India

खुद को जिंदा साबित करने कोर्ट पहुंचे बुजुर्ग के निकले प्राण

लखनऊ। सिस्टम में फंसे लोगों को किस हद तक परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसका एक हैरानीजनक मामला यूपी के संत कबीर नगर से सामने आया है, जहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग 6 साल से खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे थे और आखिरकार आज कोर्ट में जब वे खुद को जिंदा दिखाने पहुंचे तो उनका दम निकल गया। जिस सिस्टम ने उन्हें जीते जी मार दिया, आज उसी सिस्टम के सामने उन्होंने साबित करना था कि वे जीवित हैं, लेकिन आखिर ये लड़ाई भी हार गए और अपनी जिंदगी भी।

दरअसल 2016 में कोडऱा गांव निवासी बड़े भाई 90 वर्षीय फेरई की मौत हुई थी, लेकिन कागजात में छोटे भाई खेलई को मरा हुआ दिखा दिया। यही नहीं उनकी एक फर्जी वसीयत के जरिये उनकी वसीयत बड़े भाई की पत्नी, भतीजे के नाम कर दी गई, जब खेलई को पता चला तो वे परेशान हुए और एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पास अपने जिंदा होने के सबूत देते फिरने लगे। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

इसी दौरान अब जब चकबंदी प्रक्रिया चल र ही थी तो उन्होंने चकबंदी न्यायालय में अपील कर दी। मंगलवार को वे तहसील पहुंचे तो चकबंदी अधिकारी ने बुधवार को बुला लिया। बुधवार को खेलई अपने बेटे हीरालाल के साथ पहुंच गए, लेकिन यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। खेलई के पुत्र हीरालाल का कहना है कि उनके पिता कई सालों तक खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार आज हार गए और कागजों में हुई मौत आज जीत गई। अपनी संपत्ति पाने के लिए 6 साल से चक्कर काट रहे थे, सदमे के चलते ही उनकी मृत्यु हुई है।

खुद को जिंदा साबित करने कोर्ट पहुंचे बुजुर्ग के निकले प्राण Read More »

लिवइन में रह रहे प्रेमी ने हत्या कर 35 टुकड़े किए, 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल फेंकने जाता

नई दिल्ली। युवती के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े कर देने का डरावना मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवक ने आरी से शव के 35 टुकड़े कर दिए और 18 दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इन्हें फेंकता रहा। घटना करीब 6 माह पुरानी है लेकिन अब जानकारी सामने आई है। मृतका का नाम श्रद्धा था और वह मुम्बई के वलाड की रहने वाली थी। जबकि उसका लिव इन पार्टनर आफताब आमीन है। दोनों दिल्ली में एक साथ रह रहे थे और अब शादी का दबाव बनाने पर युवती की हत्या करने की बात सामने आ रही है। हत्या के बाद वह नया फ्रिज लाया और टुकड़े उसमें रखे, ताकि बदबू न फैले। अगरबत्ती भी जलाता। 18 दिन तक वह रोज रात को 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और अब 5 दिन के पुलिस कस्टडी में है।

 

आरी से 35 टुकड़े कर नया फ्रिज लाया

महरौली पुलिस के अनुसार मुम्बई के वलाड की रहने वाली श्रद्धा एक बहु राष्ट्रीय कंपनी के कॉल सेंटर पर काम करती थी और यहां दिल्ली में अपने प्रेमी आफताब के साथ रहती थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जानकारी सामने आई कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके बाद आरी से शव के 35 टुकड़े कर दिए और 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग जंगली इलाकों में फेंकता रहा। इसके लिए वह फ्रिज लाया, सारे टुकड़े उसमें रखे और दुर्गंध न फैलने के लिए अगरबत्ती लगाता रहा।

शादी के दबाव पर कर दी हत्या

वहीं श्रद्धा के पिता ने 8 नवंबर को उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा था और मामला खुल गया। उसके पिता ने एफआईआर में बताया कि उसकी बेटी मलाड में ही एक कॉल सेंटर पर काम करती थी और यहीं पर उसकी मुलाकात 2019 में फूड ब्लॉगर आफताब अमीन से हुई। जिसकी इंस्टा आईडी हंगरी छोकरो है। दोनों पहले मुम्बई में साथ रहे। परिवार वाले नाखुश थे तो दोनों फिर दिल्ली में आकर एक लिवइन में रहने लगे। अब बेटी लापता मिली तो पुलिस में शिकायत दी। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि श्रद्धा ने उस पर शादी का दबाव डाला था। इस पर रोज झगड़ा होने लगा था, जिससे तंग आकर उसने उसे मार दिया और गिरफ्तारी से बचने के लिए शव के टुकड़े कर दिए और अलग-अलग क्षेत्रों में फेंकने लगा।

 

दोस्त से पता चला लापता की बात

श्रद्धा के पिता विनोद मदान ने बताया कि श्रद्धा उनसे अलग होने के बाद अपने क्लासमेट लक्ष्मण के संपर्क में थी। लक्ष्मण उन्हें श्रद्धा बारे जानकारी देता था। जब श्रद्धा ने काफी दिनों तक उसका फोन नहीं उठाया तो उसने उन्हें इस बारे में सूचना दी। उनके अनुसार सोशल मीडिया पर भी बेटी के बारे में कोई अपडेट नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई और 8 नवंबर को वे अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे। जब वे उनके फ्लैट पर आए तो वहां ताला लगा हुआ था। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

 

क्राइम शो देखता था

पुलिस ने एक अहम खुलासा और भी किया है कि आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर सहित कई क्राइम मूवीज और शोज़ देखे। इसके बाद उसने मर्डर कर शव के टुकड़े किए।

लिवइन में रह रहे प्रेमी ने हत्या कर 35 टुकड़े किए, 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल फेंकने जाता Read More »

शाहरुख को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका, महंगी घडिय़ां मिलने पर लगा जुर्माना

मुम्बई। दुबई से लौट रहे सुपरस्टार शाहरुख खान को बीती रात मुम्बई ऐयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने रोक लिया। इस दौरान उनसे महंगी घडिय़ां व कवर होने की खबर सामने आ रही है। जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इसकी 6 लाख 83 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। जानकारी सामने आ रही है कि शाहरुख के बॉडीगार्ड ने यह जुर्माना भरा।

जानकारी के अनुसार शाहरुख अपने निजी चार्टर्ड प्लेन से शारजाह से मुम्बई पहुंचे। टर्मिनल टी-3 पर रात करीब एक बजे शाहरुख और उनकी टीम को कस्टम विभाग की टीम ने रोक लिया और सामान की जांच की। शाहरुख के बैग से बबून, जुरबक और रोलेक्स घड़ी के कई डिब्बे, स्पिरिट ब्रांड की घड़ी और ऐप्पल सीरीज की घडिय़ां मिलीं। करीब एक घंटेभर जांच चली। जिसके बाद शाहरुख को जाने दिया गया। जबकि उनके बॉडीगार्ड व अन्य टीम सदस्यों को रोक लिया गया। बताया जा रहा है उनके बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 83 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी चुकाई। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख ने क्रेडिट कार्ड से फीस चुकाई। शाहरुख किसी बुक के लांचिंग को लेकर यूएई गए हुए थे।

शाहरुख को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका, महंगी घडिय़ां मिलने पर लगा जुर्माना Read More »

मिड डे मील में छिपकली : अध्यापक ने पीटा और बैंगन बोल कर खिलाया, 200 बच्चे बीमार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद 200 के करीब बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की थी, लेकिन टीचर ने डांट डपट कर उन्हें छिपकली नहीं बैंगन होने की बात कही और पीट-पीटकर यह खाना खिलाया। जिसके बाद वे बीमार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने रसोइया को बरखास्त कर दिया और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सारे अध्यापकों का तबादला भी कर दिया गया है।

मामला मदतपुर गांव का है, जहां 6वीं की एक बच्ची ने बताया कि उन्हें मिड डे मील दिया गया था। एक छात्र ने थाली में छिपकली होने की बात कही। जिस पर सारे बच्चों ने खाना छोड़ दिया। जब इसकी जानकारी अध्यापक चितरंजन को मिली तो उन्होंने बच्चों को थाली दिखाकर कहा कि यह बैंगन है और उन्होंने छिपकली निकालते हुए कहा कि चुपचाप खाना खाओ। बच्चों ने खाना नहीं खाया तो उन्हें पीटकर खाना खिलाया गया। जिसके बाद बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गई और 200 के करीब बच्चों की तबीयत खराब हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चों के बीमार होने के बाद आखिरकार स्कूल के स्टाफ को कुछ अहसास हुआ कि मामला बिगड़ रहा है। जिस पर आनन-फानन में खाना फेंकवाया गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी जब निरीक्षण करने पहुंचे तो फेंके गए खाने में उन्हें छिपकली मिल गई।

मिड डे मील में छिपकली : अध्यापक ने पीटा और बैंगन बोल कर खिलाया, 200 बच्चे बीमार Read More »

डेरा प्रेमी की गोलियां मार कर हत्या, सुरक्षा के लिए मिला गनमैन भी घायल

फरीदकोट। पंजाब में लगातार अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। आज सुबह फरीदकोट में गोलियाँ मारकर एक डेरा प्रेमी की हत्या कर दी गई। डेरा प्रेमी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला दर्ज था। जिस समय प्रदीप अपनी दुकान खोलने अपनी डेयरी खोलने पहुंचा था उसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन के करीब युवकों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि प्रदीप जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसे सुरक्षा भी मिली हुई थी। इस घटना के दौरान उसका सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ था, जो घायल है।

डेरा प्रेमी प्रदीप का इंतजार करते आरोपी

जानकारी है अभी सामने आ रही है कि इस घटना में साथ लगती है एक अन्य दुकान के संचालक को भी गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए युवक दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस घटना में प्रदीप का गनमैन भी घायल हुआ है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना को बेअदबी मामले के चलते अंजाम दिया गया या किसी अन्य रंजिश के चलते। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों के बिहाफ़ पर जांच-पड़ताल कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में देखने को मिल रहा है कि आरोपी युवक बिना नंबर की एक बाइक पर आते हैं और प्रदीप का पहले वही पर इंतजार करते हैं। जैसे ही प्रदीप दुकान खोलने आता है तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं जिससे पता लग रहा है कि पूरी घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। पंजाब में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों अमृतसर में शिवसेना नेता की सुरक्षाकर्मियों के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब फरीदकोट में सुरक्षाकर्मी के साथ के होते हुए भी एक डेयरी संचालक की हत्या कर दी गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

आपको बता दें कि पंजाब के बरगाड़ी गांव में 2015 में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अंग फाडऩे का मामला सामने आया था। यह मुद्दा अभी भी बना हुआ है। सिख समुदाय ने जमकर विरोध किया था, बाद में इस मामले में मृतक पर केस दर्ज हुआ और वह जेल भेज दिया गया। फिल्हाल वह जमानत पर बाहर था और उसे सुरक्षा दी गई थी।

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ केे नाम से एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें इस हत्या की जिम्मेवारी ली गई है। पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्हें बेअदबी केस में इंसाफ नहीं मिला तो ऐसा कर दिया गया। साथ ही गनमैन के घायल होने पर अफसोस प्रकट किया गया है। अब यह पोस्ट बराड़ द्वारा की गई है, या किसी और द्वारा इस मामले में जांच जारी है।

डेरा प्रेमी की गोलियां मार कर हत्या, सुरक्षा के लिए मिला गनमैन भी घायल Read More »

बेवफा पत्नी से हारा : बेटी, भतीजे व भाई सहित कार नहर में कूदाकर दी जान

लुधियाना। फिरोजपुर से एक दुखदाई और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नि की बेवफाई से हारे एक शख्स ने अपनी कार नहर में कूदा दी। कार में वह, उसकी बच्ची, भतीजा और बड़ा भाई सवार थे। चारों के शव आज नहर से निकाले गए हैं। वहीं मृतक के बेटे और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने से पहले शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर सारी दास्तां भी बताई और कहा कि वह अपनी मंजिल के नजदीक है उसके बच्चों व उसने जितनी जिंदगी जीनी थी, जी ली है। उसे इंसाफ जरूर दिलाना।

पुलिस के अनुसार फिरोजपुर के बुधवारा मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय जसङ्क्षवद्र ने बेटी गुरलीन, भतीजे अगम व बड़े भाई हरप्रीत सिंह के साथ आत्महत्या कर ली, जिनके शव बरामद किए गए हैं। वहीं वीडियो में मृतक जसविंद्र ने बताया है कि उसकी पत्नी काला संधु नाम के शख्स के साथ तीन साल से अफेयर में थी, जिसके बारे में उसकी सास व साली का पता था, लेकिन उससे छुपाया जाता रहा। काला संधु उनके घर भी जाकर आया और सभी माता के दर्शन के लिए साथ भी गए। अब जब उसे पता चला तो उसकी पत्नी कुछ दिनों से उसे और बच्चों को छोड़कर काला संधु के साथ रहने चली गई। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकता और अब वह अपनी व बच्चों की जिंदगी खत्म कर रहा है, जितनी जिंदगी जी, वह अच्छी जी, जितनी जीनी थी, जी ली। हालांकि वीडियो में वह भतीजे अगम को पेग बनाकर देने को भी कह रहा है। वीडियो में तीन वह उसकी बेटी और भतीजा दिख रहे हैं, लेकिन भाई हरप्रीत नहीं दिख रहा, लेकिन शव उसका भी बरामद हुआ है।

वहीं जसविंद्र के छोटे भाई और अगम के पिता ने बताया है कि उसकी भाभी को काला संधु भगाकर ले गया और जब उसके भाई ने काला को फोन किया तो उसे धमकाया गया, जिसे वह सहन नहीं कर पाया और उसके दो भाई, भतीजी और उसका बेटा अब दुनिया में नहीं। वहीं मृतक जसविंद्र के बेटे ने बताया कि 31 तारीख को उसकी मां काला संधु के पास चली गई, काला ने उसे रहने के लिए मकान लेकर दे रखा था। वे सभी दो गाडिय़ों से आ रहे थे, एक गाड़ी में उसका पिता, बहन, चचेरा भाई और ताया थे, जबकि दूसरी गाड़ी मेें वह उसका चाचा थे। अचानक उसके पिता ने गाड़ी तेज कर नहर में कूदा दी।

लाइव में क्या बोला

लाइव में जसविंद्र कह रहा है कि उसकी सास, साली, पत्नी काला संधु उसकी और बच्चों की मौत के जिम्मेवार हैं। उनको इंसाफ दिलाएं और कैंडल मार्च निकालें। उसकी पत्नी सारी उम्र याद करेगी कि राजा ने उसे प्यार किया था, प्यार का कोई मोल नहीं होता। रोते हुए वह कहता है कि मैंने प्यार किया था, लेकिन मेरी सास अपनी बेटी को बचाने के लिए कहती है मैं नशा करता हूं, लेकिन मैंने आज तक नशा नहीं किया, लेकिन अब अपने गम के कारण वह दारू पी रहा है। वह ड्राइवरी करता है, उसकी सवारियों से पूछ लेना कभी उसने नशा नहीं किया।

बेवफा पत्नी से हारा : बेटी, भतीजे व भाई सहित कार नहर में कूदाकर दी जान Read More »

महिला पीटीआई को अपनी शिष्या से हुआ प्रेम तो शादी के लिए बन गया लड़का

भरतपुर। देश में बहुत तेजी से समलैंगिक संबंधों के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते अब जेंडर चेंज करवाने के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा एक मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। जहां के डीग कस्बे की महिला पीटीआई मीरा और उसकी स्टूडेंट कल्पना को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों पांच साल तक प्यार में रहीं। बाद में घरवाले भी राजी हो गए। दोनों ने साथ जीने के लिए नया रास्ता अपनाया। मीरा ने अपना जेंडर चेंज करवा लिया और अब लड़का बनकर नई पहचान पाई आरव के रूप में। दोनों ने हाल ही में 4 नवंबर को शादी भी कर ली है। हालांकि चिकित्सकों के अनुसार उन्हें संतान नहीं हो सकती। आगे पढ़ें….

यूं शुरू हुआ सिलसिला

कहानी शुरू होती है 2013 से, जहां मीरा एक राजकीय स्कूल में पीटीआई थी। कल्पना उसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी और एक बार एक कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, यहां से दोनों संपर्क में आईं। दोनों में नजदीकियां बढऩे लगीं तो वर्ष 2018 में मीरा ने कल्पना को शादी के लिए प्रस्ताव रख दिया। दोनों ने साथ रहने की सोची तो पंगा यह हुआ कि दोनों तो लड़कियां हैं। इसीलिए 2019 में मीरा ने लड़का बनने की ठान ली। मीरा यानि अब के आरव के अनुसार उसे शुरूआत से ही लड़कों जैसी फीलिंग आती थी। इसलिए कहीं न कहीं मन में यह मलाल भी था कि वह लड़का क्यों नहीं है। आखिर फिर वह लड़कों की तरह रहने और कपड़े पहनने लगा। दोनों की रजामंदी के बाद परिवारवालों को बताया गया और 2020 में वह जेंडर चेंज करवाकर लड़का बन ही गया। आगे पढ़ें….

शुरू से ही दोनों में था प्रेम

वहीं कल्पना का कहना है कि वह शुरू से ही मीरा यानि आरव को पसंद करती थी। कल्पना राजस्थान टीम की कप्तान भी रही है। अब दोनों खुश हैं। कल्पना ने बताया कि मीरा के समय आरव उन्हें कहता था कि उनका शरीर उन्हें पसंद नहीं है। 2010 में 12वीं में पढऩे के दौरान ही आरव ने अखबार में लिंग परिवर्तन बारे पढ़ा था। तब से कहीं न कहीं यह दिमाग में था। कल्पना कहती हैं यदि आरव मीरा ही रहते तब भी वह उससे शादी करती। तीन सर्जरी के बाद आखिरकार मीरा का रूप बदल गया और वह आरव बन गया।

 

महिला पीटीआई को अपनी शिष्या से हुआ प्रेम तो शादी के लिए बन गया लड़का Read More »

दीवाली पर चुराए 14 लाख के गहने, बाद में कूरियर से 4 लाख के गहने वापस भेजे

गाजियाबाद। आप यह खबर पढ़ कर हैरान हो जाओगे। गाजियाबाद में चोरों ने चुराए गए 14 लाख रुपये के जेवरात में से 4 लाख रुपये के जेवरात उसकी मालकिन को वापस कूरियर से भेज कर लौटा दिए। महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद कूरियर भेजने वालों की तलाश की जा रही है। कूरियर करने आए एक युवक की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला और पुलिस दोनों हैरान हैं आखिर चोरों ने यह भलाई कैसे कर दी। हालांकि पुलिस का संदेह है कि चोरी में अब महिला का कोई परिचित शामिल हो सकता है, क्योंकि चोरों को महिला का नाम आदि पहचान कैसे पता?

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी प्रीति अपने परिवार सहित गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहती है। वह दीवाली पर परिवार सहित बुलंदशहर चली गई थी। छुट्टियां बीताकर पूरा परिवार जब 27 तारीख को घर लौटा तो पाया कि उनके फ्लैट पर चोरी हो चुकी थी और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। प्रीति के अनुसार उसके घर से 25 हजार रुपये की नगदी व 14 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

29 तारीख को आया कूरियर

प्रीति ने बतााया कि 29 अक्टूबर की शाम को 6 बजे उसे कूरियर मिला, जिस पर उसका नाम, फ्लैट नंबर, मोबाइल नंबर आदि लिखा हुआ था। पैकेट खोला तो वह हैरान रह गई। उसमें करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने के गहने थे और एक ज्वैलरी बॉक्स था, जो उस दिन चोरी हो गए थे। पार्सल भेजने वाली दुकान का नाम राजदीप ज्वैलर्स हापुड़ लिखा हुआ था।

कूरियर सेंटर पर मिली सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने महिला द्वारा जानकारी देने पर हापुड़ सर्राफा बाजार में पता किया, लेकिन वहां इस नाम से दुकान नहीं मिली। फिर ष्ठञ्जष्ठष्ट कूरियर कूरियर पर जाकर पूछा तो पता चला 2 लड़कों ने यह पार्सल कूरियर करवाया था। पुलिस ने यहां से फुटेज ली तो दो संदिग्ध लड़के दिखे, जिनकी तलाश जारी है। साथ ही यह भी संदेह हो गया है कि कोई परिचित इस चोरी में शामिल हो सकता है, क्योंकि महिला की पर्सनल डिटेल चोरों को कैसे पता चली।

दीवाली पर चुराए 14 लाख के गहने, बाद में कूरियर से 4 लाख के गहने वापस भेजे Read More »

गुजरात में दुखद हादसा : नदी पर पुल टूटा, सैकड़ों लोग गिरे, 141, 100 से ज्यादा लापता, 70 घायल

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर अंग्रेजों के जमाने से बना पुल रविवार शाम को टूट गया। जिस कारण सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 141 की मौत की खबर सामने आई है, जिनमें बहुत संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया के परिवार के भी 12 सदस्य शामिल हैं।

जबकि 70 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं। खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोरबी पहुंचेंगे। साथ ही रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।

इसके अलावा कच्छ और राजकोट से गोताखारों को और दमकल टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। कंट्रोल रूम बनाया गया है और हेल्पलाइन नंबर 02822243300 भी जारी कर दिए गए है। हादसे का कारण है बताया जा रहा है कि 100 लोगों की कैपेसिटी वाले पुल पर करीब 400 से ज्यादा लोग एक साथ सवार हो गए थे, जिस कारण या पुल टूट गया।

आपको बता दें कि 6 महीने सही है पुल बंद था और हाल ही में इसकी 2 करोड रुपए की लागत से मरम्मत का कार्य पूरा हुआ था। दिवाली से 1 दिन पहले ही आम लोगों के लिए इसको खोला गया था। रविवार को छुट्टी थी जिस कारण 400-500 लोग इस पुल पर जमा थे, यह वजन सह नहीं पाया और टूट गया। भाजपा सांसद मोहन कुंडालिया ने बताया कि जिस जगह से पुल टूटा वहां पर पानी 15 फीट गहरा था। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

अंग्रेजों के जमाने में बना था पुल

मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बनाया गया यह पुल अंग्रेजों द्वारा 140 साल पहले बनाया गया था। इसकी लंबाई 765 फीट है और यह सस्पेंशन ब्रिज सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। इस पुल का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेंपल ने किया था। उस समय स्कूल पर 3.5 लाख रुपये की लागत आई थी और यह पुल 1880 में बनकर तैयार हुआ था। इस पुल को बनाने के लिए सारा सामान इंग्लैंड से ही मंगवाया गया था। समय-समय पर इस पुल की रिनोवेशन करवाई जाती रही है और दिवाली से पहले ही मरम्मत का कार्य पूरा होने पर इसे खोला गया था।

गुजरात में दुखद हादसा : नदी पर पुल टूटा, सैकड़ों लोग गिरे, 141, 100 से ज्यादा लापता, 70 घायल Read More »

96 मिनट तक बंद रहा व्हाट्सएप

आखिरकार डेढ़ घंटे सर्वर डाउन रहने के बाद करीब 2:00 बजे व्हाट्सएप चल पड़ा। आज 12:30 बजे के करीब दुनिया भर में व्हाट्सएप सरवर डाउन हो गया था जिस कारण करोड़ों लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी आ रही थी। व्हाट्सएप से 12:30 पर काम करना बंद किया और 96 मिनट बाद 2:06 पर व्हाट्सएप वापस शुरू हुआ। अब सरकार ने व्हाट्सएप की मुख्य कंपनी मेटा से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

वहीं इस खराबी आने के बाद मेटा कंपनी की तरफ से कहा गया कि उन्हें सूचना मिली है कि व्हाट्सएप चलाने में परेशानी आ रही है वह इस दिक्कत को दूर करने में जुटे हुए हैं। व्हाट्सएप बंद होने के बाद कई तरह के चुटकुले और मीम्स की भरमार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी।

इससे पहले पिछले साल 4 अक्टूबर को व्हाट्सएप करीब 6 घंटे के लिए बंद रहा था जिससे न केवल यूजर्स को परेशानी हुई बड़की आर्थिक तौर पर भी काफी बड़ा नुकसान हुआ थाम अमेरिका में फेसबुक कम्पनी के शेयर 6% तक नीचे गिर गए थे।

96 मिनट तक बंद रहा व्हाट्सएप Read More »