Price of Google Pixel 8a leaked, it will be more expensive than the old model, know what is its special feature

Google Pixel 8a update : Google Pixel 8a का प्राइस लीक, पुराने मॉडल से ज्यादा होगा महंगा, आए जानें क्या है खासियत

Google Pixel 8a update : Google Pixel 8a नए फीचर के साथ भारत में जबर्दस्त एंट्री करेगा। बता दें की, इसके पुराने मॉडल पिक्सल 7a से महंगा होगा जो कि, भारत में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगा हो सकता है।

 

 

गूगल पिक्सल 8a में कुछ ख़ास बातें

1.Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

2.फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। फोन में मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

3.Google Pixel 8a का प्राइस लीक, 64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत!

Google Pixel 8a इसके पहले आए Google Pixel 7a का सक्सेसर होगा।

Google Pixel 8a को कंपनी इसके अपकमिंग Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन को लेकर लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब इसके प्राइसिंग डिटेल भी लीक हो गए हैं। लीक बताता है कि पिछले मॉडल Pixel 7a की तुलना में इस बार ग्राहकों को इस फोन के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इस बार के मॉडल में कंपनी AI फीचर्स भी देने वाली है। आइए जानते हैं इसका प्राइस क्या बताया जा रहा है।

ALSO READ  America News : अमेरिका में लगे आजादी-आजादी के नारे, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

 

 

 

Google Pixel 8a की प्राइसिंग हुई लीक

Passionate Geekz की रिपोर्ट के अनुसार, कनाड़ा में एक रिटेलर लिस्टिंग कहती है कि, फोन की कीमत CAD 708.99 (लगभग Rs. 42,830) होगी। जबकि इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग Rs. 47,900) बताई गई है। यहां पर रिटेलर का नाम नहीं बताया गया है।

Pixel 8a इसके पुराने मॉडल से महंगा होगा जो कि भारत में 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगा हो सकता है। Pixel 7a को कंपनी ने मई 2023 में लॉन्च किया था। इसके सिंगल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये थी।

 

 

 

Google Pixel 8a क्या है खासियत

Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह 5G और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

ALSO READ  Google Chrome Update : Google Chrome ने किए नए फीचर्स लॉन्च, अब चुकाने होंगे हर महीने में इतने रुपये

साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फोन के डाइमेंशन 153.44 x 72.74 x 8.94mm बताए गए हैं। डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *