तूड़ी वाले कोठे में लटके मिले युवक और युवती के शव

फतेहाबाद। गांव एमपी रोही में आज सुबह एक भयानक खबर सामने आई है। यहां एक प्लॉट में बने कमरे में युवक और युवती के शव फंदे पर लटके मिले। माना जा रहा है दोनों ने सुसाइड किया है। दोनों के शव साथ-साथ लटके हुए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। दोनों की पहचान गांव के ही रहने वाले 24 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है।

आज सुबह जब प्लॉट का मालिक अपने प्लॉट में बने तूड़े के कोठे में गया तो देखा कि दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे। जिस पर उसने दोनों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जानकारी में बताया  जा रहा है कि युवती कुंवारी थी और युवक विवाहित था और उसकी पतनी की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी पूरी जानकारी सामने आना बाकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सदर थाना प्रभारी रुपये चौधरी ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि गाँव के एक ख़ाली प्लॉट में युवक युवती फंदे पर लटके हुए हैं। सूचना पाकर हम मौक़े पर पहुँचे तो एक ख़ाली प्लॉट में युवक युवती का शव लटका हुआ मिला। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ALSO READ  Haryana news : हरियाणा के इस जिले में टोल प्लाजा पर 24 घंटे में डबल चार्ज करने पर 10 हजार रुपये ठोका जुर्माना

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *