1

snatcher arrested at fatehabad bus stand

बस में यात्री का पर्स मारने आरोप में पकड़ा, यात्री मुकरा

फतेहाबाद। शहर स्थित बस स्टैंड पर एक बस में युवक को यात्री का पर्स चुराने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी को बस स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले लोगों ने कर दिया, जिसके बाद उसे चौकी लाया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं यात्री ने बाद में कहा कि उसे गलतफहमी हो गई थी। युवक खुद को पंजाब के मोगा का रहने वाला बताया है। जानकारी के अनुसार दौलतपुर निवासी एक शख्स बस स्टैंड पर बस में बैठकर गांव जा रहा था।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उसके साथ ही बैठा था, यात्री ने शोर मचा दिया कि साथ बैठे युवक ने उसका पर्स निकाल लिया, जिस पर लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में यात्री ने अपनी बात पलटते हुए कहा कि उसे गलतफहमी हो गई थी

बस में यात्री का पर्स मारने आरोप में पकड़ा, यात्री मुकरा Read More »

स्कूटी के आगे रोकी कार, युवक गली में भागा तो पीछा कर तेजधार हथियारों से मारा

फतेहाबाद। बीती देर सायं इंद्रपुरा मोहल्ले में ईश्वर नामक युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। युवक के खून से गली सन गई। युवक फाइनेंस का काम करता था और हमलावर युवक के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। दोनों आपस में पुराने जानकार भी थे। 2013 में धर्मशाला रोड पर हुए सतपाल ढाका मर्डर मामले में दोनों शामिल थे और उन्हें उम्रकैद की सजा हुई थी। बाद में हाईकोर्ट से बाहर आ गए थे।

ताजा मामले में आरोपी युवकों ने ईश्वर को वाल्मीकि चौक के पास रोका और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बाद में पीछा करते हुए वाल्मीकि चौक के सामने इंद्रपुरा मोहल्ले को जाने वाली गली में छुरी, कापे, गंडासी आदि से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना में युवक केे दोस्त को भी छुरी लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। गंभीर घायल युवक को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर किया गया, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाल्मीकि चौक व इंद्रपुरा मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इसके चलते वाल्मीकि चौक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि शक्ति नगर निवासी ईश्वर फाइनेंस का काम करता था और उसने वाल्मीकि चौक के पास रहने वाले रवि पारचा को ढाई लाख रुपये फाइनेंस पर दिए थे, जिससे उसने यहां दुकान बना ली थी। उनका कहना है कि दोनों में रुपयों को लेकर ही विवाद था।

वहीं मृतक शक्ति नगर निवासी ईश्वर पाल के दोस्त रामनिवास मोहल्ला निवासी सुषांत उर्फ काकू ने बताया कि इश्वरपाल फाइनेंस का काम करता था, वह और इश्वर स्कूटी पर वाल्मीकि चौक पर फाइनेंस की किश्त लेने गए थे, किश्त लेकर वे वापस जाने लगे तो वाल्मीकि चौक के पास चौक निवासी रवि पारचा ने अपनी गाड़ी स्कूटी के आगे रोकी और गाड़ी में सवार रवि के हाथ में छुरी व हिसार निवासी अभिषेक व कबाड़ी के हाथ में कापा-गंडासी थे। आरोप है कि तीनों ने गाड़ी से उतरकर इश्वर पर दोनों तरफ से तेजधार हथियारों से हमला शुरू कर दिया।

उसके भी पेट में छुरी लगी, लेकिन ज्यादा चोट नहीं लगी। उसने बताया कि इश्वर खुद को बचाने के लिए घर की तरफ भागा तो इंद्रपुरा की गली में तीनों ने पीछा कर उसे गिरा लिया और उस पर तेजधार हथियारों से हमलाकर दिया। इश्वर की पीठ, पेट और सिर व गर्दन पर काफी वार हुए थे, जिससे काफी खून बह गया और गली में खून ही खून नजर आया। तुरंत उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने उसके दोस्त सुषांत की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ उस समय हत्या प्रयास में 307, 323, 34, 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया। लेकिन युवक की मौत होने के बाद अब मामला हत्या का दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की छानबीन में लगी है।

शादी की खरीददारी करने फतेहाबाद आए युवक का हुआ था मर्डर

अहम बात यह है कि आरोपी रवि पारचा और मृतक ईश्वर दोनों एक दूसरे के जानकार थे और दोनों वर्ष 2013 में धर्मशाला रोड पर हुए सतपाल उर्फ राहुल ढाका निवासी ढाणी ईस्सर के हत्याकांड में शामिल थे। इनके अलावा कई अन्य आरोपी भी थे। मई 2013 में सतपाल को उस समय मौत के घाट उतार दिया गया था, जब वह अपनी अंतरर्जातीय शादी की खरीददारी के लिए फतेहाबाद आया था। वर्ष 2015 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इश्वर व रवि सहित पांच आरोपियों को उम्रकैद व 20-20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी।

स्कूटी के आगे रोकी कार, युवक गली में भागा तो पीछा कर तेजधार हथियारों से मारा Read More »

Fatehabad Valmiki chowk murder

इंद्रपुरा में युवक का मर्डर: परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप, धरना

फतेहाबाद। वाल्मीकि चौक क्षेत्र में बीती देर सायं युवक ईश्वर पाल की हत्या मामले में आज उसके परिजनों ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दे दिया और नारेबाजी की। परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर लापरवाही बरतने के आरोप जड़े और पुलिस प्रशासन पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
ईश्वरपाल के चाचा मुकेश ने बताया कि ईश्वर को जब नागरिक अस्पताल में लाया गया तो उसे मुंह पर घाव ज्यादा था और उसे ऑक्सीजन लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने डॉक्टर को ऑक्सीजन देने को कहा, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर बॉबी ने कह दिया कि ऑक्सीजन की कोई जरूरत नहीं है। आरोप है कि पहले रेफर करने में समय बर्बाद किया गया और फिर रेफर करते समय एंबुलेंस में भी ऑक्सीजन नहीं दी गई, जिस कारण ईश्वर की रास्ते में ही मौत हो गई।

फाइनेंस का काम करता था ईश्वर, रंजिशन हमला

परिजनों ने बताया कि शक्ति नगर निवासी ईश्वर फाइनेंस का काम करता था और उसने वाल्मीकि चौक के पास रहने वाले रवि पारचा को ढाई लाख रुपये फाइनेंस पर दिए थे, जिससे उसने यहां दुकान बना ली थी। उनका कहना है कि दोनों में रुपयों को लेकर ही विवाद था।

पुलिस का भी कहना है कि दोनों में रंजिश चली आ रही थी। परिजनों के अनुसार ईश्वर काकू के साथ स्कूटी पर अपनी फाइनेंस की किश्त किसी से लेने जा रहा था कि वाल्मीकि चौक के सामने इंद्रपुरा को जाने वाली गली में रवि ने हिसार से बुलाए अपने साथी अभिषेक व उसके भाई गोल्डी कबाड़ी ने उन्हें घेर लिया। जहां उक्त लोगो ंने छुरी से ईश्वर पर वार करने शुरू कर दिए।

इश्वर की पीठ व पेट के पास काफी वार किए गए, बाद में तेजधार हथियार से ईश्वर के सिर व चेहरे पर वार किया गया। इस दौरान काकू वहां से भागा तो उस पर भी छुरी चलाई गई, लेकिन पेट के पास बेल्ट बंधी होने के चलते वह बच गया, उसे हल्की चोट लगी। ईश्वर के खून से गली सन गई। जिस पर परिजन तुरंत उसे नागरिक अस्पताल ले आए, जहां उसे हिसार रेफर किया गया। वहीं पुलिस आरोपियों की छानबीन में लगी है।

वाल्मीकि चौक पर लगाई पुलिस फोर्स

ईश्वर पर हुए हमले से वाल्मीकि चौक व इंद्रपुरा मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं वाल्मीकि चौक पर लोग जुटने लगे तो भारी पुलिस बल यहां लगा दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।

https://www.facebook.com/ampmnewsfatehabad/videos/1035309433801064

इंद्रपुरा में युवक का मर्डर: परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप, धरना Read More »

Famous comedian Raju Srivastava is no more, was admitted for 42 days

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती

नई दिल्ली। नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती … जीवन और मृत्यु के बीच 42 दिनों से संघर्ष कर रहे मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार नहीं रहे। न्यूज एजेंसी के हवाले से उनके परिजनों ने निधन की पुष्टि की है। 58 वर्षीय राजू को 10 अगस्त सुबह हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 42 दिन से वे भर्ती थे। इलाज के दौरान उनके दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली। तब से वे कोमा में भी थे। उनका बे्रन रिस्पांस नहीं कर रहा था। 15 दिन बाद खबर आई थी कि उन्होंने अपना पैर मोड़ा, तब उम्मीद जागी, लेकिन उन्हें होश नहीं आया। एंजियोप्लास्टी के दौरान दिल के बड़े हिस्से में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था। उनके परिवार में धर्मपत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान हैं।

अमिताभ का ऑडियो संदेश सुनाया

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन जब काम नहीं कर रहा था तो डॉक्टर्स ने उन्हें पुरानी यादें सुनाने का निर्णय लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चे ने खास ऑडियो उनके लिए भेजा, जिसे राजू के काम में सुनाया गया। इसमें अमिताभ बोलते हैं कि -राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहा।- उनके मशहूर किस्से भी सुनाए गए, लेकिन फर्क नहीं पड़ा।

ट्रेडमिल पर हुआ चेस्ट पेन

भाजपा में शामिल राजू श्रीवास्तव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से मिलने दिल्ली आए हुए थे, जहां साऊथ एक्स के कल्ट जिम में वे 10 अगस्त की सुबह ट्रेडमिल पर वर्कआऊट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें चेस्ट पेन हुआ और वे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ऐसा रहा सफर

राजू का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव है। उनमें अमिताभ की झलक देखने को मिलती थी, वे उनके जैसी आवाज भी निकाल लेते थे। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में जन्मे राजू ने वैसे तो 1993 में कामेडी की दुनिया में अपने पैर जमाने शुरू किए, लेकिन वे इससे पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे। अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म देखकर हीरो बनने वे 1980 में ही मुंबई आ गए थे। उन्होंने कुल 16 फिल्मों और 14 टीवी शोज में काम किया। वे गजोधर भइया के नाम से मशहूर थे, क्योंकि उनका कॉमेडी शो में गजोधर के रूप में अवतार पसंद किया गया।

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 42 दिन से थे भर्ती Read More »

big robbery on gun point from the pump worker at bhuna

भूना में पिस्तौल के बल पर पंप कारिंदे से बड़ी लूट

भूना/कुलदीप। भूना में पिस्तौल के बल पर पंप कारिंदे से बड़ी लूट … आज दोपहर करीब पौने तीन बजे भूना के पुराना बस स्टैंड पर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने एक पंप के कारिंदे पर पिस्तौल तानकर उससे नगदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बैग में तीन लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार टोहाना निवासी हरदयाल भूना के फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है। आज पौने तीन बजे के आसपास वह पंप का कैश बैग में लेकर बाइक पर निकला था। वह उकलाना रोड स्थित बैंक में कैश जमा करवाने जा रहा था। कारिंदे के अनुसार बैग में तीन लाख 10 हजार रुपये की राशि थी।

पुराना बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उसके पीछे पड़ गए और उसे जबरन रुकवाकर उस पर पिस्तौल तान दी और बाइक पर टंगा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर चालक साइड किनारे एक युवक से बात कर रहा है, इतने में कारिंदा का बाइक वहां आकर ऐसे रुकता है, जैसे कोई उसका पीछा कर रहा हो, काङ्क्षरदा फिर पीछे मुड़कर देखता है तो इतने मेंं मुंह ढका एक युवक पिस्तौल लेकर भागता आता है और उस पर तान देता है। फिर वह नीचे गिरे बाइक से नगदी का थैला लेकर वहां से फरार हो जाता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

भूना में पिस्तौल के बल पर पंप कारिंदे से बड़ी लूट Read More »

Traders reached MLA's office,

विधायक के कार्यालय पहुंचे व्यापारी, बोले हमारा रोजगार बंद हुआ तो सरकार का भी नहीं चलने देंगे

फतेहाबाद। अपनी मांगों को लेकर लामबंद अनाज मंडी के व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज भी जारी रही। आज हड़ताल के दौरान करीब साढ़े 12 बजे व्यापारी नारेबाजी करते हुए विधायक दुड़ाराम की दुकान पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ रोष जताया। हालांकि विधायक आज फतेहाबाद में नहीं थे और उनकी जगह उनके भाई द्वारका प्रसाद एडवोकेट व्यापारियों से मिले।

व्यापारियों ने उनके सामने अपनी मांगें रखी और सरकार से इन मांगों को जल्द से जल्द हल करवाने की मांग की। जिस पर द्वारका प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगें सरकार के समक्ष जरूर रखी जाएंगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अनाज मँडी प्रधान जगदीश भादू ने कहा कि सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही, जिस कारण सरकार के नए नए फरमानों से व्यापारियों का व्यापार ठप हो रहा है। यदि व्यापारियों का काम बंद होगा तो व्यापारी काम सरकार का भी बंद कर देंगें।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि ईनेम प्रणाली में कई तकनीकी दिक्कतें हैं और यह बेहद पेचीदा है, जो व्यापारियों के समझ से बाहर है। तकनीकी चीजों को पूरा करना संभव नहीं है। सरकार उन पर तानाशाही कर रही है और व्यापारी व्यापार नहीं कर पा रहे। 2- 3 सालों का ब्याज बकाया है, सरकार वादे के बावजूद नहीं दे रही। सीमावर्ती पंजाब के किसानों की आढ़त हरियाणा की मंडियों में है अब उनकी फसल भी यहां नहीं आने दी जा रही, जिससे लाखों का नुकसान हर व्यापारी को हो रहा है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक सरकार के खिलाफ धरना जारी रहेगा।

विधायक के कार्यालय पहुंचे व्यापारी, बोले हमारा रोजगार बंद हुआ तो सरकार का भी नहीं चलने देंगे Read More »

Animal lovers appeal to PM don't make cheetahs, but save the deer

जीव प्रेमियों का पीएम से अपील: चीतों का निवाला ना बनाए, बल्कि लुप्त होती हिरणों को बचाए

जीव प्रेमियों का पीएम से अपील: चीतों का निवाला ना बनाए, बल्कि लुप्त होती हिरणों को बचाए
फतेहाबाद। 70 वर्षों द्वारा भारत में चीतों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों में उनका भोजन हिरणों को बनाए जाने की खबरों के बाद आक्रोशित जीव प्रेमियों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज लघु सचिवालय के बाहर धरनारत जीव प्रेमी एवं बिश्नोई समाज के लोगों ने नारेबाजी कर सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की। इसके बाद डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने कहा कि देश में चीतों को पुन: विस्थापित किया जा रहा है और मीडिया के माध्यम से पता चला है कि चीतों के शिकार के लिए उनके इलाकों में चीतल व अन्य हिरणों को छोड़ा जा रहा है, सरकार के इस निर्णय से जीव प्रेमी खासकर बिश्नोई समाज को गहरा आघात पहुंचा है। हिरण हर किसी का मन मोह लेने वाला निरीह जीव है, जिसे हमेशा बिश्नोई समाज अपनी जान जोखिम में डाल बचाता आ रहा है। हिरण संरक्षित प्रजाति है, इसलिए उनको चीतों का नीवाला बनाना ठीक नहीं है।

हिरण, काले हिरण व इस प्रजाती के अन्य जीव भी लुप्त प्राय की श्रेणी में हैं। कई दशक पहले यह लाखों की संख्या में भारत में विचरते थे और अब हजारों में है, इन्हें भी बचाए जाने की जरूरत है। हिरणों का मुख्य शिकारी कुत्ते हैं, कुत्ते भी हिरण के प्राकृतिक शिकारी नहीं हैं। हजारों वन्य जीव मरें हैं, जो वन विभाग के रिकार्ड में भी दर्ज नहीं हैं। सरकार शेर, टाइगल और चीता संरक्षण पर खर्च कर रही है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लेकिन लुप्त होती जा रही हिरणों को बचाने के लिए अभी कोई काम नहीं हो रहा। इसलिए सरकार कुनो जंगल में हिरणों, चीतलों को डालने पर प्रतिबंध लगाए। इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान में घटती हिरणों की तादाद को लेकर भी चिंता करे। इस अवसर पर सुरजीत सिंह, रामतीर्थ, लक्ष्मण बिश्नोई, अमित कुमार, हंसराज भादू, अजय कुमार, महेंद्र सिंह, सुमित, सुंदर सिंह, विश्वजीत, दलीप आदि शामिल थे।

जीव प्रेमियों का पीएम से अपील: चीतों का निवाला ना बनाए, बल्कि लुप्त होती हिरणों को बचाए Read More »

Inld Samman diwas Railly Fatehabad

18 वर्ष बाद फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली करने जा रहा इनेलो

फतेहाबाद। 18 वर्ष बाद फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली करने जा रहा इनेलो .. इंडियन नेशनल लोकदल पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर 18 वर्ष बाद फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली करने जा रहा है। पिछली बार जब इनेलो की यह रैली फतेहाबाद में हुई थी, तब इनेलो सत्ता में थी और ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। फतेहाबाद से उस समय इनेलो विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी थीं। इस रैली में भी नितीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू पहुंचे थे। तब संभवत: उस समय तक की इनेलो की सबसे बड़ी रैली साबित हुई थी।

रैली में उस समय पंजाबी गायकी में धूम मचा रहे सूफी गायक हंसराज हंस पहुंचे थे और खास बात यह है कि अब हंसराज हंस दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। रैली खचाखच भरी हुई थी लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि सरकार का बड़ा कार्यक्रम फतेहाबाद में हो रहा था और तब फतेहाबाद के अधिकतर इलाकों में कई घंटों तक बिजली गुल रही थी। इसके बाद की बात करें तो 200५ में इनेलो सत्ता से बेदखल हो गई और फिर सत्ता की तलाश में इनेलो ने प्रदेशभर में हर वर्ष रैलियां की, लेकिन इनेलो फिर सरकार नहीं बना पाई। किसी समय में इनेलो का वर्चस्व वाला इलाका माने जाने वाले फतेहाबाद की अब पार्टी को याद आई है और 18 वर्ष बाद फतेहाबाद में यह प्रदेश स्तरीय सम्मान दिवस समारोह आयोजित होगा।

फतेहाबाद रैली में ही मिली थी बेरोजगारों को सौगात

प्रदेश बेरोजगारी भत्ते की शुरूआत फतेहाबाद में 2004 में आयोजित रैली में हुई थी। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने 10वीं-12वीं पढ़े लिखे बेरोजगार को 100 रुपये महीना व स्नातक को 200 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। इसके अलावा किसानों के लिए भी कई अहम घोषणाएं की थी।

रैली के लिए चार मंच बनाए

25 सितंबर को होने वाली सम्मान दिवस समारोह रैली को लेकर सिरसा रोड स्थित अनाज मंडी में चार मंच बनाए गए हैं। पहला मंच 100 फीट का होगा, जिस पर पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और देशभर से आने वाले बड़े नेता उपस्थित होंगे, बाकी तीन मंच 50-50 फीट के बनाए गए हैं, जिन पर प्रदेश के नेता एवं कार्यकर्ता और इसके अलावा दो मंच मीडिया और कलाकारों के लिए बनाए गए हैं।

सम्मान दिवस रैली में ही पड़ी थी फूट

2019 के आम चुनाव से पहले इनेलो काफी मजबूत स्थिति में थी, भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश में बने माहौल को भुनाने के लिए इनेलो तत्पर थी, 2018 में इनेलो की यही सम्मान दिवस रैली गोहाना में हो रही थी। अचानक से मंच पर अभय चौटाला के भाषण के दौरान दुष्यंत चौटाला के पक्ष में युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और मंच पर अव्यवस्था का माहौल बना तो इसका स्पष्टीकरण दुष्यंत और दिग्विजय से इनेलो सुप्रीमो ने मांगा, इसके बाद से पार्टी के साथ-साथ परिवार में भी फूट पड़ गई।

दुष्यंत चौटाला ने अपनी अलग से जननायक जनता पार्टी बनाई और अगले ही साल हुए विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 10 सीटें जीतकर सरकार में अपनी हिस्सेदारी बना ली। कहीं न कहीं जजपा आगे निकली और इनेलो प्रदेशभर में साफ होती चली गई। किसान आंदोलन के बाद जजपा को नुकसान होना शुरू हुआ तो अब इनेलो इस नुकसान का फायदा उठा रही है और अपने क्षेत्र फतेहाबाद में फिर से पैर पसारने की जुगत में है।

18 वर्ष बाद फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली करने जा रहा इनेलो Read More »

बकाया रुपये मांगे तो समोसे वाले ने खौलता तेल उड़ेला, 6 झुलसे

अमृतसर। अमृतसर से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर समोसे वाले युवक ने 6 लोगों के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। मामला बकाया पैसों को लेकर हुई कहासुनी का है।

अर्जन देव नगर निवासी गीता ने बताया कि उनकी पौती स्कूल से लौटी थी। स्कूल से आकर वह समोसे खाने की जिद करने लगी। जिस पर उसे ₹40 देकर समोसे लेने भेज दिया। समोसे वाले ने उसे दो समोसे दिए लेकिन बकाया रुपए वापस नहीं दिए। इस बात को लेकर उसकी बहू और बेटा समोसे वाले के पास गए तो वहां पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि गुस्से में आकर समोसे वाले ने बिना सोचे समझे कड़ाही में पड़ा खौलता हुआ तेल उन पर उड़ेल दिया। यह तेल उसकी पोती, बहू-बेटे और वहां खड़े तीन और लोगों पर गिर गया. जिससे वह झुलस गए₹ उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

बकाया रुपये मांगे तो समोसे वाले ने खौलता तेल उड़ेला, 6 झुलसे Read More »

Police arrested the youth who entered many houses of Jagjivanpura

जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

फतेहाबाद। जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा .. विगत रात्रि जगजीवनपुरा के कई घरों में ताक झांक करने वाले चोर को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया है। जिससे मोहल्लावासियों में संतोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी देकर युवक का चेहरा दिखा दिया गया था और मांग रखी गई थी कि शिनाख्त होने के बाद युवक को जल्द काबू किया जाए, ताकि वह दोबारा कहीं चोरी करने की कोशिश न करे।

पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा है। आपको बता दें कि विगत रात्रि शहर के पॉश इलाके जगजीवनपुरा में विगत आधी रात्रि एक चोर कई घरों में घुस गया। चोर हालांकि अपने मनसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाया, लेकिन 7-8 घरों में हुई ताक झांक से लोग भयभीत हो गए थे।

वार्ड पार्षद मोहन लाल नारंग के नेतृत्व में कॉलोनी वासी पुलिस प्रशासन से मिले थे। पार्षद मोहन लाल नारंग, पवन रूखाया, शंकर कुकडेजा, राजन कुकड़ेजा, रयान, तनिक, निर्मला गोरक्षा, परमवीर, कृष्ण गिलहोत्रा, राजेश गिलहोत्रा, हनुमान गर्ग, प्रेम तनेजा आदि ने कहा कि पुलिस शहरभर में रात के समय गश्त बढ़ाए ताकि चोरी की वारदातें रुक सकें।

जगजीवनपुरा के कई घरों में घुसने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा Read More »