November 2022

फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन

फतेहाबाद। रोहतक के गांव चिड़ी जैसी मिसाल अब फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी में भी ग्रामीणों ने पेश कर दी है। यहां मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नगदी, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन तोहफे में दी है। साथ ही हारे हुए प्रत्याशी को अगले चुनाव का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया। नगदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों द्वारा जुटाई गई, जबकि डेढ़ कनाल जमीन सुभाष भांभू नामक ग्रामीण द्वारा दी गई है। गांव के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। वहीं सुंदर ने भी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही सबसे बड़ी जीत है।

 

आपको बता दें कि गांव नाढा़ेड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे। गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे। हैरानी जनक परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले और वे मात्र एक वोट से चुनाव जीत गए। इसके बाद ग्रामीणों ने यह अनूठी मिसाल पेश कर दी।

फतेहाबाद में मात्र एक वोट से हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने दिए 11.11 लाख, गाड़ी व जमीन Read More »

राशिफल (26 नवम्बर 2022 शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे । आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे । अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू काम समय पर पूरे होते जाएंगे। समारोह में जाने का सुअवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पुराने साथियों से मुलाकात होगी। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है । आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कृपया ध्यान दें ; यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (26 नवम्बर 2022 शनिवार) Read More »

गांवों को मिली सरकार, किस गांव से कौन बना सरपंच देखिये

फतेहाबाद। आखिरकार 2 साल के इंतजार के बाद गांवों को सरकार मिल गई। आज पंच और सरपंच के चुनाव संपन्न हो गए और देर शाम रिजल्ट आने शुरू हो गए। जिले में बम्पर 87.4% मतदान हुआ। पूरे जिले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हार जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के बेटे की रही, निशान सिंह के बेटे तेजेंद्र सिंह अपने पैतृक गांव मामूपुर से सरपंची में किस्मत आजमा रहे थे। 800 वोट वाले इस गांव में वह 171 वोटों से हार गए। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं कि सरकार में भागीदार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा सरपंच का चुनाव भी जीत नहीं सका।

 

इधर विधायक दुड़ाराम के खास राजिंदर सिंह खिलेरी खाराखेड़ी से हार गए। वहीं भुना खण्ड की पंचयात नाड़ोढी में नरेंद्र कुमार मात्र 1 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए। वहीं बोस्ति से सुखविंदर मात्र 2 वोट से जीते। जाखल गांव से दो प्रत्याशी बराबर वोट ले गए। जिस पर पर्ची निकाल कर फैसला किया गया। सभी गांवों में जीतने वाले उम्मीदवार के समर्थक जमकर खुशी मना रहे हैं।

यह बने नए सरपंच

भोडा होशनाक से रमेश खटक, ढाणी चानन वाली से राधा, कुकडावाली से जोगिंदर, खैराती खेड़ा से जसबीर कौर, शहीदवाली से महेरणा, गिल्लाखेड़ा से शीतल सीवर, दादुपुर से प्रेरणा, झलनिया से रामचन्द्र, mp रोही 1 से जीरा, खैरपुर से कर्मजीत कौर, ढाणी गोपाल से राम कुमार गोदारा, कूदनी से संदीप कुमार, उदयपुर से जसकीरत सिंह, ठरवा से कोमल, ढाणी छतरिया से सोनिया, दादूपुर ढाणी से जस्सी, चन कोठी से खुशवंत सिंह कलोठा से मुरारी लाल सरपंच बने।

 

मलवाला से रंजीत सिंह, भिरड़ाना से परमजीत कौर,  सरदारे वाला से सिक्का औढ, लालवास से विक्रम सिंह, ढाणी टाहली वाली से नवदीप सिंह, मशीन से विकास कुमार डाबी खुर्द से मोनिका खारा खेड़ी से संजय मताना से दलवीर शास्त्री बिगड़ से सर्वजीत कौर, अकावाली से मोहन गढ़वाल, नथवाण से जगदेव सिंह, भट्टू गांव से सुखविंदर, बैजलपुर से हेमंत बैजलपुरिया, बबनपुर से अमरिक सिंह चंदू खुर्द से कश्मीर सिंह, घासवा से गुरचरण सिंह, भरपूर से पत्रकार भारती की धर्मपत्नी ज्योति, बिगड़ द्वितीय से अमनदीप कंबोज सरपंच बने।

 

भीमेवाला से निर्मला रानी, घोटडू से गुलाब शर्मा, शेखूपुर सोत्र से हरदीप कोर जाखन दादी से गुरप्रीत, टिब्बी से पूजा, नागपुर से अनिता कम्बोज, भूथन खुर्द से भीम लाम्बा, मलहड़ से सुखों देवी, खजूरी से सीता राम महेंद्र, शेखूपुर से सुमन, खान मोहम्मद से सुमन, बहबलपुर से मनदीप कौर, कमाना से पुरुषोत्तम सिंह, बादलगढ़ से सतगुरु सिंह, ढाणी साँचला से राजेन्द्र, ढाणी साँचला से राजेन्द्र, चिंदड से सुमित, एमपी सोत्तर से भाग सिंह, रायपुर ढाणी से रुपिंदर कौर, जांडली खुर्द से बलवंत सिंह, मिराना से राममूर्ति देवी, ढाणी छतरियां से सोनिया, ढाणी भोजराज से ज्योति, ढाणी इस्सर और ढाका से मोहित खीचड़, रत्ता टिब्बा से मंजू, ढाबी कला आए बलवंत जाखड़, ललोदा से विनोद सरपंच बने।

 

बडोपल से रेशमा रानी, धांगड़ से सुनीला, मनावाली से बबिता, कुकडावाली से जोगी, शहीदावाली से राणा, ढांड से चन्द्रमोहन पोटलिया, खुम्बर से गुरप्रीत गोरी, मेहुवाला से राकेश लॉयल, तामसपुरा से तरसेम मिस्त्तरी, डांगरा से उर्मिला, खाबड़ा से रोशनी, लदुवास से सुखजिंदर, ब्राह्मनवाला से हरजीवन सिंह, कारिया से अनिल जइआ, कानीखेड़ा से सुमन, गोरखपुर से मनदीप योगी, भुथन कलाँ से राजकुमार बेनीवाल, कुम्हारिया से सुरेश, काजल्हेड़ी से अनुसुइया, दौलतपुर संजय वर्मा, सनियाना से संतोष दरियापुर से सुमन, हिजरावा खुर्द से लक्ष्मण, खासा महाजन से बलवान फगेड़िया, नांगली से धोला, पारता से राजू, ठरवी से राजकुमार, जांडवाला बागड़ से सुंदर नम्बरदार, किरढान से राजेश भिचर, अयालकी से कविता लखेरा, बलियाला से परवीन पम्मी, हड़ोली से रचना, पीलीमंदोरी से धर्मवीर गोर्छिया,  चुनाव जीते।

खंड जाखल
विजयी सरपंच
गांव चांदपुरा अमरीक सिंह
गांव चुहड़पूर हरप्रीट कौर
गांव ढेर अभी रिजल्ट नही आया
गांव दिवाना सोनिया
गांव गुलरवाला कमलदीप सिंह
गांव जाखल अर्जुन सिंह (टॉस से फैसला)
गांव कानाखेडा सुखों देवी
गांव करंडी लवप्रीत कौर
गांव कुदनी संदीप कुमार
मेयोंद बेगमवाली गुरमीत सिंह
मेयोंद बोगावाली मनप्रीत कौर
मुंदलियां कुलदीप सिंह
मुस्साखेडा, बलविंदर सिंह
नडैल जसविंदर कौर
नथूवाल गुरमेल सिंह
रथाथे कुलदीप सिंह
रूपावाली जसविंदर कौर
साधनवास गुरप्रीत सिंह
शकरपुरा मोनिका
सिधानी सोनू
तलवाड़ा अमनदीप कौर
तलवाडी जगदीश सिंह
उदयपुर जसकीरत सिंह
लहराथे से कमलजीत कौर सर्वसम्मति से

 

खबर लगातार अपडेट हो रही है।

गांवों को मिली सरकार, किस गांव से कौन बना सरपंच देखिये Read More »

वीआईपी नंबरों की पॉलिसी में बदलाव: आप भी ले सकते हैं वीआईपी नंबर

चंडीगढ़।  गाडिय़ों के लिए वीआईपी (VIP) नंबर लेने के शौकीन लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ने अपनी वीआईपी नंबरों की पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। इसके बाद अब आप भी 1 से 100 नंबर तक के वीआईपी नंबर ले सकते हैं, पहले यह सरकारी वाहनों के लिए रिजर्व रहते थे। साथ ही अब आप गाड़ी खरीदने से 90 दिन पहले ही नंबर ले सकते हैं। हालांकि वीआईपी नंबरों के लिए जेब तो ढ़ीली करनी ही होगी। सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले 001 नंबर का बेस प्राइज 5 लाख रुपये तय किया गया है।

गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल अपने काफिले की गाडिय़ों से 0001 नंबर को हटवा दिया था। उन्होंने आदेश जारी किए थे कि अब वीआईपी नंबरों पर नेताओं और अधिकारियों का अधिकार नहीं रहेगा। अब इस पॉलिसी के तहत सरकारी वाहनों पर सरकार लिखा होगा और नंबर प्लेट पर नंबरों के बीच में जीवी (GV) लिखा होगा। जिससे आसानी से पता चल सकेगा कि गाड़ी सरकारी है।

निजी गाड़ी के लिए 0001 नंबर का बेस प्राइज 5 लाख रुपये रहेगा, जबकि परिवहन वाहनों के लिए एक लाख होगा। 0002, 0007, 0009 का बेस प्राइस डेढ़ लाख रुपये तय किया गया है। वहीं 0012 से 0098 तक के वीआईपी नंबरों का बेस प्राइज 50 हजार रुपये रखा गया है।

वीआईपी नंबरों की पॉलिसी में बदलाव: आप भी ले सकते हैं वीआईपी नंबर Read More »

राशिफल (25 नवम्बर 2022 शुक्रवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। धार्मिक विचारधारा प्रबल होगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो) : आज आपका मिला जुला समय रहेगा ।आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे।आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा): मन पसन्न मुद्रा मे रहेगा ।परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फायदा उठाएँ। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। आज उच्च पदाधिकारी खुश होंगे। बाहर जाना हो सकता है। सरकारी लाभ होगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लेन-देन में सावधानी बरतें। कानूनी मसले हल होंगे। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते): आज स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): आज व्यापार अच्छा चलेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को विशेष खुशी देने की कोशिश करेंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। आज आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी): आज आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सोच-समझकर व्यय करें। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। शत्रु से सतर्क रहें। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। विवाहिताओं को आज मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

 ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (25 नवम्बर 2022 शुक्रवार) Read More »

भट्टू रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत्त युवक की यात्रियों से बदतमीजी, रोका तो कार्यालय पर बरसाए पत्थर

भट्टूकलां/मनोज सोनी। भट्टूकलां में बीती आधी रात को शराब के नशे में धुत्त दो युवकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से दुव्र्यवहार करने और स्टेशन मास्टर कार्यालय पर पत्थरबाजी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाद में एक युवक ने रेलवे कर्मचारियों की तरफ अर्धनग्न होकर अश्लीलता की हदें भी पार कर दीं। पूरी घटना की वीडियो और फोटो सामने आई हैं। पत्थर लगने से कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार्यालय के अंदर लाखों रुपये की मशीनरी थी, जो बच गई।

घटना की शिकायत रेलवे पुलिस को दी गई और सुबह करीब 5 बजे रेलवे पुलिस सिरसा से भट्टू पहुंची और शिकायत दर्ज की। रेलवे पुलिस सिरसा ने स्टेशन मास्टर एलआर मीणा की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं रात के समय ट्रेनों में ऐसी वारदातों लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ माह पहले टोहाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा डिब्बे में महिला को अकेले पाकर छेड़छाड़ की गई थी और फिर ट्रेन से नीचे गिराकर मार दिया गया था।

जानकारी के अनुसार रात करीब पौने तीन बजे दो युवक शराब के नशे में भट्टूकलां रेलवे स्टेशन पहुंचे। सुबह 3 बजे दिल्ली जाने वाली हरियाण एक्सप्रेस की सवारियां वहीं मौजूद थी। सुबह के समय ड्यूटी देने वाले स्टेशन मास्टर वासुदेव भगत ने बताया कि युवकों ने सवारियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी, सवारियों में महिलाएं भी थी। उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने युवकों को ऐसा करने से रोका तो युवकों ने पटरियों पर पड़े पत्थर उठाकर उन पर फेंकने शुरू कर दिए। कर्मचारियों ने कार्यालय में घुसकर खुद को बचाया।


इस दौरान पत्थरबाजी से कर्मचारियों और सवारियों को खतरा बन गया। इसी दौरान युवक की पत्थरबाजी करते हुए वीडियो बना ली गई। पत्थरबाजी से कार्यालय के गेट क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि युवक यदि अंदर आकर पत्थर फेंकते तो कार्यालय में लाखों की मशीनरी खराब हो सकती थी, साथ ही कर्मचारी घायल हो सकते थे। घटना के बाद एक युवक ने अपनी पेंट उतारकर कर्मचारियों की तरफ अश£ील इशारा किया और कहा कि जो करना है कर लो। जिसके बाद रेलवे पुलिस को शिकायत दी गई।

वहीं रेलवे पुलिस ने पत्थरबाजी की घटना से इनकार करते हुए अश्लीलता के आरोप में मामला दर्ज किया है। रेलवे पुलिस का कहना है कि दोनों युवक शराब के नशे में चुनावी चर्चा के दौरान एक दूसरे से बहस बाजी कर रहे थे। हालांकि पत्थरबाजी की लाइव फुटेज में साफ साफ पत्थरबाजी दिख रही है।

 

भट्टू रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत्त युवक की यात्रियों से बदतमीजी, रोका तो कार्यालय पर बरसाए पत्थर Read More »

पूर्व सीपीएस गिल्लांखेड़ा के घर के समीप फायरिंग, एक सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे के समर्थकों पर दर्ज कराया केस

फतेहाबाद। अभी तक शांति से चल रहे पंचायती चुनाव प्रक्रिया के दौरान पहली अप्रिय घटना सामनेे आई है। पूर्व सीपीएस प्रहलाद ङ्क्षसह गिल्लांखेड़ा के गांव में उनके घर के पास एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर आधी रात को रोककर धमकाने और हवाई फायरिंग करने के आरोप जड़े हैं। आरोप है कि भागते समय दो बाइकों को भी टक्कर मारी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में एक वीडियो फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक फॉच्र्यूनर और स्विफ्ट गाड़ी पर युवक आते दिख रहे हैं। वहीं इनमें से एक गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। देर रात काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए, शोर शराबा सुनकर पूर्व सीपीएस भी बाहर आए। वहीं चर्चाएं चल रही हैं कि एक पक्ष ने फायरिंग करने वाले पक्ष पर वोट खरीदने का संदेह भी जताया है।

पुलिस को दी शिकायत में सरपंच प्रत्याशी शीतल देवी के समर्थक विजय, सुनील नाथ व सोनू ने बताया कि देर रात करीब पौने एक बजे वे पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा के घर के समीप से फिरनी की तरफ जा रहे थे तो फोच्र्यूनर और स्विफ्ट गाड़ी तेज गति से आईं, फोच्र्यूनर में गांव का रोहित
व दो अन्य नामालूम युवक थे। आरोप है कि उन्होंने उनकी बाइक को टक्कर मारी व पिस्तौल से हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए। जानकारी मिली है कि आरोपी दूसरी प्रत्याशी नेहा सिंवर के पक्षधर थे।

शिकायतकर्ता अनुसार इतने में स्विफ्ट में बोदीवाली निवासी संदीप व राजू ने पिस्तौल निकालकर उन्हें धमकी दी और नेहा के समर्थन में वोट देने की धमकी दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और स्विफ्ट का पीछा शुरू कर दिया। आरोप है कि स्विफ्ट गाड़ी ने जाते हुए एक अन्य बाइक सवार सुभाष व आनंद को भी टक्कर मारी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25, 279, 285, 336, 34, 341, 427, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पता चला है कि एक गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पूर्व सीपीएस गिल्लांखेड़ा के घर के समीप फायरिंग, एक सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे के समर्थकों पर दर्ज कराया केस Read More »

राशिफल (24 नवम्बर 2022, वीरवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम न करें। दौड़धूप अधिक रहेगी। कोई सूचना मिल सकती है , धैर्य रखें। चिंता तथा तनाव को हावी न होने दें । मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। जीवनसाथी का सहयोग करके खुशी मिलेगी। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो) : आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

 

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शुभ समय। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : बड़ा काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

 

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। बुरे लोगों से दूर रहें।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे समय अनुकूल है। आलस्य त्यागकर प्रयास करें। नींद पूरी लें।

 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी। थकान महसूस होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्‍य उत्तम रहेगा। शुभ समय। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है।

 

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। लोगों से अधिक अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है।

 

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।

 

कृपया ध्यान दें :  यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

आपका दिन मंगलमय हो।

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (24 नवम्बर 2022, वीरवार) Read More »

अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका के पार्थिव शरीर से रचाई शादी, कसम खाई कि कभी शादी नहीं करेगा

एक तरफ जहां देश में इन दिनों आफताब द्वारा अपनी प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर कर शरीर के 35 टुकड़े करने की झकझोर देने वाली घटना छाई हुई है तो वहीं प्रेम से भरी एक कहानी भी सामने आई है, जिसे सुनकर आप भावुक हो जाएंगे। खबर असम की है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मरने के बाद उसके पार्थिव शरीर से शादी रचा ली।

शादी रचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेमी अपनी मृत प्रेमिका की मांग भरता दिख रहा है और उसके नाम की एक माला खुद पहनता है और उसे भी माला पहनाता है, इसके बाद वह उसका माथा चूमता है। खबर तो यहां तक मिली है कि प्रेमी ने न केवल पार्थिव शरीर से शादी रचाई बल्कि कसम भी खाई कि अब वह जिंदगीभर शादी नहीं करेगा।


प्रेम से भरी यह घटना असम के मोरीगांव की है, जहां 27 वर्षीय बिटुपन तमोली कोसुआ गांव की 24 वर्षीय प्रार्थना नाम की युवती से प्रेम करता था। दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना की जान चली गई। उसकी मौत की खबर सुनकर बिटुपन टूटा हुआ दिल लेकर उनके घर पहुंचा और शव से शादी रचाने की बात कही। परिवार वालों ने उसे रोका, लेकिन बिटुपन ने रोते हुए बताया कि प्रार्थना की अंतिम इच्छा थी कि वह दुल्हन बने इसलिए वह उसकी अंतिम इच्छा पूरी करना चाहता है।

उसके प्यार के आगे परिवार वाले भी झुक गए और अंतिम विदाई से पहले पूरे रीति-रिवाज से प्रार्थना के पार्थिव शरीर से शादी कर ली। शादी तो की ही अब जिंदगी भर शादी न करने की कसम भी खा ली। इस दौरान बिटुपन फूट-फूटकर रोता है।

अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका के पार्थिव शरीर से रचाई शादी, कसम खाई कि कभी शादी नहीं करेगा Read More »

भट्टूकलां पुलिस ने चुनाव के दौरान शराब से भरी कार पकड़ी, दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद,23 नवम्बर। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में गस्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सतपाल निवासी पीलीमंदौरी व महाबीर निवासी मन्दरपुरा, जिला हनुमानगढ़ बताया है। दोनों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में आबकारी अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई जयबीर के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पीलीमंदौरी से चौपटा रोड, नहर पुल पर पहुंची तो गांव पीलीमंदौरी की तरफ से एक तेजगति से कार आती दिखाई दी। कार चालक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एकदम कार को रोककर वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा लेकिन कार बंद हो गई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 7 कट्टे बरामद हुए।

 

इनमें से 6 कट्टों में तीन-तीन पेटी शराब व एक कट्टे में दो पेटी शराब देसी कुल 240 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को कब्जे मे लेकर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

भट्टूकलां पुलिस ने चुनाव के दौरान शराब से भरी कार पकड़ी, दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार Read More »