शाहरुख को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका, महंगी घडिय़ां मिलने पर लगा जुर्माना

मुम्बई। दुबई से लौट रहे सुपरस्टार शाहरुख खान को बीती रात मुम्बई ऐयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने रोक लिया। इस दौरान उनसे महंगी घडिय़ां व कवर होने की खबर सामने आ रही है। जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इसकी 6 लाख 83 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। जानकारी सामने आ रही है कि शाहरुख के बॉडीगार्ड ने यह जुर्माना भरा।

जानकारी के अनुसार शाहरुख अपने निजी चार्टर्ड प्लेन से शारजाह से मुम्बई पहुंचे। टर्मिनल टी-3 पर रात करीब एक बजे शाहरुख और उनकी टीम को कस्टम विभाग की टीम ने रोक लिया और सामान की जांच की। शाहरुख के बैग से बबून, जुरबक और रोलेक्स घड़ी के कई डिब्बे, स्पिरिट ब्रांड की घड़ी और ऐप्पल सीरीज की घडिय़ां मिलीं। करीब एक घंटेभर जांच चली। जिसके बाद शाहरुख को जाने दिया गया। जबकि उनके बॉडीगार्ड व अन्य टीम सदस्यों को रोक लिया गया। बताया जा रहा है उनके बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 83 हजार रुपये कस्टम ड्यूटी चुकाई। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख ने क्रेडिट कार्ड से फीस चुकाई। शाहरुख किसी बुक के लांचिंग को लेकर यूएई गए हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *