JInd Breaking news

Highway connecting Haryana-Punjab-UP and Delhi, farmers of these villages will become rich.

National Highway update : हरियाणा-पंजाब-यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाला हाइवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल

National Highway update : हरियाणा के कई शहरों में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछ रहा है। ऐसे में इन शहरों के गांव और किसानों की कई एकड़ जमीन ले जाएगी, जिससे ग्रामीण किसान आर्थिक रूप से मालामाल हो जाएंगे।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (National Highway update) एक स्वीकृत 670 किमी (420 मील) लंबा, 4-लेन (8 लेन तक विस्तार योग्य) चौड़ा नियंत्रित-पहुँच एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली के पास बहादुरगढ़ सीमा को हरियाणा और पंजाब के माध्यम से जम्मू और कश्मीर में कटरा से जोड़ेगा। इसमें एक स्पर खंड होगा, जो नकोदर को राजा सांसी, अमृतसर में स्थित श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा।

397.7 किमी (247.1 मील) लंबा दिल्ली-नकोदर-कटरा खंड राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5 (एनई-5) है और 99 किमी (62 मील) लंबा अमृतसर-नकोदर खंड राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5ए (एनई-5ए) है। एक बार पूरा होने पर, यह वर्तमान दिल्ली-कटरा दूरी 727 किमी (452 मील) से कम होकर 588 किमी (365 मील) हो जाएगी और समय यात्रा 14 घंटे से घटकर 6 घंटे हो जाएगी और दिल्ली-अमृतसर की दूरी 405 किमी (252 मील) हो जाएगी। मील और समय से यात्रा 8 घंटे से घटकर केवल 4 घंटे रह जाएगी।

 

 

परिवहन योजना में कितनी लागत लगने की उम्मीद है?

इसमें एक ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस, बस बे, ट्रक स्टॉप, जलपान के साथ इंटरचेंज और मनोरंजक सुविधाएं होंगी। भारतमाला परियोजना के एक भाग के रूप में निर्मित होने पर, इसकी लागत 40,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नवंबर 2019 में पूरी हुई और भूमि अधिग्रहण जनवरी 2020 से शुरू हुआ।

एम/एस फीडबैक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को संरेखण अध्ययन करने के लिए डीपीआर सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसने सितंबर 2019 में दिल्ली-नकोदर-गुरदासपुर खंड की अंतिम सबसे छोटी प्रस्तावित संरेखण रिपोर्ट प्रस्तुत की, जून 2020 में नकोदर-अमृतसर खंड, और जम्मू खंड में सर्वेक्षण अभी प्रगति पर है। यह लुधियाना-दिल्ली-कोलकाता (National Highway update) औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है। भारत में 11 राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारे और कई राज्य स्तरीय औद्योगिक गलियारे हैं।

 

 

जानें कौन-कौन से हैं भारत के 11 राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारे

एनडीए सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना (National Highway update) के तहत देश में 10 एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई है, जिनमें से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को खरखौदा, जींद, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर के रास्ते कटरा और अमृतसर से जोड़ेगा।

बता दें की, यह ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एक्सप्रेसवे का एक संयोजन है जो हरियाणा, पंजाब और जम्मू और कश्मीर से होकर गुजरता है। यह झज्जर जिले के निलोठी गांव के पास कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से शुरू होता है। इससे ग्रैंड ट्रंक रोड का कार्यभार कम हो जाएगा।

 

 

केंद्र और राज्य सरकारें डेरा बाबा नानक और करतारपुर कॉरिडोर को इस एक्सप्रेसवे परियोजना (National Highway update) से जोड़ने पर भी सहमत हुईं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पंजाब की लगभग 14,000 एकड़ और हरियाणा की 5,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि, नकोदर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंट गया है।

अमृतसर की ओर एक ग्रीनफील्ड खंड सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन से होकर गुजरेगा और श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास समाप्त होगा। दूसरा खंड कठुआ और जम्मू को दरकिनार करते हुए सीधे कटरा तक जाता है और इसमें ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड दोनों हिस्से शामिल हैं।

 

 

डबवाली से लेकर पानीपत तक हाईवे

उधर डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 कि.मी. दूरी का फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी में सरकार है। डबवाली से पानीपत तक एक्सप्रेस-वे (National Highway update) बनेगा।

 

 

यहांं से गुजेरगा ये हाईवे ?

1. डबवाली
2. कालावाली
3. रोडी
4. सरदुलगढ़
5. हांसपुर
6. रतिया
7. भूना
8. सनियाणा
9. उकलाना
10. लीतानी
11. उचाना
12. नगुरां
13. असंध
14. सफीदो से पानीपत तक बनाई जाना प्रस्तावित है।

National Highway update : हरियाणा-पंजाब-यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाला हाइवे, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल Read More »

Bullet bike challan : हरियाणा पुलिस ने बुलेट बाइक सवार का 44 हजार रुपये का काटा चालान, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था युवक

Bullet bike challan : जींद के जुलाना में गश्त के दौरान जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर बुलेट बाइक सवार युवक पुलिस को देख बुलेट (Bullet bike challan) भगाने लगा तो उसे काबू कर लिया। बुलेट की जांच की गई तो उसके कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर पुलिस ने बुलेट को इंपाउंड कर 44 हजार रुपये का चालान किया है।

 

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात को पुलिस कर्मी (Bullet bike challan) गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पौली नाका के पास एक बुलेट बाइक सवार आ रहा था, जो पुलिस को देख कर भागने लगा। शक के आधार पर उसका पीछा कर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और उससे बुलेट के दस्तावेज मांगे। चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

इसके बाद बाइक चलाने वाले युवक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने बुलेट (Bullet bike challan) का 44 हजार रुपये का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार रात्रि में जिले की सभी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

 


Mahila college jind ; महिला कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से कूदी Bsc फाइनल की छात्रा

Bullet bike challan : हरियाणा पुलिस ने बुलेट बाइक सवार का 44 हजार रुपये का काटा चालान, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था युवक Read More »

Jind news : जींद में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, कपड़े चेंज करते समय खींची न्यूड फाेटो, दी धमकी

Jind news : हरियाणा के जींद की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने, कपड़े बदलते समय उसकी न्यूड फोटो खींचने और धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर (Jind news)   चंडीगढ़ पुलिस को भेजी है और जींद के एक लड़के और लड़की के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

जींद शहर की (Jind news)   एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि, उसकी बेटी चंडीगढ़ में कोर्स करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान उसके साथ पटियाला चौक (Jind news)  निवासी एक लड़की भी कमरे में ही रहती थी। पटियाला चौक क्षेत्र के रवि नामक लड़के ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की।

 

जब उसने विरोध किया तो , आरोपित ने बताया कि उसके पास उसकी न्यूड फोटो हैं, जिन्हें देख वह हैरान रह गई और डर गई। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ रहने वाली लड़की ने चंडीगढ़ में कोर्स की पढ़ाई के दौरान कपड़े बदलते वक्त उसकी न्यूड फोटो खींच ली थी। जिन्हें दिखाकर आरोपित रवि ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर रवि और एक लड़की के खिलाफ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


ये भी पढ़ें :- आपकी DMC कट, फट, जल गई, चूहे कुतर गए हैं, घर बैठे मिलेगी नई DMC जानें तरीका

आपकी DMC कट, फट, जल गई,चूहे कुतर गए हैं, घर बैठे मिलेगी नई DMC जानें तरीका

Jind news : जींद में नाबालिग के साथ छेड़छाड़, कपड़े चेंज करते समय खींची न्यूड फाेटो, दी धमकी Read More »

Jind private school bas ban : जींद में 10 साल पुरानी स्कूली बसों पर लगेगी पाबंदी, डीसी ने जारी किए ये आदेश

Jind private school bus ban : हरियाणा सरकार के आदेशों अनुसार, जिला जींद में 10 साल से अधिक पुरानी बसों को चलने की अनुमति नहीं मिलेगी। हरियाणा सरकार के आदेश को बयां करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बैठक के दौरान रखी हैं। जबकि, उन्होंने यह भी कहा है कि, 10 साल पुरानी बसों (Jind private school bus ban) की एनओसी बनवाकर एनसीआर से स्कूल संचालक बाहर जरूर बेच सकते हैं। इसके साथ ही निजी स्कूल संचालकों की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ चुकी है।

 

जींद जिले में कितनी हैं स्कूल बसें ?

डीसी ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा स्कूली वाहनों के लिए सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति बनाई गई है। जींद जिले में करीब 900 स्कूल बसें हैं। जिनमें से 50 से ज्यादा बसें 10 साल से ज्यादा पुरानी हैं। पुरानी बसें (Jind private school bus ban) ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के निजी स्कूलों की हैं। बजट कम होने के कारण निजी स्कूल संचालक पुरानी बसें खरीद लेते हैं। जो मानकों पर खरी नहीं उतरती।

 

स्कूल वाहन नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए डीसी ने दिया समय

बता दे की, महेंद्रगढ़ के किनाना में स्कूल बस पलटने के बाद से ही पूरे हरियाणा में ये सख्त कार्रवाईयां बढ़ रही है। इसके बाद से कई निजी स्कूल बंद हैं और सरकार व प्रशासन की सख्ती शांत होने का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की टीमें भी स्कूलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही हैं। स्कूल संचालकों (Jind private school bus ban) के आह्वान पर जिला प्रशासन एव डीसी ने नियम पूरे करने के लिए कुछ समय दिया है।

Jind private school bas ban : जींद में 10 साल पुरानी स्कूली बसों पर लगेगी पाबंदी, डीसी ने जारी किए ये आदेश Read More »

Jind National Highway : हरियाणा के इस जिले में लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द ही बनाएं जाएंगे 6 नेशनल हाईवे

Jind National Highway : आज-कल हरियाणा में ज्यादें बाते होती हैं तो, नेशनल हाईवे की होती हैं। क्योंकि हरियाणा के हर जिले को किसी न किसी नेशनल हाईवे से जोड़ा जा रहा है। इसलिए इन दिनों हरियाणा में नेशनल हाईवे नेेटवर्क बिछाया जा रहा हैं। इसी प्रकार आने वाले समय मे हर एक शहर नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा।

विचारणीय है कि, नेशनल हाईवों (Jind National Highway) को किसी भी देश की रीढ़ माना जाता है, क्योेंकि देश से जुड़ी सभी आर्थिक संस्थाओं का समान परिवहन सुविधाओं के द्वारा नेशनल हाइवों पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है, यदि किसी देश की सड़क की अच्छी आर्थिक संस्थाओं से जुड़ाव हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छी है।

आपको बता दें कि, हम हरियाणा के जींद जिले की बात कर रहे हैं। जी हां, आप सही सुन रहें हैं! जहां आने वाले समय में 1-2 नहीं बल्कि 6-6 हाईवे से कनेक्टिविटी होने वाली है। जबकि विकास के मामले में काफी प्रगति हुई है, पर इन राजमार्गों के निर्माण से जींद शहर में विकास एक बार फिर से गति पकड़ने वाला है।

 

आपको पता ही होगा, जींद को हरियाणा की नाजनीतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता हैं। क्योंकि हरियाणा के सबसे सात पुराने जिलों में से एक जींद शहर भी है, जो अब विकास की गति को प्राप्त कर रहा है। इसके मुख्य कारण हैं, शहर से जुड़ने नेशनल राजमार्ग।

जब भी आप जींद शहर जाते हो, तो आपको जींद के नए सामान्य बस स्टेंड के पास सोनीपत से जींद तक 352 ए नेशनल राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहे को देख पा रहे हैं। जबकि यह राजमार्ग आने वाले दिनों में जल्द ही तैयार हो जाएगा और लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। आपको बता दें कि, नेशनल हाईवे 352 ए सोनीपत को जींद से जोडे़गा। इसलिए इस नेशनल राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।

इस नेशनल हाईवे का निमार्ण भारतीय नेशनल राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)  के तहत 2 अलग-अलग कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 80 कि.मी है, जिसे 2 भागों मंे विभाजित किया गया है। इसलिए इस नेशनल हाईवे का निमार्ण कार्य सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद तक 2 भागों में चल रहा है।

 

आपको बता दें कि, दूसरी तरफ हरियाणा सरकार जींद और सोनीपत के बीच नेशनल राजमार्ग (Jind National Highway) बनाने जा रही है। इस नेशनल हाईवे के निमार्ण में कुल 170 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। नेशनल हाईवे का निमार्ण केंद्र की सड़क निधि योजना के अनुसार किया जाएगा। जबकि जींद से पानीपत राजमार्ग बनने से प्रति-दिन यात्रा करने वाले यात्रियों का लाभ पहुुचेगा।

जींद में 152 डी जुड़ाव होने के बाद शहर के लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं। जबकि, 152 डी के निर्माण के बाद जींद (Jind National Highway) के निवासियों के लिए अंबाला और चंढ़ीगढ़ की यात्रा करना आसान हो गया है। बता दें कि, पहले अंबाला जाने में यात्रियों को 3 से 4 घंटे तक का समय लगता था। जबकि, 152 डी बनने के बाद अब यात्रियों को सफर करने में सिर्फ 2 घंटे लगते हैं। वहीं, इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद जींद के नागरिकों के लिए दिल्ली और राजस्थान की यात्रा करना भी सरल हो गया है।

रोहतक-जींद-नरवाना जींद को रोहतक शहर को रोहतक और नरवाना से जोड़ने वाला नेशनल राजमार्ग 352 पूरा हो गया है। जबकि चार लेन वाले नेशनल हाईवे का तोहफा कई साल पहले जींद के निवासियों को दिया जा चुका है। पर इसका निमार्ण कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। लगता है, आने वाले समय में ये नेशनल हाईवे पूरा हो जाएगा और जींद के शहरवासियों को अपनी सेवाएं मुहैया करवा पाएगा। बता दें कि, इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद जींद के लोगों के लिए रोहतक से दिल्ली के साथ-साथ पंजाब तक की यात्रा करना सरल हो जाएगा।

 

वहीं बता दें कि, पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे का निमार्ण आने वाले समय में जल्द ही शुरू होगा। इस नेशनल हाईवे (Jind National Highway) के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और सर्वेक्षण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस राजमार्ग के बनने के बाद करनाल, जींद, पानीपत, फतेहबाद और सिरसा को जोड़ने का कार्य पूरा हो जाएगा। यह नेशनल हाईवे यूपी के मुजफ्फरनगर से हरियाणा के सिरसा तक बनाया जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद जींद के कपास व्यापारियांे को सिरसा आने-जाने में काफी सुविधा मिल जाएगी।

वहीं जम्मू-कटरा-दिल्ली नेशनल हाईवे का निर्माण एनएचएआई के द्वारा किया जा रहा है। जबकि इस राजमार्ग (Jind National Highway) के बनने के बाद हरियाणा के कई जिलें यातायात से मुक्त हो सकेंगे। नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद जींद जिला का विकास एक बार फिर गति पकड़ रहा है। बता दें कि, इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद और जींद का जुड़ाव के साथ, उधमियों को भी नजर इस नेशनल हाईवे को स्थापित करने पर होगी।

Jind National Highway : हरियाणा के इस जिले में लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द ही बनाएं जाएंगे 6 नेशनल हाईवे Read More »

Jind news : जींद की प्रतिभा ने हासिल किया यूपीएससी में 356 वां रैंक, पिता एएसआई ने बांटी खुशी से मिठाई

Jind news : जींद के गांव जुलानी के बेटी प्रतिभा नें यूपीएससी में 356 वां रैंक हासिल करके देश में गांव और जिला का नाम रोशन किया। कहा जाता है कि, प्रतिभा के दादा गुरू स्व. धन सिंह का इस क्षेत्र में अपना नाम और प्रभाव था। प्रतिभा की इस तरह कि सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस में एएसआई जवाहर सिंह का खुशी का ठिकाना नही रहा। पिता ने अपने सके संबधीं एंव रिश्तेदारों को प्रतिभा की सफलता के बारे में सूचित करते हुए खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी।

 

प्रतिभा के परिवार के बारें में

जींद (Jind news) के गांव जुलानी के प्रतिभा के दादा गुरू स्व. धन सिंह का इस क्षेत्र में काफी बड़ा नाम था। जबकि प्रतिभा का बड़ा भाई मंदीप विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं। प्रतिभा का पिता जवाहर सिंह दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। जबकि मां संतोष स्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम में स्टाफ नर्स हैं।

 

प्रतिभा के जीवन के बारें में

गौरतलब है कि, प्रतिभा ने जींद (Jind news) के आदर्श विधा मंदिर में पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की और फिर नौवीं कक्षा तक इंडस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद प्रतिभा का परिवार गुरूग्राम चला गया। वहां से प्रतिभा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी और गुड़गांव विश्वविद्यालय से एमएससी किया। उन्होंने वर्ष 2020 में आईआईटी  मुंबई से गणित में एमएससी की।

प्रतिभा हमेशा शिक्षा में होनहार और संघर्षशील छात्रा रही है। उन्होंने सभी बोर्डों और उच्च शिक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। यूपीएससी में चयनित होना प्रतिभा का सपना था। पहले प्रयास में वह सफल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने हार नी मानी दूसरे प्रयास में 326 वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ गांव और जिला का नाम प्रदेश एंव देशभर में नाम रोशन किया।

माता-पिता ने प्रतिभा का समय-समय पर पूरा समर्थन किया। प्रतिभा को अध्ययन करने के लिए भी अधिक समय दिया, जिससे प्रतिभा ने स्व-अध्ययन के साथ समसामयिक मामलों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि, गुरूग्राम में वह जिस घर में रहती हैं, उसी बिल्डिंग के एक मंजिल पर एक युवक यूपीएससी की तैयारी करता था। उसके चुनने के बाद में उससे प्रेरित हुई।

प्रतिभा ने आगे कहा, मेरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हूं ! जिन्हें हर समय मेरा पूरा सर्पोट किया। वहीं जुलानी (Jind news) के निवासी केवल कृष्ण जुलानी ने कहा कि, गांव की बेटी प्रतिभा ने न केवल गांव का बल्कि राज्य एंव देश का नाम रोशन किया है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा पर गर्व है।

Jind news : जींद की प्रतिभा ने हासिल किया यूपीएससी में 356 वां रैंक, पिता एएसआई ने बांटी खुशी से मिठाई Read More »

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला

Jind News : पिछले चार पांच दिनों से चल रहा हरियाणा के जिले जींद के निडाना गांव में, 152-डी फ्लाइओर ब्रिज के नीचे दे रहे ग्रामीण धरना की आवाज बुधवार को सीएम नायब सैनी तक पहुंच गई। बता दें कि, ग्रामीणों की मुख्य समस्या जींद तहसील के नजदीक लगते गांवों को बने नये उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर है। इसलिए पिछले चार पांच दिनों से गांव के लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए है।

ऐसें मे इस धरनें में गांवों के पुरूषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हो रही हैं। इस बीच समाज के कई बड़े समाजसेवी भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन करने भी आएं। वहीं गांव निडाना (Jind News) स्थानीय पंचायत के संरपंच भूपेन्द्र मलिक, ग्रामीणों के साथ मिलकर बुधवार को सीएम आवास पर सीएम से मुलाकात की और समस्याओं से रूबरू करवाते हुए सीएम नायब सैनी को मांग-पत्र यानी ज्ञापन सौंपा।

 

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों को क्या आश्वासन दिया ?

सीएम नायब सैनी ने ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए आश्वासन दिया कि, वें इस पर जींद जिला प्रशासन (Jind News) एंव जिला-विधायकों से विचार विमर्श करके एक – दो दिन में उनके फैसले पर अमल करेंगे, अगला आदेश जारी करेंगे।

 

ग्रामीणों को सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें मे इस गांव के जवान ने किया सहयोग

ग्रामीणों की सीएम नायब सैनी से मुलाकात करवानें में निडाना गांव (Jind News) के गोंविद पुत्र बलराम सिंह ने सहयोग किया , जो कि सीएम कंमाडों की भर्ती में तैनात हैं। इसलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण-वासियो की सीएम से मुलाकात और ज्ञापन-पत्र सौंपने में सहयोग किया। जिससे सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उस पर फैसला करने के लिए आश्वासन दिया। दोनों गांव के ग्रामीणों ने कंमाडों गोंविद की इस भूमिका पर प्रेम भरा आभार किया।

Jind News : गांव निडाना एंव ललित खेड़ा को उपमण्डल जुलाना में मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम से मुलाकात, एक-दो दिन में आ सकता है फैसला Read More »

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Haryana devotees accident : हरियाणा में एक बार फिर वाहन दुर्घटना देखने को मिली। दरअसल, अम्बाला के बराड़ा में तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में पिकअप पर सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कैथल के रहने वाले थे और त्रिलोकपुर माता पर माथा टेक वापिस लौट रहे थे। सभी घायलों को बराड़ा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बराड़ा के सरकारी हस्पताल (Haryana devotees accident) में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैथल के रहने वाले थे और आज त्रिलोकपुर माता से माथा टेक वापिस लौट रहे थे।

 

 

पुलिस की रिपोर्ट से जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुर से कैथल लौटते हुए श्रद्धालुओं (Haryana devotees accident) से भरी पिकअप गाड़ी बराड़ा के अधोया गांव के पास टायर फटने से पलट गई। पुलिस की माने तो पिकअप गाड़ी की रफ्तार तेज थी और जो टायर फटते ही पलट गई। जिन्हें डायल 112 की टीम ने बराड़ा के हस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

 

 

Haryana devotees accident : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल Read More »

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं

Self help group Jind : महिलाओं का एक रूप या उनकी एक भूमिका अन्नपूर्णा की भी होती है। इस भूमिका को महिलाओं के एक समूह ने रेखांकित ही नहीं किया वरन व्यापक अर्थ दिया है। जींद जिले में ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर कैंटीन चलाकर और टिफिन वाली बन कर लोगों का पेट भर रही हैं।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर इन्होंने अपने घर की दहलीज पार की और फिर स्वयं सहायता समूह बनाकर कैंटीन खोला। इसके बाद टिफिन सर्विस शुरू कर करीब 300 लोगों को घर जैसा भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ये महिलाएं खुद भोजन बनाती हैं और फिर खुद ही ग्राहक तक खाना पहुंचाने का काम करती हैं। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर (self help group jind) सरकार से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित किया। अब इनका रोजगार अच्छे तरीके से चलने लगा है, जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

 

आत्मनिर्भर (self help group jind) बनने वाली महिलाओं के काम-काज काे चलाने वाली बरसोला गांव निवासी पिंकी और रामराय निवासी सरिता बताती हैं कि पांच से छह साल पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और खुद का काम शुरू करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ जोड़ा। जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उन महिलाओं को साथ लेकर खुद का रोजगार स्थापित किया।

 

पिंकी और सरीता के निर्देशन में जींद के राजकीय कालेज, राजकीय आइटीआइ और नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन चलाई जा रही हैं, जिन पर 50 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही है। इसके अलावा जींद में पुराने बस अड्डे के सामने की श्योराण कालोनी में टिफिन सर्विस भी शुरू की हुई है। यहां खाना बनाने से लेकर टिफिन वितरित करने का काम स्वयं महिलाएं कर रही हैं। हर कैंटीन पर पांच से सात महिलाएं काम करती हैं। कैंटीन से होने वाली कमाई से ये महिलाएं कैंटीन का किराया, लोन की किस्त के अलावा 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत भी कर रही हैं।

 

चार बच्चों की परवरिश के लिए शुरू किया काम : पिंकी

बरसोला गांव निवासी पिंकी ने बताया कि उस पर चार बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी और उस समय घर के आर्थिक हालात कमजोर थे, इसलिए उसने दहलीज पार कर खुद का रोजगार करने की सोची। स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और काम सीखा। दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को साथ लेकर काम शुरू किया। अब वह कैंटीन और टिफिन सर्विस के काम का मैनेजमेंट करती है कि किस प्रकार से आय बढ़ाई जा सकती है। 1100 रुपये प्रतिमाह की आय के साथ उसने शुरूआत की थी, जो आज 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक पहुंच गई है।

 

300 से ज्यादा टिफिन जा रहे, महिलाएं खुद करती हैं वितरित : सरिता

रामराय गांव की सरिता बताती हैं कि रोजाना 300 से ज्यादा टिफिन का वितरण हो रहा है। मात्र 50 रुपये में खाना तैयार कर पैकिंग करती हैं और महिलाएं खुद ही इसे वितरित करके आती हैं। इसके लिए उन्होंने ई-रिक्शा और स्कूटी ली हुई है। सरिता बताती हैं कि आसपास के गांवों से महिलाएं उनके पास काम करने आती हैं। अब उनकी मेहनत रंग लाने लगी है। सात साल पहले तक बच्चे छोटे थे और आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इसलिए सिलाई करती थी लेकिन 2017 में उसने स्वरोजगार की सोची और स्वयं सहायता समूह (self help group jind)  से जुड़कर आगे बढ़ती चली गई। अब उनका सर्कल बढ़ने लगा है।

Self help group : घर की दहलीज से निकल, कैंटीन खोल और टिफिन सर्विस शुरू कर आत्मनिर्भर बनी 50 से ज्यादा महिलाएं Read More »

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग

Jind News : गांव निडाना और ललित खेड़ा को जुलाना तहसिल में जोड़ने के विरोध में गोहाना रोड 152 डी फ्लाईओवर के नीचे धरने पे बैठे ग्रामीण

जींद। हरियाणा के जींद (Jind News ) में पीछले कुछ महीने पहले जिला प्रशासन द्वारा जिला तहसील के कुछ गांवों की सूची तैयार कि जिन्हें बाद में जुलाना तहसील में जोड़ दिया गया। अब जहां इसके विरोध में कई गांवों में विरोध चल रहा है। इसी तरह जींद-गोहाना रोड पर स्थित गांव निडाना और ललित खेड़ा के ग्रामिणों ने अपने गांवों को जुलाना तहसिल में  जोड़ने पर विरोध किया और आज सुबह धरने पर बैठ गए।

 

जुलाना तहसील में जोड़ने पर क्यों कर रहे है ग्रामीण विरोध प्रदर्शन

जींद जिले (Jind News ) की तहसील के कुछ गांवों को जोड़ने पर ग्रामीणों का जोरदार विरोध दिखने को मिल रहा है। इसी तरह निडाना और ललितखेड़ा गांव को भी जींद तहसील से हटाकर नए बने उपमंडल के साथ जुलाना तहसील से जोड़ा गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 152-डी के फ्लाईओवर के नीचे शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।

विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीणों से बात करने पर पता चलेगा कि, उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निडाना और ललित खेड़ा गांव को नए उपमंडल जुलाना में जोड़ने को पूरी तरह गलत ठहराया। निडाना ग्रामीण अनिल मलिक नंबरदार ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा हमारें गांव को नए तहीसल जुलाना में जोड़ा गया है, जो बेहद ही अन्यायपूर्ण फैसला है।

जबकि हमारें गांव जींद तहसील (Jind News ) के करीब है, जो कम ही दूरी और मैन रोड़ पर है और जुलाना तहसील में जोड़ने से हमारे गांव की सुविधाओं पर असर पडे़गा। इसलिए जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार अपना फैसला तुरंत वाफिस लें।

वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेद्रं मलिक ने बताया कि, मौजदा सरकार द्वारा नए उपमंडल जुलाना में निडाना और ललित खेड़ा को शामिल करने के प्रति हमारा ये अनिश्तिकालिन विरोध प्रदर्शन है। जिला प्रशासन के द्वारा ये जानबूझकर इस समय लिया गया फैसला है। क्योंकि इस समय ग्रामिण किसान अपने खेतों के कामों में व्यस्त हैं।

ताकि ग्रामीण किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का समय ना मिले। लेकिन प्रशासन नहीं जानता कि गांव के सभी युवा से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव के प्रति हर फैसले पर जागरूक रहते है और गलत फैसलों पर गांव की पंचायत के साथ निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हैं।

 

समाजसेवी एंव जिला चेयरपर्सन प्रतिनिधित्व कुलदीप रंधावा भी विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे

समाजसेवी कुलदीप रंधावा गांव निडाना मे चल रहा रोष प्रदर्शन धरने पहुंचकर ग्रामीणों का मांगों का समर्थन किया। कुलदीप रंधावा ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि, किसानों और ग्रामीण लोगों का कहना है कि उनके गांवों को जीन्द (Jind News ) तहसील से हटाकर नये उपमंडल जुलाने में शामिल किया गया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग जायज है और इसके लिए हम जिला प्रशासन और डीसी से बात करके ग्रामीणों की मांगों का हल करवाने प्रयास करेगंे।

 

विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन ग्रामीण शामिल हुए ?

नए उपमण्डल जुलाना में जोड़ने के लिए जींद तहसील (Jind News ) से हटाए गांव निडाना और ललित खेड़ा को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए दोनों गांव के स्थानीय ग्रामीण जैसे:- सरपंच भूपेन्द्र मलिक, सत्यवान, अनिल नंबरदार, अजमेर पहलवान, जगमंेद्र मलिक, रोहतास, रोमियो मलिक, बिजेद्रं आदि ग्रामीण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Jind News : नेशनल हाईवे नम्बर 152-D पर धरना देकर बैठे कई गावों के ग्रामीण, जानिए ये है ग्रामीणों की मांग Read More »