भट्टूकलां पुलिस ने चुनाव के दौरान शराब से भरी कार पकड़ी, दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद,23 नवम्बर। जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में गस्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सतपाल निवासी पीलीमंदौरी व महाबीर निवासी मन्दरपुरा, जिला हनुमानगढ़ बताया है। दोनों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में आबकारी अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई जयबीर के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पीलीमंदौरी से चौपटा रोड, नहर पुल पर पहुंची तो गांव पीलीमंदौरी की तरफ से एक तेजगति से कार आती दिखाई दी। कार चालक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एकदम कार को रोककर वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा लेकिन कार बंद हो गई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 7 कट्टे बरामद हुए।

ALSO READ  भट्टू रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत्त युवक की यात्रियों से बदतमीजी, रोका तो कार्यालय पर बरसाए पत्थर

 

इनमें से 6 कट्टों में तीन-तीन पेटी शराब व एक कट्टे में दो पेटी शराब देसी कुल 240 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को कब्जे मे लेकर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *