India

मौत का मैच: हारी टीम के फैंस का उपद्रव, भगदड़ में 174 लोगों की मौत

जावा। इंडोनेशिया से एक भयानक खबर सामने आई है। यहां पूर्वी जावा के कंजुरूहान स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई, जबकि 180 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया की बीआरआई लीग 1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया में फुटबॉल मैच चल रहा था। जिसमें पर्सेबाया टीम को मात खानी पड़ी। समर्थक इस हार को पचा नहीं पाए और फुटबाल मैदान पर आ गए।

पुलिस ने उन्हें रोका वे नहीं माने और आखिर में पुलिस ने आंसुगैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया, जिससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। घटना के वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग भागते हुए और सुरक्षा कर्मियों पर सामान फेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों ने मैदान पर आग भी लगा दी। इस दौरान सैकड़ों लोग घायल हो गए, जबकि 34 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 93 और लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 180 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि अतीत में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की जानें गईं। 1964 में पेरू के एक स्टेडियम में हुई भगदड़ में 320 लोगों की जान चली गई थी। जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मिस्र के स्टेडियम में 74 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 1989 में यूके के एक स्टेडियम में भगदड़ में 96 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।

मौत का मैच: हारी टीम के फैंस का उपद्रव, भगदड़ में 174 लोगों की मौत Read More »

महिला मौत के मुंह से खींच लाई अपने पति को

मथुरा। बीते दिन हमने एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें डॉक्टर्स के हवाले से बताया गया था कि यदि दुर्घटना के दौरान, हृदयाघात के दौरान या किसी कारण से बेहोशी आने पर समय रहते सीपीआर (CPR) दी जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। आज इसका एक जीता जागता उदाहरण मथुरा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां एक महिला ने हृदयाघात आने पर अपने पति को 33 सेकेंड तक मुंह से सांस दी और अपने पति को मौत के मुंह से वापस खींच लाई।

जानकारी के अनुसार कोयंबटूर एक्सप्रेस से 67 वर्षीय केशवन अपनी पत्नी दया के साथ दिल्ली से केरल जा रहे थे। वे कोच में बैठे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें हृदयाघात आया था। मथुरा स्टेशन पर उन्हें नीचे उतारा गया। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही अशोक वहां पहुंचे और महिला को मुंह से सीपीआर देने को कहा, जिस पर महिला ने अपने पति को 33 सेकेंड तक मुंह से सांस दी और सिपाही खुद व्यक्ति की तलियां रगडऩे लगा और सीना प्रेस कर सीपीआर दी। इस पूरी घटना की वीडियो सामने आई है।

व्यक्ति की सांस चलने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि भारत के मात्र 2 प्रतिशत लोग ही जानते हैं कि ऐसी घड़ी में सीपीआर देकर किसी की जान बचाई जा सकती है और संयोग से सिपाही को इसका पता था और व्यक्ति की जान बच गई। इस पर महिला ने उनका धन्यवाद किया।

सीपीआर पर पूरी खबर पढऩे के लिए क्लिक करें।

महिला मौत के मुंह से खींच लाई अपने पति को Read More »

सारी रात पिटबुल का आतंक: 15 किमी. दायरे में कई गांवों में घुस 12 लोगों को नोचा

गुरदासपुर। हाल ही में हरियाणा के पंचकूला में पिटबुल रखने पर बैन लगा दिया गया है। वहीं आज दीनानगर के पांच गांवों में पिटबुल ने कई लोगों पर धावा बोल दिया। खुंखार हुए कुत्ते ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें गँभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे शुरू हुई और सुबह 7-8 बजे तक कुत्ता ऐसे ही गांव-गांव जाकर लोगों और पशुओं को नोचता रहा। गांव तंगोशाह से चौहाना गांव 15 किलोमीटर दूर है। इस पूरे रास्ते पर पिटबुल कुत्ते ने पूरा आतंक मचाए रखा। पोल में अपनी राय जरूर दें । 👇

AmPm News

जानकारी के अनुसार कुत्ते ने सबसे पहले गांव गांव तंगोशाह के एक ईंट भट्ठे के दो मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद देर रात गांव कोठे रांझे दे में पहुंचा और अपने घर पर बैठे दलीप सिंह पर हमला कर दिया। दलीप ने खुद को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान उनके घर के सामने बैठी रहने वाली फीमेल कुत्ते ने दलीप को बचाने का प्रयास किया और पिटबुल को पीछे से हमला कर दिया। इतने में दलीप को समय मिला तो वह वहां से भागने लगा, लेकिन कुत्ते ने फिर उसको पकड़ लिया और सिर को नोच डाला। वह गली से होते हुए भागने लगा तो उसको किसी और ने अपने घर में खींच कर उसकी जान बचाई।

पिटबुल यहां से निकला तो एक बछड़ा दिख गया, उसे भी बुरी तरह नोच डाला। यहां से भागकर वह एक और भट्ठे पर पहुंचा और एक और मजदूर को नोच डाला। यहां भी दो गली के कुत्तों ने पिटबुल से उसको छुड़वाया। इसी बीच गांव छन्नी में एक और व्यक्ति को काट दिया, जिसका नाम मंगल सिंह है। कुत्ता यहां से गांव कुंडे पहुंचा। सुबह के पांच बज चुके थे। लोग सैर पर निकले तो कुत्ते ने अशोक, गुलशन, विभीषण, गोपी, धर्मचंद, धर्मचंद की पत्नी पर हमलाकर उन्हें भी नोच डाला।

कुत्ता यहां से चौहाना गांव पहुंचा और एक सेवानिवृत्त सैनिक शक्ति सिंह पर हमलाकर उन्हें नोच डाला। शक्ति ङ्क्षसह ने अपने हाथ में पकड़ा डंडा कुत्ते के मुंह में डाल दिया और कुत्ते पर पकड़ बनाकर शोर मचाया, लोग वहां पहुंचे और घेरकर कुत्ते को लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतारा गया।

सारी रात पिटबुल का आतंक: 15 किमी. दायरे में कई गांवों में घुस 12 लोगों को नोचा Read More »

फ़िर मोबाइल चोरी के आरोपी को ट्रेन से बाहर लटकाने का आया मामला सामने, बुरी तरह पीटा

भागलपुर। बिहार में चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी के आरोपी को लटका कर रखने का एक और नया मामला सामने आया है। इस बार भागलपुर के ममलखा स्टेशन का यह मामला है, जहां ट्रेन चलने ही वाली थी कि एक युवक ने खिड़की में हाथ डालकर मोबाइल चोरी का प्रयास किया। इतने में यात्रियों ने उसे पकड़कर कोच में खींच लिया और उसे पीटा। फिर उसे बाहर लटकाया गया। फिर उसे अंदर खींच कर बहुत बुरी तरह पीटा गया। उसे कोच के बाहर खिड़की पर बांधकर लटकाने के दौरान 10 किलोमीटर तक ऐसे ही लटकाए रखा गया। लोग वीडियो बनाते रहे और कहते रहे कि इसे ऐसे ही घर तक लेकर जाएंगे, यह चोरी करता है इसे मार दो।

वहीं वीडियो में देखने को मिल रहा है कि युवक के पैर कभी पटरियों पर पड़ी बजरी से टकराते हैं तो कभी पोल से टकराते टकराते बचे। इस दौरान वह चीखता भी रहा। 10 किलोमीटर बाद उसे छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले करीब 10- 15 दिन पहले ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय में सामने आया था, जहां इसी प्रकार एक युवक ने खिड़की पर बैठे यात्री का मोबाइल चुराने की कोशिश की तो इतने में ट्रेन चलने लगी।

यात्रियों ने उसके हाथ खिड़की से ही अंदर पकड़ लिए और चलती ट्रेन पर उसे ऐसे ही हाथ पकड़कर ले गए। करीब 15 किलोमीटर तक उसे ऐसे ही खिड़की पर हाथ पकड़कर लटकाए रखा। वह जान की भीख मांगता रहा और कहता रहा कि हाथ टूट जाएगा छोड़ दो भैया।

फ़िर मोबाइल चोरी के आरोपी को ट्रेन से बाहर लटकाने का आया मामला सामने, बुरी तरह पीटा Read More »

टाटा ने पेश की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

मुम्बई। देश में इलेक्ट्रिक कार बनाने में सबसे आगे टाटा लगातार मार्केट में बढ़त बनाती जा रही है। इसी क्रम में टाटा ने आज देश की सबसे सस्ती ईवी कार लांच कर दी है। टाटा ने अपनी हैचबैक कार टियागो का ईवी वर्जन पेश कर दिया है। अभी तक जहां दूसरी कंपनीज ईवी मार्केट में उतरने की सोच ही रही हैं, वहीं यह टाटा की तीसरी ईवी है। इससे पहले टाटा टाटा नेक्सन और टिगोर लांच कर चुकी है और देश में फिल्हाल मौजूद ईवी कारों में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है।

टाटा की टियागो ईवी की शुरूआती कीमत 8.49 लाख है और कंपनी इसकी 19.2 किलोवाट मोटर वाली कार की रेंज का क्लेम 250 किलोमीटर एक चार्ज में कर रही है। मान कर चलें कि यह आपको 200 किलोमीटर की रेंज आराम से दे देगी। जबकि इसकी 24 किलोवाट बैटरी पैक वाले वर्जन की रेंज 315 किलोमीटर कलेम की जा रही है, जो कि आपको सवा 200 से 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हालांकि बड़ी बैटरी पैक वाली इस कार की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी। कीमत आगे है…

कार की स्पेस्फिकेशंस

इस कार को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर करीब एक घँटा लगेगा। टाटा इसकी बैटरी व मोटर पर एक लाख 60 हजार किलोमीटर या 8 साल की वारंटी दे रही है। इस कार में दो मोड सिटी और स्पोट्र्स ड्राइव मोड होंगे और कार 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। टाटा की नैक्सन 0 से 100 किलोमीटर मात्र 7-8 सेकेंड में स्पीड पकड़ती है। टियागो ईवी को आप 10 अक्टूबर से बुक करवा सकते हैं और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

कार के फीचर

कार में लेदर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाईपर्स, ऑटो हेडलैंप, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, स्पेसियस कैबिन, रिवर्स पाॢकंग कैमरा, स्मॉर्ट वॉच से लॉक, अनलॉक, प्रोजैक्टर ऑटो हेड लेंप, 8 स्पीकर्स हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग 15 ए सॉकेट, एंड्रॉयड एपल कनेक्टिविटी, रिमोर्ट व्हीकल हेल्थ डायग्नोटिक्स, डायनमिक चार्जर लोकेटर, ड्राइविंग स्कोर, रियल टाइम स्टेटस, कार लोकेशन ट्रेकिंग

कार के वेरिएंट व कीमत

कार के XE वेरियेंट में 19.2 किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 8.49 लाख, XT वेरियंट में २४ किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 9.99 लाख, XZ+ वेरियेंट में 24 किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 10.79 लाख रुपये होगी। इनमें 3.3 किलोवाट कर एसी चार्जर होगा। यदि आप XZ+ में 7.2 किलोवाट एसी चार्जर लेते हैं तो कीमत बढ़कर 11 लाख 29 हजार रुपये होगी। क्योंकि इसकी चार्जिंग क्षमता तेज होगी।

टाटा ने पेश की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Read More »

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया

नई दिल्ली। दीवाली आने से करीब महीना पहले ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट दे दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यहां कैबिनेट की मीटिंग में लिए फैसलों पर दी। पिछली बार महंगाई भत्ता मार्च में बढ़ा था, तब इसे 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया था। अब यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से देश के 50 लाख कर्मचारियों व 65 लाख पैंशन धारकों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 3 माह तक बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके तहत जरूरतमंदों को अब तीन और महीने निशुल्क राशन दिया जाएगा।

 

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया Read More »

JJP ने गुजरात में बढ़ाई सक्रियता, अहमदाबाद में खोला हेडक्वार्टर

नई दिल्ली। एक तरफ जहां इनेलो तीसरे मोर्चे को हवा दे रही है तो वही जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के बाद गुजरात में भी पैर पसारने में की तैयारी में जुट गई है। जननायक जनता पार्टी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय भी खोल दिया गया है और कोर कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। खबरें सामने आ रही है कि गुजरात में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है। और जल्द ही जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन कर सकते हैं।

इसके अलावा गुजरात के मुद्दों को लेकर सप्ताहिक और मासिक बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। हाल ही में गुजरात में जननायक जनता पार्टी की सक्रियता के सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें हरियाणा सरकार में जजपा पार्टी से राज्य मंत्री अनूप धानक गुजरात दौरे पर नजर आ रहे हैं। कुछ ही महीनों बाद गुजरात में चुनाव होने हैं। जजपा चुनाव में भाग लेगी या नहीं, वहां भाजपा के साथ उसकी भागीदारी रहेगी या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल जजपा भाजपा के साथ हरियाणा में सरकार चला रही है।

JJP ने गुजरात में बढ़ाई सक्रियता, अहमदाबाद में खोला हेडक्वार्टर Read More »

ऐतिहासिक दिन: सुप्रीम कोर्ट में लाइव देख सकेंगे केसों की सुनवाई

नई दिल्ली। आज का दिन अपने आप में एक इतिहास रचने जा रहा है। आज से सुप्रीम कोर्ट में केसों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख सकेंगे। इसके लिए वेबकास्ट वेबसाइट का लिंक भी जारी कर दिया गया है,जिस पर जाकर आपको पता चल सकेगा कि आज कितने केस चल रहे हैं और आप उनकी लाइव स्ट्रीङ्क्षमग देख सकते हैं। दोपहर 1 बजे तीन केसों की लाइव स्ट्रीमिंग जारी है।

आज इसकी शुरूआत उद्धव ठाकरे बनाम शिंदे केस से हुई। यह केस भी अपने आप में बड़ा केस है। उद्धव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलीलें पेश की। उन्होंने कहा कि न्यायालय के 29 जुलाई के आदेश के कारण यह सब कुछ हो गया। आयोग्ता का मामला अभी विचाराधीन है तो इलेक्शन कमीश्न सिंबल पर फैसला नहीं ले सकता।

यहां क्लिक करें और साइट पर जाएं

ऐतिहासिक दिन: सुप्रीम कोर्ट में लाइव देख सकेंगे केसों की सुनवाई Read More »

राजस्थान में सियासी घमासान: पायलेट के विरोध में गहलोत गुट के 70 विधायकों का इस्तीफा

जयपुर। कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान में राजनीति गर्मा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं और उन्हें सीएम पद छोडऩा पड़ेगा। उनके स्थान पर हाईकमान ने सचिन पायलेट को पसंद चुना है, लेकिन इससे अशोक गहलोत का गुट नाराज हो गया है। खबर आ रही है कि आज विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के लगभग 70 एमएलए इस्तीफा दे गए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने तुरंत गहलोत, पायलेट को दिल्ली तलब कर लिया है।

मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि उनके पास 92 विधायक हैं और बगावत करने वाले लोगों में से सीएम न बनाया जाए। पायलेट और उनके समर्थक विधायक विधायक दल की बैठक के लिए सीएम हाऊस पहुंचे हुए थे और अब सवा 10 बजे के आसपास वे वहां से निकल गए हैं।

राजस्थान में सियासी घमासान: पायलेट के विरोध में गहलोत गुट के 70 विधायकों का इस्तीफा Read More »

Famous comedian Raju Srivastava is no more, was admitted for 42 days

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती

नई दिल्ली। नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती … जीवन और मृत्यु के बीच 42 दिनों से संघर्ष कर रहे मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार नहीं रहे। न्यूज एजेंसी के हवाले से उनके परिजनों ने निधन की पुष्टि की है। 58 वर्षीय राजू को 10 अगस्त सुबह हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 42 दिन से वे भर्ती थे। इलाज के दौरान उनके दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली। तब से वे कोमा में भी थे। उनका बे्रन रिस्पांस नहीं कर रहा था। 15 दिन बाद खबर आई थी कि उन्होंने अपना पैर मोड़ा, तब उम्मीद जागी, लेकिन उन्हें होश नहीं आया। एंजियोप्लास्टी के दौरान दिल के बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। उनके परिवार में धर्मपत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान हैं।

अमिताभ का ऑडियो संदेश सुनाया

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन जब काम नहीं कर रहा था तो डॉक्टर्स ने उन्हें पुरानी यादें सुनाने का निर्णय लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चे ने खास ऑडियो उनके लिए भेजा, जिसे राजू के काम में सुनाया गया। इसमें अमिताभ बोलते हैं कि -राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहा।- उनके मशहूर किस्से भी सुनाए गए, लेकिन फर्क नहीं पड़ा।

ट्रेडमिल पर हुआ चेस्ट पेन

भाजपा में शामिल राजू श्रीवास्तव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से मिलने दिल्ली आए हुए थे, जहां साऊथ एक्स के कल्ट जिम में वे 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर वर्कआऊट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें चेस्ट पेन हुआ और वे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ऐसा रहा सफर

राजू का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है। उनमें अमिताभ की झलक देखने को मिलती थी, वे उनके जैसी आवाज भी निकाल लेते थे। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में जन्मे राजू ने वैसे तो 1993 में कामेडी की दुनिया में अपने पैर जमाने शुरू किए, लेकिन वे इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे। अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म देखकर हीरो बनने वे 1980 में ही मुंबई आ गए थे। उन्होंने कुल 16 फिल्मों और 14 टीवी शोज में काम किया। वे गजोधर भइया के नाम से मशहूर थे, क्योंकि उनका कॉमेडी शो में गजोधर के रूप में अवतार पसंद किया गया।

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती Read More »