Digital India update

Is Meta AI activated on your WhatsApp? If not then know how you can get it

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं

WhatsApp meta AI : मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सएप में मेटा एआई चैटबॉट सर्विस शुरू की है. अगर आपके वॉट्सएप में अभी तक मेटा एआई सर्विस नहीं आई है, तो आइए हम आपको इसका उपाय बताते हैं।

 

गौरतलब है की, मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप (WhatsApp meta AI) में एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम मेटा एआई है। मेटा एआई मेटा की एक चैटबॉट सर्विस है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे कि वो ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल के चैटबॉट जेमिनी (Gemini AI) का करते आए हैं।

 

मेटा एआई (WhatsApp meta AI) बाकी एआई चैटबॉट से थोड़ा अलग इसलिए है, क्योंकि इसकी सर्विस दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप वॉट्सएप के अंदर ही मिलती है। इस कारण यूज़र्स के लिए बाकी एआई चैटबॉट सर्विस के मुकाबले मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाता है।

 

 

 

मेटा एआई की पूरी जानकारी

बता दें की, मेटा ने कुछ दिन पहले वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) को रोलआउट करना शुरू किया है। हालांकि, मेटा ने फिलहाल अपनी इस एआई चैटबॉट सर्विस को बीटा वर्ज़न में ही रिलीज किया है, और इसलिए इस वक्त वॉट्सएप के कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स ही मेटा एआई का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट में मेटा एआई का अपडेट नहीं आया है, तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. मेटा धीरे-धीरे सभी वॉट्सएप यूज़र्स को मेटा एआई की सुविधा मुहैया कराएगा। लिहाजा, आपको वॉट्सएप में मेटा एआई अपडेट के आने का इंतजार करना पड़ेगा।

अगर आपके वॉट्सएप अकाउंट पर मेटा एआई (WhatsApp meta AI) अपडेट आ गया है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि मेटा एआई से कैसे चैट करना है, कैसे किसी भी सवाल का जवाब पूछना है और कैसे मेटा एआई वॉट्सएप के जरिए आपकी मुश्किलों को आसान बना सकता है।

 

 

मेटा एआई सर्विस मिली है या नहीं जानें ?

वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको पता लगाना होगा कि आपके वॉट्सएप प्रोफाइल में मेटा एआई सर्विस आई है या नहीं। इसके लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट अपडेट करना होगा।

वॉट्सएप अपडेट करने के बाद अगर आपके वॉट्सएप में मेटा एआई (WhatsApp meta AI) सर्विस आई होगी तो, आपको आपके वॉट्सएप चैट इंटरफेस के टॉप पर पर्पल और ब्लू कलर की शेड्स में एक सर्कुलर आइकन दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आपके अकाउंट में मेटा एआई आ चुका है और अगर वो आइकन दिखाई नहीं दे रहा तो इसका मतलब आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

मेटा एआई का इस्तेमाल कैसे करें ?

इसके अलावा यूज़र्स किसी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाकर @MetaAI टाइप करेंगे तो भी मेटा एआई सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर यूज़र्स के ऐसा लिखने के बाद मेटा एआई की सर्विस नहीं मिल रही है, तो मतलब है कि उन्हें अभी तक मेटा एआई सर्विस उपलब्ध नहीं कराई गई है। मेटा एआई के आइकन पर क्लिक या @MetaAI करते ही यूज़र्स मेटा एआई का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूज़र्स उसमें अपना कोई भी सवाल लिखकर पूछ सकते हैं, एआई इमेज जेनरेट कर सकते हैं।

 

 

 

मेटा एआई के टॉप फीचर्स

मेटा एआई का इस्तेमाल यूज़र्स बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो वॉट्सएप में जाकर मेटा एआई से ट्रिप की जगह, होटल, खाना, जाना का रास्ता, ट्रैवलिंग प्लान आदि कुछ भी पूछ सकते हैं।

ऐसा ही अगर किसी चीज के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप वो भी वॉइस कमांड से पूछकर या लिखकर जान सकते हैं।

 

 

अगर आप एआई इमेज बनवाना चाहते हैं, तो आप मेटा एआई के जरिए वो भी बनवा सकते हैं

अगर आप स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप या कोई भी अन्य सामान खरीदना चाहते हैं, तो उसकी डिटेल्स भी मेटा एआई से पूछ सकते हैं।

ये सब तो बस कुछ उदाहरण हैं, आप मेटा एआई के जरिए इसी तरह के कई फायदे उठा सकते हैं। मार्क ज़ुकरबर्ग ने फिलहाल मेटा एआई को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

इसके अलावा मार्क ज़ुकरबर्ग ने मेटा एआई को कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लॉन्च करने के कुछ दिन बाद ही मेटा एआई चैटबॉट मॉडल का एक असिस्टेंट एआई अपडेट भी पेश कर दिया, जिसका नाम Llama-3 है। Llama-3 मेटा एआई का एक असिस्टेंट है, जो यूज़र्स द्वारा दिए गए कमांड को पूरा करने में मेटा एआई की मदद करता है।

WhatsApp meta AI : क्या आपके WhatsApp पर Meta AI एक्टिवेट हुआ ? अगर नहीं तो जानिए- कैसे पा सकते हैं Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »

If your Cibil Score has deteriorated, then get it through Credit Card.

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त

Credit Card Score plan : सूचित करने के लिए बता दे की, अब आमतौर पर बैंक उन्हीं ग्राहकों को Credit Card भी दिए जा रहे है। जिनका क्रेडिट/सिबिल स्कोर अच्छा रहता हो उसी और से नौकरीपेशा लोगों के लिए एक Credit Card भी हासिल करना मुश्किल होगा। आमतौर पर Credit Card अब उन्हें उस बैंक की और से ही मिल रहा है। अब ये सैलरी अकाउंट भी दिए जा रहे है। अब ये Cibil Score खराब होने पर या कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर Credit Card भी एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जायेगा।

 

 

FD के बदले आसानी से मिलता है सिक्‍योर्ड Credit Card

जैसे की अब ये सिक्‍योर्ड Secured Credit Card उनके लिए बहुत ही शानदार विकल्‍प भी दिया जायेगा। जिनका Cibil Score खराब है या Cibil Score हिस्‍ट्री ही नहीं हो उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कोलैटरल डिपॉजिट में चेंज भी किया जायेगा। ये कार्ड फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है। ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 80-90 फीसदी तक रखी जाती है।

 

 

कुछ लेंडर्स अधिक ब्याज दर पर देते कार्ड

सूचित के लिए बता दे की अब ये कुछ लेंडर्स उन्हें भी Credit Card देते जिनका Credit Score खराब हो चूका है। जिसके लिए वे अधिक ब्याज दर के साथ अधिक एनुअल चार्ज और एक्सट्रा चार्ज भी दिया जायेगा। इस और से खराब Credit स्कोर वालों के लिए ये विकल्प महंगा होगा।

 

 

छोटे बैंकों के उदार मानदंड

आपको बता दे की, ऐसे मामलों में छोटे बैंकों और क्रेडिट यूनियन के उदार मानदंड भी दिए जाते है। अब ये आवेदकों को अधिक फ्लेक्सिबल ऑप्शन भी दिए जायेगे। अब ये सिबिल स्कोर से परे फैक्टर्स को याद में रखते हैं।

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त Read More »

Price of Google Pixel 8a leaked, it will be more expensive than the old model, know what is its special feature

Google Pixel 8a update : Google Pixel 8a का प्राइस लीक, पुराने मॉडल से ज्यादा होगा महंगा, आए जानें क्या है खासियत

Google Pixel 8a update : Google Pixel 8a नए फीचर के साथ भारत में जबर्दस्त एंट्री करेगा। बता दें की, इसके पुराने मॉडल पिक्सल 7a से महंगा होगा जो कि, भारत में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगा हो सकता है।

 

 

गूगल पिक्सल 8a में कुछ ख़ास बातें

1.Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

2.फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। फोन में मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

3.Google Pixel 8a का प्राइस लीक, 64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत!

Google Pixel 8a इसके पहले आए Google Pixel 7a का सक्सेसर होगा।

Google Pixel 8a को कंपनी इसके अपकमिंग Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन को लेकर लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसके प्राइसिंग डिटेल भी लीक हो गए हैं। लीक बताता है कि पिछले मॉडल Pixel 7a की तुलना में इस बार ग्राहकों को इस फोन के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इस बार के मॉडल में कंपनी AI फीचर्स भी देने वाली है। आइए जानते हैं इसका प्राइस क्या बताया जा रहा है।

 

 

 

Google Pixel 8a की प्राइसिंग हुई लीक

Passionate Geekz की रिपोर्ट के अनुसार, कनाड़ा में एक रिटेलर लिस्टिंग कहती है कि, फोन की कीमत CAD 708.99 (लगभग Rs. 42,830) होगी। जबकि इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग Rs. 47,900) बताई गई है। यहां पर रिटेलर का नाम नहीं बताया गया है।

Pixel 8a इसके पुराने मॉडल से महंगा होगा जो कि भारत में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगा हो सकता है। Pixel 7a को कंपनी ने मई 2023 में लॉन्च किया था। इसके सिंगल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये थी।

 

 

 

Google Pixel 8a क्या है खासियत

Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फोन के डाइमेंशन 153.44 x 72.74 x 8.94mm बताए गए हैं। डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Google Pixel 8a update : Google Pixel 8a का प्राइस लीक, पुराने मॉडल से ज्यादा होगा महंगा, आए जानें क्या है खासियत Read More »

Insurance up to Rs 10 lakh is available in Rupay Debit Card, know how to claim

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम

Rupay Debit Card Insurance : रूपे डेबिट कार्ड का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो, जानकारी के मुताबिक रुपे डेबिट कार्ड पर आपको फ्री में बीमा कवर मिलता है।

फिलहाल ये समझना काफी जरुरी है कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस जीवन बीमा या फिर हेल्थ बीमा नहीं होता है। जबकि ये व्यक्तिगत बीमा भी होता है। ये कवर किसी दुर्घटना या फिर पूरी तरह से विकलांगता होने पर मिलता है। जानें इसका कैसे उठा सकते हैं लाभ

 

रुपे कार्ड के कितने हैं प्रकार

1. क्लासिक कार्ड में कोई इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलता है।
2. पुराने पीएमजेडीवाई कार्ड में 1 लाख तक का बीमा मिलता है।
3. नए पीएमजेडीवाई कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है।

इसके बाद प्रीमियम कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। सलेक्ट रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance) में 10 लाख तक का कवर मिलता है। एजिजिबिलिटी के तर पर यदि आपके पास ये कार्ड है जो कि बीमा कवरेज मिलता है तो आप बिना किसी प्रीमियम का पेमेंट किए बीमा लाभ मिलता है।

 

कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम ?

सबसे आप पहले बैंक ब्रांच जाएं, जहां से रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance)  मिला हो। इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा। ऑप्शन के तौर पर आप [email protected] पर एक ईमे सेंडकर ऑनलाइन का ऑप्शन चुन सकते हैं। ईमेल के साथ में सभी जरुरी कागजों को ऐड करें। इसके अलावा ईमेल की फोटोकॉपी करना और इसे न्यू इंडिया इंश्योरेंस को ऑफलाइन कूरियर जरुर कर लें।

 

क्लेम करने की सीमा

दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर क्लेम करना काफी जरुरी है। ऐसे मामलों में जहां कार्डधारक (Rupay Debit Card Insurance) काफी समय से हॉस्पिटल में भर्ती रहते हैं, क्लेम भी तभी कर सकते हैं। जब वह ऐसा करने में सक्षम हों। यानि कि 90 दिनों के टेन्योर के बाद भी वह क्लेम कर सकते हैं।

 

कंपनी पेपर वेरिफिकेशन

एक बार क्लेम (Rupay Debit Card Insurance) करने की सूचना दिए जाने के बाद बीमा कंपनी के मामले की जांच के लिए तीन दिनों के अंदर एक जांच अधिकारी नियुक्त करेगा और 30 दिनों के अंदर ये रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर पेपर जमा करने में कोई दावेदारी होती है तो, न्यू इंडिया एश्योरेंस के जरिए 60 और 81 दिनों के बाद में रिमाइंडर सेंड किया जाएगा। जांच पूरी होने और पेपर वेरिफिकेशन होने पर दावा रकम 10 दिनों के अंतर एनईएफटी के जरिए खाते में जमा किया जाता है।

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम Read More »

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : इन्फिनेक्स नोट 40 प्रो और वन प्लस नोर्ड सीई 4 कीमत एक जैसी, लेकिन परफॉर्मेंस में कौन हैं ज्यादा दमदार ? आए जानें

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : टेक मार्केट में इस समय एक से एक जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कर है। इस दौरान इनफिनिक्स ने 12 अप्रैल को भारत में अपना Infinix Note 40 Pro लॉन्च किया था। जो कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है।

पर, infinix के इस फोन को सीधे तौर पर OnePlus Nord CE 4 टक्कर दे रहा है। कीमत के मामले में ये दोनों फोन (Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 ) लगभग एक समान हैं। ऐसे में अगर आप भी 25 हजार रुपये से कम में कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो, आपके लिए ये दोनों स्मार्टफोन एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। चलिए, इन दोनों फोन के बीच का कंपैरिजन जानते हैं, आखिर कौन सा परफॉर्मेंस में बेहतर है।

Infinex Note 40 Pro and OnePlus Nord CE 4 have the same price, but who is more powerful in performance? come and learn
Infinex Note 40 Pro and OnePlus Nord CE 4 have the same price, but who is more powerful in performance? come and learn

 

 

OnePlus Nord CE 4 के बारें में

यह फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज वेरिएंट साथ आता है। पावर के लिए इसमें 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हैं, जो 5,500 एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट में आता है।

वहीं ये स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी या वीडियो कॉल के लिए यह आपको 16 मेगापिक्सल में देखने को मिलता है।

 

 

Infinix Note 40 Pro के बारे में

इसके फीचर्स की बात करें तो यह 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिसप्ले में मिलता है। इसमें प्रोसेसर के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट मिलता है। साथ ही इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया हैं, वहीं इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। नोट 40 प्रो Android 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है।

 

 

 

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 Price दोनों में कोन है बेहतर

बता दें की, Infinix के इस Note 40 Pro के 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। जो विंटेज ग्रीन और टाइटन गोल्ड में आता है। इसे बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये की छूट में खरीदा जा सकता हैं। साथ ही यह फ्लिपकार्ट पर 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट में मौजूद किया गया हैं।

वहीं दूसरी तरफ वनप्लस के 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। तो वहीं 8GB/ 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। जो सेलाडॉन मार्बल और डार्क क्रोम में आता है। इसे आप कस्टमर बैंक कार्ड ऑफर के जरिए 1,500 रुपये की छूट में खरीद सकते हैं।

आखिर में इनके कंपैरिजन की बात करें तो, कई चीजों में OnePlus आगे है। लेकिन infinix भी अपनी जगह एक तगड़ा परफॉर्मेंस वाला फोन है। इसलिए आप दोनों ही हैंडसेट को अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro vs OnePlus Nord CE 4 : इन्फिनेक्स नोट 40 प्रो और वन प्लस नोर्ड सीई 4 कीमत एक जैसी, लेकिन परफॉर्मेंस में कौन हैं ज्यादा दमदार ? आए जानें Read More »

Crores of bank customers got a shock, will have to pay more fees for these banking services

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस

ICICI Bank Fees : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग खाते से जुड़े कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। हम आपको नए रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने चार्जेज को रिवाइज किया है। बैंक ने अपने आईएमपीएस (IMPS), चेक बुक, डेबिट कार्ड सालाना चार्ज, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट, एड्रेस वेरिफिकेशन आदि कई तरह के चार्ज में बदलाव किया है। बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इन सर्विस के नए चार्ज 1 मई 2024 से लागू हो जाएंगे।

 

बैंक ने इन सर्विस को किया रिवाइज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Fees ) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक (ICICI Bank Fees ) ने अपने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव किया है। अब बैंक के ग्राहकों को शहरी क्षेत्र में एनुअल फीस के रूप में 200 रुपये और ग्रामीण इलाके में 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी। ग्राहकों को चेक बुक की 25 चेक जारी करने पर पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं इसके बाद हर चेक के लिए 4 रुपये प्रति चेक के हिसाब से शुल्क देना होगा।

 

 

DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे। वहीं आईएमपीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

वहीं 1 से 25 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा। अकाउंट बंद करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता है। डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगेगा।

 

 

डेबिट कार्ड पिन रीजनरेशन पर जीरो सर्विस चार्ज लगता है। बैलेंस सर्टिफिकेशन, ब्याज प्रमाणपत्र का सर्विस चार्ज, पुराने ट्रांजैक्शन के डॉक्यूमेंट्स के लिए जीरो सर्विस चार्ज लगेगा। हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करने के लिए 100 प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा।

ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा। इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड को रिइश्यू करने पर आपको जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। एड्रेस चेंज रिक्वेस्ट पर अब ग्राहकों जीरो सर्विस चार्ज देना होगा। स्टॉप पेमेंट चार्ज पर आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा।

 

 

कैश डिपॉजिट चार्ज में भी हुआ बदलाव-

बैंक (ICICI Bank Fees ) ने कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव किया है, बैंक हॉलिडे के दिन और आम वर्किंग दिनों में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच कैश डिपॉजिट मशीन में 10,000 रुपये से अधिक राशि जमा करने पर आपको 50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से शुल्क देना होगा।

वहीं बैंक सीनियर सिटीजन, जन धन खाते और छात्रों के खाते में राशि जमा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं ले रहा है। इसके अलावा बैंक कार्ड खो जाने की स्थिति में दूसरा कार्ड जारी करने के लिए 200 रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से शुल्क ले रहा है। वहीं एटीएम बैलेंस इंक्वायरी के भारत के बाहर 25 रुपये शुल्क देना होगा।

ICICI Bank Fees : करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस Read More »

This great smartphone of Vivo launched in the Indian market, giving tough competition to Nokia

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर

VivoT2x 5G Update : नोकिया को टक्कर देने आया विवो का शानदार स्मार्टफोन, प्रीमियम HD कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बाहुबली बैटरी जाने कीमत VivoT2x 5G भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री के लिए जाने जाने वाला विवो का स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ना सिर्फ इसमें बड़ी बैटरी बल्कि लाजवाब कैमरे का सपोर्ट भी दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें आपको कम कीमत में बेहतरीन प्राइस के साथ 5G का सपोर्ट दिया जाता है वहीं इसमें कम बजट में नए सेगमेंट का स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रहा है।

 

 

फोन के लुक और प्रोसेसर के बारे में

आपको बता दें की, इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाती है इसी के साथ इसमें रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है इसी के साथ स्मार्टफोन में गेमिंग कर रही के लिए डायमंड सिटी का प्रोसेसर दिया है और एंड्रॉयड वर्जन 13 का लेटेस्ट वर्जन के साथ या स्मार्टफोन आता है।

 

 

फोन की बैटरी और कैमरा के बारे में

आपकी गेमिंग को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में 5000 mah की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्ज भी मिलता है और इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और इसी के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

 

 

फोन के स्टोरेज के बारे में

अगर आप भी इसी स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12999 की होने वाली है यदि आप इसे फ्लिपकार्ट से इस समय कर देते हैं तो आपको ₹2000 तक का तत्काल डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिल रहा है वही आप इसे अमेजॉन पर खरीद देते हैं तो आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर Read More »

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर ऑनलाईन होते हुए भी नहीं दिखेंगे आप ऑनलाईन, फोन में करें ऐसे सेटिंग

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर आपको बहुत सारे फीचर मिलते होंगे, लेकिन कंपनी आपके लिए ऐसे प्राइवेसी फीचर्स भी ऑफर करती है! जिसकी सहायता से आप ऑनलाईन स्टटेस को छिपा सकते हैं। बल्कि ऑनलाईन होते हुए भी आप किसी को ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।

 

 

इस फीचर से क्या फायदा मिलता है और कैसे ऑन करना है

इस फीचर को ऑन करना अति सरल है। इसकी सहायता से आप व्हाट्सऐप यूज करते हुए भी किसी को ऑनलाईन नजर नहीं आएंगे। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करना होगा। यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन बिदुं यानि डॉट्स मिलेंगे, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब यहां से आपको सेंटिग के विकल्प पर जाना होगा।

इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे। अब आपको इसमें से प्राईवेसी पर क्लिक करना होगा। प्राईवेसी में आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। अब आपको लास्ट सीन एण्ड ऑनलाईन का विकल्प पर जाना होगा।

अब आपको दो विकल्प सामने मिलेंगे। एक से आप लास्ट सीन को सेट कर सकते हैं। दूसरा आपको ऑनलाईन स्टेटस को हाइड करने का विकल्प देता है। ऐसे में ऑनलाईन स्टेटस को आप या तो सभी के अलाउ कर सकते हैं या फिर लास्ट सीन वाली सेंटिग पर सेट कर सकते हैं।

You will not be seen online even if you are online on WhatsApp, make such settings in your phone
You will not be seen online even if you are online on WhatsApp, make such settings in your phone

 

 

बता दें कि, लास्ट सीन वाली सेटिंग पर सेट करने का मतलब है कि, आपने लास्ट सीन के लिए जो विकल्प चुना होगा, वहीं ऑनलाईन स्टेटस के लिए भी लागू होगा। इस प्रकार लास्ट सीन को आप सभी के लिए हाइड रख सकते हैं या कुछ लोगों के लिए या किसी के लिए भी। आप चाहें तो चुनिंदा लोगों या यूजर्स के लिए भी हाईड कर सकते हैं।

WhatsApp last seen setting : व्हाट्सऐप पर ऑनलाईन होते हुए भी नहीं दिखेंगे आप ऑनलाईन, फोन में करें ऐसे सेटिंग Read More »

People are getting benefit from the competition of term insurance and life insurance companies, come know how

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे

Life Insurance Vs Term Insurance : क्या आप भी अपने व अपने परिवार के जन – जीवन को सुरक्षित व समृद्ध करने हेतु लाईफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंश लेना चाहते है, लेकिन आपको दोनो ही प्लान मे चयन करने मे समस्या हो रही है तो, आए जानें

 

Term Insurance के बारें में

ऐसे में Term Insurance भी जीवन बीमा का ही एक रुप है जो कि, आपको सीमित अवधि तक कवर प्रदान करता है और इस सीमित अवधि के अंतराल ही अगर Term Insurance ले चुके व्यक्ति के साथ कुछ अप्रिय हो जाता है तो, बीमा की पूरी राशि, उसके नॉमिनी को प्रदान की जायेगी।

आपको बता दें कि, Term Insurance के तहत आपको जो राशि मिलती है वो पहले से ही निश्चित होती है जिसमे आपको निश्चित रुप से हर साल प्रीमियम राशि केो भरना होता है जिसे आप मासिक, त्रैमासिक , छमाही या फिर सालाना भर सकते है और अन्त मे, Term Insurance की अवधि समाप्त होने के बाद से आपको कोई रिर्टन प्रदान नहीं किया जायेगा आदि।

 

जीवन बीमा Life Insurance के बारे में

टर्म इंश्योरेंस प्लान की तुलना मे Life Insurance को बेहतर और अधिक लाभदायक माना जाता है। जिसमे आपको जीवन बीमा के साथ ही साथ निवेश का भी लाभ मिलता है।

आपको बताना चाहते है कि, प्लान की अवधि की अंतराल अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो, उसके नॉमिनी को नॉमिनी को डेथ बेनेफिट, निवेश की गई रकम के साथ ब्याज दिया जाता है और बीमा की अवधि पूरी होने पर जीवन बीमा मे निवेश की गई पूरी राशि को ब्याज सहित निवेशक को प्रदान किया जाता है ताकि आपका सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे Read More »