banking news

Take advantage of Atal Pension Yojana, by investing only Rs 7, you will get pension of Rs 5,000 per month in old age.

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन

Atal Pension Yojana 2024 : यदि आप अपना बुढ़ापा आराम से बिताना चाहते है, तो आप अटल पेंशन योजना का फायदा उठा सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन के लिए केंद्र सरकार यह अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को ध्यान में रखते हुए लायी  थी। सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में इस योजना की शुरुआत की थी। दरअसल इस योजना में निवेशक को 1 हजार, 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार या 5 हजार रुपये प्रति महीने की गांरटीड पेंशन 60 साल की उम्र से मिलती है। पेंशन (Atal Pension Yojana 2024) की राशि सब्सक्राइबर द्वारा दिये जाने वाले योगदान पर निर्भर करती है। कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है।

निवेशक की योग्यता

सब्सक्राइबर यानि निवेशक की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। यानी पेंशन का लाभ पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।

निवेशक के पास एक सेविंग्स बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता होना चाहिए।

केवल 7 रुपये महीने करना होगा निवेश

यदि कोई निवेशक 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का सब्सक्राइबर बनता है, तो उसे रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए सिर्फ 210 रुपये महीने निवेश करना होगा। यानी हर दिन का सिर्फ 7 रुपया। वहीं, 1000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए महीने में सिर्फ 42 रुपये निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

इस योजना का फायदा पति-पत्नी भी उठा सकते हैं

 

  • पाठकों को बता दें कि, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana 2024) का फायदा पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं।
  • इस तरह घर में हर माह अधिकतम 10,000 रुपये महीने की पेंशन आएगी।
  • यदि पति या पत्नी में से किसी की मौत हो जाती है, तो दूसरे को पेंशन का फायदा मिलेग।
  • वहीं, दोनों की मौत हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी को वापस मिल जाएगा।

(Atal Pension Yojana 2024) अकाउंट खुलवाएं 

  • जिस बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में आपका खाता हो, वहां जाएं या खाता नहीं है, तो एक सेविंग खाता खुलवाएं।
  • बैंक खाता नंबर या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाता नंबर देकर बैंक स्टाफ की सहायता से अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं। यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन कम्युनिकेशन की सुविधा के लिये ठीक रहता है।
  • सेविंग बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस खाता में जरूरी पैसा सुनिश्चित करें, जिससे मंथली/तिमाही/छमाही/सालाना योगदान ट्रांसफर हो सके।

Atal Pension Yojana 2024 : अटल पेंशन योजना का उठाये फायदा, केवल 7 रूपये निवेश करने से बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये महीने पेंशन Read More »

RBI has issued new rules related to credit cards, know about the new rules

RBI New Rules On Credit Card : आरबीआई ने जारी किए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आए जानें नए नियमों के बारे में

RBI New Rules On Credit Card : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लागू किए गए नए नियमों मे क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल को आप सबको समझना आवश्यक है। क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल कैसे संरचित और प्रबंधित और प्रभावित किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से जुडें नए नियमों में आरबीआई ने समीक्षा के साथ बहुत कुछ स्टेटमेंट तैयार किए है।

 

 

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (RBI New Rules On Credit Card) आपके पिछले शेष, बिलिंग साइकिल के दौरान आपके द्वारा की गई सभी खरीदारी, किसी भी तरह की ईएमआई, ब्याज शुल्क, विलंब शुल्क और आपके द्वारा बकाया कुल राशि को भी दर्शाता है। अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की नियमित रूप से समीक्षा करने से खर्च पर नज़र रखने मे सहायता मिलती है। अपने जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना और जारीकर्ता को कमियों को उजागर करना और अगर जरुरी हो तो उसे ठीक करना अच्छा है।

 

 

बिलिंग साइकिल के अंत्तराल और पुनर्भुगतान

यह अंत्तराल भिन्न-भिन्न हो सकता है, पर सामान्यतौर पर 28 से 31 दिनों के बीच रहता है। यह वह निर्धारित टाईम है, जिसके दौरान आपके लेनदेन का हिसाब रखा जाता है। साथ ही, पुनर्भुगतान अंत्तराल को समझना भी महत्वपूर्ण है। स्टेटमेंट तिथि के बाद, आपके पास बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने बिल का भुगतान करने के लिए सामान्यतौर पर लगभग 10-15 दिन होते हैं।

 

 

बिलिंग डेट और बकाया पैसा

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान (RBI New Rules On Credit Card) का भी निर्धारित समय होता है। आपको विशेष रुप से निर्धारित समय के अंतर ही भुगतान करना होगा। क्योंकि लेट फीस और पेनलिटीज़ से बचने के लिए, लेट भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को नीचे ला सकता है।

बकाया पैसा निर्धारित समय के बाद आपके क्रेडिट कार्ड पर बकाया कुल शेष पैसा को संदर्भित करता है। निर्धारित समय के बाद बकाया पैसा ले जाने पर ब्याज शुल्क लग सकता है, जिससे आपको चुकाने के लिए जरुर कुल पैसा बढ़ जाएगा। अपना बकाया पैसा का तुरंत भुगतान करने से लोन और वित्तीय जिम्मेदारी को दायित्व से प्रबंधित करने में सहायता मिलती है।

 

 

निर्धारित न्यूनत्तम राशि

निर्धारित न्यूनत्तम राशि (RBI New Rules On Credit Card) का भुगतान तत्काल खर्च से बचाता है और आपके क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने में सहायता करता है। यह आपके खाते को निरंत्तर रखना और विलंब शुल्क से बचने के लिए किया जाने वाला सबसे छोटा भुगतान है। सामान्य तौर पर आपके कुल बकाया पैसा के प्रतिशत जो भी अधिक हो, उसे गणना के रूप में की जाती है।

यह ध्यान रखना जरुरी है कि न्यूनतम भुगतान के बाद शेष पैसा पर ब्याज शुल्क लगता है, जिससे समय के साथ अतिरिक्त लागत आती है। विलंब शुल्क से बचने के लिए, सबसे छोटा भुगतान कर सकते हैं। मगर, पूरी पैसा का डिपोजिट करना आपके क्रेडिट स्कोर और वॉलेट के लिए अच्छा है।

 

 

बिलिंग साइकिल किस प्रकार काम करता है ?

एक उदाहरण के तौर पर बिलिंग साइकल (RBI New Rules On Credit Card) का काम समझे ! जैसे आपका बिल हर माह की 26 तारीख को बनता है, और आपका निर्धारित समय अगले माह की 8 तारीख है। यदि आपको 25 अप्रैल को 15,000 रुपये का बिल मिलता है, तो आपके पास इसे चुकाने के लिए 8 मई तक का निर्धारित समय है। पूरा पैसा का डिपोजिट करने से आपकी क्रेडिट सीमा रीसेट हो जाती है ! पर अगर आप इसे प्रबंधित नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम बिल का 5 प्रतिशत न्यनतम पैसा का भुगतान करें। 

 

 

बिलिंग साइकिल पर RBI का नया नियम

आरबीआई के अनुसार, अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों (RBI New Rules On Credit Card) को आपको कम से कम एक बार अपना बिलिंग साइकिल बदलने की परिमिशन देनी होगी। इससे आप अपने पैसों के प्रवाह के साथ भुगतान को ऑनलाइन कर सकेंगे, विलंब शुल्क से बचेंगे और एक स्वस्थ क्रेडिट स्कोर बना कर रखेंगे। इसलिए, नियत तारीखों के बारे में ढेंशन करने के बजाय, आप अपने बिलिंग साइकिल को अपनी वित्तीय निर्धारित के अनुरूप बना सकते हैं।

RBI New Rules On Credit Card : आरबीआई ने जारी किए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम, आए जानें नए नियमों के बारे में Read More »

SBI increased FD interest rates: Now you will get 6% return on FD of 180 to 210 days, see new interest rates

SBI Bank Increase FD Interest : SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं : 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें

SBI Bank Increase FD Interest : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है। वहीं 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6.00% किया है।

इसी तरह 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा। बाकी अवधि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। इन ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं। ब्याज की यह दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए हैं।

 

 

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है। आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है। कुल आय के आधार पर, आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है। चूंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है, इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है। जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है।

 

 

आइए जानते हैं FD पर टैक्स से जुड़े कुछ पॉइंट:

  • यदि आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम है, तो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर TDS नहीं काटता है। हालांकि, इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप TDS बचाना चाहते हैं तो फॉर्म 15G या 15H जरूर जमा करें।
  • यदि सभी FD से आपकी इंटरेस्ट इनकम एक वर्ष में 40,000 रुपए से कम है, तो TDS नहीं काटा जाता है। वहीं अगर आपकी ब्याज आय 40,000 रुपए से अधिक है तो 10% TDS काटा जाएगा। पैन कार्ड नहीं देने बैंक 20% काट सकता है।
  • 40,000 से ज्यादा इंटरेस्ट इनकम पर TDS काटने की यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की आय टैक्स फ्री होती है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।
  • अगर बैंक ने आपकी FD इंटरेस्ट इनकम पर TDS काट लिया है और आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो आप काटे गए TDS को टैक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं। ये आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

SBI Bank Increase FD Interest : SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं : 180 से 210 दिन तक की FD पर अब मिलेगा 6% रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें Read More »

Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 message will empty your account, take these precautions as soon as you receive the SMS

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी

Fraud Message News : स्कैमर्स के द्वारा लोगों को ठगने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज होता है। इसमें अमाउंट अलग-अलग भी हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये स्कैम।जिस तरह ऑनलाइन की दुनिया का दायरा बढ़ रहा है। उसी तरह स्कैम और फ्रॉड्स की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। आए दिन लोगों के साथ फिशिंग के मामले में सामने आते रहते हैं। फिशिंग अटैक कई तरह के होते हैं फिशिंग अटैक में से एक SMS phishing है। जिसमें आए दिन लोगों को चूना लगता है।

अकाउंट क्रेडिटेड वाला मैसेज से स्कैम को देते है अंजाम

यदि आपके पास खाते में बहुत सारी राशि है तो, अपने खाते को अच्छे तरह से जांच करें। कहीं एक मैसज (Fraud Message News) से आपका खाता खाली नी हो जाए। आपको बता दें कि, स्कैमर्स की दुनिया में स्कैमर्स ने लोगों के साथ ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है।

स्कैमर्स के द्वारा आपके पास एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 जैसा एक मैसेज आएगा। इस मैसेज के तुरंत बाद कॉल आयेगा और स्कैर्मस आप से कहेगा की, आपके अकाउंट में गलती से मेरे पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आपसे कहा जाएगा कि, एक अलग नंबर पर ये मेरे पैसे वापस भेज दें।

 

ऐसे में अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपका पर्सनल डाटा इनके पास पहुंच जाएगा। इस तरह आपका डाटा चुराकर ये स्कैम को अंजाम देते हैं।

मैसेज आने पर यें बरतें सावधानी

  • यदि आपके पास भी इस तरह का धोकाधड़ी (Fraud Message News) का मैसेज आता है तो, सबसे पहले अच्छी तरह से जांच कर लें 
  • आपके पास स्कैमर्स पैसा नहीं भेजते हैं बल्कि, असली मैसेज की तरह दिखने वाला एक एसएमएस भेजते हैं, जो आपको कन्फ्यूज डाल सकता है।
  • आपको बता दें कि, बैंक की तरफ से अकाउंट क्रेडिटेड का मैसेज कभी भी मोबाइल नंबर से नहीं भेजा जाता है।
  • यदि आपके पास स्कैर्मस का मैसज आता है तो, उसके मोबाइल नंबर से आता है। ऐसे में पहचान करने का यह सबसे आसान तरीका है।
  • यदि आपके पास ऐसा मैसेज आया है तो समझ जाएं कि ये मैसेज बैंक की तरफ से नहीं बल्कि स्कैमर के द्वारा भेजा गया है।
  • इस मैसेज में अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन टाइप, अमाउंट और बैलेंस जैसी चीजें भी लिखी होती हैं, जो कन्फ्यूज कर सकती हैं।
  • यदि आपके पास ऐसे स्कैम भरा मैसज आता है तो, आपको मैसेज को ध्यान से देखना चाहिए।
  • यदि आपको किसी मैसेज पर संदेह होता है तो बैंक से सूचित जरूर कर लें कि, क्या वाकई असल में ऐसा कोई ट्रांजैक्शन हुआ है या नहीं।

Fraud Message News : Rs 21,000 credited to a/c XXXXX3020 वाला मैसेज कर देगा आपका खाता खाली, SMS मिलते ही सबसे पहले बरतें ये सावधानी Read More »

Cashback up to Rs 15,000 available on Rupay card, avail benefits like this

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड ने अपने के कस्टमरों के लिए एक प्लानिंग भरी खुशखबरी दी है। रुपे (Rupay Card cashback offer) की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर पेश किया गया है। बता दें कि, इस ऑफर का फायदा सिर्फ विदेश यात्रा करने वाले लोगों को मिलेगा। 

 

 

 

खरीददारी करने से मिलेगा फायदा

रुपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Rupay Card cashback offer) का ईस्तेमाल करने वाले कस्टमरों को अब आठ देशों – इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका में खुदरा स्टोरों पर की गई खरीदारी पर 25% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इस खास ऑफर के लिए RuPay ने जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड से हाथ मिलाया है।

 

 

 

3 हजार से 15 हजार रुपये तक मिल रहा कैशबैक

सरकारी एजेंसी एनपीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि 1 मई से लेकर 31 जुलाई के बीच इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर के तहत प्रति लेनदेन आप अधिकतम 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ऑफर की अंत्तराल के दौरान आप ज्यादा से ज्यादा  15,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल इन-स्टोर खरीदारी में उपलब्ध है। यानी जब आप स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं, तभी इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।

Rupay Card cashback offer : रुपे कार्ड पर मिल रहा 15 हजार रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा Read More »

You can also take back UPI payment made by mistake, learn this trick

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक

Get back UPI payment trick : UPI आज देश का सबसे बड़ा ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम बन गया है। आज के दौर में UPI Payment का चाय की दुकान से लेकर हवाई जहाज की टिकट तक बुक करने में इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल UPI के साथ एक समस्या ये है कि, किसी के पास हम अपनी लापरवाह के कारण पैसे कम या ज्यादा भेज देते है। ऐसे में हमें पेमेंट पाना मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं आसानी से UPI Payment को वापस पाने का तरीका ।

 

ये वेबसाइट करेगी आपकी सहायता

अगर आपके साथ भी कभी ऑनलाईन UPI Payment भेजने में धोकाधड़ी होती है या फिर पैसे किसी के गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं, तो आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें। शिकायत दर्ज करने के बाद आपको (Get back UPI payment trick) पैसे वापस मिल जाएंगे।

ऐसे करें शिकायत दर्ज

  • सबसे पहले आप आधिकारिक (NPCI) की वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको राइट साइड में दिख रहे Get in touch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप UPI Complain पर क्लिक करें।
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक Menu ओपन होगा जिसमें कई सारे विकल्प (Options) होंगे।
  • अब आपको इन सब विकल्पों में से एक विकल्प को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं।
  • अगर आपने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, तो आप शिकायत में ट्रांजेक्शन के विकल्क पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आप अपनी आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
  • शिकायत दर्ज करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस आ जाएंगे।

Get back UPI payment trick : गलती से हुई UPI Payment को भी ले सकते हैं वापस, आए जानें ये ट्रिक Read More »

You won't have to stumble from door to door! Check your PF account with just one message, know the method

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका

PF balance trick : लोगों के पास पीएफ खाता हैं, उनके खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया उसको समय-समय पर चेक करते रहते हैं। जबकी इसके लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

आपको बता दें की, ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स चार तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस जांच सकते हैं। आप उमंग ऐप के द्वारा, ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा, मिस्ड कॉल के द्वारा या फिर मैसेज के द्वारा अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आप, EPFO वेबसाइट पर जाकर इंप्लॉई सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करें।
  • अब आप यहाँ पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ में कर्मचारी और नियोक्ता का कंट्रीब्युशन दिखाया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको पीएफ ट्रांसफर का कुल औऱ जमा हुए पीएफ ब्याज की रकम दिख जाएगी।
  • आप चाहें ताे, ईपीएफ बैलेंस को पासबुक में भी देख सकतें है।

मैसेज से चेक करें पीएफ बैंलेस

पीएफ बैंलेस को जानने के लिए या चेक करने के लिए आप 7738299899 नंबर पर एक मैसेज सेंड करें और इसके साथ ही अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में नया कंट्रीब्यूशन जान सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज भेज देना है। ईएनजी यहां पर इंग्लिश को दर्शाता है, अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो उसी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पीएफ बैलेंस

यदि आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ में रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की सूचना ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से मैसेज आएगा और आपको पीएफ खाते का बैलेंस दिख जाएगा।

उमंग ऐप 

उमंग ऐप से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको सूचित कर दें कि, केंद्र सरकार ने नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सारी सर्विस देने के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। आपउमंग ऐप का इस्तेमाल करके क्लेम सबमिट कर सकते हैं। आप इसमें अपने EPF पासबुक को देख सकते हैं और अपने क्लेम्स को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में अपना फोन नंबर भी दर्ज करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी करें।

 

PF balance trick : दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी ! बस एक मैसेज से चेक करें अपना पीएफ खाता, जानें तरीका Read More »

There will be work in banks for 5 days in this month, the time schedule for opening of bank branches in the morning will be this.

Indians Bank Time table : बैंकों में इस महीने में 5 दिन काम होगा, सुबह बैंक ब्रांच खुलने का टाइम शेड्यूल ये होगा

Indians Bank Time table : बैंक कर्मचारियों की लंबे अरसे से चली आ रही डिमांड इस वर्ष पूरी हो सकती है। बैंक कर्मचारियों की सप्ताह में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ यानी आईबीए और कर्मचारी यूनियनों के बीच पहले ही एक समझौते पर साईन हो चुके हैं। अब बस सरकार की मंजूरी बाकी है, जो बैंक कर्मचारियों को 2024 के आखिर में मिलने की आशा है। United Form of Bank Unions यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैंक कर्मचारी संघ कुछ समय से शनिवार की होलीडे के साथ 5 दिन काम पर दम दे रहे हैं।

 

 

मंजूरी का इंतजार

यूनाइटेड फोरम ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि, इससे ग्राहक सेवा के घंटों में कमी नहीं होगी। इसके बाद दिसंबर 2023 में आईबीए के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साईन किए गए, जिसमें सरकारी और निजी बैंक और बैंक यूनियन दोनों शामिल हैं। जबकि, इस समझौते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल था, जो सरकार की मंजूरी के अधीन था। इसके बाद 8 मार्च 2024 को आईबीए और बैंक यूनियनों के 9 वें ज्वाइंट नोट पर साईन किए गए। आईबीए और All India Officers Confederation के हस्ताक्षर किये ज्वाइंट नोट में शनिवार और रविवार की होलीडे के साथ 5 दिन काम को रुपरेखा दी गई है। वहीं IBA और Bank Union सहमत हैं, आखिरी फैसला सरकार का है। प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी चर्चा की जाएगी। क्योंकि यह बैंकिंग घण्टों और बैंकों के Internal कामकाज को कंट्रोल करता है। उस पर सरकार की कोई आधिकारिक समय सीमा तय नहीं की गई है।

 

 

बदल जाएंगे रुल्स

कुछ बैंक कर्मचारियों के मुताबिक, उन्हें इस वर्ष के आखिर या 2025 की स्टार्ट में सरकार के तरफ से मैसेज आने की आशा है। एक बार मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को Negotiable Instruments Act के धारा 25 के तहत आधिकारिक तौर पर छुट्टियों के रुप में मान्यता दी जाएगी।

 

 

बैंक टाईम टेबल

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि सरकार दिन के काम को मंजूरी देती है, तो डेली के काम के घण्टों में 40 मिनट बढ़ाए जा सकते हैं। बैंकों का काम 40 मिनट बढ़ने से सुबह 9 : 45 बजे से शाम 5 : 30 बजे तक हो जाएगा। बैंकों के कामकाज के समय को रिवाइज कर दिया जाएगा।

Indians Bank Time table : बैंकों में इस महीने में 5 दिन काम होगा, सुबह बैंक ब्रांच खुलने का टाइम शेड्यूल ये होगा Read More »

People with low CIBIL score will now get loan from Rs 1.5 lakh to Rs 10 lakh, apply here

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल वालों को मिलेगा अब 10 लाख ₹ तक का लोन। अगर आपका क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड यानी CIBIL स्कोर कम है, तो बैंक आपके लिए खर्च स्वीकार करने में परहेज कर सकते हैं। पर, लोन देने में नहीं।

 

कैसे कम होता सिबिल स्कोर ?

खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी, आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई यह पूरी तरह से स्वीकार करता है। बता दें की, कभी-कभी क्रेडिट कार्ड के अधिक उपयोग या समय पर ईएमआई भुगतान न करने के कारण आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।

बार-बार सिबिल स्कोर जांचने से भी आपका स्कोर कम हो सकता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको आसानी से लोन मिल सकता है।

 

 

कम सिबिल स्कोर के बावजूद लोन कैसे प्राप्त करें

लोन प्राप्त करने के लिए, आपको अपने कम सिबिल स्कोर की वजह से थोड़ी जरूरतों को पूरी करना होगा। खराब स्कोर के साथ भी, लोन के लिए आवेदन करते टाइम अन्य आर्थिक तथ्यों पर विचार किया जाता है।

जैसे अपनी कमाई की क्षमता पर ध्यान दें और खराब सिबिल स्कोर के साथ भी सुनिश्चित करें कि आपके पास अच्छी कमाई की क्षमता है। यदि आपकी आय स्थाई है, तो भी आप लोन प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

 

 

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • वेतन पर्ची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • व्यावसायिक डेटा

 

खराब सिबिल स्कोर वाले लोन के लिए इन विभिन्न ऐप पर आवेदन करें

 

Faircent App : 12-28% इन्वेस्ट पर 30,000₹ से 10₹ लाख तक का लोन

Paysense App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक का लोन 1.4-2.3% इन्वेस्ट पर

Money-view App : 5,000₹ से 5₹ लाख तक कालोन 1.33% इन्वेस्ट पर

Lendit App : 0.1-0.4% इन्वेस्ट पर 10,000₹ से 50,000₹ तक का लोन

Poor Cibil card score loan : कम सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा अब डेढ़ लाख से 10 लाख तक का लोन, यहां करें आवेदन Read More »

If you still have Rs 2,000 notes, then know this warning from RBI

RBI note news : अगर आपके पास में भी 2 हजार ₹ के नोट अभी तक है , तो जान ले आरबीआई की ये चेतावनी

RBI note news : आप सभी लोगों को पता ही होगा कि, केंद्र सरकार और आरबीआई द्वारा 2 हजार ₹ के नोट पिछले साल 19 मई 2023 को बंद कर दिए गए थे। ऐसे में आरबीआई ने गुरुवार को कहा हैं कि, बंद किए गए ₹2000 के नोट 97.76% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं।

 

केंद्रीय बैंक ने यह भी बताएं कि, केवल 7961 करोड रुपए के नोट अभी भी लोगों के पास है। गौरतलब है कि, 2 हजार ₹ के नोट 19 मई 2023 को पूरी तरह से देश में पाबंदी लगा थी और इस नोट को आरबीआई (RBI note news) ने वापस लेने की भी घोषणा की थी।

 

ऐसे में इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2 हजार ₹ के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड रुपए था। इस प्रकार अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 7961 करोड रुपए के नोट बाजार में देखे जा रहे हैं। जबकि, बैंक ने अपने शब्दों में कहा है कि, इस प्रकार 2 हजार के 97.76% नोट वापस आ चुके हैं और शेष नोट अभी भी मार्केट में बचे हुए हैं।

2 हजार के नोट अभी भी बदले जा सकते हैं

 

आप सभी को सूचित है कि, 2 हजार ₹ (RBI note news) के नोट पाबंद है। ऐसे में लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर जाकर 2 हजार के नोट जमा कर सकते हैं। आपको सूचित करते हैं कि, लोग 2 हजार ₹ के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेज कर उनके बराबर मूल की राशि अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं।

2 हजार के नोट 7 अक्टूबर तक बदल सकते हैं 

 

आरबीआई (RBI note news) से मिली सूचना के अनुसार, नोट वापस करने की घोषणा के वक्त प्रचलन में मौजूद 2 हजार ₹ के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई 2023 को 3.56 लाख करोड रुपए थे। ऐसे में अब 3 मई 2024 को बाजार में सिर्फ 761 करोड रुपए के नोट है । पहले आरबीआई के द्वारा 2 हजार ₹ के नोट को सितंबर 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था । बाद में इस समय सीमा काे बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

कहां बदल सकते हैं 2 हजार के नोट

 

 

बता दें कि, देश के किसी भी डाकघर या आरबीआई (RBI note news) के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2 हजार ₹ के बैंक नोट आप भेज सकेंगे, जिनका मूल्य आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

बैंक अकाउंट जमा एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस है। जैसे –

 

  1. अहमदाबाद
  2. बेंगलुरु
  3. बेलापुर
  4. भोपाल
  5. भुवनेश्वर
  6. चंडीगढ़ 
  7. चेन्नई
  8. गुवाहाटी
  9. हैदराबाद
  10. जयपुर 
  11. जम्मू 
  12. कानपुर
  13. कोलकाता
  14. लखनऊ
  15. मुंबई
  16. नागपुर 
  17. नई दिल्ली
  18. पटना
  19. तिरुवंतपुरम 

 

RBI note news : अगर आपके पास में भी 2 हजार ₹ के नोट अभी तक है , तो जान ले आरबीआई की ये चेतावनी Read More »