Haryana news

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी

School bus accident case kanina : महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से अब तक छह बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है।

 

हरियाणा, चंडीगढ़ परिवहन आयुक्त यशेंद्र सिंह ने नारनौल में डीटीओ-सह-सचिव, आरटीए, महेंद्रगढ़ के कार्यालय में सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन को आदेश में कहा लिखा गया है कि, सहायक सचिव जिले के भीतर वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण करने में विफल रहे हैं।

 

जिसके कारण स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस (School bus accident case kanina) पंजीकरण संख्या एचआर-66A-7514, जो वैध दस्तावेजों के बिना सड़क पर चल रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिणामस्वरूप 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और घायल हो गए।

हालांकि उन्हें हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम -5 के तहत स्वीकार्य निर्वाह भत्ता मिलेगा।

School bus accident case ; हरियाणा में 6 मासूमों की जान जाने के बाद जागा परिवहन विभाग, RTA सहायक सचिव प्रदीप कुमार सस्पेंड, सभी जिलों के लिए ये आदेश जारी Read More »

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा

HBSE result information  : हरियाणा बोर्ड के एग्जाम अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए है। इसी बीच हरियाणा बोर्ड को लेकर अभी-अभी एक खुश खबरी आई है। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने अभी-अभी घोषणा करते हुए बताया है किए हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उतर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने के लिए तारिखों की समीक्षा की जाएगी।

 

कब होगा रिजल्ट जारी ?

गौरतलब है कि, हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) के अध्यक्ष ने बताया कि, रिजल्ट आज से करीब 50 से 60 दिन के अंदर आ जाएगा यानी कि, हिसाब लगाया जाए तो आपका रिजल्ट 15 जून तक घोषित कर दिया जाएगा और दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून को घोषित होगा और वही 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा बोर्ड (HBSE result information) की 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट अभी जल्द जारी होने वाला है, क्योंकि हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। जिसके बाद रिजल्ट को जारी करने की तारिखों पर समीक्षा की जाएगी।

HBSE result information  : 10वीं – 12वीं विद्यार्थियों का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट पर क्या कहा Read More »

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा मौसम का बदलता मिसाज हरियाणा के किसानों के लिए आफत बन सकता है। उम्मीद है कि, किसानों के फसलों को नुकशान ना हो। लेकिन 13 अप्रैल से मानसून हरियाणा में तेज आंधी के साथ दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियणा के सभी जिलों को मौसम के प्रति अलर्ट किया है।

 

13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार 13 अप्रैल से कई जिलों में बारिश (Haryana weather update) और ओले गिरने की संभावना बताई गई है। जिसके कारण, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी। क्योंकि हरियाणा में सभी किसानों की गेंहू की फसल पकने की तैयार पे खड़ी है। बारिश होने से गेंहू की फसलों को भारी नुकशान हो सकता है।

 

किन जिलों मेें तेज बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विभाग (Haryana weather update) ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और रोहतक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए 13 अप्रैल को बदलने वाला मौसम किसानों की परेशानी बढ़ा सकता है।

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें

Haryana old name news : भारत के सबसे अच्छे और खुशहाल राज्यों में से एक राज्य हरा-भरे मैदानों से भरी हरियाली सा हरियाणा। आज के समय में हरियाणा अपनी कृषि प्रधान और सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए जाना जाता है। हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक और परंपराएं ऐतिहासिक पुराणिक ग्रंथ महाभारत से जुड़ी हुई है।

 

राज्य का गठन कब हुआ था ?

सन् 15 अगस्त 1947 भारत और पाकिस्तान के विभाजन के 19 साल बाद बड़े भाई पंजाब प्रांत से हरियाणा (Haryana old name news) अलग हो गया था। पंजाब से अलग होने का कारण राजनीतिक और भाषा-बोली प्रमुख कारण माना जाता है। पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य का गठन सन् 1 नवंबर 1966 को हुआ था।

गठित राज्य का पहला मुख्यमंत्री भागवद् दयाल शर्मा को जनता के द्वारा चुना गया था। जब हरियाण पंजाब से अलग हुआ, तब हरियाणा में 7 जिलें थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

 

पुराने जमानें में हरियाणा का पुराना नाम

अगर हम हरियाणा के पुराने नाम (Haryana old name news) के बारें में बात करें तो, शायद किसी को पता भी नी होगा। ऐसे में इसके पीछे बहुत से कारण है, क्योंकि हरियाणा (Haryana old name news) के कई सारे नाम हैं। आए फिर आपको बताएं हरियाणा राज्य को पुराने जमानें में किस नाम से पुकारा जाता था।

आपको बता दें कि, हरियाणा को पुराने जमाने के समय ब्रह्मावर्त आर्यावर्त और ब्राहौ-उपदेश के नाम से पुकारा जाता था। कहा जाता है कि, ये नाम हरियाणा की भूमि पर ब्रह्मा भगवान के उद्धव पर आधारित है। हरियाणा के भूमि को आर्यों का स्थान एंव वैदिक संस्कृतियों और अन्य संस्कारों के उपदेशों का घर भी माना जाता हैं।

 

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें Read More »

family ID new update Haryana government took big action on two family IDs made in the name of different members of a family

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन l फैमिली आईडी के लिए हरियाणा सरकार ने सर्वे एक नया रास्ता निकाला। बता दें कि, फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं।

 

सर्वे में क्या होगा ?

गौरतलब है कि, जिन भी परिवारों ने आज तक नई फैमिली आईडी (family Id news update ) बनवाई है या वह आईडी पुरानी बनी हुई है तो उसके संदर्भ में हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं। जिसमें उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी से उनके बिजली कनेक्शन लिंक किया जा रहे हैं।

 

अगर एक छत के नीचे एकए दो या दो से अधिक फैमिली आईडी (family Id new update ) बनी हुई है उन सभी फैमिली आईडी के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन अनिवार्य है अगर बिजली कनेक्शन नहीं मिलता तो उन सभी पीपीपी आईडी को एक फैमिली आईडी में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई परिवार किराए के घर पर रहता है तो उसको इस मामले में राहत मिलेगी।

 

जिसका बिजली कनेक्शन नही है वो क्या करें ?

जिन फैमिली आईडी (family Id new update ) के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन नहीं है वह अपने नाम जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगवा लेए ताकि आपके बिजली कनेक्शन पर आपकी फैमिली आईडी मैपिंग हो सके।

 


Read Also : 

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन Read More »

Haryana news: Important decision of Supreme Court, primary teachers holding B.Ed degree will not lose their jobs

Haryana news : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बीएड ( B.ED) डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी

Haryana news : बीएड ( B.ED) अभ्यर्थिंयों के पक्ष मे सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने स्पष्ट किया कि जिन बीण्एड अभ्यर्थियों ने ऐसे पदों के लिए आवेदन किया था और उनका चयन उसके फैसले से पहले हो गया थाए उन्हें उच्च न्यायालय में उनके मामले के निपटारे तक अंतरिम संरक्षण दिया जाएगा।

 

बीएड अभ्यर्थियों (B.ED teachers news) से संबंधित मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने आज स्पष्ट कर दिया गया है कि उसका निर्णय जिसमें कहा गया था कि, बीएड ( B.ED) अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में श‍िक्षक पद के लिए अयोग्य हैं, भविष्यसूचक प्रकृति का है, प्रहलाद तथा पूरे देश पर लागू होता है।

 

जानें कौन से अभ्यर्थी बने रहेंगे श‍िक्षक ?

कोर्ट ने साफ किया कि अगस्त 2023 का उसका आदेश पूरे देश भर पर लागू होता है, इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई के 2018 के उस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था। जिसके चलते बीएड ( B.ED) केंडिडेट भी प्राइमरी स्कूल टीचर्स की नौकरी के लिए योग्य हो गए थे। कोर्ट ने माना था कि बीएड डिग्री (B.ED teachers news) वाले प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं दे पाएंगे। क्योंकि वो इसके लिए विशेष तौर पर प्रश‍िक्षि‍त नहीं होते है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार 11 अगस्त 2023 के अहम फैसले से पहले तमाम बीएड डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षक (B.ED teachers news) के तौर पर अपनी सेवा में बने रहेंगे। शर्त यह है कि उनकी नियुक्ति किसी भी अदालत में विचाराधीन न हो, साथ ही वे सभी बीएड शिक्षक जिनकी नियुक्ति इस शर्त पर हुई थी कि वो कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी, वे सेवा में नहीं रहेंगे और उनकी नियुक्ति को कोर्ट ने अवैध माना है।

 


Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Haryana news : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बीएड ( B.ED) डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी Read More »

हरियाणा के 530 युवा इजराइल के लिए रवाना, सीएम सैनी ने फोन पर की बात; सरकार दोबारा निकालेगी वैकेंसी

Israel naukri : हरियाणा सरकार के सहयोग से आज 530 युवाओं के पहले जत्थे ने इजराइल के लिए उड़ान भरा। इजराइल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से संवाद स्थापित किया। सीएम सैनी युवाओं को फोन पर सफर की शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने भी इजराइल जाने वाले युवाओं से संवाद किया। इस दौरान युवाओं ने हरियाणा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री का आभार जाताया। मनोहर लाल ने कहा कि इजराइल जाने वाले देश व प्रदेश का इजराइन में नाम रोशन करेंगे।

 

बता दें कि बीते कुछ माह पहले कई देशों ने भारत के पास अलग अलग कामों के लिए प्रोफेशनल्स की डिमांड भेजी थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने HKRN में ट्रेंड युवाओं को इजराइल भेजने का फैसला लिया। हालांकि इसमें अन्य लोगों के लिए भी वैकेंसी ओपेन थी जिन्होंने एचकेआरएन में ट्रेनिंग नहीं ली थी। विदेश जा रहे इन युवाओं को 1.37 लाख भारतीय रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

 

पहले दौर की सफलता के बाद हरियाणा सरकार सेकेंड फेज की वैंकेसी निकालने की तैयारी में है। हालांकि वैकेंसी कब निकलेगी इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव बीतने के कुछ दिन बाद तुरंत प्रक्रिया पूरी कर दूसरे दौर की वैकेंसी निकाली जा सकती है। जनवरी में 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आई थी। इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई थी।

 

इसी तरह इजराइल में 10000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की जरूरत है। इसके लिए वेतन 1,37,000 प्रति महीना होगा। दसवीं पास, तीन साल का अनुभव, उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा। चिकित्सा बीमा, खाने और आवास के साथ 1.37 लाख रुपए का मासिक वेतन होगा। इन उम्मीदवारों को हर महीने 16,515 रुपए बोनस भी दिया जाएगा।

हरियाणा के 530 युवा इजराइल के लिए रवाना, सीएम सैनी ने फोन पर की बात; सरकार दोबारा निकालेगी वैकेंसी Read More »