Fatehabad

दिग्विजय बोले मेरे विरोध प्लानिंग अभय चौटाला की कोठी पर हुई : बोले दुष्यंत से लोग दुष्यंत से नाराज नहीं, उनको खट्टर के साथ देखकर नाराज हुए

फतेहाबाद। जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला आज फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे चुनावी रणनीति पर चर्चा की। हालांकि एक-दो गांवों में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर विरोध शुरू कर दिया।

 

इसके बाद फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला के खिलाफ बोलते हुए कहा कि बीते दिन डबवाली में हुए विरोध की प्लानिंग उनके चाचा अभय चौटाला के घर तैयार की गई थी, इसके बारे में उन्हें गुप्त सूचना तक मिल गई थी। यदि गांव वाले विरोध करने वालों को बाहर न करते तो उन पर हमला भी किया जा सकता था। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें वापस बुलाने का फैसला का अधिकार ओमप्रकाश चौटाला के पास है, अभय चौटाला इस पर फैसला नहीं ले सकते।

निशान सिंह के पार्टी छोडऩे के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बसंत ऋतु आती है, जो पतझड़ के बाद आती है, अभी पतझड़ है। 6 साल पहले हर तरह के लोग हमारे साथ चल पड़े थे, अब चुनाव के समय पतझड़ हर तरफ है, पुराने जाएंगे नए शामिल होंगे। मूल पेड़ मजबूत खड़ा रहना चाहिए, जड़ मजबूत होनी चाहिए, पत्ते झड़कर नए आना यह एक प्रक्रिया है। चौ.देवीलाल ने देश के दो प्रधानमंत्री बनाए, पहला प्रधानमंत्री विश्व प्रताप सिंह उन्हें तीन माह बाद ही छोड़कर चले गए। निशान सिंह हमारे लिए आदरणीय हैं, वे नेक और अच्छे इंसान हैं, वे खुद कहते थे कि जात से जमात बड़ी होती है, इसलिए जमात यानि जेजेपी बड़ी है।

भाजपा द्वारा क्षेत्रीय दलों को त्यागने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बार बार जो जैसा बर्ताव करता है, उसके साथ प्रकृति वैसा ही करता है। अब हमारा लक्ष्य गठबंधन करना नहीं, बड़ी पार्टियों को न जीताकर क्षेत्रीय दलों को आगे लाना है, जो जनता की आवाज  उठा सके। ईडी पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कुछ को जेलों में डाल दिया, जो डर गए, वो भाजपा में चले गए, यह अनुचित ही है। केजरीवाल के जेल में जाने से एक बहुत बड़े वर्ग को महसूस हुआ है कि भाजपा ने उनकी भावनाओं को आहत किया है। कहीं न कहीं देशभर में भाजपा के खिलाफ भावना बन रही है। इस गुब्बार की शुरूआत लंबे समय से हो चुकी थी।

 

बीते दिन दिग्विजय के हुए विरोध पर विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा जो विरोध हुआ, वो आज एक्सपोज हो गए, कैसे अभय चौटाला की कोठी पर लोगों को बुलाकर उन्हें विरोध के लिए कहा गया। यदि गांव वाले उनका साथ देते तो वे मेरे पर बड़ा हमला करते, गांव वालों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें गांव से निकाला कि यहां पंचायती ठेकेदार बनने की जरूरत नहीं।

 

मनोहर लाल की छवि के कारण जेजेपी को बहुत बड़ी हानि हुई। दुष्यंत से लोग नाराज नहीं थे, दुष्यंत को जब मनोहर लाल के साथ देखते तो लोग कहते थे, इनके साथ खड़े आप अच्छे नहीं लगते, हमारा गुस्सा आपसे नहीं, इनसे है। इसलिए आज जो छोटा मोटा विरोध है, वो इनके कारण है। कई बार इन चीजों को समझने में समय लग जाता है। जेजेपी ने न कानून बनाए, न लागू किए, न हटाए। जेजेपी हमेशा किसानों के साथ रही, मैंने हमेशा किसानों के पक्ष में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में लिस्ट फाइनल कर कैंडीडेट घोषित कर दिए जाएंगे। सिरसा से बहुत मजबूत उम्मीदवार सामने आएगा।

 

अभय चौटाला के बयान पर सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि उनके पिता अजय चौटाला हमेशा सकारात्मक बात करते हैं, उन्होंने कहा था कि जब हमें निकालने वाले उन्हें बुलाएंगे तो वे बच्चों के साथ चले जाएंगे। पार्टी से निकालने का वो फैसला भी उन्होंने किया, यह फैसला भी वही करेंगे, हम नहीं। प्रेस के सवाल पर अभय चोटाला तिलमिलाकर अपनी भड़ास निकालते हैं कि वे ही सबसे बड़ी अथॉरिटी हैं। अभय चौटाला से हम जवाब नहीं चाहते, यह अथॉरिटी ओमप्रकाश चौटाला के पास है, क्योंकि हमें निकालने का फैसला उनका था, इस मसले पर अभय चौटाला को परेशान मत करें, वो वैसे ही ब्लड प्रेशर से परेशान हैं।

 

किसानों द्वारा किए जाने वाले विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले किसी किसान जत्थेबंदी के आदेश पर नहीं आ रहे। किसी भी गांव में कोई भी पार्टी का आदमी काले झंडे लेकर और किसानों का पटका पहनकर उनके आगे मुर्दाबाद के नारे लगाए तो इसका मतलब क्या है? अभय चौटाला ने राजस्थान चुनाव में नोहर में भाजपा की मदद नहीं क्या? क्यों नहीं किसान उनका विरोध करते ? किसान जत्थेबंदिया भाजपा के लिए वोट मांगने वाले अभय चौटाला का विरोध क्यों नहीं करते। क्या किसी किसान संस्था की कॉल है विरोध की ? व्यक्तिगत तौर पर कोई विरोध कर रहा है, वह यह सोचे उन्हें गांव में बुलाने वाले भी तो किसान ही होंगे, भाजपा वाले तो दूर से लट्ठ मारते हैं, आसपास भी नहीं फटकने देते, हमारे कम से कम कॉलर तो पकड़ सकते हो। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों का जितना विरोध होगा, उतना ही भाजपा को फायदा होगा, क्योंकि जो विरोध करते हैं, उनके खिलाफत करने वाले लोग भाजपा को वोट देंगे।

 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मिल जुलकर बैठकर किसी भी नाराजगी को दूर किया जा सकता है, नहीं तो वोट में अपनी नाराजगी व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि आज प्रूफ हो गया है, मुझे गुप्त सूचना से पता चला कि आज पीपली गांव में उन पर हमला होगा, फोन कटते ही सामने विरोध करने आ गए। मुझे नाम के साथ बताया गया कि कौन कौन उनके विरोध में सम्मिलित होंगे। इस बारे में टिकैत से बात हुई तो उन्होंने भी यह कहा कि हमारा कोई आदेश नहीं है, व्यक्तिगत कोई विरोध कर रहा होगा?

दिग्विजय बोले मेरे विरोध प्लानिंग अभय चौटाला की कोठी पर हुई : बोले दुष्यंत से लोग दुष्यंत से नाराज नहीं, उनको खट्टर के साथ देखकर नाराज हुए Read More »

अमेरिका वर्क वीजा के नाम पर युवक को इरान में बनाया बंधक : हरियाणा के 7 युवक फंसे, मारपीट कर पासपोर्ट छीन, इंडियन अंबेसी में पहुंचे

फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में कबूतरबाजों ने एक युवक को अमेरिका का सपना दिखाकर इरान में अवैध रूप से भेज दिया और वहां उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने युवक के परिजनों से उसकी बात करवाकर 25 लाख रुपये मांगे, रुपये न देने पर उसे बुरी तरह पीटते रहे। युवक जाखल क्षेत्र में तैनात एक एएसआई का पुत्र है और उसके अनुसार वह अकेला नहीं उसके साथ 6 अन्य युवक भी फंसे हुए हैं।

टोहाना सिटी पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 34, 341, 384, 387, 406, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर जब मामला एसपी आस्था मोदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय और इंडियन अंबेसी तक यह बात पहुंचा दी, जिसके बाद सभी युवकों को इंडियन अंबेसी में सुरक्षित रखवाया गया है। 6 अन्य युवक हरियाणा के अन्य क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं।

 

पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि 7-8 माह पहले उसके बेटे अमित की गांव सीसर नरवाना निवासी मोहित व किठाना कैथल निवासी अशोक से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने अमेरिका वर्क वीजा लगाने की बात कही और इसके लिए 45 लाख रुपये मांगे। साथ ही कहा कि पैसे अमेरिका जाने के बाद दे देना। उसने बताया कि पांच छह माह पहले झांसे में आकर उसका लड़का यहां से अमेरिका के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से चला गया। उसके बाद उससे व्हाट्सएप पर बातें होती रही, तब वह बताता रहा कि अभी वह वियतनाम में है और कभी किसी अन्य देश में है।

 

शिकायतकर्ता अनुसार बाद में उसके बेटे को एक माह से अशोक द्वारा इरान में रखा हुआ था। 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उसके बेटे ने रोते हुए बताया कि उसे व उसके 6 दोस्तों को इरान में बंधक बनाकर पीटा है और उसे 25 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। 9 अप्रैल तक उसके बेटे से फोन करवाकर उससे रुपयों के लिए कहलवाते रहे और वह कहता रहा कि अभी पैसों का इंतेजाम नहीं हो पा रहा, इंतेजाम होते ही रुपये डाल दूंगा।

 

इश्वर ने बताया कि इसके कुछ देर बाद फिर उसके बेटे का कॉल आया कि उसके मोबाइल, डॉलर, पासपोर्ट छीनकर व मारपीटकर उसे इरान में इंडियन एंबेसी के पास छोड़ दिया है। जिसके बाद ईश्वर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर जब यह मामला एसपी आस्था मोदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय व इंडियन अंबेसी तक मामला पहुंचाया। जिसके बाद अब सभी युवकों को इंडियन अंबेसी में सुरक्षित रखा गया है।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि युवक अभी सुरक्षित हैं। फतेहाबाद जिले के युवक सहित एक अन्य का पासपोर्ट छीन लिया गया है जबकि अन्य के वीजा एक्सपायर हो चुके हैं, इसलिए उन्हें अभी थोड़ी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही भारत वापस लाया जा सकता है।

अमेरिका वर्क वीजा के नाम पर युवक को इरान में बनाया बंधक : हरियाणा के 7 युवक फंसे, मारपीट कर पासपोर्ट छीन, इंडियन अंबेसी में पहुंचे Read More »

फतेहाबाद में स्कूल बसों पर कसा शिंकजा: पांच बसों के काटे चालान, एक के पास परमिट नहीं, एक ओवरलोड मिली

फतेहाबाद। महेंंद्रगढ़ के कनीना में बीते दिन हुए भयावह स्कूल बस हादसा के बाद फतेहाबाद जिला प्रशासन जाग गया है। आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह सवेरे स्कूल बसों पर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस द्वारा भट्टू रोड मिनी बाईपास चौराहे पर नाकाबंदी कर दी और आने जाने वाली स्कूल बसों को रुकवाकर उनकी जांच पड़ताल की।

इस दौरान पांच स्कूल बसों के चालान काटे गए। इनमें एक बस बिना परमिट और बिना नंबर के चल रही थी। साथ ही एक बस में सीटों से ज्यादा विद्यार्थी चढ़े मिले। इसके बाद स्कूलों में जाकर भी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई।

जिला पुलिस द्वारा आज जिलेभर में स्कूल बसों की जांच को लेकर अभियान चला दिया है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हेतराम ने बताया कि दिनभर सारी स्कूल बसों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बसों के चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा दिए निर्देशों अनुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सही तरीके से काम न करने और एक बस में ओवरलोड होने के चलते चालान किए गए हैं। साथ ही एक बस का परमिट व नंबर नहीं मिला।

 

काफी स्कूल बस निकल चुकी थी, इसलिए अब स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की फिटनेस व अन्य नियम कायदों की जांच की जाएगी। यदि बसों में नियमों का पालन नहीं मिलता तो चालान किए जाएंगे।

फतेहाबाद में स्कूल बसों पर कसा शिंकजा: पांच बसों के काटे चालान, एक के पास परमिट नहीं, एक ओवरलोड मिली Read More »

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला

फतेहाबाद: स्थानीय डीएसपी रोड स्थित एक मैडीकल स्टोर से हुई करीब 80 हजार की चोरी व लाजपत नगर में महिलाओं के साथ हुई झपटमारी वारदातों पर रोष प्रकट करते हुए बड़ी संख्या में लोग लघु सचिवालय स्थित एसपी दरबार पहुंचे। यहां एसपी की गैर मौजूदगी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि डीएसपी जगदीश काजला से मिले। यहां पुलिस पर चोर को पकड़ने में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस पर डीएसपी जगदीश काजला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अगले तीन दिन में पुलिस वर्मा मेडीकल पर हुई चोरी वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लगा लेगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित थाना इंचार्ज को फोन करके सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि बीती 1 अप्रैल की सुबह एक नकाबपोश युवक डीएसपी रोड स्थित वर्मा मेडीकल स्टोर के गेट का ताला तोड़कर 80 हजार रूपए की चोरी कर ले गया था। इस वारदात के दो दिन बाद लाजपत नगर की समाधा वाली गली में भी अज्ञात युवक ने दो महिलाओं के साथ झपटमारी वारदात को अंजाम दिया। वहीं विगत दिवस शाम के समय एक वृद्ध महिला पर हमला कर नकाबपोश युवक कान की बालियां छीन ले गया था। इस घटना में वृद्धा को गंभीर चोटें आई थी। एक सप्ताह में लगातार 4 वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने के रोष स्वरूप विभिन्न संगठन एकजुट होकर एसपी से मिलने पहुंचे थे। डीएसपी जगदीश काजला को मांगपत्र सौंपने वालों में फतेहाबाद मेडीकल एसोसिएशन प्रधान रवि बाना, नायक समाज सभा प्रधान सुलतान नायक, बिश्नोई समाज प्रतिनिधि रमेश बिश्नोई, समाजसेवी जगदीश नायक, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, महेन्द्र वर्मा, गुलाब वर्मा, दिलावर सिंह, महेन्द्र कुमार, अनिल कंबोज आदि शामिल रहे।

बाॅक्स
चोरी करने उपरांत रतिया चुंगी पर नशा लेने पहुंचा था नकाबपोश युवक
फतेहाबाद: डीएसपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चोरी की घटना के बाद भी जब पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्होंने अपने स्तर पर अलग-अलग जगह के सीसी टीवी कैमरों में चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से पता लगा था कि चोर मेडीकल स्टोर से 80 हजार रूपए चुराने उपरांत जीटी रोड से होता हुआ रतिया चुंगी स्थित गुरू नानक पुरा मोहल्ला पहुंचा था। यहां उसने नशा तस्करों से नशा खरीद था। इसकी जानकारी व सीसी टीवी फुटेज तक जांच कर रही पुलिस को दी गई, मगर फिर भी पुलिस चोर का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि तीन दिन में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे फतेहाबाद आगमन पर सीएम नायब सैनी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बढ़ने लगी चोरी तो एसपी दरबार पहुंचे विभिन्न संगठन, डीएसपी बोले: अगले तीन दिन में सुलझा लेंगे वर्मा मेडीकल चोरी मामला Read More »

Haryana Politics : JJP को हरियाणा में 2 बड़े झटके, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह औऱ प्रदेश महिला सचिव ने छोड़ी जेजेपी

Nishan singh left JJP : लोकसभा चुनावों से पहले हरियाणा प्रदेश की राजनीति में सियासी भुचाल जारी है।
हरियाणा में जेजेपी को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और महिला प्रदेश सचिव ममता कटारिया ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है।
निशान सिंह ने बताया कि वे पार्टी को छोड़ चुके हैं और मौखिक तौर पर पार्टी आलाकमान को सूचित कर चुके हैं। जल्द ही वे लिखित में अपना इस्तीफा पार्टी को भेज देंगे।

 

कांग्रेस में जाने की अटकलों पर उन्होंने बताया कि आगे किसी पार्टी में जाना है या नहीं इस पर अभी विचार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि आजकल में वे अपने वर्करों की मीटिंग बुलाएंगे और मीटिंग में उनसे रायशुमारी करेंगे। मीटिंग में जो निर्णय लिया जाएगा, आगे उसी निर्णय के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

 

हाल ही के समय में जेजेपी का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ गया है। पार्टी बिखराव के दौर से गुजर रही है। पहले गठबंधन टूटने से सत्ता गई, फिर पार्टी के कई विधायक जेजेपी से खफा नजर आ रहे हैं। अब निशान सिंह पार्टी छोड़ गए हैं। निशान सिंह पार्टी की नीतियों से भी खफा बताए जा रहे हैं।

 

बता दें कि कल शाम से ही निशान सिंह के पार्टी को छोडऩे की अटकलें तेज हो गई थी। निशान सिंह 1999 में इनेलो पार्टी से टोहाना से विधायक चुने गए थे। इसके बाद वे इनेलो में ही रहे, लेकिन जब इनेलो से टूट कर जेजेपी बनी तो वे इनेलो छोड़कर दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी में आ गए थे। पार्टी द्वारा उन्हें जेजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। वर्ष 2019 में जेजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए देवेंद्र ङ्क्षसह बबली को टोहाना से टिकट थमा दी थी, जिस कारण निशान सिंह टोहाना से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाए थे।

 

निशान सिंह ने कहा कि मैं उस फिजा का हिस्सा नहीं हूं, मैं इधर जाने, उधर जाने की फिजा का हिस्सा नहीं हूं, 23 मार्च 1994 को इनेलो ज्वाइन किया था, 30 वर्षों के बाद मन बदल गया है। कुछ कारण होते हैं, उन कारणों को लेकर मन बदल गया है। अभी वर्बली रिजाइन कर दिया है, बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष को घर जाकर रिजाइन देकर आऊंगा। सारे साथी पारिवारक मेंबर होते हैं, उनसे राय लेकर आगे निर्णय लूंगा।

 

क्या बोले निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा कि पार्टी को अलविदा कह दिया है। पार्टी निर्णय बारे कहा कि अभी तो मौखिक तौर पर कहा है, लिखित में बाद में रिजाइन दूंगा, आगे का निर्णय भाईचारे के साथ बैठकर लूंगा। कई बार आप जिन आशाओं को लेकर आगे बढ़ जाते हैं, कहीं न कहीं बीच में रुकावटें और ब्रेकर आ जाते हैं, जिसकारण आज यह दुखद निर्णय करना पड़ा। यह मुझे भी अच्छा नहीं लगा रहा, लेकिन यह एक मजबूरी होती है। कहीं आपको लगे कि मेरी भावनाओं का हनन हो रहा है तो ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं।

 

मुझे लगता है कि हम सही दिशा में नहीं जा रहे, इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि अभी तक तो रेजिगनेशन भी अधूरा सा है। हमारा जो सिद्धांत सबसे बड़ा धर्म होता है, मेरा धर्म यह कहता है कि हम नहीं चंगे तो बुरा नहीं कोये। मैं वो पॉलिटीशन की तरह जल्दबाजी वाला नहीं हूं जो पार्टी छोडऩे पर बुरा भला कहकर सहानुभूति ले। कहा जाता है मित्र को जब छोडऩा है, मित्रता के भाव से ही छोडि़ए, ताकि मिलें तो शर्मिंदा न हों।

 

 

प्रदेश महिला सचिव ने भी छेाड़ी जेजेपी

फतेहाबाद जिले में जेजेपी को एक और झटका लगा है। प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के बाद पार्टी की प्रदेश महिला सचिव ममता कटारिया ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम रहते हुए रतिया हलके को बिलकुल अनदेखा कर दिया, रतिया में कोई काम नहीं हुए, जब वे फील्ड में जाते थे तो लोग काम का पूछते थे, उनका कोई काम नहीं हुआ, जिस कारण वह पार्टी छोड़ रही हैं। अभी फिल्हाल आगे के लिए कोई फैसला लिया नहीं, पहले वर्करों से बात करेंगी।

 

Haryana Politics : JJP को हरियाणा में 2 बड़े झटके, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह औऱ प्रदेश महिला सचिव ने छोड़ी जेजेपी Read More »

Honda City car fell in Bhakra branch canal, driver's body found 50 meters away, car taken out with the help of crane

Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी

Car fell in Bhakra branch in Tohana : हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना शहर के रेलवे रोड के पास भाखड़ा ब्रांच नहर में होंडा सिटी कार ड्राइवर समेत समा गई। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई। जिस जगह पर गाड़ी डूबी थी, उससे 50 मीटर आगे जाकर ड्राइवर की डेड बाडी मिली। पुलिस को सूचना मिली तो क्रेन की सहायता से मौके पर बुलवाकर गाड़ी को निकाल लिया है। वहीं जब गोताखोरों की टीम को बुलकर नहर (Tohana) में सर्च अभियान चलाया और गाड़ी से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस की जांच में जुटी हुई है।

 

जानकारी के अनुसार सुबह शहर के दमकौरा रोड पर कुछ लोगों ने भाखड़ा नहर में एक होंडा सिटी गाड़ी (Car) गिरी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि अल सुबह यह गाड़ी नहर (Bhakhra branch) की रेलिंग तोड़ते हुए नहर के अंदर जा गिरी। पुलिस ने गाड़ी (Car) को बाहर निकलवाया तो उसमें कोई सवार नहीं था, लेकिन गोताखोरों ने करीब 50 मीटर दूर एक शख्स का शव निकाल लिया।

 

उसके पास मिले आईकार्ड से उसकी पहचान लहरा गागा निवासी 30 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक बठिंडा में विजा कंसलटेंसी का काम करता था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई और अभी भी नहर में तलाश अभियान जारी है।

 


Election Commission’s website hacked ; हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर रिजेक्ट की आप की रैली की परमिशन, कमेंट में लिखी गंदी गाली, पांच अधिकारी सस्पेंड

Car fell in Bhakra branch ; भाखड़ा ब्रांच नहर में गिरी होंडा सिटी कार, 50 मीटर दूर मिली ड्राइवर की लाश, क्रेन की मदद से निकाली गाड़ी Read More »

The passport of this country is the most powerful, see how the strength of the passport is decided

Most Powerful Passport Of 2024 : इस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल, देखें कैसे तय की जाती है पासपोर्ट की ताकत

Most Powerful Passport Of 2024 : दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची हाल ही में जारी हुई है। इस सूची में फ्रांस का नाम टॉप पर है। फ्रांस के अलावा जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी शीर्ष में स्‍थान बनाया है। लेकिन भारत के प्रदर्शन ने भारतीयों को निराश किया है।

 

इस लिस्‍ट में भारतीय पासपोर्ट एक नंबर और फिसल गया है। भारतीय पासपोर्ट अब 84वें नंबर से खिसककर से 85वें नंबर पर आ गया है। बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) समय-समय पर इस लिस्‍ट को जारी करता है। इसका पिछला संस्‍करण जनवरी में आया था।

 

दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर आंकी जाती है कि उस देश के पासपोर्ट का इस्‍तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2006 से लगातार सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है। जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (International Air Transport Authority – IATA) के डेटा पर आधारित होती है।

 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की वेबसाइट पर लिखा है कि उनके पास विभिन्न देशों के पासपोर्ट का पिछले 19 साल का डेटा है। वेबसाइट के मुताबिक ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स IATA के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र Index है। इस सूचकांक में 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं। ये इंडेक्‍स मासिक रूप से अपडेट होता है।

 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स की लिस्‍ट में फ्रांस के साथ-साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी टॉप पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देश घूम सकते हैं। दूसरे नंबर पर 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया हैं। 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, ब्रिटेन और लक्‍जमबर्ग हैं।

 

इस लिस्‍ट में पिछली बार की अपेक्षा अमेरिका और चीन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है । अमेरिका का पासपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मजबूत हुआ है। पिछले साल अमेरिका 7वें स्थान पर था लेकिन इस साल यह 6वें स्थान पर आ गया है। वहीं चीन का पासपोर्ट साल 2023 में 66वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह दो अंक उछाल के साथ 64वें स्थान पर आ गया है।

 

भारत के पासपोर्ट से कितने देशों की वीजा फ्री यात्रा?

85वीं रैंक के साथ भारत के पासपोर्ट से 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। वहीं इस लिस्‍ट में सबसे निचले पायदान पर इराक, सीरिया और अफगानिस्‍तान हैं। पाकिस्‍तान को लिस्‍ट में इस बार भी 106वां स्थान मिला है। वहीं मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

 

Most Powerful Passport Of 2024 : इस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल, देखें कैसे तय की जाती है पासपोर्ट की ताकत Read More »

पौत्र होने की दादा को इतनी खुशी : किन्नरों को बधाई में दे दिया प्लाट, बोले और भी कुछ चाहिए तो बता देना

रेवाड़ी। हालांकि खुशी का कोई मूल्य नहीं होता, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में एक दादा को अपने पौत्र के जन्म की इतनी खुशी हुई कि उसने बधाई मांगने आए किन्नरों को माला-माल कर दिया। किन्नर भी ऐसा गिफ्ट पाकर दंग रह गए। ऐसी बधाई हरियाणा में शायद ही किसी किन्नर को मिली हो।

दरअसल, रेवाड़ी शहर की सत्ती कॉलोनी निवासी पेशे से बड़े जमींदार शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले पौत्र ने जन्म लिया था। उनके बेटे एडवोकेट प्रवीण यादव के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पूरे परिवार ने खूब खुशियां मनाईं। इसी दौरान आज उनके घर पर कुछ किन्नर बधाई लेने पहुंच गए। किन्नरों ने जब नाच गाना कर बधाई मांगी तो बच्चे के दादा शमशेर सिंह ने नवजात पौत्र की खुशी में बधाई के तौर पर 100 वर्ग गज का प्लाट देने की घोषणा की।

शमशेर सिंह ने सभी के बीच में कहा कि वह किन्नरों के नाम एक प्लाट देंगे। इसके बाद शमशेर सिंह ने और कोई जरूरत भी पूछा। शमशेर सिंह ने पूछा कि आप इस प्लाट में क्या करेंगे तो किन्नर ने बताया कि वह पशु बांधेंगे। इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि भैंस भी चाहिए हो तो बता देना, वो भी दे देंगे। झज्जर रोड स्थित प्लाट की कीमत 12 से 15 लाख रुपये बताई गई है।

पौत्र होने की दादा को इतनी खुशी : किन्नरों को बधाई में दे दिया प्लाट, बोले और भी कुछ चाहिए तो बता देना Read More »

हरियाणा में घर बैठे बनवा सकेंगे वोटर कार्ड:ऑनलाइन अप्लाई करना होगा

हरियाणा में चुनाव आयोग घर बैठकर वोटर बनवाने का लास्ट चांस दे रहा है। राज्य का 18 साल का कोई युवक या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह votes.eic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह सुविधा केवल तब तक है, जब तक कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।

प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से आरंभ होगी और 6 मई तक जारी रहेगी। इसके अलावा आयोग की ओर से ऐसे 6 ऐप भी शुरू किए गए हैं, जिनका लोग घर बैठकर लाभ उठा सकेंगे।

ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन के नाम से एक ऐप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्रवाई पर नजर रख सकते हैं।

हरियाणा में घर बैठे बनवा सकेंगे वोटर कार्ड:ऑनलाइन अप्लाई करना होगा Read More »

9वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी: दिमागी बीमारी का चल रहा था इलाज

फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना के खंड के गांव मादुवाना में एक 16 वर्ष के बालक ने घर में पड़ी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। बालक ने कल रात अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मादुवाना निवासी 16 वर्षीय कौशल नाम का युवक 9वीं कक्षा का छात्र था और मानसिक रूप से बीमार था। उसकी दवाई भी चल रही थी। पता चला है कि परसों शाम को उसने दराज में रखी अपने पिता की पिस्तौल से खुद को सिर में गोली मार ली। घटना का पता चलने पर परिजन उसे टोहाना अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इलाज जारी था और कल रात को उसने दम तोड़ दिया।

9वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी: दिमागी बीमारी का चल रहा था इलाज Read More »