin Netanyahu angry at ally America

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

America vs Iseral update : दुनिया में चल रहे कई देशों में युद्ध में से एक युद्ध हमास और इजराईल का भी चल रहा है। इस प्रकार इसी बीच युद्ध में अमेरिका ने एक सैन्य टुकड़ी पर पाबंदी लगाने का विचार किया है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट ने अपने सहयोगी देश अमेरिका (America vs Iseral update) को ही आड़े हाथ लिया है। अमेरिका की ओर से पिछले दिनों कहा गया था कि वह इजरायली डिफेंस फोर्सेज की एक सैन्य टुकड़ी को बैन करेगा।

 

 

 

अमेरिका के फैसले पर क्या बोला इजरायल ?

बता देें कि, बैन की जा रही इजरायल की इस सैन्य यूनिट का नाम नेत्जा येहुदा है। बेंजामिन नेतन्याहू और वॉर कैबिनेेट के ज्यादात्तर सदस्यों ने कहा कि अमेरिका (America vs Iseral update) का यह फैसला गलत है। इससे एक गलत प्रोपगेंडा सेट हो जाएगा।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, यह बेहद खतरनाक है और इससे गलत संदेश जाएगा। माना जा रहा है कि जो बाइडेन सरकार किसी भी दिन नेत्जा येहूदा बटालियान पर प्रतिबंध लागू कर सकती है, जिसका ऐलान अमेरिका पहले ही कर चुका है।

 

 

 

इजरायली पीएम क्यों भड़के अमेरिका पर ?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका सरकार ऐसा इसलिए कर रही है। क्योंकि, इजरायली सेना की इस टुकड़ी पर मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले दर्ज हैं। जबकि पहली बार ऐसा होगा, अमेरिकी सरकार इजरायल के खिलाफ इस तरह का कदम उठाएगी। यही कारण है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका (America vs Iseral update) पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं।

इस सैन्य टुकड़ी पर आरोप है कि, इस टुकड़ी ने फिलिस्तीनी अमेरिकी शख्स उमर असद को हिरासत में लिया था। 78 साल के उमर असद के हाथ बांध दिए गए थे और आंखों पर भी पट्टी बांध दी गई थी। इसके बाद उन्हें एक बेहद ठंडी जगह पर फैंक दिया था। बरहाल् इजरायली सेना (America vs Iseral update) की यह यूनिट गाजा पट्टी पर भी तैनात है।

 

 

 

इजरायल पीएम ने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर क्या लिखा ?

अमेरिका (America vs Iseral update)  की ओर से इस टुकड़ी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से खुद बेंजामिन नेतन्याहू भड़ग गए हैं। इस प्रकार उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ’ आईडीएफ पर पाबंदियां नहीं लगानी चाहिए ! मैं इजरायली नागरिकों के प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।

अमेरिकी सरकार से इस बारे में मैने बात की है, ऐसे दौर में जब हमारे सैनिक आतंकवाद से मुकाबला कर रहे हैं। जबकि आईडीएफ की एक यूनिट को बैन करना बेवकूफी भरा है और नैतिक रूप से बेहद निचला स्तर है। ’

 

 

 

अमेरिका के इस फैसले पर किसने आलोचना की ?

वॉर कैबिनेट के मिनिस्टर बेन्नी गैंट्ज ने भी अमेरिका (America vs Iseral update) के इस फैसले की आलोचना की है, जिन्हें मध्यमार्गी विचारधारा का नेता माना जाता है। उन्होंने कहा कि, यह टुकड़ी इजरायली सेना का अहम हिस्सा है। गैंट्ज ने कहा कि, हम इंटरनेशनल कानूनों का पालन करने वाले हैं। हमारी अदालतें स्वतंत्र और सक्षम हैं !

अगर कोई मामले हैं तो हम उनसे खुद निपटेंगे। उन्होंने कहा, ’ हम अपने अमेरिकी मित्रों का सम्मान करते हैं! पर आईडीएफ की एक यूनिट पर पाबंदियां लगाना पूरी तरह निराधार है। ऐसा करने से हमारे साझा दुश्मनों को गलत संदेश जाएगा। ’

America vs Iseral update : रेड लाइन पार मत करो ! सहयोगी अमेरिका पर ही भड़के इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू Read More »

Hybrid SUV Grand Vitara update : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! CNG वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा

Hybrid SUV Grand Vitara update : भारतीय बाजार में अब कारों के क्रेज में सबसे आगे मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी का है। मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की इस समय बहुत ज्यादा डिमांड है। इसी के चलते काफी लंबा वेटिंग पीरीयड चल रहा है। यदि आप भी ग्रैंड विटारा लेने की सोच रहे हैं, तो आइए बता देंगे इस लेख में इस कार की क्या खासियत है।

 

 

 

कार का कितने दिन तक वेटिंग पीरियड चल रहा है ?

मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) के डेल्टा सीएनजी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 6-8 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अन्य सभी कारों का वैरिएंट्स के लिए 2-3 सप्ताह का ही पीरियड चल रहा है।

People are upset over Maruti Suzuki's hybrid SUV, waiting period reaches in 8 weeks! Highest demand for CNG variant
People are upset over Maruti Suzuki’s hybrid SUV, waiting period reaches in 8 weeks! Highest demand for CNG variant

 

 

 

कार इंजन पावरट्रेन

मारूति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रूपये से शुरू होती है और 19.93 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसमें 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है।

इसमें एक 1.5 लीटर सीएनजी इंजन भी मिलता है। नॉर्मल पेट्रोल इंजल 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। यह एक 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन केवल इसीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। जबकि सीएनजी इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है।

 

 

कार का किससे मुकाबला है ?

2024 ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) अन्य सी-सेगमेंट एसयूवी के सिवाए हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को टक्कर देती है।

Hybrid SUV Grand Vitara update : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! CNG वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »