Haryana roadways

The driver gave the driving of the bus full of passengers to his friend, the passengers created ruckus

Haryana Roadways News : ड्राईवर ने यात्रियों से भरी बस की ड्राईविंग अपने दोस्त को दी, यात्रियों ने किया हंगामा

Haryana Roadways News : हरियाणा रोडवेज विभाग में किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली टोहाना बूथ की बस में ड्राईवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यात्रियों से भरी बस को ड्राईवप ने अपने किसी दोस्त के हाथ में बस की स्टेयरिंग थमा दी। बस के टोहाना पहुंचने पर अन्य वाहन ड्राईवरों को परेशानी हुई तो उन्होंने बस को रुकवा कर हंगामा कर दिया। लोगों के गुस्से को देख तुरंत युवक ने ड्राइवर सीट छोड़ी और आनन- फानन में ड्राईवर सीट पर आकर बैठ गया।

 

 

ड्राईवर काे किया गया बर्खास्त

बस में चल रही ड्राईवर की लापरवाही के पूरे मामले को लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया। पहले ड्राईवर द्वारा स्वंय बस चलाने की बात कही तो बस के यात्रियों ने उसे झूठा बता दिया, इसके बाद चालक ने युवक के रोडवेज में अप्रेंटिस पर लगे होने की बात कही। इस मामले पर विभाग ने एक्शन लेते हुए रोडवेज विभाग के एसएस विनोद कुमार उक्त लापरवाह बस ड्राईवर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

 

 

उकलाना से टोहाना आ रही बस का पूरा घटनाक्रम

हरियाणा रोडवेज यात्रियों से भरी उकलाना से टोहाना आ रही थी। रोडवेज में सवार यात्रियों ने मीडिया को अपनी आपबीत्ति बताते हुए कहा कि, टोहाना के करीब पहले बस ने अन्य वाहनों को रेस ड्राइविंग करते हुए कट मारे तो बाद में एक स्पीड ब्रेकर पर बस अपने- आप पीछे आ गई। जिससे पीछे खड़े वाहनों को खतरा हो गया। इस पर उन्होंने देखा तो पाया कि, बिना वर्दी में बैठा युवक बस में सवार होकर बस चला रहा था और ड्राईवर और कंडक्टर बस में दूसरी सीटों पर आराम फरमा रहे थे।

 

 

यात्रियों ने बनाई वीडियो 

यात्रियों द्वारा वीडियो बनाता देखकर युवक तुरंत सीट से उठ गया। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम राकेश कुमार बताया गया है। वहीं, ड्राईवर ने पहले कहा कि बस वो ही चला रहा था, बल्कि वो युवक नहीं। इस बात पर विरोध करते हुए यात्रियों ने बताया कि, युवक ही बस चला रहा था। इस प्रकार ड्राईवर फिर अपनी बात से पलटते हुए बोलने लगा कि, यह युवक बस सीख रहा है। इस पर यात्रियों ने सवाल किया कि, ड्राइविंग सीखने के लिए अलग से बस है तो यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली। इस सवाल पर ड्राईवर और कंडक्टर ने चुप्पी साध ली। इस तरह बस में सवार यात्रियों ने सरकार व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पर किसी यात्रि ने कोई लिखित शिकायत नही दी है। 

Haryana Roadways News : ड्राईवर ने यात्रियों से भरी बस की ड्राईविंग अपने दोस्त को दी, यात्रियों ने किया हंगामा Read More »

Roadways bus overturns on NH9 in Haryana, 20 people including driver-conductor injured, hit by tractor

Roadways bus accident : हरियाणा में NH9 पर रोडवेज की बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 20 लोग घायल, ट्रैक्टर ने टक्कर मारी

Roadways bus accident : हरियाणा में सिरसा बस स्टैंड से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई हरियाणा रोडवेज की एक बस नेशनल हाईवे 9 पर गांव फूलका के पास पलट गई। जिससे चालक-परिचालक सहित करीब 20 सवारियों को चोटें आई। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।

बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होकर सड़क नीचे जा गिरी और पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में पहुंचाया।

 

 

ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को बस स्टैंड से गुरुग्राम जाने के लिए रोडवेज की एक बस रवाना हुई थी। ये बस जब फूलकां के पास नेशनल हाईवे 9 के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस बेकाबू होकर नीचे जा गिरी और पलट गई। बस पलटते ही चोरों तरह चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी। राजगीर बस में सवार लोगों को निकालने में जुट गए।

 

 

कुछ देर बाद पहुंची एम्बुलेंस
बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार चालक-परिचालक सहित 20 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एम्बुलेंस में पहुंच गई।

 

 

घायलों को अस्पताल में पहुंचाया
इसके बाद लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस में बैठाया। घटना के बाद एनएच 9 पर जाम लग गया। लोग अपने मोबाइल पर हादसे की वीडियो बनाने में लग गए। घायलों को सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

Roadways bus accident : हरियाणा में NH9 पर रोडवेज की बस पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 20 लोग घायल, ट्रैक्टर ने टक्कर मारी Read More »

Haryana's Kandam school buses will run in Gujarat, Punjab and Rajasthan, files for NOC start piling up

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू

Haryana Private School Bus News : हरियाणा के निजी स्कूल और निजी शिक्षण संस्थानों की पुरानी एवं कंडम हो चुकी बसें अब नए रूप में गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चलेंगी। निजी स्कूलों की ओर से अपनी खटारा हो चुकी पुरानी बसों को दूसरे प्रदेशों में या NCR से बाहर के जिलों में बेचा जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग के पास NOS लेने के लिए फाइलों का ढेर लगना भी शुरू हो गया है।

 

 

करनाल जिले की स्कूली बसें 

करनाल जिले की बात करें तो अब तक यहां से 34 बसों (Haryana Private School Bus News) की NOS गुजरात के झूनागढ़, पंजाब के संगरूर के लिए कट चुकी है। हालांकि, कुछ स्कूलों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर और राजस्थान के झूंझनू आदि में बसे भेजने की योजना बनाई है, इनकी फाइलें तैयार की जा रही हैं। इसी तरह हरियाणा में करीब 650 बसों की NOS जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार, परिवहन विभाग के पास करीब 41 हजार बसें पंजीकृत हैं, इनमें से करीब 35 हजार की जांच हुई है। इनमें से करीब 20 प्रतिशत बसों के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं थी। करीब एक हजार बसें ऐसी भी रही, जिनकी समय सीमा लगभग पूरी हो चुकी है या पूरी होने वाली है, अब इन बसों को स्कूल प्रदेश से बाहर भेजने में लगे हैं।

 

 

स्कूली बसों काे कहां बेचा जा रहा है ?

बता दें कि, महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस (Haryana Private School Bus News) हादसे में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश में सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर स्कूली बसों की गहनता से जांच की गई थी। इस दौरान कई ऐसे स्कूल बस भी पकड़ में आई, जिनके पास पिछले चार साल से फिटनेस प्रमाणपत्र ही नहीं है, ऐसे बसों का बकाया टैक्स जमा करते हुए स्कूल संचालकों ने स्कूली बसों की पासिंग कराई।

वहीं जो स्कूल बस 15 साल की समय सीमा पूरी करने वाली हैं, ऐसे स्कूली बसों को दूसरे प्रदेश की शिक्षण संस्थाएं एवं ट्रांसपोर्टरों को यहां से NOS लेकर बेचा जा रहा है। वहीं जो स्कूल बस 10 साल की समय सीमा पूरी कर चुकी हैं, उन्हें NCR से बाहर के जिले कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर आदि के स्कूलों को बेचा जा रहा है। ताकि जांच में पकड़े न जाएं।

 

 

कबाड़ में बेजने की बजाय बेची जा रही बसें

बता दे कि, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बसें ज्यादा चलती हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों ने वहां के ट्रांसपोर्टरों के साथ संपर्क करके अपनी पुरानी बसों को बेच रहे हैं। करनाल के कई नामी स्कूलों की बसें (Haryana Private School Bus News) गुजरात में एक शिक्षण ट्रस्ट और ट्रांसपोर्टर को बेची गई हैं। जबकि, इन बसों को वहां पर मोडिफाई करके नया रूप देकर संचालन करेंगे। अन्यथा इन्हें अपनी पुरानी बसों को या तो कबाड़ में बेचना पड़ता या फिर पकड़े जाने पर विभाग इंपाउंड करता। बेचने पर कीमत भी ठीक मिल रही है।

 

 

15 साल पूरे होने के बाद नहीं मिलती NOS

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ एडवोकेट संदीप राणा का कहना है कि, NCR क्षेत्र में डीजल वाहन को दस साल तक ही चलाया जा सकता है। जबकि वाहन की वैधता 15 वर्ष तक होती है, ऐसे में इन वाहनों को दस साल बाद NCR से बाहर चलाया जा सकता है। परिवहन विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सैनी के अनुसार, 15 साल की आयु पूरी होने के बाद वाहन की NOS नहीं जारी होती। वाहन की स्थिति ठीक होने पर केवल NCR क्षेत्र से बाहर पासिंग हो सकती है।

वहीं करनाल के डीटीओ विजय देसवाल ने कहा कि,   कई स्कूल बसों की NOS जारी हो चुकी है। कई स्कूल बसों ने NOS अभी लेनी है, इसके लिए उनकी ओर से पासिंग कराते हुए फिटनेस प्रमाणपत्र लिया गया है, इस पर भी NOS के लिए अंडरटेकिंग दी गई है। करनाल से कई बसें गुजरात, पंजाब और राजस्थान गई हैं। पासिंग मैदान में अब नई बसें भी आने लगी हैं। लापरवाही मिलने पर अब सख्त कार्रवाई ही करेंगे। 

Haryana Private School Bus News : गुजरात, पंजाब व राजस्थान में चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, एनओसी के लिए फाइलों का ढेर लगना शुरू Read More »

Will have to wait for three months to travel on Delhi-Katra Expressway

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार

Haryana Sonipat News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा फिर बढ़ाई गई है। जबकि, पहले इसे जनवरी तक पूरा करना था। अब कार्य पूरा नहीं होने पर मार्च और अब फिर समयसीमा बढ़ाकर जून कर दिया गया है। एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद वाहन 120 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल सकेंगे। एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से कटरा जाने का समय में 12 से 14 घंटे से घटकर 6 से 7 घंटे रह जाएगा।

 

भारत माला परियोजना के मुताबिक, 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 39 हजार करोड़ रुपये से किया जा रहा है। ये एक्सप्रेस-वे जिले के गोहाना उपमंडल (Haryana Sonipat News) से गुजर रहा है। एक्सप्रेस-वे झज्जर के गांव निलौठी से शुरू होगा और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। वहीं झज्जर जिले के गांव निलौठी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 397.712 किलोमीटर और गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस-वे 122.288 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे 99 किलोमीटर तक बन रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से कटरा तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

 

 

 

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा 

जनवरी 2022 में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे काम शुरू हुआ था। अब यह जून 2024 में बनकर तैयार होगा। वहीं ये एक्सप्रेस-वे 670 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। यह चार लेन का होगा। एक्सप्रेस-वे पर अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब आएंगे। एक्सप्रेस-वे से जीटी रोड की तुलना में दिल्ली से कटरा जाने में लगेगा आधा टाईम।

गोहाना उपमंडल से गुजरेगा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे

हरियाणा के (Haryana Sonipat News) रोहतक, सोनीपत के गोहाना उपमंडल, जींद और कैथल से होते हुए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पंजाब में प्रवेश करेगा और पंजाब से जम्मू कश्मीर में कटरा तक जाएगा। जिले के गांव रुखी के निकट से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे सिवानामाल गांव तक बनेगा। जबकि, एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में 26.8 किलोमीटर लंबा बन रहा है। वहीं इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के प्रवेश और निकासी की दो जगह व्यवस्था होगी।

बता दें कि, यह एक्सप्रेस वे पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे 71 ए और जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे 352ए से भी जुड़ेगा और एक्सप्रेस वे को गोहाना-महम-भिवानी स्टेट हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। एनएचएआई झज्जर के गांव निलौठी से जिले के गांव सिवानामाल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबाई में एक्सप्रेस-वे तैयार करवा रहा है, जिसका काम जनवरी 2024 तक पूरा करने का टारगेट था। इसके बाद मार्च तक समय सीमा को बढ़ाई गई थी लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते अब दोबारा समय सीमा जून 2024 निर्धारित की गई है।

 

 

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार Read More »

This smart card will provide free travel in Haryana Roadways, apply like this

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा करवाएगा ये स्मार्ट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में हैप्पी कार्ड की स्कीम सरकार ने आम जनता के हित के लिए शुरुआत की है। इस स्कीम को पिछले महीने आदर्श आचार संहिता से पहले लागू की गई है। हैप्पी कार्ड योजना तहत ई-स्मार्ट कार्ड को एटीएम की तर्ज पर बनाया गया है। जबकी, इस स्मार्ट कार्डों को ई-टिकटिंग मशीनों से जोड़ दिया गया है। ई-टिकटिंग मशीन पर कार्ड का नंबर डालते ही फ्री टिकट काटे जाएंगे।

बता दें कि, कैथल के नए बस स्टैंड (Haryana Roadways) पर दो दिन पहले ही कार्ड देना शुरू किए गए हैं। अब इन सहायता केंद्र पर कार्ड लेने वाले लाभार्थियों की भीड़ लगातार जुट रही है। जबकी, इस स्कीम के अनुसार, पहले मैसज न आने के कारण हैप्पी कार्ड नहीं मिल पा रहे थे। इसके बाद कुछ समय पहले ही लाभार्थियों को कार्ड लेने के लिए मैसज आना शुरू हो गए थे। प्रोसेस में मैसज में स्मार्ट कार्ड को चालू करने के लिए ओटीपी भी भेजे जा रहे हैं।

 

 

 

मोबाइल पर आया ओटीपी कितने दिनों तक रहेगा मान्य ?

हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) विभाग की ओर से लाभार्थियों के मोबाइल पर आया ओटीपी 30 दिनों के लिए मान्य रहेगा। कैथल नया बस स्टैंड (Haryana Roadways) के बस डिपो के पास काउंटर पर ई-स्मार्ट बनने शुरू हो गए हैं। ई-स्मार्ट कार्ड लेने वाले यात्रियों ने बताया कि, उन्होंने हैप्पी परिवार अंत्योदय योजना के लिए एक महीने पहले योजना के लिए आवेदन किया था।

उसके पास जो पहले मैसज आए थे उस मैसज को निरस्त किया गया था। इसके बाद दोबारा मैसज भेजना शुरू कर दिए गए थे। स्कीम के अनुसार, अभी तक करीब 10 हजार लाभार्थियों के कार्ड के लिए आवेदन किया है। कैथल नया बस अड्डा के ड्यूटी प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि, लाभार्थियों के पास मैसज आने के बाद ई-स्मार्ट कार्ड को चालू करना शुरू कर दिया गया है। यह एटीएम की तर्ज पर बनाया गया है।

 

 

 

ईतने कि.मी तक यात्रा कर सकते हैं मुफ्त ?

अगर आपने हैप्पी कार्ड बनवा लिया हैं तो, आप इससे हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त कर सकते हैं। आप 50 रुपये की फीस जमा कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

 

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा करवाएगा ये स्मार्ट कार्ड, ऐसे करें आवेदन Read More »

Hisar Roadways Accident : सड़क पर गड्ढे के कारण कार ने मारा कट, पीछे आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

Hisar Roadways Accident : आज सुबह हिसार में, तोशाम से हिसार आ रही रोडवेज की बस अंसतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने के कारण बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई और बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से अपने गंतव्य की तरफ भेजा गया।

 

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिसार डिपो की बस तोशाम से हिसार आ रही थी। रास्ते में तोशाम मार्ग पर बस के सामने एक कार चल रही थी। सड़क पर गड्ढे के कारण बस के आगे चल रही कार ने अचानक कट मार दिया। ऐसे में कार को बचाने के चक्कर में बस के चालक का संतुलन (Hisar Roadways Accident) बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिस कारण बस में आगे बैठी चार-पांच सवारियों को चोटें आई है।

Hisar Roadways Accident : सड़क पर गड्ढे के कारण कार ने मारा कट, पीछे आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई Read More »

Haryana news : हरियाणा सरकार इस जगह खरीदेगी 2300 एकड़ जमीन, किसानों को मिलेंगे मुंहमांगे दाम

Haryana news : हरियाणा के अंबाला में 40 किलोमीटर तक रिंग रोड बनाया जा रहा है। जिसे 152 डी हाईवे से भी जोड़ने की चर्चा भी चल रही है। गौरतलब है की, साइंस इंडस्ट्री के लिए ट्रांसपोर्टेशन बेहतर करने के लिए, ईर्स्टन डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर नए फ्रेट टर्मिनल निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुछ माह पहले बताया था कि अम्बाला (Haryana news) की साइंस इंडस्ट्री पर अम्बाला का सबकुछ निर्भर करता है। उद्योगपतियों को बढ़ावा मिले, इसके लिए राज्य सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार हेतु 2300 एकड़ भूमि की खरीद करने जा रही है।

यह जानकारी अनिल विज ने कुछ समय पहले अंबाला में असीमा (अम्बाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन) के डिजिटल डायरी के विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि अम्बाला (Haryana news) के साइंस उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए दी थी।

इस दौरान अनिल विज ने कहा था कि, अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री द्वारा बनाए गए माइक्रोस्कोप या अन्य उपकरणों पर ही बड़े डाक्टर, इंजीनियर, स्पेस साइंटिस्ट व अन्य पढ़कर आगे बढ़े हैं। अम्बाला के विकास में साइंस इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने कहा था कि अम्बाला में इंडस्ट्री को बिजली, पानी, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे व्यापार में इजाफा हुआ है। अम्बाला को इस समय सड़कों के जाल से बुना जा रहा है।

अम्बाला-साहा रोड (Haryana news) को फोरलेन किया जा चुका है जिससे उद्यमियों का अम्बाला से साहा ग्रोथ सेंटर तक आना-जाना काफी आसान हो गया है। इसी तरह, अब रिंग रोड, अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस-वे, अम्बाला-कालाअम्ब व अम्बाला-चंडीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जा रहे हैं कि रिंग रोड को हाइवे नंबर 152-डी से जोड़ा जा सके।

 

साइंस इंडस्ट्री के लिए अम्बाला में बेहतर ढांचा उपलब्ध करवाएंगे : अनिल विज

विज ने अपने सम्बोधिकीय कार्यक्रम में कहा था कि “अमेरिका इसलिए अमीर नहीं है कि उसकी सड़के अच्छी है, उसकी सड़के अच्छी है इसलिए अमेरिका अमीर है”, हम बेहतर ढांचा उपलब्ध कराते हैं तो इसका लाभ अम्बाला की साइंस इंडस्ट्री को मिलेगा।

उन्होंने कहा था की, अब हमने अम्बाला (Haryana news) में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भी काम प्रारंभ कर दिया है और कोशिश है कि चार-पांच माह में विमान सेवा यहां से प्रारंभ की जा सके।

उन्होंने आगे कहा था की, अम्बाला में हमने बिजली व पानी की समस्या को दूर किया, आज अम्बाला में बिजली, पानी, सड़के व अन्य सुविधाएं हैं और एक इंडस्ट्री के लिए जो सुविधाएं चाहिए वह यहां उपलब्ध है।

Haryana news : हरियाणा सरकार इस जगह खरीदेगी 2300 एकड़ जमीन, किसानों को मिलेंगे मुंहमांगे दाम Read More »

Haryana Happy Card update : इतने रूपिए तक बन रहा हरियाणा रोडवेज का हैप्पी कार्ड, पूरे साल उठा सकते है बस सफर का मुफ्त लाभ

Haryana Happy Card update : हरियाणा सरकार रोड़वेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आई हैं, दरअसल जिनकी आय एक लाख रुपये वार्षिक हैं, उन लोगों के हैप्पी कार्ड बनाएं जा रहे हैं। सरकार ने 22.89 लाख परिवारों का कार्ड बनवाने के टारगेट रखा हैं।

अब हर दिन लोग बड़ी संख्या में इस कार्ड (Haryana Happy Card update) को पाने के लिए आवेदन कर रहें हैं। वहीं कार्ड की लागत 109 रुपये रखी गई हैं। इन हैप्पी कार्डों को प्रदेश के सभी 24 डिपो और 13 सब डिपो पर भेजा हैं, आवेदन करने वालों की बात करें तो एक अप्रैल तक प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा लोग हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, प्रतिदिन पात्र लोगों द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए प्रदेशभर में एक अप्रैल तक 2 लाख से ज्यादा हैप्पी कार्ड बन चुके है।

हैप्पी कार्ड से बस में कितने समय और किलोमीटर तक सफर कर सकते है ?

बता दें की, प्रतिदिन पात्र लोगों द्वारा बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। 1000 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं मुफ्त। अगर आपने हैप्पी कार्ड (Haryana Happy Card update) बनवा लिया हैं तो आप अपने इस कार्ड से हरियाणा रोडवेज बसों और हरियाणा रोडवेज से संबंधित बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा मुफ्त कर सकते हैं। डिपो में आने के बाद आप 50 रुपये की फीस चुका कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे रहेगी हैप्पी कार्ड की प्रोसेसिंग बस के सफर में ?

गौरतलब है की, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना ( Haryana Antyodaya Family Transport Scheme) के माध्यम से एक लाख रुपये वार्षिक आय वालों को एक कार्ड दिया जा रहा हैं, यह कार्ड यात्री के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा।

इसे हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा गया हैं। बता दें कि यह एक स्मार्ट कार्ड है, हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपये का शुल्क देना होगा, कार्ड (Haryana Happy Card update) की लागत 109 रुपये रखी गई हैं, इसके अलावा कार्ड के वार्षिक रख रखाव 79 रुपये शुल्क भी वाहन किया जाएगा।

 

कौन बनवा सकता हैं, हरियाणा रोडवेज का हैप्पी कार्ड

👉हरियाणा के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
👉जो इस कार्ड का लाभ ले रहा है उस परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये होनी चाहिए।
👉 बता दें की, अंत्योदन श्रेणी में आने वाले परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
👉 ध्यान रखें, परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होना जरूरी हैं।

Haryana Happy Card update : इतने रूपिए तक बन रहा हरियाणा रोडवेज का हैप्पी कार्ड, पूरे साल उठा सकते है बस सफर का मुफ्त लाभ Read More »

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट

Haryana Roadways time table : हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के बीच सीधी बस सेवा को शुरू की है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं श्रदालुओं को खुश करने के लिए, हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा को शुरू की है।

दरसल, हरियाणा रोडवेज विभाग ने महेंद्रगढ़ के नारनौल से पंजाब के अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है । जिससे यात्रियों को इस बस यात्रा से काफी फायदा पहुंचेगा। इससे पहले सीधी बस सेवा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें जगह-जगह पर बस बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों का काफी समय (Haryana Roadways time table) खराब होता था।

 

नारनौल से अमृतसर की सीधी नई बस किन किन जगहों से होकर रवाना होगीN

आपको बता दें की, नारनौल बस स्टैंड से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। यह बस रेवाड़ी, धौला कुआं, दिल्ली, पानीपत ,करनाल, पिपली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना, बायपास और जालंधर होते हुए अमृतसर तक का सफर तय करेगी।

 

नई बस का टाइम टेबल (Haryana Roadways time table) इस प्रकार

यह बस नारनौल से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी । इसके बाद दिल्ली आईएसबीटी से रात 9:10 बजे ,पानीपत से रात 10:45 बजे ,करनाल से रात 11:30 बजे और अंबाला से रात 12:45 बजे चलेगी ।यह बस अमृतसर से शाम 7:10 पर वापसी के लिए रवाना होगी और जालंधर में यह 9:45 बजे चलेगी। नारनौल से अमृतसर (Haryana Roadways time table) के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट Read More »

Haryana roadways ; राजस्थान के अलवर के लिए सीधी बस सेवा शुरू, देखें टाईम टेबल और रुट

Haryana roadways ; हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा लंबी दूरी के रूट बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। अब हरियाणा के सोनीपत डिपो से नई बस सेवा अलवर के लिए शुरू की गई है। रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ी है। इसी कड़ी में अब सोनीपत बस डिपो से राजस्थान के अलवर तक बस संचालित करने की योजना बनाई गई है।

हरियाणा रोडवेज विभाग (Haryana roadways) जानकारी के मुताबिक, सोनीपत डिपो से अलवर तक ट्रायल के तौर पर दो बसों का संचालन किया जा रहा है। सोनीपत से वाया बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोहना होते हुए अलवर तक सफर पूरा कर रही है।

बता दें की बसों का ट्रायल सफल होने के बाद, ऐसे में बसों के नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ताकि, यात्रियों को काफी फायदा मिल सके। क्योंकि सोनीपत के लोगों को राजस्थान जाने के लिए सीधी बस सेवा मिल जाएगी।

 

सोनीपत डिपो के अधिकारियों द्वारा खासकर उन रूटों पर योजना तैयार की जा रही है, जहां देश प्रदेश से आने वालें पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है। दरसल की, राजस्थान का अलवर शहर भी अपने औद्योगिक क्षेत्र के साथ प्राचीन किले, सिटी पैलेस के लिए काफी महसूर है। इसी नियोजना के तहत हरियाणा रोडवेज विभाग (Haryana roadways) ने सोनीपत से अलवर के लिए ट्रायल के तौर पर बसें चलानी शुरू कर दी हैं।

Haryana roadways ; राजस्थान के अलवर के लिए सीधी बस सेवा शुरू, देखें टाईम टेबल और रुट Read More »