टेक ज्ञान

टेक ज्ञान

Froud UPI ID Payment : अगर पैसा ट्रांसफर गलत यूपीआई आईडी पे हो जाता है, तो ये करें काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस

Froud UPI ID Payment : आजकल डिजीटल पेमेंट का जमाना है। गांव के मोहले से लेकर शहर के बड़े बाजार तक लोग सामान खरीदते समय कैस देने की जगह यूपीआई स्कैन करके पेमेंट करते है। लेकिन पेमेंट करते समय लोग कई बार जल्दबाजी में भी कई बार गलती कर बैठते है। क्योंकि लोग गलत यूपीआई आईडी (Froud UPI ID Payment) पर पैसे ट्रांसफर कर बैठते है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं हैं। अब एक ऐसी स्कीम आ गई हैं, जिससे गलत आईडी पर भेजे हुए पैसे जल्द वाफिस आ जाते है।

देशभर में डिजिटल इंडिया का रूतबा जमा हुआ है। यही कारण है कि, देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक क्रांति की तरह काम कर रहा है। ऐेसें में इसने लेनदेन की आदत को पूरी तरह से बदल दिया हैं।

आपको बता दें कि यूपीआई ने सबकुछ बेहद आसान और तेज कर दिया है। आप कुछ क्षण में क्यूआर स्कैन करके पूरी सुरक्षा के साथ आपका पैसा ट्रांसफर और पेमेंट हो जाता है। दरअसल कि, कई बार लोग गलती से लोग किसी और के खातों में पैसा भेज देते हैं। उसके बाद परेशान होते हैं कि हमारे साथ स्कैम या धोका हो गया है।

मगर अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। अगर आपके साथ कुछ ऐसा होता है, तो आप ये काम करें। जिससे आपके पैसे वाफिस आ सकते हैं। आपको इसके लिए बैंक के सर्विस कॉल सेंटर में फोन करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाईन एनपीसीएल पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

क्या करें जब आपका पैसा गलत आईडी पर ट्रांसफर हो जाता है

अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। अब आपको बस अब ये काम करना हैं। जैसे ही गलत यूपीआई आईडी (Froud UPI ID Payment) पर पेमेंट हो जाए तो सबसे पहले बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर को कॉल करें। आप चाहे तो यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर 18001201740 पर फोन करके भी शिकायत की जा सकती है। जिसमें पेमेंट की पूरी जानकारी देनी होगी। आरबीआई ने भी इस बारे में लोगों को जानकारी देनी होगी।

आरबीआई के नियमों के अनुसार अपने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को सबसे पहले गलत पेमेंट की जानकारी देकर रिफंड जल्दी हासिल कर सकते हैं। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पे या यूपीआई (Froud UPI ID Payment) ऐप के कस्टमर केयर सपोर्ट में कॉल करके फॉर्ड मामले की जानकारी देनी होगी।

 

एनपीसीएल पोर्टल पर कैसें करे कंप्लेंट ?

अगर फिर भी आपको कहीं कस्टमर सर्विस से मदद नहीं मिल पाती है तो आप एनपीसीएल पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं। सबसे पहले आप एनपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पर आप गेट इन टच पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसमें नाम, ईमेल आईडी जैसी तमाम जानकारी भरना होगा। इसे अब सबमिट कर दें।

अब आगे बढ़ने पर Dispute Redressal Mechanism को सेलेक्ट करें। कंप्लेंट सेक्शन के तहत ट्रांजेक्शन डिटेल्स को एंटर करें। अब जिसमें यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी, वर्चुअल पेमेंट पता, अमाउंट ट्रांसफर्ड, डेट ऑफ ट्रांजेंक्शन, ईमेेल आईडी और मॉबाइल नंबर शामिल होगा। जहां कारण पूछा जाएगा वहां पर Incorrectly transferred to another account को सेलेक्ट करें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें।

 

ट्रांजेक्शन के बाद कितने दिन में करें शिकायत ?

जब गलत ट्रांजेक्शन होता है तो तुरंत शिकायत करना होगा। ट्रांजेक्शन के तीन दिन के अंदर शिकायत करना आवश्यक हैं। अगर तीन दिन के बाद आप लेट हो जाते हो, शिकायत करने पर पैसा वापस आने की कोई गारंटी नहीं होती है।

Froud UPI ID Payment : अगर पैसा ट्रांसफर गलत यूपीआई आईडी पे हो जाता है, तो ये करें काम, पाई-पाई पैसा मिलेगा वापस Read More »

Credit Card UPI links : MasterCard और Visa Card से कैसे UPI पेमेंट करें, आए जानें पूरा प्रोसेस

Credit Card UPI links : आज देशभर में डिजीडल की दुनियां गांव की छोटी – छोटी दुकानों से लेकर शहर के बड़े बाजारों तक फैल गई है। जहां लोग कैश के बजाएं में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रहे है। इस तरह मॉडर्न जमाने में ऑनलाइन पेमेंट (Credit Card UPI links) की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के साथ केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। 

 

वीजा और मास्टर कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट कर सकतें हैं

आज हम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए आसानी से क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा जिन यूजर के पास Visa और Mastercard है,  वह भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

बता दें की, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ आरबीआई (RBI) द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। पहले जहां हमें यूपीआई पेमेंट (Credit Card UPI links) के लिए बैंक अकाउंट को लिंक करवाने की जरूरत होती थी।

आपको बता दें की, हम क्रेडिट कार्ड के जरिये भी आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब अगर बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी हम क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

 

डिजिटल पेमेंट से लोगों को क्या फायदा मिला ?

बाजार या ऑफिस जाते समय हम घर पर अपना पर्स भूल गए हैं तब भी हमें टेंशन नहीं होती है, क्योंकि डिजिटल के तहत हम आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के बाद नगदी रखने की चिंता पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब हम कहीं भी बाजार या किराने की दुकान से 5 रुपये के सामान के लिए भी हम यूपीआई करतें हैं।

 

आरबीआई ने किन क्रेडिट कार्डों को अनुमति दी ?

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है, इसकी जानकारी देश के कई नागरिकों को सूचित नहीं है। आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपे कार्ड (RuPay) को यूपीआई से लिंक (Credit Card UPI links) करने की अनुमति पिछले साल ही दे दी थी।

यानी कि जिन यूजर के पास रुपे क्रेडिट कार्ड है, वह यूपीआई पेमेंट (RuPay credit card UPI Transaction) कर सकते हैं।

 

किन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लिंक्स शुरू किया था ?

भारत के कुछ नीची बैंकों में क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट का लिंक्स (Credit Card UPI links) शुरू किया था। जिसके माध्यम से आज लोगों के लिए यूपीआई पेमेंट करना आसान हो गया है।

तमाम बैंकों ने जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और फेडरल बैंक जैसे कई बैंक ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड (Virtual Rupay Credit Card) शुरू किया है।

यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ही है। इस कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करना काफी आसान हो गया है।

Credit Card UPI links : MasterCard और Visa Card से कैसे UPI पेमेंट करें, आए जानें पूरा प्रोसेस Read More »

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है

World best insurance company : एसएंडपी ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलीजेंस के मुताबिक एलआईसी के पास कुल 503.7 अरब डॉलर का रिजर्व है। इस लिस्ट में जर्मनी की कंपनी अलायंज एसई 750.2 अरब डॉलर रिजर्व के साथ पहले नंबर पर है। चाइना लाइन इंश्योरेंस कंपनी 616.9 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ दूसरे और निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 536.8 अरब डॉलर के रिजर्व के साथ दूसरे नंबर पर है।

दुनिया की टॉप 50 इंश्योरेंस कंपनियों (World best insurance company) की लिस्ट में एलआईसी एकमात्र भारतीय कंपनी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) यानी एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। लेकिन दुनिया में यह चौथे नंबर पर है।

हालांकि न्यूज बिजनस के संदर्भ में देखें तो कंपनी का मार्केट शेयर गिरकर 59 परसेंट रह गया है। प्रीमियम इनकम की बाद करें तो 2023 में भारत दुनिया में सातवें नंबर पर रहा। 2022 में भारत की रैंकिंग नौवीं थी। वैसे इस लिस्ट में यूरोप को छह देशों का बोलबाला है। इन देशों की 21 कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

सबसे ज्यादा ब्रिटेन की छह कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। ग्लोबल लाइफ इंश्योरेंस में भारत की हिस्सेदारी मात्र 1.9 परसेंट है। इसके बावजूद एलआईसी (LIC) दुनिया का पांच टॉप इंश्योरेंस कंपनियों (World best insurance company) की लिस्ट में शामिल है। इसकी वजह यह है कि भारतीय बाजार में एलआईसी (LIC) का दबदबा है।

 

कौन सा देश है नंबर वन ?

इंडिविजुअल कंट्री बात करें तो अमेरिका की आठ कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है। फिर भी बता दे कि, अमेरिका की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी मेटलाइफ ग्लोबल लाइफ इंश्योरर्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

एलआईसी (LIC) की ताजा वर्ल्ड इंश्योरेंस रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 में भारत का इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़कर 131 अरब डॉलर पहुंच गया जो एक साल पहले 123 अरब डॉलर था। टॉप 50 में एशिया की 17 और नॉर्थ अमेरिका की कंपनियां (World best insurance company) शामिल हैं। एशियाई कंपनियों में चीन और जापान की पांच कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है Read More »

Increase credit score : बैंक लोन न मिलने पर बढ़ाएं ऐसे क्रेडिट स्कोर, आपको खुद फोन करेंगे बैंक वाले

Increase credit score : कई बार ऐसा होता हैं कि, कुछ बैंक वाले आपको लोन देन के लिए आनाकानी करतें हैं। ऐसे में आज के समय में लोन की सभी को जरूरत होती है। कई बार लोन न मिलना मुख्य कारण कम क्रेडिट स्कोर होता है। इसलिए आपका लोन पास नहीं हो पाता। इसलिए ध्यान रखें कि जब भी आप नए क्रडिट कार्ड (Increase credit score) या लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो यही वो स्केार है, जिसकी मदद से आप लोन ले पाते हैं।

आमतौर पर 700 से अधिक स्कोर होने पर ही किसी व्यक्ति को लोन एप्रूव्ड किया जाता हैं। वही क्रेडिट यूजर का क्रेडिट स्कोर डाउन होने पर न तो उनको लोन मिलता हैं और न ही नए क्रेडिट कार्ड। ऐसा जब होता है तब यूजर का क्रडिट स्कोर 500 से नीचे चला जाता है।

 

क्रेडिट कार्ड का स्कोर कैसे बढ़ाएं

बता दें कि, आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्कोर कई तरीकों से बढ़ा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड में आप ईएमआई (EMI) को सही समय पर भर के अपना कार्ड स्कोर बढ़ा सकते है। जिससे यूजर का क्रेडिट कार्ड का लिमिट तय समय में सिक्योरिटी का कार्य भी करता है।

 

यूजर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं ?

तो हम आपको बता दें कि, आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक में सिर्फ एफडी अमाउंड खोलना होेगा। आपके एफडी अमाउंड में जितना ज्यादा पैसा होगा, आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी। इसी एफडी अमाउंट के आधार पर बैंक आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड देता है। जिससे क्या होता है कि, आपकी ईएमआई (EMI) सही समय पर एफडी अमाउंड से कट जाती हैं और आपका क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) बढ़ने लगता है।

 

क्रेडिट बिल्डर लोन कैसे प्राप्त करें ?

इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि, इस लोन को लेने के लिए न ही क्रेडिट कार्ड और न ही क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) की आवश्यकता होती हैं। क्रेडिट बिल्डर लोन के लिए आप अपने बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर कैसे रखें ध्यान ?

क्रेडिट यूटिलाइलेशन रेशियो का अर्थ है कि, क्रेडिट कार्ड की जो क्रेडिट लिमिट है, उसका एक महीने में कितना इस्तेमाल हो रहा है। आपको बता देे कि, जब भी हम कोई क्रेडिट कार्ड लेेने जाते है तो, बैंक उस कार्ड पर एक क्रेडिट लिमिट निर्धारित तय कर देता है। अगर आप 30 प्रतिशत से ज्यादा अनावश्यक प्रयोग करते हैं तो, आपका क्रेडिट स्कोर खराब होने लगता है।

अगर आपको स्कोर कम है तो आप लिमिट का 20 प्रतिशत से ज्यादा उपयोग करनें से बचें। जिससे आपका क्रेडिट स्कोर (Increase credit score) तेजी से बढ़ेगा। एक अलग उदारण से यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रूपये है, तो आप उसका 20 हजार रूपये से ज्यादा खर्च करने से बचें।

 

अपना क्रेडिट रिपोर्ट कैसे चेक करें ?

आपको अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने के लिए, आप क्रेडिट ब्यूरो या यूपीआई से अपना क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त या देख सकते हैं। ऐसे में आप क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट ( Equifax, Experian and transUnion) पर जाकर अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं और वही यूपीआई ऐप पर भी जाकर अपना क्रेडिट रिपोर्ट (Increase credit score) चेक कर सकते हैं।

Increase credit score : बैंक लोन न मिलने पर बढ़ाएं ऐसे क्रेडिट स्कोर, आपको खुद फोन करेंगे बैंक वाले Read More »

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें

Haryana old name news : भारत के सबसे अच्छे और खुशहाल राज्यों में से एक राज्य हरा-भरे मैदानों से भरी हरियाली सा हरियाणा। आज के समय में हरियाणा अपनी कृषि प्रधान और सांस्कृतिक परम्पराओं के लिए जाना जाता है। हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक और परंपराएं ऐतिहासिक पुराणिक ग्रंथ महाभारत से जुड़ी हुई है।

 

राज्य का गठन कब हुआ था ?

सन् 15 अगस्त 1947 भारत और पाकिस्तान के विभाजन के 19 साल बाद बड़े भाई पंजाब प्रांत से हरियाणा (Haryana old name news) अलग हो गया था। पंजाब से अलग होने का कारण राजनीतिक और भाषा-बोली प्रमुख कारण माना जाता है। पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य का गठन सन् 1 नवंबर 1966 को हुआ था।

गठित राज्य का पहला मुख्यमंत्री भागवद् दयाल शर्मा को जनता के द्वारा चुना गया था। जब हरियाण पंजाब से अलग हुआ, तब हरियाणा में 7 जिलें थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

 

पुराने जमानें में हरियाणा का पुराना नाम

अगर हम हरियाणा के पुराने नाम (Haryana old name news) के बारें में बात करें तो, शायद किसी को पता भी नी होगा। ऐसे में इसके पीछे बहुत से कारण है, क्योंकि हरियाणा (Haryana old name news) के कई सारे नाम हैं। आए फिर आपको बताएं हरियाणा राज्य को पुराने जमानें में किस नाम से पुकारा जाता था।

आपको बता दें कि, हरियाणा को पुराने जमाने के समय ब्रह्मावर्त आर्यावर्त और ब्राहौ-उपदेश के नाम से पुकारा जाता था। कहा जाता है कि, ये नाम हरियाणा की भूमि पर ब्रह्मा भगवान के उद्धव पर आधारित है। हरियाणा के भूमि को आर्यों का स्थान एंव वैदिक संस्कृतियों और अन्य संस्कारों के उपदेशों का घर भी माना जाता हैं।

 

Haryana old name news : पुराने जमानें में हरियाणा का क्या नाम था, आए जानें Read More »

LIC Superhit Scheme: LIC's Superhit Scheme launched, deposit Rs 121 every day and earn Rs 27 lakh

LIC Superhit Scheme : एलआईसी (LIC) की सुपरहिट स्कीम आई, हर दिन 121 रुपये जमा कर और कमाएं 27 लाख रुपये

LIC Superhit Scheme : बेटियों के लिए एलआईसी (LIC) ने खासतौर पर कई योजनाएं बनाई हैंए जिससे लड़कियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता खत्म हो सकती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने एक खास पॉलिसी पेश की हैए जिसका नाम है एलआईसी (LIC) कन्यादान पॉलिसी जो आपको बेटी की शादी में पैसों की कमी महसूस नहीं होने देगी। आइये इसके बारे में जानें

 

भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में बेटियों के जन्म के साथ ही उनके भविष्य की चिंता शुरू हो जाती है। पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता उनके माता-पिता के लिए कठिन होती है। इस बीच देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं पेश करती हैए जो भारी फंड जुटाने में मददगार हैं।

 

27 लाख रुपये तक का फंड

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Superhit Scheme) न केवल बेटियों का भविष्य सुरक्षित करती है, बल्कि उन्हें शादी में आर्थिक तनाव से भी दूर रखती है। इस पॉलिसी (LIC Superhit Scheme news) के तहत आपको रोजाना 121 रुपये जमा करने होंगेए जिससे आपके खाते में हर महीने 3,600 रुपये बढ़ जाएंगे। जब इस निवेश की परिपक्वता अवधि 25 साल पूरी हो जाएगी तो आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे।

 

 

क्या है योजना की परिपक्वता अवधि ?

एक तरफ जहां आप रोजाना 121 रुपये बचाकर अपनी बेटी के लिए 27 लाख रुपये जुटा सकते हैं, वहीं अगर आप रोजाना सिर्फ 75 रुपये यानी करीब 2250 रुपये महीना बचाकर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको फिर भी 14 लाख रुपये मिलेंगेए इसके साथ ही आपको रकम मिल जाएगी।

एलआईसी (LIC Superhit Scheme news) की यह पॉलिसी 13 से 25 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए ली जा सकती है। आप अपनी इच्छानुसार निवेश राशि को बढ़ा या घटा सकते हैं और उसी के अनुसार अपने फंड का प्रबंधन कर सकते हैं।

 

 

टैक्स में 1.5 लाख रूपये तक की छूट

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Superhit Scheme) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के दायरे में आती हैए इसलिए प्रीमियम जमाकर्ताओं को 1.5 लाख रुपये तक कर छूट मिल सकती है। इस पॉलिसी के लिए लाभार्थी के पिता की उम्र 30 साल से अधिक और बेटी की उम्र कम से कम एक साल होनी चाहिए। इसके साथ ही इस पॉलिसी में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

 

इतना ही नहीं, अगर मैच्योरिटी अवधि से पहले पॉलिसीधारक के साथ कोई दुर्घटना होती है या उसकी असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये राशि तक देने का प्रावधान है।

 

 

कौनसे-कौनसे दस्तावेज लगेंगे ?

बता दें कि, आपको एलआईसी (LIC Superhit Scheme news) की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा।

 

LIC Superhit Scheme : एलआईसी (LIC) की सुपरहिट स्कीम आई, हर दिन 121 रुपये जमा कर और कमाएं 27 लाख रुपये Read More »

Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan

Somwati amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या आज, ये है स्न्नान और दान का समय, जानें कैसे करें पितृ तर्पण, इस साल 3 बार आएंगी सोमवती अमावस

Somwati amavasya 2024: इस बार अमावस्या सोमवार को है और पांडू पिंडारा तीर्थ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।  सोमवती अमावस्या के मौके पर तीर्थ (pindara tirth) पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है। इस वर्ष चैत्र माह की अमावस्या तिथि सोमवार के दिन पड़ रही है। इसे सोमवती अमावस्या के नाम जाना जाता है।

 

 

धार्मिक मान्यता के अनुसार इस खास अवसर पर तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और साधक को जीवन में सुख समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से काल, कष्ट, दुख, संकट से छुटकारा मिलता है। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने कहा कि आठ अप्रैल को अमावस्या तिथि की शुरुआत सुबह तीन बजकर 21 मिनट से होगी और इसका समापन इसी दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। इस दिन स्नान और दान सुबह चार बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह पांच बजकर 18 मिनट तक किया जा सकेगा।

 

2024 में तीन सोमवती अमावस्या (Somwati amavasya) के बनेंगे योग

-पहला योग आठ अप्रैल को।
-दूसरा योग दो सितंबर को
-तीसरा योग 30 दिसंबर को

 

 

ये है सोमवती अमावस्या (Somwati amavasya) पूजा विधि

सोमवती अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद पवित्र नदी या फिर घर में पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें। भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके पश्चात भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। भोलेनाथ को फल, फूल, भांग, धतूरा, बेलपत्र अर्पित करें। दीपक जलाकर आरती करें और शिव स्त्रोत और शिव चालीसा का सच्चे मन से पाठ करें। सुख, समृद्धि और शांति की कामना करें।

 

Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan
Pindara Tirth : Somvati Amavasya, this is the time for bathing and charity, know how to do Pitru Tarpan

पिंडारा तीर्थ (history of Pindara Tirth) का ये है महत्व
पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किदवंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है। महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं।

 

व्यवस्था बनाने का रहेगा प्रयास : राकेश यादव
एसडीएम राकेश यादव ने कहा कि कुछ समय पहले ही नहरी पानी तीर्थ में छोड़ा गया था, जो करीब सात से आठ दिन तक लगातार चला था। यातायात पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आए।

 


Roadways bus for vaishno devi ; श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रों में वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, देखें टाईमटेबल

Somwati amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या आज, ये है स्न्नान और दान का समय, जानें कैसे करें पितृ तर्पण, इस साल 3 बार आएंगी सोमवती अमावस Read More »

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं

Rupay credit card : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही यूपीआई प्लेटफॉर्म (upi plateform) पर रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए 3 नई सर्विस पेश करेगा। अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अभी तक आप रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर ऑफलाइन या ऑनलाइन मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट्स कर पाते थे। अब रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स (ru pay card user) को आने वाले महीने में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फीचर्स 31 मई से रोल आउट कर दिए जाएंगे।

 

 

यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) का उपयोग करके रुपे क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई (EMI) सुविधा के लिए आवेदन करना, बकाया क्रेडिट कार्ड बिल या क्रेडिट लाइन किस्तों का पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऑटो पे सेटअप (UPI auto pay setup) करना और रुपे कार्ड की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना भी शामिल है। बैंक और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को इन फीचर्स को इनेबल करने के लिए भी कहा गया है।

 

डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी बताए निकल सकते हैं पैसे :

गौरतलब है कि साल 2022 रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई सुविधा की शुरुआत हुई थी। आसान भाषा में समझाएं तो आप बिना ओटीपी बताए रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट (upi payment) करने का लाभ उठा सकते हैं। बल्कि रुपे क्रेडिट कार्ड से आप बिल्कुल वैसे ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जैसा कि बैंक अकाउंट से करते हैं। यहां पे बस आपके पैसे रूपे क्रेडिट कार्ड से कटेंगे।

 

आपको सूचित कर दें कि एनपीसीआई (NPCI) संचालित भीम ऐप पर फिलहाल 17 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इस प्रकार भीम ऐप पर 17 बैंकों के खाते एक साथ संचालित कर सकते हो।

 

 

यूपीआई के जरिए जल्‍द आप पैसे जमा करा सकेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई के प्रति जानकारी देतेे हुए कहा, यूपीआई के जरिए अभी आप एटीएम (ATM) से कैश निकाल सकते हैं। पर जल्‍द ही आप यूपीआई की सहायता से नकदी भी जमा करा पाएंगे। ऐसे में यह काम आप कैश डिपॉजिट मशीन से कर पाएंगेए क्योंकि सीडीएम के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड (debit card) का इस्तेमाल किया जाता है।

 


Life insurance : मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Rupay credit card यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, UPI App में मिलेंगी ये 3 नई सुविधाएं Read More »

Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Loan on Aadhar card : घर-परिवार को चलाने के लिए कोई सदस्य व्यापार की दुनिया में रखता है तो, वह लोन लेकर आर्थिक सहायता पाकर किसी क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू करता है। ज्यादातर गरीब परिवारों के लोग लोन लेकर किसी क्षेत्र में व्यापार करने लगते है। ऐसे में आप भी आधार कार्ड से 50 हजार रूपये तक का लोन लेकर किसी क्षेत्र में कार कर सकते हो। लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यताएं रहेंगी आए जानें ?

 

 

आपके पास आधार कार्ड से लोन (Loan) उपलब्ध करने के लिए ये निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए

ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य होगी।. आवेदक क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए। आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उसमे अधिक होना अनिवार्य होगी। आधार कार्ड की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000/- रुपए होना अनिवार्य होगी।

 

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (photo)
बैंक खाता पासबुक( Bank account passbook)
आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)
मोबाईल नंबर (mobile number)
पेन कार्ड (pan card)

 

आधार कार्ड पर इच्छुक रेट

आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर पर्सनल लोन के बराबर ही ब्याज दर (interest rate)  भी देनी होगी। खास तोर पर ये ब्याज दर 10. 50 % से लेकर 14 % तक होती हैं। अब ये ब्याज दर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले सकते है। जिसकी पॉलिसी के मुताबिक अलग- अलग बताई जाएगी।

कैसे मिलेगा आधार कार्ड से 50,000 तक का पर लोन जाने प्रोसेस।(aadhar card loan process)

आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

अब आपको वेबसाइट (website) में पर्सनल लोन के सेक्शन को खोलना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाईल नंबर, जन्म दिनांक, आधार कार्ड संख्या, पेन कार्ड आदि जानकारी भरनी होगी। ध्यान रखें, पेज में ये सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।

उसके बाद आप नेक्स्ट टेब को खोले।
अब इस पेज पर ऋण राशि (loan amount) तथा अवधि को चुने। अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जांच की जाएगी। पात्र पाये जाने की स्थति में ऋण आवेदन को मंजूरी प्रदान की जायेगी। वहीं अपात्र पाये जाने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। पात्र पाये जाने पर बैंक की एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

 

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आप भी आधार कार्ड से पर्सनल लोन सेक्शन में आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

Loan on Aadhar card ; आधार कार्ड पर मिनटों में प्राप्त करें 50 हजार तक का लोन, यहां देखें पूरा प्रोसेस Read More »

Top Non IT Jobs in USA For Indian: These are the top non IT jobs for Indians in America, they get a salary of more than one crore

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका में भारतीयों के लिए ये हैं टॉप नॉन आईटी जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका के बारे में कहा जाता है कि यह अवसरों की भूमि है। बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दुनिया भर के लोग अमेरिका की ओर देखते हैं। किसी न किसी तरह यहां जॉब पाने की कोशिश करते हैं। आमतौर लोग मानते हैं कि अमेरिका में आईटी और रिसर्च सेक्टर (America IT and Research sector) में भी नौकरियां हैं। लेकिन यह सच नहीं है। यहां बिजनेस, कॉमर्स, हेल्थकेयर, कॉर्पोरेट मैनेजमेंट सहित सभी फील्ड में हाई पेइंग जॉब हैं।

 

हेल्थकेयर वर्कर : अमेरिका में डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन (America doctor and Nurse) की  बड़ी संख्या में मांग है। रिपोर्ट्स के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर की सालाना एवरेज सैलरी भारतीय मुद्रा में एक करोड़ 71 लाख रुपये है। इसके लिए जरूरी है संबंधित फील्ड में अच्छे कॉलेज की डिग्री और स्किल।

 

नर्स प्रैक्टिसनर (Nurse practitioner) : नर्स प्रैक्टिसर का काम मरीजों की जांच और देखभाल करना होता है। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर की एवरेज सैलरी भारतीय मुद्रा में सालाना 1 करोड़ 50 लाख तक है। अमेरिका में नर्स प्रैक्टिसनर बनने के लिए नर्सिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और यहां लाइसेंस लेना पड़ता है।

 

सोशल मीडिया प्लानर (social media planner) :  अमेरिका में सोशल मीडिया प्लानर की भी काफी मांग है। सोशल मीडिया प्लानर का काम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल के लिए कंटेंट तैयार करना और उसके लिए स्ट्रेटजी बनाना होता है। इसके लिए सालाना 91 लाख रुपये तक एवरेज सैलरी मिलती है।

 

एयरलाइंस : अमेरिका की एयरलाइंस इंडस्ट्री (America’s airlines industry) में भी करोड़ों की सैलरी पैकेज वाली जॉब के अवसर हैं। जिसमें पायलट, को पायलट और फ्लाइट इंजीनियर जैसी जॉब शामिल हैं। एविएशन में इंजीनियरिंग, पायलट कोर्स करने वाले यहां जॉब सर्च कर सकते हैं। अमेरिका की एयलाइंस में एवरेज सैलरी सालाना एक करोड़ 30 लाख से अधिक है।

 

बिजनेस एवं फाइनेंशियल मैनेजर (Business and Financial Manager in America) : अमेरिका में कॉमर्स और मैनेजमेंट बैकग्राउंड वालों के लिए भी जॉब के काफी अवसर हैं। बिजनेस एवं फाइनेंशियल मैनेजर को सालाना एवरेज सैलरी करीब एक करोड़ रुपये मिलती है।

 

अमेरिका में फाइनेंशियल मैनेजर बनने के लिए कम से कम फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अकाउंटेंट, सिक्योरिटीज सेल्स एजेंट या फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में चार से पांच साल काम का अनुभव होना चाहिए।

Top Non IT Jobs IN USA For Indian : अमेरिका में भारतीयों के लिए ये हैं टॉप नॉन आईटी जॉब्स, मिलती है एक करोड़ से ज्यादा सैलरी Read More »