Life Style

Life Style

LIC brought this scheme only for the poor, money will double in 1 year

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना

LIC New Policy : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है एलआईसी। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम भी शेयर बाजार में एक बड़ा संस्थागत निवेशक है। एलआईसी ने कई कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है और बड़ी हिस्सेदारी ली है। एलआईसी के निवेश पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।

आम निवेशकों की नजर इस बात पर रहती है कि, एलआईसी (LIC New Policy) किन कंपनियों पर दांव लगाती है। क्योंकि जिन शेयरों में एलआईसी ने निवेश किया है उनमें से कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर डिक्सन टेक्नोलॉजीज का है, इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने साल, छह महीने और महीने जैसी अलग-अलग समय सीमा में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। इस शेयर की 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत 7236 रुपये है जबकि फिलहाल यह 6910 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

साल दर साल जबरदस्त रिटर्न

 

रिपोर्ट के मुताबिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (LIC New Policy) के शेयरों ने पिछले एक साल में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। इस दौरान शेयरों ने 137 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. सिर्फ एक महीने में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बैंक एफडी से 9 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मार्च 2019 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 502 रुपये थी और अब कीमत 6900 रुपये को पार कर गई है। रिटर्न की यह दर 1200 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी में LIC की कितनी हिस्सेदारी है?

 

दिसंबर 2023 तक, एलआईसी (LIC New Policy) के पास डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह कंपनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रकाश व्यवस्था, गृह और प्रतिभूति सामान के निर्माण के व्यवसाय में है।

LIC New Policy: सिर्फ गरीबों के लिए लाई एलआईसी ये स्कीम, 1 साल में पैसा हो जाएगा दोगुना Read More »

Drinking several glasses of water at once to quench thirst can be fatal, know how to avoid it

Water drinking trick : प्यास बुझाने के लिए एक साथ कई गिलास पानी पीने से हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे बचें

Water drinking trick : गर्मियों की दिन शुरू हो चुके हैं और मौसम दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है। ऐसे में इस मौसम में हेल्थ एक्सपर्ट शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने की सलाह दे रहे है।

दरअसल, देखा गया है कि, अचानक से प्यास लगने पर लोग कई गिलास पानी (Water drinking trick ) पी जाते हैं यानि एक साथ ज्यादा पानी पी लेते हैं। गर्मियों में ये आदत जानलेवा हो सकती है। इससे वाटर टॉक्सिसिटी की समस्या हो जाती है। इसी वजह से जान जाने का जोखिम हो जाता है।

 

 

 

शरीर में इलेक्ट्रोलइट बैलेंस बिगड़ जाता है

गर्मी की धूप से आने के बाद या शरीर जब बहुत ज्यादा गर्म हो तो ऐसे में शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और प्यास लगती है। लेकिन प्यास बुझाने (Water drinking trick ) के लिए भूलकर भी ज्यादा मात्रा में या एक से दो लीटर पानी एक बार में ना पिएं।

इससे शरीर में इलेक्ट्रोलइट बैलेंस बिगड़ जाता है और शरीर में सोडियम की मात्रा अचानक से कम होने लगती है। ब्लड में सोडियम की मात्रा कम होती ही शरीर में सूजन होने लगती है। जिसका सहि समय पर इलाज जरूरी है नहीं तो, येे जानलेवा भी हो सकता है।

 

 

 

वाटर टॉक्सिसिटी से कैसे बचें ?

जब भी शरीर गर्म होने पर या डिहाइड्रेटेड महसूस होेने पर बहुत ज्यादा पानी (Water drinking trick ) पीने की इच्छा हो तो एक साथ ढेर सारा पानी ना पिएं। एक गिलास पानी पीना है तो उसमें थोड़ी सी मात्रा में नमक मिला लें।

इससे शरीर में बिगड़े रहे सोडियम की मात्रा पर नियंत्रण होगा। साथ ही इलेक्ट्रोलइट बैलेंस रहेगा। जिससे वाटर टॉक्सिसिटी की दिक्कत पैदा नहीें होगी। इसके बावजूद नारियल पानी, नींबू पानी और फ्रेश जूस को पिएं। ऐेसे में प्यास बुझाने में सहायता मिलेगी और वाटर टॉक्सिसिटी का जोखिम पैदा नहीं होगा।

 

 

 

इन विशेष बातों का ध्यान रखें

गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकल रहे हैं तो, खुद को हाइड्रेटड रखने का सही विकल्प है। इस कारण आपके शरीर का एकदम से प्यास (Water drinking trick ) महसूस नहीं होगी और ज्यादा पानी पीने से बच जाएंगे।

Water drinking trick : प्यास बुझाने के लिए एक साथ कई गिलास पानी पीने से हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे बचें Read More »

Attention ! These dangerous diseases are caused by drinking cold water from the refrigerator.

Cold Water Side effect : सावधान ! फ्रिज का ठंडा पानी पीने से होती है, ये भयंकर बीमारियां

Cold Water Side effect : यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो तेज कड़कड़ाती धूप से घर लौटते ही तुरंत फ्रिज से ठंडा पानी निकालकर पीने लगते हैं तो आप सतर्क हो जाइए। अनजाने में आप अपनी सेहत के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं।

जी हां, आवश्यक से ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) आपकी प्यास तो बुझा सकता है! पर धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकशान भी पहुंचता रहता है। आयुर्वेद की मानें तो फ्रिज का चिल्ड पानी डाइजेशन खराब करके व्यक्ति को बीमार बना देता है।

 

 

 

 

ठंडा पानी पीने से आपके शरीर में ये होते है नुकशान:

पाचन क्रिया को नुकशान

आयुर्वेदक के अनुसार ठंडा पानी मनुष्य के पाचन क्रिया को कमजोर बनाने का काम करता है। ऐसें में कई बार मनुष्य को एसिडिटी, कब्ज, उल्टी होना और पेट फूलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि, पाचन अवस्था को अग्नी माना जाता है और ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का काम करता है। कई अध्ययनकर्ता भी यह बताते हैं कि, ठंडा पानी रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ने का काम करता है। इस प्रकार पाचन क्रिया से जुड़ी समस्याएं शुरू होने लगती हैं।

 

 

 

 

हृदय की सेहत पर बुरा असर

ठंडे पानी का प्रयोग मनुष्य के हृदय यानि हार्ट रेड को भी कम करने का काम कर सकता है। एक शोधकर्ता के अनुसार फ्रिज के अनुसार, फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से दसवीं कपाल तंत्रिका स्टिम्युलेट हो जाती है। शरीर के अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करने का काम यही नर्व ही करती है। हद से ज्यादा ठंडा पानी पीने से सीधे वेगस नर्व पर असर पड़ता है, जिससे हार्ट रेट कम हो जाती है।

 

 

 

 

सिर दर्द होना

तेज कड़कड़ाती धूप से घर लौटने के तुरंत बाद फ्रिज का ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से कई बार दिमाग की नसों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यही एक कारण सिर दर्द की दिक्कत हो सकती हैं। जबकि हद से ज्यादा ठंडा पानी पीने से दिमाग फ्रीज हो सकता है। ठंडे पानी का प्रयोग आपकी रीढ़ की कई नसों को ठंडा कर सकता है, जिसका असर दिमाग पर होता है और सिर दर्द होने लगता है। यह स्थिति साइनस से जूझ रहे लोगों के लिए समस्या बन सकती है।

 

 

 

 

शरीर का मोटापा

यदि आप अपने बढ़ते वजन को नियंत्रण करना चाहते हैं, तो ठंडे पानी (Cold Water Side effect ) से अपनी प्यास बुझाने की हरकत को भूल जाइए। जबकि, ठंडे पानी के कारण शरीर में मौजूद फैट्स को बर्न होने में कठिन होती है। इसके उल्टे शरीर की वसा फ्रिज के पानी से और सख्त हो जाती है। ऐसे में मनुष्य को मोटापे से निजात पाना और कठिन हो सकता है।

 

 

 

 

गले से जुड़ी समस्या

हद से ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water Side effect ) पीने से मनुष्य को बलगम बनने की दिक्कत होने लगती है। यदि आप भोजन के बाद ठंडा पानी पीते हैं, तो बलगम बनने के साथ सांस लेने के रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं। इस प्रकार गले में खराश, बलगम, जुकाम और गले में सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

Cold Water Side effect : सावधान ! फ्रिज का ठंडा पानी पीने से होती है, ये भयंकर बीमारियां Read More »

Senior citizens will now get big benefits of health insurance policy, come know how to get the benefit

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Insurance Policy : क्या आप भी पहले अधिकतम आयु सीमा वाले नियम की वजह से हेल्थ पॉलिसी (Health Insurance Policy) को नहीं खरीद पाते थे तो आपके लिए बडी खुशखबरी है कि, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है

 

 

हेल्थ पॉलिसी में कंपनी ने क्या संशोधन किया ?

इरडाई ने जारी करते हुए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदने हेतु 65 वर्ष की आयु सीमा को समाप्त कर दिया है । जिसका अर्थ है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने को पहले से चले रहे 65 साल की आयु संबंधी पात्रता को खत्म कर दिया है, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा नागरिक व व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। 

 

 

हेल्थ पॉलिसी के नए नियम कब लागू हुए ?

यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy)  को लेकर बीते 1 अप्रैल, 2024 को नया नियम लागू किया गया था जिसके तहत कोई भी आयु सीमा वाला व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकता है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Health Insurance Policy : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का बड़ा फायदा, आए जानें कैसे मिलेगा फायदा Read More »

You will get full support from your life partner, see today's horoscope

Today Rashifal April 23/2024 : जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर साथ, देखें आज का राशिफल

Today Rashifal April 23/2024 : मेष (21 March-20 April) :

अगर आपके पास निकट भविष्य में अपने व्यावसायिक क्षितिज का विस्तार करने के विचार हैं, तो सामाजिक रूप से अच्छी तरह से जुड़े रहने का प्रयास करें। मेहमानों के आगमन से घरेलू मोर्चे पर आपके हाथ फुल रहने की संभावना है।

 

 

वृषभ (21 April-20 May) :

जीवनसाथी के साथ अनबन आपको परेशान कर सकती है, लेकिन दिमाग की बजाय दिल की सुनें। नियमित वर्कआउट फिटनेस के मोर्चे पर वांछित रूचान देगा। काम बीच में छोड़ना आज आपको परेशानी में डाल सकता है।

 

 

मिथुन ( 21 May-21 June) :

आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के मूड में हो सकते हैं। आर्थिक रूप से, आपको स्थिरता प्राप्त होने और अपनी स्थिति मजबूत होने की आशंका है। निकट या प्रियजन किसी मिलन समारोह के लिए स्वेच्छा से भाग ले सकते हैं। माता-पिता आपके निर्णयों में सहायक रहेंगे। पुराने संपर्कों को नवीनीकृत करने का यह अच्छा समय है।

 

 

कर्क (22 June-22 July) :

आपके द्वारा अपनाया गया व्यायाम स्वास्थ्य के मोर्चे पर उत्साहजनक रूचान देने की आशंका है। किसी निवेश योजना को लेकर आप दो मन में हो सकते हैं, इसलिए उसे समय दें। पेशेवर मोर्चे पर आप पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में आ सकते हैं।

 

 

सिंह (23 July-23 August) :

कुछ लोगों के लिए विस्तारित परिवार के सदस्यों से मुलाकात संभव है। किसी संपत्ति की बिक्री को अंतिम रूप देने की उचित आशंका है। विद्यार्थियों को दिन अनुकूल रहेगा। किसी प्रतिष्ठित कार्यभार के लिए चुने जाने की अच्छी संभावना है।

 

 

कन्या (24 August-24 September ) :

भाग्य बेहतर हो जाता है। पेशेवर मोर्चे पर आप जो कुछ भी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वह आज आपसे मांगा जाएगा। वित्तिय मोर्चे पर कोई उपहार या विरासत आपके खजाने को भर देगा।

 

 

तुला (25 September- 25 October ) :

किसी वित्तिय कदम से अच्छे रूचान मिलने की आशंका है। अपने वर्कआउट में नियमित रहें। पेशेवर मोर्चे पर सफलतापूर्वक पूरा किया गया कार्य वरिष्ठों से प्रशंसा मिलने की संभावना है। पारिवारिक मोर्चे पर कोई अच्छी खबर मिलने से मूड अच्छा हो सकता है।

 

 

वृश्चिक (26 October-26 November) :

फिटनेस कार्यक्रम का पालन करना एक कठिन काम लग सकता है, पर आप इसे अपना लेंगे। शैक्षिणिक मोर्चे पर अपने विकल्प खुलें रखें। जो लोग नए घर में जा रहे हैं, वे गृह प्रवेश पार्टी की योजना बना सकते हैं। आप किसी पुराने मित्र से मिलने के लिए शहर से बाहर जा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर कुछ समायोजन की आवश्यकता होगी, इसलिए लचीले बने रहें।

 

 

धनु ( 27 November-27 December) :

आप वरिष्ठों की संतुष्टि के अनुसार अपना काम पूरा करने में सक्षम हांेगे। प्रॉपर्टी कारोबार से जुडे़ लोगों के लिए रियल एस्टेट में बेहतरीन आशंकाएं नजर आ रही हैं। धार्मिक विचारधारा वाले लोगोें के लिए तीर्थयात्रा बेहद संतुष्ठिदायक साबित होगी।

 

 

मकर ( 28 December-28 January ) :

किसी करीबी के साथ दिन का आनंद लेने का अच्छा मौका है। युवा किसी मनोरंजक सैर की योजना बना सकते हैं। आपको हॉलिडे पैकेज का लाभ उठाने का अवसर मिल सकता है। नए घर में शिफ्ट होने की आशंका प्रबल दिख रही है।

 

 

कुंभ ( 29 January- 28 February) :

आप पेशेवर मोर्चे पर किसी महत्वपूर्ण काम में देरी की भरपाई करने में सफल रहेंगे। संपत्ति का कोई सौदा जो खोया हुआ लग रहा था। वह फिर से आपके पास वाफस आ सकता है। अपनी वित्तिय प्रतिबद्धताओं को न छोडें, आपको अतिरिक्त आय के लिए प्रयास करना चाहिए।

 

 

मीन (28 February- 30 March) :

अपने पैसे और कीमती सामान सुरक्षित रखें। आत्म-अनुशासन से उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित होगा। कार्यस्थल पर जिस चीज को लेकर आप संभावित हैं, वह निश्चित रूप से अनुकूल होगी। किसी पारिवारिक मामले को लेकर आपको चीजें अपने हाथ में लेनी पड़ सकती हैं।

Today Rashifal April 23/2024 : जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर साथ, देखें आज का राशिफल Read More »

If your Cibil Score has deteriorated, then get it through Credit Card.

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त

Credit Card Score plan : सूचित करने के लिए बता दे की, अब आमतौर पर बैंक उन्हीं ग्राहकों को Credit Card भी दिए जा रहे है। जिनका क्रेडिट/सिबिल स्कोर अच्छा रहता हो उसी और से नौकरीपेशा लोगों के लिए एक Credit Card भी हासिल करना मुश्किल होगा। आमतौर पर Credit Card अब उन्हें उस बैंक की और से ही मिल रहा है। अब ये सैलरी अकाउंट भी दिए जा रहे है। अब ये Cibil Score खराब होने पर या कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर Credit Card भी एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जायेगा।

 

 

FD के बदले आसानी से मिलता है सिक्‍योर्ड Credit Card

जैसे की अब ये सिक्‍योर्ड Secured Credit Card उनके लिए बहुत ही शानदार विकल्‍प भी दिया जायेगा। जिनका Cibil Score खराब है या Cibil Score हिस्‍ट्री ही नहीं हो उन्हें सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कोलैटरल डिपॉजिट में चेंज भी किया जायेगा। ये कार्ड फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है। ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 80-90 फीसदी तक रखी जाती है।

 

 

कुछ लेंडर्स अधिक ब्याज दर पर देते कार्ड

सूचित के लिए बता दे की अब ये कुछ लेंडर्स उन्हें भी Credit Card देते जिनका Credit Score खराब हो चूका है। जिसके लिए वे अधिक ब्याज दर के साथ अधिक एनुअल चार्ज और एक्सट्रा चार्ज भी दिया जायेगा। इस और से खराब Credit स्कोर वालों के लिए ये विकल्प महंगा होगा।

 

 

छोटे बैंकों के उदार मानदंड

आपको बता दे की, ऐसे मामलों में छोटे बैंकों और क्रेडिट यूनियन के उदार मानदंड भी दिए जाते है। अब ये आवेदकों को अधिक फ्लेक्सिबल ऑप्शन भी दिए जायेगे। अब ये सिबिल स्कोर से परे फैक्टर्स को याद में रखते हैं।

Credit Card Score plan : यदि आपका Cibil Score बिगड़ गया हो तो, Credit Card से करें ऐसे प्राप्त Read More »

Insurance up to Rs 10 lakh is available in Rupay Debit Card, know how to claim

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम

Rupay Debit Card Insurance : रूपे डेबिट कार्ड का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो, जानकारी के मुताबिक रुपे डेबिट कार्ड पर आपको फ्री में बीमा कवर मिलता है।

फिलहाल ये समझना काफी जरुरी है कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस जीवन बीमा या फिर हेल्थ बीमा नहीं होता है। जबकि ये व्यक्तिगत बीमा भी होता है। ये कवर किसी दुर्घटना या फिर पूरी तरह से विकलांगता होने पर मिलता है। जानें इसका कैसे उठा सकते हैं लाभ

 

रुपे कार्ड के कितने हैं प्रकार

1. क्लासिक कार्ड में कोई इंश्योरेंस कवरेज नहीं मिलता है।
2. पुराने पीएमजेडीवाई कार्ड में 1 लाख तक का बीमा मिलता है।
3. नए पीएमजेडीवाई कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है।

इसके बाद प्रीमियम कार्ड में 2 लाख रुपये तक का कवर मिलता है। सलेक्ट रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance) में 10 लाख तक का कवर मिलता है। एजिजिबिलिटी के तर पर यदि आपके पास ये कार्ड है जो कि बीमा कवरेज मिलता है तो आप बिना किसी प्रीमियम का पेमेंट किए बीमा लाभ मिलता है।

 

कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम ?

सबसे आप पहले बैंक ब्रांच जाएं, जहां से रूपे कार्ड (Rupay Debit Card Insurance)  मिला हो। इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा। ऑप्शन के तौर पर आप [email protected] पर एक ईमे सेंडकर ऑनलाइन का ऑप्शन चुन सकते हैं। ईमेल के साथ में सभी जरुरी कागजों को ऐड करें। इसके अलावा ईमेल की फोटोकॉपी करना और इसे न्यू इंडिया इंश्योरेंस को ऑफलाइन कूरियर जरुर कर लें।

 

क्लेम करने की सीमा

दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर क्लेम करना काफी जरुरी है। ऐसे मामलों में जहां कार्डधारक (Rupay Debit Card Insurance) काफी समय से हॉस्पिटल में भर्ती रहते हैं, क्लेम भी तभी कर सकते हैं। जब वह ऐसा करने में सक्षम हों। यानि कि 90 दिनों के टेन्योर के बाद भी वह क्लेम कर सकते हैं।

 

कंपनी पेपर वेरिफिकेशन

एक बार क्लेम (Rupay Debit Card Insurance) करने की सूचना दिए जाने के बाद बीमा कंपनी के मामले की जांच के लिए तीन दिनों के अंदर एक जांच अधिकारी नियुक्त करेगा और 30 दिनों के अंदर ये रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर पेपर जमा करने में कोई दावेदारी होती है तो, न्यू इंडिया एश्योरेंस के जरिए 60 और 81 दिनों के बाद में रिमाइंडर सेंड किया जाएगा। जांच पूरी होने और पेपर वेरिफिकेशन होने पर दावा रकम 10 दिनों के अंतर एनईएफटी के जरिए खाते में जमा किया जाता है।

Rupay Debit Card Insurance : Rupay डेबिट कार्ड में मिलता है 10 लाख रु तक का बीमा , जानें कैसे करे क्लेम Read More »

Band-baaja-baraat stopped for two and a half months, now maximum number of marriages will take place in this month

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

Indian Marriage festival : देशभर में चल रहे शादियों के सीजन पर 21 अप्रैल से ब्रेक लग गया है। अब 10 जुलाई तक शादियां बंद रहेंगी यानि अगले 81 दिन शादियों के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे, यहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो जाएंगे

लेकिन शुक्र के अस्त होने से 3 दिन पहले 21 अप्रैल से ही शुक्र-बाल्यत्व दोष से घिर जाएंगे शुग्र 7 जुलाई तक अस्त रहेंगे और 7 जुलाई को उदय होने के बाद भी 10 जुलाई तक बाल्यत्व दोष के दायरे में रहेंगे लिहाजा देश में 11 जुलाई से शादियों का सीजन शुरू होगा। इस बीच 6 मई को गुरु भी वृषभ राशि में अस्त होंगे और 4 जून को उदय होंगे।

 

 

शादियों के सीजन बंद होने से कौनसे कारोबार प्रभावित होते हैं

बता दें की, शुक्र और गुरु ये दोनों ही ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होते हैं और अगर ये दोनों ग्रह अस्त हों तो मांगलिक कार्य (Indian Marriage festival) नहीं किए जाते। शुक्र के अस्त होने का विचार खास तौर पर शादी के लिए किया जाता है। क्योंकि शुक्र को ही ज्योतिष में शादी का कारक ग्रह माना जाता है।

अगर शुक्र के अस्त होने की स्थिति में शादी कर ली जाए तो वैवाहिक जीवन (Indian Marriage festival) में परेशानी पेश आती है, लिहाजा शुक्र के अस्त होने के समय देश भर में हिंदु समाज में शादियां वर्जित होती हैं। देश में शादियों का सीजन ठप्प होने के कारण अब अगले अढ़ाई महीने तक कपड़े और ज्वैलरी के कारोबार के अलावा होटल कारोबार पर भी इसका असर साफ नजर आएगा।

 

 

जुलाई से शादियों के शुभ मुहूर्त की तिथियां

जुलाई -11, 12, 14, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 31
अगस्त- 5, 6, 7, 8, 11, 13, 19, 23, 24, 26, 27, 28
सितम्बर- 4, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14
अक्तूबर- 3, 6, 7, 11, 12, 20, 21, 26, 27, 28
नवम्बर – 3, 4, 6, 8, 9, 10, 14, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27
दिसम्बर – 5, 6, 7, 11

 

 

नवम्बर महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां

शुक्र के उदय होने के बाद इस साल अगला पहला विवाह मुहूर्त (Indian Marriage festival ) 11 जुलाई को होगा, जबकि साल का आखिरी शुभ मुहूर्त 11 दिसम्बर को होगा। इस बीच महीने में नवम्बर महीने में शादी के सबसे ज्यादा मुहुर्त निकल रहे हैं। इसी प्रकार नवम्बर माह में 15 दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं।

जबकि अगस्त में 12, जुलाई और अक्तबर में 10-10 और सितम्बर में शादियों के 9 मुहूर्त हैं। इस बीच 18 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू होने के कारण विवाह शादियों जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगें और 2 अक्तूबर को पितृ पक्ष खत्म होने के बाद ही शादियां दोबारा शुरू होंगी।

Indian Marriage festival : ढाई महीने बंद हुए बैंड-बाजा-बारात, अब इस महीने में होंगी सबसे ज्यादा शादियां Read More »

MDH masala products can cause deadly diseases like cancer! Let us know what was revealed in the research

International tesk : एमडीएच मसाला प्रॉडक्ट से हो सकती है, कैंसर जैसी घातक बीमारी! आए जानें रिसर्च में क्या बताया गया

International tesk : आपको जानकर हैरानी होगी कि, एमडीएच मसाले में ही ऐसे तत्वों का मिश्रण होता है, जिनसे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। ऐसे में हांगकांग और सिंगापुर में खाद्य नियामकों ने लोगों को दो बड़े मसाला ब्रांडों के चार प्रोडक्ट – एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक मसाले का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

इसमें इथिलीन ऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एथिलीन ऑक्साइड को “समूह 1 कार्सिनोजेन” के रूप में क्लासीफाई किया है।

 

एमडीएच मसालों पर हांगकांग ने क्या बयान जारी किया ?

आपको बता दें की, 5 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में हांगकांग (International tesk) के खाद्य नियामक प्राधिकरण सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने कहा कि एमडीएच के तीन मसाला प्रोडक्ट – मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला और करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर के अलावा एवरेस्ट के फिश करी मसाला में “कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड” है।

 

मसालों में मिले कीटनाशक

एमडीएच और एवरेस्ट फूड्स दोनों ने अभी तक खाद्य नियामकों (International tesk) के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अपने नियमित जांच के तहत, सीएफएस ने हांगकांग में तीन खुदरा दुकानों से उत्पाद लिए। सीएफएस प्रवक्ता ने कहा, “परीक्षण के नतीजों से पता चला कि नमूनों में कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड था।”

 

बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने

नियामक ने विक्रेताओं को “बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने” का निर्देश दिया। इसमें कहा गया है कि उत्पादों को वापस मंगाना शुरू कर दिया गया है। सीएफएस (International tesk) प्रवक्ता ने कहा, “मानव उपभोग के लिए कीटनाशक युक्त भोजन केवल तभी बेचा जा सकता है जब भोजन की खपत स्वास्थ्य के लिए खतरनाक या प्रतिकूल न हो। इसके लिए अधिकतम 50,000 डॉलर का जुर्माना और दोषी पाए जाने पर छह महीने की कैद हो सकती है।”

International tesk : एमडीएच मसाला प्रॉडक्ट से हो सकती है, कैंसर जैसी घातक बीमारी! आए जानें रिसर्च में क्या बताया गया Read More »

People are getting benefit from the competition of term insurance and life insurance companies, come know how

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे

Life Insurance Vs Term Insurance : क्या आप भी अपने व अपने परिवार के जन – जीवन को सुरक्षित व समृद्ध करने हेतु लाईफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंश लेना चाहते है, लेकिन आपको दोनो ही प्लान मे चयन करने मे समस्या हो रही है तो, आए जानें

 

Term Insurance के बारें में

ऐसे में Term Insurance भी जीवन बीमा का ही एक रुप है जो कि, आपको सीमित अवधि तक कवर प्रदान करता है और इस सीमित अवधि के अंतराल ही अगर Term Insurance ले चुके व्यक्ति के साथ कुछ अप्रिय हो जाता है तो, बीमा की पूरी राशि, उसके नॉमिनी को प्रदान की जायेगी।

आपको बता दें कि, Term Insurance के तहत आपको जो राशि मिलती है वो पहले से ही निश्चित होती है जिसमे आपको निश्चित रुप से हर साल प्रीमियम राशि केो भरना होता है जिसे आप मासिक, त्रैमासिक , छमाही या फिर सालाना भर सकते है और अन्त मे, Term Insurance की अवधि समाप्त होने के बाद से आपको कोई रिर्टन प्रदान नहीं किया जायेगा आदि।

 

जीवन बीमा Life Insurance के बारे में

टर्म इंश्योरेंस प्लान की तुलना मे Life Insurance को बेहतर और अधिक लाभदायक माना जाता है। जिसमे आपको जीवन बीमा के साथ ही साथ निवेश का भी लाभ मिलता है।

आपको बताना चाहते है कि, प्लान की अवधि की अंतराल अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो, उसके नॉमिनी को नॉमिनी को डेथ बेनेफिट, निवेश की गई रकम के साथ ब्याज दिया जाता है और बीमा की अवधि पूरी होने पर जीवन बीमा मे निवेश की गई पूरी राशि को ब्याज सहित निवेशक को प्रदान किया जाता है ताकि आपका सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

Life Insurance Vs Term Insurance : Term Insurance और Life Insurance की कंपनियों की प्रतिस्पर्धा से मिल रहा लोगों को फायदा, आए जानें कैसे Read More »