Haryana

Sensational case came to light in Sonipat, son killed mother over minor dispute

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

Sonipat Crime News : आजकल के मॉडर्न दौर में सामाजिक रिश्तों में बहुत परिवर्तन आया है। इन परिवर्तन के चलते हैं, इंसान प्रगतिशील रुप से पारिवारिक कुछ मामलों को लेकर सहनशील की अपेक्षा असहनशील बनता जा रहा है। जोकि ये एक संदर्भ एवं सांस्कृतिक व्यवहारों से भरे समाज के लिए बेहद खतरनाक होता जा रहा है। जहां खूनी रिश्तों का ताक पर लगाकर कुछ मामूली कहासुनी को लेकर हत्या तक करने पर उतर आते हैं। इसी बीच हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दर्द भरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना में उस समय सनसनी फैल गई, जब मोहित नाम के युवक ने अपनी मां के साथ किसी मामूली बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया।

 

 

क्या हैै पूरा मामला ?

बता दें कि, मामूली कहासुनी को लेकर माेहित नाम के एक युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। सोनीपत पुलिस कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, मोहित ने अपनी मां पर कस्सी से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, मोहित अपनी पत्नी के साथ सोनीपत शहर (Sonipat Crime News) में किराए के मकान पर रह रहा था और वह आज जब अपने गांव गढ़ी सिसाना आया तो उसकी मां और उसका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर मोहित ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

इस मामले पर सोनीपत पुलिस ने क्या बयान दिया है ?

इस मामलें पर प्रकाश डालते हुए सोनीपत (Sonipat Crime News) पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी सिसाना में राजबाला नाम की महिला की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने आगे बताया कि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Sonipat Crime News : सोनीपत में सामने आया सनसनी मामला, मामूली कहासुनी को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट Read More »

Holiday for all government and private schools of Haryana from 23rd May to 26th May due to Lok Sabha elections and scorching heat.

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी

Haryana Lok Sabha Election 2024 : एक दो दिन पहले भीषण गर्मी के काऱण हरियाणा शिक्षा विभाग ने हरियाणा के अधिकांश जिलों में गर्मी का पारा चढ़ते ही 20 मई से 24 मई तक स्कूलों की छूट्टी कर दी थी। क्योंकि हरियाणा के कुछ शहरों में हिटवेव के कारण गर्मी का दोपहर को तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया और अब तक ये तापमान कुछ जिलों में दर्ज होने को मिल रहा है।  अब चुनाव निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में 25 मई शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) को लेकर तीन दिन की छुट्टी का एलान किया है।

 

 

क्यों रहेगी इन दिनों स्कूलो में छूट्टी ?

पाठकों को बता दें कि, एक कारण तो भीषण गर्मी है। दूसरा ये है कि, हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण में प्रदेश की सभी लोकसभा की 10 सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। इसलिए चुनाव आयाेग द्वारा चयनित हरियाणा के राजकीय और प्राईवेट स्कूलों को मतदान केंद्र में बदला जाएगा। इस मतदान के दौरान राजकीय स्कूलों का स्टाफ और प्राईवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। इसलिए चुनाव आयोग ने हरियाणा के सभी स्कूलों की छूट्टी 23 मई से 26 मई तक घोषित की है।

 

 

वीसी मींटिंग में चुनाव आयोग ने क्य़ा निर्देश दिया ?

पाठकों को बता दें कि, हरियाणा चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल द्वारा वीसी मीटिंग में सभी ज़िलो के डीसी को 24 मई को छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिये है। साथ ही बताया है कि, राजकीय स्कूलों का स्टाफ़ और प्राइवेट स्कूलों की बसों को चुनाव ड्यूटी लगाया जाएगा l

Haryana Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव और भीषण गर्मी को लेकर 23 मई से 26 मई तक हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टी Read More »

Case of caste untouchability came to light in Haryana, Dalit youth murdered for drinking well water

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या

Haryana Crime News : भारत में आज भी डिजीटल के युग में कई जगहों पर जातिवाद और धार्मिक से जुड़े हिंसात्मक मामले देखे जा सकते हैं। जिनके द्वारा पाखंडवाद से रची परंपराओं से छुआछूत की हिंसात्मक कहानियां हमारे समाज में किसी मोड़ पर आज भी देखी जा सकती है। इसी तरह का एक मामला हरियाणा में भी देखा गया है। जहां कुएं का पानी पीने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। मामला महेंद्रगढ़ जिले के सेहलंग गांव का है, जहां रात के समय कुएं पर पानी पीने के लिए गए युवक को कुएं के मालिक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक के परिजन इलाज करवाने के लिए सरकारी हस्पताल ले गए, इसी दौरान उस युवक की मौत हो गई।

 

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

घायल युवक किरोड़ी ने हस्पताल में इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया था। इसके बाद महेंद्रगढं पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

 

 

क्या है पूरा मामला

गांव सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत रिपोर्ट में बताया कि, रविवार की रात करीब 9:30 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी उसे प्लाट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था। मगर, सोमवार सुबह जितेंद्र उर्फ टुना अशोक के घर पर आया और बताया कि उसके कुएं पर किरोड़ी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, उसे उठा लाओ। जब वो और उसका बेटा अशोक मौके पर पहुंचे तो वहां पर किरोड़ी जख्मी रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, और उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

 

 

जो घर पर सूचना देने आया था वही दोषी निकला

बता दें कि, जब अशोक ने अपने भाई से पूछा कि उसकी ये हालत किसने की है, तो उसने बताया कि, रात को वो अपने प्लाट से जितेंद्र उर्फ टुना के कुएं पर पानी पीने के लिए गया था। जितेंद्र उर्फ टुना वहीं पर था। जब किरोड़ी ने पानी पीने के लिए मटके को हाथ लगाया तो जितेंद्र ने किरोड़ी को जाति सूचक गालियां दी और कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे पानी के मटके को हाथ लगाने की। ये कहकर उसने अपनी कोटड़ी में से लोहे की राड निकालकर बुरी तरह से मारा पीटा और मेरे हाथ पांव तोड़ दिए। इसके बाद अशोक ने मौके पर गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी और एंबुलेंस को बुलाकर किरोड़ी को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है।

Haryana Crime News : हरियाणा में जाति छुआछूत का मामला सामने आया, कुएं का पानी पीने पर दलित युवक की कर दी हत्या Read More »

Recruitment of Assistant Director in Haryana, opportunity for graduates, relaxation in fees for reserved category.

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

Haryana Vacancies : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है।उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री।
  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजी साथ में नेट एग्जाम पास होना जरूरी है।

 

 

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

 

 

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी : 1000 रुपए
  • अनुसूचित जाति, जनजाति : 250 रुपए

 

 

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

 

 

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • एचपीएससी सहायक निदेशक रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Haryana Vacancies : हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट Read More »

Who will win in the election battle of Sonipat? Know the complete political equation

Sonipat Lok Sabha Seat News : सोनीपत की चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें पूरा राजनीतिक समीकरण

Sonipat Lok Sabha Seat News : लोकसभा चुनाव 2024 अब अंत्तिम चरणों में पहुंच चुका है। चार चरणों के बाद 5 वें चरण पर आज मतदान होगा, 6 वें एवं 7 वें चरण का मतदान भी 25 मई और 1 जून पे जल्द संपन्न हो जाएगा। 25 मई को हरियाणा के सभी 10 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में हरियाणा की सियासत में अहम् स्थान रखने वाली सोनीपत लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 1977 में अस्तित्व में आए सोनीपत संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने जहां मोहनलाल बड़ौली को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने सतपाल ब्रहम्चारी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। जबकि, इससे पहले दो बार भाजपा उम्मीदवार रमेश कौशिक विजयी पताका फहरा चुके हैं। संयोगवश रमेश कौशिक हविपा के टिकट पर गन्नौर से और कांग्रेस के टिकट पर राई से विधायक रह चुके हैं। जबकि मोहनलाल बड़ौली वर्तमान में राई से विधायक हैं। इस बार कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी, भाजपा से मोहन लाल बड़ौली, जजपा से भूपेन्द्र मलिक और इनेलो से पूर्व एसपी अनूप सिंह दहिया सियासी मैदान में उतरे हैं। अब देखना मजेदार होगा कि मतदाता किसकी झोली में विजयी मत डालता हैं।

2019 तक ये बने सांसद 

  • सोनीपत संसदीय सीट (Sonipat Lok Sabha Seat News) 1977 में अस्तित्व में आने के बाद पहले चुनाव में मुख्तार सिंह मलिक ने बीएलडी के टिकट पर चनुाव जीतकर सांसद बने थे
  • हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल ने 1980 में जेएनपी के सिंबल पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे।
  • 1984 में कांग्रेस के धर्मपाल मलिक ने सोनीपत लोकसभा सीट पर ही विजयी होकर सांसद बने थे।
  • 1989 में जनता पार्टी के टिकट पर ही कपिलदेव शास्त्री विजय होकर सांसद बने थे। 
  • 1991 में कांग्रेस के धर्मपाल मलिक ने फिर से सोनीपत लोकसभा सीट पर बाजी मारकर सांसद बने थे।
  • इसके बाद फिर एचएलडी से एक बार भाजपा के टिकट पर दो बार यानि लगाातर तीन बार गौरव किशन सिंह सांगवान सांसद बने थे। जबकि 1996 में निर्दलीय के रूप में अरविंद शर्मा सांसद चुने गए थे।
  • कांग्रेस के जितेन्द्र मलिक जो कैलाना के विधाायक रहे और 2009 में सांसद बने।
  • भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार 2014 और 2019 में रमेश कौशिक सांसद चुनकर संसद में पहुंचे। 

 

ग्रामीण मतदाताओं पर दांव लगा रही है पार्टिंया

पिछले लोकसभा चुनावों (Sonipat Lok Sabha Seat News) से भाजपा को शहरी और कांग्रेस का ग्रामीण पार्टी माना गढ़ जाता था। पर अबकी बार इसमें भी काफी बदलाव दिख रहा है। भाजपा जहां गांवों में मतों के लिए प्रचार करनी पहुंची है तो कांग्रेस ने भी शहरों पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं से संपर्क किया है। क्योंकि गांव के बड़ी संख्या में लोग शहरों में रहने लगे है।

 

 

प्रचार करने में सरलता आई 

पहले के चुनावों में प्रचार अधिक समय लगता था। संसाधनों की कमी के चलते उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों में 5 साल में भी एक बार नहीं पहुंच पाता था। मगर अब पहले वाला ट्रेंड बदल गया है, संसाधनों की कोई कमी न होने के कारण उम्मीदवार कम समय में भी सभी गांवों और शहरों में जनसभाएं कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के नेता भी दो-तीन राज्यों में पहुंच कर रैलियां कर रहे हैं, ये संसाधनों के कारण संभव हो पाया है।

प्रचार में कोई भी पार्टी कमी नी छोड़ रही

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जजपा उम्मीदवार पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा के लिए जहां सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल की लगातार रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री ने भी यहां रैली करके 10 सीटों को फिर से साधने का प्रयास किया है। वहीं कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया जी-जान से प्रचार में जुटे हुए हैं। पार्टी का कोई राष्ट्रीय नेता यहां आएगा या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है। जबकि, जजपा की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।

किन मुद्दों पर चुनाव प्रक्रियां चल रही है ?

हरियाणा के सोनीपत सीट (Sonipat Lok Sabha Seat News) पर 25 मई को होने वाला लोकसभा आम चुनाव पहले के 12 चुनाव से भिन्न है। लोकसभा के पहले चुनावों में एक दो मुद्दा को छोड़कर क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर जनसभाएं होती थी। पहले किसी भी दल का उम्मीदवार प्रत्येक गांव में नहीं जा पाता था। किंतु अब समय बदल गया है, प्यासे के पास कुंआ चलकर आ रहा है। यानि गांव में ही नहीं मतदाता के घर में दस्तक देने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इस दौरान लोकसभा उम्मीदवारों के सामने लोग अब भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगार, विकास न होना और अपराधिक मामले बढ़ने को बड़ा मुद्दा रख रहे हैं।

सोनीपत लोकसभा सीट पर कौन-कौन उम्मीदवार है ?

1 भाजपा से उम्मीवार मोहनलाल बडौली है।
2 जजपा से उम्मीदवार भूपेन्द्र मलिक है।
3 कांग्रेस से उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी है।
4 इनेलो से उम्मीदवार पूर्व एसपी अनूप सिंह दहिया है।

Sonipat Lok Sabha Seat News : सोनीपत की चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें पूरा राजनीतिक समीकरण Read More »

भीषण लू का प्रकोप : हरियाणा के इन जिलों में 20 से 24 मई तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित

सिरसा, 19 मई। उपायुक्त आर के सिंह ने भीषण गर्मी के चलते जिला के सभी स्कूल (सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त) में बालवाटिका से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। अत्यधिक गर्म मौसम/लू के मद्देनजर 20 मई से 24 मई तक जिला के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां रहेगी तथा सभी शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल में उपस्थित होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

उधर चरखी दादरी की उपायुक्त मनदीप कौर ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। गर्मी एवं हीट वेव की चेतावनी के चलते ऐसा किया गया है। डीसी मनदीप कौर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सोमवार 20 मई से आगामी आदेश तक चरखी दादरी जनपद के स्कूलों अवकाश रहेगा।

 

लू के चलते सिरसा, दादरी के बाद नूह, हिसार, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद व सोनीपत में भी स्कूलों की छुट्टियों की सूचना है।न

 

भीषण लू का प्रकोप : हरियाणा के इन जिलों में 20 से 24 मई तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित Read More »

Ramrahim is yearning to come out of jail, appealed to the High Court and said that he is entitled to 41 days parole.

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं

Gurmeet Ram Rahim Parole News : 2018-19 से सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम यौन उत्पीड़न और हत्या के मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 वर्ष और उम्रकैद की सजा काट रहे जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहे है। इसलिए उन्होंने जमानत यानी पैरोल देने पर रोक के आदेश को हटाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाते हुए याजिका दाखिल की है।

 

 

राम रहीम द्वारा पैरोल मांगना राजनीतिक उद्देश्य अटकलें चर्चा मे छाई
बता दें कि, डेरा प्रमुख के मुताबिक, इस वर्ष उसके पास अभी भी 41 दिन की जमानत बची हुई है और वह इसका लाभ शायद राजनितिक रुप से उठाना चाहते हैं ? मगर इससे पहले फरवरी 29 को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को भविष्य में कोर्ट की इजाजत के बिना डेरा प्रमुख को जमानत देने से रोक लगा दी थी। क्योंकि लोकसभा चुनावों के समय राम-रहीम ने जमानत मांगी है। ऐसे में उनके द्वारा इस तरह मांगी गई जमानत को राजनीतिक उद्देश्य के प्रति अटकलें बताई जा रही हैं। क्योंकि डेरा प्रमुख (Gurmeet Ram Rahim Parole News) का पंजाब और हरियाणा की कई सीटों पर प्रभाव माना जाता है।

 

 

राम रहीम ने अपनी अर्जी में क्या कहा है ?
हरियाणा के सिरसा जिला में स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) ने अपनी अर्जी में कहा है कि, वह इस साल की पैरोल और 21 दिन की फरलो सहित कुल 41 दिनों की रिहाई का हकदार है। आदेशों पर रोक हटाने की मांग करते हुए उन्होंने दलील दी है कि, पैरोल और फरलो देने का उद्देश्य सुधारात्मक प्रकृति का है और दोषी को परिवार और समाज के साथ अपने सामाजिक संबंधों को बनाए रखने हेतू सक्षम बनाना है। इसलिए 29 फरवरी का आदेश डेरा प्रमुख के अधिकारों को नुकशान पहुंचा रहा है, क्योंकि वह अधिनियम के मुताबिक इस साल 20 दिनों के लिए पैरोल और 21 दिनों के फरलो के लिए हकदार हूं।

 

 

डेरा प्रमुख ने जमानत मांगने के लिए कानूनी पाठ का सहारा ले रहे हैं
जमानत मांगने के लिए और कानूनी पाठ के तहत से डेरा प्रमुख ने कहा है कि, हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स एक्ट 2022 के तहत पात्र दोषियों को हर कैलेंडर साल में 70 दिनों की पैरोल और 21 दिन की फरलो देने का अधिकार का प्रावधान है। उन्होंने दलील देते हुए कहा है कि, कानून ऐसे किसी भी दोषी को पैरोल और फरलो देने पर रोक नहीं लगाते हैं, जिसे आजीवन कारावास और निश्चित अवधि सजा वाले तीन या अधिक मामलों में दोषी ठहराया गया हो और सजा सुनाई गई हो।

 

 

किस फैसले के कारण दोषी राम रहीम को पैरोल लेने में दिक्कते आ रही है ?
पाठक को बता दें कि, डेरा प्रमुख को बार-बार दी जा रही पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ऐसे में हरियाणा सरकार पर कानूनों को ताक पर रख अपने फायदे के लिए उसे बार-बार पैरोल देने की बात कही गई थी। दरअसल, इस साल फरवरी में दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को भविष्य में कोर्ट की अनुमति के बगैर पैरोल या फरलो देने पर रोक लगा दी थी। दोषी राम रहीम को मिलने वाली पैरोल को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्ती अपनाते हुए आदेश दिया था कि, कोर्ट से पूछे बिना राम रहीम को पैरोल ना दी जाए।

 

 

राम रहीम को तीन मामलों में मिली है सजा
पाठकों को दोषी राम रहीम की सजा के बारे में सूचित करते हैं कि, दोषी राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Parole News) को डेरा की दो साधवियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में 20 साल का कारावास मिला है। जबकि 2021 में दोषी राम रहीम को डेरा के एक प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मे मामले में 4 अन्य के साथ दोषी करार दिया गया था। डेरा प्रमुख और 3 अन्य को 2019 में पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में 16 वर्ष का कारावास मिला था। फिर भी पिछले 2 वर्ष अंत्तराल में दोषी राम रहीम को 6 महीने से ज्यादा की पैरोल मिल चुकी है।

 

Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं Read More »

Sarpanch's wife murdered over 2 kanal land dispute in Kurukshetra

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या

Haryana Crime News : हरियाणा की धर्मनगरी एवं कुरुक्षेत्र जिले के डोडा खेड़ी गांव में जमीनी विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गांव के सरपंच की पत्नी की हत्या कर दी गई। हमले में साथ ही सरपंच अनिल को भी चोटें आई हैं और उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

 

 

आए जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा की धर्मनगरी नाम से प्रसिद्ध कुरुक्षेत्र जिला में मृतका महिला की पहचान यशोदा 28 साल निवासी डोडा खेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया जा रहा कि, गांव के सरपंच अनिल कुमार का उसके चाचे-ताऊ के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बता दें कि, सरपंच अनिल का 2 कनाल की जमीन को लेकर चाचे-ताऊ के परिवार से झगड़ा चल रहा था। इसी जमीनी को विवाद को सुलझाने को लेकर गांव में उनकी पंचायत भी बुलाई गई थी।

जमीनी मसले को सुलझाने के लिए शुक्रवार को जमीन की निशानदेही भी चल रही थी, तभी अचानक अशोक कुमार और उसकी पत्नी ने उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इस झगड़े के दौरान उन पर आरोप है कि अशोक और पत्नी ने महिला यशोदा के पेट में लात मार दी, जिससे यशोदा की तबीयत खराब हो गई। बाद में पति-पत्नी को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान यशोदा ने दम तोड़ दिया।

Haryana Crime News : कुरुक्षेत्र में 2 कनाल जमीनी विवाद को लेकर सरपंच की पत्नी की हत्या Read More »

Wheels of 4 trains passing through Haryana stopped, routes of 11 trains changed! Know the complete list

Haryana-Rajasthan train News : हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का पहिया रुका, 11 ट्रेनों का बदला रूट ! जानें पूरी लिस्ट

Haryana-Rajasthan train News :  राजस्थान के जयपुर के गांधी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से हरियाणा से होकर गुजरने करने वाली 4 ट्रेनाें का पहिया रुका अर्थाथ रद्द की गई है। जबकि 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इस तरह ट्रेनों का रद्द होने से दैनिक दूर-दूराज का सफर करने वाले आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि गर्मी से निजात पाने के लिए यात्रि ठंडी वादियों में कुछ लम्हे गुजारने के लिए ट्रेनोंं के माध्यम से जाते हैं।

 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे (Haryana-Rajasthan train News) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 4 ट्रेनों के अलावा 11 ट्रेनें रुट डायवर्ट से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित हुई ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते सफर करती हैं और रूट डायवर्ट से संचालित होने वाली ट्रेनें वाया रेवाड़ी- नारनौल होकर गुजरेगी। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 9 जून को अजमेर- चंडीगढ़ (20977), चंडीगढ़- अजमेर (20978), जयपुर- रेवाड़ी (09635) और रेवाड़ी-  जयपुर(09636) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द 4 ट्रेन सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और ये ट्रेन खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से चलेगी और यह रेलसेवा खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रिशड्यूल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12988, अजमेर- सियालदाह ट्रेन 9 जून को अजमेर से अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14716, जयपुर- हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने तय समय से 40 मिनट देरी से रवाना होगी।

रूट डायवर्ट चलने वाली 11 ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा- जयपुर ट्रेन 8 जून को बठिंडा से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- जयपुर होकर चलेगी एवं बीच रास्ते में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  2. ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली ट्रेन 8 जून को भुज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  3. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाडमेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. ट्रेन नंबर 19408, वाराणसी- साबरमती ट्रेन 8 जून को वाराणसी से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. ट्रेन नंबर 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय 8 जून को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर 8 जून को जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर- जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  7. ट्रेन नंबर 14321, बरेली- न्यू भुज 9 जून को बरेली से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  8. ट्रेन नंबर 14853, वाराणसी सिटी- जोधपुर 8 जून को वाराणसी सिटी से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग भरतपुर- सवाईमाधोपुर- जयपुर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  9. ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज- बीकानेर 8 जून को प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगराकैंट- बयाना- सवाईमाधापुर- जयपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  10. ट्रेन नंबर 14864, जोधपुर- वाराणसी सिटी 9 जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधोपुर- भरतपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  11.  ट्रेन नंबर 12404, बीकानेर- प्रयागराज 8 जून को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधापुर- बयाना- आगरा कैंट होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Haryana-Rajasthan train News : हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का पहिया रुका, 11 ट्रेनों का बदला रूट ! जानें पूरी लिस्ट Read More »

This Haryanvi song of Sapna Choudhary has been viewed more than one billion times on YouTube, come see which song it is.

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना 

Haryanvi Song Viral : जिस तरह बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग, डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार कहलाती है। वैसे ही सपना चौधरी हरियाणवीं इंडस्ट्री में एक्टिंग और डांसिंग के कारण अपने चाहने वालों के लिए सुपरस्टार हैं। तकरीबन एक दशक तक सपना चौधरी ने हरियाणा के लोकगीतों के प्रोग्रामों में जाकर हरियाणा इंडस्ट्री में अपनी पहिचान बनाई है। इसलिए तब भी उनका कोई भी गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है।

 

 

सपना का वो कौनसा गाना है जिसे 1 अरब व्यूज मिले

सपना चौधरी ने एक गाना जो ” तेरी आंख्या का यो काजल ” के बाद से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इसलिए जब भी उनका गाना रिलीज होता है तो वायरल (Haryanvi Song Viral) हो जाता है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है कि सपना चौधरी के गाने शादी-विवाह और हर पार्टी में बजते हैं। हालांकि उनका एक ऐसा गाना है जिसके व्यूज सुनकर आप चौंक जाएंगे !  लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में इस गाने को व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का नाम है ” चटक- मटक “। इस गाने को हरियाणा कि जानमानी लोकप्रिय गायिका रेणुका पंवार ने गाया है।  रेणुका पंवार का एक ओर गाना 52 गज का दामन यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले है।

 

 

कब रिलिज हुआ था ” चटक-मटक ” गाना

सपना चौधरी का ये ” चटक- मटक ” गाना तीन साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने में सपना चौधरी देशी अंदाज में कभी-कभी घंघूट निकालकर डांस कर रही हैं। सपना चौधरी का ये देशी अंदाज इतना अदाकार था कि हर कोई उनके डांस की तारीफ करते लगा था। अब ये गाना इतना वायरल (Haryanvi Song Viral) हो गया है कि, इसे यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ये गाना 2020 में रिलीज हुआ था। बता दें कि, म्यूजिक और इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी के हैं और इस गाने के डयरेक्टर कुलदीप राठी हैं।

 

Haryanvi Song Viral : यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी का ये हरियाणवी गाना, आए देखें कौनसा है ये गाना  Read More »