Haryana Government news

Why are the farmers of Haryana protesting, what will they do to harm BJP and JJP this time?

Haryana Lok Sabha election 2024 : क्यों विरोध कर रहे हैं हरियाणा के किसान, क्या करेंगे अबकी बार भाजपा और जजपा का नुकशान ?

Haryana Lok Sabha election 2024 : लोकसभा 2024 के चुनाव का तीसरा चरण में मतदान संपन्न होने पर है। इस बीच चुनावों में नेताओं का गर्मी के तापमान के आरोप-प्रत्यारोप का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। ऐसे में हरियाणा की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। पर अबकी बार हरियाणा में जजपा और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को गांव-गांव और शहर में किसानों को रोष भरा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हिसार लोकसभा सीट के बंब नियाणा, सरद और खरड़ अलीपुर में में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला को किसानों को विरोध का सामना करना पड़ा। इस तरह भाजपा और जजपा के नेताओं का हरियाणा के प्रत्येक लोकसभा सीटों पर गांव-गांव से विरोध हो रहा है।

 

 

हिसार में भाजपा प्रत्याशी का विरोध

किसान आंदोलन से भरा रोष किसानों में कायम है। ये रोष अबके चुनाव में भाजपा और जजपा के नेताओं के प्रति दिख भी रहा है। हिसार लोकसभा सीट के खरड़ अलीपुर में किसानों नें नारेबाजी करते हुए भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विरोध जताया। इस दौरान किसान नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए सवाल किए कि, स्वामीनाथन रिर्पोट लागू क्यों नहीं की गई ? पंजाब के किसान शुभकरण को गोली क्यों मारी गई ? जबकि, किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने सड़क पर कीलें लगाई और लोहे की जाली रख दी ताकि रणजीत का कारवां आगे ना जा सके। इसी दौरान नियाणा में महिलाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। ऐसे में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रणजीत चौटाला वापस लौट गए।

 

 

पानीपत में पूर्व सीएम का विरोध

हरियाणा के करनाल से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पानीपत में किसानों का विरोध सामना करना पड़ा। वें यहां इसराना के 14 गांवों में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान शालापुर में किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम किसानों को समझा नी पाए और वापिस लौट गए।

 

 

उचाना में जजपा नेता नैना चौटाला का विरोध

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला हिसार लोकसभा की सीट पर जजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रही है। नैना चौटाला को भी किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ दिनों पहले नैना चौटाला प्रचार के लिए उचाना के एक गांव में पहुंची और जैसे ही उनका काफिला गांव में पहुंचा वैसे ही ग्रामीण के किसानों ने विरोध करना शुरु कर दिया। इसी दौरान जजपा समर्थकों और ग्रामीण किसानों के मध्य बहस छिड़ गई। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों में सरकार के साथ खड़े रहने पर जजपा को किसानों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के प्रति किसानों को रोष प्रदर्शन

हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए अबकी बार चुनावों में किसानों और मजदूरों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मतदान की तारीख जितनी नजदीक आती जा रही है, उतनी भाजपा प्रत्याशियों की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले हरीयाणा के अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को भी किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा था।

27 अप्रैल को अंबाला सिटी में प्रचार करने पहुंची बंतो के सामने किसानों ने सवालों की पूरी झड़ी लगा दी। बंतो से सवाल किया की, जब अंबाला में आपदा आई थी तो, आपकी सरकार कहाँ थी ? किसान दिल्ली जा रहे थे तो हरियाणा सरकार ने उनके रास्तों में कील बिच्छाकर हत्याचार क्यों किया ? यूपी के लखीमपुर खीरी मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नी की ? इस प्रकार किसानों के तीखे सवालों के सामने बंतो कटारिया हाथ जोड़कर चुपचाप खड़ी हो गई।

हालांकि, बंतो से पहले रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा का भी किसानों ने रोष में विरोध प्रदर्शन किया था। रोहतक के एक गांव टिटौली में वोट मांगने गए शर्मा से किसानों ने सवाल किया कि, वह 5 साल कहां थे ? इसी दौरान अरविंद शर्मा के समर्थकों ने किसानों को कांग्रेसी कह दिया और वहाँ पर किसानों और बीजेपी समर्थकों के बीच में हंगामा हो गया। यहाँ तक कि, बात हाथापाई तक पहुंच गई।

हाल ही में खबर आ रही है कि, सोनीपत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मोहन बड़ोली के विरोध में जींद के गांव ईंटल में किसानों ने काफिला रोका है। इससे पहले भी जींद के नन्दगढ़ गांव में मोहन बड़ोली का किसानों ने विरोध किया था।

 

 

हरियाणा में कई भाजपा वरिष्ठ नेता भी मायूस

हरियाणा भाजपा में भी हरियाणा कांग्रेस की तरह कई गुट दिखने के आसार है। कुछ महिने पहले कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहें हैं। ऐसे में हरियाणा के नवनिर्वाजित सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में कुलदीप बिश्नोई को मनाने के लिए उनके परिवार और उनसे मुलाकात की। इसी प्रकार भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता अनिल विज भी हरियाणा की नई गठन भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं। वहीं टिकट बंटवारे को लेकर हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा भी नाराज चल रहे थे, बाद में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने उसे मनाया।

 

 

 

हरियाणा में किसानों की जनसंख्या

हरियाणा में लोकसभा चुनावों में भाजपा और जजपा प्रत्याशियों के लिए हरियाणा का सबसे बड़ा व्यवासायिक वर्ग किसान को समझाना मुश्किल हो रहा है, जो अबकी बार लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेगा।

2010-11 की कृषि जनगणना के मुताबिक, हरियाणा में किसानों की जनसंख्या निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • 17.55 फीसदी अर्ध-मध्यम किसान
  • 12.04 फीसदी मध्यम किसान
  • 2.83 फीसदी बड़े किसान

 

 

किन किसानों के पास कितनी जमीन है ?

  • छोटे किसानों के पास जमीन 67.58 फीसदी है,जिनके पास 2.5 एकड़ तक जमीन है।
  • 2.5 एकड़ से 5 एकड़ जमीन तक किसानों को छोटे किसानों में शामिल किया गया है।
  • हरियाणा में कुल 7.78 लाख यानी 48.11 फीसदी बड़े किसानों के पास 3.60 लाख हेक्टेयर खेती करने योग्य जमीन है।
  • 3.15 लाख यानी 19.47 फीसदी छोटे किसानों के पास 4.63 लाख हेक्टेयर है।
  • कुल मिलाकर, हरियाणा में 16.17 लाख किसान हैं, जिनके पास 36.46 लाख हेक्टेयर खेती करने योग्य जमीन है।

 

 

हरियाणा में किसानों को जागरुक करने के लिए यात्रा निकालने का ऐलान

पहले से ही पूरे राज्य में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशियों को किसानों को भारी रोष विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे हरियाणा में किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि, 7 मई यानी आज से 19 मई तक पूरे हरियाणा में किसानों को भाजपा और जजपा प्रत्याशियों के खिलाफ जागरुक करने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान किसानों को समझाया जाएगा कि, जिन्होंने आपका नुकसान किया और जिन लोगों के कारण से दिल्ली जाने वालें रोस्तों में कील-कंकड़ बिच्छाए गए ! ऐसे लोगों को वोट देने से पहले कई बार सोचना। किसान आंदोलन- 2 के 100 दिन पूरे होने पर 22 मई को शंभू, खनौरी बॉर्डर पर लाखों किसान जमा होंगे। किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने इस बारे में ऐलान कर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी और राजस्थान के किसानों को तैयारियां शुरु करने की अपील की।

 

 

हरियाणा लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहा है ?

हरियाणा में पिछले लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की थी। भाजपा को राज्य में पड़े कुल वोटों का 58.02 प्रतिशत हासिल हुआ था। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 7 सीटें जीतीं थीं। 2 सीटें ईनेलो को और 1 सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी।

Haryana Lok Sabha election 2024 : क्यों विरोध कर रहे हैं हरियाणा के किसान, क्या करेंगे अबकी बार भाजपा और जजपा का नुकशान ? Read More »

Threat to Nayab Saini's government in Haryana: 4 independent MLAs will support Congress, they had helped in forming the BJP government.

Haryana Political news : हरियाणा में नायब सैनी की सरकार पर खतरा : 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे, इन्होंने ही BJP सरकार बनाने में मदद की थी

Haryana Political news : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार पर खतरा मंडराने लगा है। जजपा से गठबंधन टूटने के बाद सरकार बनाने में समर्थन देने वाले 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं। समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायकों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं।

चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार के दौरान नायब सैनी की कैबिनेट में रणजीत चौटाला के अलावा इनमें से किसी निर्दलीय विधायक को जगह नहीं मिली थी। इसी बाद से चारों विधायक नाराज हैं। चारों विधायक रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करेंगे।

निर्दलीय विधायकों के इस फैसले को लेकर हरियाणा की सियासत में गरमाहट आ गई है। सियासी जानकारों का कहना है कि, इससे हरियाणा में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।

 

 

कांग्रेस को फायदा होगा
अभी कांग्रेस के अंदर बड़े नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। भूपेंद्र हुड्‌डा और किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, चौधरी वीरेंद्र सिंह व कुमारी सैलजा के बीच खींचतान चल रही है। इसके चलते हरियाणा में कांग्रेस का प्रचार रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।

नामांकन दाखिल करने के दौरान भी गुटों ने एक दूसरे से दूरी बनाई। यदि निर्दलीय विधायक कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आकर प्रचार शुरू करेंगे तो इससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार होगा।

 

 

12 मार्च को नायब सैनी ने ली थी शपथ
हरियाणा में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीट जीती थी। सरकार बनाने के लिए 46 सीट होना जरूरी है। ऐसे में भाजपा ने जजपा के 10 विधायकों के साथ प्रदेश में सरकार बना ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बनाया गया।

करीब साढ़े 4 साल बाद 12 मार्च 2024 को भाजपा और जजपा का हरियाणा में लोकसभा सीटों के बंटावारे को लेकर हुए विवाद के कारण गठबंधन टूट गया। इसके बाद कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी दिन उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Haryana Political news : हरियाणा में नायब सैनी की सरकार पर खतरा : 4 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे, इन्होंने ही BJP सरकार बनाने में मदद की थी Read More »

Daughters will get pension of Rs 3000 per month, know what is the whole scheme

Haryana Government news : बेटियों को मिलेंगे 3000 रुपये महीने पेंशन, जाने क्या है पूरी योजना

Haryana Government news : केंद्र व प्रदेशों की सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएं चलाई जाती है। जिससे आमजन को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश द्वारा बेटियों को पेंशन देने के लिए सरकार की तरफ से योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना जिन परिवारों में सिर्फ बेटियां, उन्हें ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। 

आपको बता दें कि, प्रदेश के जिन परिवारों में केवल बेटियां हैं, उन्हें राज्यस सरकार की ओर से लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इसके लिए माता या पिता के 45वें जन्मदिन से 60 वर्ष तक 15 वर्ष के लिए परिवार को पंजीकृत किया जाता है। 60 वर्ष की आयु के बाद यह बुढ़ापा पेंशन में बदल जाएगी। 

 

 

 

सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना योजना के पात्र

  • इस याेजना की राशि मां के बैंक खाते में दी जाती है।
  • मां जीवित नहीं है तो, यह लाभ पिता को दिया जाता है।
  • योजना के लाभ के लिए माता-पिता हरियाणा के मूल निवासी होने चाहिए।
  • परिवार की प्रतिवर्ष आय 2 लाख रुपये से कम हो।
  • बच्चे प्रथम, द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी में ना हों।
  • बच्चे डॉक्टर, वकील, सीए, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, ठेकदार ना हों।
  •  माता-पिता को कोई पेंशन न मिलती हो।

 

 

 

आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र के लिए वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल प्रमाण पत्र में से कोई एक
  • आवासीय प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • फोटो लगी मतदाता सूची में से कोई एक
  • आधार कार्ड,
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी,
  • पीपीपी यानि परिवार पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो

 

 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप ऑफलाइन आवेदन के लिए समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप फार्म भरकर आवेदन पत्र में उल्लेखित प्राधिकारी से फार्म को सत्यापित कराएं।
  • इसके बाद संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के नजदीकी कार्यालय में जमा कराएं।

Haryana Government news : बेटियों को मिलेंगे 3000 रुपये महीने पेंशन, जाने क्या है पूरी योजना Read More »

After 12th answer sheet, now 10th marking starts, 10th class result will come on this day

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट

HBSE 10th Results 2024 : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम की घोषित किया हैं। वहीं 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग के बाद अब 10वीं कक्षा (HBSE 10th Results 2024) के आंसर शीट की मार्किंग का काम शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले बोर्ड की ओर से 15 मई तक रिजल्ट आने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब 10 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख निर्धारित की गई है। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है।

 

एक्जामिनरों को अवॉर्ड भेजने शुरू

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की आंसर शीट की मार्किंग लगभग पूरी हो चुकी है। इनके अवार्ड भी एग्जामिनरों ने बोर्ड को भेज दिए हैं। ऐसे में सभी शिक्षक भी रिलिव कर दिए है।  दूसरी ओर, बोर्ड ने 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) की आंसर शीट की मार्किंग भी शुरू करवा दी है।

 

10वीं कक्षा की मार्किंग करने का आदेश
10 वीं कक्षा की मार्किंग को लेकर हिसार जिले में दो मार्किंग सेंटर बनाए हैं, जिनमें गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पटेल नगर जीएसएसएस शामिल है। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो गई है और 8 मई तक मार्किंग पूरी करनी है। सभी शिक्षक भी सेंटरों पर पहुंच गए है।

 

10 मई तक परिणाम देने की तैयारी

सूचना के मुताबिक इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) का परिणाम 10 मई तक जल्द दिया जाएगा। इसलिए सभी विषयों की एक साथ मार्किंग करवाई जा रही है। जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, साइंस, सामाजिक, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, ड्राइंग आदि विषय शामिल हैं।

आंसर शीट की कितनी कॉपियां पहुंची सेंटरो पर ?

10 वीं कक्षा (HBSE 10th Result 2024) के सभी सब्जेक्टों की आंसर शीट भी सेंटरों पर पहुंच चुकी हैं। सभी सब्जेक्टों की लगभग 2400 कॉपियां हैं। 10वीं में विद्यार्थी भी ज्यादा है तो सेंटर भी अधिक बनाए हैं। मार्किंग के लिए सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मार्किंग सेंटर का जायजा लिया तो सभी शिक्षक आंसर शीट की जांच करते मिले। सेंटर पर करीब 15 ग्रुप है, जिसमें हर ग्रुप में 11-11 शिक्षक है। 6 सब्जेक्ट अनिवार्य है तो इनकी कॉपियां ज्यादा है, बाकी सब्जेक्टों की कम है।

HBSE 10th Results 2024 : 12वीं की आंसर शीट के बाद अब 10वीं की मार्किंग शुरू, इस दिन आएगा 10 वीं कक्षा का रिजल्ट Read More »

Through this option, you can easily withdraw Haryana Jamabandi online sitting at home.

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी 

Haryana Jamabandi Copy : हरियाणा सरकार ने हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर वैरीफाईड नकल का (Verified copy) विकल्प (Option) जोड़ दिया है। इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से वेरीफाई जमाबंदी नकल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं और यह नकल पूरी तरह से मान्य होगी। हरियाणा जमाबंदी पोर्टल पर दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं, अगर आप वैरीफाईड नकल निकालना चाहते हैं तो, उसके लिए ऑनलाइन ही शुल्क भर कर वैरीफाईड नकल डाउनलोड कर सकते है और अगर आप शुल्क नहीं देना चाहते तो आप सामान्य जमाबंदी नकल भी निकाल सकते हैं।

हरियाणा के लोग भूलेख हरियाणा (Bhulekh Haryana) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भू- नक्शा , ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। इसके लिए उनको आधिकारिक वेबसाइट Jamabandi.nic.in पर जाना होगा।

 

हरियाणा जमाबंदी नकल 2024

 

यदि आप अपनी जमीन की फर्द, जमाबंदी नकल (Haryana Jamabandi Copy) ऑनलाइन जांच करना चाहते हैं, उसके लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है और साथ में आप जमाबंदी वेरीफाई नकल डाउनलोड कर पाएंगे, जो की पूरी तरह से मान्य होगी अथार्थ आपको पटवारी के दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जैसे आप पहले पटवारी से वेरीफाई नकल निकलवाते थे, वैसे ही अब आप ऑनलाइन जमाबंदी वेरीफाई नकल निकाल सकते हैं। राज्य के नागरिक ऑनलाइन ही “खाता खतौनी” अन्य सूचना देख सकते हैं और वह डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा जमाबंदी नकल @Jamabandi nic in

 

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा काफी ही अच्छी शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आम व्यक्ति को बहुत ही आसानी हो गई है। अब वह अपना घर बैठे आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में आम व्यक्ति इसके लिए उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, उससे उनको छुटकारा मिल गया है | अगर बात करें कि इस पोर्टल पर क्या-क्या हमें सुविधा मिलेगी तो वह इस प्रकार हैं :

  • डीड रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट
  • डीड रजिस्ट्रेशन चेकलिस्ट
  • स्टांप ड्यूटी एंड रजिस्ट्रेशन फीस
  • कलेक्ट्रेट रेट
  • रजिस्टर्ड डिड देख सकते हैं
  • स्टे आर्डर देख सकते हैं
  • जमाबंदी नकल चेक कर सकते हैं
  • वेरीफिएबल जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं

 

 

 

हरियाणा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

हरियाणा सरकार द्वारा जारी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और जमाबंदी (Haryana Jamabandi Copy) नकल के विकल्प (Option) को सेलेक्ट करें। इसके बाद पूछी गई अपनी तमाम सूचना भरकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी जमीन की सूचना आ जाएगी और अब आप इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Jamabandi Copy : इस विकल्प के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से निकालें ऑनलाइन हरियाणा जमाबंदी  Read More »

Ration cards of these families started getting cut in Haryana, do these things to avoid trouble

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम

Haryana Ration Card : हरियाणा में हजारों परिवारोे के राशन कार्ड कटने लगे हैं। हरियाणा में हस्ताक्षर दस्तावेज सत्यापन नहीं होने के कारण फतेहबाद जिले के 1,552 परिवारों का परिवार पहचान पात्र (PPP) बंद हो गया है, जिसके चलते पात्र परिवारों के राशन कार्ड कट गए हैं। अब इस समस्या को ठीक करवाने के लिए लोग नगर परिषद व सीएचसी सेंटर के चक्कर काट रहे हैं।

राशन कार्ड से किन परिवारों को मिलता है लाभ ?

 

बता दें कि, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड (Haryana Ration Card)  की सुविधा मिलती है, पर अब PPP बंद होने के कारण लोगों को राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है। अधिकतर लोगों को इस समस्या के बारे में तब पता चला, जब वे राशन लेने डिपो पर पहुंचे और वहां बॉयोमिट्रिक लगाने पर PPP नॉट फाउंड पाया गया।

फतेहबाद जिले में 1.86 लाख राशनकार्ड

 

बता दें कि, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास मार्च में गुलाबी 17 हजार 155, बीपीएल 1.68 लाख राशन कार्ड (Haryana Ration Card) सहित कुल 1.86 राशन कार्ड थे, हालांकि, अप्रैल माह में गुलाबी 16 हजार 645 तो बीपीएल 167 लाख रह गए। इस महीने 1552 लोगों का राशन बंद हो गया है।

 

ऐसे करवाएं दोबारा रिकवर PPP को

 

  • यदि किसी की आईडी पोर्टल से डिलीट हो रही है तो, सीएचसी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साइन सहित करवाएं।
  • इसके लिए PPP में मौजूद सभी मेंबर के आधार कार्ड चाहिए, तमाम कागजात- दस्तावेज अपलोड हाेंगे।
  • इसके बाद आपको अपलोड किए गए कागजातों से संबंधित जानकारी को वेरिफाई करना होगा
  • इसके बाद आपको वेरिफाई के लिए प्रिंट निकाला जाएगा और PPP आईडी में मुखिया को उस पर हस्ताक्षर कर उसे अपलोड करवाना होगा।

 

Haryana Ration Card : हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए करें ये काम Read More »

Will have to wait for three months to travel on Delhi-Katra Expressway

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार

Haryana Sonipat News : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा फिर बढ़ाई गई है। जबकि, पहले इसे जनवरी तक पूरा करना था। अब कार्य पूरा नहीं होने पर मार्च और अब फिर समयसीमा बढ़ाकर जून कर दिया गया है। एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद वाहन 120 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल सकेंगे। एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से कटरा जाने का समय में 12 से 14 घंटे से घटकर 6 से 7 घंटे रह जाएगा।

 

भारत माला परियोजना के मुताबिक, 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण 39 हजार करोड़ रुपये से किया जा रहा है। ये एक्सप्रेस-वे जिले के गोहाना उपमंडल (Haryana Sonipat News) से गुजर रहा है। एक्सप्रेस-वे झज्जर के गांव निलौठी से शुरू होगा और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। वहीं झज्जर जिले के गांव निलौठी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 397.712 किलोमीटर और गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एक्सप्रेस-वे 122.288 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे 99 किलोमीटर तक बन रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से कटरा तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

 

 

 

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा 

जनवरी 2022 में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे काम शुरू हुआ था। अब यह जून 2024 में बनकर तैयार होगा। वहीं ये एक्सप्रेस-वे 670 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है। यह चार लेन का होगा। एक्सप्रेस-वे पर अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब आएंगे। एक्सप्रेस-वे से जीटी रोड की तुलना में दिल्ली से कटरा जाने में लगेगा आधा टाईम।

गोहाना उपमंडल से गुजरेगा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे

हरियाणा के (Haryana Sonipat News) रोहतक, सोनीपत के गोहाना उपमंडल, जींद और कैथल से होते हुए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पंजाब में प्रवेश करेगा और पंजाब से जम्मू कश्मीर में कटरा तक जाएगा। जिले के गांव रुखी के निकट से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे सिवानामाल गांव तक बनेगा। जबकि, एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में 26.8 किलोमीटर लंबा बन रहा है। वहीं इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के प्रवेश और निकासी की दो जगह व्यवस्था होगी।

बता दें कि, यह एक्सप्रेस वे पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे 71 ए और जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे 352ए से भी जुड़ेगा और एक्सप्रेस वे को गोहाना-महम-भिवानी स्टेट हाईवे से भी जोड़ा जाएगा। एनएचएआई झज्जर के गांव निलौठी से जिले के गांव सिवानामाल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबाई में एक्सप्रेस-वे तैयार करवा रहा है, जिसका काम जनवरी 2024 तक पूरा करने का टारगेट था। इसके बाद मार्च तक समय सीमा को बढ़ाई गई थी लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते अब दोबारा समय सीमा जून 2024 निर्धारित की गई है।

 

 

Haryana Sonipat News : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा के लिए तीन माह करना होगा इंतजार Read More »

New rules will be applicable for ration card holders from May 1

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम 

Haryana Ration Card : हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड में 1 मई को नए नियम लागू किये जायेंगे। यदि, आप भी राशन कार्ड धारक हो तो आपको मुफ्त में राशन का फायदा हरियाणा सरकार द्वारा दिया जायेगा।  फ्री गेहूं और चावल उपभोक्ताओं को नए नियमों द्वारा तौल में अधिक दिया जाएगा । ऐसे में केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केंद्रों के लिए एक नई नीति बनाई।

सूचना के अनुसार , कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन योजना चलाई थी । अब लाखों लोग ऐसे फ्री राशन का फायदा भी उठा रहे है। बता दें कि, इस योजना का फायदा वो भी लोग उठा रहे है, जो राशन कार्ड (Haryana Ration Card) के पात्र ही नहीं हैं। ऐसे में परिवार भी फ्री राशन लेने पहुंच जाते है। 

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन करने की पात्रता 

  •  आवेदक का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक के पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  •  परिवार की पात्रता के मुताबित राशन कार्ड भी जारी कराया जायेगा।

 

 

 

राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. राशन कार्ड 2024 के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  2.  परिवार के सभी लोगों का Aadhar card होगा।
  3.  पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ।
  4.  पहचान पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
  5.  पैन कार्ड।
  6.  बैंक पासबुक।
  7.  जाति प्रमाण पत्र
  8.  आय प्रमाण पत्र।

Haryana Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम  Read More »

Good news for 10th and 12th students! Government will give smartphones on this day next month

HBSE Smart Phone : 10वीं 12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार अगले महीने इस दिन देगी स्मार्टफोन

HBSE Smart Phone : हरियाणा में सरकारी स्कूलों में आई अधिगम के तहत दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन (HBSE Smart Phone) उपलब्ध कराए जाएंगे पिछले शासन में जो विद्यार्थी इन कक्षाओं में थे। उनसे टैबलेट एकत्रित कर लिए गए हैं।

अब की अधिगम के तहत दसवीं से 12वीं कक्षा को दिए गए टैबलेट (HBSE Smart Phone) सफल में वापस जमा करवा लिए गए हैं, अब विभाग ने सभी टैबलेट को रिसेट करने के आदेश दे दिए हैं।

छात्रों को कब दिए जाएंगे टैबलेट ?

 

टैबलेट रिसेट होने के बाद 3 मई को सभी छात्रों को वापस टैबलेट (HBSE Smart Phone) दे दिए जाएंगे और 3 मई से पहले सभी टैबलेट को अपडेट करवाना आवश्यक है। वहीं छात्रों को बोला हैं सॉफ्टवेयर का लगातार इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैबलेट एवं सिम मांग के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

 

 

 

जिले में कितने छात्रों को मिलेगा टैबलेट ?

जारी SOP के मुताबिक नई शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट (HBSE Smart Phone) दिया जानना है। ऐसे में अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी राजकीय सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय को निर्देश जारी करने को कहा गया है।

शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक जिले में दसवीं से 12वीं के लगभग 16000 विद्यार्थियों को टैबलेट बनते जा चुके हैं। पानीपत की अधिगम नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र दत्त ने कहा कि, विभाग ने टैबलेट बांटने के लिए आदेश जारी कर दिया है। अप्रैल के अंत तक सभी टैबलेट को रिसेट कर दिया जाएगा और 3 मई तक बच्चों को दे दिया जाएगा।

 

HBSE Smart Phone : 10वीं 12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार अगले महीने इस दिन देगी स्मार्टफोन Read More »

Big news for the farmers of Haryana, Haryana government will give 80% subsidy on Dhencha seeds, apply now.

Haryana Agriculture news : हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ढेंचा बीज पर हरियाणा सरकार देगी 80% सब्सिडी अभी करें आवेदन

Haryana agriculture news : हरियाणा सरकार किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। हरियाणा सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए ढैंचा बीज पर 80% की सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करने के लिए इच्छुक किसानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

राज्य के जो भी किसान बीज (Haryana agriculture news) प्राप्त करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसान केवल 20% राशि देकर बीज प्राप्त कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में जानेंगे किस तरह ढेंचा बीज के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

 

ढेंचा बीज पर सब्सिडी

 

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए ढेंचा बीज पर 80% की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र में डेंचा (Haryana agriculture news) की खेती के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है। हरियाणा कृषि विभाग के अनुसार, ढैंचा फसल के लिए बीज दर 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है।

इस तरह, लगभग 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी, अतः किसान को 10 एकड़ के लिए अधिकतम 120 किलोग्राम बीज उपलब्ध किया जाएगा। इच्छुक किसान इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए 20 मई 2024 से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं।

ढेंचा खेती के फायदे ढेंचा बीज

 

ढैंचा फसल किसानों (Haryana agriculture news) को कम लागत में अच्छी हरी खाद प्राप्त कराती है। इससे भूमि को पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन मिलता है, जिससे अगली फसल के लिए कम यूरिया की आवश्यकता होती है। हरी खाद से भूमि में कार्बनिक पदार्थ बढ़ते हैं, जिससे भूमि और जल का संरक्षण होता है और संतुलित मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं, जो भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं।

ढैंचा को खेत में पलटने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नेशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ती है और कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता होती है, जिससे कृषि की लागत भी कम होती है।

ढेंचा बीज सब्सिडी के लिए पात्रता

 

  • ढेंचा बीज प्राप्त करने के लिए आवेदक किस का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना चाहिए।
  • राज्य का कोई भी किसान जो ढेंचा की खेती करना चाहता है आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत 10 एकड़ भूमि के लिए सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।

ढेंचा बीज सब्सिडी के लिए दस्तावेज

 

  • आधार कार्ड
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • भूमिज संबंधी दस्तावेज

ढेंचा बीज सब्सिडी  के लिए आवेदन कैसे करें?

 

  • सबसे पहले Agri Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Farmers Corner में Apply For Agriculture Schemes पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी स्कीम्स आ जाएगी|
  • अब आपको Dhaincha seed Distribution under CDP के सामने View पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा|
  • इस पेज पर Daincha Beej Subsidy Yojana संबंधी जानकारी दी होगी|
  • अब आपको Terms & Conditions को Agreed करना है| और Click Here To Registration पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है।
  • और सच रिकॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पंजीकृत डिटेल आ जाएगी।
  • अब आप आपसे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप हरियाणा ढेंचा बीज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Agriculture news : हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ढेंचा बीज पर हरियाणा सरकार देगी 80% सब्सिडी अभी करें आवेदन Read More »