Yogesh Arora

पड़ोसी युवक बना हैवान, सात वर्ष की बच्ची से दंरिदगी, शोर मचाया तो मार डाला

कैथल। कलायत के गांव कुराड़ में पड़ोसी युवक दरिंदा निकला। शनिवार को घर से लापता हुई सात वर्ष की मासूम बच्ची का शव रविवार दोपहर गांव के बाहर ही अधजली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो बच्ची गांव के ही एक युवक के साथ जाती दिखी, जिसकी शिनाख्त गांव के पवन के रूप हुई। पुलिस ने आरोपी को दबोच कर पूछताछ की तो भयावह बात सामने आई। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि आरोपी ने यह कबूल किया है कि वह बच्ची को अकेला पाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां उससे दंरिदगी की, बच्ची ने शोर मचाया तो उसने मुंह दबाकर उसे मार डाला, फिर सबूत मिटाने के लिए पंप पर गया और पेट्रोल लाकर शव को आग लगा दी।

पवन ने है बताया कि बच्ची उसके पास अकसर खेलने आती थी, शनिवार को भी वह उसके पास खेलने आई थी। पुलिस ने पहले अपहरण का केस दर्ज किया था, अब आईपीसी की धारा 376(बी), 376 ए(बी), 366ए, 302, 201 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद गांव में न केवल शोक का माहौल है, बल्कि लोगों में काफी रोष भी व्यापत है। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार गांव की एक 7 वर्ष की बच्ची ने शनिवार दोपहर को अपनी मां से खाने के लिए स्पेशल चावल बनवाए और फिर चावल बनते बनते वह खेलने के लिए बाहर चली गई। लेकिन फिर वापस न आई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। रातभर ग्रामीण, परिजन व पुलिस बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता न चला। सुबह गांव में पंचायत हुई, एसपी मकसूद अहमद भी पहुंचे। पुलिस की कई टीमें इस अभियान में जुट गईं, गोताखोर बुलाकर नहर पर तलाश शुरू की गई। सभी घरों व पुरानी इमारतों को चेक किया गया। इसी दौरान सीसीटीवी में आखिरकार राज खुल गया। बच्ची गांव के ही एक युवक के साथ जाती दिखी, युवक की पहचान लोगों ने गांव के ही पवन के रूप में की तो उसे दबोच लिया गया। उधर पुलिस व ग्रामीणों की एक टीम जब स्टेडियम के पास कंटीले जंगल में तलाश कर रहे थे वहां बच्ची का अधजला शव भी मिल गया।

पड़ोसी युवक बना हैवान, सात वर्ष की बच्ची से दंरिदगी, शोर मचाया तो मार डाला Read More »

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी अब पुलिस में पहुंचा मामला

फतेहाबाद की एक युवती की राजस्थान के श्री गंगानगर के एक युवक से इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई, दोनों की दोस्ती हुई और दोनों ने विवाह रचा लिया। अब युवती ने युवक पर उसे ब्लैक मेल कर विवाह रचाने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और अप्राकृतिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप जड़े हैं। इस मामले की सूचना महिला पुलिस को दी गई। महिला पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई, लेकिन कुछ समझौता नहीं हुआ। अब महिला पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक पर दहेज के लिए तंग करने, मारपीट करने व अप्राकृतिक यौन शोषणा करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब 2 साल पहले उसकी इंटाग्राम पर राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के खिचड़ी निवासी राहुल से बातचीत शुरू हुई थी। शुरू में सब कुछ नार्मल था फिर ज्यादा बात शुरू होने लग गई। उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। युवती का आरोप है कि युवक ने लुभावनी बातों में फंसा लिया और युवक ने बाद में उससे शादी का दबाव डाला। लेकिन युवती ने मना कर दिया। आरोप है कि युवक ने आत्महत्या करने की बात कही तो युवती डर गई और शादी के लिए हां कर दी।

एक दिन युवती उसके साथ चली गई और युवक से शादी कर ली। युवती का आरोप है कि उसने बाद में तंग करना शुरू कर दिया और उससे मारपीट की जाने लगी। युवती ने आरोप लगाया कि उससे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए। एक दिन युवती ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को लेकर आई। मामला महिला थाना तक पहुंचा।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी अब पुलिस में पहुंचा मामला Read More »

वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़ा के आरोप में वाहन मालिकों व एजेंसी संचालक पर केस

फतेहाबाद। फतेहाबाद में एक बार फिर वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में हिसार निवासी राजीव सरदाना व अन्य ने सीएम विंडो पर शिकायतें लगाई थी। शिकायतों के आधार पर लंबी जांच चली और जांच के बाद अब पुलिस ने एसडीएम के निर्देश पर हिसार की एक वाहन एजेंसी के संचालक व कई वाहन मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि करीब 22 वाहन ऐसे मिले हैं, जिनका पंजीकरण कैंसल हो चुका है और वाहन अभी भी सड़क पर दौड़ रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि 2012 की बीएस 2 व बीएस 3 की गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन बीएस 4 बनाकर किए गए हैं।

आपको बता दें कि फर्जी रजिस्ट्रेशन का एक मामला पहले भी फतेहाबाद में उजागर हुआ था। उसके बाद अब यह दूसरा मामला सामने आया है। नामजद होने वालों में हिसार की बिमला ऑटो मोबाइल के मालिक संजय रहेजा, वाहन मालिक हिसार निवासी ओमप्रकाश, नितिन, अंकुश, सचिन, मनोज, फतेहाबाद निवासी सौरभ शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एसडीएम ने पुलिस को भेजी शिकायत में बताया है कि राजीव सरदाना, मोहित कत्याल व अन्य ने 20 जनवरी 2020 में सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि 22 वाहनों के रजिस्ट्रेशन गलत तरीके से पंजीकरण किए गए हैं। जिनके रजिस्ट्रेशन 2020 में ही तत्कालीन एसडीएम ने रद्द कर दिए थे।

20 अक्टूबर 2020 को मामले में उप तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित हुई। पुलिस ने इस बीच में मामले को फाइल करने की सिफारिश की, लेकिन शिकायतें लगातार आती रहीं। वाहनों का पंजीकरण भी रद्द किया जा चुका है। शिकायतकर्ताओं अनुसार वाहन अभी भी चल रहे हैं, इसलिए डीलर व वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़ा के आरोप में वाहन मालिकों व एजेंसी संचालक पर केस Read More »

पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट: फतेहाबाद में नहीं होगा पहले चरण में चुनाव

फतेहाबाद। पंचायत चुनाव में एक बड़ी सामने आ रही है। फतेहाबाद जिले का चुनाव अब पहले चरण में नहीं बल्कि बाकी बचे 12 जिलों के साथ दूसरे चरण में होगा। यानि अब फतेहाबाद में 30 अक्टूबर को जिला परिषद, पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच-पंचों के चुनाव नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने विशेष बातचीत में की है। जिले में चुनाव स्थगित होने के पीछे मुख्य कारण आदमपुर उपचुनाव बताया गया है।

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहला चरण में फतेहाबाद जिले को रखा गया था। चूंकि आदमपुर में उपचुनाव चल रहे हैं तो डीजीपी हरियाणा द्वारा चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आदमपुर चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की जरूरत है, इसलिए साथ लगते फतेहाबाद जिले से भी पुलिस फोर्स की सहायता ली जा सकती है, इसलिए फतेहाबाद में फिल्हाल चुनाव न करवाया जाए। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि डीजीपी के पत्र मिलने के बाद देर रात मीटिंग की गई थी, जिसमें फतेहाबाद जिले में पहले चरण में चुनाव न करवाने का निर्णय लिया गया है, अब यहां दूसरे चरण में चुनाव होंगे। जिसका शेड्यूल जल्द ही दूसरे जिलों के साथ जारी कर दिया जाएगा और साथ ही पहले चरण में चुनाव न होने की सूचना भी जारी की जाएगी।

दूसरे चरण का शेड्यूल कब तक जारी होगा, यह जानकारी देने से उन्होंने मना करते हुए बताया कि इसको लेकर अभी मसौदा तय किया जा रहा है, जल्द ही जानकारी शेयर कर दी जाएगी। आपको बता दें कि पहले चरण में फतेहाबाद, भिवानी, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़, कैथल, नूह, पंचकूला, पानीपत व यमुनानगर जिलों को रखा गया था। 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे। जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे। 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। लेकिन इन जिलों में से अब फतेहाबाद को अलग कर दिया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यदि पहले से जुड़े हैं तो क्लिक ना करें

पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट: फतेहाबाद में नहीं होगा पहले चरण में चुनाव Read More »

तूड़ी वाले कोठे में लटके मिले युवक और युवती के शव

फतेहाबाद। गांव एमपी रोही में आज सुबह एक भयानक खबर सामने आई है। यहां एक प्लॉट में बने कमरे में युवक और युवती के शव फंदे पर लटके मिले। माना जा रहा है दोनों ने सुसाइड किया है। दोनों के शव साथ-साथ लटके हुए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। दोनों की पहचान गांव के ही रहने वाले 24 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।

आज सुबह जब प्लॉट का मालिक अपने प्लॉट में बने तूड़े के कोठे में गया तो देखा कि दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे। जिस पर उसने दोनों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जानकारी में बताया  जा रहा है कि युवती कुंवारी थी और युवक विवाहित था और उसकी पतनी की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी पूरी जानकारी सामने आना बाकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सदर थाना प्रभारी रुपये चौधरी ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि गाँव के एक ख़ाली प्लॉट में युवक युवती फंदे पर लटके हुए हैं। सूचना पाकर हम मौक़े पर पहुँचे तो एक ख़ाली प्लॉट में युवक युवती का शव लटका हुआ मिला। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

 

 

तूड़ी वाले कोठे में लटके मिले युवक और युवती के शव Read More »

राशिफल (8 अक्टूबर, 2022 शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में भी समय व्यतीत हो सकता है। आराम के लिए समय मिलेगा लेकिन मनोरंजन में गवाने के संकेत हैं। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो): आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते): आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे): आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी): आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (8 अक्टूबर, 2022 शनिवार) Read More »

महिला से पहले दुष्कर्म फिर गोली मारी

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौकरी का झांसा देकर बुलाई गई लड़की से एक युवक द्वारा शराब पीकर जबरदस्ती की गई। आरोप है कि उससे रेप किया गया। महिला ने जब विरोध किया तो युवक ने उस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली युवती के पैर में लगी, उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर से गोली निकाल दी। वहीं पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कई आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह राजस्थान के सीकर क्षेत्र की रहने वाली है और रोहतक में रहती है तथा घरों में काम करती है। उसने बताया कि एक युवक उसे अपने घर में काम करने के लिए अपने गांव बुलाया था। जब वहां पहुंची तो देखा कि वह अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था।

आरोप है कि शराब के नशे में उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया तो उससे पहले रेप किया फिर उस पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। जिससे वह वहीं गिर गई और आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला से पहले दुष्कर्म फिर गोली मारी Read More »

भट्टू में रसगुल्ला फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक क्विंटल मावा पर आई थी फफूंदी, नष्ट करवाया

भट्टूकलां/मनोज सोनी। दीपावली का त्यौहार आने को है और उससे पहले खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग शुरू हो गई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज भट्टूकलां में फतेहाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा और यहां पर फफूंदी लगा मावा पड़ा मिला, जिसे नष्ट करवा दिया गया। साथ ही यहां पर भारी मात्रा में मिठाइयां, मावा, घी, क्रीम, पनीर आदि पड़ा मिला, जिसके सैंपल लिए गए। जानकारी के अनुसार हिसार से सीएम फ्लाइंग की टीम और गुप्तचर विभाग की टीम ने आज एसआई बजरंग, एएसआई साधुराम, एएसआई रामकरण के नेतृत्व में भट्टूकलां में रेड की।

इस अवसर पर एफएसओ सुरेंद्र पूनिया भी साथ थे। टीम ने एक रसगुल्ला फैक्ट्री में दबिश दी तो फैक्ट्री संचालक अनिल व राकेश की मौजूदगी में भारी मात्रा में मिठाइयां व अन्य सामान पड़ा मिला, जिसके सैंपल लिए गए। इस दौरान करीब एक क्विंटल मावा खराब हुआ मिला, जिस पर फफूंदी आई हुई थी, जिसे फेंकवा दिया गया। इस मौके पर 1110 किलोग्राम बनसपति चांसलर कंपनी, 432 किलो मावा फीका,150 कटे चीनी, 700 किलो रसगुला तैयार किए हुए टब में खुले, 125 टीन में 1375 किलो रसगुला, 40 किलो मावा खुला,100 किलो गुलाब जामुन,100 किलो पनीर तैयार, 200 किलो घी तैयार किया हुआ, 60 क्रीम, 8 किलो टिक्की मखन, 40 किलो बर्फी खोवा, 5 लीटर क्रीम, 5 लिटर फ्लेक्सी क्रीम पड़ी मिली, जिनके सेंपल भरे गए हैं, सैंपल रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

भट्टू में रसगुल्ला फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक क्विंटल मावा पर आई थी फफूंदी, नष्ट करवाया Read More »

फतेहाबाद सहित 10 जिलों में पहले होंगे पंचायत चुनाव, फतेहाबाद सहित हरियाणा की एक-एक जानकारी पढ़ें

फतेहाबाद। आखिरकार देर से ही सही पंचायती राज चुनावों की घोषणा हो गई है। पंचकूला में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कांन्फे्रस कर घोषणा की। पहले 10 जिलों में पहले चरण में चुनाव होंगे। जिनमें फतेहाबाद जिला भी शामिल है। यानि आदमपुर को विधायक से पहले फतेहाबाद सहित सभी 10 जिलों को सरपंच, पंच, जिला परिषद सदस्य व ब्लाक समिति सदस्य मिल जाएंगे। पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मतदान होगा, सरपंच पंचों का चुनाव 2 नवंबर को होगा। सरपंच पंचों की मतगणना उसी दिन वोटिंग के बाद हो जाएगी। जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद होगी। बाकी जिलों के लिए घोषणा बाद में होगी।

इन जिलों में होंगे पहले चुनाव

पहले चरण में फतेहाबाद, भिवानी, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़, कैथल, नूह, पंचकूला, पानीपत व यमुनानगर में चुनाव होंगे। 14 अक्टूबर से यहां नामांकन शुरू हो जाएंगे। जो 19 अक्टूबर तक चलेंगे। 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 21 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

गौरतलब है कि हरियाणा में लगभग दो साल बाद चुनाव हो रहे हैं। 21 महीनों से चुनाव पैंडिंग थे, पहले किसान आंदोलन, फिर कोरोना और फिर कई तरह के कानूनी पचड़े पडऩे से गांवों का ेसरकारें नहीं मिल पाई थी, जिस कारण विकास बाधित हो गया था। इस बीच शहरी निकाय के चुनाव हो गए थे। पिछली बार जनवरी 2016 को चुनाव हुए थे।

इस बार कितना आरक्षण

इस बार पंचायत चुनाव में बीसी ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण रखा गया है। इसे कोर्ट में चुनौती देने के कारण ही चुनाव में देरी होती गई। अब चुनाव आयोग ने 30 नवंबर से पहले-पहले चुनाव करवाने की डेड लाइन घोषित की थी।

एक नजर फतेहाबाद पर

फतेहाबाद में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 548 मतदाता हैं। जिनमें 2 लाख 79 हजार 621 पुरुषद व 2 लाख 49 हजार 919 महिला मतदाता हैं। जिले में 630 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें 55 बूथ संवेदनशील होंगे जबकि 42 अति संवेदनशील होंगे।

एक नजर में हरियाणाा

हरियाणा का कुल क्षेत्र 44 हजार 212 वर्ग किलोमीटर है। जनसंख्या 2011 जनगणना अनुसार 2 करोड़ 53 लाख 51 हजार 462 है। साक्षरता दर 75.55 प्रतिशत है। हरियाणा में जिला परिषद 22 हैं, पंचायत समिति 143 और ग्राम पंचायत 6220 हैं। प्रदेश में पुरुष मतदाता 64 लाख 32 हजार 609 महिला मतदाता 56 लाख10 हजार 272 है। प्रदेशभर में 14 हजार 637 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 2957 बूथ संवेदनशील व 3533 बूथ अति संवेदनशील होंगे। प्रदेश में 411 जिला परिषद सदस्य चुने जाने हैं, जबकि 3081 पंचायत समिति मेंबर, 6220 सरपंच, और 61 हजार 993 पंच चुने जाने हैं। प्रदेशभर में 36 हजार पोलिंग एजेंट, आरओ, सुपवाइजर स्टाफ, प्रीजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग आफिसर तैनात रहेंगे।

कितनी सिक्योरिटी राशि

सामान्य वर्ग केे पंच के लिए 250 रुपये सिक्योरिटी राशि होगी, जबकि महिला, एससी और बीसी वर्ग के लिए 125 रुपये सिक्योरिटी राशि होगी। सामान्य वर्ग सरपंच के लिए 500 रुपये, बाकी के लिए 250 रुपये, मेंबर पंचायत समिति सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये, बाकी के लिए 375 रुपये, जिला परिषद मेंबर सामान्य के लिए 1 हजार रुपये, बाकी के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

पंच, सरपंच कितना कर सकेंगे खर्चा

पंच 50 हजार रुपये, सरपंच 2 लाख रुपये, मेंबर पंचायत समिति 3 लाख 60 हजार रुपये, जिला परिषद मेंबर के लिए 6 लाख रुपये खर्चा सीमा निर्धारित की गई है।

फतेहाबाद सहित 10 जिलों में पहले होंगे पंचायत चुनाव, फतेहाबाद सहित हरियाणा की एक-एक जानकारी पढ़ें Read More »

राशिफल (7 अक्टूबर 2022, शुक्रवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। मानसिक दवाब कम होगा । वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी पुराने केस में जीत होगी। साथ ही नए केस मिल सकते हैं। यात्रा का अवसर मिलेगा। आप जीवनसाथी से अपनी टेंशन शेयर करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें । मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें । ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (7 अक्टूबर 2022, शुक्रवार) Read More »