Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन
Atal Pension Yojana 2024 : यदि आप अपना बुढ़ापा आराम से बिताना चाहते है, तो आप अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार यह अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को ध्यान में रखते हुए लायी थी। सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में इस योजना की शुरुआत की थी। दरअसल इस योजना में निवेशक को 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार या 5 हजार रुपये प्रति महीने की गांरटीड पेंशन 60 साल की उम्र से मिलती है। पेंशन (Atal Pension Yojana 2024) की राशि सब्सक्राइबर द्वारा दिये जाने वाले योगदान पर निर्भर करती है। कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।
निवेशक की योग्यता
सब्सक्राइबर यानि निवेशक की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। यानी पेंशन का लाभ पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।
निवेशक के पास एक सेविंग्स बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता होना चाहिए।
केवल 7 रुपये महीने करना होगा निवेश
यदि कोई निवेशक 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का सब्सक्राइबर बनता है, तो उसे रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए सिर्फ 210 रुपये महीने निवेश करना होगा। यानी हर दिन का सिर्फ 7 रुपया। वहीं, 1000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए महीने में सिर्फ 42 रुपये निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी।
इस योजना का फायदा पति-पत्नी भी उठा सकते हैं
- पाठकों को बता दें कि, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का फायदा पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं।
- इस तरह घर में हर माह अधिकतम 10,000 रुपये महीने की पेंशन आएगी।
- यदि पति या पत्नी में से किसी की मौत हो जाती है, तो दूसरे को पेंशन का फायदा मिलेग।
- वहीं, दोनों की मौत हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी को वापस मिल जाएगा।
(Atal Pension Yojana 2024) अकाउंट खुलवाएं
- जिस बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता हो, वहां जाएं या खाता नहीं है, तो एक सेविंग खाता खुलवाएं।
- बैंक खाता नंबर या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता नंबर देकर बैंक स्टाफ की सहायता से अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन कम्युनिकेशन की सुविधा के लिये ठीक रहता है।
- सेविंग बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता में जरूरी पैसा सुनिश्चित करें, जिससे मंथली/तिमाही/छमाही/सालाना योगदान ट्रांसफर हो सके।