ampmnews

राशिफल (12 अक्टूबर 2022, शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । पूर्व नियोजित यात्रा को टालना पड़ सकता है। आज आपको अपने खर्च पर संतुलन बनाना होगा, आय की तुलना में खर्च अधिक हो सकता है, तनाव और उलझन की स्थिति मत बनने दें । घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीदी जाएगी। जीवनसाथी के प्रति पूर्ण समर्पित होने का उचित अवसर मिलेगा व त्याग से आत्मसन्तुष्टी मिलेगी । नींद भरपूर आएगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
मनोरंजन के साधन बनेंगे ।आज किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत के अनुपात में दोगुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपना व्यवहार सहयोगात्मक रखें, इससे लोगों से भी सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है। अनजान से व्यवहार न करें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज कार्य की व्यस्तता रहेगी, धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और नई तकनीक की जानकारी के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कुल मिलाकर आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आय-व्यय की स्थिति भी संतुलित रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है। संतुष्ट रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सावधानीपूर्वक एवं सोच-विचार करके ही काम करें, लाभ मिलेगा। आज अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। मनोरंजन के भरपूर योग हैं। स्वास्थ्य लाम मिलेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा। आज का दिन लाभकारक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग करने में सफलता मिलेगी। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कोई भी निर्णय लें, भावुकता में लिए गए निर्णय से नुकसान की संभावना है। मनोरंजन के लिए भी समय निकालें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके विरोधी परास्त होंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं उनकी उपस्थिति आपको प्रसन्न रखेगी। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। कहीं से पैसा लेना हो तो आज प्रयास कीजिए। सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी योग्यता और कार्यक्षमता की तारीफ होगी। आपके सहकर्मी आपसे सीख लेंगे, परिवार मे रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। आज का दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बीते दिनों की बेचैनी आज शांत हो जाएगी, मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा, अतिरिक्त आय के नए साधन नजर आएंगे। आज आपका आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
खुशी बरकरार रहे इसके लिए सावधान होकर कोई भी काम करें। किसी से वाद-विवाद में न पड़ें, आज क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। आपके खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। अच्छे वाहन का सुख प्राप्त होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धार्मिक कार्यो का अवसर प्राप्त होगा । नवीन कार्य के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का योग है। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रोजगार के योग बनेंगे। आज ग्रहों की चाल से आपको लाभ का मौका मिल रहा है। दिन की शुरुआत धन लाभ से होगी, बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से संतोष होगा। आज आप चिंतामुक्त होकर कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा। मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मन उपलब्धि पाकर खुश महसूस करेगा ।लंबे समय से चली आ रही उलझन से छुटकारा मिलेगा। आलस्य छोड़कर कार्य में जुटे रहें, अनावश्यक खर्च से बचें। आर्थिक मसलों में सोच-समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी।

कृपया ध्यान दें👉 :
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (12 अक्टूबर 2022, शनिवार) Read More »

मिड डे मील में छिपकली : अध्यापक ने पीटा और बैंगन बोल कर खिलाया, 200 बच्चे बीमार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद 200 के करीब बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की थी, लेकिन टीचर ने डांट डपट कर उन्हें छिपकली नहीं बैंगन होने की बात कही और पीट-पीटकर यह खाना खिलाया। जिसके बाद वे बीमार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रसोइया को बरखास्त कर दिया और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सारे अध्यापकों का तबादला भी कर दिया गया है।

मामला मदतपुर गांव का है, जहां 6वीं की एक बच्ची ने बताया कि उन्हें मिड डे मील दिया गया था। एक छात्र ने थाली में छिपकली होने की बात कही। जिस पर सारे बच्चों ने खाना छोड़ दिया। जब इसकी जानकारी अध्यापक चितरंजन को मिली तो उन्होंने बच्चों को थाली दिखाकर कहा कि यह बैंगन है और उन्होंने छिपकली निकालते हुए कहा कि चुपचाप खाना खाओ। बच्चों ने खाना नहीं खाया तो उन्हें पीटकर खाना खिलाया गया। जिसके बाद बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गई और 200 के करीब बच्चों की तबीयत खराब हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चों के बीमार होने के बाद आखिरकार स्कूल के स्टाफ को कुछ अहसास हुआ कि मामला बिगड़ रहा है। जिस पर आनन-फानन में खाना फेंकवाया गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी जब निरीक्षण करने पहुंचे तो फेंके गए खाने में उन्हें छिपकली मिल गई।

मिड डे मील में छिपकली : अध्यापक ने पीटा और बैंगन बोल कर खिलाया, 200 बच्चे बीमार Read More »

मतदान से दो दिन पहले सरपंच प्रत्याशी की गोलियां मारकर हत्या, पुत्र गंभीर

सोनीपत। गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में मतदान से दो दिन पहले सरपंच प्रत्याशी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है और खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। वहीं गांव में इस घटना के बाद शोक और रोष का माहौल व्याप्त है। घटना बीती सायं की है। सूचना पाकर एसपी हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंच गए। घटना को मौजूदा चुनाव के चलते अंजाम दिया या किसी पुरानी रंजिश को लेकर, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 12 तारीख को सरपंच पद पर मतदान होना है। गोहाना के गांव छिछड़ाना में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे 53 वर्षीय दलबीर सिंह अपने पुत्र राहुल के साथ चुनाव प्रचार में जुटे थे। देर रात वे स्कूटी पर चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है इसी दौरान घर के पास ही घात लगाकर बैठे कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान 8 फायर होने की बात सामने आ रही है। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहुल चिल्लाते हुए घर भागा और परिजनों को बताया।

वहीं गोलियों की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। दोनों को खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दलबीर को मृत घोषित कर दिया गया। गांव में इस बार चार प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें तीन सामान्य वर्ग से जबकि दलबीर सिंह पिछड़ा वर्ग से थे। घटना के पीछे क्या वजह रही, यह अभी पता नहीं लग पाई है।

मतदान से दो दिन पहले सरपंच प्रत्याशी की गोलियां मारकर हत्या, पुत्र गंभीर Read More »

राशिफल (11 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आज आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे।आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा व सहयोग करोगे। स्वाथ्य में सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी।
यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।
परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
रोजगार में वृद्धि होगी। आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं।
आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। धर्म में रूचि बढ़ेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
योजना सफल व फलीभूत होंगी।आप उन लोगों की प्रशंसा करते हैं जो रचनात्मक विचारों के प्रति खुले हैं और उनका स्वागत करते हैं। यह आपको ऐसे लोगों के माध्यम से कोई नया कार्य प्राप्त करने के लिए सहायता करेगा। यह आपका स्थिर भविष्य सुनिश्चित करेगा।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दूसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय में लाभ होगा । बच्चों को समय देने व सकारात्मक सोचने पर बल दें। भावनात्मक रुप से आपका समय सही होने मे थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। विश्राम को बढ़ावा दें। बाहर का खाना कम खाएँ।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शुभ समाचार प्राप्त होगा । नैतिक कार्यों में ऊर्जा का संचार और बढ़ेगा ।आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। धर्म के कार्यों को बढ़ावा दें लाभ निश्चित है।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको अपने प्रेमी से प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढ़िए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलेगा। थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। आज आपके तार्किक विचार मार्गदर्शक साबित होंगे। उन पर पूरी तरह से विश्वास करें क्योंकि वे कभी गलत नही हो सकते। और आज इससे आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आँखे बंद करके सब पर विश्वास न करें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बुद्धि जीवी होने के साथ साथ आप फैसला जल्दी लेने मे सक्षम हैं ।आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। शुभ समाचार प्राप्त होगा । कभी भी देरी नहीं है। व्यस्तता के चक्कर में धार्मिक कार्यों को अनदेखा न करें । समय निकालकर प्रभु ध्यान लगाएं लाभ निश्चित है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मानसिक उलझन से बाहर निकले तो सकारात्मकता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। कोई उचित और सूचित निर्णय करने में घर वालों पर भरोसा रखें।आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं । इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे। जीवनसाथी की महत्ता को समझे और उन्हें समय दें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी।
आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी से दूर रखें । आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सकारात्मक रहें। अनजान पर जल्दी विश्वास न करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें। कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सब कुछ मनोरंजन नहीं है इसको जाने । यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं।व्यस्त कार्य सूची पिताओं को उनके परिवार और उनके प्रति उत्तरदायित्वों से दूर रख सकती हैं। परिवार को समय दें।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी )

राशिफल (11 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार) Read More »

इतनी बुरी हारी टीम कि फैन्स के साथ कप्तान के निकले आंसू

T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरकार आज भारत की टीम बाहर हो गई। इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया लेकिन जिस तरीके से हराया इस हार की किसी को भी उम्मीद नहीं थी। खासकर वर्ल्ड कप लेवल पर तो बिल्कुल भी ऐसी हार पचाई नहीं जा सकती। इंग्लैंड ने भारत द्वारा दिए गए 169 का टारगेट बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और 10 विकेट्स से भारत को करारी शिकस्त दी। पोल में अपनी राय जरूर दें 👇

AmPm News

इतनी बड़ी और बुरी हार के बाद न केवल करोड़ों फैंस का दिल टूट गया बल्कि खिलाड़ी भी काफी मायूस नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा मैच हारने के बाद काफी निराश थे यहां तक कि उनके आंसू भी निकल आए और वे आंसू पोछते और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें दिलासा देते नजर आए। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए। पूरे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर चला, आज के मैच में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 50 रन बनाए थे लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था कि भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में जाए।

इस वर्ल्ड कप में काफी तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं पाकिस्तान जैसी टीम जो पहले ही बाहर होने के कगार पर थी लेकिन दूसरी टीमों के किस्मत से वह वापसी करते हुए सबसे पहले फाइनल में पहुंच गई तो वही बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच से हारकर बाहर हो गई। भारतीय टीम ने इस हार के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम का किया है। T20 वर्ल्ड कप में अब तक हुए 16 सेमीफाइनल मैचों में 10 विकेट से हारने का यह रिकॉर्ड बना है और यह रिकॉर्ड दुर्भाग्य से भारत के नाम बना है वहीं इंग्लैंड ने अपने ही एक अन्य रिकॉर्ड की बराबरी की इंग्लैंड ने आज से 12 साल पहले श्रीलंका को सेमीफाइनल में 16 ओवर में हराया था और आज भारत को हराया है

इतनी बुरी हारी टीम कि फैन्स के साथ कप्तान के निकले आंसू Read More »

फतेहाबाद में चोर हावी, R.K. कॉलोनी में दिन दहाड़े मकान में लाखों रुपये के गहने चोरी

फतेहाबाद क्षेत्र में इन दिनों चोर उचक्के का आतंक जारी है। लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को चोर धड़ल्ले से अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं कर पा रही। फतेहाबाद के बीघड़ रोड स्थित आरके कॉलोनी में चोर ने दिनदहाड़े एक मकान में धावा बोलते हुए लाखों रुपए की जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि जिस मकान में चोरी हुई वह मकान सूर्य एनक्लेव के साथ लगती आरके कॉलोनी में स्थित है।

आपको बता दें कि सूर्या इन्क्लेव में 2 हफ्ते पहले एक मकान में नौकर द्वारा 17 लाख रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है और आज भी प्रतिनिधिमंडल एसपी से इस मामले में मिला था। अभी उस मामले में कार्रवाई की मांग की ही जा रही थी कि शहर में एक और बड़ी चोरी की वारदात हो गई।

आर के कॉलोनी निवासी इकबाल भूषण ने बताया कि उनकी पत्नी रतिया के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है और स्कूल गई हुई थी, वह खुद मार्केट में गए हुए थे घर पर कोई नहीं था। दोपहर 3 बजे उनकी पत्नी ड्यूटी से घर लौटी तो पाया कि घर का मेन गेट अंदर से बंद था, जिस पर उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर बताया कि घर का मेन गेट बंद है और क्या वह अंदर है तो उनके पति ने बताया कि वह तो मार्केट में है।

बाद में किसी तरह से गेट खोल कर भी अंदर गए तो ऊपर के मंजिल में बने दो कमरों में सारा सामान उथल पुथल था। अलमारी और लोकर के सामान बाहर बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि घर पर करीब 20-25 तोले सोने के जेवर, एक डायमंड सेट और करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी पड़ी थी जो चोर उठा कर भाग गए। उन्होंने बताया कि सबसे ऊपर की छत पर सीढी वाला दरवाजा खुला था इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर यहां से फरार हो गया। मकान के बाहर खड़ी कार पर पैरों के निशान मिले हैं और कार के बिल्कुल साथ गेट और मकान पर लगा जंगला है इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर इसी जंगले से अंदर घुसा होगा। इससे पहले शहर के एक होटल और एक फर्नीचर चौक पर बड़ी चोरियों की घटनाएं सामने आई थी तो वही रतिया में भी एक किराना स्टोर पर लाखों रुपए की चोरी हुई थी।

फतेहाबाद में चोर हावी, R.K. कॉलोनी में दिन दहाड़े मकान में लाखों रुपये के गहने चोरी Read More »

मॉडल टाऊन के मकान में चोर घुसा, लोगों ने दबोचा

फतेहाबाद। फतेहाबाद के मॉडल टाऊन में बीती रात एक मकान में चोर ने सेंध लगा दी। समय रहते आसपास के लोग उठ गए और चोर को दबोच लिया, जिससे चोरी की घटना होने से बच गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार खुंबर निवासी गुरप्रीत सिंह का मॉडल टाऊन में मकान है लेकिन कुछ समय से मकान में कोई नहीं था। रात को अचानक पड़ोसियों ने मकान में कुछ आवाज सुनाई दी तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए। मकान में एक युवक घुसा हुआ था और अंदर के ताले तोड़कर सामान उथल पुथल कर रखा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं गुरप्रीत  को भी सूचना दी गई।

मॉडल टाऊन के मकान में चोर घुसा, लोगों ने दबोचा Read More »

चोरों का आतंक: होटल के कई कमरों से ए.सी., एलईडी उड़ाए, फनीर्चर की दुकान से खिड़कियां व दरवाजे गायब

फतेहाबाद। सूर्या एन्कलेव में एक नौकर द्वारा कोठी से लाखों रुपये चोरी की वारदात को अभी पुलिस सुलझा ही नहीं पाई है कि शहर के सिरसा रोड स्थित होटल इन से कई कमरों के ऐ.सी., एलईडी और नल गायब कर दिए गए। यहां भी चोरी का शक होटल में काम करने वाले कारिंदे पर जताया गया है। साथ ही होटल के सीसीटीवी कैमरों की मेमोरी भी फारमेट कर दी गई है। वहीं बीती रात भट्टू रोड पर एक फर्नीचर की दुकान से चोर 40 से ज्यादा संख्या में दरवाजे और खिड़की के पल्ले व सारे औजार चोरी कर ले गए। चोरी हुए औजारों की ही कीमत 40 से 50 हजार रुपये की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

होटल संचालक मॉडल टाऊन निवासी अशोक ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी, जिसके चलते वह 25-30 दिनों से चंडीगढ़ गया हुआ था। 7 नवंबर को वह वापस आया तो होटल में उसने देखा कि 14 ऐ.सी., 5 एलसीडी, 12 कमरों से टूटियां गायब हैं। उसने संदेह प्रकट किया है कि होटल में सफाई के लिए लगे हुए नोनी नामक युवक ने अपने ग्रुप के साथ मिलकर यह सब किया होगा। होटल के सीसीटीवी कैमरे को खंगलाना चाहा तो उसकी डीवीआर भी फोरमेट की हुई मिली। वहीं एक होटल से इतनी ज्यादा संख्या में ए.सी. और एलसीडी उतारकर गायब करना किसी चोर का काम नहीं हो सकता, इसलिए उसने कारिंदे पर ही संदेह प्रकट किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी हुए सामान की कुल कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई गई है।

वहीं भट्टू रोड स्थित दीविशा फर्नीचर हाऊस के संचालक अमित जांगड़ा ने बताया कि दुकान में किसी मकान के लिए खिड़कियां व दरवाजे बनाकर रखे थे, जिसे आज ही फिट करने जाना था। रात वह साढ़े 8 बजे दुकान बंदकर घर चला गया। आज सुबह आया तो देखा कि फ्रंट का शटर सही था। उसने शटर खोला तो पाया कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। दुकान से सारे कटर, ग्रांइडर आदि औजार गायब थे। जबकि वहां ठेके पर तैयार किए दरवाजे और खिड़कियों के पल्ले भी गायब थे। 2 दरवाजे और 40 के करीब खिड़की के पल्ले थे। इसके अलावा गल्ले से दो-ढाई हजार की नगदी भी गायब थी।

चोरों का आतंक: होटल के कई कमरों से ए.सी., एलईडी उड़ाए, फनीर्चर की दुकान से खिड़कियां व दरवाजे गायब Read More »

डेरा प्रेमी की गोलियां मार कर हत्या, सुरक्षा के लिए मिला गनमैन भी घायल

फरीदकोट। पंजाब में लगातार अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। आज सुबह फरीदकोट में गोलियाँ मारकर एक डेरा प्रेमी की हत्या कर दी गई। डेरा प्रेमी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला दर्ज था। जिस समय प्रदीप अपनी दुकान खोलने अपनी डेयरी खोलने पहुंचा था उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन के करीब युवकों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि प्रदीप जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसे सुरक्षा भी मिली हुई थी। इस घटना के दौरान उसका सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ था, जो घायल है।

डेरा प्रेमी प्रदीप का इंतजार करते आरोपी

जानकारी है अभी सामने आ रही है कि इस घटना में साथ लगती है एक अन्य दुकान के संचालक को भी गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए युवक दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस घटना में प्रदीप का गनमैन भी घायल हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना को बेअदबी मामले के चलते अंजाम दिया गया या किसी अन्य रंजिश के चलते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के बिहाफ़ पर जांच-पड़ताल कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में देखने को मिल रहा है कि आरोपी युवक बिना नंबर की एक बाइक पर आते हैं और प्रदीप का पहले वही पर इंतजार करते हैं। जैसे ही प्रदीप दुकान खोलने आता है तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं जिससे पता लग रहा है कि पूरी घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। पंजाब में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों अमृतसर में शिवसेना नेता की सुरक्षाकर्मियों के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब फरीदकोट में सुरक्षाकर्मी के साथ के होते हुए भी एक डेयरी संचालक की हत्या कर दी गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

आपको बता दें कि पंजाब के बरगाड़ी गांव में 2015 में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अंग फाडऩे का मामला सामने आया था। यह मुद्दा अभी भी बना हुआ है। सिख समुदाय ने जमकर विरोध किया था, बाद में इस मामले में मृतक पर केस दर्ज हुआ और वह जेल भेज दिया गया। फिल्हाल वह जमानत पर बाहर था और उसे सुरक्षा दी गई थी।

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ केे नाम से एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें इस हत्या की जिम्मेवारी ली गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्हें बेअदबी केस में इंसाफ नहीं मिला तो ऐसा कर दिया गया। साथ ही गनमैन के घायल होने पर अफसोस प्रकट किया गया है। अब यह पोस्ट बराड़ द्वारा की गई है, या किसी और द्वारा इस मामले में जांच जारी है।

डेरा प्रेमी की गोलियां मार कर हत्या, सुरक्षा के लिए मिला गनमैन भी घायल Read More »

राशिफल (10 नवम्बर 2022, वीरवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपको सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान दिलाएगा। आप भी आज परोपकार में रुचि लेंगे । धार्मिक क्षेत्र पर भी दान पुण्य करने के अवसर मिलेंगे परन्तु दिखावे की वृत्ति भी रहेगी। ठाठ-बाट की जीवनशैली रहने पर समाज में आपकी पहचान धनी जैसी बनेगी। कार्य क्षेत्र पर आज समय कम देंगे फिर भी अल्प समय में दिन भर की पूर्ति हो जाएगी। धन लाभ एक हाथ से होगा दूसरे हाथ से चला जायेगा। मध्यान बाद भी लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन मनोरंजन में रुचि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। लंबी दूरी की यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु किसी कारण स्थगित करने पड़ेंगे। अगर करनी भी पड़े तो सामान और सेहत का अधिक ध्यान रखें। घरेलू वातावरण व जीवनसाथी को खुश करने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपको किसी न किसी रूप में लाभ देकर जाएगा। दिन के आरंभी भाग में आलस्य दिखाएंगे मेहनत से बचने की मानसिकता रहने से आवश्यक कार्यो में विलंब होगा जिससे घर के सदस्यों से फटकार भी सुनने को मिलेगी। दोपहर का समय कार्य व्यवसाय के लिये शुभ रहेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने से इसका जमकर लाभ उठाएंगे धन की आमद आशासे अधिक होगी लेकिन सहकर्मी का व्यवहार आज परेशान करने वाला रहेगा फिर भी संध्या से पूर्व ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संध्या का समय काम की जगह मनोरंजन में बिताना अधिक पसंद करेंगे। मौज शौक पर खर्च अधिक होगा व्यसनों से बचे अन्यथा अपमानित हो सकते है। जरूरी कार्य भी आज ही निपटा ले कल कुछ न कुछ व्यवधान आने से लटक सकते है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन भी सेहत का साथ कम मिलेगा लेकिन बीते कल की तुलना में सुधार भी आयेगा। मध्यान तक कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे सोचने में ही समय खराब होगा मध्यान बाद व्यवसाय में अधूरे कार्य को पूर्ण करने की चिंता में रहेंगे प्रयास करने पर भी पूरे नही कर सकेंगे अधिकारी वर्ग से अनबन होगी। लेकिन थोड़ा बहुत धन लाभ जोड़ तोड़ कर कही न कही से अवश्य हो जाएगा। मध्यान बाद आरोग्य लाभ मिलेगा लेकिन कार्य करने की जगह मनोरंजन एवं व्यर्थ की गतिविधियों में रुचि लेंगे। विवेक से काम ले आज भी कामोतेजना अधिक रहेगी रंगीन मिजाजी के कारण घर मे कलह हो सकती है। गृहस्थी के कार्यो मे रुचि नही लेंगे बल्कि आस पड़ोसियों की बाते सुनने में आनंद आएगा। छोटी यात्रा हो सकती है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन सुख शांति की चाह में रहेंगे लेकिन फल इसके विपरीत ही मिलेगा। आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ मध्यान बाद तक किसी न किस काम से भाग दौड़ लगी रहेगी। घर मे आज मन नही लगेगा लेकिन कई दिनों से लटके घरेलुकार्य आज एकसाथ सर पर आने से असहजता बनेगी फिर भी मध्यान तक धीरे धीरे काफी हद तक पूर्ण कर लेंगे। परिजनों का व्यवहार अत्यंत स्वार्थी रहेगा कामनापूर्ति करने पर ही चैन से बैठने देंगे। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा धन लाभ की आशा ना रखे नाहाई ज्यादा समय देंगे जिससे सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। संध्या के समय वरिष्ठ लोगो के टोकने के बाद भी किसी की नही सुनेंगे अपने मन की करेंगे बाद में पछतायेंगे भी। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे पर अनैतिक कार्यो से बचे सेहत अकस्मात खराब हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपको कार्य क्षेत्र पर कल जैसी अनुकूलता नही मिलेगी फिर भी छोटे मोटे कार्यो में सफलता मिलने से धन की आमद निश्चित होगी। शरीर आलस्य में रहने के कारण आज ज्यादा उलझनों में पड़ने से बचेंगे घरलू कार्य भी चार बाते सुनने के बाद ही करेंगे। मध्यान तक दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी मित्र अथवा रिश्तेदारी में जाने के कारण अन्य कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। मध्यान बाद का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा खर्च करने के बाद सुख सुविधा और आनंद में वृद्धि होगी। महिलाओ में आज अन्य लोगो से तुलना करने पर हीं भावना आएगी। धार्मिक अथवा पर्यटन क्षेत्र की योजना बनते बनते अंत समय मे निरस्त करने पर घर मे उदासीनता छाएगी। सेहत आज संध्या बाद खराब हो सकती है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप दिन के आरंभ से ही आलस्य में भरे रहेगें मध्यान तक कि दिनचर्या धीमी रहेगी इसके बाद भी काम तो करेंगे लेकिन ध्यान कही और ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के अवसर अवश्य मिलेंगे लेकिन आज सुख सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिससे धन संचय नही हो पायेगा। कार्य क्षेत्र पर अधिक कार्य भार सौपने पर आपसे अधीनस्थ लोग नाराज रहेंगे। नौकरी पेशाओ के लिये दिन आरामदायक रहेगा छोटे मोटे घरेलू कार्य को छोड़ अन्य किसी कार्य को नही करेंगे। सामाजिक क्षेत्र के लिये समय नही देने से प्रेमीजन नाराज होंगे लेकिन मित्र वर्ग से अच्छी पटेगी। घर मे भी समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन वाहन पर्यटन के अवसर मिलेंगे सेहत बनी रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपके हानि लाभ बराबर रहेंगे धन लाभ समय से थोड़ा विलंब से होगा जिससे थोड़ी असुविधा होगी इसके कारण कार्यक्रम में बदलाव भी करना पड़ेगा। मध्यान बाद दिनचर्या स्थिर बनेगी पर व्यस्तता भी बढ़ेगी कार्य क्षेत्र के साथ सामाजिक व्यवहारों के लिये भी समय निकालने से परेशानी आएगी घर के बड़ो का सहयोग मिलने से इसका भी समाधान हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग दैनिक कार्यो के साथ नए कार्यो में भी भाग्य आजमाएंगे इसमे लाभ होगा लेकिन आशाजनक नही। घरेलू वातावरण गलतमहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा कुछ देर में सामान्य भी हो जाएगा लेकिन किसी की जिद पूरी करने के बाद ही। सेहत संध्या बाद विपरीत होने की संभावना है ठंडे प्रदार्थो से परहेज करें। धार्मिक यात्रा के योग है इससे मन को शान्ति मिलेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी छोटी मोटी घटनाओं से अशांत बनेगा फिर भी बीच बीच में थोड़ी शांति भी रहेगी। प्रातः काल घर के सदस्यों से बीती बातो के कारण मतभेद रहेंगे केवल मतलब से ही व्यवहार करेंगे लेकिन मध्यान बाद स्थिति बदलेगी घर के सभी सदस्य स्वार्थ से एक मत होंगे बाहर घूमने पर्यटन के अवसर मिलने से भी कड़वाहट में कमी आएगी लेकिन घर के बुजुर्गों को आज संतुष्ट नही कर पाएंगे। पैतृक संपत्ति के मामलों को छेड़ने की जगह अभी विराम दे अन्यथा दिन खराब हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा आशा नही रहेगी फिर भी अकस्मात लाभ होने से खुशी मिलेगी। महिलाए आज अधिक खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च घरेलू सामान पर अधिक करेंगी। संध्या बाद का समय दिन की तुलना में शांति से बीतेगा लेकिन सेहत में बदलाव भी आने से असहज रहेंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी आपके लिये कुछ न कुछ लाभ देकर जाएगा दिन के आरंभ में कामो की गति धीमी रहेगी दैनिक कार्य भी आलस्य में करेंगे लेकिन मध्यान से पहले बाहर घूमने की योजना बनने पर शरीर मे चुस्ती आ जायेगी दिन का अधिकांश समय यात्रा पर्यटन में बीतेगा उत्तम भोजन वाहन सुख मिलने से मन प्रसन्न भी रहेगा लेकिन सेहत में नरमी आने से रंग में भंग पड़ने वाली स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र के प्रति आज उदासीन रहेंगे अन्य लोगो के भरोसे रहने के कारण उचित लाभ से वंचित रह जाएंगे फिर भी धन लाभ जरूरत के अनुसार हो ही जायेगा। घरेलू सामान की आवश्यकता पड़ने पर भी कंजूस वृति के कारण खर्च करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों से कहासुनी होगी। संध्या के समय पेट की समस्या गैस कब्ज वमन की शिकायत रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपका स्वभाव बीते कुछ दिनों से संतोषि रहेगा। आज धन संबंधित उलझने रहने के बाद भी पारिवारिक कार्यो एवं आपसी संबंधों को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक घर मे कोई न कोई आपसे असंतुष्ट रहेगा लेकिन संध्या बाद खर्च करने के बाद नाराजगी प्रसन्नता में बदल जाएगी मनोरंजन सुख वृद्धि के लिये खर्च में कमी नही करेंगे। भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध कुछ समय के लिये मानसिक रूप से अशांत बनाएँगे पैतृक कारणों से बहस होने की संभावना है फिर भी आपका व्यवहार आज थोड़ा शालीन रहने से स्थिति को संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ मेहनत के बाद ही साधारण रहेगा। संध्या के समय भाग दौड़ से बचने का प्रयास करेंगे दुर्व्यसनों पर भी खर्च होगा। सेहत में थोड़ी समस्या रहेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये शुभफलदायी रहेगा स्वभाव में थोड़ी चंचलता अवश्य रहेगी लेकिन इससे आस पास का वातावरण खुशनुमा ही बनाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज किसी के भटकाने से गलत निर्णय हो सकते है देखभाल कर ही कार्य करें व्यवसाय में चाहकर भी निवेश करना पड़ेगा इसका भविष्य में सामान्य लाभ मिल जाएगा। उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये बेचैनी बढ़ाएंगे पुरानी शीघ्र चुकाने के प्रयास करें नई करने से बचे अपमानित हो सकते है। दोपहर के बाद काम करने का मन नही करेगा मित्र परिजनों के साथ धार्मिक अथवा एकांत स्थान की यात्रा करेंगे दिखावे से बचे नाहाई तो बाद में आर्थिक विषमताएं बनेगी। सेहत में आज सुधार रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन हानिकर रहने वाला है किसी भी कार्य मे जल्दबाजी से बचे सोच समझकर अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही कोई कदम उठाए। कार्य व्यवसाय आज भगवान भरोसे रहेगा लाभ होते होते किसी अन्य के पक्ष में जाने से निराशा होगी। आज जहां से सहायता की उम्मीद लगाएंगे वही आपको टरकायेगा ज्यादा जोर देने पर आगे के लिये संबंध खराब होने का भर रहेगा। धन की आमद अत्यंत सीमित होगी वह भी पुराने व्यवहारों से ही कार्य क्षेत्र पर स्वयं अथवा नौकरों के हाथ नुकसान हो सकता है क्रोध से बचे। घर मे भी परिजनों के द्वारा हानि होने की संभावना है। सेहत ठीक रहेगी लेकिन आकस्मिक चोटादि का भय है उपकरणों से काम करते समय सावधानी बरतें।

कृपया ध्यान दें :  यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (10 नवम्बर 2022, वीरवार) Read More »