banking news

Change PIN password of UPI on phone and Google Pay? Otherwise the bank will be empty

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

Change UPI pin password : यदि आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोन पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए बेहत अधि सूचना है। यदि आपने फोन पे और गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपका अपना पिन पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग एक भी पिन पासवर्ड को लंबे वक्त तक प्रयोग करते हैं, जिसे पिन पासवर्ड चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

गूगल पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें

 

  • सबसे पहले आप गूगल पे ऐप काे ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर आप बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर आपको टैप करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहाँ आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपका गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

 फोन पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

 

  • सबसे पहले आप Phone Pay ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप Phone Pay ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • इसके बाद आप Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • अब आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आप Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • अब आपके कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आप इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कंफर्म बटन पर टैप करें।

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली Read More »

This bank institution is giving the cheapest personal loan up to Rs 10 lakh, know the complete information about how to get the loan.

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन

Canera bank Personal Loan : आसान ब्याज दरों पर केनरा बैंक से ग्राहक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.95℅ से 16.40% तक वार्षिक है।

 

किसको मिलेगा यह पर्सनल लोन

इस तरीके के पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) को हर व्यक्ति ले सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, अगर आपका भी सिबिल स्कोर 700 से 800 के बीच में है तो, आपको भी केनरा बैंक के तरफ से पर्सनल मिल जाएगा

 

 

 

 

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप और दो फोटोग्राफ्स

इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करने पर मिल सकती है।

 

 

 

 

पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप केनरा बैंक से पर्सनल (Canera bank Personal Loan) लेना चाहते हैं तो, आपको नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा। वहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा, जिसमें आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी को अटैच करना होगा। फार्म जमा करने के बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका आवेदन प्रमाणित हो जाता है तो आपके लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक में पर्सनल लोन (Canera bank Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद आपको लोन के सेक्शन में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि केनरा होम लोन, केनरा बजट, केनरा पेंशन, केनरा कैश, टीचर्स लोन आदि। आपको अपने अनुसार विकल्प का चुनाव करना है यानि जिस उद्देश्य के लिए आपको लोन चाहिए उस विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद दिए गए आवेदन को सही-सही भरकर मांगेंगे डॉक्यूमेंट को अटैच करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Canera bank Personal Loan : यह बैंक संस्था दे रही सबसे सस्‍ता 10 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन, जाने पूरी जानकारी कैसा मिलेगा लोन Read More »

British company also admitted that AstraZeneca's Corona vaccine poses a risk of heart attack, Covishield vaccine has been prepared from the same formula, 1.75 crore doses administered in the country

Corona Vaccine news : ब्रिटिस कंपनी ने भी माना, एस्ट्राजेनेका की CORONA वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा, इसी फार्मूले से तैयार की गई है कोविशील्ड की Vaccine, देश में 1.75 करोड़ डोज लगे

जानें पूरा मामला

Corona Vaccine news : देश भर के लोगों को हिला देने वाली खबर सामने आ रही है। ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि ऐसा बहुत रेयर (दुर्लभ) मामलों में ही होगा। एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई है।

ब्रिटिश मीडिया टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका पर आरोप है कि उनकी वैक्सीन (Corona Vaccine news) से कई लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट में 51 केस चल रहे हैं। पीड़ितों ने एस्ट्राजेनेका से करीब 1 हजार करोड़ का हर्जाना मांगा है।

ब्रिटिश हाईकोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों में कंपनी ने माना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन से कुछ मामलों में थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी TTS हो सकता है। इस बीमारी से शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाती है।

 

 

 

सबसे पहले ब्रिटिश नागरिक जेमी स्कॉट ने केस किया

अप्रैल 2021 में जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने यह वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। शरीर में खून के थक्के बनने का सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ा। इसके अलावा स्कॉट के ब्रेन में इंटर्नल ब्लीडिंग भी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनकी पत्नी से कहा था कि वो स्कॉट को नहीं बचा पाएंगे।

 

 

 

 

कंपनी ने पहले दावों को नकारा, फिर माना

पिछले साल स्कॉट ने एस्ट्राजेनेका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मई 2023 में स्कॉट के आरोपों के जवाब में कंपनी ने दावा किया था कि उनकी वैक्सीन से TTS नहीं हो सकता है। हालांकि इस साल फरवरी में हाईकोर्ट में जमा किए दस्तावेजों में कंपनी इस दावे से पलट गई। इन दस्तावेजों की जानकारी अब सामने आई है।

हालांकिअवैक्सीन में किस चीज की वजह से यह बीमारी होती है, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी के पास नहीं है। इन दस्तावेजों के सामने आने के बाद स्कॉट के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में खामियां हैं और इसके असर को लेकर गलत जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने अप्रैल 2021 में वैक्सीन से होने वाली बीमारी की पहचान की

वैज्ञानिकों ने सबसे पहले मार्च 2021 में एक नई बीमारी वैक्सीन-इंड्यूस्ड (वैक्सीन से होने वाली) इम्यून थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (VITT) की पहचान की थी। पीड़ितों से जुड़े वकील ने दावा किया है कि VITT असल में TTS का ही एक सबसेट है। हालांकि एस्ट्राजेनेका ने इसे खारिज कर दिया।

 

 

 

 

कंपनी ने कहा- हमने मानकों का पालन किया

एस्ट्रजेनेका ने कहा, “उन लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है या जिन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा। मरीजों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमारी रेगुलेटरी अथॉरिटी सभी दवाइयों और वैक्सीन (Corona Vaccine news) के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए सभी मानकों का पालन करती है।”

कंपनी ने आगे कहा, “क्लिनिकल ट्रायल और अलग-अलग देशों के डेटा से यह साबित हुआ है कि हमारी वैक्सीन (Corona Vaccine news) सुरक्षा से जुड़े मानकों को पूरा करती है। दुनियाभर के रेगुलेटर्स ने भी माना है कि वैक्सीन से होने वाले फायदे इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स से कहीं ज्यादा हैं।”

 

 

 

 

ब्रिटेन में नहीं इस्तेमाल हो रही एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन

खास बात यह है कि इस वैक्सीन (Corona Vaccine news) का इस्तेमाल अब ब्रिटेन में नहीं हो रहा है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में आने के कुछ महीनों बाद वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन के खतरे को भांप लिया था। इसके बाद यह सुझाव दिया गया था कि 40 साल से कम उम्र के लोगों को दूसरी किसी वैक्सीन का भी डोज दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से होने वाले नुकसान कोरोना के खतरे से ज्यादा थे।

मेडिसिन हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी (MHRA) के मुताबिक ब्रिटेन में 81 मामले ऐसे हैं, जिनमें इस बात की आशंका है कि वैक्सीन (Corona Vaccine news) की वजह से खून के थक्के जमने से लोगों की मौत हो गई। MHRA के मुताबिक, साइड इफेक्ट से जूझने वाले हर 5 में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन के जरिए हासिल किए गए आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में फरवरी में 163 लोगों को सरकार ने मुआवजा दिया था। इनमें से 158 ऐसे थे, जिन्होंने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगवाई थी। एस्ट्राजेनेका ने बचाई 60 लाख लोगों की जान

 

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अप्रैल 2021 में ही प्रोडक्ट इन्फॉर्मेशन में कुछ मामलों में TTS के खतरे की बात शामिल की थी। कई स्टडीज में यह साबित हुआ है कि कोरोना महामारी के दौरान एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन आने के बाद पहले साल में ही इससे करीब 60 लाख लोगों की जान बची है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी कहा था कि 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले लोगों के लिए यह वैक्सीन (Corona Vaccine news) सुरक्षित और असरदार है। इसकी लॉन्चिंग के वक्त ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे ब्रिटिश साइंस के लिए एक बड़ी जीत बताया था।

Corona Vaccine news : ब्रिटिस कंपनी ने भी माना, एस्ट्राजेनेका की CORONA वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा, इसी फार्मूले से तैयार की गई है कोविशील्ड की Vaccine, देश में 1.75 करोड़ डोज लगे Read More »

Devi, Bansi and Bhajan once had dominance in the 1980s, today 'Lal' politics is marginalized in Haryana.

Haryana politician family news : देवीलाल, बंसीलाल और भजनलाल का कभी 1980 के दशक में हुआ करता था वर्चस्व, आज हरियाणा में हाशिए पर ‘लाल’ की राजनीति

Haryana politician family news : अबकी बार 2024 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा की राजनीति में परिवर्तन के साथ नया भूचाल आया है ।  हरियाणा में 1980 के दशक में राज करने वाले तीन ‘लाल’ की राजनीतिक का वर्चस्व खत्म होता जा रहा है, वहीं चौथे लाल ‘मनोहर लाल’ इस समय सक्रिय राजनीति में हैं। 1 नवंबर 1966 को हरियाणा बनने के बाद प्रदेश के तीन लाल ‘देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल’ ने राजनीतिक की कमान संभाली।

लंबे समय तक बदल-बदल कर तीनों लाल ने हरियाणा में राज किया। इनमें पूर्व सीएम देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री पद तक भी पहुंचे। जबकि, बंसीलाल और भजनलाल हरियाणा के साथ-साथ केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे। तीनों लाल के बाद उनके परिवारों ने राजनीतिक विरासत को संभाला और हरियाणा में सक्रियता दिखाई। बंसीलाल के बेटे स्व. सुरेंद्र सिंह प्रदेश में मंत्री रहे।

सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी किरण चौधरी आज भी सक्रिय राजनीति कर रही हैं। अबकी बार  लोकसभा चुनाव के परिदृश्य से बंसीलाल का परिवार बाहर हो गया है। कांग्रेस की आपसी खींचतान के चलते बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को संभाल रही श्रुति चौधरी को इस बार टिकट नहीं दी।

देवीलाल परिवार की वर्चस्व की लड़ाई 

 

इस बार लोकसभा चुनावों में देवीलाल परिवार (Haryana politician family news ) की वर्चस्व की लड़ाई है। देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। देवीलाल की तीसरी पीढ़ी इस समय सक्रिय राजनीति में है। देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला, पोते की पत्नी नैना चौटाला और सुनैना चौटाला, इस बार लोकसभा चुनावों में जंग के मैदान में उतरे हैं।

भजनलाल का परिवार भी इस बार लोकसभा चुनाव से बाहर

 

इस बार लोकसभा चुनाव (Haryana politician family news ) से हरियाणा के तीसरे लाल यानी भजनलाल का परिवार भी बाहर हो गया है। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई हिसार से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे। वहीं, भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन को हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए कांग्रेस का एक गुट जोर लगा रहा था। दोनों ही भाइयों को कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से निराशा ही हाथ लगी है। इस चलते दोनों भाई फिलहाल घर बैठ गए हैं।

हरियाणा का चौथा लाल, अभी है मस्त उल्लास

 

हरियाणा का चौथा लाल पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को माना जाता है। मनोहर लाल हरियाणा की राजनीति में अभी मस्त उल्लास हैं। हरियाणा में भाजपा ने वर्ष 2014 के दौरान मनोहर लाल को राजनीति में उतारते हुए नारा दिया कि, तीन लाल के बाद अब चौथे लाल हरियाणा को बनाएंगे बेमिसाल। मनोहर लाल इस समय भाजपा की राजनीति के मुखिया के रूप में काम कर रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें फ्री हैंड दिया हुआ है। करीब साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहने के बाद अब वह करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Haryana politician family news : देवीलाल, बंसीलाल और भजनलाल का कभी 1980 के दशक में हुआ करता था वर्चस्व, आज हरियाणा में हाशिए पर ‘लाल’ की राजनीति Read More »

UPI transaction facility started again on Paytm, activate new UPI ID like this

UPI Paytm facility : Paytm पर फिर शुरू हुई UPI से लेन-देन की सुविधा, ऐसे एक्टिवेट करें नई यूपीआई आईडी

UPI Paytem Facility :  NPCI ने हाल ही में Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications को अपने यूजर्स को UPI Payments के लिए नए बैंकों में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है।

 

इससे पहले मार्च में एनपीसीआई ने ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के भीतर थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता (TPAP) के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया था। नियामक की इस मंजूरी के साथ पेटीएम अब पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर यूपीआई सर्विस प्रदान करने में सक्षम है।

Paytm पर शुरू हुई UPI सेवाएं

 

मल्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर एपीआई मॉडल पर ओसीएल को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में शामिल करने के लिए 14 मार्च, 2024 को एनपीसीआई की मंजूरी के बाद, पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यस बैंक के साथ इंटीग्रेशन में तेजी ला दी है।

@paytm को ऐसे बदलें

 

कंपनी ने ‘@paytm’ यूपीआई हैंडल वाले उपयोगकर्ताओं को इन बैंकों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यूपीआई लेनदेन में आसानी होगी। कुछ पेटीएम यूपीआई यूजर्स को पहले से ही ऐप के अंदर Important UPI Alerts मिलना शुरू हो गया है।

यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रियाएं

 

अगर आप भी पेटीएम यूपीआई यूजर हैं और अपनी यूपीआई आईडी अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले Paytm UPI मोबाइल पेमेंट ऐप इंस्टॉल करें।
  • ईसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। यदि आप डुअल सिम फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सिम स्लॉट का चयन करें।
  • अब ईसके बाद अपने डिवाइस से एक एसएमएस भेजकर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
  • इसके बाद दी गई सूची में से अपना बैंक चुनें और सुनिश्चित करें कि यह आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से मेल खाता हो। फिर आपके बैंक खाते का विवरण पुनः प्राप्त किया जाएगा।
  • अगर आप पहली बार अपने बैंक को लिंक कर रहे हैं, तो एक यूपीआई पिन बनाएं। इस चरण के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड विवरण की आवश्यकता होगी।
  • आपका बैंक खाता सफलतापूर्वक UPI के माध्यम से लिंक हो गया है और आप अपना पहला भुगतान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

UPI Paytm facility : Paytm पर फिर शुरू हुई UPI से लेन-देन की सुविधा, ऐसे एक्टिवेट करें नई यूपीआई आईडी Read More »

LIC brought this scheme only for the poor, money will double in 1 year

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना

LIC New Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है एलआईसी। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम भी शेयर बाजार में एक बड़ा संस्थागत निवेशक है। एलआईसी ने कई कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है और बड़ी हिस्सेदारी ली है। एलआईसी के निवेश पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

आम निवेशकों की नजर इस बात पर रहती है कि, एलआईसी (LIC New Policy) किन कंपनियों पर दांव लगाती है। क्योंकि जिन शेयरों में एलआईसी ने निवेश किया है उनमें से कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर डिक्सन टेक्नोलॉजीज का है, इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने साल, छह महीने और महीने जैसी अलग-अलग समय सीमा में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। इस शेयर की 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत 7236 रुपये है जबकि फिलहाल यह 6910 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

साल दर साल जबरदस्त रिटर्न

 

रिपोर्ट के मुताबिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (LIC New Policy) के शेयरों ने पिछले एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। इस दौरान शेयरों ने 137 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. सिर्फ एक महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बैंक एफडी से 9 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2019 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 502 रुपये थी और अब कीमत 6900 रुपये को पार कर गई है। रिटर्न की यह दर 1200 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी में LIC की कितनी हिस्सेदारी है?

 

दिसंबर 2023 तक, एलआईसी (LIC New Policy) के पास डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह कंपनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रकाश व्यवस्था, गृह और प्रतिभूति सामान के निर्माण के व्यवसाय में है।

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना Read More »

RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट

RBI Holiday List : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कि गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मई 2024 में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

मई में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, नजरूल जयंती, अक्षय तृतीया जैसे कई त्यौहार हैं जिनके कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक सभी राज्यों में एक साथ बंद नहीं होंगे। छुट्टियों (RBI Holiday List) के दिनों में इंटरनेट बैंकिग सर्विस मिलती रहेंगी।

 

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Holiday List) द्वारा जारी मई के महीने में छुट्टीयों की लिस्ट

छुट्टी मई की तारीख
महाराष्ट्र दिन / मई दिवस  (मजदूर दिवस) 1
लोकसभा आम चुनाव 2024  7
रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती  8
बसव जयंती / अक्षय त्रितीया 10
राज्य दिवस  16
लोकसभा आम चुनाव 2024  20
बुद्ध पूर्णिमा  23
नजरूल जयंती  25

 

बता दें कि, अप्रैल से जून के बीच होने वाले लोकसभा स्थानीय चुनाव 2024 के लिए 20 मई को बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक (RBI Holiday List) बंद रहेंगे।

 

 

23 मई: बुद्ध पूर्णिमा

आरबीआई (RBI Holiday List) द्वारा छुट्टियों की लिस्ट में सूचित किया गया है, अगरत्तला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर राज्यों में सभी बैंक बुद्ध पूर्णिमा अवकास के अवसर बंद रहेंगे।

RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »

If your Cibil Score has deteriorated, then get it through Credit Card.

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त

Credit Card Score plan : सूचित करने के लिए बता दे की, अब आमतौर पर बैंक उन्हीं ग्राहकों को Credit Card भी दिए जा रहे है। जिनका क्रेडिट/सिबिल स्कोर अच्छा रहता हो उसी और से नौकरीपेशा लोगों के लिए एक Credit Card भी हासिल करना मुश्किल होगा। आमतौर पर Credit Card अब उन्हें उस बैंक की और से ही मिल रहा है। अब ये सैलरी अकाउंट भी दिए जा रहे है। अब ये Cibil Score खराब होने पर या कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर Credit Card भी एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जायेगा।

 

 

FD के बदले आसानी से मिलता है सिक्‍योर्ड Credit Card

जैसे की अब ये सिक्‍योर्ड Secured Credit Card उनके लिए बहुत ही शानदार विकल्‍प भी दिया जायेगा। जिनका Cibil Score खराब है या Cibil Score हिस्‍ट्री ही नहीं हो उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कोलैटरल डिपॉजिट में चेंज भी किया जायेगा। ये कार्ड फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है। ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 80-90 फीसदी तक रखी जाती है।

 

 

कुछ लेंडर्स अधिक ब्याज दर पर देते कार्ड

सूचित के लिए बता दे की अब ये कुछ लेंडर्स उन्हें भी Credit Card देते जिनका Credit Score खराब हो चूका है। जिसके लिए वे अधिक ब्याज दर के साथ अधिक एनुअल चार्ज और एक्सट्रा चार्ज भी दिया जायेगा। इस और से खराब Credit स्कोर वालों के लिए ये विकल्प महंगा होगा।

 

 

छोटे बैंकों के उदार मानदंड

आपको बता दे की, ऐसे मामलों में छोटे बैंकों और क्रेडिट यूनियन के उदार मानदंड भी दिए जाते है। अब ये आवेदकों को अधिक फ्लेक्सिबल ऑप्शन भी दिए जायेगे। अब ये सिबिल स्कोर से परे फैक्टर्स को याद में रखते हैं।

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त Read More »