Haryana

Haryana news: Important decision of Supreme Court, primary teachers holding B.Ed degree will not lose their jobs

Haryana news : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बीएड ( B.ED) डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी

Haryana news : बीएड ( B.ED) अभ्यर्थिंयों के पक्ष मे सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने स्पष्ट किया कि जिन बीण्एड अभ्यर्थियों ने ऐसे पदों के लिए आवेदन किया था और उनका चयन उसके फैसले से पहले हो गया थाए उन्हें उच्च न्यायालय में उनके मामले के निपटारे तक अंतरिम संरक्षण दिया जाएगा।

 

बीएड अभ्यर्थियों (B.ED teachers news) से संबंधित मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने आज स्पष्ट कर दिया गया है कि उसका निर्णय जिसमें कहा गया था कि, बीएड ( B.ED) अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में श‍िक्षक पद के लिए अयोग्य हैं, भविष्यसूचक प्रकृति का है, प्रहलाद तथा पूरे देश पर लागू होता है।

 

जानें कौन से अभ्यर्थी बने रहेंगे श‍िक्षक ?

कोर्ट ने साफ किया कि अगस्त 2023 का उसका आदेश पूरे देश भर पर लागू होता है, इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई के 2018 के उस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था। जिसके चलते बीएड ( B.ED) केंडिडेट भी प्राइमरी स्कूल टीचर्स की नौकरी के लिए योग्य हो गए थे। कोर्ट ने माना था कि बीएड डिग्री (B.ED teachers news) वाले प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नहीं दे पाएंगे। क्योंकि वो इसके लिए विशेष तौर पर प्रश‍िक्षि‍त नहीं होते है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार 11 अगस्त 2023 के अहम फैसले से पहले तमाम बीएड डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षक (B.ED teachers news) के तौर पर अपनी सेवा में बने रहेंगे। शर्त यह है कि उनकी नियुक्ति किसी भी अदालत में विचाराधीन न हो, साथ ही वे सभी बीएड शिक्षक जिनकी नियुक्ति इस शर्त पर हुई थी कि वो कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी, वे सेवा में नहीं रहेंगे और उनकी नियुक्ति को कोर्ट ने अवैध माना है।

 


Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Haryana news : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बीएड ( B.ED) डिग्री धारक प्राथमिक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी Read More »

jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured

Road accident : जींद-कैथल रोड पर कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 17 लोग घायल, शोक जताने आ रहे थे

jind kaithal road accident : जींद-कैथल रोड पर शाहपुर गांव के पास मंगलवार को कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराया। इसमें 9 महिलाओं समेत करीब 16 लोग घायल हो गए। इनमें चालक की हालत गंभीर है, बाकी लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी को जींद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार बालू गांव से कैंटर में सवार होकर 25 से 30 लोग मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब जींद में 13वीं पर शोक जताने के लिए आ रहे थे। शाहपुर गांव के पास कैंटर पहुंचा तो एक दम से कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतर कर सीधे पेड़ में जा टकराया। हादसा होते ही पीछे बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई।

 

आसपास के लोगों ने घायलों को कैंटर से बाहर निकालना शुरू कर दिया और एंबुलेंस या जो भी व्हीकल मिला, उसमें बैठाकर अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। गांव बालू निवासी चालक सुरेश पुत्र जिले सिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो से तीन लोगों को चोटें ज्यादा आई हैं और उन्हें पीजीआई रेफर किया जा रहा है।

हादसे में ये लोग हुए घायल
बाला पत्नी पाले राम
कमलेश पत्नी रमेश
किताबो पत्नी कृष्ण
बाला देवी
जिले सिंह
सतीश
बलवान
धोला राम

 

jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured
jind kaithal road accident, shahpur village accident, Canter went out of control, hit a tree on Jind-Kaithal road, 17 people injured

 

ये भी घायल

ज्योती
सुदेश पत्नी मदन
कृष्णा पत्नी सीताराम
सतबीर पुत्र सीताराम
ओमी पत्नी लीलाराम
मंगती देवी

 

मीना पत्नी मनी राम
महेंद्र सिंह निवासी कैथल
संतरी पत्नी महेंद्र सिंह

 


Crime news : ताऊ जी राम-राम, बीपीएल का दफ्तर कहां हैं, ये पूछने के बहाने हाथ से सोने की अंगूठी निकाल हुए फरार, 2 माह में 3 वारदात

Road accident : जींद-कैथल रोड पर कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 17 लोग घायल, शोक जताने आ रहे थे Read More »

Sangeeta dhull ; हरियाणा के साधारण से किसान की बेटी विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना, पूरे भारत से 3 ही सदस्य चयनित हुए, उनमें से एक संगीता ढुल

Sangeeta dhull jind : भाकियू जिला प्रवक्ता रामराजी पोंकरीखेड़ी की बेटी संगीता ढुल ने अपनी खाप और देश का नाम रोशन किया है। संगीता ढुल (Sangeeta dhull) ने फिजिक्स कंप्यूटिंग में दिल्ली युनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। संगीता दिल्ली युनिवर्सिटी (delhi university) से विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना हो गई है। इस कान्फ्रेंस के लिए पूरे भारत से तीन ही सदस्य चयनित हुए हैं। जिनमें हरियाणा से संगीता ढुल अकेली हैं।

 

एक साधारण किसान परिवार से होते हुए तथा गांव के छोटे से स्कूल से पढ़ाई शुरू करके संगीता ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वह हर कक्षा में हमेशा अव्वल रही है। किसान की बेटी जब अपनी पर आ जाए तो वो बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर लेती है। बस उन पर विश्वास करने की जरूरत है।

 

किसान नेता रामराजी (Ramraji dhull) ने कहा कि आज बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है। आज लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। इसके साथ ही उपलब्धियों के इस दौर में लड़कियां हर जगह पुरूषों से आगे निकल रही हैं। घरेलू कार्य से लेकर जोखिम भरे कार्यों में महिलाएं अपनी अदम्य शक्ति का परिचय दे रही हैं। उन्हें इस होनहार बच्ची पर बहुत गर्व है और दूसरी लड़कियों को भी इन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि आजकल बेटियां अपने अदम्य साहस के बल पर अपनी पहचान बना रही हैं। हर क्षेत्र में लड़कियां आगे निकल कर आ रही हैं। बेटियां बोझ नहीं बल्कि लक्ष्मी होती हैं। जो अपने को स्थापित करने के अलावा दो परिवारों का मार्ग दर्शन करती हैं।

 

Sangeeta dhull ; हरियाणा के साधारण से किसान की बेटी विश्व स्तरीय कान्फ्रेंस के लिए इटली रवाना, पूरे भारत से 3 ही सदस्य चयनित हुए, उनमें से एक संगीता ढुल Read More »

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Navratri special roadways bus vaishno devi : श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि में वैष्णो देवी पर श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो द्वारा स्पेशल बस सर्विस शुरू की जाएगी। इससे श्रद्धालु नवरात्रों में माता के दर्शनों के लिए सीधे पहुंच सकेंगे। 

 

हरियाणा रोडवेज (haryana roadways) की ओर से पहले से ही एक बस जम्मू-कटरा तक चलाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रोडवेज ने नौ दिन तक अलग एक अन्य बस चलाने का प्लान बनाया है। फिलहाल जो बस कटरा तक चलाई जा रही है वह गुरुग्राम से दिल्ली आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला से लुधियाना होते हुए कटरा पहुंच रही है।

 

 

फिलहाल गुरूग्राम डिपों में बसों का समय :(Gurugram to vaishno devi bus)

बस दोपहर 12:00 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से कटरा के लिए रवाना होती है, तो अगली सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचती है। वहां से वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे कटरा से रवाना होते हुए अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक अन्य बस चलाने की तैयारी कर रहा है। यह बस सेवा नवरात्रि तक अस्थाई रहेगी।

 

नई बस का रूट और अनुमानित समय :

गुरुग्राम डिपो के चीफ इंस्पेक्टर राजवीर सिंह का कहना है किए यात्रियों के रुझान और संख्या को देखते हुए एक अन्य बस शुरू करने की तैयारी है। उसका टाइम टेबल और रूट तय किया जा रहा है।

 

ऐसे में बस चंडीगढ़ होकर चलाई जा सकती है। इस बस के चलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पहले सिर्फ एक ही बस कटरा के लिए चलाई जा रही थी। ऐसे में लोग नवरात्रों पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा सकेंगे और सोमवार तक रोडवेज बस का टाइम टेबल और रूट प्लान तैयार कर लेगा।

 


ये भी पढ़ें :-

Haryana roadways TM ; हरियाणा रोडवेज में फर्जी डिग्री के सहारे बन बैठा ट्रैफिक मैनेजर, 1 साल तक करता रहा नौकरी, फिर ऐसे आया पकड़ में…

 

 

 

Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल Read More »

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

Raw employee confirmed : पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ कर दिया है। हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि 2003 में ओपी चौटाला सरकार में आई नीति के तहत पक्के होने के योग्य थे।

 

हाईकोर्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि अगर राज्य में किसी व्यक्ति को दो दशक तक उसी पद पर नियुक्त है, जहां उसकी नियुक्ति हुई थी तो यह नहीं कहा जा सकता कि उसके लिए कोई नियमित कार्य नहीं था।

 

 

यमुनानगर निवासी ओम प्रकाश व उनके साथ अन्य कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उन्हें अपने पदों को नियमित करने की मांग की थी। उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि वे राज्य में दो दशक से अधिक समय से अपने पद पर सेवा दे रहे हैं, पर उनकी सेवाओं को 2003 की नीति के अनुसार भी नियमित नहीं किया गया है।

 

 

कोर्ट में हरियाणा सरकार ने क्या कहा ?

वहीं याचिका का विरोध करते हुए हरियाणा सरकार ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति मंजूर पदों पर नहीं हुई थी और आज भी वह मंजूर पदों पर काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सेवा को नियमित नहीं किया जा सकता।

 

हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया ?

हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की राय सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार ने कच्चे कर्मियों को नियमित करने के लिए नीति जारी की है, तो प्रत्येक कर्मचारी पर इसे लागू किया जाए। ऐसे में कर्मचारियों के साथ भेद-भाव नहीं किया जाए।

 

 

आगे कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को उनके जूनियरों के नियमित होने की तिथि से नियमित करने का आदेश दिया है। हालांकि नियमित होने की स्थिति में वित्तीय लाभ केवल तब से मिलेंगे जब से उनकी ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

 

 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश एचएस सेठी ने क्या कहा ?

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय अपने आदेश में कहा कि संविधान में राज्य को कल्याणकारी कहा गया है और ऐसे में यदि कोई कर्मचारी एक दशक से अधिक अपनी सेवा राज्य को देता है, तो सरकार का दायित्व बनता है कि उसे नियमित करने के लिए पद सृजित करे। राज्य को उसको नियमित करने का प्रयास करना चाहिए न कि उनकी सेवा को नियमित करने के मार्ग में बाधक बनें।

 

 

फैसले पर सुभाषा लांबा ने क्या कहा ?

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से देर से ही सही, लेकिन सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों को न्याय मिला है। अब हम चाहते हैं कि सरकार इस फैसले को लागू करे और जो कच्चे कर्मचारी इस फैसले के दायरे में आने से रह गए हैं और 10 से 15 साल से सरकार को सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी जल्द पक्का किया जाए।

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश Read More »

Cicr job ; हरियाणा में CICR में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर जॉइनिंग, यहां देखें पूरी डिटेल

Sirsa cicr job : हरियाणा में युवाओं के लिए सिरसा में सरकारी नौकरी के कुल 15 पदों पर नॉटफिकेसन जारी किया गया है। ऐसे में सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च (cicr sirsa) , सिरसा द्वारा यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वह अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से फील कर सकते हैंं। आपको सूचित कर दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वह सीधे इंटरव्यू के लिए सिरसा जा सकते हैं।

 

इंटरव्यू की तारीख

इंटरव्यू की तारीख 15 अप्रैल 2024 सुबह 9 बजे तय की गई है।

 

आवेदन करते समय क्या स्थान भरें ?

आवेदन का स्थान सैन्ट्रल इनस्टीयूड फॉर कॉटन रिसर्च, रिजनल स्टेशन, सिरसा- 125055

शिक्षण योग्यता :

इन सभी पदों पर आवेदन भेजने वाले आवेदक स्नातक पास होना आवश्यक है।

 

आवेदन शुल्क :

इन पदों के लिए आवदेकों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

 

आवेदन के लिए उम्र :

आवेदन के लिए आवेदक उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी आवश्यक है।

 

कितने पद है ?

आपको बता दें कि केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान सिरसा में कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जैसे फिल्ड स्कोड में 6 पदों पर और यंग प्रोपेशनल में 9 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

 

कैसे करें आवेदन ?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को सीधा इंटरव्यू के लिए जाना होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले स्थान पर जाकर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इंटरव्यू के लिए आते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।

 

 

Cicr job ; हरियाणा में CICR में निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर जॉइनिंग, यहां देखें पूरी डिटेल Read More »

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन

Family id new update : फैमिली आईडी के ऑनलाइन पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र (ppp) के कुछ नये नियमों की गाईडलाईन डाली गई, यानि परिवार पहचान पत्र पोर्टल में मर्ज का नया विकल्प आया है। इसके तहत पत्नी का नाम उसके पति के साथ जुड़ जाएगा। फैमिली आईडी में अब पति के साथ नव विवाहित पत्नी का नाम जुड़ सकेगा। महिला का नाम पति के साथ जोड़ने के पहले लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था लेकिन पोर्टल पर अब इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

 

दरअसल ये है कि पहले पत्नी का नाम परिवार पहचान पत्र में पति के साथ नहीं जुड़ पाता था। महिलाओं के नाम के आगे उनके पिता का नाम कई मामलों में आता था। मुख्य कारण यह था कि अगर पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ना है तो परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पति व पत्नी का मैरिज सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था।

 

 

जिले में कई ऐसी नवविवाहिताएं हैं, जिनका नाम अपने पति के साथ नहीं जुड़ पा रहा है। मैरिज सर्टिफिकेट व अन्य कागजात तैयार करवाने के लिए उनकों चक्कर काटना पड़ रहा है, पर अब पोर्टल पर इसका हल दिया गया है।

 

ऐसे में परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर मर्ज के नाम से नया विकल्प आने पर जिले के करीब ढाई हजार नवविवाहिताओं (new married)  को फायदा होगा। इस प्रकार उन्हें जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

 

सामान्य सीएससी सेंटर (csc) संचालक प्रदीप ने बताया की पहले नई आई दुल्हन का नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था, पर अब मर्ज नाम से नया विकल्प आया है। जिसके तहत पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ा जाएगा और मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)  की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

वहीं डीएमए सीएससी सेंटर शिल्पा ने बताया कि पीपीपी में लगातार बदलाव आते रहते हैं। बदलावों के इन कारणों से लोगों को अब परिवार पहचान पत्र में काफी सहूलियत भी मिल रही है।

 


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

 

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन Read More »

Election Commission's website hacked; Election Commission's website hacked in Haryana, permission for AAP's rally rejected, foul language written in comment, five officers suspended

Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड

Election Commission’s website hacked in Kaithal : हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर आम आदमी पार्टी की रैली के लिए परमिशन काे रिजेक्ट कर दिया गया। साथ ही रीजन में गंदी गाली लिख कर कमेंट भी किया है। अब प्रशासन ने इस मामले में पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को कैंसिल कर दिया गया। मामला हरियाणा के कैथल का है।

 

बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट भी बनाई हुई है। इसके माध्यम से यह पूरी प्रक्रिया चलेगी। चुनाव के मद्देनजर अभी दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह पासवर्ड कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने बाहर शेयर किया है या फिर उसने ही ये गलत हरकत की है।

 

वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेवार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिम कर कंप्यूटर ऑपरेटर वह एक जूनियर इंजीनियर है। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। इस पूरे मामले की आगामी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।

 


Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी

Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड Read More »

Haryana roadways TM ; हरियाणा रोडवेज में फर्जी डिग्री के सहारे बन बैठा ट्रैफिक मैनेजर, 1 साल तक करता रहा नौकरी, फिर ऐसे आया पकड़ में…

Haryana roadways TM fake docs :  हरियाणा रोडवेज में बीएससी नॉन मेडिकल की फर्जी डिग्री के आधार पर यातायात प्रबंधक के पद पर नौकरी करने वाले युवक के खिलाफ गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की। सिरसा रोडवेज डिपो महाप्रबंधक की शिकायत पर इस संबंध में गुरुग्राम निवासी आरोपी कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

जबकि आरोपी यातायात प्रबंधक (TM) की तैनाती सिरसा रोडवेज डिपो में वर्ष 2023 में हुई थी। एक साल के कार्यकाल के बाद विभाग ने फर्जी डिग्री (fake degree)  की शिकायत मिलने पर उसे इसी साल 13 फरवरी को बर्खास्त कर दिया था।

 

सिरसा रोडवेज डिपो प्रबंधक नवनीत कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुग्राम के गांव खवासपुर निवासी कृष्ण कुमार वर्ष 2023 में राज्य परिवहन विभाग हरियाणा में यातायात प्रबंधक के पद पर नियुक्त हुआ था। 7 जनवरी 2023 को कृष्ण कुमार ने कार्यभार संभाला था।

 

 

आरोपी ने कहां से ली थी डिग्री ?

कृष्ण कुमार ने ज्वाइनिंग के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के तौर पर अरनी विश्वविद्यालयए काठगढ़ (इंदौरा) कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से बीएससी नॉन मेडिकल की डिग्री की कॉपी व अन्य दस्तावेज जमा करवाए थे।

 

कैसे पकड़ी गई फर्जी डिग्री ?

नवनीत कुमार ने दस्तावेजों के बारे में समझाते हुुए बताया कि विभाग के नियमानुसार कर्मचारी के दस्तावेजों को सत्यापित करवाया जाता है। इसलिए दस्तावेजों को सत्यापित करवाने के लिए कृष्ण कुमार की हिमाचल के अरनी विश्वविद्यालय से बीएससी नॉन मेडिकल की डिग्री को भी सत्यापित कराया गया। विश्वविद्यालय ने 23 जनवरी 2024 को अपनी रिपोर्ट भेजी, उन्होंने इसमें कृष्ण कुमार (krishan kumar fake docs) की डिग्री को फर्जी करार दिया।

 

उच्चाधिकारियों के आदेशों पर डिग्री को सत्यापित करवाया गया। विश्वविद्यालय ने 29 फरवरी को दोबारा भेजी रिपोर्ट में भी कृष्ण कुमार की डिग्री को फर्जी करार दिया। विभाग की ओर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए 13 फरवरी को कृष्ण को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।


Ring road in haryana : हरियाणा के 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे 600 करोड़ रुपये

 

Haryana roadways TM ; हरियाणा रोडवेज में फर्जी डिग्री के सहारे बन बैठा ट्रैफिक मैनेजर, 1 साल तक करता रहा नौकरी, फिर ऐसे आया पकड़ में… Read More »

Ring road in Haryana Ring road will pass through 23 villages of Haryana, farmers will be in trouble, Rs 600 crore will come into their accounts

Ring road in haryana : हरियाणा के 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे 600 करोड़ रुपये

Ring road in haryana : हरियाण में जल्द ही एक और रिंग रोड की सौगात मिलने जा रही है। अासपास के 23 गांवों से रिंग रोड होकर गुजरेगा। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी तो किसानों की भी बल्ले-बल्ले होने वाली है। जिन किसानों की जमीन अधिगृहित की जाएगी, उनके खाते में करीब 600 करोड़ रुपये की राशि सरकार द्वारा डाली जाएगी। अंबाला में इस रिंग रोड का काम चल रहा है। अंबाला में बन रहे इस 40 किमी लंबे रिंग रोड के बनने के बाद प्रदेश के साथ लगते कई अन्य राज्यों के अहम शहरों में आने-जाने का सफर भी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अंबाला शहर के लोगों को भी जाम से छुटकारा मिल जाएगाए इस निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका हैं।

अंबाला में इस तरह बनाया जाएगा रिंग रोड़
अंबाला रिंग रोड को बनाने के लिए हरियाणा के किसानों से 600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं। इस प्रकार हरियाणा के अंबाला में 40 किमी लंबे रिंग रोड को बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला हैं। ऐसे मे ये रिंग रोड़ अंबाला छावनी से होकर गुजरने वाला हैं।

रिंग रोड़ में 2 रेलवे ओवरब्रिज और 3 फ्लाइओवर बनाए जाएंगे:-.
आपको बता देगी इस रोड़ पर 3 फ्लाईओवर भी होंगे और इसी रिंग रोड़ पर 2 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू भी किया जाएगा। वहीं रिंग रोड़ को 5 नेशनल हाइवें से जोड़ा जाएगा। इस प्रकार रोड़ पर 2 छोटे पुलों का भी निर्माण कराया जाएगा और वहीं टांगरी नदी पर 2 बड़े पुल भी बनाएं जाएंगे।

कितने किलोमीटर के दायरे में आएंगे 23 गांव:-
शून्य से 1 किलोमीटर तकः- लोहगढ़, बलाना, याकुबपुर, बहबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लखनौर साहिब, मानका सद्दोपुर व काकरू।
1 से 3.5 किलोमीटर तकः- इसमें जिला मोहाली के गांव, जैसे झरमड़ी, संगोथा, जड़ौत, बसौली, तसिम्बली, हमांयूपुर, नगला, रजापुर व खेलन।
3.5 से 6.1 किलोमीट तकः- मंडौर, कलरहेड़ी, बोह, शाहपुर, मच्छौंड़ी, बुहावा, मच्छौंड़ा, खतौली, पंजोकरा साहिब, साहबपुरा, रतनहेड़ी, मुनरहेड़ी कपूरी, खुड्डी। रौलों, खुड्डाकलां, मंगलई, सलारहेड़ी, ब्रह्मण माजरी, दुखेड़ी मोहड़ा, कोटकछवा कलां, कोट कच्छवाखुर्द बाड़ा, बाबहेड़ी, ठरवा, धुराली, मिर्जापुर, सपेहड़ा।
13.1 से 40 किलोमीटर तकः- घसीटपुर और संभालखा गांव

 

गांवो के किसानों को कितनी राशि दी गई ?
अंबाला रिंग रोड़ के अंतर्गत में आने वाले गांवों के किसानों के खाते में 600 करोड़ रूपये राशि डाली गई। रोड बनाने वाली कंपनी से सूचना मिलेगी की सरकार के द्वारा गांव बाड़ाए बुहावाए धुराली, दुखेड़ी कोटकछुआ खुर्द एवं मोहड़ा के 253 किसानों को लगभग 107.33 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। बताया गया कि रिंग रोड परियोजना के तहत लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि उन किसानों को दी जाएगी, जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई हैं।

 

वहीं 30 गांवों की 657 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिसमें 3 गांव पंजाब के हैए अंबाला रिंग रोड 5 नेशनल हाइवे को आपस में लिंक करेगा और 40 किलोमीटर लंबा नया अंबाला-कालाअंबा हाईवे रिंग रोड से ही प्रारंभ होगा।
एक हाईवे शहजादपुर से होता हुआ कालाअंबा तक बनेगाए फोर लेन हाईवे पर दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनेंगे।
इसी हाईवे पर 15 व्हीकुलर अंडर पास बनेंगे और हर गांव से हाइवे पर चढ़ने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा।
नया हाईवे रिंग रोड अंबाला में पंजोखरा गांव के पास जुडेगा, यह पुरानी नारायणगढ़ रोड़ से अलग हाइवे होगा।

 

इन नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ेगा
रिंग रोड 5 नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ेगाए 6 लेन का रिंग रोड़ अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सद्दोपुर से शुरू होकर पंजोखरा साहिब के पास अंबाला.रुड़की नेशनल हाईवे.344 से जुड़ेगा। उसके बाद टांगरी नदी से रतनहेड़ी से खुड़्डा,अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे-73 तक, छावनी नई अनाज मंडी से मोहड़ा में जीटी रोड़ से जुड़ेगा, शाहपुर से बलाना में अंबाला-हिसार रोड़ से जुड़ेगा, बलाना से सद्दोपुर तक बाइपास पहले से चालू हो चुका हैं।

भीड़भाड़ वाले शहरो के स्थानों पर जाम से मिलेगी निजात
ऐसे मे ये रिंग रोड़ अंबाला में बाईपास का काम करेगा, जगाधरी से आने वाले वाहन शहर में आए बिना सदोपुर निकल जाएगा यदि उसे अमृतसर जाना हैं,तो बाहर से वह रिंग रोड से जीटी रोड पर से निकल जाएगा। अगर उसे हिसार जाना हैं तो रिंग रोड से वह हिसार रोड को निकल जाएगा, शहर में जो भी हैवी ट्रेफिक हैं उससे रोड़ बनने से काफी निजात मिलेगी और शहर के विस्तार में लाभ होगा।

 


Read Also : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत मैदानी इलाकों में आज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना, देखें आगे का मौसम अपडेट

Ring road in haryana : हरियाणा के 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे 600 करोड़ रुपये Read More »